एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने फादर्स डे के मौके पर रविवार देर रात सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। जिसके जरिए उन्होंने अपने पिता पॉल केविन जोनस और दिवंगत ससुर अशोक चोपड़ा को विशकिया। अपनी पोस्ट में उन्होंने दोनों की एक-एक फोटो भी शेयर की।
फोटो शेयर करते हुए निक ने अपने पिता के लिए लिखा, 'यहां मौजूद सभी पिताओं को हैपी फादर्स डे। मेरे पिता मेरे लिए हमेशा हीरो रहे हैं और आगे भी रहेंगे। पापा जोनस लव यू एंड मिस यू।'
आगे उन्होंने लिखा, 'डॉ. अशोक चोपड़ा काश मुझे आपसे मिलने का मौका मिला होता। आपने अविश्वसनीय बेटी की परवरिश की है और मैं धन्य हूं कि हमने एक-दूसरे को पाया। और वो सब जो अपने पिता के साथ नहीं हैं, मैं आज आपके बारे में सोच रहा हूं और आपको प्यार भेज रहा हूं।'
फोटो में पेड़ पर दिखी प्रियंका
निक ने अपने ससुर का जो फोटो शेयर किया, उसमें उनके साथ बहुत छोटी प्रियंका भी दिखाई दे रही है। फोटो में वे पेड़ पर चढ़ी दिख रही हैं और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं। वहीं निक ने अपने पिता का जो फोटो शेयर किया, उसमें वे भी मुस्कुराते दिख रहे हैं।
प्रियंका ने भी विश किया फादर्स डे
प्रियंका चोपड़ा ने भी फादर्स डे के लिए की अपनी पोस्ट में पिता और ससुर का फोटो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हो सकता है कि हम दोनों को ये सब अपने पिता से मिला है। हैपी फादर्स डे उन सबको जो इसे मना रहे हैं।'
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today