Sunday, September 13, 2020

सुशांत के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए फैंस ने लगाए 1 लाख से ज्यादा पौधे, अभिनेता की बड़ी बहन ने वीडियो शेयर कर सबको शुक्रिया कहा September 13, 2020 at 08:06PM

सुशांत सिंह राजपूत की याद में #Plants4SSR अभियान का साथ देते हुए दुनियाभर के उनके फैंस ने रविवार को 1 लाख से ज्यादा पौधे लगाए। इस बात की जानकारी अभिनेता की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी। उन्होंने ही सुशांत का 1 हजार पौधे लगाने का सपना पूरा करने के लिए फैंस से 13 सितंबर को पौधे लगाने की अपील की थी।

वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, '#Plants4SSR दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए गए। #Plants4SSR इसे संभव बनान के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।' सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के अलावा उनके दोस्त महेश शेट्टी और फिल्म मेकर मुकेश छाबड़ा ने भी अभियान में हिस्सा लेते हुए पौधे लगाए।

श्वेता ने जो वीडियो शेयर किया उसमें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग उम्र के लोग सुशांत की याद में पौधा लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में सुशांत की डेब्यू फिल्म 'काय-पो-चे' का गाना 'मांजा' बजता हुआ सुनाई दे रहा है।

'हम आपके आभारी हैं'

वीडियो की शुरुआत इस पंक्ति के साथ होती है, जिसमें लिखा रहता है, 'सुशांत ने 1000 पेड़ों का सपना देखा और आपने उसके सपने को पंख दिए, जिसके वो हकदार थे।' वहीं वीडियो के अंत में आभार जताते हुए लिखा है, 'सुशांत के सपने को साकार करने के लिए धन्यवाद, जबरदस्त प्रतिक्रिया, पूरे विश्व में 1 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं। हम आपके आभारी हैं।'

याद दिलाने के लिए भी शेयर की थी पोस्ट

इससे पहले शनिवार को भी एक पोस्ट शेयर करते हुए श्वेता ने पौधे लगाने के अभियान के बारे में सुशांत के फैंस को याद दिलाया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'और हमारे कल के अभियान # Plant4SSR को न भूलें। हमारे प्यारे सुशांत के लिए आप लोगों को पेड़ लगाते हुए देखने का अब और इंतजार नहीं हो रहा। हमारे स्टार को उसके सपनों को पूरा करते हुए याद करने का ये कितना अद्भुत रचनात्मक तरीका है।'

##

सुशांत ने पिछले साल बताए थे अपने 50 सपने

सुशांत ने ठीक एक साल पहले यानी 14 सितंबर 2019 को एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने 50 सपनों की विश लिस्ट के बारे में बताया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- 'मेरे 50 सपने और गिनती जारी है...' इस दौरान उन्होंने अपना सबसे पहला सपना प्लेन उड़ाना सीखना बताया था, वहीं आखिरी सपने के तौर पर ट्रेन से यूरोप घूमने के बारे में लिखा था। इन्हीं में से 11वें नंबर का सपना 1 हजार पौधे रोपना था।

मुकेश छाबड़ा ने भी लगाया पौधा

सुशांत के दोस्त और उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने भी इस अभियान का साथ देते हुए उनकी याद में पौधा लगाया।

##

अंकिता ने भी लगाया पौधा

##

महेश शेट्टी ने भी लगाया पौधा

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fans planted more than 1 lakh plants to fulfill Sushant's unfulfilled dream, the actor's elder sister shared the video and thanked everyone

Twinkle condemns media trials on Rhea September 13, 2020 at 07:48PM

Twinkle Khanna became the latest one to come out in support of Rhea Chakraborty. Voicing her opinion against the media trial of the actress, Twinkle compared it to magician PC Sorcar's magic act.

Ayushmann prepares for Abhishek Kapoor’s next September 13, 2020 at 08:15PM

Ayushmann Khurrana, who has been working out extensively for Abhishek Kapoor’s next, reportedly told the news media that he is racing against time to achieve the desired physique and can't even take a single day off.

Ranveer resumes work after 5 months September 13, 2020 at 07:58PM

One of the most talented actors in Bollywood, Ranveer Singh has returned to the sets of his upcoming project as he resumed work. The 'Gully Boy' actor was snapped at a suburban studio for an advertisement shoot dressed in a stylish casual outfit and face mask.

Ankita Lokhande remembers SSR September 13, 2020 at 07:28PM

Ankita Lokhande penned a loving note in memory of Sushant Singh Rajput, remembering the late actor on his 3-month death anniversary. “Time flies fast. Life goes on at its own pace. But some memories can never be forgotten of our dearest ones. You will always remain in our thoughts Sushant,” shared Ankita. She had also tagged Sushant Singh Rajput’s sister Shweta as well as his brother-in-law Vishal Kirti.

Varun Dhawan's birthday post for Ayushmann September 13, 2020 at 07:36PM

Today Bollywood actor Ayushmann Khurrana turned a year older as the handsome hunk celebrates his 36th birthday. Now, Varun Dhawan took to Instagram to share a nostalgic birthday post for his ‘paaji’ with a throwback picture. In the post, both the actors can be seen posing together at an event post their on-stage performances.

SSR's sister thanks fans for #PlantsForSSR September 13, 2020 at 06:09PM

Sushant Singh Rajput’s US-based sister Shweta Singh Kirti had initiated #PlantsForSSR on September 13 in her brother’s memory and it received a lot of support from the fans. It was Sushant’s dream to plant 1000 trees and hence his sister initiated the drive.

Sanjay Gagnani of Kundali Bhagya fame tests positive for COVID-19 September 13, 2020 at 06:33PM

The shoots have been resumed since July after a rigourous lockdown of over three months due to the pandemic. The makers of the shows have been very ardently following the guidelines placed by the government in order to prevent further spread of Coronavirus. However, while they cannot contain the virus to a certain level and that has resulted in a few actors from various shows testing positive for COVID-19.

Sanjay Gagnani of Kundali Bhagya fame tests positive for COVID-19

Sanjay Gagnani, who portrays the role of Prithvi on Dheeraj Dhoopar and Shraddha Arya starrer Kundali Bhagya, has recently tested positive for COVID-19. The actor who portrays the role of the male antagonist on this show had isolated himself before testing positive after he experienced a fever. Speaking about recovering, Sanjay Gagnani spoke to a portal and said that he has been regularly gargling with salt water and is drinking warm water for his sore throat. Sanjay Gagnani has been taking the steam inhalation treatment regularly and is eating a lot of fruits for boosting his immunity.

As per the rules, the shoots have to be put to a halt for a minimum of three days after the sanitization is done and the same protocol has been followed for Kundali Bhagya. As soon as Sanjay’s results came back positive, the shoot was stopped.

Also Read: Shraddha Arya creates her own post-wedding look for Kundali Bhagya leaving us mesmerised!

BTS member RM donates 100 million won to a museum on his birthday to re-print books  September 13, 2020 at 06:21PM

The widely popular band BTS is known for their philanthropic work. RM, the group's leader, has donated 100 million won aka approximately $84,200 (Rs. 62,01,852.52) to the National Museum of Modern and Contemporary Art (MMCA) on his 26th birthday on September 12, 2020.

BTS member RM donates 100 million won to a museum on his birthday to re-print books 

According to the reports, RM's donation will be used to re-print books that hard to find or out-of-print. It will be available in the museum's bookstore and also be sent to elementary, middle, and high schools - in 400 places across the country.

According to Soompi, Yoon Bum Mo, the director of the museum, said, “RM expressed his desire to support the field of art, in which he has found inspiration and comfort. Just as he was able to gain a deeper understanding of art through books, he shared his hope that children and youth who may not find it easy to access museums will be able to easily come into contact with art [through these books]. We were delighted and surprised by his wish.”

He further added, “Together with RM, who continually visits the museum in spite of his busy schedule and has been a positive influence in increasing interest in art, we will work hard to expand the practice of reading books about art.”

Recently, the group's member J-Hope donated 100 million won to a local charity in South Korea. He wanted to help the children who are suffering from financial difficulties amid the COVID-19 crisis. The rapper is also one of the members of Green Noble Club who've already donated over 100 million won.

Besides him, another member from the group, Jimin, donated 100 million won to the Jeonnam Future Education Foundation in South Korea to help students to pursue studies who are financially in need.

On the work front, BTS dropped their English single 'DYNAMITE' on August 21, 2020. The song has broken multiple records already including Youtube's 24-hour viewing record with 101.1 million views. The song has remained at No. 1 for the second consecutive week, as per the latest chart update on September 8, 2020m on Billboard Hot 100 chart. According to Guinness World Records, the music video broke the record of "most viewed YouTube video in 24 hours as well as the most-viewed YouTube music video in 24 hours and the most-viewed YouTube music video in 24 hours by a K-pop group."

ALSO READ: BTS members celebrate with full enthusiasm as ‘Dynamite’ remains at No. 1 on Billboard Hot 100 for second consecutive week

मुंबई छोड़ते वक्त इमोशनल हुईं कंगना रनोट, जाते-जाते एक बार फिर शहर को पीओके बता गईं September 13, 2020 at 07:23PM

शिवसेना से विवाद के बीच पांच दिन मुंबई में रहने के बाद कंगना रनोट अपने होमटाउन मनाली रवाना हो गईं। सोमवार को अपनी कर्मभूमि को छोड़ते हुए 33 वर्षीय कंगना इमोशनल हो गईं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की और जाते-जाते एक बार फिर मुंबई की तुलना पीओके से कर गईं।

कंगना ने ट्वीट में लिखा है, "भारी मन से मैं मुंबई छोड़ रही हूं। जिस तरह से इन दिनों में मुझे डराया-धमकाया गया, गालियां दी गईं, मेरा ऑफिस तोड़ने के बाद घर तोड़ने की कोशिश की गई, मेरे चारों ओर घातक हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा रही, उसे देखकर मैं कहना चाहूंगी कि पीओके से समानता को लेकर मेरा अनुमान बिल्कुल सही था।"

शिवसेना पर निशाना भी साधा

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में कविता लिखते हुए बिना नाम लिए शिवसेना के लिए भक्षक और घड़ियाल जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। यह है उनका ट्वीट...

##

9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं कंगना

  • कंगना रनोट अपनी चुनौती को पूरा करने के लिए 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। उनका और शिवसेना का विवाद 3 सितंबर को तब खुलकर सामने आया था, जब एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि संजय राउत ने उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी थी। साथ ही लिखा कि उन्हें मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह दिख रही है। उनके ट्वीट पर खूब विवाद हुआ था।
  • हालांकि, 4 सितंबर को कंगना ने इस विवाद को और हवा मुंबई आने की चुनौती देकर दे दी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि वे 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं। किसी के बाप में दम हो तो रोक ले। इस पर संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मुंबई मराठियों के बाप की है।
  • 9 सितंबर को कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने पाली हिल स्थित उनका ऑफिस तोड़ दिया गया। इसी रोज एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा था, "आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।" इस मामले में 13 सितंबर को कंगना महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मिली थीं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपना चैलेंज पूरा करने के लिए कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं।

Nawazuddin Siddiqui's wife Aaliya records statement against the actor and his family at Budhana Police Station September 13, 2020 at 05:59PM

Actor Nawazuddin Siddiqui's wife, Aaliya, has recorded a statement against the actor and his family at Budhana Police Station, Muzaffarnagar on Sunday, September 13.

Nawazuddin Siddiqui's wife Aaliya records statement against the actor and his family at Budhana Police Station

Back in May 2020, Aaliya filed for divorce and made serious allegations against him and his family. On July 27, she filed a complaint against them in Mumbai but the alleged incident took place in the jurisdiction of Budhana Police Station. The FIR was forwarded from Mumbai Police to Budhana.

SHO Kushalpal Singh said that Aaliya, in her statement, said that she was allegedly molested by Nawazuddin's brother, Minhajuddin Siddiqui in 2012. She also said that she had informed her family about the incident but she was told to keep quiet and solve it within the family.

Back in May 2020, Nawazuddin Siddiqui and his family went to their ancestral village amid the pandemic. He was sent a legal notice via email and WhatsApp for maintenance and divorce.

ALSO READ: Nawazuddin Siddiqui finally breaks his silence on Sushant Singh Rajput

Ranveer Singh resumes work after six-months, steps out to shoot an ad September 13, 2020 at 05:55PM

The busy film and TV industries have resumed work; celebrities are stepping out in order to be back on set after almost six months. Amongst celebrities who are back to work include Akshay Kumar, Kareena Kapoor Khan, Rani Mukerji, Saif Ali Khan, Vaani Kapoor among others. Ranveer Singh, last week, stepped out to shoot an ad at a suburban studio in Mumbai. The shoot was conducted over three days in eight-hour shifts.

Ranveer Singh resumes work after six-months, steps out to shoot an ad

As per report in a daily, a team of 20 members were chosen in order to adhere to the safety guidelines. They were tested before the shoot, the set was sanitized before and after the shoot. The director had everything planned so the crew knew what exactly to be done once the shoot begins. The ad that Ranveer filmed during these three days is expected to go on air before Dussehra.

On the work front, Ranveer Singh starrer 83 where he essays the role of Kapil Dev has been postponed indefinitely amid the theatres being shut. The makers are hoping to release it on the big screen but aren’t ruling out digital options too. Meanwhile, the actor has a couple of projects in the pipeline including Jayeshbhai Jordaar and Zoya Akhtar’s gangster drama. Takht, the period drama, seems to have taken a back seat.

ALSO READ: Ranveer Singh crashes Akshay Kumar’s Instagram live session with Bear Grylls

NCB denies preparing ‘Bollywood list' September 13, 2020 at 06:01PM

Rhea Chakraborty was questioned for days by the Narcotics Drugs Bureau for alleged link to drug peddlers and according to NCB sources the actress had named 25 Bollywood celebrities. According to a Times Now report, Rhea had named Sara Ali Khan, Rakul Preet Singh and designer Simone Khambatta as those who have consumed narcotics substance.

Taapsee's birthday wish for Ayushmann September 13, 2020 at 06:08PM

Today actor Ayushmann Khurrana turned a year older and fabulous as it’s his 36th birthday. To this, Taapsee took to Instagram to share a special birthday wish for the ‘Badhai Ho’ actor. Sharing a throwback selfie from the sets of their upcoming unknown project, Taapsee wrote, “Happy birthday Khurrana! Let’s explore the sporting arena this year”

Shibani deletes #ReleaseRhea post September 13, 2020 at 05:37PM

Shibani Dandekar and her sister Anusha Dandekar have deleted their posts from Instagram after receiving backlash for supporting Rhea Chakraborty. After Rhea was arrested by the NCB for allegedly procuring drugs for Sushant Singh Rajput, Shibani came out in support of her.

Kangana leaves Mumbai with a ‘heavy heart’ September 13, 2020 at 05:24PM

Kangana Ranaut has left from her Mumbai residence, as she heads to her home in Manali. Sharing a parting note, Kangana shared on Twitter, “With a heavy heart leaving Mumbai, the way I was terrorised all these days constant attacks and abuses hurled at me attempts to break my house after my work place, alert security with lethal weapons around me, must say my analogy about POK was bang on.” In earlier comments, Kangana had compared Mumbai to Pakistan Occupied Kashmir, which landed her in massive controversy.

FIVE highest-earning films of Ayushmann September 13, 2020 at 05:00PM

Mukesh Chhabra on #PlantsForSSR September 13, 2020 at 05:17PM

Sushant Singh Rajput’s film director Mukesh Chhabra and close friend Mahesh Shetty joined the #PlantsForSSR movement initiated by the late actor’s sister Shweta Singh Kirti. Both took to social media to share pictures of themselves planting trees at unknown location locations in the memory of the late actor with the #PlantsForSSR.

मनाली के लिए निकली कंगना ने ट्वीट कर कहा- रक्षक ही भक्षक होने का ऐलान कर रहे, घड़ियाल बन लोकतंत्र का अपमान कर रहे September 13, 2020 at 05:37PM

सोमवार सुबह अभिनेत्री कंगना रनोट बहन रंगोली के साथ मुंबई ने मनाली के लिए रवाना हुईं। मनाली के लिए निकलने से पहले एक्ट्रेस ने दो ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले रविवार को अभिनेत्री के घर के संबंध में एक नया नोटिस मुंबई बीएमसी की ओर से भेज दिया है। यह नोटिस कंगना के खार स्थित फ्लैट्स के अंदर किये गए अवैध निर्माण को लेकर है। बीएमसी का कहना है कि कंगना के घर में उनके दफ्तर से भी ज्यादा नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण कराया गया है।

कंगना मुंबई के खार वेस्ट स्थित डीबी ब्रीज (आर्किड ब्रीज) के 16 नंबर रोड पर बनी एक इमारत की 5वीं मंजिल पर रहती हैं। इस मंजिल पर कंगना के कुल 3 फ्लैट हैं, जिनमें से एक फ्लैट 797 वर्ग फुट, दूसरा फ्लैट 711 वर्ग फुट और तीसरा फ्लैट 459 वर्ग फुट का है। फिलहाल कंगना के घर में अवैध निर्माण का केस कोर्ट में है, जिसकी सुनवाई 25 सितंबर को होगी।

कंगना ने कहा-भारी मन से छोड़ रही हूं मुंबई

मुंबई से रवाना होने से पहले कंगना ने एक ट्वीट कर कहा-भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं। लगातार गालियों और हमलों से इन दिनों मुझे लगातार आतंकित करने और चुनौतियों को खड़ा करने का प्रयास किया गया। अब मेरे ऑफिस के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश हो रही है। मेरे चारों और हथियारबंद सुरक्षाकर्मी मौजूद है। पीओके के बारे में मेरी तुलना धमाकेदार थी।

इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट कर लिखा...

आज हाई कोर्ट में दाखिल किया जाएगा जवाब

आज उनके वकील को ऑफिस में हुए अवैध निर्माण पर हाई कोर्ट को अपना जवाब सौंपना है। आज ही उन्हें ऑफिस से जुड़े जरुरी दस्तावेज सौंपने हैं। वहीं कोर्ट ने 18 सितंबर तक बीएमसी को लिखित जवाब देने को कहा है। कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी का आरोप है कि बीएमसी ने इस कार्रवाई को गैर-कानून तरीके से किया। इसके लिए वह बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में गए और इस पर तत्काल सुनवाई हुई, जिसके बाद इस तोड़फोड़ पर रोक लगा दी गई।

बीएमसी के मुताबिक, कंगना के फ्लैट में यहां हुआ नियम उल्लंघन

  • इलेक्ट्रिक फिटिंग के दी गई जगह को सीमेंट से भरकर उसका कार्पेट एरिया के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • पौधे लगाने के लिए दी गई जगह पर सीढ़ियां लगाई है।
  • खिड़की पर लगाए गए छज्जे की दीवारों को हटाकर बाल्कनी के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • सर्विस स्लैब सीमेंट से भर दिए गए है और इससे जुड़ी दीवार को तोड़कर बाल्कनी में तब्दील कर दिया गया।
  • उत्तर पश्चिम की ओर सीढ़ी और रसोई के बीच कॉमन रास्ता और रसोई के पास दरवाजा बनाकर कवर किया गया है।
  • तीनों फ्लैट्स के बीच दिया हुई कॉमन एरिया पर लिफ्ट के सामने अवैध दरवाजे बना दिया गया है।
  • तीनों फ्लैट्स को जोड़ने के लिए कॉमन दीवारें तोड़ी गयी है।
  • शौचालय और बाथरूम के पास नालियों के आकार में बदलाव किया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार सुबह एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने मुंबई स्थित घर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं।

PHOTO: Tahira's birthday wish for Ayushmann September 13, 2020 at 04:58PM

Ayushmann Khurrana, who is one of the most loved actors in Bollywood, has turned a year older and wiser today. On his special day, his wife Tahira Kashyap has shared a special birthday post for him on social media.

रिया और शोविक जमानत के लिए आज कर सकते हैं हाई कोर्ट का रुख, एनसीबी किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की नहीं कर रहा जांच; अब तक 16 लोग गिरफ्तार September 13, 2020 at 04:32PM

मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जमानत को लेकर वकील सतीश मानशिंदे आज बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से निचली अदालत में दो बार दोनों की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। इन दोनों के अलावा ड्रग्स केस में गिरफ्तार अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा भी जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

अब तक इस मामले में 16 लोग हुए गिरफ्तार

ये अभी 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। उधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया के खिलाफ नया केस दर्ज कर सकता है। ड्रग्स एंगल में पुलिस अबतक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। इनमें एक ऑटो ड्राइवर और रेस्तरां मालिक भी शामिल है। शनिवार और रविवार के बीच करमजीत सिंह आनंद, ड्वैन फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी की गिरफ्तारी हुई है। मादक पदार्थ पर नियंत्रण संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत सभी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। आनंद ड्रग्स की आपूर्ति में शामिल था और उसका बॉलीवुड के कुछ लोगों संग संबंध बताया जा रहा है।

सुशांत तक गांजा और चरस पहुंचाता था फर्नांडिस

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया फर्नांडिस गांजा और चरस का सौदा करता था और वह अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का सहयोगी है। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी को संदेह है कि फर्नांडिस सुशांत के लिए ड्रग्स की आपूर्ति करने का काम करता था। अधिकारी ने बताया कि पटेल, आनंद के नीचे काम करता था और वह नामी हस्तियों को ड्रग्स पहुंचाता था। गुप्ता की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि वह रिक्शा चालक है लेकिन वह फर्नांडिस जैसे खुदरा डीलरों को ड्रग्स पहुंचाता था।

उन्होंने कहा कि अंसारी, गुप्ता का सहयोगी है। एनसीबी का विशेष जांच दल (एसआईटी) मादक द्रव्य मामले की जांच कर रहा है, जिसमें रिया चक्रवर्ती, शौविक, राजपूत के प्रबंधक मैनेजर मिरांडा, घरेलू सहायक दिपेश सावंत और अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

ड्रग्स में किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की नहीं हो रही जांच

दो दिन पहले टाइम्स नाउ ने एक रिया चक्रवर्ती के हवाले से खुलासा किया था कि एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सीमोन खंबाटा, रोहिणी अय्यर और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ड्रग्स से जुड़े हुए हैं। इन अटकलों एनसीबी ने खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि अभी तक बॉलीवुड की किसी जानीमानी हस्ती को रडार पर नहीं रखा गया है और न ही इसकी जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया फिलहाल मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद हैं और उन्हें अदालत ने 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।

रणवीर सिंह ने 5 महीने बाद की सेट पर वापसी, एड फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में स्टूडियो में दिखाई दिए September 13, 2020 at 02:30PM

कोरोना महामारी के चलते लंबे समय तक काम से दूर रहने के बाद रणवीर सिंह ने सेट पर वापसी कर ली है। उन्हें हाल ही में एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उपनगर के एक स्टूडियो में देखा गया। जहां से उनकी एक्सक्लूसिव तस्वीर हासिल करने में हम कामयाब रहे।

रणवीर ने करीब 5 महीने बाद सेट पर वापसी की है और उनके इस फैसले से निश्चित तौर पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में उत्साह है और उनका हौसला बढ़ेगा, जो कि दोबारा काम शुरू करने की राह देख रहे हैं।

उनके आने से कामकाज शुरू करने में मदद मिलेगी

हमारे एक विश्वस्त सूत्र ने बताया, 'महामारी अभी बरकरार रहने वाली है और इंडस्ट्री को इन्हीं परिस्थितियों में फिर से कामकाज की शुरुआत करनी होगी। रणवीर जैसे सुपरस्टार को स्टूडियो के माहौल में दोबारा शूटिंग करते हुए देखकर दिल को बड़ा सुकून मिलता है। निश्चित तौर पर उनके इस फैसले से पॉजिटिविटी आएगी और कोविड-19 की वजह से पूरी तरह ठप्प पड़ चुकी इंडस्ट्री में नए सिरे से कामकाज शुरू करने में मदद मिलेगी।'

रणवीर ऐसा करने वाले पहले सुपरस्टार हैं

आगे सूत्र ने कहा, 'सुपरस्टार्स का अपने घरों से बाहर निकलकर आना और शूटिंग की शुरुआत करना हमारे लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि वे बिजनेस को सामान्य स्थिति में लाने में मदद कर सकते हैं। रणवीर यह कदम उठाने वाले पहले सुपरस्टार हैं और उनका यह फैसला वाकई तारीफ के काबिल है।'

इंडस्ट्री की भलाई का सिग्नल गया

सूत्र ने आगे बताया, 'इंडस्ट्री में धीरे-धीरे कामकाज की शुरुआत हो रही है। शूटिंग के लिए आने वाले सुपरस्टार्स के लिए शूटिंग के माहौल को पूरी तरह से सेफ बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महामारी के दौर में रणवीर जैसे स्टार द्वारा शूटिंग शुरू करने का मतलब है कि वे इस इंडस्ट्री की भलाई के लिए कुछ करना चाहते हैं।'

'नई फिल्मों की शूटिंग भी शुरू होनी चाहिए और रणवीर को शूटिंग के लिए बाहर निकलते देख प्रोड्यूसर्स को भी पॉजिटिव सिग्नल मिला है, और वे समझ चुके हैं कि हमारे फिल्मस्टार्स बिजनेस में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सचमुच, यह एक अच्छा संकेत है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में रणवीर सिंह को हाल ही में उपनगर के एक स्टूडियो में देखा गया।

Pic: Kangana meets Karni Sena functionaries September 12, 2020 at 10:49PM

After the BMC demolished Kangana Ranaut’s Mumbai office on September 9, the Karni Sena functionaries met the actress today at her residence. The outfit has pledged support by escorting her around the city.

Has Bebo's father Randhir joined Instagram? September 12, 2020 at 11:06PM

Bollywood actress Kareena Kapoor Khan took the world of the Internet by a storm when she made her Instagram debut. As per the latest updates, Kareena's father has also followed her footsteps and has made his debut on Instagram.

‘Rajput: The Truth Wins’, ‘Bahubali Vikas Dubey’- Filmmakers rush to register titles to make films on Sushant Singh Rajput and Vikas Dubey  September 12, 2020 at 09:09PM

With Sushant Singh Rajput’s death dominating the prime time news and taking over social media trends, it does not come as a surprise that several filmmakers have registered titles to make films on the life and death of the late actor. Meanwhile, some makers have already announced films on the same. Apart from Rajput’s case, the encounter of gangster Vikas Dubey has also grabbed the attention of makers. 

‘Rajput: The Truth Wins’, ‘Bahubali Vikas Dubey’- Filmmakers rush to register titles to make films on Sushant Singh Rajput and Vikas Dubey 

Making films based on real life death or crime is not a new thing. But the race to get titles registered for an incident that is still under investigation is unprecedented. As per reports, the officials at Indian Motion Picture Producers Association (IMPPA) said that several titles have been registered to set up productions capturing the Sushant Singh Rajput and Vikas Dubey incident. 

Some of the titles around Sushant's death that IMPPA received for approval are: Sushant Singh Rajput Biography, Sushant, Rajput: The Truth Wins, and The Unsolved Mystery. This is besides three films that were already announced a while back which bear similarities with Sushant's life. These are Nyay: The Justice, Shashank, and Suicide Or Murder.

Meanwhile, the titles received for approval at IMPPA for Vikas Dubey incident include Kanpur Ka Vikas Duvet, Mara Gaya Vikas Dubey, Mai Hoon Vikas Dubey Kanpurwala, Most Wanted Vikas Dubey, Vikas Dubey, and Bahubali Vikas DubeyEarlier, filmmaker Hansal Mehta had also shared that he will be directing a web series on the gangster's life. 

Meanwhile, the makers of the film Shashank recently released the first look poster of the film featuring Arya Babbar. However, this has not gone down well with Sushant’s family. The late actor’s sister Shweta Singh Kirti revealed that they did not give any permission to make a film on the life and death of Sushant and therefore requested Sushant’s fans to boycott the film. 

Meanwhile, with new developments coming up in Sushant Singh Rajput’s case everyday, the filmmakers have been changing their scripts accordingly.  

ALSO READ: Sushant Singh Rajput and Rhea Chakraborty couriered 500g marijuana to the latter’s house during the lockdown

#Plant4SSR कैम्पेन के लिए अंकिता लोखंडे ने रोपा पौधा, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कमेंट में लुटाया प्यार September 12, 2020 at 10:44PM

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने उस सपने को पूरा करने में हिस्सा लिया, जिसमें वे 1000 पौधे लगाना चाहते थे। सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने अपील की थी कि 13 सितंबर को उनके फैन्स से पौधे लगाएं। इसके बाद अंकिता ने पौधे लगाते हुए फोटो शेयर किया है। अंकिता की इन फोटोज पर कमेंट करते हुए श्वेता सिंह ने ढेर सारा प्यार लुटाया।

अंकिता ने कहा हम उसे ऐसे याद रखेंगे

किता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैची और मम्मा, हर चीज में मेरा पार्टनर। पौधे रोप रहे हैं। ये हमारा तरीका है, उसे उसके सपनों को पूरा करते हुए याद करने का। इन फोटो पर श्वेता सिंह ने कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर पोस्ट की। यह सुशांत के 50 में से 11वें नंबर का सपना था, जिसे नाम दिया है #PLANT4SSR। इसके लिए 13 सितंबर को सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक पौधे लगाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना है, सुशांत के परिवार को टैग करते हुए।

सुशांत ने साल भर पहले लिखे 50 सपने

14 सितंबर 2019 को शेयर की एक पोस्ट में सुशांत ने अपने 50 सपनों की विश लिस्ट के बारे में बताया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- 'मेरे 50 सपने और गिनती जारी है...' इस दौरान उन्होंने अपना सबसे पहला सपना प्लेन उड़ाना सीखना बताया था, वहीं आखिरी सपने के तौर पर ट्रेन से यूरोप घूमने के बारे में लिखा था। इन्हीं में से 11वें नंबर का सपना हजार पौधे रोपना था।

इन खास सपनों को पूरे किए बिना चले गए सुशांत

  1. प्लेन को उड़ाना सीखना
  2. आयरनमैन ट्रायथलोन (स्विमिंग, साइक्लिंग और रनिंग) की ट्रेनिंग लेना
  3. बाएं हाथ से क्रिकेट खेलना
  4. मोर्स कोड (टेलीकम्युनिकेशन की भाषा) सीखना
  5. स्पेस के बारे में सीखने में बच्चों की मदद करना
  6. चार तालियों वाला पुशअप करना
  7. एक हजार पेड़ लगाना
  8. दिल्ली कॉलेज के होस्टल में एक शाम गुजारना
  9. कैलाश पर्वत पर ध्यान लगाना
  10. एक किताब लिखना
  11. छह महीने में सिक्स पैक एब्स बनाना
  12. जंगल में एक सप्ताह बिताना
  13. वैदिक ज्योतिष को समझना
  14. कम से कम 10 डांस फॉर्म सीखना
  15. खेती करना सीखना
  16. 50 पसंदीदा गानों को गिटार पर सीखना
  17. एक लैम्बोर्गिनी का मालिक बनना
  18. स्वामी विवेकानंद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना
  19. विएना के सेंट स्टीफेंस कैथेड्रल में जाना
  20. कैपोइरा सीखना (अफ्रो-ब्राजीलियन मार्शल आर्ट)
  21. ट्रेन के जरिए यूरोप की यात्रा करना


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ankita Lokhande planted sapling to fulfil dream of sushsant singh rajput with #Plant4SSR

सामने आया रकुलप्रीत सिंह का कुछ साल पुराना वीडियो, वायरल क्लिप में ड्रग्स को सिस्टम से बाहर निकाल फेंकने की बात करती दिखीं एक्ट्रेस September 12, 2020 at 10:18PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती जेल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को ड्रग्स लेने वाले कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम बताए हैं। जिनमें एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह का नाम भी शामिल है। इसी बीच रकुल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ड्रग्स को सिस्टम से बाहर निकाल फेंकना चाहिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रकुल का ये वायरल वीडियो अगस्त 2017 का है जब उन्होंने टीवी9 को दिए इंटरव्यू में ड्रग्स लेने का विरोध किया था। इस इंटरव्यू के दौरान टॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर चल रही जांच के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर रकुल ने कहा था कि ये एक साधारण जांच है, जिसमें कॉलेज और स्कूल जाने वालों के अलावा कुछ फिल्म सेलेब्स की जांच हो रही है। आगे उन्होंने कहा था कि कोई भी शख्स ड्रग्स का समर्थन नहीं करेगा और ड्रग्स को लेकर जांच नियमित तौर पर होना चाहिए।

ड्रग्स के खिलाफ अभियान की एंबेसडर थीं रकुल

वीडियो में आगे रकुल ने कहा था कि ड्रग्स को सिस्टम से पूरी तरह बाहर निकाल दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा था कि ड्रग्स की जांच को खबरों की सुर्खियां बनाने से कहीं ज्यादा जरूरी है कि हम इससे कुछ सबक सीखें। खास बात ये है कि रकुलप्रीत को तेलंगाना राज्य सरकार के 'नो टू ड्रग्स' अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था।

ड्रग रैकेट मामले में कई टॉलीवुड हस्तियों की जांच हुई थी

साल 2017 में हैदराबाद में एक ड्रग रैकेट के भंडाफोड़ के बाद पता चला था कि ड्रग पेडलर्स हैदराबाद के कई कॉलेजों और स्कूलों के छात्रों के अलावा टॉलीवुड हस्तियों और टेकीज को भी हाई-एंड ड्रग्स बेच रहे थे। जिसके बाद अधिकारियों ने कई टॉलीवुड सेलेब्स की जांच की थी। जिसमें रवि तेजा, डायरेक्टर पुरी जगन, एक्टर-प्रोड्यूसर चार्मी कौर, एक्टर सुब्बाराजू समेत कई स्टार्स शामिल थे। रकुल का ये इंटरव्यू उसी दौरान लिया गया था।

रकुल के इंटरव्यू की वायरल क्लिप

रिया ने लिया कई सेलेब्स का नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया ने एनसीबी को रकुलप्रीत सिंह के अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, सुशांत की दोस्त रोहिणी अय्यर, फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा के नाम भी बताए हैं। रकुल और रिया जिम पार्टनर रह चुकी हैं। इन्हें कई बार मुंबई में जिम में साथ आते-जाते हुए देखा गया है।

साउथ इंडस्ट्री में खूब कमाया नाम

रकुल ने 18 साल की उम्र में कॉलेज में रहने के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद साल 2009 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म गिल्ली से एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद साउथ फिल्मों में करियर बनाने के लिए वे हैदराबाद शिफ्ट हो गई थीं। उन्होंने तेलुगू फिल्मों में 'केरतम' और तमिल फिल्मों में 'ठदाईयारा थाक्का' से डेब्यू किया। इसके बाद कई फिल्मों में काम करते हुए वे साउथ इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन गईं।

फ्लॉप रही बॉलीवुड में शुरुआत

साउथ में नाम कमाने के बाद रकुल ने 2014 में बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म 'यारियां' उनकी डेब्यू फिल्म थी जो कि फ्लॉप साबित हुई। इसके चार साल बाद उन्हें 'अय्यारी' में देखा गया था। 2019 में उन्हें 'दे दे प्यार दे' और 'मरजावां' में देखा गया। इसके बाद इस साल उनकी फिल्म 'शिमला मिर्च' रिलीज हुई थी। जो कि बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रकुलप्रीत सिंह और रिया चक्रवर्ती जिम पार्टनर रही हैं।

Prakash Raj takes a dig at Kangana Ranaut September 12, 2020 at 10:14PM

Actor Prakash Raj, who is known for his outspokenness, has taken a dig at Kangana Ranaut amid her tussle with Shiv Sena. He shared a meme and joked about her frequent comments on playing Rani Laxmi Bai in her film ‘Manikarnika: The Queen of Jhansi’.

शोविक का दावा- रिया ने सिर्फ एक बार दिए थे ड्रग्स के पैसे, बाकी सभी पेमेंट सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने किए September 12, 2020 at 09:26PM

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक की मानें तो ड्रग्स के पैसे उनकी बहन नहीं, बल्कि सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा देते थे। रिपोर्ट्स में यह दावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर किया गया है।

रिया ने एक बार क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया था

अपने लंबे-चौड़े स्टेटमेंट में शोविक ने कहा कि उन्होंने रिया और सुशांत के लिए कई बार ड्रग्स खरीदा था। हालांकि, रिया ने सिर्फ एक बार ही अपने क्रेडिट कार्ड से इसका पेमेंट किया था। लेकिन आमतौर पर सुशांत ही अपने मैनेजर सैमुअल मिरांडा के जरिए ड्रग्स संबंधी सभी फाइनेंस मैनेज करते थे।

ड्रग्स के लिए पैसा न लिया, न दिया : शोविक

मुंबई मिरर ने एनसीबी को दिए शोविक के ऑफिशियल स्टेटमेंट का हवाला देते हुए लिखा है कि उन्होंने ड्रग्स के लिए कभी कोई पैसा नहीं दिया और न ही कभी पैसा लिया है। इससे पहले एक अन्य रिपोर्ट में एनसीबी को दिए शोविक के स्टेटमेंट के हवाले से यह दावा किया था कि उन्हें अपनी बहन से सुशांत के ड्रग्स लेने के बारे में पता चला था।

शोविक ने बताया था, "वॉट्सऐप चैट के जरिए रिया ने मुझे बताया कि सुशांत दिन में 4-5 बार मारिजुआना लेते हैं। इसके आधार पर मैंने उनसे कहा कि मैं उनके लिए पांच ग्राम बड्स अरेंज करा दूंगा। इसके बाद मैंने अपने दोस्त अब्दुल बासित परिहार से संपर्क किया और बड्स के बारे पूछा। फिर रिया और सैमुअल (क्योंकि वे उस वक्त सुशांत के हाउस मैनेजर थे) को इसके रेट्स के बारे में बताया।"

22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रिया-शोविक

रिया, शोविक, सैमुअल समेत 6 लोग 22 सितंबर के लिए न्यायिक हिरासत में हैं। शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका सेशन कोर्ट से खारिज हुई। शनिवार को एनसीबी ने मुंबई और गोवा की करीब 7 लोकेशंस पर रेड की, जिसके बाद करमजीत सिंह आनंद और अंकुश अरनेजा नाम के ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया। दोनों पैडलर के पास से प्रतिबंधित ड्रग्स और पैसा बरामद किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत 6 लोग 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।

Ajay shares pics of son Yug on his 10th b'day September 12, 2020 at 09:08PM

Ajay Devgn, who was last seen in superhit film ‘Tanhaji: The Unsung Warrior’, has taken to social media to wish his son Yug on his 10th birthday today. The actor posted two pictures of his son along with an inspiring birthday wish.

Sunny enjoys a special date with Daniel September 12, 2020 at 09:00PM

Amid the lockdown, Sunny Leone and hubby Daniel Weber has been sharing glimpses of her day-to-day activities. The couple are seen spending quality time in Los Angeles with their kids - Nisha, Asher and Noah.

After Rhea Chakraborty, NCB arrests several others involved in the drug case connected to Sushant Singh Rajput’s death  September 12, 2020 at 07:53PM

The Narcotics Control Bureau(NCB) is currently investigating a drug case in connection with Sushant Singh Rajput's death. The NCB has arrested five people till now including actress Rhea Chakraborty. On Saturday, the officials arrested several others in connection to the case. 

After Rhea Chakraborty, NCB arrests several others involved in the drug case connected to Sushant Singh Rajput’s death 

The arrested have been identified as Karamjeet Singh Anand, Dywan Anthony Fernandes, Ankush Arenja, and Chris Costa. Reportedly, the NCB recovered Ganja and Charas from Karamjeet. Dywan was arrested from Dadar and 500 grams of Ganja was recovered from him. Ankush allegedly received contraband from Karamjeet and also supplied it to Anuj Keshwani. 42 grams of Charas and Rs 1,12,400 /- have been recovered from Ankush.

The NCB conducted raids in Mumbai and Goa based on the information provided by Anuj Keshwani. He was arrested after Kaizan Ebrahim revealed his name as his supplier. Kaizan was believed to be in touch with Rhea Chakraborty's brother Showik Chakraborty. Reportedly, Karamjeet had allegedly supplied drugs to Sushant Singh Rajput through his cook Dipesh and manager Samuel Miranda. As per reports, the NCB will be arresting more people in the days to come. 

Meanwhile, Rhea, Showik, Miranda, Sawant, Vilatra and Parihar are in judicial custody after their bail applications were rejected by a court on Friday.

ALSO READ: Rhea Chakraborty names Bollywood celebrities Sara Ali Khan, Rakul Preet Singh, Mukesh Chhabra and others in drug case: Reports 

Khaali Peeli makers alter the spelling of Beyonce in the song ‘Beyonce Sharma Jayegi’ after backlash  September 12, 2020 at 07:40PM

A week ago, the makers of Ishaan Khatter and Ananya Panday starrer Khaali Peeli released the first song from the film titled ‘Beyonce Sharma Jaayegi’. However, the song received backlash for its racist undertones as it had the lyrics – ‘Tujhe dekh ke goriya, Beyoncé sharma jayegi’! Now, the makers have altered the spelling of the word Beyonce to Beyonse after the backlash. 

Khaali Peeli makers alter the spelling of Beyonce in the song ‘Beyonce Sharma Jayegi’ after backlash 

According to a daily, Beyoncé trademarked her name decades ago. She even fought a legal battle to trademark her daughter Blue Ivy’s name too. Since the makers had not sought permission to use the name for commercial purposes, they had reportedly planned on re-writing the song in order to avoid legal repercussions. However, for now they seemed to have changed the spelling of ‘Beyonce’. 

A few days back, director Maqbool Khan spoke about the actual reference of the word 'Goriya' in the song. "First, without any hesitation or excuses we want to apologize to anyone offended. We assure you that the lyric in question was never intended racially. In fact, the term "goriya" has been so often and traditionally used in Indian songs to address a girl, that it didn't occur to any of us to interpret it in a literal manner. Also, the comparison with Beyonce is simply meant to be a street-smart guy flattering a girl who is trying to impress that her dancing/performance is worth comparing to even Beyonce who we all see as the final word, the epitome of talent, beauty, performance, style and attitude. We are all huge fans, and there was never any question of disrespect," he said. 

Further lyricist Kumaar added, “Goriya as a word has been used in many Hindi songs earlier. Our idea was to simply use a synonym to “girl”. There is no derogation intended - we revere the beauty of global celebrity Beyoncé and don’t mean to hurt any of her fans”

'Beyonse Sharma Jayegi’ is composed by Musical duo Vishal – Shekhar  and the  song incorporates 12 different kinds of dance forms including locking, Popping, Hip Hop, Ballet, House, Kalari, Kathak, Ring Dance, Fire Juggling, B-boying, Kalaripayattu, and many more.

Meanwhile, Khaali Peeli will be released on Zee Plex on October 2, 2020.

ALSO READ: Kareena Kapoor Khan is all praise for Ananya Panday for her performance in ‘Beyonce Sharma Jaayegi’