Tuesday, January 7, 2020

Deepika Padukone reveals she had a panic attack on second day of Chhapaak shoot January 07, 2020 at 07:32PM

Director Meghna Gulzar is all set to take us through the inspiring journey of an acid attack survivor in her upcoming film, Chhapaak. Deepika Padukone, who depicts the role of Malti in the movie, is essaying the role of an acid attack survivor inspired by the real-life story of Laxmi Agarwal.

Deepika Padukone reveals she had a panic attack on second day of Chhapaak shoot

Speaking of the film, the actress revealed that she had a panic attack on the second day of the shoot. Deepika Padukone revealed that they were doing the prosthetics which is when she had a panic attack as she is claustrophobic. She further said that she broke into sweat and could feel the blood rushing through her feet. She remembered saying that she can’t do this. She said that she was breathing through one nostril throughout the film due to prosthetics. She couldn’t eat properly as she could not open her mouth.

Chhapaak was an emotional journey for Deepika. She said that she was willing to go through it all because it was an important story they had to tell. She said that whenever she would feel low or vulnerable, she would think about Laxmi Agarwal and the other survivors and it would really help her pull through the day.

Chhapaak brings into light the journey of an acid attack survivor and different phases of her struggle. Deepika as Malti is definitely going to deliver top-notch performance and we will see her in a never seen avatar before. Being a keen observer and having an eye for minimalistic details, both Meghna and Deepika have tried to inculcate and deliver as many facts and the reality they could have. The hard-hitting trailer has already triggered a lot of heavy emotions within people and they are looking forward to what the movie holds

Helmed by Meghna Gulzar, produced by Fox Star Studios, Deepika Padukone's KA Production, Meghna Gulzar & Govind Singh Sandhu's Mriga Films, written by Atika Chohan and Meghna Gulzar, Chhapaak is set to hit theatres on 10th January 2020.

ALSO READ: Ayushmann Khurrana opens up on playing gay protagonist in Shubh Mangal Zyada Saavdhan

अल्लू अर्जुन ने सरकार से की अपील, कहा- पिता ने तेलुगु इंडस्ट्री को 45 साल दिए, हो सके तो पद्मश्री दें January 07, 2020 at 06:53PM

बॉलीवुड डेस्क. तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक कार्यक्रम के दौरान पिता अल्लू अरविंद को देख कर भावुक हो गए। अंग्रेजी वेबसाइट कोइमोइ के मुताबिकउन्होंने मेहमानों के बीच बैठे पिता के लिए पद्मश्री की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि मेरे पित ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को 45 साल दिए हैं, वे दक्षिण भारत के नंबर एक निर्माता हैं।

अल्लू अरविंद साउथ के बड़े निर्माता हैं और मशहूर एक्टर अल्लू रामलिंगैया के बेटे हैं। उनकी कंपनी गीता आर्ट्स ने 'मगधीरा' जैसीकई बड़ी फिल्मोंका निर्माण किया है।अल्लू की फिल्म 'आला बैकुंठपुर्रमलु' 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में उनके अलावा पूजा हेगड़े और तब्बु भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।

अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म के म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक्टर अपने पिता के बारे में बात करते हुए रोने लगे। उन्होंने कहा कि ' मुझे ये बताने का मौका इससे पहले कभी नहीं मिला, लेकिन मैं आज यह बताना चाहता हूं कि मैं दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार अपने पिता से करता हूं।' उन्होंने कहा कि आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया उसका शुक्रिया।

मेरे पिता को सबसे गलत समझा गया
एक्टर के अनुसार मेरे पिता को इस दुनिया में सबसे ज्यादा गलत समझा गया है। वे एक महान पिता ही नहीं, एक बेहतरीन इंसान हैं। उन्होंने अपने दादाजी को याद करते हुए कहा कि मेरे दादाजी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। मैं तेलंगाना, आंध्र प्रदेश या किसी भी सरकार से गुजारिश करना चाहता हूं कि अगर हो सके तो मेरे पिता को भी यह सम्मान दें, क्योंकि वे इसके योग्य हैं। एक्टर ने कहा कि मेरे पिता ने तेलुगु इंडस्ट्री के लिए काफी कुछ किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Allu Arjun appealed to the government, said- Father gave 45 years to Telugu industry, if possible, give Padma Shri

‘The Batman’ set pics surface online January 07, 2020 at 07:14PM

A day after director Matt Reeves confirmed that actor Colin Farrell will be starring in 'The Batman' as DC supervillain Penguin, first photos of the star on the sets have emerged online.

Ajay Devgn says violence is not the solution after JNU attacks January 07, 2020 at 06:29PM

On January 5, Sunday, the students of the Jawaharlal Nehru University were attacked by an unidentified mob on Sunday, 5 January. Many were left bleeding and injured and were taken to hospital for treatment. Many Bollywood celebrities have condemned the attacks and even shown solidarity by joining protests in different parts of the country. Deepika Padukone visited JNU on Tuesday night and stood by Aishe Ghosh, JNUSU President & the students affected in these attacks.

Ajay Devgn says violence is not the solution after JNU attacks

Ajay Devgn is the latest celebrity to say that violence is not the solution. While he was unclear, at the moment, on what transpired the attacks at Jawaharlal Nehru University, he said that he had been watching the news since morning and that it was very conflicting. He said till the time it is not clear who has done what, he wouldn't want to comment. He said that what's happening is very sad.

Ajay further said that whoever is doing this is wrong and violence is not the solution, it is only harming the country. He said that whenever they say something, it is taken seriously either in a good way or a bad way. He added that till the time one person is not fully aware, that person shouldn't speak and add to the confusion. He said that it is stupid to think it is complicit. He said that they can't add fuel to fire.

Ajay Devgn is currently promoting Tanhaji - The Unsung Warrior which is releasing on January 10.

ALSO READ: Watch: Ajay Devgn reveals that he can never adapt to the PORN genre

मीटू मामले में केस की सुनवाई के लिए अमेरिका से लौटीं तनुश्री, कहा- 'मरते दम तक नाना को नहीं छोड़ूंगी' January 07, 2020 at 06:38PM

बॉलीवुड डेस्क. तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर के खिलाफ किए गए सेक्सुअल हैरेसमेंट वाले मामले में 17 जनवरी से अदालत में सुनवाई शुरू होने जा रही है। इसके लिए तनुश्री अमेरिका से मुंबई लौट आई हैं। आते ही उन्होंने कहा 'मैं छोड़ूंगी नहीं, केस पर केस खुलवाती जाऊंगी। ये लोग थक जाएंगे, बूढ़े हो जाएंगे अदालतों के चक्कर लगाते-लगाते पर मैं इन्हें न चैन से जीने दूंगी न मरने दूंगी।' इस मामले में 17 जनवरी को पहली दफा तनुश्री अपने केस को लेकर अदालत में हाजिर होंगी और अपना पक्ष रखेंगी।

मुंबई लौटते ही तनुश्री बोलीं, इन लोगों ने मेरा कॅरिअर खराब किया है इसलिए जब तक मैं इन्हे सजा नहीं दिलवा देती तब तक इन्हें नहीं छोड़ूंगी। मैं एक छोटे से शहर से बॉलीवुड आईं थीं। बॉलीवुड मेरा सपना था, दुनिया थी। यहां मेरा कोई गॉड फादर, ग्रैंड फादर या बॉयफ्रैंड नहीं था, जो मुझे काम दिलवाता। कड़ी मेहनत से अपना छोटा सा मुकाम बनाया था।

एक्ट्रेस ने बताया कि अच्छी फिल्में भी मिल रही थीं। सोचा था चार-पांच साल काम करने के बाद शादी कर लूंगी और घर बसाऊंगी, लेकिन इन आरोपियों ने पूरी इंडस्ट्री में मेरे बारे में इतना गंदा बोला कि आज पूरी इंडस्ट्री में कोई बड़ा प्रोड्यूसर-निर्देशक मुझे काम नहीं दे रहा है।

उन्होंने कहा कि इतने सबके बाद भी इन सभी आरोपियों के पास काम है। मैं विक्टिम हूं और उल्टा मुझपर ही आरोपों की झड़ी लगा दी गई। मैं काम डिजर्व करती हूं। लड़ते-लड़ते थक चुकी हूं लेकिन किसी भी सूरत में यह केस वापस नहीं लूंगी। हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगी।'

17 जनवरी को अदालत में होगी पहली सुनवाई
तनुश्री के वकील नितिन सुतपाड़े का कहना है कि न केवल तनुश्री बल्कि उनकी पूरी टीम पर दबाव भी है। केस से हटने के लिए धमिकयां भी आ रही हैं। वहीं तनुश्री का कहना है कि वे न टूटेंगी और ना ही हारेंगी।

यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि तनुश्री ने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म एक्टर नाना पाटेकर समेत कुल चार लोगों के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला दर्ज करवाने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक्त इंडस्ट्री, पुलिस और राजनीतिक दबाव के चलते केस दर्ज नहीं हो पाया था। फिर 10 अक्टूबर 2018 को भारत में मीटू अभियान के वक्त यह एफआईआर दर्ज हो पाई।

तनुश्री के वकील नितिन सुतपाड़े का कहना है कि पुलिस ने कोर्ट में सुबूतों के अभाव में बी-समरी रिपोर्ट दर्ज करवा दी जबकि तनुश्री के न तो बयान हुए न तनुश्री ने बी समरी रिपोर्ट पर अपनी सहमती दी थी। तनुश्री ने कोर्ट में अर्जी दे दोबारा केस रिओपन करवाया है और 17 जनवरी को इसकी पहली तारीख है।

राखी पर भी करेंगी कानूनी कार्रवाई
जब तनुश्री से पूछा गया कि राखी सावंत ने भी उनके खिलाफ काफी कुछ कहा है तो उन्होंने कहा कि हालांकि राखी ने माफी मांगी है, लेकिन वह पब्लिकली माफी मांगने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए अब वह राखी सांवत पर भी कानूनी कार्रवाई करने का सोच रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tanushree, who returned from the US to hear the case in the Metoo case, said - 'I will not spare Nana till death!'

ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने लांघी मर्यादा, स्वरा भास्कर को कहा सस्ती बिकने वाली हीरोइन January 07, 2020 at 06:00PM

मुंबई (अमित कर्ण).सीएए, एनआरसी और जेएनयू के मसले पर विचारधारा की लड़ाई बॉलीवुड में भी जमकर दिख रही है, पर इस विचारधारा की लड़ाई में एक बाॅलीवुड डायरेक्टर राज शांडिल्य ने मर्यादा की हद लांघ दी। उन्होंने फेसबुक पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को बिकने वाली सस्ती चीज कहकर संबोधित किया और दैनिक भास्कर समाचार पत्र का भी इस घटिया तुलना में जबरन उल्लेख कर दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि-‘सस्ती चीजों पर ध्यान न दें, स्वरा भास्कर से महंगा तो दैनिक भास्कर बिकता है।’


जब दैनिक भास्कर ने राज शांडिल्य के इस अमर्यादित बयान पर आपत्ति जताई तो उनको पहले तो स्वरा भास्कर से और फिर बाद में दैनिक भास्कर से अपने ट्विटर हैंडल पर सार्वजनिक माफी मांगने पर विवश होना पड़ा। स्वरा ने उनके इस सतही बयान पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और उनकी इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर ट्विटर पर ट्वीट कर दिया था।

राज शांडिल्य से सीधी बात:एक महिला को सस्ती चीज कहना, ये कैसी भाषा है?

सवाल: विरोधी विचारधारा वाले पर ऐसी छींटाकशी करना कहां तक उचित है?
जवाब:
‘इस तरह तो कतई नहीं होना चाहिए। स्वरा के लिए वह बस मेरा पॉइंट ऑफ व्यू था।’


सवाल: एक अभिनेत्री को बिकने वाली और सस्ती चीज कहना और ऊपर से देश के सबसे प्रतिष्ठित अखबार का नाम बीच में लाना ये आपकी कैसी भाषा है?
जवाब:
मैंने किसी के कैरेक्टर पर सवाल नहीं उठाए। मैंने सोच पर चोट कही। मैं उनकी मानसिक सोच जाहिर कर रहा था। ‘मेरी बात यदि स्वरा को ठीक नहीं लगी तो उनसे दिल से माफ़ी मांगता हूं।’ उनको मैं पहले से जानता हूं। मैं उन्हें ड्रीम गर्ल में निधि बिष्ट वाले रोल में लेने वाला था। स्वरा बड़ी अच्छी एक्ट्रेस हैं। मेरा हर्ट करने का कतई इरादा नहीं था।


सवाल: आप फिल्म डायरेक्टर हैं। इस हल्की भाषा में अपनी बात नहीं रख सकते हैं?
जवाब:
अगर मेरे फॉलोवर हैं तो ढेरों बार अच्छी बातें भी बोलता रहा हूं। हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई भी बोलता रहा हूं। उसे फॉलोवर्स क्यों नहीं फॉलो करते। मैंने कोई नेगेटिव बात नहीं की।


सवाल: लॉ के ग्राउंड पर भी जाएं तो आपके बयान को आपत्तिजनक माना जाएगा?
जवाब:
मैंने इसलिए ट्विटर पर तो कुछ बोला ही नहीं था, मैंने फेसबुक पर बात रखी थी। ट्विटर से लेना देना नहीं है।


सवाल: दैनिक भास्कर प्रतिष्ठित अखबार है। उनका नाम इस तरह से आना कतई जायज नहीं है?
जवाब:
मैं इसके लिए भास्कर मैनेजमेंट को लेटर लिखकर माफी मांगूंगा। माफी मांगने में कोई बुराई है।


सवाल: बिकना डेरोगेटरी शब्द है। आपने एक महिला की बुराई की है। वह कतई टॉलरेट नहीं कर सकता कोई?
जवाब:
इसके लिए मैं सोशल मीडिया पर अभी पोस्ट करके खुले तौर पर दैनिक भास्कर व स्वरा से माफी मांगता हूं।


सवाल:आप इकरार करते हैं कि गलती हुई है आपसे?
जवाब:
हां, मैं मान लेता हूं। देखिए मैंने क्या लिखा, उसका जिम्मेदार मैं खुद को मानता हूं। सामने वाले ने क्या समझा उस बारे में क्या कहूं? बहरहाल, मुझे कोई इश्यू नहीं है।

सवाल: इस बातचीत में स्वीकारोक्ति है आपकी?
जवाब:
आप मुझे तो काफी समय से जानते हैं। महिला विरोधी नहीं हूं मैं। मेरी फिल्म में ही डायलॉग है कि औरत मर्दों से आगे रही हैं। चाहे सीता हो या द्रौपदी। वहां तो मैंने एप्रीशिएट ही किया है।

सवाल: डायलॉग आपने भले अच्छे लिखे हों, पर मंगलवार वाला आप का बयान कतई सही लाइट में नहीं था?
जवाब:
हिंदुस्तान में अच्छी चीजों पर रिफ्लेक्ट होता है। देखिए जेएनयू में बहुत कुछ हुआ। गलत हुआ। पर बिना जांच के स्वरा किसी को कसूरवार ठहरा रहीं थीं। वह मुझे औचित्यपूर्ण नहीं लग रहा था। मेरे भी पाँइट ऑफ व्यू दो थे। हां, पर लिखे हुए से फर्क जरूर रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Controversy between Raj Shandilya and Swara Bhaskar

This couple inspired Kangana to get married January 07, 2020 at 05:56PM

Bollywood’s ‘Queen’, Kangana Ranaut has marriage on her mind and it is this power couple who has inspired her to take the plunge.

Watch: Kangana thanks DP for ‘Chhapaak’ January 07, 2020 at 05:32PM

Kangana’s sister Rangoli Chandel took to her Twitter handle to share a video of the actress where she is seen talking about Deepika starrer ‘Chhapaak’. Kangana is seen thanking Deepika and Meghna Gulzar for making a film on the acid attacks and throwing light on the subject.

Ananya reveals her on set beauty hacks January 07, 2020 at 05:12PM

Ananya Panday recently took to her Instagram handle to share a boomerang video of herself where she is seen making a goofy expression by sticking her tongue out.

Ayushmann Khurrana opens up on playing gay protagonist in Shubh Mangal Zyada Saavdhan January 07, 2020 at 05:12PM

After three successes in a year, Ayushmann Khurrana is ready to kickstart 2020 with Shubh Mangal Zyada Saavdhan. The actor will essay the role of a gay man with The Viral Fever's Jitendra Kumar as his love interest. The actor says that the timing couldn't be more perfect.

Ayushmann Khurrana opens up on playing gay protagonist in Shubh Mangal Zyada Saavdhan

The Supreme Court decriminalized same-sex relationships in India. So, Ayushmann Khurrana feels that India is ready for such a character and that kind of cinema and the right time for a love story on the LGBTQ community.

Shubh Mangal Zyada Saavdhan stars Neena Gupta, Gajraj Rao, Maanvi Gagroo, Pankhuri Awasthy among others. Directed by Hitesh Kewalya and jointly produced by Bhushan Kumar’s T-Series and Aanand L Rai’s Colour Yellow Productions, the film has got a new release date. The film will hit the theatres on February 21, 2020.

ALSO READ: Ayushmann Khurrana is all praises for Gulabo Sitabo co-star Amitabh Bachchan

Varun matches steps with fan on ‘Muqabla’ January 07, 2020 at 04:49PM

We recently got our hands on a video where a little girl is seen performing on the song ‘Muqabla’ from the movie and what will blow your mind is Varun Dhawan joining his fan and matching steps with her on the same.

Meet the promising Bollywood debutants of 2020 January 07, 2020 at 04:30PM

The year 2020 is definitely a year to watch out for. With so many promising projects lined-up for its release, we also have a few newbies who are set to take a B-town ride this year. Like the year 2019 saw actors like Saiee Manjrekar, Ananya Panday, Karan Deol, Tara Sutaria, Mohit Raina, Nupur Sanon, Nandish Sandhu and a few more who made their promising debut in Bollywood, 2020 has also a few impressive names who will step into the glamour world. Bollywood is going to launch many new faces on-screen and some of them have already created a buzz around their entrance. Here’s the list of a few announced debutants of 2020.

शूट के दूसरे दिन दीपिका को आया था पैनिक अटैक, बोलीं- पसीने में तर थी, पैरों से खून का बहाव महसूस हो रहा था January 07, 2020 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क. दीपिका पादुकोण का कहना है कि फिल्म 'छपाक' की शूटिंग के दूसरे दिन उन्हें पैनिक अटैक आया था। वे बुरी तरह घबरा गई थीं। फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त दीपिका एक बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में इसकी शूटिंग से जुड़ी चुनौतियों पर बात कर रही थीं। वे कहती हैं, "मुझे याद है कि शूट के दूसरे दिन मुझे पैनिक अटैक आया था। हम प्रोस्थेटिक्स कर रहे थे, तभी अटैक आया। क्योंकि मुझे क्लॉस्टेरोफोबिया है। मैं पसीने में तर हो गई और ऐसा महसूस हो रहा था जैसे कि मेरे पैरों से खून बह रहा है। मुझे याद है कि मैं अपने आप से कह रही थी कि मैं यह नहीं कर सकती।"

भावनात्मक रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म

दीपिका कहती हैं, "भावनात्मक रूप से यह मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म है। शूटिंग से पहले हमने कई तरह की तैयारी की थी। लुक टेस्ट, प्रोस्थेटिक्स-कॉस्टयूम पर काम, को-एक्टर्स और मेघना (गुलजार) के साथ रीडिंग आदि। मैंने लक्ष्मी (अग्रवाल) के साथ भी वक्त बिताया था। लेकिन इस तरह की फिल्म के लिए कभी पूरी तरह तैयार नहीं हुआ जा सकता।"

बकौल दीपिका, "मैं खुद को उस लम्हे के लिए कैसे तैयार कर सकती हूं, जब मेरे चेहरे पर एसिड फेंका गया? मैं यह अंदाजा लगा सकती हूं कि यह किसी तरह हुआ। लेकिन मैं इसे सिर्फ एक्शन और कट के बीच ही जी सकती हूं। मेरे पास उतार-चढ़ाव भरे कई लम्हे हैं, जिनका असर मेरी मानसिक सेहत पर पड़ा।"

'ठीक से खाना भी नहीं खा सकती थी'

दीपिका ने इंटरव्यू में कहा, "पूरी फिल्म के दौरान प्रोस्थेटिक्स के चलते मैं सिर्फ नाक से सांस ले रही थी। मैं ठीक से खाना नहीं खा सकती थी, क्योंकि मुंह पूरी तरह नहीं खोल सकती थी। उस पर यह इमोशनल जर्नी थी। मैं यह सब करने को तैयार थी, क्योंकि यह वह कहानी थी, जो हमें बतानी थी। यह मेरी उस जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण था, जो मैं हर दिन कुछ घंटे के लिए जी रही थी। जब मैं खुद को कुछ कमजोर महसूस करती तो लक्ष्मी और दूसरे सर्वाइवर्स के बारे में सोचती थी, जिन्होंने काफी कुछ सहा। इससे मुझे पूरे दिन मदद मिलती थी।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone : Chhapaak Actress Deepika Padukone On Her Challenges For The Shoot of Film

जेएनयू हिंसा पर चुप रहे अमिताभ और अभिषेक बच्चन, शेयर की इमोजी तो सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल January 07, 2020 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क. देश में घट रही बड़ी घटनाओं पर अमिताभ बच्चन की चुप्पी हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है। रविवार को जेएनयू में फीस बढ़ोतरी में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई। नकाबपोश बदमाशों ने प्रदर्शनकारी छात्रों को डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। वे करीब 3 घंटे तक कैंपस में कोहराम मचाते रहे। हमले में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई घायल हो गए। इस मामले पर कई बॉलीवुड ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और विरोध जताया लेकिन बिग बी खामोश रहे। ऐसे में जब उन्होंने अपने ट्विटर पर बिना कहे एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी पोस्ट किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यही हाल अभिषेक बच्चन का भी हुआ। उन्होंने विक्ट्री साइन की इमोजी पोस्ट की तो जमकर ट्रोल हो गए।

##

सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर लताड़ा: एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, दोनों बच्चन खामोश हैं, सिर्फ जया बच्चन में ही बोलने का दम है। एक और यूजर ने लिखा, कजरा रे कजरा रे ये बेकार बच्चनवा। कई यूजर्स ने मीम्स शेयर कर दोनों पर चुटकी ली।

## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JNU violence: Amitabh Bachchan’s shares emoji, gets trolled by users

शो की एक्ट्रेस पौलमी दास बोलीं- लड़कियों को हमेशा चेहरे से जज नहीं करना चाहिए January 07, 2020 at 04:00PM

टीवी डेस्क.शो 'कार्तिक पूर्णिमा' स्टार भारत पर टेलीकास्ट होने जा रहा है जो एक लड़की की अनोखी कहानी पर बना है। जनवरी में शुरू होने वाली पूर्णिमा (पौलमी दास) की कहानी उसकी सीरत का गुणगान करती है। कई टीवी शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस पौलमी ने महिलाओं के रंगभेद पर अपनी राय रखते हुए कहा कि किसी भी लड़की को उसके रंग से नहीं जज करना चाहिए।

जज करने का हक नहीं किसी को : पौलमी दास बताती हैं- "भले ही मेरा रंगदुनिया कि नज़र में सांवला है फिर भी मुझे अपने पर नाज़ है। हमें कभी भगवान से इस प्रकार की शिकायत नहीं करनी चाहिए कि उन्होंने हमें ऐसा क्यों बनाया। कभी नहीं ! हमें हमेशा ख़ुद से प्यार करना चाहिए भले ही लोग हमें किसी भी तरह जज करें। ऐसे में लोगों को भी लड़कियों को उनके कलर, उनके शरीर की बनावट, उनका चलना, बैठना, उनका पहनावा हर किसी को जज करने का कोई हक़ नहीं है।"

पहले भी किए कई शो : पौलमी ने इससे पहले कई शोज़ किए हैं और दर्शकों ने हमेशा उनके किरदार को सराहा है। वहीं पौलमी के लिए अपने नए शो 'कार्तिक पूर्णिमा' में पूर्णिमा का किरदार बहुत प्रिय और चैलेंजिंग है, जिसे वह निभाने के लिए तैयार है और उन्होंने अपनी शूटिंग भी शुरू कर दी है ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tv show Kartik Purnima actress Poulomi Polo Das said - Girls should not always judge from the facial Colour
Tv show Kartik Purnima actress Poulomi Polo Das said - Girls should not always judge from the facial Colour
Tv show Kartik Purnima actress Poulomi Polo Das said - Girls should not always judge from the facial Colour

B'town stars experimenting with characters January 07, 2020 at 03:30PM

BFFs Suhana-Shanya step out for a movie night January 07, 2020 at 02:59PM

Shah Rukh Khan's daughter Suhana is back from in Mumbai for a short break from her studies abroad. And it seems she is making most of her time while she is here. The star kid welcomed the year 2020 with their friends at SRK's Alibaug bungalow. Pictures from the bash are all over social media.

Sara’s vacation pictures from the Maldives January 07, 2020 at 04:00PM

Celebrity weddings that might happen in 2020 January 07, 2020 at 02:30PM

From declaring their love for the other to flooding social media with loved-up posts, these star-couples are head over heels in love and they want the world to know about it. Although it is not yet officially announced, here are four big fat Bollywood weddings that might be on the cards in 2020.

Deepika on protests and the attacks on JNU January 07, 2020 at 02:11PM

Deepika Padukone visited Jawaharlal Nehru University on Tuesday to express her support to the students protesting against the violent attacks on the campus.

BAFTA nominations receive backlash for THIS January 07, 2020 at 12:32PM

The list has satisfied the movie enthusiasts by fairly giving huge space to the films that one would predict like 'Joker', 'The Irishman' and many more.

Varun Dhawan on JNU attack: Can't stay neutral January 07, 2020 at 11:27AM

Actor Varun Dhawan on Tuesday condemned the violence in Delhi's Jawaharlal Nehru University (JNU) and said one cannot stay neutral during such incidents, joining a section of Bollywood personalities who have denounced the campus mayhem.

#IsupportDeepika trends over social media January 07, 2020 at 07:45AM

Deepika Padukone is all set for the release of her upcoming film 'Chhapaak'. The actress was in Delhi for the promotion and after her event, she visited Jawaharlal Nehru University to support the students protesting against the recent attacks in the JNU campus.

Hrithik talks about his toughest role yet January 06, 2020 at 08:11PM

According to Hrithik Roshan the role in ‘Main Prem Ki Diwani Hoon’ was very uppity and it did not come naturally to him. He added that he really tried hard to do it naturally but he failed terribly.

'Chhapaak': Deepika drops a new poster January 06, 2020 at 07:42PM

Deepika Padukone is currently on a promotional spree for her upcoming film 'Chhapaak'. Directed by Meghna Gulzar, the film also stars Vikrant Massey in pivotal roles. Yesterday, Deepika was in Delhi to meet acid attack survivors with Vikrant. Now, the 'Padmaavat' actress has taken to her social media handle to share a new poster and you can't miss it!

Matt Reeves confirms Colin Farrell as Penguin in Robert Pattinson starrer The Batman January 06, 2020 at 09:41PM

The Batman starring Robert Pattinson has found its Penguin in Colin Farrell. Director Matt Reeves took to Twitter to confirm the news by sharing a GIF of Colin and captioned it, "Wait - is that you, Oz?"

Matt Reeves confirms Colin Farrell as Penguin in Robert Pattinson starrer The Batman

The speculations around Colin Farrell playing Oswald Cobblepot when photos of him were leaked from the sets of the film. He was dressed in a suit with an umbrella, a trademark of Penguin and fans instantly speculated the actor was on board for the iconic role.

Colin Farrell joins the list of the actors who have joined Matt Reeves' The Batman. Paul Dano as the Riddler, John Turturro as crime boss Carmine Falcone, and Zoe Kravitz as Selina "Catwoman" Kyle are also starring in the film. Andy Serkis will play Bruce Wayne's butler Alfred Pennyworth whereas Jayme Lawson has come on board for a mystery role mostly speculated as Batgirl.

As per leaked plot details, The Batman will explore the story of his rise in Gotham City as Bruce Wayne investigates unexplained murders. The movie will premiere in theaters on June 25, 2021.

अपने ही देश में रिफ्यूजी बन गए थे कश्मीरी पंडित, तीस साल बाद विधु विनोद चोपड़ा 'शिकारा' में दिखाने जा रहे हैं उनका दर्द January 06, 2020 at 10:13PM

बॉलीवुड डेस्क.कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के दर्द को बयां करती विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।फिल्म में सादिया और आदिल खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' में एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई जा रही है जो 1990 में कश्मीर से बेघर कर दिए गए थे।

डायलॉग्स जो झकझोर देंगे : फिल्म में सादिया और आदिल खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे शरणार्थी पंडितों को खाने के लिए सिर्फ टमाटर दिए गए थे।करीब 2.30 मिनट के ट्रेलर में कुछ ऐसे डायलॉग्स भी सुनाई दिए हैं जो कश्मीरी पंडितों के हालात बयां कर रहे हैं। ट्रेलर के आखिर में एक्ट्रेस सादिया कह रही हैं-हम आएंगे वतन अपने और यहीं पे दिल लगाएंगे, यहीं मरेंगे और यहीं के पानी में हमारी राख बहायी जाएगी।

फरवरी में होगी रिलीज : फिल्म का प्रोडक्शन फॉक्स स्टार कर रहा है। जिसमें 4 लाख से ज्यादा कश्मीरी पंडितों के घाटी छोड़ने और अपनी जान बचाने के लिए भागने का दर्द दिखाया जाएगा। फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन विधु विनोद चोपड़ा ही कर रहे हैं। फिल्म शिकारा थिएटर्स में 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kashmiri Pandits Vidhu Vinod Chopra film 'Shikara' Trailer Released

बॉक्स ऑफिस पर एक साल में 700 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले पहले एक्टर बने अक्षय कुमार January 06, 2020 at 10:10PM

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार एक साल में बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए की कमाई करने वाले पहले एक्टर बन गए हैं। 2019 में उनकी 4 फिल्में (केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज) रिलीज हुईं और चारों ने साझा रूप से 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

अक्षय की चारों फिल्मों का कलेक्शन

फिल्म लाइफटाइम कलेक्शन
केसरी 154.41 करोड़ रुपए
मिशन मंगल 202.98 करोड़ रुपए
हाउसफुल 4 194.60 करोड़ रुपए
गुड न्यूज 167.50 करोड़ रुपए (कमाई जारी है)
कुल कलेक्शन 719.49 करोड़ रुपए

जारी है 'गुड न्यूज' की जबर्दस्त कमाई

2019 में अक्षय कुमार की आखिरी रिलीज 'गुड न्यूज' है, जिसकी जबर्दस्त कमाई जारी है। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 17.56 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। दूसरे सोमवार तक फिल्म 167.50 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म में अक्षय के अलावा करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है।

अब तक की कमाई पर एक नजर

पहले दिन 17.56 करोड़ रुपए
पहले वीकेंड 64.99 करोड़ रुपए
पहले वीक 127.90 करोड़ रुपए
दूसरे वीकेंड 34.20 करोड़ रुपए
दूसरे सोमवार 5.40 करोड़ रुपए
कुल कलेक्शन 167.50 करोड़ रुपए(कमाई जारी है)

प्रभास का रिकॉर्ड अब भी बरकरार

साउथ इंडियन एक्टर प्रभास इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने सिर्फ एक फिल्म के दम पर एक साल में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हिंदी बॉक्स ऑफिस पर की। एस. एस. राजामौली के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' (2017) के हिंदी वर्जन ने 510.99 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

एक साल में सबसे ज्यादा कलेक्शन वाले 5 स्टार्स

रैंक स्टार साल फिल्मों की संख्या कमाई
1 अक्षय कुमार 2019 4 फिल्में 719.49 करोड़ रुपए
2 रणवीर सिंह 2018 2 फिल्में 542.46करोड़ रुपए
3 सलमान खान 2015 2 फिल्में 530.50करोड़ रुपए
4 प्रभास 2017 1 फिल्म 510.99 करोड़ रुपए
5 ऋतिक रोशन 2019 2 फिल्में 464.85करोड़ रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar Good News Collection| Akshay Kumar Box Office Movie Collections Updates: Akshay Kumar To Touch Rs 700 crores at Box Office: Akshay Kumar Movie Collection Of Kesari, Mission Mangal, Housefull 4 and Good News