Sunday, July 26, 2020

बांद्रा पुलिस स्टेशन में महेश भट्ट को पूछताछ के लिए बुलाया गया, कंगना रनौट ने लगाए हैं कई आरोप July 26, 2020 at 08:34PM

सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट को बांद्रा पुलिस स्टेशन में सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, वह आज जाएंगे या नहीं यह स्पष्ट नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि महेश भट्ट पूछताछ के लिए पेश होने के लिए पुलिस से आगे का समय भी मांग सकते हैं। इसके अलावा, धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा।

इससे पहले, रविवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि सुशांत सुसाइड मामले में महेश भट्ट और करण जौहर के मैनेजर से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो खुद करण जौहर को भी हाजिर होने के लिए कहा जा सकता है।

कंगना ने लगाया है व्यवसायिक रंजिश का आरोप
सुशांत सुसाइड मामले में पुलिस की जांच अब पूरी तरह से व्यवसायिक रंजिश के पहलुओं पर केंद्रित है। कंगना ने भी एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खुले तौर पर बॉलीवुड में गिरोह बंदी का आरोप लगाया है। इसमें उन्होंने बॉलीवुड के कई कैंप पर बाहरी लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल नहीं होने देने की बात भी कही है। देशमुख ने कहा कि पुलिस इन आरोपों की भी जांच कर रही है और जिस किसी की भी जरूरत होगी उसे बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा।

अब तक 37 लोगों के बयान दर्ज
देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक 37 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। लेकिन कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि बाहरी होने के चलते कुछ लोग उनका करियर खराब कर रहे थे इसी के चलते परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।​​​​​​​


लगातार ट्रोल हो रहे हैं महेश भट्ट और करण जौहर
बता दें कि महेश भट्ट और करण जौहर, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में लगातार ट्रोल हो रहे हैं। करण जौहर पर सुशांत के करियर को खराब करने जैसे इल्जाम भी लगाए जा रहे हैं। आलिया भट्ट, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई स्टार किड्स को भी जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सुसाइड केस में महेश भट्ट को बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है- फाइल फोटो।

नेता सीमान और उनके समर्थकों से परेशान तमिल एक्ट्रेस विजयालक्ष्मी ने की जान देने की कोशिश, इससे पहले वीडियो में सुनाई आपबीती July 26, 2020 at 08:14PM

तमिल और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस विजयालक्ष्मी को आत्महत्या के प्रयास के बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। एक्ट्रेस का दावा है कि उन्होंने यह कदम नाम तमिलार पार्टी और इसके नेता सीमान के फॉलोअर्स द्वारा सोशल मीडिया पर छींटाकशी से परेशान होकर उठाया। उन्होंने पॉलिटिशियन हरि नाडर पर भी उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

सुसाइड अटेंप्ट से पहले वीडियो शेयर किया

एक्ट्रेस ने सुसाइड अटेंप्ट से पहले रविवार शाम करीब 4 बजे फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, "मेरा आखिरी वीडियो। अलविदा मेरे प्यारे दोस्तों और शुभचिंतकों।" मीडिया में खबर आने के बाद सोशल मीडिया से एक्ट्रेस का वीडियो हटा दिया गया है और उनकी प्रोफाइल लॉक कर दी गई है।

वीडियो में विजयालक्ष्मी ने जो कहा-

यह मेरा आखिरी वीडियो है। मैं पिछले चार महीनों से सीमान और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं की वजह से जबरदस्त तनाव में हूं। अपनी मां और बहन की वजह से मैंने सर्वाइव करने की बहुत कोशिश की। लेकिन हाल ही में हरि नाडर द्वारा मीडिया में मुझे अपमानित किया गया। मैं बीपी की गोलियां ले चुकी हूं और कुछ ही समय में मेरा ब्लड प्रेशर लो हो जाएगा और कुछ घंटों में मैं मर जाऊंगी।

जो यह वीडियो देख रहे हैं, मैं उन फैन्स को बताना चाहती हूं कि सिर्फ कर्नाटक में पैदा होने की वजह से सीमान ने मुझे प्रताड़ित किया। महिला होने के नाते मैंने यह सब बर्दाश्त करने की बहुत कोशिश की। लेकिन अब मुझसे यह दबाव सहा नहीं जा रहा है। मैं पिल्लई समुदाय से हूं। यह वही समुदाय है, जिससे लिट्टे (एलटीटीई) के नेता प्रभाकरण भी हैं।

सीमान आज जो है, वो प्रभाकरण की बदौलत ही है। लेकिन अब वह लगातार सोशल मीडिया पर मेरा हरेसमेंट कर रहा है। तुमने मुझे दर्द का अहसास कराने के लिए शर्मिंदा किया और अब यह मुझे तय करना है कि तुम्हारे द्वारा इस तरह अपमानित होने के बाद मुझे क्या करना है? मैं अपने फैन्स से अपील करती हूं कि सीमान को इस केस से भागने मत देना। उसे कभी भी अग्रिम जमानत नहीं मिलनी चाहिए। मेरी मौत सभी के लिए आंख खोलने वाली होनी चाहिए।

पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुकी हैं विजयालक्ष्मी

रिपोर्ट्स की मानें तो विजयालक्ष्मी कुछ सालों से चेन्नई में रह रही हैं। कथित तौर पर 2006 में उन्होंने नींद की गोलियों का ओवरडोज लेकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। तब उन्होंने यह कदम एक असिस्टेंट डायरेक्टर से परेशान होकर उठाया था, जो उनसे शादी करना चाहता था। यह वही साल था, जब एक्ट्रेस के पिता की मौत हुई थी।

विजयालक्ष्मी ने तमिल में 2008 में आर. माधवन के अपोजिट 'वाज्तुगल' (Vaazhthugal), 2003 में सत्यराज के अपोजिट 'रामचंद्र' और कन्नड़ में मोहनलाल के साथ 2000 में 'देवदूतम' जैसी फिल्मों में काम किया है। 2017 में उनकी आखिरी तमिल फिल्म 'मीसाया मुरुक्कू' रिलीज हुई थी। वहीं, कन्नड़ में वे आखिरी बार 'फाइट' (2018) में नजर आई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विजयालक्ष्मी के वीडियो के मुताबिक, उन्होंने बीपी की गोलियों का ओवरडोज लेकर सुसाइड की कोशिश की।

आइसोलेशन वार्ड के अकेलेपन में अमिताभ को सता रही बाबूजी की याद, वीडियो शेयर कर लिखा- उन्हीं के शब्दों से अपनी सूनी रातों को आबाद करता हूं July 26, 2020 at 08:07PM

कोरोना संक्रमित होने के बाद अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। आज (27 जुलाई) वहां उनका 17वां दिन है। हॉस्पिटल में होने के बाद भी बिग बी सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव हैं। अपनी ताजा पोस्ट में उन्होंने अपना एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए बताया कि अस्पताल के अकेलेपन में उन्हें अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की याद बहुत सता रही है।

पिता को याद करते हुए आइसोलेशन वार्ड से बिग बी ने लिखा, 'बाबूजी की कविता के कुछ पल। वो इसी तरह गाया करते थे कवि सम्मेलनों में। अस्पताल के अकेलेपन में उनकी बहुत याद आती है, और उन्हीं के शब्दों से अपनी सूनी रातों को आबाद करता हूँ।'

'बच्चन रचनावली' को पढ़ते नजर आए

अमिताभ ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वे अपने पिता की लिखी कविताओं के संग्रह 'बच्चन रचनावली' को पढ़ते और उसके पन्ने पलटते नजर आ रहे हैं, वहीं बैकग्राउंड में वे अपने पिता के अंदाज में 'है अंधेरी रात पर, दीया जलाना कब मना है...' का कविता पाठ करते सुनाई दिए। जिसके बोल इस तरह हैं...

"है अंधेरी रात पर, दीया जलाना कब मना है...
क्या घड़ी थी एक भी चिंता नहीं थी पास आई,
कालिमा तो दूर छाया भी पलक पर थी न छाई
आंख से मस्ती झपकती, बात से मस्ती टपकती,
थी हंसी ऐसी जिसे सुन बादलों ने शर्म खाई,
वो गई तो ले गई उल्लास के आधार मानक,
पर अधीरता के समय भी मुस्कुराना कब मना है।

है अंधेरी रात पर, दीया जलाना कब मना है...
"क्या हवाएं थीं कि उजड़ा प्यार का वो आशियाना,
कुछ ना आया काम तेरा, शोर करना गुल मचाना
नाश की उन शक्तियों के साथ चलता जोर किसका,
किंतु ए निर्माण के प्रतिनिधि तुझे होगा बताया,
जो बसे हैं वो उजड़ते हैं प्रकृति के जड़ नियम से,
पर किसी उजड़े हुए को फिर बसाना कब मना है
है अंधेरी रात पर, दीया जलाना कब मना है..."

'चुनौतियां निश्चित हैं, हार वैकल्पिक है'


सोमवार सुबह भी उन्होंने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर कीं, जिसमें से पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'जीवन में चुनौतियाँ तो निश्चित हैं; लेकिन हार जाना वैकल्पिक, रुचिपूर्ण, संदिग्ध - जिसके संबंध में किसी प्रकार का अनिश्चय हो।'

##

दुश्मन बनाने के लिए लड़ना जरूरी नहीं

दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'दुश्मन बनाने के लिए ज़रूरी नहीं लड़ा जाए, आप थोड़े कामयाब हो जाओ तो वो ख़ैरात में मिलेंगें।' इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपना एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें उनके ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पर किसेस देने से बने लिपिस्टिक के निशान दिख रहे हैं।

##

एक दिन पहले शेयर किया था आइसोलेशन वार्ड का अनुभव

इससे पहले बिग बी ने अपने ब्लॉग पर आइसोलेशन वार्ड का अनुभव साझा करते हुए बताया था कि मरीज पर इसका बहुत बड़ा मानसिक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने लिखा था कि 'कोविड के इलाज के दौरान हफ्तों तक मरीज को कोई और इंसान देखने को नहीं मिलता। यहां मेडिसिन केयर के लिए नर्स और डॉक्टर्स आते हैं, लेकिन वे पीपीई यूनिट्स में दिखाई देते हैं। आपको कभी पता नहीं चलता कि वे कौन हैं?'

'आप उनकी विशेषता और हाव-भाव कभी नहीं जान पाते, क्योंकि वे सुरक्षा के लिए लिहाज से यूनिट्स में होते हैं। उनकी मौजूदगी रोबोटिक होती है। उन्हें जो निर्देश दिया जाता है, वह करते हैं और चले जाते हैं। चले इसलिए जाते हैं, क्योंकि ज्यादा देर तक रुकने में उन्हें कंटेमिनेशन का डर रहता है।'

बंगलों से हटाए गए कंटेनमेंट जोन के पोस्टर

रविवार को बच्चन परिवार के बंगलों जलसा, जनक और प्रतीक्षा कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गए। बीएमसी की टीम ने जाकर सभी बंगलों के बाहर लगे कंटेनमेंट जोन के पोस्टर हटा दिए। ये पोस्टर अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक के नानावटी अस्पताल में भर्ती होने के अगले दिन बंगलों को सैनेटाइज करने के बाद लगाए गए थे।

11 जुलाई को भर्ती हुए थे अमिताभ

77 साल के अमिताभ और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं। बिग बी की 46 साल की बहू ऐश्वर्या राय और 8 साल की पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना से संक्रमित हैं। दोनों को 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रबंधन या बच्चन परिवार की ओर से अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वे और कितने दिन अस्पताल में ही रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan misses father Harivansh Rai Bachchan in the loneliness of COVID-19 ward hospital shared the video and wrote - I use his words to settle my lonely nights

Suicide or Murder: Not a biopic on SSR July 26, 2020 at 07:07PM

Director Shamik Maulik has cleared the air and said that Sachin Tiwari starrer 'Suicide or Murder' is neither a biopic, nor does it deal with Sushant Singh Rajput's untimely death.

Akshay Kumar's Bellbottom producers to fly the entire unit with top-grade medical facilities July 26, 2020 at 06:56PM

With months of meticulous planning behind them, Pooja Entertainment is Bollywood's first production house off the block to shoot a complete schedule of its big-budget spy thriller Bellbottom with Akshay Kumar in the lead. Using the latest technology, the film team is all set for an extended shoot beginning soon. Besides medical-grade masks and face shields, after consulting medical experts, the production house is making it mandatory for all cast and crew to wear a wristwatch that will constantly monitor their oxygen levels, body temperature, blood pressure, stress levels, and pulse. A centralized dashboard will constantly record the parameters of the entire unit and keep a check for any changes in readings.

Akshay Kumar starrer Bellbottom team to charter a full flight to fly the entire unit with top-grade medical facilities

Commenting on this, Jackky Bhagnani says that as a producer, the health of his unit is of utmost importance. “I am truly grateful to Akshay Sir without whom this film and this shoot would have been impossible. He is a rock and our guiding light. It is only after every department and every individual was assured of the measures taken that we are embarking on this journey. From a doctor on the set at all times to keep the entire set disinfected at all times, safety first is our mantra. It’s a challenge but it makes Bellbottom even more special for all of us.”

Actor Akshay Kumar says, "The new normal has made us realise a different way of working that none of us could have imagined. As much as I'm happy to be back on the sets, it's also important for us to take care of everything around us. Pooja Entertainment has laid down a safety plan for our shooting schedule abroad. We hope these measures help us accomplish a smooth and safe shoot."

Bellbottom’s on-set guidelines will also include maintaining social distancing of no less than 6 feet wherever possible; hand sanitizing stations will be made available throughout the set area; all surface areas and equipment to be disinfected frequently using alcohol-based sanitizers before and after every shoot.

Bellbottom, a retro drama with Akshay Kumar, Vaani Kapoor, Huma Qureshi, and Lara Dutta was announced late last year. Pooja Entertainment took the decision to shoot a start to finish stint keeping the global health crisis in mind.

Bellbottom director Ranjit M Tewari adds, "It is going to be a challenging shoot given the circumstances, but I am extremely confident of the health and safety protocols put in place by Pooja Entertainment. Every member of the Bellbottom family is exhilarated and geared up to kick start work."

Production Designers Amit Ray and Subrata Chakraborty say, “It is a challenging time to shoot a film no doubt, but we look at it as a creative challenge – to manage all that is happening around us, keep all protocols in place and despite that help create a special feel for this film.”

While the actors are excited to resume shooting, they are also relieved that their health is in safe hands. The Bellbottom team is expected to take off any time soon.

Pooja Entertainment presents in association with Emmay Entertainment ‘Bellbottom’ Produced by Vashu Bhagnani, Jackky Bhagnani, Deepshikha Deshmukh, Monisha Advani, Madhu Bhojwani and Nikkhil Advani. Bellbottom written by Aseem Arrora & Parveez Shaikh is set to release on 2nd April, 2021.

ALSO READ: This for me is a great opportunity!, says Vaani Kapoor on being paired opposite Akshay Kumar in Bellbottom

Priyanka Chopra and Nick Jonas make donations to Assam Flood relief July 26, 2020 at 06:25PM

Priyanka Chopra and Nick Jonas have made donations to Assam Flood relief and urged their followers to do so in whatever capacity they can. India is already going through the crisis of coronavirus outbreak with an immense spike in Covid-19 cases. After the Bihar floods, several parts of Assam have been hit by ongoing floods during heavy rainfall.

Priyanka Chopra and Nick Jonas make donations to Assam Flood relief

"While we are all still dealing with the effects of the global pandemic, the Indian state of Assam has been grappling with another major crisis. It has been devastated by floods triggered by heavy monsoon showers affecting the lives of millions. The impact to life and land/property is unimaginable. The rapidly rising water level has also flooded the Kaziranga National Park, one of the finest wildlife sanctuaries in the world,” Priyanka wrote on Twitter.

“They need our attention and support. I’m sharing details of a few credible organizations that are doing some good work on the ground in Assam, and Nick and I have made a donation to each. Let us support them so they can continue to help those in need. #Assamfloods #PrayForAssam #AssamNeedsHelp @PRIYANKACHOPRA,” she added on July 27.

Nick Jonas shared the details on his social media as well. Priyanka is a brand ambassador of Assam. She has been part of several campaigns.

On the work front, Priyanka Chopra has inked a two-year multimillion first-look TV deal with Amazon Studios. She has two Netflix productions in the pipeline - We Can Be Heroes and The White Tiger. She is also working on a wedding comedy with Mindy Kaling and biopic on Ma Anand Sheela. Besides these projects, she will star in Keanu Reeves' The Matrix 4.

ALSO READ: 20 in 2020: Priyanka Chopra relives her Miss India days, says she never expected to win the pageant

Karishma Tanna wins Khatron Ke Khiladi 10, Rohit Shetty hands over the trophy July 26, 2020 at 06:13PM

Khatron Ke Khiladi 10 has finally found its winner. Actress Karishma Tanna took home the trophy on Sunday night. The grand finale, which was filmed last week at Film City, was hosted by Rohit Shetty. Apart from Tanna, Karan Patel, Dharmesh Yelande and Balraj were the finalists.

Karishma Tanna wins Khatron Ke Khiladi 10, Rohit Shetty hands over the trophy

Karishma Tanna was handed over the trophy by Rohit Shetty. The show went on for almost a year. They shot the entire season in Bulgaria last year and the show premiered in February 2020 this year.

Last week, Khatron Ke Khiladi – Made in India, a special mini-series, was announced featuring some of the previous contestants. The eight-episode series will begin from August 1 on weekends. Farah Khan is set to host the first two episodes.

ALSO READ: Khatron Ke Khiladi 10: Shivin Narang shares pictures with fellow contestants from the finale and it will increase your anticipation

Akshay Kumar, Sara Ali Khan and Dhanush to start next schedule of Atrangi Re in three cities from October July 26, 2020 at 06:08PM

Making headlines ever since it's announcement is ace filmmaker Aanand L Rai's much anticipated next Atrangi Re. Featuring superstar Akshay Kumar with Sara Ali Khan and South star Dhanush. The film went on floors in March this year before the nationwide lockdown was imposed. While the film's first schedule took place in Varanasi, makers have now planned to begin the second shoot schedule of Atrangi Re from October this year in Madurai.

Akshay Kumar, Sara Ali Khan and Dhanush to start next schedule of Atrangi Re in three cities from October

Taking note of the increasing coronavirus cases in the country, Aanand L Rai, and the entire team decided to not resume the shoot immediately for everyone's safety. Speaking of the upcoming schedule which will last for three months, film's star cast will be shooting in three different locations including Madurai in October followed by Delhi and then Mumbai in the following months. It's said that the Delhi and Mumbai schedule with Akshay Kumar will be continuous lasting more than a month.

This is the first time Aanand will be directing the blockbuster actor Akshay Kumar and reportedly, the actor will be bringing something new and never seen before for the audiences. In Akshay’s own words ‘a special role that my heart just couldn’t say no to’.

Commenting on the same, Aanand L Rai said, “During this lockdown, I've taken out a lot of time to prep up for the upcoming schedules of Atrangi Re. I'm really excited to start the next schedule which is planned to happen in Madurai October onwards and then with Akshay for a month in Delhi and Mumbai, with all the safety precautions of course."

Directed by Aanand L Rai, the AR Rahman musical is produced by Colour Yellow Productions and marks the first film in which the trio of Akshay Kumar, Sara Ali Khan, and Dhanush will be seen sharing the screen space. Presented by T-Series, Colour Yellow Productions, and Cape of Good Films, Atrangi Re is written by Himanshu Sharma.

ALSO READ: EXCLUSIVE: Sara Ali Khan is yet to shoot with Atrangi Re co-star Akshay Kumar, praises multi-talented Dhanush

Pic: Dhanush-Sara's new 'Atrangi Re' still July 26, 2020 at 06:09PM

As B-town gets ready to get back to work, it looks like Dhanush, Sara Ali Khan and Akshay Kumar have also got their calendars booked! The makers of the film have released a new still featuring the lead pair as they announced that work on 'Atrangi Re' will resume in October.

SCOOP: Kartik Aaryan’s Allu Arjun starrer Ala Vaikunthapurramloo remake on floors in Feb 2021; Ekta Kapoor to produce it July 26, 2020 at 05:08PM

Kartik Aaryan has to be one of the busiest man’s in B-Town. He has his kitty is already filled with sequels to hit films like Bhool Bhulaiyaa 2, Dostana 2, Om Raut's next and also Sonu Ke Titu Ki Sweety 2. Bollywood Hungama has exclusively learnt that the actor has green-lit another film, the official remake of Allu Arjun’s mega-blockbuster, Ala Vaikunthapurramloo, which will be directed by Rohit Dhawan. While earlier, we have reported that the sequel will be produced by Ashvin Varde, we have now learnt that the producer no longer holds the remake rights and the yet-untitled commercial potboiler will be produced by Ekta Kapoor with South producer Allu Aravind, who also produced the original.

SCOOP Kartik Aaryan’s Allu Arjun starrer Ala Vaikunthapurramloo remake on floors in Feb 2021; Ekta Kapoor to produce it

“The script has shaped up brilliantly and the entire team is charged up to take a step forward towards the pre-production process. While Kartik Aaryan will step into Allu Arjun’s shoes, the hunt is on for the female lead as also the ensemble. The film is essentially a family entertainer, and the idea is to have acclaimed actors from the industry step in for all key roles,” revealed a source close to the development.

While Kartik Aaryan is expected to complete his already pending assignments by early next year, the Ala Vaikunthapurramloo remake is poised to go on the floors around February 2021.

“The industry is optimistic that the on-ground scenario will be back to normal by year end, and the industry will start functioning like before. If everything goes as planned, the film will target a release in the second half of 2021. But it’s all just a conversation now, and all depends on how COVID-pandemic takes shape in months to follow,” the source informed, adding further that it would be the biggest Kartik Aaryan film in terms of budget. “The original film is a blockbuster and the makers are expecting it to recreate the magic in Hindi belts too. Given the action, the film requires certain mounting, and the makers will go all out in doing so.”

This would be Kartik Aaryan's first association with both Rohit Dhawan and Ekta Kapoor, and he is all charged to resume work by year-end.

Also Read: Kartik Aaryan discusses mental health issues and depression in the latest episode of Koki Poochega

When DP danced at Priyanka's reception July 26, 2020 at 06:06PM

We recently got our hands on a throwback video from the grand do where Priyanka and Deepika Padukone are seen showing off their dance moves on ‘Pinga’ song from their movie, ‘Bajirao Mastani’.

Natalie is ‘very excited’ to play Lady Thor July 26, 2020 at 05:55PM

Natalie Portman’s days of playing scientist Jane Foster will soon come to an end as she gets ready to fill in new shoes of ‘The Mighty Thor’ in the upcoming fourth instalment of the franchise, directed by Taika Waititi.

SSR's sister shares screengrab of their chat July 26, 2020 at 05:46PM

Today, Sushant Singh Rajput's US-based sister Shweta Singh Kirti took to her Instagram handle and shared a long post with a few pictures of Sushant. Shweta also shared a screenshot of their Whatsapp conversation.

Priyanka, Nick donate to Assam flood relief July 26, 2020 at 05:22PM

Priyanka Chopra Jonas and Nick Jonas have come forward and made a contribution towards Assam flood relief. They have also asked their fans to help during the time of crisis.

INSIDE PICS: Nithiin, Shalini's lockdown wedding July 26, 2020 at 05:24PM

On Sunday night, Telugu actor Nithiin has entered the wedlock with his long-time girlfriend Shalini Kandukuri at the Falaknuma Palace Hotel in Hyderabad. While the wedding ceremony was a close-knit affair with only family members and a few friends which include a few actors and politicians in attendance,

#JanAndolan4SSR: Fan puts up hoardings in Delhi July 26, 2020 at 05:10PM

Following this, soon fans started trending #JanAndolan4SSR on Twitter. Sharing the images of the hoardings, a fan wrote, ‘I am already done #janandolan4SSR In DELHI Street’

Olivia de Havilland passes away at 104 July 26, 2020 at 04:49PM

'Gone With the Wind' star Olivia de Havilland, considered the last surviving actress of the Golden Age of Hollywood, passed away on Sunday at the age of 104.

Kangana's team gives tips to Taapsee July 26, 2020 at 04:51PM

Recently, Kangana’s team dug up an old interview where Taapsee had stated that she still does not consider herself an A-list actor and she doesn’t know what will make her one. Reacting on the same, team Kangana gave her tips to become an A-lister.

A sneak peek into Kriti's fashion-wardrobe July 26, 2020 at 04:30PM

HBD Kriti: THESE childhood pics are unmissable July 26, 2020 at 04:00PM

SSR case: KJo's manager summoned by police July 25, 2020 at 11:49PM

In the latest development in the probe into actor Sushant Singh Rajput’s death by suicide, Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh has assured all that director Karan Johar's manager has been summoned and even filmmaker Mahesh Bhatt will be called in by the Mumbai police in the coming week.

Taapsee slams Kangana for not supporting her July 25, 2020 at 11:52PM

Taapsee reportedly said that she did lose films to star kids and was unprofessionally replaced in movies. Regardless of anyone's support she depended on herself and created a path on her own.

सोनू सूद की आउटसाइडर्स को सलाह- फौलाद की नसें हों तभी यहां आएं, स्टार किड्स को हमेशा आसानी से एंट्री मिलती रहेगी July 25, 2020 at 11:26PM

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलीवुड में इनसाइडर-आउटसाइडर के मुद्दे को लेकर बहस चल रही है। इसी बीच एक्टर सोनू सूद ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में आया आउटसाइडर हमेशा आउटसाइडर ही रहता है, हालांकि कुछ सालों बाद उसका संघर्ष थोड़ा कम हो जाता है लेकिन वो कभी खत्म नहीं होता। वहीं दूसरी तरफ स्टार किड्स का रास्ता आसान रहता है और वे जब चाहें तब आसानी से बॉलीवुड में एंट्री पा सकते हैं।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सूद ने कहा, 'जब कोई आउटसाइडर शहर में आता है, और बड़ा नाम कमाता है, तो इस बात से हमें बहुत गर्व महसूस होता है और हर न्यूकमर को एक उम्मीद मिलती है। लेकिन जब ऐसा कुछ होता है तो ये हम सभी को तोड़ देता है।'

बाहरी लोगों को हमेशा डर रहता है
आगे उन्होंने कहा, 'वे लोग जो देश के अन्य हिस्सों से इस शहर में और इंडस्ट्री में आते हैं उन्हें हमेशा डर लगा रहता है कि यह जगह सुरक्षित नहीं है। माता-पिता में भी यही भाव रहता है। इसलिए जो हुआ वो सही नहीं था, क्योंकि अब वो माता-पिता अपने बच्चों को यहां भेजने से डरेंगे।'

'मुझे भी ऑफिसों में घुसने नहीं दिया गया'

इनसाइडर-आउटसाइडर के मुद्दे को लेकर राय देते हुए अभिनेता ने कहा, 'ये दबाव वास्तविक है। यहां हजारों लोग हर दिन काम की तलाश में शहर में आते हैं, लेकिन बहुत कम ऐसे हैं, जिन्हें बड़ा ब्रेक मिलता है। एक बाहरी हमेशा बाहरी रहेगा। जब मैं शहर में आया था, तो मेरे पास पहले से ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री थी, मुझे लगा कि इस वजह से मेरे प्रति लोगों का नजरिया अलग रहेगा। लेकिन ऐसा नहीं था। मुझे भी कभी ऑफिसों में घुसने तक नहीं दिया गया।'

नसों में फौलाद हो तभी इंडस्ट्री में आएं

अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए सूद ने कहा, 'अपने शुरुआती 6-8 महीनों में मैंने जाना कि ये यात्रा बहुत कठिन होने वाली है। इसलिए केवल एक चीज जो मैं इस इंडस्ट्री में आने वाले आउटसाइडर्स से कह सकता हूं, कि तभी आएं जब आपकी नसें फौलाद की हों और चमत्कार होने की उम्मीद बिल्कुल भी ना रखें। सिर्फ इसलिए कि आप अच्छे दिखते हैं या आपकी काया बहुत अच्छी है, इसका ये मतलब नहीं है कि प्रोडक्शन हाउस का कोई व्यक्ति आपको खोजकर अपनी अगली फिल्म में ले लेगा।'
मेरे बच्चों की एंट्री शायद आसान रहेगी

दूसरी तरफ बड़े सितारों के बच्चों के बारे में सोनू ने बताया कि उनकी एंट्री हमेशा आसान थी और रहेगी। सोनू ने कहा, 'इस मामले में एक स्टार किड की पहुंच बिल्कुल आसान रहती है, पिता फोन उठाकर सीधे फिल्म के डायरेक्टर या प्रोड्यूसर से बात करता है और उन्हें ब्रेक मिल जाता है। अगर कल को मेरे बच्चे इंडस्ट्री में आना चाहें, तो शायद ये उनके लिए आसान होगा।'

आगे उन्होंने कहा, 'लेकिन जब आप वास्तव में इंडस्ट्री से नहीं हैं और आपने अपने दम पर खुद को बड़ा बनाया है तो ऐसे में आप एक उदाहरण बन जाते हैं और अन्य कई लोगों को प्रेरित करते हैं।'

झूठी लगी थी सुशांत की मौत की खबर

सुशांत की मौत के बारे में पता चलने पर पहली प्रतिक्रिया के बारे में बताते हुए सोनू ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर बिल्कुल झूठी लगी थी। जब मैंने इसे सुना तो मुझे यकीन नहीं हुआ, मुझे लगा कि यह नकली है, इसके बाद मैंने कुछ कॉल्स किए और लोगों से बात की, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की।' सोनू के मुताबिक 'सुशांत और मैं एक ही जिम में वर्कआउट करते थे, मैं उन्हें उनके टेलीविजन के दिनों से जानता था और मैं आपसे कह सकता हूं कि वो काफी मेहनती लड़का था।'

बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस की जांच अब भी जारी है और कई सेलेब्स इसमें CBI जांच की मांग कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोनू सूद ने बताया कि सुशांत और मैं एक ही जिम में वर्कआउट करते थे, वो काफी मेहनती लड़का था।

कंगना रनोट की टीम का हमला - पुलिस करन जौहर को कभी पूछताछ के लिए नहीं बुलाएगी, क्योंकि वे आदित्य ठाकरे के दोस्त हैं July 25, 2020 at 11:22PM

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में करन जौहर को पूछताछ के लिए न बुलाने पर कंगना रनोट की टीम ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। उनका दावा है कि करन उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के दोस्त हैं। इसलिए उन्हें उन्हें कभी पुलिस स्टेशन नहीं बुलाया जाएगा। टीम कंगना रनोट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह दावा एक यूजर के ट्वीट पर दिए रिएक्शन में किया गया है।

यह था ट्विटर यूजर का सवाल

सुमित ठाकुर नाम के ट्विटर यूजर ने करन जौहर की फोटो साझा करते हुए लिखा था, "35 दिन हो गए हैं और अब भी सबसे बड़े सस्पेक्ट शातिर करन जौहर को सुशांत सिंह राजपूत केस में पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। मैं एडवोकेट रसपाल सिंह रेणु जी के जरिए मुंबई पुलिस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल कर रहा हूं। ताकि सार्वजनिक हित में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो सके।"

टीम कंगना रनोट का रिएक्शन

ट्वीट के रिएक्शन में कंगना की टीम ने लिखा, "वे उन्हें कभी नहीं बुलाएंगे। क्योंकि वे आदित्य उद्धव ठाकरे के बेस्ट फ्रेंड हैं। यह उनकी सरकार है और उन्होंने कंगना के इंटरव्यू से पहले ही यह केस बंद कर दिया। यह इस बात का सबूत है कि वे अपने दोस्तों को बचा रहे हैं।"

कंगना कई इंटरव्यू में उठा चुकी सवाल

सुशांत की मौत के बाद कंगना कई इंटरव्यू में यह सवाल उठा चुकी हैं कि पुलिस करन जौहर से पूछताछ क्यों नहीं कर रही है? पिछले दिनों एक इंटरव्यू में उन्होंने करन के अलावा आदित्य चोपड़ा, राजीव समंद और महेश भट्ट का नाम भी कैम्पबाजी करने वालों में जोड़ा था और कहा था कि मुंबई पुलिस को इनसे पूछताछ करनी चाहिए। इतना ही नहीं, कंगना यह तक कह चुकी हैं कि अगर वे अपने दावे साबित नहीं कर पाएंगी तो अपना पद्मश्री सरकार को वापस करने के लिए तैयार हैं।

अब तक 37 लोगों से हो चुकी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो चुका है कि उन्होंने आत्महत्या की थी। साथ पुलिस जांच में उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। सुशांत डिप्रेशन में क्यों थे? और उन्होंने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया? इन सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस 37 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें कई बड़े नाम शामिल हैं:-

  • 23 जुलाई को पुलिस ने सुशांत के दोस्त और फिल्ममेकर रूमी जाफरी को पुलिस स्टेशन बुलाया था। जाफरी ने पुलिस को बताया कि उन्हें 6 महीने पहले सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात पता चली थी, अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उन्हें ये बात बताई थी।
  • 21 जुलाई को मुंबई पुलिस ने फिल्म क्रिटिक और वरिष्ठ पत्रकार राजीव मसंद से 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी। सुशांत के करीबियों ने आरोप लगाया है कि राजीव मसंद सुशांत की फिल्मों को निगेटिव रिव्यू देते थे। साथ ही वे किसी के इशारे पर उनके खिलाफ निगेटिव ब्लाइंड आर्टिकल भी लिख रहे थे। सुशांत इसे लेकर दुखी और परेशान रहते थे।
  • इससे पहले सुशांत का इलाज कर रहे तीन साइकैट्रिस्ट और एक साइकोथेरेपिस्ट के बयान दर्ज किए गए थे। एक साइकैट्रिस्ट ने बताया कि सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं, बाकी डॉक्टर्स के मुताबिक, उनकी जिंदगी काफी तनाव भरी थी। हालांकि, सुशांत को यह तनाव क्यों था? इसका जवाब कोई भी डॉक्टर नहीं दे सका।
  • यशराज फिल्म्स के मालिक और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से मुंबई पुलिस ने वर्सोवा थाने में पूछताछ की थी। दरअसल, सुशांत ने चोपड़ा के साथ तीन फिल्में 'शुद्ध देसी रोमांस', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' और 'पानी' साइन की थी। लेकिन 'पानी' बन नहीं सकी। आदित्य से इसे लेकर ही सवाल-जवाब किए गए। इसमें उन्होंने कहा कि यह फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ क्रिएटिव डिफरेंस के चलते नहीं बन पाई।
  • शेखर कपूर अपना बयान मुंबई पुलिस को मेल कर चुके हैं। इसमें उन्होंने लिखा था कि 'पानी' बंद होने के बाद सुशांत को काफी सदमा लगा था। वे टूटकर डिप्रेशन में चले गए थे। क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने कई साल दे दिए थे और कई बड़े ऑफर भी ठुकरा दिए थे। शेखर को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।
  • 'पानी' के लिए सुशांत ने संजय लीला भंसाली की चार फिल्में छोड़ी थीं। यह खुलासा भंसाली ने पुलिस को दिए बयान में किया। उन्होंने कहा, "मैंने सुशांत को जो चार फिल्में ऑफर की थीं, वे 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'बाजीराव-मस्तानी', 'रीड' (जो बनी नहीं) और 'पद्मावत' थीं। 'रामलीला' के वक्त सुशांत YRF के कॉन्ट्रेक्ट में बंधे थे और 'पानी' के लिए वर्कशॉप ले रहे थे। इसी तरह 'बाजीराव-मस्तानी', 'रीड', और 'पद्मावत' (शाहिद कपूर के निभाए रोल) के लिए भी मैंने सुशांत को अप्रोच किया था, लेकिन इन सभी फिल्मों की डेट भी उन्होंने पहले से 'पानी' को दे रखी थीं।'
  • इन सबके के अलावा यशराज फिल्म के कुछ पूर्व अधिकारी, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, टैलेंट मैनेजर रेशमा शेट्टी, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत का घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, को-स्टार और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ ही चुकी है।
  • शेखर कपूर और कंगना रनोट ने अपने बयानों में सुशांत की मौत के लिए बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को जिम्मेदार बताया है। कंगना ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास समन आया है, लेकिन फिलहाल वे अपने होमटाउन मनाली में हैं। इसलिए बयान दर्ज कराने नहीं जा सकतीं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना रनोट कई इंटरव्यू में यह सवाल उठा चुकी हैं कि मुंबई पुलिस करन जौहर को पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुला रही है।

कोरोना पॉजिटिव ड्राइवर को इलाज के लिए बेड नहीं मिला तो आया फिल्म बनाने का आइडिया, अब 5 बड़े फिल्ममेकर अपने ही अंदाज में बनाएंगे फिल्म July 25, 2020 at 10:56PM

पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही है। हर दिन ऐसे केस सामने आ रहे हैं जो लोगों को हैरान कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड से खुद को अलग कर चुके अनुभव सिन्हा, सुधीर मिश्रा, हंसल मेहता, केतन मेहता और सुभाष कपूर महामारी के बीच जीवन के अनुभवों पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। ये पांचों फिल्म मेकर कोरोना से प्रभावित हुई मानवता की कहानियों पर काम कर रहे हैं।

ड्राइवर के कारण मिला आइडिया

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अनुभव सिन्हा ने बताया- यह बहुत ही इंटरेस्टिंग टाइम है, हालांकि इसे इंटरेस्टिंग कहना सही नहीं है। सुधीर भाई का ड्राईवर कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन उसे हॉस्पिटल में एक बेड तक नहीं मिला। हम उसे अस्पताल में बिस्तर दिलाने के लिए हर कहीं फोन कर रहे थे। उस रात मेरे दिमाग में आया कि हमें उसको डॉक्यूमेंट करना चाहिए।

इसे करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता था कि इसे अलग-अलग फिल्म मेकर अपने ढंग से देखें। सुधीर भाई के पिताजी की डेथ भी कोरोना टाइम में हुई। हमने इरफान को खोया और हम उनके जनाजे पर भी नहीं जा पाए। निकलूं कि नहीं निकलूं। तिग्मांशु को पुलिस से झगड़ा करना पड़ा। वह कह रहा था कि मैं तो जाऊंगा। भाई है मेरा।

कहानियों का ऐसा होगा एंगल

अनुभव ने आगे बताया कि वे अनुराग कश्यप को भी इसका हिस्सा बनाना चाहते थे, लेकिन अनुराग के दूसरे प्रोजेक्ट्स में फंसे होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया। फिल्म में कौन किस कहानी पर काम कर रहा है, इसके बारे में अनुभव कहते हैं- हंसल की कहानी थोड़ी कॉमिक और थोड़ी ट्रेजिक रहेगी। सुधीर भाई पॉलिटिकल पॉइंट से बनाएंगे। सुभाष भी पॉलिटिकल हैं, लेकिन अलग कहानी होगी। मैं अभी भी अपनी कहानी के लिए संघर्ष कर रहा हूं। मैं रोमांस रहस्य और नॉस्टैल्जिया के साथ फिल्म बनाना चाहता हूं।

बाकी फिल्ममेकर्स की राय

प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए सुभाष कपूर ने कहा- "दुनिया ने पहले कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा है। इस वक्त को लिखने और आसपास की कहानियों का पता लगाने के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण समय है। मैं इस तरह के दिमाग वाले दोस्तों के साथ इस यात्रा के लिए तत्पर हूं।"

सुधीर मिश्रा के अनुसार उन्हें नवंबर तक फिल्म के शुरू होने की उम्मीद है। वे कहते हैं- “अगर किसी को घर के अंदर शूटिंग करनी है, तो यह आसान है। लेकिन अगर कहानी आउटडोर शॉट्स, भीड़ की मांग करती है, जिसे आप एक राजनीतिक कहानी मानते हैं। तो हमें यह देखना होगा कि वह किस समय तक संभव है।

ये भी पढ़ें

अलविदा बॉलीवुड:अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर दिया बॉलीवुड से इस्तीफा, हंसल मेहता और सुधीर मिश्रा ने भी दिया साथ : ट्वीट में बताया बेहतर फिल्में बनाते रहेंगे

अनुभव सिन्हा के रिजाइन की डिकोडिंग:फिल्ममेकर और दोस्‍त सुधीर मिश्रा ने बताया- 'बॉलीवुड' टर्म से क्रिएटिविटी कम और धंधे की बू ज्‍यादा आती है, उससे अलग हुए हैं इंडस्‍ट्री नहीं छोड़ी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anubhav Sinha, Sudhir Mishra, Hansal Mehta, Ketan Mehta and Subhash Kapoor are working on an anthology about how Covid-19 affected everyone

'दिल बेचारा' देख फिर इमोशनल हुईं कृति सैनन, बोलीं- 'मैनी के जरिए फिर एक बार तुम्हें जिंदा देखा' July 25, 2020 at 10:03PM

सुशांत सिंह की मौत के बाद कृति सैनन कई मौकों पर भावुक होती देखी गई हैं। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है जिसे देखने के बाद एक्टर की एक्स रूमर्ड गर्लफ्रेंड कृति ने उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उनका कहना है कि दिल बेचारा फिल्म के जरिए उन्होंने फिर सुशांत को जिंदा देखा।

कृति सैनन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जरिए फिल्म देखकर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, ये सेरी (तमिल शब्द जिसका मतलब है ओके) नहीं है और अब ये नहीं ढूबेगा। इससे मेरा दिल दोबारा टूट गया। मैनी में मैंने कई मौकों पर तुम्हें जिंदा देखा। मैं बहुत अच्छे से जानती हूं कि तुमने कहां खुदको अपने किरदार को थोड़ा इस्तेमाल किया। और हमेशा की तरह तुम्हारा सबसे ज्यादा मेजिकल हिस्सा वो था जहां तुम खामोश थे। वो पल जहां तुम खामोश थे मगर तुमने फिर भी बहुत कुछ कहा।

मुकेश छाबड़ा संजना सांघी को दी गुड विश

कृति ने अपनी पोस्ट के जरिए मुकेश छाबड़ा और संजना सांघी को उनकी शुरुआत के लिए बधाई दी है। उन्होंने लिखा, मुकेश छाबड़ा मैं जानती हूं कि ये फिल्म तुम्हारे लिए बहुत जरूरी है जितना हमने सोचा था उससे बहुत ज्यादा। तुमने अपनी पहली फिल्म के जरिए हमें काफी इमोशन्स से रूबरू करवाया। तुम्हारी और संजना सांघी की खूबसूरत जर्नी की कामना करती हूं।

सुशांत की मौत पर लिखा था भावुक पोस्ट

सुशांत के दुनिया से चले जाने के बाद कृति ने लिखा, सुश,.मैं जानती थी कि तुम्हारा सबसे तेज दिमाग ही तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे बुरा दुश्मन है, लेकिन यह जानकर मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं कि तुम्हारी जिंदगी में एक ऐसा भी पल आया जब तुम्हे जीने से बेहतर मरना ज्यादा आसान लगा। काश उस पल से बाहर निकालने के लिए तुम्हारे पास तुम्हारे अपने होते, काश तुमने उन्हें खुद से दूर न किया होता जो तुमसे बहुत प्यार करते थे, काश मैं उस चीज को ठीक कर पाती जिससे तुम अंदर ही अंदर घुटने पर मजबूर हुए,लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाई, मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ ही चला गया है और एक हिस्सा तुम्हें हमेशा जिंदा रखेगा। हमेशा तुम्हारी खुशियों के लिए दुआएं मांगी है और हमेशा मांगूंगी।

##

कृति सैनन ने साल 2017 में आई फिल्म राब्ता में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था। फिल्म के बाद ही दोनों के रिलेशन की भी खबरें थीं। सुशांत की मौत के बाद उनके मनोचिकित्सक ने भी पुलिस स्टेटमेंट में बताया था कि एक्टर अपने लगातार टूटते रिश्तों के चलते भी काफी परेशान थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kriti Sanon became emotional again after watching 'Dil Bechara', said- 'Saw you alive once again through Manny'

Zoya on Kangana criticizing 'Gully Boy' July 25, 2020 at 08:12PM

Days after Kangana Ranaut took jibes at Zoya Akhtar and her film ‘Gully Boy’, the filmmaker has now shared her thoughts on the same and set the record straight that she wasn’t bothered by the criticism and that the actress was entitled to her opinion.

Rahman: Gang is spreading rumours about me July 24, 2020 at 09:30AM

The music maestro talks about why there have been fewer collaborations with Bollywood as compared to the film industry down South

Jacqueline calls B-town 'beautiful fraud' July 25, 2020 at 09:40PM

On one hand, where the whole Bollywood has always been in the nepotism debate, actress Jacqueline Fernandez recently said that she has never been bothered by the very issue. She simply thinks that Bollywood is the most beautiful fraud in the world.

Amitabh on COVID effects on mental health July 25, 2020 at 06:56PM

Bollywood megastar Amitabh Bachchan, who has been undergoing treatment for COVID-19 at a hospital in Mumbai, has shared his thoughts about being in isolation for the past weeks and the effects it can have on the mental health of all those being treated for the same.

Kriti to SSR: In Manny, saw YOU come alive July 25, 2020 at 09:23PM

Kriti Sanon paid an emotional tribute to her late friend and former co-star Sushant Singh Rajput, after watching his last film ‘Dil Bechara’. Taking to her Instagram handle, the actress said that watching the film broke her heart “again”.

कंगना ने गली ब्वॉय को बोला वाहियात और नॉन डिसर्विंग, जवाब में जोया अख्तर बोलीं- खुद फिल्म अवॉर्ड बॉयकॉट करने के बाद स्टेटमेंट क्यों देती हैं July 25, 2020 at 08:46PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनोट लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुशांत पर कंगना ने अपने दो वीडियो शेयर किए थे जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। एक वीडियो में कंगना ने सुशांत को अवॉर्ड ना मिलने की बात करते हुए बताया था कि छिछोरे जैसी फिल्म को अवॉर्ड नहीं मिलता और गली ब्वॉय जैसी वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड दिए जाते हैं। कंगना के इस बयान पर अब डायरेक्टर जोया अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जोया का मानना है कि वो इस बयान से बिलकुल नहीं भड़कीं।

इंडिया टुडे से बातचीत में जोया ने बताया कि वो कंगना द्वारा फिल्म को डिसर्विंग ना कहे जाने से नाराज या भड़की नहीं हैं। बल्कि वो खुद उस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं हुई थीं। जोया ने कहा, 'कंगना रनोट सभी फिल्म अवॉर्ड को बॉयकॉट कर चुकी हैं और अब भी उन अवॉर्ड्स के बारे में स्टेटमेंट दे रही हैं'। कंगना ने फिल्म को घटिया तक कह दिया था इसपर फिल्ममेकर ने कहा, 'हम डेमोक्रेसी वाले देश में रहते हैं और हर किसी को अपनी राय देने का अधिकार है। इसलिए उन्हें अपने काम के बारे में दिए गए लोगों के बयान से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता'।

सुशांत की मौत के बाद आए कंगना के वीडियो ने सनसनी मचा दी थी जिसमें उन्होंने कहा था, 'सुशांत जैसे बेहतरीन एक्टर ने अपने करियर में 'काय पो छे', 'केदारनाथ' और 'छिछोरे' जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं। उन्हें डेब्यू के लिए भी कोई अवॉर्ड नहीं दिया गया। हमें आपसे फिल्में नहीं चाहिए मगर जो हम काम करते हैं उसके लिए एक्नॉलेजमेंट तो मिले। गली ब्वॉय जैसी वाहियात फिल्म को अवॉर्ड दिए जाते हैं मगर छिछोरे को नहीं। छिछोरे बेस्ट फिल्म थी, बेस्ट डायरेक्टर थे मगर उन्हें एक्नॉलेजमेंट नहीं दी गई। मेरे डायरेक्टन में बनी सुपरहिट फिल्मों को भी ये लोग फ्लॉप घोषिक तक देते हैं'।

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म गली ब्वॉय को अलग- अलग केटेगरी में फिल्मफेयर के 13 अवॉर्ड दिए गए थे। इसी के साथ फिल्म ने साल 2006 में आई फिल्म ब्लैक का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसे 11 अवॉर्ड मिले थे। इतना ही नहीं फिल्म को 26वें स्क्रीन अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड में भी 11 और 9 अवॉर्ड मिले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana called Gully Boy a Non-Dserving film, now zoya akhtar reacted on this and said- why does she give statement after boycotting film award

Shekhar lauds Kangana for 'genius' acting July 25, 2020 at 08:42PM

Choosing to give a rest to all the trending controversial topics of discussion, director Shekhar Kapur simply tweeted his appreciation for Kangana Ranaut's “genius acting” in the critically acclaimed film ‘Fashion’. Praising he​r instant transformation from a wreck to a Diva, he dubbed the shot as “Unforgettable.”

Nushrratt: Grew as an artiste with Kartik July 25, 2020 at 09:30AM

Ayushmann Khurrana, Kartik Aaryan and Rajkummar Rao have their distinct identity and presence in the industry today. Nushrratt Bharuccha is among the few actresses, who has shared screen space with all the three actors. She has done four films with Kartik ('Pyaar Ka Punchnama' 1 and 2, 'Akaash Vani' and 'Sonu Ke Titu Ki Sweety'), one movie with Ayushmann ('Dream Girl') and two projects with Rajkummar ('Love Sex Aur Dhokha' and yet-to-release 'Chhalaang')