Sunday, September 6, 2020

यौन उत्पीड़न के आरोपों को संदीप सिंह ने गलत बताया, मॉरीशस पुलिस का भेजा लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया September 06, 2020 at 08:41PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनके तथाकथित दोस्त संदीप सिंह पर तमाम आरोप लग रहे थे। जिसके बाद संदीप ने रविवार को सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स शेयर करते हुए सफाई दी। उन्होंने मॉरीशस में अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को भी गलत बताया और इसके लिए वहां की पुलिस का एक पत्र भी बतौर सबूत शेयर किया।

खुद को फिल्ममेकर बताने वाले संदीप सिंह उस वक्त शक के घेरे में आ गए थे, जब सुशांत की मौत के बाद उनके द्वारा मुंबई पुलिस को थम्स अप दिखाने का वीडियो सामने आया था, साथ ही सुशांत के शव को ले जाने वाली एंबुलेंस के ड्राइवर से कई बार उनकी बात होने का पता चला था। अपनी पोस्ट्स में संदीप ने इन बातों को लेकर भी सफाई दी।

यौन उत्पीड़न का मामला कभी दर्ज नहीं हुआ

संदीप ने उन खबरों को पूरी तरह गलत बताया, जिनमें उन्हें यौन उत्पीड़न का आरोपी बताया जा रहा था। इसके लिए उन्होंने मॉरीशस पुलिस से मिले क्लीन चिट के लेटर को शेयर करते हुए लिखा, 'सिर्फ उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं जो कि एक स्वयंभू व्यक्ति द्वारा ईर्ष्या के चलते मेरी छवि को खराब करने और मुझे नीचा दिखाने के लिए मॉरिशस की कहानी गढ़कर लगाई जा रही हैं। मॉरिशस पुलिस का वो पत्र साझा कर रहा हूं। वहां ऐसा कोई मामला कभी दर्ज ही नहीं हुआ था।#SandipSsingh'

मॉरीशस पुलिस ने संदीप को क्लीन चिट

उन्होंने जो लेटर शेयर किए उनमें से एक जून 2018 का है और उसमें संदीप को संबोधित करते हुए मॉरीशस के पुलिस कमिश्नर ने लिखा था, '31 मई 2018 को ऊपर बताए गए भारतीय व्यक्ति द्वारा भेजे पत्र का संज्ञान लेते हुए यह कार्यालय आपको सूचित करना चाहता है कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 2 सितंबर 1981 को पैदा हुए भारतीय पासपोर्ट नंबर Z4318005 धारक श्री संदीप विनोद कुमार सिंह ना तो मॉरीशस में किसी भी पुलिस केस में शामिल हैं और ना ही पुलिस द्वारा उनके खिलाफ किसी भी तरह की जांच चल रही है।'

इसके साथ ही संदीप ने 5 जून 2018 को जारी एक अन्य लेटर भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'CP/INFO/2018(33)VOL1, दिनांक 31.05.18 के संदर्भ में मुझे रिपोर्ट करना है कि श्री संदीप विनोदकुमार सिंह, DOB 02.09.1981, भारतीय नागरिक पासपोर्ट नंबर Z-4318005, किसी भी मामले में शामिल नहीं है और ना ही उत्तरी डिवीजन में चल रही किसी भी जांच के अधीन हैं, कृपया।'

संदीप सिंह पर लगे आरोपों से जुड़ी खबर की कटिंग हाल ही में वायरल हुई थी

संदीप सिंह के खिलाफ मार्च 2018 यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे।

सुशांत और उनकी बहन से हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए

इसके साथ ही संदीप ने सुशांत और उनकी बहन के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन लोगों को जवाब दिया जो अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रहे थे। साथ ही ये कह रहे थे कि सुशांत का परिवार उन्हें नहीं जानता था।

##

एंबुलेंस ड्राइवर से बात करने की वजह का खुलासा किया

एक अन्य पोस्ट में संदीप ने सुशांत के परिवार के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए लिखा, 'हर कोई कह रहा है कि तुम्हारी परिवार मुझे नहीं जानता। हां ये सही है, मैं कभी तुम्हारे परिवार से नहीं मिला। क्या भाई के अंतिम संस्कार को पूरा करने के लिए इस शहर में अकेली दुखी बहन की मदद करना ये मेरी गलती है? एंबुलेंस ड्राइवर के बयान के बाद भी मैं उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं, कि मैं उससे क्यों बात कर रहा था।'

संदीप ने सुशांत की दीदी और जीजाजी से बातचीत के जो स्क्रीनशॉट शेयर किए वो अभिनेता की मौत के बाद 15 जून, 17 जून, 21 जून और 1 जुलाई के हैं। इन चैट्स में संदीप और सुशांत की दीदी के बीच मीडिया के लिए जारी एक प्रेस नोट को लेकर बात हो रही है, जिसमें मीडिया से सुशांत की मौत को लेकर अटकलें नहीं लगाने के लिए कहा गया था। साथ ही मीतू संदीप से सुशांत का डेथ सर्टिफिकेट लाने के लिए कहती हैं।

इसके अलावा मीतू सुशांत की बॉडी को ले जाने वाली एंबुलेंस का पेमेंट होने या नहीं होने के बारे में भी सवाल पूछती हैं। जिसके बाद संदीप उन्हें बताते हैं कि वो हो चुका है। एक चैट में संदीप किसी नीलोत्पल जी के बारे में पूछते हुए बताते हैं कि वो मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद मीतू उन्हें बताती हैं कि वो किसी नीलोत्पल को नहीं जानती।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संदीप ने सुशांत और उनकी बहन के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन लोगों को जवाब दिया जो अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रहे थे।

SSR case: Man spreading fake news arrested September 06, 2020 at 07:30PM

A man has been arrested for uploading videos on YouTube which were allegedly spreading fake news in connection with the case of actor Sushant Singh Rajput's death and defaming the Maharashtra government and Mumbai Police.

What if Mammootty plays these characters? September 06, 2020 at 06:30PM

SHRC asks report on Rhea's entry into morgue September 06, 2020 at 07:30PM

The Maharashtra State Human Rights Commission has taken objection over Rhea Chakraborty alleged access to the Cooper Hospital mortuary to view Sushant Singh Rajput’s mortal remains, a day after his demise.

1yr of Chhichhore: Tahir remembers Sushant September 06, 2020 at 06:56PM

Tahir shared a collage of their BTS pictures from the sets of ‘Chhichhore’ where they are seen having fun. He also shared a picture of himself with Sushant where the duo is seen striking a cool pose for the camera.

Sandip Ssingh shares chats with Sushant Singh Rajput's family after being accused of using the actor's death for clout September 06, 2020 at 06:25PM

Producer Sandip Ssingh has spoken up about his relationship with Sushant Singh Rajput after Rhea Chakraborty said she didn't know him and earlier reports stated that even the late actor's family had not heard his name before.

Sandip Ssingh shares chats with Sushant Singh Rajput's family after being accused of using the actor's death for clout

Taking to Instagram, Sandip shared multiple Whatsapp chats showing his conversation with Sushant's family. Sharing personal chats with Sushant, he wrote, “Sorry bhai, my silence has broken 20 years of my image and family into pieces. I was unaware that friendship requires a certificate in today’s time. Today I am making our personal chats public, as this is the last resort which proves our equation. #sushantsinghrajput #sandipssingh.”

The first series of texts are from 2016 to 2018 between Sushant and Sandip. It also reveals the time they visited the actor’s farmhouse in Pawana.

Then, Sandip further talked about visiting Sushant's residence after hearing about his death. "On 14th June when I heard about you I was unable to stop myself and I rushed to your house in grief but was shocked to see no one present except Mittu Didi. I am still thinking whether I was wrong to stand by your sister in that critical time or I should have waited for your other friends to come,” he wrote.

He shared screenshots of his exchange with Sushant's sister Meetu Singh and brother in law. “Everyone is saying that your family does not know me. Yes, its correct, I never met your family. Is it my fault to help a grieving sister alone in this city to complete the final rites of a brother ? Just want to end the speculation why I was talking to the ambulance driver despite his statement,” he said.

Sandip Ssingh, in another post, shared a screenshot from Mauritius Police after reports went viral that he had allegedly sexually assaulted a minor there. The letter revealed that no complaint was filed against him. "Just want to end the speculation on the planted Mauritius story to degrade my image of a self-made person out of jealousy and put me down. Sharing the letter from the Mauritius Police. There was no such case ever filed. #SandipSsingh," he said.

ALSO READ: NCB arrests Sushant Singh Rajput’s housekeeper Dipesh Sawant; reaches Rhea Chakraborty's house on Sunday to summon her

प्रोड्यूसर संदीप सिंह बोले- उन्होंने मेरे सामने कभी ड्रग्स नहीं लिया, अगर रिया ऐसा कह रही हैं तो वे ही जानती होंगी September 06, 2020 at 07:11PM

खुद को सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त बताने वाले प्रोड्यूसर संदीप सिंह की मानें तो उनके सामने उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया था। दरअसल, एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने यह दावा किया था कि सुशांत 'केदारनाथ' की शूटिंग से पहले से ड्रग्स ले रहे थे। एक इंटरव्यू में संदीप से इसे लेकर रिएक्शन मांगा गया था। जवाब में उन्होंने कहा कि अगर रिया ऐसा कह रही हैं तो इसके बारे में वे ही जानती होंगी।

सुशांत से दोस्ती कब हुई?

संदीप की मानें तो सुशांत से उनकी दोस्ती तब हुई थी, जब उन्होंने उन्हें 'सरस्वतीचंद्र' (2013-14) सीरियल ऑफर किया था। हालांकि, सुशांत ने यह शो करने से साफ इनकार कर दिया था। क्योंकि वे फिल्में करना चाहते थे। संदीप की मानें तो वे उनकी इस ईमानदारी से काफी प्रभावित हुए थे।

परिवार ने क्यों नहीं पहचाना?

आज तक से बातचीत में संदीप ने बताया कि सुशांत के साथ उन्होंने यात्राएं की हैं, साथ खाना खाया है। लेकिन इस दौरान ऐसा कोई फैमिली फंक्शन नहीं हुआ, जिसमें वे उन्हें अपने परिवार से इंट्रोड्यूस करा पाते। बकौल संदीप, "ऐसा कभी नहीं हुआ कि जब सुशांत का परिवार मुंबई में हो और उन्होंने मुझे उनसे मिलाया हो। फिर वे मुझे कैसे पहचानेंगे? क्या यह जरूरी है कि हम किसी स्टार के दोस्त हैं तो उसकी पूरी फैमिली हमें जानें? मेरी दोस्ती उनसे बहुत गहरी थी और सालों पुरानी थी।"

डेढ़ साल पहले आखिरी बार बात हुई थी

इंटरव्यू में संदीप ने बताया कि सुशांत से उनकी आखिरी बार बात करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। इसके बाद सुशांत 'छिछोरे' में व्यस्त हो गए और खुद संदीप बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में। हालांकि, इस दौरान वे मैसेजेज के जरिए संपर्क में रहे। यहां तक कि वे सुशांत के साथ फिल्म 'वंदे भारतम' की प्लानिंग कर रहे थे।

संदीप कहते हैं, "अगर हम एक-डेढ़ साल नहीं मिलते हैं और सुशांत ने मुझे कुछ नहीं बताया तो क्या उनकी मौत की खबर सुनने के बाद मुझे उनके घर नहीं जाना चाहिए था? क्या मुझे अपने पुराने अच्छे दिनों को भूल जाना चाहिए था और यह सोचना चाहिए था कि लोग क्या कहेंगे? पुलिस पूछताछ करेगी? क्या मुझे सोशल मीडिया प्रेशर के बारे में सोचना चाहिए था? क्या मुझे अपनी बॉडी लैंग्वेज के बारे में सोचना चाहिए था?"

मौत की खबर सुन सहम गए थे संदीप

संदीप के मुताबिक, वे अपने एक पड़ोसी के यहां खाना खाने गए थे। तब उन्होंने न्यूज चैनल पर सुशांत की मौत की खबर देखी। उन्होंने खबर की पुष्टि के लिए सुशांत और अपने कॉमन फ्रेंड महेश शेट्टी को फोन लगाया। हालांकि, खुद महेश ने भी सिर्फ खबरें ही सुनी थीं। बाद में दोनों सुशांत के घर पहुंचे। लेकिन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने के बाद ही उन्हें सुशांत के फ्लैट (जी छठे माले पर था) में एंट्री दी गई। इसके पहले उन्हें पांचवें माले से ही नीचे भेज दिया गया था।

जब पहली बार मीतू से मिले संदीप सिंह

संदीप के मुताबिक, जब सुशांत को एम्बुलेंस में रखकर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, तब पुलिस वालों ने उनसे उनका नंबर लिया था। कूपर हॉस्पिटल में जब पोस्टमॉर्टम होने जा रहा था, तब पुलिस वाले ने उन्हें फोन कर सुशांत के किसी फैमिली मेंबर और उनका आईडी कार्ड लेकर बुलाया था। वे कहते हैं, "इसके बाद मैं ऊपर गया। तब मैं मीतू (सुशांत की बहन) दीदी से जीवन में पहली बार मिला। फिर मैं उन्हें लेकर कूपर हॉस्पिटल पहुंचा।"

पुलिस को थम्सअप क्यों किया था?

पिछले महीने इस बात की खूब चर्चा रही थी कि संदीप सिंह ने मुंबई पुलिस को थम्सअप किया था। इसे सुशांत के खिलाफ साजिश से जोड़कर देखा जा रहा था और संदीप सिंह को मास्टरमाइंड कहा जा रहा था।

इस पर सफाई देते हुए उन्होंने ताजा इंटरव्यू में कहा, "मैंने मास्क पहना हुआ था। जब मैं गाड़ी से उतरा तो वहां (कूपर हॉस्पिटल में) बहुत सारी मीडिया थी। उसी वक्त पुलिसकर्मी ने पूछा कि संदीप कौन है?तो मैंने थम्सअप किया। बजाय इसके कि मैं चिल्लाकर कहता कि मैं संदीप हूं। यह मैं इसलिए स्पष्ट कर रहा हूं, क्योंकि इसे लेकर मेरे ऊपर बहुत बड़ा सवाल उठा था कि मैंने ऐसा क्यों किया था?"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संदीप सिंह के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत से उनकी दोस्ती 2011 से थी।

Rhea at NCB office for 2nd day of questioning September 06, 2020 at 06:16PM

Rhea Chakraborty has reached the Narcotics Control Bureau (NCB) office for the second round of questioning in the late actor Sushant Singh Rajput death case. Recently, her brother Showik was arrested by the agency which is investigating a drugs angle into the death case of Sushant Singh Rajput. Previously the actress and her brother have been questioned by the Enforcement Directorate (ED) and the Central Bureau of Investigation (CBI).

Watch: Hrithik celebrates dad Rakesh's b'day September 06, 2020 at 06:15PM

Pinkie Roshan shared a video where Rakesh Roshan is seen cutting the cake while his family including Hrithik Roshan is seen standing around him facing the camera.

Sandip Ssingh on allegations against him September 06, 2020 at 05:46PM

Producer Sandip Ssingh broke his silence over accusations levelled against him and various controversies surrounding his role in Sushant Singh Rajput's life. Sandip had claimed that he shared a close bond with the late actor. He was receiving flak on social media when the family of the late actor said they did not know him. Recently, he released WhatsApp chats with Sushant and his family members, claiming he did this to clear his stand.

HP govt to grant Kangana police protection September 06, 2020 at 05:48PM

The Himachal Pradesh government will provide police protection to actress Kangana Ranaut on the request of her father and sister. This update comes in shortly after the Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur on Sunday, said that the state government is considering providing security to the Bollywood actress for her Mumbai visit on September 9.

Shatrughan reacts to Rhea getting mobbed September 06, 2020 at 05:47PM

Shatrughan Sinha, in an interview with a news portal, asked Sushant’s fans if this is the kind of treatment the late actor would have wanted for Rhea. He reportedly added that the law should be allowed to take its own course.

I failed Bhai: SSR’s sister gets emotional September 06, 2020 at 05:09PM

In a series of tweets, Shweta reminisced how her brother was a simpleton who used to get happy with little things. According to her, all he needed was love. She also shared a childhood picture of herself with Sushant.

Unlock 4.0: Here's what star kids are doing September 06, 2020 at 04:47PM

Suman's SSR tribute leaves Ankita speechless September 06, 2020 at 04:39PM

Adhyayan Suman recently paid a tribute to Sushant Singh Rajput with a music video. Ankita Lokhande recently shared the video on her Instagram handle with her fans.

दूसरे दिन एनसीबी की टीम रिया से करेगी पूछताछ, गिरफ्तारी संभव; बहन बोली-मुझे माफ करना मैं आपकी रक्षा नहीं कर सकी September 06, 2020 at 03:45PM

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच करने वाली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आज दूसरी दिन भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी रखने वाली रखेगी। उन्हें 10.30 बजे एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है। ड्रग्स के कमर्शियल एंगल यानी रिया ड्रग्स के व्यापार से जुड़ी होने की जांच आज हो सकती है। इस दौरान उनके भाई और सुशांत के घर काम करने वाले सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत के सामने बैठकर रिया से पूछताछ की जा सकती है। जानकार सूत्रों की माने तो आज रिया की गिरफ्तारी भी संभव है।

इससे पहले रविवार को रिया चक्रवर्ती से 6 घंटे तक पूछताछ की। रिया रविवार दोपहर 12 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंची थीं। रविवार को देर से एनसीबी ऑफिस पहुंचने के कारण उन्हें आज फिर बुलाया गया है।

रिया के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक डेटा बरामद हुए: एनसीबी उप महानिदेशक
एनसीबी उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा दिये बयान के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा, "मैं आपको विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता...क्योंकि आपके (मीडिया के) सहयोग से हमें काफी सूचना मिल रही है।" अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के एक दल ने रविवार सुबह रिया के घर जाकर उन्हें जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था। एनसीबी ने यह भी कहा था कि जब रिया पूछताछ के लिए पेश होंगी तो वह उनका उसके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी कर्मचारी दीपेश सावंत से आमना सामना कराना चाहती है, जिससे इस कथित मादक पदार्थ रैकेट में सभी की भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें। गौरतलब है कि एजेंसी को कुछ फोन चैट रिकार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्राप्त हुए थे, जिससे पता चलता है कि इन व्यक्तियों द्वारा कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थ कथित तौर पर खरीदे गए थे।


जब से नौकरी जॉइन की तब से सुशांत को गांजा पीते देखा: दीपेश सावंत
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सुशांत के कुक दीपेश सावंत ने एनसीबी को बताया कि उसने सितंबर 2018 में सुशांत को मारिजुआना (गांजा) पीते हुए देखा था। उसने कहा..

  • मैंने सितंबर 2018 में उनके वहां नौकरी शुरू की थी। जॉइन करने के 2-3 दिन बाद मैंने उन्हें (सुशांत सिंह राजपूत) गांजा और चरस पीते हुए देखा।
  • एक दिन मैंने अशोक भाई से पूछा कि क्या सुशांत सर चरस पीते हैं, तो उसने कहा कि हां पीते हैं। उसने मुझे बताया कि करन, मुझे उसका पूरा नाम नहीं मालूम है, उसने पहली बार सुशांत सर को गांजा या चरस पीने को दिया था।
  • अपनी नौकरी के दौरान मैं कभी सुशांत सर के लिए गांजा लेकर नहीं आया लेकिन हमारा एक साथी ऋषिकेश पवार सुशांत सर के लिए गांजा लेकर आया करता था
  • एक अन्य शख्स जिसका नाम अब्बास खालोई है, सुशांत के लिए गांजा और चरस तैयार करता था और उनके साथ पीता था।

मुंबई से 1.85 लाख की ड्रग्स बरामद

उधर, एनसीबी ने कैजान इब्राहिम से पूछताछ के आधार पर रविवार को मुंबई में छापा मारा और ड्रग्स की खेप बरामद की है। कैजान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था, पर बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। एनसीबी ने बताया कि ड्रग्स के साथ 1.85 लाख रुपए, विदेशी करंसी बरामद की गई है। अनुज नाम के शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एनसीबी उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने एजेंसी के कार्यालय के बाहर संवाददाताओं को बताया, "हमने केशवानी के खिलाफ छापेमारी के दौरान 590 ग्राम हशीश, 0.64 ग्राम एलएसडी शीट्स, आयातित मारिजुआना ज्वाइंट्स और कैप्सूल सहित 304 ग्राम मारिजुआना, 1,85,200 रुपये नकद और 5,000 इंडोनेशियाई रुपया जब्त किए हैं।"

उन्होंने कहा, ‘‘जब्त एलएसडी एनडीपीएस कानून के तहत कमर्शियल मात्रा में है।" उन्होंने यह कहते हुए इसका संकेत दिया कि इतनी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखना एक अपराध है। उन्होंने जारी जांच के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।

अबतक इनकी हुई ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी

26 अगस्त को 'नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज एक्ट' की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था, जिसमें रिया, उनके भाई शोविक, टैलेंट मैनेजर जया साहा, सुशांत की को-मैनेजर श्रुति मोदी और गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य को नामजद किया गया। ड्रग कनेक्शन में कैजान के अलावा अब तक अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, शोविक चक्रवर्ती (रिया के भाई), सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मैं आपकी रक्षा करने में फेल हो गई: बहन श्वेता
सुशांत की अमेरिका में रहने वाली बहन श्वेता सिंह कीर्ति का एक और ट्वीट कर कहा है-"हमनें एक दूसरे को वादा किया था कि हम हमेशा एक-दूसरे की रक्षा करेंगे। लेकिन, ,मैं फेल हो गई! लेकिन यहां एक और वादा है जो मैं और पूरा देश आपसे करता है, हम सच्चाई को खोज लेंगे, हम आपको न्याय दिलाएंगे! मैं अपने भाई को जानती थी, वह जीवन और आनंद से भरे व्यक्ति थे।"


श्वेता ने आगे लिखा,"वह एक बच्चे की तरह था, केवल एक चीज जिसे वह चाहता था वह था प्यार। कोई एक बार, प्यार से हाथ फेर दे दे सर पे, प्यार से बात करे, उन्हें खुश करने के लिए काफी था। वह ऐसा व्यक्ति नहीं था जो अपनी जान ले ले। मेरा दिल यह मानने को तैयार नहीं है।"


आखिर में श्वेता ने लिखा,"आइए हम अपने इरादे स्पष्ट रखें, हम जानना चाहते हैं कि सुशांत की मौत का कारण क्या है, कुछ भी कम नहीं होगा! यह सत्य का आग्रह है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविवार को एनसीबी ऑफिस में पहुंचने के दौरान रिया चक्रवर्ती के साथ काफी धक्कामुक्की हुई थी, जिसकी सोशल मीडिया में खूब आलोचना हो रही है।

Shilpa Shetty, Raj Kundra partner with ‘Million Dollar Vegan’ to provide ration kits to 1,000 families hit by Cyclone Nisarga in Raigad September 05, 2020 at 11:55PM

Shilpa Shetty Kundra says, - “With immense gratitude in our hearts, Raj (Kundra) & I have partnered with Million Dollar Vegan & Neeti Goel of Lala Bhagwan Das Trust, to provide 2 weeks worth of food & necessities to 1,000 families who have lost their livelihoods & homes, due to the Cyclone in Raigad. In these tough times, a little help from us will make a world of difference to someone who has lost most or all of their livelihood and life’s savings. If you have the means to do so, I humbly request you to consider extending help - in whatever capacity - to those affected severely by all that is happening around us. Let’s take cognizance of the fact that only when we join forces and do something together, will we be able to create a better world and future for ourselves.”

Shilpa Shetty, Raj Kundra partner with ‘Million Dollar Vegan’ to provide ration kits to 1,000 families hit by Cyclone Nisarga in Raigad

The Raigad district in Maharashtra was severely hit by the Nisarga Cyclone on June 3rd, 2020. Most of the villages on the coastal zones have been destroyed and almost every single house is now without a roof. The locals were coconut farmers and their coconut trees have also been uprooted, leaving the families with no means of income. 'Million Dollar Vegan' has partnered with Lala Bhagwandas Trust, to provide ration kits to these families during this difficult time. Distribution to the 1,000 families will be held on the 5th and 6th of September 2020.

Million Dollar Vegan, which operates in over ten countries has delivered over 200,000 vegan meals to those in need and is now on a mission to deliver at least 1 million meals by 2022. Million Dollar Vegan was established to raise awareness of how the rearing and consumption of animals affect the environment i.e climate change, farmed animals, wildlife populations, and human health - including the global risks of zoonotic diseases and antibiotic resistance. Right now, Million Dollar Vegan is in the midst of a global campaign #TakePandemicsOffTheMenu by providing food relief to those in need around the world.

Shilpa, who has recently turned vegetarian, is passionate about not only giving back to the community but also spreading awareness about the impacts humans are having on the environment, resulting in climate change. With Raj and Shilpa’s support, 1,000 families will be provided with a ration kit for 15 days, which includes aata, rice, dal, salt, oil, sugar, soap and sanitary napkins. For the unversed, humanitarian Raj Kundra is a vegan himself and has been inspiring many with his fitness journey.

Says Amy Aela, India Outreach Manager of Million Dollar Vegan: “We are thrilled to have partnered with forward-thinking celebrities like Shilpa Shetty Kundra and Raj Kundra to support the families who have been affected by the cyclones, as well as Neeti Goel of Lala Bhagwan Das trust who has been doing exceptional work during the COVID-19 pandemic. I encourage everyone to head to takepandemicsoffthemenu.com and understand how our individual choices are affecting the earth - from pandemics to environmental disasters, our individual choices are having a devastating impact and we must act now.”

Alongside Raj and Shilpa, 'Million Dollar Vegan' is backed by many well-known Hollywood names including actress Alicia Silverstone, American singer-songwriter Mýa, Harry Potter actress Evanna Lynch, Brazilian TV-star Luisa Mell, Argentinian rapper Cacha, and Indian Actress Mallika Sherawat -- as well as renowned public health experts, educators, and scientists.

Through its relief efforts, 'Million Dollar Vegan' aims to actively support and care for those most in need, whilst at the same time raising awareness on how animal agriculture is the largest contributor to human-made greenhouse gas (GHG) emissions and is a leading cause of deforestation, water & air pollution and biodiversity loss - not to mention the climate change.

Million Dollar Vegan relief efforts support vegan-friendly ration kits to further support the notion that plant-based diets are the first step to preventing and possibly reversing many diseases, preventing future pandemic outbreaks, and creating a sustainable future for this earth.

Darshana Muzumdar, 'Million Dollar Vegan', India Campaign Manager, says, “With the Covid-19 situation affecting so many especially with the loss of incomes and then the severity of climate change like cyclone Nisarga making it even worse, there’s no better time to realize the way our food choices influence our lives. This is the time to make a connection between the two and move to a completely plant-based diet. 'Million Dollar Vegan' has been helping the most vulnerable people during these trying times and hope that this will be the beginning for many to make the switch.”

Also Read: Shilpa Shetty pens a sincere note on life on social media; says nobody’s life is perfect

Arjun Kapoor tests positive for Coronavirus September 05, 2020 at 11:08PM

With over four million active cases of Coronavirus in the country, it has been advised to stay indoors unless absolutely necessary. With the recent leniencies in the lockdown, the actors had recently begun shooting for their respective projects and only a few days ago, Arjun Kapoor had informed that he is back on the sets. The makers and the actors are doing everything in their power to abide by the guidelines and maintain precautions.

Arjun Kapoor tests positive for Coronavirus

However, in recent developments, Arjun Kapoor has informed that he has been tested positive for Coronavirus. The actor has informed that he is asymptomatic and has isolated himself at home. He has taken advice from the doctor and authorities and has said that he will keep his fans informed of his health with updates. He took to his Instagram to write a note and thanked his fans for all the love they have given him.

Take a look at it.

 

View this post on Instagram

 

????????

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

Get well soon, Arjun Kapoor!

Also Read: Saif Ali Khan and Arjun Kapoor join the cast of spooky adventure film Bhoot Police

बड़े पर्दे पर रिलीज हुई सुशांत की आखिरी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी 'छिछोरे' जिंदगी जीने की सीख देते हैं इसके डायलॉग्स September 06, 2020 at 12:08AM

बड़े पर्दे पर रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' को एक साल हो गया है। फिल्म की कहानी इस कॉन्सेप्ट पर थी कि मटेरियलिस्टिक अचीवमेंट्स के लिए किसी को अपनी जान नहीं देनी चाहिए। फिल्म के ज्यादातर डायलॉग यही सीख देते हैं। यही वजह है कि 14 जून को जब सुशांत की खुदकुशी की खबर आई तो इस फिल्म के डायलॉग्स बहुत वायरल हुए थे। फिल्म के 7 डायलॉग्स और कुछ फैक्ट्स पर एक नजर:-

फैक्ट नं. 1: आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 7.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी। पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी बदौलत फिल्म ने भारत में कुल 154 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 215 करोड़ रुपए कमाए थे।

फैक्ट नं. 2: नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जीसी के लिए हॉस्टल-3 और हॉस्टल-4 का टकराव दिखाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो यह आईआईटी बॉम्बे की सही घटना पर आधारित था। 90 के दशक में हॉस्टल 4 में रहे हैं। फिल्म की कहानी उनके उसी दौर से प्रेरित थी।

फैक्ट नं. 3: फिल्म में अलग-अलग स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देने के लिए प्रोफेशनल कोच और प्लेयर हायर किए गए थे।

फैक्ट नं. 4 : रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का थीम सॉन्ग 9 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुआ था।

फैक्ट नं. 5 : ताहिर राज भसीन सिगरेट नहीं पीते। जबकि फिल्म में वे चैन स्मोकर बने थे। प्रोडक्शन हाउस ने उनके लिए तुलसी के पत्तों और ग्रीन टी की सिगरेट बनवाई थीं।

फैक्ट नं. 6 :फिल्म का कुछ हिस्सा बॉम्बे आईआईटी में शूट किया गया था। जबकि इसकी पूरी कहानी इसी इंस्टीट्यूट के इर्द-गिर्द घूमती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में आई यह फिल्म सुशांत के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

Arjun Kapoor tests positive for Covid-19 September 05, 2020 at 11:08PM

Actor Arjun Kapoor has taken to his social media handle to share a piece of information about his health. Unfortunately, the star has been tested positive for Covid-19. He has shared a note on his social media handle saying that under the advice of doctors the actor has opted for home quarantine.

Dipesh sent to NCB custody till September 9 September 05, 2020 at 10:28PM

As per the latest developments, Dipesh has been sent to NCB custody till September 9. Sawant was arrested by NCB yesterday for his role in procuring and handling of drugs. "We want to meet Rhea in front of Showik and Samuel to find out if she had any role in pushing Sushant into drugs," an official said. With Showik and Samuel, now Dipesh has also been remanded in NCB's custody till September 9.

Vidhyut: Outsiders are considered invisible September 05, 2020 at 09:43PM

The debates and discussions on nepotism and favoritism have always been a part of Bollywood. However, the recently untimely and mysterious demise of Sushant Singh Rajput has amplified the whole issue. Fans and the audience believe that the late actor was wronged by Bollywood, and a number of stars have spoken about it. Recently ‘Junglee’ star Vidhyut Jammwal also presented his viewpoint on the subject.

Decided to eat food of my liking: Neena Gupta September 05, 2020 at 08:23PM

Actor Neena Gupta on Sunday sent out a message to women that they can once in a while 'cook and eat what they like' and they deserve it.

वरिष्ठ निर्माता-निर्देशक जॉनी बक्शी का कार्डिएक अरेस्ट से निधन, अनुपम खेर, शबाना आजमी समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख September 05, 2020 at 10:38PM

वरिष्ठ निर्माता-निर्देशक जॉनी बक्शी का शनिवार रात कार्डिएक अरेस्ट की वजह से मुंबई में निधन हो गया। वे 82 साल के थे। उन्हें शुक्रवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

बक्शी की बेटी प्रिया ने इस बारे में एक न्यूज एजेंसी को बताते हुए कहा, 'उन्हें शुक्रवार सुबह सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनका कोविड-19 टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उनका निधन देर रात 1.30 से 2 बजे के बीच कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ।' बख्शी के परिवार में उनके दो बेटे ब्रेडमैन और केनेडी के अलावा उनकी बेटी प्रिया है।

कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की

करीब चार दशक लंबे अपने करियर में बक्शी ने बतौर निर्माता 'मंजिलें और भी हैं' (1974), विश्वासघात (1977), 'रावण' (1984), मेरा दोस्त, मेरा दुश्मन (1984), 'फिर तेरी कहानी याद आई' (1993), भैरवी (1996) और 'कजरारे' (2010) जैसी कुछ अन्य फिल्मों का निर्माण किया और दो फिल्मों 'डाकू और पुलिस' (1992) और 'खुदाई' (1994) का निर्देशन भी किया। उन्होंने 'हार-जीत' (1990) और 'पापा कहते हैं' (1996) जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की थी।

सेलेब्स ने भी जताया दुख

बक्शी के निधन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। इस दौरान अनुपम खेर, शबाना आजमी, कबीर बेदी और कुणाल कोहली समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख जताया।

इस दौरान अनुपम खेर ने लिखा 'प्रिय जॉनी बक्शी के निधन की खबर के बारे में जानकर गहरे दुख में हूं। मुंबई में मेरे शुरुआती जीवन में वे एक प्रोड्यूसर, दोस्त, समर्थक और मोटिवेटर के रूप में जीवन का अहम हिस्सा थे। उनकी हंसी संक्रमण की तरह थी, जो आसपास के सभी लोगों को भी खुश कर देती थी। अलविदा मेरे दोस्त। ओम शांति।'

शबाना आजमी ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'आज सुबह फिल्ममेकर जॉनी बक्शी के निधन के बारे में जानकर दुख पहुंचा... अपने बेहद शुरुआती करियर में उनके साथ एक फिल्म विश्वासघात की थी। उन्होंने सिनेमा में निवेश किया था। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जॉनी बक्शी के परिवार में उनके दो बेटे ब्रेडमैन और केनेडी के अलावा एक बेटी प्रिया भी है।

अर्जुन कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, हार्दिक मेहता कर रहें रिकवर, बाद में होगा ‘रूही अफजाना’ का काम September 05, 2020 at 10:37PM

कोरोना की वैक्‍सीन नहीं आई है। इसके बावजूद कई सितारों ने एहतियात बरतते हुए शूटिंग शुरू कर दी हैं। उनमें अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, गुरमीत चौधरी आदि हैं। अजय देवगन अपनी फिल्‍म ‘भुज: प्राइड ऑफ इंडिया’ के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में लगे हैं। गुजरे गुरूवार से ‘रूही अफजाना’ का पैच वर्क शुरू होना था। पर इनमें से अक्षय, अजय और गुरमीत के प्रोजेक्‍ट को छोड़ दें तो ‘रूही अफजाना’ और अब अर्जुन कपूर का प्रोजेक्‍ट अफेक्‍ट होता नजर आ रहा है।

अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह व अन्‍य निखिल आडवाणी के बैनर की फिल्‍म की शूटिंग फिल्‍मसिटी में कर रहे थे। वहां इंडिया पाकिस्‍तान के सीमावर्ती इलाके का सेट बना हुआ है। ये विभाजन के बैकड्रॉप की लव स्‍टोरी पर बेस्‍ड फिल्‍म है। वहां से सूत्रों ने बताया कि अर्जुन कपूर के कोरोना संक्रमित होने की खबरें हैं। बहुत जल्‍द वे खुद इसे अनाउंस भी करने वाले हैं। अर्जुन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट रविवार की सुबह ही आई है। इस बाबत दोपहर को एक्टर अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करेंगे।

स्‍टेटमेंट आने तक हालांकि दैनिक भास्‍कर ने इस बाबत अर्जुन की टीम और प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी से संपर्क किया। उन्‍होंने इस पर आधिकारिक जानकारी देने के लिए समय मांगा। अर्जुन के पिता बोनी कपूर ने भी इस बाबत समय मांगा। इस बीच यह भी पुष्टि हो गई कि अर्जुन कपूर इस बारे में आफिशियली अपने हैंडल से पुष्टि करने वाले हैं।

उधर, हार्दिक मेहता कोरोना पॉजिटिव थे। इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। फिल्‍म के को-प्रोड्यूसर मृगदीप लांबा ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्‍होंने कहा, 'गुरूवार को फिल्‍म का एक दिन का शूट बाकी था। वह पैच वर्क तो नहीं था। छोटे-छोटे जो इंजट्र्स शूट किया जाना था। उसे हमने जरा आगे पुश कर दिया है। इस बीच हार्दिक मेहता अच्‍छे से रिकवर कर रहे हैं। क्‍वारैंटाइन हुए उन्‍हें 10 दिन हो चुके हैं। बहुत जल्‍द रिकवर होकर काम पर वो वापसी करेंगे।'

कुछ ट्रेड पंडितों ने यह भी चेताया है कि इंडस्‍ट्री काम पर कमबैक कर रही है। कुछ मामले कोरोना के हुए हैं। पर इससे एक्‍टर या मेकर्स बिरादरी हार मानने वाली नहीं है। सब दोबारा वापसी करेंगे और कोरोना का मुंहतोड़ जवाब देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Breaking : Arjun Kapoor test Corona positive, d'Ruhi Afzana' film shooting will resume later

NCB arrests Sushant Singh Rajput’s housekeeper Dipesh Sawant; reaches Rhea Chakraborty's house on Sunday to summon her September 05, 2020 at 08:15PM

Late actor Sushant Singh Rajput's death is currently being investigated by the Central Bureau of Investigation (CBI), Enforcement Directorate (ED), and Narcotics Control Bureau (NCB).  On September 4 morning, Narcotics Control Bureau (NCB) raided the house of Rhea Chakraborty and her brother Showik Chakraborty along with Sushant's house manager Samuel Miranda. The two of them were taken to the NCB office and were arrested the same night.

NCB arrests Sushant Singh Rajput’s housekeeper Dipesh Sawant; reaches Rhea Chakraborty's house on Sunday to summon her

On Saturday, September 5, Sushant’s housekeeper Dipesh Sawant was arrested by NCB. He lived in the lower floor room of Sushant’s duplex in Bandra. Along with Siddharth Pithani, Keshav and Neeraj, Dipesh was also in attendance on June 13 and June 14. As per reports, his statement was recorded as NCB grilled him overnight. He allegedly suggested that it was Rhea Chakraborty who was behind the purchase of illegal drugs.

Prior to Dipesh Sawant, even house manager Samuel Miranda reportedly named Rhea in the drug angle.

On Sunday morning, September 6, the CBI team reached Rhea Chakraborty's house in Mumbai. Mumbai Police was also present. She was sent summon by NCB in the drugs angle. As per reports, Mumbai NCB Chief Samir Wankhede led the team who served the summons to Rhea. She was reportedly expected to appear for questioning at 10:30 am.

On Saturday, September 5 morning, both of them were taken for the medical tests. After that, Showik and Samuel were presented before the court. A Magistrate court sent both of them to NCB custody till September 9 after being arrested under Sections 8C, 28, and 29 of the Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) Act.

Rhea Chakraborty, Showik Chakraborty, and Samuel Miranda's role came under the scanner after several chats were leaked indicating their connection to drugs.

ALSO READ:  Ankita Lokhande praises Adhyayan Suman’s song tribute video for Sushant Singh Rajput

शोविक की गिरफ्तारी पर इंद्रजीत चक्रवर्ती का तंज- बधाई हो इंडिया, आपने मेरे बेटे को अरेस्ट करा दिया, अगला नंबर मेरी बेटी का September 05, 2020 at 09:08PM

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने कहा, "बधाई हो इंडिया। आपने मेरे बेटे को अरेस्ट करा दिया। मुझे यकीन है कि कतार में अगला नंबर मेरी बेटी का है और उसके बाद क्या होगा, मैं नहीं जानता?"

इंडिया टुडे से बातचीत में इंद्रजीत ने आगे कहा, ‘‘आपने एक मिडिल क्लास फैमिली को खत्म कर दिया, लेकिन जाहिर तौर पर न्याय के नाम पर हर चीज जस्टीफाइड है। जय हिंद।’’ उन्होंने कहा कि जनता सोशल मीडिया पर उनके परिवार के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है।

शुक्रवार को अरेस्ट हुए थे शोविक

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कार्रवाई में शुक्रवार को शोविक और उनके सहयोगी सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को 9 सितंबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेजा गया है।

शोविक और सैमुअल ने एनसीबी की पूछताछ में यह कबूल किया था कि वे सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीद रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी की पूछताछ के दौरान शोविक ने यह कबूल किया कि वे ड्रग्स रिया के इशारे पर खरीद रहे थे।

इसके साथ ही रिया के वॉट्सऐप चैट से यह बात सामने आई है कि वे ड्रग्स खरीदने, बेचने और लेने में इन्वॉल्व थीं। रविवार को एनसीबी ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

ड्रग्स लेने की बात से इनकार करती रहीं रिया

सुशांत डेथ केस में ड्रग्स का कनेक्शन सामने आने के बाद रिया ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा था, " मैंने कभी कोई ड्रग नहीं लिया है, मैं ड्रग टेस्ट कराने को तैयार हूं।" एक्ट्रेस ने बातचीत में यह दावा भी किया था कि सुशांत तब से ड्रग्स लेते थे, जब वे उनकी जिंदगी में भी नहीं आई थीं।

उनके मुताबिक, सुशांत ने 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान मारिजुआना लेना शुरू किया था। रिया की मानें तो वे सुशांत को रोकने की कोशिश करती थीं, लेकिन वे अपनी पसंद की जिंदगी जीना चाहते थे। वही करते थे, जो उन्हें पसंद होता था।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. शोविक की गिरफ्तारी पर सुशांत फैमिली का रिएक्शन:अभिनेता के फैमिली वकील ने कहा- 'यह तो बस शुरुआत है', मुंबई पुलिस को लेकर कहा- अंदाजा लगाइए वह सबसे क्या छुपा रही है

2. सुशांत केस में नया दावा:अभिनेता के पूर्व अकाउंटेंट ने ईडी को बताया- श्रुति मोदी सुशांत को बैंक स्टेटमेंट नहीं दिखाती थीं, मामला सुलझाने के लिए रिया चक्रवर्ती को बुला लेती थीं

3 .360 डिग्री घूमा सुशांत डेथ केस:खुदकुशी की थ्योरी से शुरू हुआ मामला अब फिर वहीं पहुंचा, लेकिन एक अभिनेता की मौत बॉलीवुड को ड्रग्स मुक्त कराने का अभियान बन गई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी की पूछताछ में शोविक (बाएं) ने यह माना है कि वे अपनी बहन रिया चक्रवर्ती (दाएं) के इशारे पर ड्रग्स खरीद रहे थे।