Tuesday, August 25, 2020

Disha comments on Tiger's childhood picture August 25, 2020 at 05:23PM

Ayesha Shroff recently treated her fans with yet another throwback picture with Tiger and Krishna clinging on to her and it is sure to ward off your mid-week blues.

कोई चलाता है सिक्युरिटी कंपनी तो किसी ने पति के साथ मिलकर खोल रखा है गोवा में योग स्टूडियो August 25, 2020 at 05:30PM

आजकल जमाना मल्टीटास्किंग का है इसलिए कोई एक प्रोफेशन तक ही सीमित नहीं रहना चाहता। ऐसा ही कुछ हमारे टीवी स्टार्स के साथ भी है। टीवी शो में नजर आने वाले यह सेलेब्स साइड-बिजनेस भी करते हैं। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही पॉपुलर टीवी स्टार्स पर जो आंत्रप्रेनर भी हैं।

1) रोनित रॉय

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से', 'कयामत', 'बंदिनी', 'अदालत' और '24 सीजन 2' जैसी सीरियल्स और 'खतरों के खिलाड़ी', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'बॉस', '2 स्टेट्स', 'अगली','गुड्डू रंगीला', 'डोंगरी का राजा', 'काबिल' और 'सरकार 3' जैसी फिल्मों में काम कर चुके रोनित सिक्युरिटी कंपनी चलाते हैं। उनकी कंपनी का नाम- Ace सिक्युरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी है। यह अमिताभ, सलमान, शाहरुख, आमिर समेत कई सेलेब्स को सिक्युरिटी मुहैया करा चुकी है।

2) आशका गोराडिया

पॉपुलर शो 'नागिन' में अहम किरदार निभा चुकीं आशका अब टीवी छोड़ पूरी तरह से बिजनेस वुमन बन चुकी हैं। उनकी खुद की ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज है जिसका नाम रेनी कॉस्मेटिक्स हैं। इसके अलावा आशका गोवा में पति ब्रेंट के साथ मिलकर योग स्टूडियो चलाती है जिसका नाम पीस ऑफ ब्लू योग है।

3) संजीदा शेख

'क्या होगा नम्मो का', 'एक हसीना थी', 'इश्क द रंग सफेद जैसी शोज में नजर आ चुकीं संजीदा का मुंबई में ब्यूटी सैलून है जिसका नाम संजीदा ब्यूटी पार्लर है।

4) करण कुंद्रा

एक्टर कपूर के टीवी शो 'कितनी मोहब्बत है' से टीवी पर डेब्यू करने वाले करण एक्टर होने के अलावा अच्छे होस्ट हैं। साथ ही वह कई रियलटी शो पर भी नजर आ चुके हैं। करण के बिजनेस की बात करें तो वह जालंधर में इंटरनेशनल कॉल सेंटर भी चलाते हैं। इसके अलावा करण पिता के सक्सेसफुल इन्फ्रास्ट्रक्चर के बिजनेस को भी मैनेज करते हैं। वह खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं।

5) अर्जुन बिजलानी

'नागिन', 'मिले जब हम तुम' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके अर्जुन का मुंबई में फेमस शराब का स्टोर है। इसके अलावा उन्होंने बॉक्स क्रिकेट लीग की टीम मुंबई टाइगर्स में भी पैसा लगाया हुआ है।

6) रक्षंदा खान

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में निगेटिव किरदार निभा चुकीं रक्षंदा सेलिब्रिटी लॉकर नाम की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं।

7) मोहित मलिक

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' टीवी शो में मुख्य भूमिका निभा चुके मोहित को खाने का बहुत शौक है। यही वजह है कि वह मुंबई में दो फेमस रेस्त्रां के मालिक हैं।

8) रुपाली गांगुली

'साराभाई वर्सेज साराभाई' की मोनिशा यानी रुपाली अपनी एडवर्टाइजिंग एजेंसी चलाती हैं। यह एजेंसी उनके पिता अनिल गांगुली की देख-रेख में एड फिल्म्स बनाती है।

9) आमिर अली

टीवी शो 'कहानी घर-घर की' (2005) से लाइमलाइट बटोरने वाले टीवी एक्टर आमिर अली ने मुंबई में रेस्त्रां ओपन किया है। उनके इस रेस्त्रां का नाम ‘बसंती’ है। उन्होंने अपना रेस्त्रां फिल्म 'शोले' की थीम पर बनाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
9 Indian Celebs Who Own Very Successful Businesses

Unmissable pics of Sanjay Dutt and Trishala August 25, 2020 at 04:30PM

ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद जांच में शामिल हुई एनसीबी, जल्द रिया से पूछताछ संभव; आज भी सुशांत के करीबियों से पूछताछ रहेगी जारी August 25, 2020 at 04:47PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई जांच का छठां दिन है। रिया चक्रवर्ती और सुशांत के बीच ड्रग्स को लेकर हुई चैट रिकॉर्ड के सामने आने के बाद पांचवीं जांच एजेंसी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) भी इस जांच में शामिल हो गई है। एनसीबी के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने जल्द इस मामले में जांच शुरू करने की बात कही है। जिसके बाद माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। इस बीच बुधवार को रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ड्रग्स की थ्योरी को खारिज करते हुए कहा कि रिया इस मामले में किसी भी जांच से गुजरने को तैयार हैं। उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के वॉट्सऐप से डिलीट की गई चैट सीबीआई के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी सौंपी है। इस चैट रिकॉर्ड को रिया के मोबाइल फोन से रिकवर किया गया है। इसे 10 अगस्त को ईडी ने जब्त किया था। ईडी ने जो चैट दी है उसमें रिया चक्रवर्ती कथित तौर पर ड्रग्स को लाकर बात करती हुई नजर आ रही हैं।

डिलीट चैट में इन बातों का जिक्र

  • रिया की डिलीट की गई चैट ईडी ने रिट्रीव की है। जिसमें हार्ड ड्रग एमडीएम का जिक्र है। यह पार्टी ड्रग है जो मुंबई में आसानी से मिलता है, खास तौर पर बी टाउन की पार्टीज और रेव पार्टीज में भी।
  • एक चैट में मिरांडा ने रिया से कहा- हैलो रिया, सारा स्टफ लगभग खत्म हो गया है।
  • एक और चैट में जया साहा ने रिया से यह कहा था- पानी, चाय या कॉफी में चार ड्रॉप्स डालकर उसे (संभवत: सुशांत को) देना है। फिर 40 मिनट लगेगा।


ड्रग्स कनेक्शन पर सुशांत की बहन ने यह कहा
रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर बुधवार को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा है कि ये अपराध है। सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए। हालांकि, रिया के वकील का दावा है कि रिया ने कभी भी नशा नहीं किया।

सिद्धार्थ पिठानी से रात डेढ़ बजे तक हुई पूछताछ

मंगलवार को सीबीआई टीम ने सुशांत की लाइफ से जुड़े 6 लोगों से पूछताछ की है। इनमें उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और केशव बचनेर, हाउसकीपिंग स्टाफ सेमुअल मिरांडा, पूर्व अकाउन्टेंट रजत मेवाती और सीए संदीप श्रीधर शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा रात डेढ़ बजे तक सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई की टीम ने सवाल जवाब किया है। आज फिर इनमें से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। सुशांत के सीए श्रीधर से 10 घंटे तक पूछताछ हुई है। केशव पहली बार इस पूछताछ का हिस्सा बना। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की 5 दिनों की अब तक हुई जांच में सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध है। सीबीआई सिद्धार्थ पिठानी से 3 बार पूछताछ कर चुकी है।

रिया को अभी तक नहीं भेजा सीबीआई ने पूछताछ के लिए समन

सीबीआई टीम ने इसके अलावा अभिनेता का पोस्टमार्टम करने वाले दो डॉक्टर्स से भी बात की है। माना जा रहा है उनके पोस्टमार्टम से जुड़े तीन अन्य डॉक्टर्स से भी आज पूछताछ संभव है। इसके अलावा आज रिया और उसेक परिवार को समन भेजा जा सकता है। रिया के वकील सतीष मानशिंदे ने स्पष्ट किया है कि सीबीआई टीम ने अभी तक कोई भी समन रिया या उनके परिवार को नहीं भेजा है।

संदीप सिंह को समन भेजेगा ईडी
सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके कथित दोस्त संदीप सिंह से जल्द पूछताछ होगी। ईडी संदीप सिंह को जल्द समन भेजेगा। सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह अचानक पिक्चर में आए थे और घर से लेकर पोस्टमार्टम हाउस में देखे गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम पिछले 6 दिनों से रुकी हुई है और यही सुशांत के केस से जुड़े लोगों को बुलाकार पूछताछ कर रही है।

Katy Perry: I am always drawn back to India August 25, 2020 at 09:30AM

Fun, playful, neon pop — that’s the quintessential Katy Perry for you. Never afraid of wearing the brightest wigs, dancing with cartoons or swinging from a rope 30 feet above ground — she has gone all out in her music videos

Saiyami Kher on life after Mirzya’s failure August 25, 2020 at 09:30AM

Read The Full Interview...

Richa on her wedding amid the new normal August 25, 2020 at 10:53AM

The actress, who was to tie the knot with boyfriend Ali Fazal this year, talks about pushing the date to 2021

Sanjay not as ill as is being made out: Friend August 25, 2020 at 07:39AM

एक्ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने कहा- मौजूदा माहौल में शूटिंग करने की चुनौती से निपट लेगी इंडस्‍ट्री, लेकिन मानसिक शांति सबसे ज्यादा जरूरी है August 25, 2020 at 03:30PM

अनुष्का शर्मा कोरोना महामारी के बाद हिंदी फिल्म उद्योग को वापस पटरी पर लौटते हुए देखना चाहती हैं। वेब सीरीज 'पाताल लोक' और 'बुलबुल' की सफलता के बाद अफवाहें तेज हैं कि अनुष्‍का जल्‍द ही वापसी कर सकती हैं। अनुष्का को यकीन है कि बॉलीवुड मौजूदा माहौल में आ रही चुनौतियों का सामना भी बेहतर तरीके से कर लेगा।

अनुष्का कहतीं हैं, ‘हमारी इंडस्ट्री कलाकारों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरतने के मामले में काफी सक्षम है। आगे चलकर सेट पर माहौल निश्चित रूप से अलग होगा, लेकिन हम सभी को इन परिवर्तनों को अपनाने की जरूरत है, क्योंकि हम जानते हैं कि यह सभी के लिए ये अच्छा है। हम इस महामारी के दौरान सतर्क रहकर एक-दूसरे पर अहसान करते हैं।'

महामारी ने अनुष्का को गहन आत्मविश्लेषण वाली स्थिति में ला दिया है। वे कहती हैं, 'ऐसे समय में जीना ही एकमात्र ऐसी चीज है जो अब मेरे लिए मायने रखती है। यह मुझे शांत महसूस कराती है। जिस वक्त मैं भविष्य की योजना बनाना या सोचना शुरू करती हूं, मुझे खुद को वर्तमान में लाना पड़ता है। इस स्थिति के मुताबिक मुझे उससे निपटना पड़ता है।'

अपनी शादी के बाद से काम को सही करने की कोशिश कर रहीं अनुष्का ने तीन साल बाद क्वालिटी वर्क बैलेंस को हासिल कर लिया है। जिससे वे बेहद खुश और संतुष्ट हैं। अपने अभिनय और प्रोडक्शन करियर पर गहराई से फोकस करते रहने के साथ ही, उन्हें लगता है कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन पर भी ध्यान देना सीख लिया है।

उन्हें लगता है कि आज मानसिक शांति का काफी महत्व है। वे कहतीं हैं, 'मैं पिछले तीन सालों में काफी आत्मविश्लेषक रही हूं। मैं यह नहीं सोचना चाहती कि मैंने जीवन में जो हासिल किया है, उसकी ही एकमात्र वैल्यू है। मन की शांति मेरी प्राथमिकता है और मुझे खुशी है कि मैं जजमेंटल होने की बजाय ज्यादा सहानुभूतिशील बन गई हूं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actress Anushka Sharma said - Industry will tackle the challenge of shooting in the current environment, but mental peace is most important

रिया चक्रवर्ती की डिलीट की गई चैट से सामने आए 5 किरदार, नारकोटिक्स ब्यूरो अब ड्रग्स एंगल से जांच करेगा; वकील मानशिंदे का दावा- रिया ने कभी ड्रग्स नहीं ली August 25, 2020 at 02:51PM

सुशांत सिंह केस में मंगलवार को पांचवीं जांच एजेंसी की भी एंट्री हो गई। सीबीआई, ईडी, बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बाद एनसीबी केस में शामिल होने वाली पांचवीं एजेंसी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के वॉट्सऐप से डिलीट की गई चैट सीबीआई के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी सौंपी है। ईडी ने जो चैट दी है उसमें रिया चक्रवर्ती का कथित तौर पर ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है।

रिया की चैट के 5 किरदार, जो ड्रग्स से जुड़े हैं

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिया ने ड्रग्स के सिलसिल में की गई जिन चैट्स को डिलीट किया है, वह 4 लोगों से जुड़ी थी।

  • पहला किरदार गौरव आर्या, जिसे ड्रग डीलर बताया जा रहा है। इससे रिया की बात 2017 में हुई थी। इससे रिया एमडी की डिमांड कर रही थी। रिया ने कहा था कि क्या तुम्हारे पास एमडी है।
  • दूसरा किरदार जया साहा। जया से चैट के कुछ ऐसे हिस्से आए हैं, जिसमें यह शक हो रहा है कि रिया पिछले साल नवंबर से सुशांत को कोई ड्रग दे रही थीं। इसी जया से रिया ने 14 जून यानी सुशांत की मौत की खबर मिलने के तुरंत बाद यानी दोपहर करीब ढाई बजे बात की थी।
  • तीसरा किरदार श्रुति और चौथा मिरांडा। इन दोनों को लेकर अभी यह साफ नहीं हो सका है कि ये श्रुति मोदी और सैमुअल मिरांडा ही हैं या कोई और।
  • सैमुअल के बारे में सुशांत के कुक नीरज ने भी बताया था कि वह खास तरह की सिगरेट लाते थे। 13 जून की रात सुशांत को यह खास सिगरेट नहीं मिली थी।
  • 5वां किरदार रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन ड्रग्स का इस्तेमाल रिया कर रही थीं, वह आमतौर पर हाई-प्रोफाइल पार्टियों में मिलती है।

डिलीट चैट में इन बातों का जिक्र

  • रिया की डिलीट की गई चैट ईडी ने रिट्रीव की है। जिसमें हार्ड ड्रग एमडीएम का जिक्र है। यह पार्टी ड्रग है जो मुंबई में आसानी से मिलता है, खास तौर पर बी टाउन की पार्टीज और रेव पार्टीज में भी।
  • एक चैट में मिरांडा ने रिया से कहा- हैलो रिया, सारा स्टफ लगभग खत्म हो गया है।
  • एक और चैट में जया साहा ने रिया से यह कहा था- पानी, चाय या कॉफी में चार ड्रॉप्स डालकर उसे (संभवत: सुशांत को) देना है। फिर 40 मिनट लगेगा।

वकील का दावा- रिया ने कभी ड्रग्स नहीं ली

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ड्रग कनेक्शन को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। मानशिंदे ने कहा कि रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने यह भी कहा कि रिया अपना ब्लड टेस्ट करवाने को भी तैयार हैं।

ईडी ने पूछताछ के दौरान जब्त किए थे हैंडसेट

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने रिया और उनके परिवार से पूछताछ की। रिया से दो बार एजेंसी ने पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने 4 मोबाइल हैंडसेट भी जब्त किए थे। इनमें से दो रिया के थे। दो आईपैड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया था। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिए गए थे। दावा किया जा रहा है कि इसी जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ है।
ईडी ने अब ड्रग्स एंगल की और तह तक जाने के लिए सभी दस्तावेज और सबूत सीबीआई और एनसीबी को सौंप दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
shushant singh rajput case rhea chakraborty drug related whatsapp chat advocate statement and narcotics beuro investigation

Kevin Hart says he battled COVID-19 August 25, 2020 at 02:53PM

Actor-comedian Kevin Hart has revealed that he battled Covid-19 around the same time as Hollywood superstar Tom Hanks.

SSR's lookalike Sachin gets legal notice August 25, 2020 at 02:43PM

Sushant Singh Rajput lookalike Sachin Tiwari is set to star in the film Suicide Or Murder, reportedly based on the late actor and Bollywood nepotism. However long before the film is even ready for release, Sachin is already in the eye of a legal storm.

Amitabh Bachchan shares a post on life; read August 25, 2020 at 01:52PM

Amitabh Bachchan loves to keep fans posted about his day-to-day activities through regular social media uploads. Now, he took to Instagram to share a post where he talked about the school of life.

Anupam Kher pens a sweet note for Kirron Kher August 25, 2020 at 01:29PM

Anupam Kher is quite active on social media and loves to express his thoughts, opinions with the fans through regular posts. Now, he took to Instagram to share a throwback picture with wife-actress Kirron Kher.

Sushant's family's lawyer on new drug angle August 25, 2020 at 09:02AM

Times Now on Monday accessed the WhatsApp chats of Rhea Chakraborty which alleges the actress of 'usage and dealing of drugs'. A message sent by a particular person to Rhea read, "Use 4 drops in coffee, tea or water and let him sip it. Give it 30-40 minutes for it to kick in." SSR's family's lawyer said, "Sushant was administered something without his knowledge. That ultimately led to his death."

मार्च से अगस्त तक अटक गई 70 फिल्में, 2020 में जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई अगले तीन साल में भी मुमकिन नहीं August 25, 2020 at 02:44PM

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते इस साल फिल्म इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। 6 महीने से सिनेमाघर बंद हैं। इसके चलते लाखों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। तालाबंदी के कारण सिनेमाघरों के स्टाफ के साथ-साथ फिल्म वितरकों का भी बुरा हाल है। अब चर्चा है कि सितंबर से सिनेमा घर खुल सकते हैं तो हमने ट्रेड विश्लेषक, मल्टीप्लेक्स मालिक और 40 सालों से डिस्ट्रीब्यूशन में सक्रिय राज बंसल से बात की और सिनेमाघरों और फिल्मों का बीते 6 महीनों का हिसाब-किताब समझने के साथ-साथ आने वाले महीनों के बारे में भी जानने की कोशिश की। उन्होंने जो बताया, पेश है उन्हीं की ज़ुबानी:-

इन 6 महीनों लगभग 80 फिल्में रिलीज होतीं

अगर हर सप्ताह दो हिंदी फिल्मों का एवरेज भी मानकर चलें तो इन छह महीनों में 40 से 50 फिल्में रिलीज होतीं। इनमें अगर अंग्रेजी, तमिल-तेलुगू और अन्य भाषाओं के हिंदी वर्जन को भी शामिल कर लिया जाए तो यह आंकड़ा 70 से 80 तक पहुंचता है। इसके चलते कम से कम 1500 करोड़ का नुकसान इन 6 महीनों में हो चुका है।

सिनेमाघर खुले तो पुरानी फिल्में पहले लगेंगी

ऐसी चर्चा है कि अनलॉक-4 के तहत सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दी जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो बिल्कुल शुरुआत में पुरानी (पिछले कुछ सालों की) ब्लॉकबस्टर और मार्च 2020 तक आईं फिल्में रिलीज की जाएंगी ताकि दर्शकों का मूड देखा जा सके। क्योंकि, नई फिल्मों पर कोई एकदम से रिस्क नहीं लेगा। हफ्ते-दो हफ्ते बाद छोटी फिल्मों के साथ नई मूवीज को लाया जाएगा। इसके बाद दो बड़ी फिल्में 'सूर्यवंशी' और '83' दिवाली और क्रिसमस पर रिलीज होंगी।

नुकसान से बचने के लिए कई फिल्ममेकर्स अपनी फिल्में डिजिटली रिलीज कर रहे हैं। 'गुलाबो सिताबो', 'दिल बेचारा', 'शकुंतला देवी' और 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' जैसी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं। 'भुज : प्राइड ऑफ इंडिया', 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'सड़क 2', 'लूडो', 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे', 'क्लास ऑफ 83', 'द बिग बुल', 'तोरबाज' और 'खाली पीली' जैसी 18 अन्य फिल्में भी सीधे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की जाएंगी।

फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं शुरू

मार्च में लॉकडाउन लगने से पहले तक कई फिल्मों की शूटिंग चल रही थी, जो पांच-छह महीने तक रुकी रही। लेकिन, अब वे फिल्में फिर फ्लोर पर आने लगी हैं। आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' के शूट के लिए तुर्की पहुंच चुके हैं। अक्षय कुमार ने यूके में 'बेल बॉटम' की शूटिंग शुरू कर दी है। मिलाप जावेरी 'सत्यमेव जयते-2' की शूटिंग के लिए लोकेशन देखने लखनऊ पहुंचे हैं। जयपुर, बनारस में भी फिल्मों की शूटिंग की जा रही है। लॉकडाउन के चलते कोई फिल्म बंद नहीं हुई है। जिन फिल्मों का ऐलान हुआ है, वो बनेंगी। बड़े स्टार्स की फिल्मों का शेड्यूल डेट्स की वजह से दो-तीन महीने आगे पीछे हो सकता है। लेकिन सभी फिल्में निश्चित-तौर पर बनेंगी।

तुर्की गए आमिर खान ने 15 अगस्त को वहां के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन की पत्नी अमीन से मुलाकात की थी, जिसके बाद वे विवादों में घिर गए थे। सोशल मीडिया यूजर्स आमिर को एंटी-नेशनल बता रहे थे और राजनेता भी उन्हें लेकर आपस में उलझ रहे थे। अर्दोआन अक्सर भारत विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। जब भी भारत और पाकिस्तान के मामलों का जिक्र होता है, वे पाकिस्तान के साथ खड़े नजर आते हैं।

इस साल की ज्यादातर फिल्में अगले साल आएंगी

इस साल की ज्यादातर फिल्में सिनेमाघरों में अगले साल ही आ पाएंगी। मार्च से अब तक की बात करें तो कुछ फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया तो कुछ की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' अगले साल क्रिसमस पर आएगी। अगर इस साल सूटेबल डेट नहीं मिलती है तो वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर 'कुली नं.1' भी अगले साल ही आ पाएगी। हालांकि, बीच में चर्चा थी कि यह फिल्म ओटीटी पर आ सकती है। लेकिन मेकर्स ने इसका खंडन किया है। वे थिएटर खुलने का इंतजार कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' अगले साल आएगी। अक्षय कुमार स्टारर 'पृथ्वीराज' की शूटिंग आधी हो चुकी है। फिल्म दिवाली पर आनी थी। लेकिन अब यह अगले साल ही पर्दे पर आ पाएगी। सलमान खान स्टारर 'राधे' भी 2021 में रिलीज होगी।

2020 की भरपाई आसान नहीं

2019 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन साल रहा। इस साल करीब 250 फिल्में रिलीज हुई थीं और सभी ने लगभग 5600 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इतना ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई करने वाली सबसे ज्यादा 19 फिल्में भी 2019 में ही आईं।

2020 की बात करें तो यह साल अभी तक लगभग 800 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर खड़ा है, जो कि मार्च के दूसरे सप्ताह तक आया। इसके बाद लॉकडाउन लग गया। अब साल के महज चार महीने बचे हैं और सिर्फ दो बड़ी फिल्मों की रिलीज की चर्चा है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस को बहुत बड़ा नुकसान होना तय है। राज बंसल कहते हैं कि इस नुकसान की भरपाई आने वाले दो-तीन साल तक नहीं हो सकती।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lockdown effect on cinemas and box office