Saturday, January 18, 2020

शबाना के ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज, ट्रक ड्राइवर ने कहा- अमलेश की गलती से हुआ एक्सीडेंट January 18, 2020 at 09:16PM

बॉलीवुड डेस्क. मुंबई से 60 किमी दूर खालापुर टोल नाके पर हुए हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ने शबाना आजमी के ड्राइवरअमलेश कामत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।शबाना 18 जनवरीको सड़क हादसे में गंभीर रूप सेघायल हो गईं थीं। शबाना और जावेद टाटा सफारी से मुंबई से खंडाला जा रहे थे। उनकी एसयूवी एक ट्रक से टकरा गई थी। पुलिस के मुताबिक, ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान यह हादसा हुआ।

शबाना के ड्राइवर की थी गलती : न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार -
शबाना के ड्राइवर अमलेश कामत के खिलाफ खालापुर में ही ट्रक ड्राइवर ने FIR दर्ज करवाई है। जिसमें कहा गया है - ड्राइवर अमलेश तेज गाड़ी चला रहा था। जिसके कारण कार पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चलते हुए ट्रक से टकराई और यह एक्सीडेंट हो गया।

हादसे में शबाना के सिर, चेहरे और हाथ में चोट आई है। उन्हें पहले नवी मुंबई के एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, लेकिन ब्रेन से ब्लीडिंग नहीं रुकने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिला बेनहॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। अस्पताल के कार्यकारी निदेशक और सीईओ डॉ. संतोष शेट्टी ने कहा- अभिनेत्री शबाना आजमी की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। हादसे में जावेद अख्तर को भीहल्की चोट आई है।

हाल जाननेहॉस्पिटल पहुंचे सेलेब्स : शनिवार देर शाम शबाना का हालचाल जानने के लिए कई हस्तियां कोकिलाबेन हॉस्पिटल पहुंचीं। इनमें अनिल अंबानी, टीना अंबानी, अनिल कपूर, सतीश कौशिक, सलमा आगा और तब्बू शामिल हैं। जावेद के बेटे फरहान और बेटी जोया भी यहां मौजूद थीं। फरहान की गर्लफ्रेंड और मॉडल शिबानी दांडेकर भी अस्पताल पहुंचीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shabana Azmi Accident: FIR filed against driver, truck driver said accident caused by rush driving

11 सालों में चर्चा में रहीं ये 11 फिल्में, कमाई में नुकसान हुआ सिर्फ एक को January 18, 2020 at 09:13PM

बॉलीवुड डेस्क. पिछले दिनों रिलीज फिल्म 'छपाक' विवादों में फंस गई। रिलीज के बाद यह फ्लॉप साबित हुई। इसका बड़ा कारण लोगों के विरोध को बताया जा रहा है। यह फिल्म अभी तक अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है। हमने जब पिछले 11 सालों में आई चर्चित और विवादित फिल्मों को देखा तो पता चला कि जिन फिल्मों पर विवाद हुआ है, वे हिट साबित हुई हैं।

छपाक को छोड़कर इस श्रेणी की केवल पिछले वर्ष आई फिल्म पानीपत ऐसी है जो अपना बजट तक नहीं निकाल पाई। इसके अलावा 10 फिल्में हिट साबित हुई हैं। फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में पिछले 40 सालों से सक्रिय राज बंसल कहते हैं कि 'कंट्रोवर्सी से फिल्में चलतीं या उतरती नहीं हैं।

इन बड़ी-चर्चित फिल्मों पर रहा है विवाद

ओह माय गॉड (बजट से 505% ज्यादा कमाया)
सितंबर 2012 में आई फिल्म पर भी हिंदू धर्म का मखौल उड़ाने के आरोप लगे थे।
बजट -20 करोड़ रुपए
कमाई -121 करोड़ रुपए

बाजीराव मस्तानी (बजट से 145% ज्यादा कमाया)

2015 की इस फिल्म पर मस्तानी के वंशजों ने कहा कि मस्तानी के किरदार को लेकर सच नहीं बताया।

बजट -145 करोड़ रुपए
कमाई -356 करोड़ रुपए

पीके (बजट से 405% ज्यादा कमाया)

दिसंबर 2014 में रिलीज फिल्म पर धार्मिक संगठनों ने काफी आपत्ति दर्जकी थी। फिल्म में पहले आमिर के न्यूड पोस्टर तो बाद में फिल्म में हिंदू धर्म का मखौल उडा़ने के चलते आमिर सभी के निशानों पर आ गए।

बजट -122 करोड़ रुपए

कमाई -616 करोड़ रुपए

पद्मावत(बजट से 143% ज्यादा कमाया)

जनवरी 2018 में आई फिल्म में रानी पद्मावती के सम्मान को लेकर करणी सेना ने विरोध किया था।

बजट -225 करोड़ रुपए
कमाई -546 करोड़ रुपए

विश्वरूपम (बजट से 113% ज्यादा कमाया)

2013 में आई इस फिल्म में विवाद उठा था कि कमल हासन ने मुस्लिमों को निगेटिव लाइट में दिखाया है।

बजट - 95 करोड़ रुपए
कमाई - 202 करोड़ रुपए

उड़ता पंजाब(बजट से 104% ज्यादा कमाया)

जून 2016 में आई फिल्म पर राजनीतिक पार्टियों ने हंगामा किया। सेंसर बोर्ड में भी फिल्म अटकी रही।

बजट -47 करोड़ रुपए
कमाई -96 करोड़ रुपए

जोधा-अकबर(बजट से 94 फीसदी ज्यादा कमाया)

फरवरी 2008 में आई इस फिल्मपर राजपूत करणी सेना ने इतिहासके साथ छेड़छाड़ का आरोपलगाया। उनका कहना था कि इसके साक्ष्य नहीं हैं कि अकबर और जोधा का विवाह हुआ था।

बजट -55 करोड़ रुपए

कमाई -107 करोड़ रुपए

मद्रास कैफे(बजट से 91% ज्यादा कमाया)

अगस्त 2013 में आई इस फिल्म में लिट्टे को बैड लाइट में दिखाने के आरोप लगे थे।

बजट -35 करोड़ रुपए
कमाई -67 करोड़ रुपए

गोलियों की रासलीला (बजट से 72% ज्यादा कमाया)

नवंबर 2013 में इसके टाइटल परविवाद हुआ था। पहले इसका नाम राम लीला था।

बजट -88 करोड़ रुपए
कमाई -152 करोड़ रुपए

ऐ दिल है मुश्किल (बजट से 51% ज्यादा कमाया)

अक्टूबर 2016 में आई इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार होने के कारण रिलीज में समस्या आई थी।

बजट -98 करोड़ रुपए
कमाई -148 करोड़ रुपए

पानीपत (बजट का 27 % ही कमा पाई)

दिसंबर 2019 में आई फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने को लेकर विवाद हुआ।

बजट -120 करोड़ रुपए
कमाई -33 करोड़ रुपए

(नोट: फिल्मों की कमाई दुनियाभर की है। इसमें केवल चीन से कमाई शामिल नहीं है।)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 11 films were in discussion in 11 years, only one loss in earnings

Bigg Boss 13: Salman Khan blames Asim Riaz for breaking Himanshi’s engagement January 18, 2020 at 08:35PM

During the family week, Asim Riaz got to know that Himanshi Khurrana who got evicted from the show has called off her relationship with beau Chow. Riaz has been happy ever since he heard the news from Shefali's husband Parag and from his brother Umar.

Bigg Boss 13: Salman Khan blames Asim Riaz for breaking Himanshi’s engagement

Himanshi had always been vocal about her relationship with Chow, while inside the house. She also spoke about Chow in front of Aism. Despite this, Asim fell for her.

Salman Khan told Asim that Himanshi's boyfriend called of the engagement saying what he saw on TV didn't look nice. Then Salman goes ahead to tell Asim that now that Himanshi is single and he loves her, he has to take care that nothing goes wrong in the relationship. Asim promises to take care of Himanshi with all his heart.

However, during the Weekend Ka Vaar, Salman Khan gave Asim an earful and blamed him for Himanshi’s break up.

Also Read: Bigg Boss 13: Madhurima Tuli gets evicted for violent behaviour; Salman Khan tells her that no man will date her 

FIR filed against Shabana Azmi’s driver for rash driving January 18, 2020 at 08:21PM

On Saturday, Veteran actor Shabana Azmi faced a road accident on the Mumbai-Pune Express Highway. As per reports, the incident took place near Khalapur toll plaza at around 3.30 PM in the afternoon after Shabana’s car rammed into a truck.

FIR filed against Shabana Azmi’s driver for rash driving

Now, an FIR has been registered against actor Shabana Azmi's driver. The driver has been identified as Amlesh Yogendra Kamat. Shabana Azmi along with husband Javed Akhtar was in the backseat. The driver and Shabana Azmi sustained injuries and were immediately hospitalised.

According to the police, a complaint has been registered by Rajesh Pandurang Shinde, the truck driver whose vehicle was hit from behind by Shabana Azmi's car. “Due to rash driving by the driver, the car hit the moving truck on the Pune-Mumbai Expressway which resulted in the accident," the FIR copy read.

According to doctors, she has suffered a head injury and slight damage to the backbone. Her condition is said to be stable, although, she remains under medical observation.

Congress MP Shashi Tharoor on Saturday through his tweet assured that Shabana Azmi is out of danger. He wrote, "Spoke to @Javedakhtarjadu. She has suffered some injuries &is being moved to a bigger hospital in Mumbai. Further scans will be required, but he has been assured she is out of danger. I have assured him of all our prayers & best wishes for her speedy recovery.”


Also Read: Actor Shabana Azmi injured in road accident on Mumbai-Pune Expressway

Tanhaji: The Unsung Warrior Box office update January 18, 2020 at 07:36PM

After entering the 100 crore club within a week post-release, the Ajay Devgn and Saif Ali Khan starrer 'Tanhaji: The Unsung Warrior' has now started sailing towards the 200 crore nett mark. The film has been earning outstanding business at the box office. As per the latest update the historic drama has garnered Rs. 141 crore nett in nine days.

FIR registered against Shabana’s driver January 18, 2020 at 06:50PM

On Saturday, the veteran actress Shabana Azmi met with an accident at Kumbhivali village ahead of the Khalapur toll plaza on the Mumbai-Pune Expressway around 3:30 pm. She has suffered from head and spinal injuries however the doctors stated that her injuries are not critical. Now, as per the latest update an FIR has been registered against actor Shabana's driver Amlesh Yogendra Kamat for rash driving.

Janhvi looks no less than a diva in pink saree January 18, 2020 at 06:17PM

Janhvi Kapoor has imbibed not only grace and beauty from her late mother Sridevi but also her sartorial elegance. Each time the 'Dhadak' actress makes a public appearance donning a saree she reminds us of her beautiful mother. The actress looks nothing less than a diva in a saree.

SRK and Kareena to star in Hirani's next January 18, 2020 at 05:27PM

It's been long that Shah Rukh Khan has taken an interim break from films. Fans are eagerly for King Khan to make a comeback soon on the big screen. SRK was last seen Anand L. Rai's 'Zero' released in 2018. From the past couple of months, there have been many speculations about the films he has been approached for, one of which is filmmaker Rajkumar Hirani's untitled next.

दुनिया के सबसे बड़े पलायन की कहानी पर बेस्ड हो सकती है शाहरुख की अगली फिल्म, टाइटल होगा 'जहाजी' January 18, 2020 at 05:30PM

अमित कर्ण. अभिनेता शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर दैनिक भास्कर को एक एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। अबतक चल रही खबरों में कहा जा रहा था कि वे राजकुमार हिरानी की सोशल सटायर वाली फिल्म या अली अब्बास जफर की किसी एक्शन फिल्म को साइन कर सकते हैं। हालांकि शाहरुख की कंपनी 'रेड चिलीज' के स्टोरी डेवलपमेंट से जुड़े सूत्रों ने अलग ही बात बताई है। उनका कहना है कि शाहरुख को 'जहाजी’ नाम की कहानी बेहद पसंद आई है और वही उनकी अगली फिल्म हो सकती है।

'जहाजी' की कहानी दुनिया के सबसे बड़े पलायन पर आधारित होगी। जिसमें बताया जाएगा कि साल 1800 में अंग्रेज किस तरह अविभाजित भारत से हजारों की तादाद में मेहनतकश मजदूरों को एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया लेकर गए थे। बाद में उन्हीं मजदूरों को गिरमिटिया मजदूर कहा जाने लगा। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख को ये कहानी लार्जर दैन लाइफ लगी।

शाहरुख को इसलिए पसंद आई कहानी

सूत्रों का कहना है कि एकसाथ कई अच्छे एंगल होने की वजह से शाहरुख को ये कहानी बेहद पसंद आई है। एक तो ये 220 साल पुराने ऐसे हिंदुस्तान की कहानी है, जिसमें पलायन की वजह से लाखों लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई थी। दूसरा अंग्रेजों की चालाकी और छल-कपट का प्लॉट भी इसमें है। जिन्होंने भारतीयों की गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी का फायदा उठाकर काम दिलवाले के बहाने से उन्हें सुदूर अनजान देशों में भेज दिया था। जहां उनका कोई अपना नहीं होता था और एग्रीमेंट के चक्कर में वे वापस अपने वतन भी नहीं आ पाते थे। आखिरकार उन्हें उसी अनजान जमीन को अपना मुल्क बनाकर बसना पड़ा।

इसलिए रखा गया 'जहाजी' टाइटल

इन गिरमिटिया मजदूरों को पानी के जहाजों में भरकर भारत से बाहर भेजा जाता था और उनका सफर तीन से चार महीनों का हुआ करता था। इसी वजह से इस फिल्म का टाइटल 'जहाजी' तय किया गया है। शाहरुख को गिरमिटया वंशजों का एक और पहलू पसंद आया, जिसके तार देशभक्ति से जुड़े हुए हैं। वो ये कि गिरमिटया अपनी छह पीढ़ी के बाद भी अपने आप को भारतीय मानते हैं। कहानी में शामिल इतने इमोशनल एंगल्स को देखते हुए ही शाहरुख ने पलायन की इस दर्दभरी और प्रेरक कहानी को पसंद किया है। फिलहाल इसके लिए डायरेक्टर की तलाश की जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहरुख खान (फाइल फोटो)

भारतीय जासूस का किरदार निभाने के लिए रोज 4 घंटे मार्शल आर्ट्स सीख रहीं नोरा फतेही January 18, 2020 at 05:00PM

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नोरा फतेही भारतीय जासूस के किरदार में नजर आएंगी। नोरा इस किरदार के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। वह जनवरी की शुरुआत से ही मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रही हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें ट्रेनिंग दे रहे इंस्ट्रक्टर महेंद्र मोहन ने दैनिकभास्कर को बताया, 'नोरा बहुत ही मेहनती हैं। वह दिन में तकरीबन 4 घंटे प्रैक्टिस करती हैंऔर उसी डिसिप्लिन के चलते उन्हें ट्रेनिंग में कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उन्हें फिल्म में कई सारे एक्शन सीन्स करने हैं जिसके लिए वह वेट ट्रेनिंग भी कर रही हैं। मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें इस वजह से काफी दर्दभी होता हैलेकिन नोरा हार नहीं मानतीं। इसी वजह से केवल 8-10 दिन की ट्रेनिंग के बाद ही वह बेहद फॉर्म में आ गई थीं लेकिन वह तब भी डेली प्रैक्टिस करने से नहीं चूक रही हैं।'

फिटनेस के प्रति सजग हैं नोरा: नोरा अपनी फिट और फ्लेक्सिबल बॉडी के लिए मशहूर हैं. वह अपनी फिटनेस का भी भरपूर ख्याल रखती हैं। उनके फिटनेस रूटीन में पोल डांस, बेली डांस और पिलाटे मुख्य रूप से शामिल हैं। एक वेबसाइट से बातचीत में नोरा ने कहा था, ''मैं नियमित तौर पर जिम नहीं जाती क्योंकि मैं बहुत जल्दी वेट लॉस कर लेती हूं। मैं पिलाटे भी करती हूं जो टोनिंग के लिए बेहतरीन है।इसके साथ ही जब भी मौका मिलता है मैं डांस करती हूं। बेली डांस से फैट लूज होता है, साथ ही इससे मसल्स भी मजबूत होती हैं. वहीं, पोल डांसिंग से अपर बॉडी और थाई एरिया में स्ट्रेंथ आती है। इससे बॉडी में फ्लेक्सिबिलिटी भी आती है।''

खाने की शौक़ीन हैं नोरा: नोरा डाइट पर कंट्रोल करने वालों में से नहीं हैं और न ही स्ट्रिक्ट स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन फॉलो करती हैं। एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने बताया था, ''खाना मैं बहुत एन्जॉय करती हूं तो मुझे जो भी पसंद है मैं वो जरुर खाती हूं जिसमें कार्ब्स और डेजर्ट भी शामिल हैं. मैं पिज्जा, बर्गर भी खाती हूं चूकिं मेरा मेटाबॉलिज्म मजबूत है इसलिए वजन घटाने के लिए मुझे बहुत कोशिश नहीं करनी पड़ती।''

मोरक्कन एक्ट्रेस हैं नोरा: नोरा अपने डांस से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। नोरा मूल रूप से मोरक्को की रहने वाली हैं। उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी, जिनमें 'बाहुबली : द बिगनिंग' भी शामिल है। फिल्म के आइटम नंबर 'मनोहारी' में वो नजर आई थीं। हालांकि, नोरा को असली पहचान रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी। फिल्म 'सत्यमेव जयते' में 'दिलबर दिलबर', 'स्त्री' में 'कमरिया' और और 'बाटला हाउस' में 'ओ साकी साकी ' जैसे गानों से डांस का लोहा मनवा चुकीं नोरा फतेही विक्की कौशल के साथ सिंगल 'पछताओगे' में नजर आई थीं। इसके बाद वह 'मरजावां' में 'प्यार दो प्यार लो' गाने में दिखीं। जल्द ही उनकी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' भी रिलीज होने वाली है।

भोपाल में होगी शूटिंग: 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग 18 जनवरी से भोपाल में शुरू हो रही है।यह फिल्म शहर में 12-13 दिनों तकविभिन्न लोकेशनों पर शूट की जाएगी। फिल्म में अजय देवगन,सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। अजय फिल्म में एयरफोर्स ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 1971 भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। फिल्म की लागत तकरीबन 100 करोड़ है। भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक इसके निर्माता तो अभिषेक दुधैया निर्देशक हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nora Fatehi learning martial arts for 4 hours daily for her role in Bhuj: the pride of India
ट्रेनर महेंद्र मोहन के साथ नोरा फतेही

Chris Hemsworth teams up with NatGeo for Limitless docu-series January 18, 2020 at 04:00PM

Marvel's Thor, Chris Hemsworth, will be teaming with NatGeo for an upcoming docu-series titled Limitless.

Chris Hemsworth teams up with NatGeo for Limitless docu-series

Deadline reports, "Each episode will tackle a different way we can live better for longer: regenerating damage, maximizing strength, building resilience, shocking the body, supercharging memory and confronting mortality. Hemsworth will meet leading longevity scientists who believe that the key to staying young lies in rooting out and reversing the ravages of time before they take hold, and learn secrets from superhumans who demonstrate the mind-blowing extent of human potential."

“Basically, I was somehow convinced to volunteer myself as a human guinea pig and endure a series of mental and physical challenges across the globe, all for the sake of science. We’re hoping to shed some light on new ideas and emerging science with the focus on extending a healthy life span. Production starts soon, so wish me luck," Chris Hemsworth said in a statement to Deadline.

Chris Hemsworth will be next starring in Netflix movie Out Of The Fire directed by Sam Hargrave and produced by Joe Russo.

ALSO READ: EXCLUSIVE: Chris Hemsworth to return to India to complete patchwork of Dhaka

Celine Dion gets emotional as she performs on stage in Miami few hours after her mother's death January 18, 2020 at 03:45PM

They say the 'Show Must Go On!' Singer Celine Dion returned to stage on Friday night just a few hours after her mother passed away. She is currently on the Courage World Tour and her next stop was Miami.

Celine Dion gets emotional as she performs on stage in Miami few hours after her mother's death

“I’m pretty sure that you heard the news about my mom passing away early this morning. But I’m doing okay," she told the crowd at American Airlines Arena in Miami.

“My mom was 92. She was ill for quite a while. And we knew she wouldn’t be with us long. Two days ago, we got a call from the nurses who were taking care of her so well, saying that her time was coming soon. Very soon. So last night, I joined my brothers and sisters in Montreal and I spent the evening at her bedside," she added. “We told stories. We sang songs. We hugged each other. And we said our goodbyes. We are pretty sure that mom waited for us to be all together before she passed," Celine said.

Courage World Tour will conclude on April 27.

Prince Harry and Meghan Markle will no longer use HRH titles, Queen releases her statement January 18, 2020 at 03:30PM

The Duke and Duchess of Sussex, Prince Harry, and Meghan Markle, shocked the world earlier this month when they announced they are stepping down as the senior members of the royal family. On Wednesday 8 January, Prince Harry and Meghan Markle issued a statement that read, “After many months of reflection and internal discussions, we have chosen to make a transition this year in starting to carve out a progressive new role within this institution."

Prince Harry and Meghan Markle will no longer use HRH titles, Queen releases her statement

The statement further said, “We intend to step back as ‘senior’ members of the Royal Family and work to become financially independent while continuing to fully support Her Majesty The Queen."

 

View this post on Instagram

 

“After many months of reflection and internal discussions, we have chosen to make a transition this year in starting to carve out a progressive new role within this institution. We intend to step back as ‘senior’ members of the Royal Family and work to become financially independent, while continuing to fully support Her Majesty The Queen. It is with your encouragement, particularly over the last few years, that we feel prepared to make this adjustment. We now plan to balance our time between the United Kingdom and North America, continuing to honour our duty to The Queen, the Commonwealth, and our patronages. This geographic balance will enable us to raise our son with an appreciation for the royal tradition into which he was born, while also providing our family with the space to focus on the next chapter, including the launch of our new charitable entity. We look forward to sharing the full details of this exciting next step in due course, as we continue to collaborate with Her Majesty The Queen, The Prince of Wales, The Duke of Cambridge and all relevant parties. Until then, please accept our deepest thanks for your continued support.” - The Duke and Duchess of Sussex For more information, please visit sussexroyal.com (link in bio) Image © PA

A post shared by The Duke and Duchess of Sussex (@sussexroyal) on

This news sent shockwaves to everyone as well as the royal family who reportedly did not approve of this decision.

On Saturday, January 18, it was revealed that Prince Harry and Meghan will no longer use their HRH titles. They will not receive public funds for royal duties. They won't formally represent The Queen too.

In an official statement released by The Queen, she said she supports their independent lives and said that Meghan Markle, Prince Harry, and Archie will always be their family. The statement read, "Following many months of conversations and more recent discussions, I am pleased that together we have found a constructive and supportive way forward for my grandson and his family."

"Harry, Meghan and Archie will always be much loved members of my family. I recognise the challenges they have experienced as a result of intense scrutiny over the last two years and support their wish for a more independent life," the statement said.

"I want to thank them for all their dedicated work across this country, the Commonwealth and beyond, and am particularly proud of how Meghan has so quickly become one of the family. It is my whole family’s hope that today’s agreement allows them to start building a happy and peaceful new life," it said.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Duke and Duchess of Sussex (@sussexroyal) on

Couples who promoted films post their break-up January 18, 2020 at 04:30PM

शूटिंग के दौरान डाइट चीट को मजबूर हुईं अश्नूर, सौरभ और सायशा ने बिगाड़ा डाइट प्लान January 18, 2020 at 04:30PM

टीवी डेस्क.सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'पटियाला बेब्स' में लीप के बाद अशनूर कौर शो की लीड कलाकार के रूप में नजर आ रही हैं। अशनूर पटियाला बेब्स के अपने को-स्टार्स - सायशा बजाज और हाल ही में शो में आए सौरभ जैन के साथ खूब अच्छी तरह घुल-मिल रही हैं।शो में सायशा और सौरभ का भीमजबूत रिश्ता दिखाया गया है, उसी तरह ऑफ-स्क्रीन भी इन दोनों की इतनी अच्छी बनती है कि उन्होंने साथ मिलकर अशनूर का डाइट प्लान बिगाड़ने की योजना बनाई।

शूटिंग के दौरान अश्नूर को खाना पड़ा मीठा: अशनूर बताती हैं, "मैं एक फूडी हूं और मुझे हर वक्त खाना बहुत अच्छा लगता है। हाल ही में अपने डायटिशियन की सलाह पर मैंने अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए एक स्ट्रिक्ट डाइट प्लान अपनाया है। मैं उन सभी चीजों को खाने से परहेज करती हूं जो मेरे डाइट प्लान में नहीं है। हालांकि, एक सीन की शूटिंग के दौरान हम तीनों को अलग-अलग तरह के व्यंजनों का स्वाद चखना था। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए सायशा और सौरभ ने मिलकर प्लान बनाया कि मुझे मीठा खिलाया जाए ताकि मेरा डाइट बिगड़ जाए। वो जानते थे कि मैं मना नहीं करूंगी, खासतौर पर तब, जब मैं किसी सीन की शूटिंग कर रही हूं। कितनी खराब बात है ना?" अशनूर आगे बताती हैं कि अब उन्हें उन कैलोरीज़ को बर्न करने के लिए जिम में और मेहनत करनी पड़ेगी।

सौरभ ने कहा, स्वाद से समझौता कर रहीं अश्नूर:सौरभ राज जैन ने कहा, "हम सेट पर एक-दूसरे को चिढ़ाने के लिए हमेशा नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। इस बार सायशा और मैंने तय किया कि अशनूर को उनके डाइट से अलग चीजें खिलाकर उनका चीट डे मनाया जाए क्योंकि हमें पता है कि उन्हें खाना बहुत पसंद है लेकिन अपने डायटिशियन के कहने पर वो अपने स्वाद से समझौता कर रही हैं। हम चाहते थे कि वो इस मील को एंजॉय करें।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saurabh and Saisha disrupt Ashnoor kaur’s diet plan

Here are the newsmakers of the week January 18, 2020 at 04:00PM

Meghna reacts to 'Chhapaak' BO numbers January 17, 2020 at 09:46PM

Deepika Padukone’s production venture ‘Chhapaak’, directed by Meghna Gulzar, has been earning rave reviews from fans and critics. However, the good buzz hasn’t helped the film as far as the box office number game goes.

रणबीर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं श्रद्धा कपूर, बोलीं- वे हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक January 18, 2020 at 12:11AM

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जल्द ही लव रंजन के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म में रणबीर के अपोजिट नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर उनका कहना है कि वे रणबीर के साथ काम करने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस फिल्म का टाइटल अबतक तय नहीं हुआ है और इसकी शूटिंग मार्च 2020 से शुरू होगी। श्रद्धा ने बताया कि वे इस फिल्म की तैयारी मैं स्ट्रीट डांसर 3डी की रिलीज के बाद शुरू कर देंगी।

फिल्म को लेकर बात करते हुए श्रद्धा ने कहा, 'मैं लव रंजन की फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हूं। मुझे लव की बनाई फिल्में 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' बेहद पसंद हैं और मैं रणबीर के साथ करने के लिए भी बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। वो हमारी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। उनके काम की वजह से मैं काफी पहले से उनके साथ काम करना चाहती थी, हालांकि इससे पहले मुझे रणबीर के साथ कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई थी। इस फिल्म से मुझे काफी उम्मीदें हैं।'

जल्द रिलीज होगी 'स्ट्रीट डांसर 3डी'

श्रद्धा की अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' है, जो कि 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिलहाल श्रद्धा इसी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं। रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके अपोजिट वरुण धवन हैं। इसके अलावा उनके पास एक अन्य फिल्म 'बागी-3' भी है, जिसमें वे टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर श्रद्धा ने कहा, 'बागी-3 करने के लिए मैं उत्साहित हूं और स्त्री-2 के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि मैं उसमें रहूंगी।

फ्रेंचाइजी फिल्मों के बारे में कुछ पता नहीं रहता

फ्रेंचाइजी फिल्मों के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने कहा, 'फ्रेंचाइजी फिल्मों के साथ आप कभी भी सहज नहीं रह सकते। मैंने 'रॉकऑन-2' की थी, लेकिन उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। आपको पता नहीं रहता कि फिल्म का क्या हाल होने वाला है। फ्रेंचाइजी फिल्म करते वक्त आपको पता रहता है कि लोग इस फिल्म को देखना चाहते हैं, लेकिन आपको ये बात पता नहीं होती कि वो कैसा प्रदर्शन करेगी। क्योंकि कोई भी परिणाम के बारे में नहीं जानता।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लव रंजन की अगली फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आएँगी श्रद्धा कपूर।

Exclusive: National Award winning actress Priyamani to be paired opposite Ajay Devgn in Maidaan January 17, 2020 at 10:17PM

Ajay Devgn's hugely awaited film Maidaan which is the extraordinary true story of the Golden years of Indian Football will feature the National Award winning actress Priyamani. Priyamani has acted in over 50 films across all South languages and has won numerous awards including three Filmfare awards in her prolific career.

Exclusive National Award winning actress Priyamani to be paired opposite Ajay Devgn in Maidaan

Keerthy Suresh who was earlier part of the film has been replaced by Priyamani. Keerthy shot for the film for a day. After the shoot the makers and Keerthy both felt that she looked too young as she had lost a lot of weight since being signed for the film to authentically portray the role of a mother as has been written in the script.

The makers have stayed true and authentic in the way the film is being made by the National award winning director, Amit Ravindernath Sharma, and did not want this to come in the way. Keerthy and the makers came to an amicable decision of her not being a part of the film and to collaborate in the future.

Priyamani who was recently seen in the lead role in Amazon Prime Videos show - The Family Man, where she’s won praise all across for her portrayal in the female lead role. She will also be seen playing the lead role in the Telugu remake of the much acclaimed Dhanush film, Asuran and will be essaying the role of Sasikala in the highly anticipated Kangana Ranaut starrer, Thalaivi.

Produced by Zee Studios, Boney Kapoor, Akash Chawla and Arunava Joy Sengupta, the film is directed by Amit Ravindernath Sharma of Badhaai Ho fame, screenplay and dialogues are written by Saiwyn Quadros and Ritesh Shah respectively. The film is set to release on November 27, 2020.

Also Read: Ajay Devgn opens up on playing Syed Abdul Rahim in Maidaan and meeting former player PK Banerjee in Kolkata

'83' में हार्डी संधू बने मदन लाल, रणवीर सिंह ने शेयर की लुक की पहली झलक January 17, 2020 at 10:46PM

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म '83' से बैक टू बैक पोस्टर रिलीज हो रहे हैं और अब मदन लाल की भूमिका में हार्डी संधू का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पूर्व क्रिकेटर अपनी धुंआधार गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे और हार्डी भी पोस्टर में हुबहू उनकी गेंदबाजी स्टाइल को कॉपी करते नजर आ रहे हैं।


रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर लेटेस्टपोस्टर शेयरकिया और लिखा है-पंजाब द गबरू वीर, पेश है हार्डी संधू मदन लाल के रूप में...

इससे पहले हाल ही में, '83' के निर्माताओं द्वारा सुनील गावस्कर की भूमिका में ताहिर राज भसीन, के. श्रीकांत की भूमिका में जीवा, मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, यशपाल शर्मा की भूमिका में जतिन सरना, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल, कीर्ति आज़ाद के रूप में दिनकर शर्मा और रोजर बिन्नी के रूप में निशांत दहिया का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था।

फिल्म से रणवीर सिंह के फर्स्ट लुक ने दर्शकों की दिलचस्पी पहले ही बढ़ा दी है जिसमें वह कपिल देव के नटराज पोज़ में नज़र आए थे। '83' मधु मंटेना, साजिद नाडियाडवाला और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा को-प्रोड्यूस की जा रही है। फिल्म 10 अप्रैल 2020 में बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hardy Sandhu became Madanlal, Ranveer Singh shared first look in '83'

Shraddha "excited" to work with Ranbir January 17, 2020 at 10:06PM

Shraddha Kapoor, who is set to star opposite Ranbir Kapoor in Luv Ranjan's next directorial, says she is excited to work with the actor and the filmmaker.

Ranveer introduces Harrdy Sandhu as Madan Lal January 17, 2020 at 09:37PM

Ranveer Singh starrer '83' has been the talk of the town since the last few days as the versatile actor has been sharing first glimpses of each pivotal character from the film.

Saif's honest reaction to Love Aaj Kal trailer January 17, 2020 at 08:12PM

Saif Ali Khan is one Bollywood star who does not mince any of his words and his honest reaction to daughter Sara Ali Khan’s ‘Love Aaj Kal’ trailer is proof.

Ash in talks to star in Binodini Dasi biopic? January 17, 2020 at 07:13PM

Filmmaker Pradeep Sarkar is reportedly in advance talks with Aishwarya Rai Bachchan to star in a biopic on courtesan-turned-theatre actor Binodini Dasi.

‘Tanhaji’ box office collection Day 8 January 17, 2020 at 06:18PM

The film, based on the untold story of the great Tanaji Malusare, leader of the Maratha Empire, has entered week two on a high. The film that has been raking in the big bucks, added another Rs 9.50 crore to its kitty, states a report on BoxofficeIndia.com.