Thursday, August 20, 2020
SCOOP: Ajay Devgn’s next with Yash Raj Films to be a part of a SUPERHERO franchise? August 20, 2020 at 06:00PM
Last week, Bollywood Hungama was the first one to report that superstar Ajay Devgn has signed his first ever film with the premiere production house, Yash Raj Films (YRF). The film in question is a part of the 50th celebrations of YRF and is expected to be one of the biggest films of next year.
Now, important information regarding the film has come to the fore. It is being said that this Ajay Devgn starrer is a big-scale film and will be a part of the superhero franchise! A source spills the beans, “It will mark the directorial debut of Shiv Rawail and is a superhero film. Not just that, producer Aditya Chopra has also planned to spin a franchise out of it. The prep over this film is going on since a long time and it is expected to be a big-screen spectacle.” The details of the film’s plot and the rest of the cast, however, are not yet known.
A trade official is very happy with this development. He says, “The success of Baahubali series has shown that audiences will come in big numbers for films that have scale, effects and grandeur. And the success of Avengers has proved that superhero films are in vogue right now and can work big time, if handled well. YRF has already achieved success with action-based franchises like Dhoom and Tiger. They are now taking the next big step by entering into the superhero franchise space. This move will surely pay dividends.”
Interestingly, eight years ago, YRF and Ajay Devgn were embroiled in an ugly battle. Ajay had alleged that YRF took away almost all screens for their Diwali 2012 film Jab Tak Hai Jaan, leaving his film Son Of Sardaar, which also released on the same day, with very few theatres. Ajay approached the Competition Commission Of India, accusing YRF of unfair practices. But Competition Commission Of India ruled in YRF’s favour. The trade official says, “It’s good that they have let bygones be bygones and have decided to collaborate together. This is how it should be if we want to make bigger, commercial films for our audiences.”
Also Read: Ajay Devgn signs his FIRST-EVER project with Yash Raj Films?
सबसे छोटे भाई असलम खान का लीलावती हॉस्पिटल में निधन, दूसरे भाई एहसान खान की हालत भी बनी गंभीर August 20, 2020 at 06:27PM
अभिनेता दिलीप कुमार के भाई असलम खान(88) का मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। देर रात से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और वे वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे। उनके दूसरे भाई ईशान खान(90) की भी तबियत नाजुक बनी हुई है। हॉस्पिटल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें भी क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। दोनों भाइयों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें आर्टिफिशियल ब्रिथिंग सपोर्ट लगाया गया था।
।
दोनो भाई रेपिड एंटिजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर जलील पार्कर ने असलम के निधन की पुष्टि करते हुए कहा,"महान अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का डायबिटीज, उच्च रक्तचाप और इस्केमिक हृदय रोग के साथ कोविडी-19 के कारण लीलावती अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।"
दिलीप कुमार-सायरा सुरक्षित हैं
एहसान और असलम खान अलग घर में रहते थे इसलिए दिलीप कुमार और सायरा बानो कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं। हालांकि, इनमें कोरोना की पुष्टि के बाद दोनों का टेस्ट भी करवाया गया था। दिलीप कुमार ने अप्रैल में अपने फैन्स से अपील करता हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस कोरोना महामारी के समय में आप अपने घर पर ही सुरक्षित रहें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीन को रिक्रिएट करने से लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात तक आज सीबीआई करेगी यह काम; फिलहाल नहीं होगी किसी की गिरफ्तारी August 20, 2020 at 05:42PM
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच का आदेश आने के दूसरे दिन गुरुवार शाम को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष जांच टीम (एसआईटी) मुंबई पहुंच गई। शुक्रवार को टीम ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली सीएफएसएल के 12 विशेषज्ञों के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) नूपुर प्रसाद के नेतृत्व में तीन जांच अधिकारियों की टीम मुंबई पुलिस से दस्तावेज एकत्र करेगी और सुशांत की मौत की जांच करने वाले अधिकारियों से मुलाकात करेगी।अधिकारी दिवंगत अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर भी जाएंगे, जहां उनका शव 14 जून को लटका हुआ पाया गया था। डॉक्टरों की टीम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से अबतक हुई जांच का ब्योरा भी मांगेगी। इस बीच, बीएमसी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में रहने के दौरान सीबीआई टीम को क्वारैंटाइन नहीं किया जाएगा। इससे पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह गुरुवार, दोपहर बाद मंत्रालय में गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात करने पहुंचे थे।
जांच के लिए इन जगहों पर जाएगी सीबीआई की टीम
- मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के ऑफिस में सीबीआई का एक अधिकारी आकर पत्र सौंपेंगे कि वे मुंबई में जांच शुरू करने का रहे हैं। मुंबई पुलिस से दस्तावेज की मांग करेंगे।
- सुशांत के बांद्रा स्थित घर पर क्राइम के रीक्रिएशन के लिए सीबीआई की टीम पहुंचेगी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जायेगी और पड़ोसियों का बयान दर्ज भी होगा।
- रिया चक्रवर्ती की दोस्त के घर जायेगी सीबीआई की टीम, वे बांद्रा में अपनी एक दोस्त के साथ पिछले 15 दिनों से रह रही हैं।
- सीबीआई की टीम उलवी में रिया के पिता के फ्लैट पर भी जा सकती है। वहां वह परिवार के सदस्यों यानी भाई शोविक, पिता इन्द्रजीत और मां का बयान लेगी। ये सभी सीबीआई की एफआईआर में नामजद हैं।
फिलहाल नहीं होगी किसी की गिरफ्तारी
इस बीच, न्यूज एजेंसी एनएनआई को सीबीआई अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वे सुशांत की मौत के मामले में किसी भी संदिग्ध को तब तक गिरफ्तार नहीं करेंगे जब तक कि उनके खिलाफ कोई ठोस और ठोस सबूत नहीं मिलता। इस बीच मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे को सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच नोडल अफसर बनाया गया है। इस मामले में वे हर संभव मदद सीबीआई को देंगे।
सीबीआई को इन पॉइंट्स का पता लगाना है
सीबीआई की जांच बिहार पुलिस की एफआईआर पर बेस्ड होगी। इसमें आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया था। उस एफआईआर में आईपीसी की धारा 341, 348, 380, 406, 420, 306 और 120बी शामिल हैं। इसके अलावा, सीबीआई को इन पॉइंट्स का पता लगाना है।
- सुशांत सिंह राजपूत की मौत खुदकुशी है या मर्डर? दोनों के पीछे का कारण।
- सुशांत की मौत में रिया, उनके परिवार, बॉलीवुड से जुड़े लोग और उसके घर पर काम करने वाले लोगों की क्या भूमिका थी?
- पैसों के लेन-देन, कमाई और सुशांत के पिता द्वारा लगाये आरोपों की जांच करना।
- सुशांत की बीमारी, उनके डिप्रेशन की थ्योरी और उनके डॉक्टर्स के दावों की पड़ताल करना। पिता ने डॉक्टर्स पर भी संदेह जताया है।
- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की सच्चाई को परखना और फॉरेंसिक रिपोर्ट से इसका मिलान करना।
- कॉल डिटेल्स की पड़ताल और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के सहारे इस केस की तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा।
- 13 और 14 जून का पूरा सच सामने लाने की पूरी जिम्मेदारी भी सीबीआई के कंधों पर रहेगी।
सीबीआई के सामने 3 चुनौतियां
1. सुशांत की मौत को 60 से ज्यादा दिन हो गए हैं। क्राइम सीन पर साक्ष्य पूरी तरह मिट चुके होंगे। सीबीआई के पास सिर्फ मौके से ली गई तस्वीरें ही सहारा होंगी।
2. मुंबई पुलिस का पूरा रिकॉर्ड मराठी भाषा में है और उसे मराठी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन कराने में लंबा वक्त लग सकता है। इनमें 56 गवाहों के बयान भी शामिल हैं।
3. सुशांत की मौत का कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं है। केवल एक आदमी है जिसने डेड बॉडी को लटके देखा और उसने भी डेड बॉडी उतार दी। ऐसे में डेड बॉडी कहां और कैसे लटकी हुई थी उसके पैर कहां पर थे इन बातों को समझने के लिए भी सीबीआई को मशक्कत करनी पड़ेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana joins Twitter, here's why! August 20, 2020 at 05:31PM
Sushant's sister oraganises a global prayer August 20, 2020 at 05:31PM
जांच एजेंसी आज मुंबई पुलिस से डॉक्यूमेंट्स लेगी; रिया से पूछताछ होगी, लेकिन गिरफ्तारी पर सीबीआई ने कुछ नहीं कहा August 20, 2020 at 05:20PM
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने अपना काम शुरू कर दिया है। सीबीआई टीम गुरुवार शाम मुंबई पहुंची। सीबीआई टीम से मीडिया ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया, तो अधिकारी बिना कुछ बोले आगे बढ़ गए। केंद्रीय जांच एजेंसी आज मुंबई पुलिस से सुशांत केस के डॉक्यूमेंट्स लेगी। रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से भी पूछताछ की जाएगी, लेकिन यह साफ नहीं कि सवाल-जवाब आज हो पाएंगे या नहीं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की फाइंडिंग को भी सीबीआई ध्यान में रखेगी सूत्रों के मुताबिक सीबीआई टीम को 3 हिस्सों में बांटा गया है। हर टीम में 3-3 सदस्य हैं।
पहली टीम: सभी दस्तावेज जैसे- केस डायरी, क्राइम सीन के फोटोग्राफ, ऑटोप्सी रिपोर्ट, मुंबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयान की कॉपी जुटाने की जिम्मेदारी संभालेगी।
दूसरी टीम: रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जुड़े लोगों, सुशांत के पूर्व मैनेजर, उनके घर पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ करेगी। उस दिन मौका-ए-वारदात पर मौजूद सभी लोगों के बयान फिर से दर्ज किए जाएंगे।
तीसरी टीम: प्रोफेशनल रंजिश के एंगल से जांच करेगी। बॉलीवुड के नामी लोगों और सुशांत की बॉडी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स से भी पूछताछ करेगी। सीन ऑफ क्राइम को री-क्रिएट करने का जिम्मा भी इसी टीम को दिया गया है।
सीबीआई की जांच बिहार पुलिस की एफआईआर पर बेस्ड होगी। उस एफआईआर में आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और साजिश रचने की धाराओं में केस दर्ज किया गया था।इसके अलावा, सीबीआई को इन पॉइंट्स का पता लगाना है।
सीबीआई इन 6 पॉइंट्स के आधार पर जांच करेगी
1. सुशांत सिंह राजपूत की मौत खुदकुशी है या मर्डर? वजह क्या रही?
2. क्या सुशांत की मौत में रिया, उनके परिवार, बॉलीवुड से जुड़े लोगों और सुशांत के घर पर काम करने वालों की कोई भूमिका थी?
3. पैसों के लेन-देन, कमाई और सुशांत के पिता ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच करना।
4. सुशांत की बीमारी, उनके डिप्रेशन की थ्योरी और उनके डॉक्टर्स के दावों की पड़ताल की जाएगी। सुशांत के पिता ने डॉक्टर्स पर भी शक जताया है।
5. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की सच्चाई पता करना और फॉरेंसिक रिपोर्ट से इसका मिलान करना।
6. कॉल डिटेल्स की जांच और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के सहारे इस केस की तह तक जाने की कोशिश की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Big B's entertaining social media posts August 20, 2020 at 04:58PM
Sanjay Dutt may return home post tests August 20, 2020 at 05:08PM
वेब सीरीज को लेकर बोले प्रकाश झा- अयोध्या की गलियों में हुई इसकी शूटिंग, एक हजार कलाकारों के साथ शूट किया रैली वाली सीन August 20, 2020 at 03:30PM
डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरिज ‘आश्रम’ जल्द ही एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है। झा के मुताबिक इस वेब सीरीज की शूटिंग उन्होंने राम नगरी अयोध्या में भी की है। जहां एक राजनीतिक रैली के सीन को फिल्माने के लिए उन्होंने एक हजार लोगों को इकट्ठा किया था। ये सभी लोग कलाकार थे और इन्हें अलग-अलग शहरों से चुना गया था और रिहर्सल भी कराई गई थी।
इस रैली के सीन के बारे में बताते हुए झा ने कहा, 'हमने इसके पहले राजनीति फिल्म की शूटिंग के दौरान 8000 लोगों की भीड़ को संभाला है। उसमें शामिल हुए एक-एक एक्टर मध्यप्रदेश से चुने गए थे। जिनके साथ हमने महीनों तक रिहर्सल भी की थी।'
यूपी के विभिन्न जगहों से आए थे कलाकार
आगे उन्होंने कहा, 'इस बार आश्रम की शूटिंग के दौरान रैली वाले सीन के लिए जिन 1000 लोगों का चयन किया गया, उन्हें यूपी की विभिन्न जगहों से चुना गया था। इनके साथ भी तीन महीनों तक रिहर्सल की गई। ऐसे में सेट पर भीड़ को संभालना और नियंत्रित करना हमारे लिए कोई नया अनुभव नही रहा।'
लोगों को लग रहा था कि सचमुच कोई रैली हो रही है
झा के मुताबिक, 'रैली वाले सीन को शूट करने के लिए अयोध्या की हर गली में सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी के पोस्टर और बैनर्स लगाए गए थे। वहां से जितने भी स्थानीय लोग निकल रहे थे, वे हाथों को हिलाते हुए और हाथों में फूल माला लिए खड़ी भीड़ को देख रहे थे।
'कुछ वक्त के लिए स्थानीय लोगों के लिए ये समझना मुश्किल हो गया था कि वहां कोई शूटिंग चल रही है। क्योंकि कैमरे का सेटअप इतना दूर लगा हुआ था कि उन लोगों को लगा कि वाकई ये कोई राजनीति रैली है, जहां सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी राजनेता बनकर कोई सियासी अभियान चला रहे हैं।'
28 अगस्त को होगी स्ट्रीम
बॉबी देओल स्टारर इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग 28 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर होगी। इसका ट्रेलर हाल ही में सामने आया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने किया था महेश भट्ट को मैसेज, जवाब में उन्होंने कहा था- पीछे मुड़कर मत देखना August 20, 2020 at 03:29PM
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच के लिए सीबीआई के अफसर मुंबई पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि वे क्राइम सीन को रीक्रिएट कर जांच शुरू करेंगे। इस बीच सुशांत की सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और फिल्ममेकर महेश भट्ट की एक वॉट्सऐप चैट मीडिया में वायरल हो रही है। चैट सुशांत की मौत से 6 दिन पहले यानी 8 जून की रात 7:43 से 8:08 बजे के बीच की है। यही वो दिन था, जब रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। चैट के मुताबिक, भट्ट ने रिया को पीछे मुड़कर न देखने की सलाह दी थी।
इंडिया टुडे द्वारा अपने आर्टिकल में शेयर किए गए वॉट्सऐप चैट में रिया ने खुद को भट्ट के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'जलेबी' के किरदार आयशा के रूप में मेंशन किया है। दोनों के बीच की बातचीत इस प्रकार है:-
रिया चक्रवर्ती : भारी दिल और राहत की भावना के साथ आयशा आगे बढ़ गई है सर...हमारा आखिरी कॉल जगाने वाला कॉल था। आप मेरे एंजल हैं। आप तब भी थे और अब भी हैं।
महेश भट्ट: पीछे मुड़कर मत देखना। इसे संभव बनाओ, जो कि जरूरी है। आपके पिता को मेरा प्यार। उन्हें बहुत खुशी होगी।
रिया चक्रवर्ती: कुछ साहस मिला सर और आपने उस दिन फोन पर मेरे पिता के बारे में जो कहा, उसने मुझे स्ट्रॉन्ग होने के लिए प्रेरित किया। हमेशा खास होने के लिए उन्होंने आपको प्यार और शुक्रिया भेजा है।
महेश भट्ट: तुम मेरी बच्ची हो। मैं हल्का महसूस कर रहा हूं।
रिया चक्रवर्ती : आह...शब्द नहीं है सर...दिल भरा हुआ है। लेकिन आपके लिए जो फीलिंग होती है, वह सबसे अच्छी होती है।
महेश भट्ट: बहादुर होने के लिए शुक्रिया।
रिया चक्रवर्ती : किस्मत का शुक्रिया, जो उसने मुझे आपसे मिला दिया। आप सही हैं। हमारे रास्ते इस दिन के लिए ही मिले थे। सिर्फ एक फिल्म के लिए नहीं, बल्कि कुछ बहुत अलग है। आपके कहा एक-एक शब्द मेरे दिमाग में गूंजता है और आपके असीमित प्यार का गहरा प्रभाव महसूस होता है।
महेश भट्ट: हां, हां, हां। अगर मैं काम न आ सका तो मेरे होने का कोई मतलब नहीं है।
रिया चक्रवर्ती : आपने मुझे फिर आजाद कर दिया। भगवान की तरह एक ही जिंदगी में दूसरी बार। (संभवतः पहली बार के तौर पर वे उनकी फिल्म 'जलेबी' की बात कर रही हैं)
महेश भट्ट : रेस्ट।
रिया चक्रवर्ती: आह शांति।
महेश भट्ट : हैप्पी बर्थडे। (शायद महेश भट्ट इसे रिया का पुनर्जन्म मान रहे थे।)
रिया चक्रवर्ती : हाहा-हाहा...मैं स्माइल कर रही हूं। आई लव यू माय बेस्ट मैन। आपको प्राउड फील कराउंगी।
महेश भट्ट : तुमने पहले ही करा दिया। वाकई। तुमने जो किया, उसके लिए गट्स चाहिए। पीछे मत मुड़ना।
महेश भट्ट ने सुशांत से रिश्ता खत्म करने की सलाह दी थी?
रिया ने मुंबई पुलिस और ईडी की पूछताछ में यह दावा किया था कि सुशांत ने उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा था, क्योंकि उनके पिता उनके रिश्ते से खुश नहीं थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश भट्ट ने भी उन्हें सुशांत के साथ रिश्ता खत्म करने की सलाह दी थी। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रिया ने कुछ और लोगों को सुशांत की मानसिक बीमारी के बारे में बताया था।
8 जून को लेकर सुशांत के परिवार और रिया की अलग-अलग कहानी
8 जून को लेकर सुशांत के परिवार और रिया की ओर से अलग-अलग कहानी सामने आ चुकी हैं। सुशांत की बहन मीतू की मानें तो रिया ने उन्हें फोन करके फ्लैट पर बुलाया था और कहा था कि सुशांत से उनका झगड़ा हुआ है। जब मीतू वहां पहुंचीं तो रिया जा चुकी थीं। सुशांत ने भी दोनों के झगड़े के बारे में बताया था। मीतू के मुताबिक, वे सुशांत के साथ 12 जून तक रुकी थीं। लेकिन फिर उन्हें घर लौटना पड़ा था, क्योंकि उनके बच्चे छोटे हैं।
रिया की ओर से जो कहानी आई, वह बिल्कुल उलट है। उन्होंने अपने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए दावा किया था कि मौत से पहले सुशांत बहुत परेशान थे। वे लगातार रो रहे थे और अपने परिवार को साथ रहने के लिए बुला रहे थे। 8 जून को जब उनकी बड़ी बहन मीतू साथ आकर रहने के लिए तैयार हो गईं तो अभिनेता ने रिया को उनके घर भेज दिया था।
सुशांत केस से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today