ऋषि कपूर की 4 सितंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। 68वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बेटे रणबीर कपूर द्वारा लिखे एक इमोशनल नोट पर नजर डालते हैं जो उन्होंने ऋषि कपूर की बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड में लिखा था जो कि 2017 में पब्लिश हुई थी।
रणबीर ने इस नोट में पिता से मिले सबसे अहम तोहफे का जिक्र किया था। रणबीर ने लिखा था, मैं शांति से बैठकर जब पिता के साथ अपने रिलेशनशिप पर नजर डालता हूं तो कह सकता हूं कि उन्होंने मुझे जिंदगी में दो सबसे बेहतरीन चीजें दी हैं। एक है मेरी बहन रिद्धिमा तो दूसरी हैं मेरी मां। पापा ने हमारे सामने उदाहरण पेश किया कि मेरी मां नीतू हमारी जिंदगियों का केंद्र बिंदु हैं। उनके रहते हुए हमें जिंदगी का कोई भी उतार-चढ़ाव छू भी नहीं पाएगा।
पिता को कहा था बेहतरीन हसबैंड
इसके अलावा रणबीर ने इस नोट में ऋषि को बेहतरीन हसबैंड बताया था। कई आपसी मतभेदों और लड़ाइयों के बावजूद वह और नीतू साथ बने रहे। रणबीर ने कहा कि उन्होंने ऋषि का नीतू के प्रति प्यार और सम्मान कभी कम होते नहीं देखा। दोनों का प्यार उनके और रिद्धिमा के लिए एक मिसाल है और रहेगा।
पिता के साथ पर्सनल रिलेशनशिप पर बात करते हुए रणबीर ने कहा था कि उन्हें लगता था कि एक पिता के तौर पर ऋषि उनसे वैसे ही पेश आते थे जैसे कि उनके पिता (राज कपूर) उनसे पेश आते थे। एक बेटे होने के नाते रणबीर ने कभी अपनी लाइन क्रॉस नहीं की लेकिन दोनों के बीच गैप था जिसे वो ठीक नहीं मानते थे। यही वजह है कि रणबीर अपने बच्चों के साथ रिलैक्स इक्वेशन चाहते हैं क्योंकि ऋषि ने उनके साथ कभी दोस्त जैसा व्यवहार नहीं किया।
‘एक्टिंग में कोई उनकी टक्कर का नहीं’
ऋषि कपूर के करियर पर रणबीर ने कहा था कि कोई भी अभिनेता उनके पिता की टक्कर का नहीं था। वह पर्दे पर नैचुरल और एफर्टलेस लगते थे। ओवरवेट होने के बावजूद उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हमेशा बांधे रखा। यहां तक कि दूसरी पारी में अग्निपथ, दो दुनी चार, कपूर एंड संस जैसी फिल्मों के लिए कई अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने यह बात साबित कर दी थी कि 44 साल फिल्म इंडस्ट्री में काटने के बाद भी उनके अंदर काफी कुछ स्पेशल बाकी था।
कैंसर से हुआ था निधन
ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को ल्यूकेमिया के चलते निधन हो गया था जो कि एक प्रकार का कैंसर होता है। 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था। इलाज के लिए वो अमेरिका गए थे। वहां 11 महीने रहने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे। फरवरी 2020 में उनकी तबियत फिर खराब होनी शुरू हुई और फिर अप्रैल में वह दुनिया को अलविदा कह गए।
सनसनीखेज बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली कंगना रनोट ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी। जिसके बाद कई सेलेब्स ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए अपने-अपने तरीके से विरोध किया है। रेणुका शहाणे ने कंगना से पूछा कि आपने इतनी घटिया तुलना कैसे कर दी? वहीं उर्मिला ने तो उन्हें अहसानफरामोश कह दिया।
रेणुका शहाणे ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय टीम कंगना मुंबई वो शहर है जहां बॉलीवुड स्टार बनने का आपका सपना पूरा हुआ है, आपसे इस शानदार शहर के प्रति कुछ सम्मान दिखाने की उम्मीद की जाती है। ये घटिया है कि आपने पीओके के साथ मुंबई की तुलना कैसे कर दी।' इसके बाद उन्होंने गुस्से मे लाल इमोजी के साथ मराठी में लिखा, 'उछलती हुई जीभ और वाहवाही...'
कंगना बोलीं- आप भी मेरे मांस का इंतजार कर रही थीं
रेणुका के ट्वीट के बाद कंगना ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'प्रिय रेणुका जी जब किसी सरकार के खराब प्रशासन की आलोचना की जाती है, तो वो प्रशासित होने वाली जगह भी उसी के बराबर होती है। मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि आप इतनी भोली हैं, क्या आप भी खून के प्यासे गिद्धों की तरह इंतजार कर रही थीं कि मेरे मांस का एक टुकड़ा मिल जाए? आपसे बेहतर की उम्मीद थी।'
##
रेणुका बोलीं- आपकी तुलना बिल्कुल गलत थी
इसके बाद रेणुका ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'प्रिय टीम कंगना मैं भी सरकार की आलोचना के लिए तैयार हूं। लेकिन 'मुंबई में पीओके की तरह महसूस हो रहा है' ये मुझे मुंबई और पीओके के बीच सीधी तुलना की तरह लगा। आपकी ये तुलना वास्तव में एक खराब अंदाज में थी। एक मुंबईकर होने के नाते मुझे ये पसंद नहीं आया। शायद ये मेरा भोलापन ही हो कि मैंने आपसे कुछ बेहतर की उम्मीद की थी।' इसके बाद कंगना ने लिखा, पीओके भी हिंदुस्तान है, केवल सरकार ही अलग है और इससे ही सारा फर्क पड़ता है।'
##
उर्मिला ने बताया अहसानफरामोश
कंगना के बयान को लेकर भड़कीं उर्मिला ने लिखा, 'महाराष्ट्र भारत का सांस्कृतिक और बौद्धिक चेहरा है... ये महान शिवाजी महाराज की भूमि है। मुंबई ने लाखों भारतीयों का पेट भरा है और उन्हें नाम, पैसा और शोहरत दी है। सिर्फ अहसानफरामोश ही इसकी तुलना पीओके से कर सकते हैं। हैरान और गुस्से में हूं। #अब बस बहुत हुआ #आमची मुंबई #मुंबई मेरी जान #जय महाराष्ट्र'
##
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुंबई मेरी जान। लगभग 20 सालों से यहां रह रही हूं और काम कर रही हूं। 19 साल की उम्र में अपने पैरों पर खड़ी होने के लिए यहां आई थी। इस शहर ने मुझे खुले हाथों से गले लगाया और मुझे सुरक्षित रखा। एक महानगरीय, समावेशी, विविधता वाला सुंदर शहर।'
##
रितेश देशमुख
##
मीरा चोपड़ा
##
कंगना ने पीओके से की थी मुंबई की तुलना
कंगना ने गुरुवार को किए अपने ट्वीट में शिवसेना सांसद संजय राउत पर मुंबई लौटकर नहीं आने की धमकी देने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने लिखा था, 'शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुंबई लौटकर मत आना, मुंबई की गलियों में आजादी के नारे लगने के बाद अब खुली धमकियां, मुंबई क्यों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह लग रही है?'
सुशांत सिंह राजपूत की साइकोथेरेपिस्ट रहीं डॉ. सुजैन वॉकर की मानें तो वे अपनी मां के बेहद करीब थे। हालांकि, मां के निधन के बाद भी वे पिता केके सिंह के क्लोज नहीं हो सके। मुंबई पुलिस को दिया सुजैन का बयान मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने यह दावा भी किया कि सुशांत को यह यकीन होने लगा था कि वे अब ठीक नहीं हो सकते। डॉक्टर के मुताबिक, सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे।
2013-14 में बिगड़ गई थी हालत
सुजैन ने अपने बयान में कहा, "सुशांत की एंग्जाइटी 2013-14 में काफी बढ़ गई थी। अटेंशन डेफिसिट हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) के ट्रीटमेंट के दौरान कंसंट्रेशन बढ़ाने के लिए वे सप्ताह में दो बार एडरॉल दवा लेते थे। वे बहुत शर्मीले थे। इसके चलते उनके साथी उन्हें चिढ़ाते थे। जब वे 15-16 साल के थे, तब पैनिक अटैक से उनकी मां का निधन हो गया था। उनके बताए अनुसार वे अपनी मां के बहुत करीब थे। मां के निधन के बाद वे अपनी बहनों के करीब आए। लेकिन मुझे वे पिता के करीब नहीं दिखे। सुशांत स्पेस, एस्ट्रोनॉमी और फिजिक्स के बारे में डिस्कशन करते थे।"
'पहली मुलाकात पर घबराए हुए थे'
सुजैन के मुताबिक, जब सुशांत से उनकी पहली मुलाकात हुई थी, तब वे बहुत घबराए हुए थे। वे कहती हैं, "एंग्जाइटी को 1 से 10 के स्केल पर मापा जाए तो उनकी मेंटल कंडीशन 9 पर पहुंच गई थी।"
'रिया अच्छे से ध्यान रख रही थीं'
सुजैन ने रिया से बातचीत के आधार पर कहा कि उन्हें लगता था कि रिया अभिनेता का बहुत अच्छे से ध्यान रख रही थीं। लेकिन सुशांत खुद अपनी बीमारी को लेकर लापरवाह थे। उनके मुताबिक, जून में रिया ने उनसे बात की थी और बताया था कि सुशांत ने दवाएं लेना बंद कर दिया था और उनकी मानसिक हालत बिगड़ती जा रही है।
2013 की बात रिया ने भी कही थी
कुछ दिनों पहले रिया चक्रवर्ती ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि सुशांत की तबियत 2013 में काफी बिगड़ गई थी। उनके मुताबिक, अक्टूबर 2019 में यूरोप ट्रिप के दौरान खुद सुशांत ने उन्हें यह बात बताई थी। रिया ने कहा था, "उसने बताया था कि 2013 में उसे डिप्रेशन हुआ था और तब उसने हरीश शेट्टी नाम के साइकैट्रिस्ट से मुलाकात की थी। उसके मुताबिक, तब से वह एकदम ठीक था। स्विट्ज़रलैंड में उसकी हालत और बिगड़ने लगी और हम ट्रिप बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए थे।"
परिवार अब भी मानने को तैयार नहीं
बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि परिवार सुशांत के एंग्जाइटी अटैक के बारे में जानता था। लेकिन उन्हें यह यकीन नहीं कि वे डिप्रेशन में थे।
परिवार अब भी यह स्वीकार करने में झिझक महसूस कर रहा है कि सुशांत किसी तरह की मेंटल हेल्थ से गुजर रहे थे। उनका अब भी यही आरोप है कि रिया ने उन्हें ड्रग्स देकर, उन्हें अलग-थलग कर और उनके पैसे चुराकर उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाया। सुशांत 14 जून को मुंबई स्थित अपने किराए के फ्लैट में मृत पाए गए थे। मामले की जांच सीबीआई के पास है।
The Narcotics Control Bureau has reportedly filed a case against Rhea Chakraborty, following which her Mumbai residence is now being searched. According to Times Now report, Rhea's brother Showik Chakraborty has been summoned by the NCB.
Today, Narcotics Control Bureau conducted a house search at Rhea Chakraborty and Sushant Singh Rajput’s house manager Samuel Miranda’s residence early in the morning. The NCB has now detained Samuel Miranda after a 2-hour raid at his residence.
Yash Raj Films boasts of the biggest and the most iconic library in Hindi cinema given the number of blockbusters and cult classics that the banner has produced over 50 years. From Yash Chopra blockbusters to Aditya Chopra’s generation-defining successes, to cult-hits made by an array of extraordinary filmmakers over 50 years, YRF movies are synonymous to Hindi film nostalgia. The banner has almost single-handedly shaped pop culture in the country and Aditya Chopra plans to give Hindi film lovers across the world a chance to relive their memories through a unique drive-in theatrical experience.
“Aditya Chopra wants Hindi cinema lovers around the world to remember the grand 50 year celebrations of YRF by giving them a full dose of nostalgia. YRF has made so many blockbusters that have left wonderful memories in the hearts of audiences for 50 long years and Adi wants to celebrate those special memories with audiences worldwide. He will mostly showcase the company’s rich library through a unique and customized drive-in theatrical experience that will blow people’s mind,” reveals a trade source on conditions of anonymity.
“Adi will only showcase the films that are in the library through this exercise. All new films that are part of YRF Project 50 will go through the standard release protocols of theatricals and then satellite and digital. This drive-in idea is to celebrate the magic of cinema, the nostalgia that brand YRF has in the minds of the audiences. Adi is currently shaping up the plan for YRF Project 50 so we expect this drive-in theatre plan to be announced sometime in 2021,” the source adds.
Elaborating on why Aditya is looking for such a tactic worldwide, the trade source says, “Given the coronavirus pandemic, people have been restricted to their homes. Hopefully next year, people would want to seek out opportunities in which they can celebrate with their entire family and make new memories post the pandemic. Adi wants to give Hindi film lovers a huge opportunity to relive their memories of watching movies with their families in the grandest of styles. YRF will plan on getting partners on board globally to execute this grand idea across several countries.”
Late actor Sushant Singh Rajput's death case is getting murkier. It is known that the Narcotics Control Bureau (NCB) is conducting a simultaneous investigation in connection to the alleged drug angle that has come to the limelight. On Friday morning, several NCB officers raided the house of Rhea Chakraborty and her brother Showik Chakraborty along with Sushant's house manager Samuel Miranda.
NCB officials are conducting searches under the provisions of NDPS Act. As per India Today, NCB Deputy Director KPS Malhotra said, “It's a procedural matter. That is what we are following. It is being done at Rhea's and Samuel Miranda's house."
Rhea Chakraborty, Showik Chakraborty, and Samuel Miranda's role came under the scanner after several chats were leaked indicating their connection to drugs.
A senior NCB official on request of anonymity told News 18 that “the drug law enforcement agency has arrested Abdul Basit Parihar from the Bandra area here. The official said that the arrest was made after it started its investigation into the Sushant Singh Rajput case at the request of the Enforcement Directorate (ED) after the drug angle came to the fore.”
On August 26, the NCB booked Rhea Chakraborty, her brother Showik Chakraborty and others and registered a case under Sections 20, 22, 27 and 29 of the NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) Act. The Narcotics Control Bureau (NCB) has registered criminal against Rhea Chakraborty in drug conspiracy angle related to Sushant Singh Rajput’s death case.
Recently, designer Farah Khan Ali took to Twitter and shared a screenshot confirming that Kangana Ranaut has blocked her. Sharing the screengrab she wrote, ''The self proclaimed Queen of Bollywood just blocked me !!! I must have said something to piss her off. '' Now, Kubbra Sait has been blocked by the actress.
The team of 'Bell Bottom' has begun the shooting of his much-awaited film in Scotland. A few pictures of Akshay Kumar’s look from the sets are going viral on the internet.
Sushant Singh Rajput’s untimely demise is currently being probed by the Central Bureau of Investigation and a couple of movies have already been announced on his life. Vikas Singh, who is representing Sushant’s family, had voiced the family’s opinions and stated, “Sushant Singh Rajput's family has decided that no film/serial/book should be written/made without the expressed consent of his father and without the script being shown to him. If anyone goes against it, they will do it at their own peril. Legal action will be taken if required.”
Hollywood actor Robert Pattinson is said to have tested positive for COVID-19, causing filming of the much-anticipated movie 'The Batman' to halt. He tested positive only a few days after the shooting of the movie had resumed near London following lockdown.
Narcotics Control Bureau got involved in Sushant Singh Rajput’s death case, as a few WhatsApp chats about drugs exchange came to light. The NCB had reportedly filed a case against Rhea Chakraborty, following which her Mumbai residence is now being searched. According to Times Now, five officials from the Narcotics Control Bureau were seen arriving at Rhea’s Mumbai residence today in the morning.
Veteran actor Rishi Kapoor passed away on April 30 this year. His sad demise left a huge void in the industry. Today, on the occasion of his birth anniversary, daughter Riddhima Kapoor Sahni took to social media and shared a few old pictures with the family.
Suniel Shetty has one of the fittest bodies in B-town and can easily give youngsters a run for their money. The actor exclusive spoke to ETimes about how he manages to keep his passion for fitness alive for so many years.
The highly awaited South Korean drama Record Of Youth starring Academy Award-winning film Parasite star Park So Dam along with the actors Park Bo Gum and Byun Woo Seok is set to premiere on September 7. The makers revealed the first line-up of singers who will croon the Original Sound Track (OST) for the drama.
Amongst the line up includes K-pop groups EXO, MAMAMOO, SEVENTEEN's vocalists Baekhyun, Wheein, and Seungkwan. Joining them are Chungha, Kim Jae Hwan, Lee Hi, and J Rabbit. Ace music composer Nam Hye Seung, who has previously worked on OSTs for Goblin, Encounter, Crash Landing On You, and It's Okay Not To Be Okay, will be working on Record Of Youth.
The first track will be unveiled on September 7 at 2:30 pm IST. Titled 'Go', it has been crooned by SEVENTEEN's Seungkwan.
Record Of Youth will tell the story of two models and a makeup artist who are trying to make their own way in a world that weighs the backgrounds they were born into more than their dreams.
Actor Robert Pattinson, who recently resumed work on Matt Reeves' The Batman only a few days ago, has tested positive for the COVID-19. As per reports, the shooting of the film, that had resumed outside of London, has come to a halt.
While Warner Bros is yet to confirm, the news was reported by Vanity Fair. According to the tabloid, “A member of The Batman production has tested positive for Covid-19 and is isolating in accordance with established protocols. Filming is temporarily paused."
As the COVID-19 cases saw a spike, the production was halted in March. It was only a few days ago after the teaser was released at DC Fandome, the cast, and crew returned to the sets of the film.
Zoë Kravitz stars as Selina Kyle; Paul Dano as Edward Nashton, Jeffrey Wright as the GCPD’s James Gordon, John Turturro as Carmine Falcone, Peter Sarsgaard as Gotham D.A. Gil Colson, Barry Keoghan as Officer Stanley Merkel, Jayme Lawson as mayoral candidate Bella Reál, with Andy Serkis as Alfred and Colin Farrell as Oswald Cobblepot.
The Batman is written by Matt Reeves & Peter Craig. Reeves and Dylan Clark are producing the film, with Simon Emanuel, Michael E. Uslan, Walter Hamada, and Chantal Nong Vo serving as executive producers.
Based on characters from DC. Batman was created by Bob Kane with Bill Finger.
The Batman is set to open in theaters on October 1, 2021.
कुछ हफ्ते पहले अनाउंस हुई फिल्म 'आदिपुरूष' में गुरूवार को एक और डेवलपमेंट हुआ। वो ये कि ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में विलेन के रूप में सैफ अली खान नजर आएंगे। फिल्म में वो लंकेश यानी रावण की भूमिका में होंगे, जबकि राम के रोल में प्रभास दिखेंगे।
ओम राउत को बतौर डायरेक्टर पहला मौका देने वाले अजय देवगन को ओम ने क्यों कास्ट नहीं किया, इसको लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था। ये भी कहा गया कि दोनों के बीच अनबन भी हो गई है, हालांकि हकीकत कुछ और ही है।
अजय देवगन के पास नहीं थीं तारीखें
अजय देवगन के करीबियों ने बताया कि अजय के पास अगले तीन साल तक डेट्स नहीं हैं। उन्हें 'भुज: प्राइड ऑफ इंडिया', 'मैदान', 'गंगूबाई', 'गोलमाल 5' और 'सिंघम' की अगली किश्त पूरी करनी है।
साथ ही 'आदिपुरूष' के प्रोड्यूसर-पार्टनर फिल्म को बड़े स्तर पर कई लैंग्वेजेज में बनाना चाहते थे। लिहाजा ओम राउत ने नॉर्थ इंडिया में भी पॉपुलर प्रभास को कहानी पिच की। उन्हें कहानी पसंद आई और वो बोर्ड पर आ गए।
रामोजी फिल्मसिटी में हो सकती है शूटिंग
'आदिपुरूष' की शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में होगी। वो इसलिए कि मुंबई की फिल्म सिटी या बाकी लोकेशनों पर उनके नजदीकी कैंपस में होटल नहीं हैं, जहां सभी कास्ट और क्रू एक ही जगह पर क्वारैंटाइन रहकर फिर लोकेशन पर जाकर शूट कर सकें। जैसे ‘बेलबॉटम’ वाले इन दिनों 'ग्लासगो' में कर पा रहे हैं।
होगा 'तान्हाजी' वाला वीएफएक्स एक्सपीरिएंस
उधर, ओम राउत के करीबियों ने बताया कि 'आदिपुरूष' में तान्हाजी के मुकाबले ज्यादा वीएफएक्स रहेंगे। इसको लेकर ओम राउत प्रेशर में नहीं हैं। वो इसलिए कि 'तान्हाजी' की शूट के दौरान उन्हें वीएफएक्स का काफी अनुभव हो चुका है, जो वे इस प्रोजेक्ट पर आजमाएंगे।
सैफ और प्रभास की तारीखों का मिलन
प्रभास के अपोजिट रावण के रोल के लिए मेकर्स को सधे हुए कलाकार की दरकार थी। ‘तान्हाजी’ के चलते ओम राउत और सैफ के संबंध अच्छे हैं। ऐसे में ओम के इस ऑफर को सैफ मना नहीं कर सके। यहां तक कि ओम राउत ने सैफ के उस बयान को भी नजरअंदाज कर दिया, जो उन्होंने ‘तान्हाजी’ की रिलीज के बाद दिया था कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ हुई थी।
ट्रेड पंडितों का कहना है कि सैफ अच्छे एक्टर हैं, पर उनके कैलिबर के स्तर के प्रोजेक्ट उन्हें नहीं मिल रहे हैं। ‘तान्हाजी’ के अलावा उनके पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं था। इसलिए भी उन्होंने यह करना स्वीकारा।
सैफ बोले- प्रभास के साथ लड़ने का इंतजार
बहरहाल सैफ ने कहा, 'मैं ओमी दादा के साथ फिर से काम करने के लिए रोमांचित हूं। उनके पास इस कहानी में जान डालने के लिए वास्तव में एक बड़ा विजन और टेक्नोलॉजी का ज्ञान है। उन्होंने जिस तरह से 'तान्हाजी' को शूट किया, वो मुझे सिनेमा के अत्याधुनिक युग से एक अलग स्तर पर लेकर गया, और इस बार वे हम सबको एक अलग नया अनुभव देने जा रहे हैं। यह एक असाधारण प्रोजेक्ट है और इसका हिस्सा बनकर मैं रोमांचित हूं। मैं शक्तिशाली प्रभास के साथ तलवारें लड़ाने और विलेन की भूमिका निभाने के लिए इंतजार कर रहा हूं।'
प्रभास बोले- फिल्म को लेकर उत्साहित हूं
प्रभास ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, 'मैं सैफ अली खान के साथ काम करने के लिए अति उत्साहित हूं और मैं इतने महान कलाकार के साथ बड़े पर्दे पर आने के लिए बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।'
ओम राउत ने कहा- हमें एक दमदार विलेन की जरूरत थी
ओम राउत के मुताबिक, 'हमारे महाकाव्य में सबसे दमदार विलेन की भूमिका निभाने के लिए हमें एक शानदार अभिनेता की आवश्यकता थी। व्यक्तिगत रूप से मैं हर दिन उनके साथ काम करने का आनंद लेता हूं। मैं उनके साथ इस रोमांचक यात्रा को आगे बढ़ता देख पा रहा हूं।'
भूषण ने कहा- सैफ किरदार को और आगे ले जाएंगे
निर्माता भूषण कुमार कहते हैं, 'सैफ ने तान्हाजी में उदयभान के रूप में अपने जोरदार किरदार के साथ हम सभी पर गहरा प्रभाव छोड़ा था। 'आदिपुरूष' में वे अपने किरदार को और ऊंचे स्तर पर ले जाते नजर आएंगे। प्रभास के साथ अच्छाई और बुराई की इस लड़ाई के बीच में वही एक सही विकल्प है।
Two films have already been announced on the life and death of Sushant Singh Rajput, but will the projects be completed? This is the question doing the rounds since Wednesday, when Sushant Singh Rajput’s father KK Singh made it clear through the family’s lawyer, Vikas Singh, that no film, serial or book on Sushant can be made or written without his consent.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ढाई महीना हो गया है। मामला 360 डिग्री घूमकर खुदकुशी की थ्योरी पर ही लौट आया है। इस दौरान मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा और दो राज्यों की पुलिस और सरकारें आमने-सामने आ गईं। तीन केंद्रीय जांच एजेंसियों (ईडी, सीबीआई और एनसीबी) ने अपनी ताकत झोंक दी। नेपोटिज्म, मनी लॉन्डरिंग, हत्या और ड्रग्स कनेक्शन तक के एंगल सामने आए। इसके साथ ही एक अभिनेता की मौत पूरे बॉलीवुड को ड्रग्स मुक्त कराने का अभियान बन गई। ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार हो रहे हैं और बॉलीवुड सेलेब्स के ड्रग्स टेस्ट की मांग उठ रही है। सुशांत की मौत का मामला किन मोड़ों से गुजरा, डालते हैं उस पर एक नजर:-
मुंबई पुलिस डेढ़ महीने तक बयान दर्ज करती रही
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाए गए। मुंबई पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचते ही इसे आत्महत्या बता दिया। जबकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
इसी बीच कंगना रनोट ने नेपोटिज्म का राग छेड़कर मामले को आत्महत्या के लिए उकसाने के एंगल से जोड़ दिया। उन्होंने फिल्ममेकर करन जौहर को नेपोटिज्म फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया तो सोशल मीडिया पर एक मुहिम सी छिड़ गई।
करन के साथ-साथ आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, महेश भट्ट जैसे दिग्गजों को ट्रोल किया जाने लगा। इनके साथ स्टार किड्स के बायकॉट की मांग उठने लगी।
आनन-फानन में मुंबई पुलिस ने बिना एफआईआर दर्ज किए ही पूछताछ शुरू कर दी। सुशांत के हाउस स्टाफ नीरज, केशव, सैमुअल मिरांडा से लेकर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, महेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा और फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद समेत 50 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए गए।
हालांकि, इस दौरान न तो पैसे के एंगल को देखा गया, न क्राइम सीन को लॉक किया गया और न ही इस बात पर विचार किया गया कि अगर सुसाइड नोट नहीं मिला तो यह मामला कुछ और भी हो सकता है।
दिलचस्प बात यह है कि मुंबई पुलिस ने खुद भी सुशांत की डेड बॉडी को पंखे से लटका नहीं देखा था। बावजूद इसके उन्होंने इसे आत्महत्या मान लिया और अंधेरे में तीर चलाना शुरू कर दिया। यहां तक कि सुशांत के फोन को भी फोरेंसिक जांच के लिए घटना के 24 दिन बाद भेजा था।
28 जुलाई से बिहार पुलिस एक्टिव हुई
25 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई और रिया चक्रवर्ती पर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया। यह आरोप भी लगाया कि रिया, उनके पिता इंद्रजीत, मां, संध्या, भाई शोविक, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा ने सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी की।
हालांकि, इस एफआईआर की जानकारी 28 जुलाई को तब सामने आई, जब पटना पुलिस की एक एसआईटी जांच के लिए मुंबई पहुंच गई। इसके बाद मुंबई पुलिस ने पूछताछ बंद कर दी। खुद को मुख्य आरोपी बनते देख रिया गायब हो गईं। उन्होंने आनन-फानन में वकील सतीश मानशिंदे के जरिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मामले को पटना से मुंबई शिफ्ट कराने की अपील की।
इस दौरान बड़ा ड्रामा हुआ। मुंबई पुलिस पर पटना पुलिस को सहयोग न देने और रिया को मदद करने के आरोप लगे। जांच के लिए मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारैंटाइन कर दिया गया। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की तो महाराष्ट्र सरकार भी खुलकर सामने आ गई।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नीतीश की इस सिफारिश की निंदा की और उनके साथ-साथ मुंबई पुलिस पर सवाल उठाने वालों पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया। सभी पक्षों को सुनने के बाद 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।
मामले से ऐसे जुड़ा आदित्य ठाकरे का नाम
मामले में आदित्य ठाकरे का नाम घसीटा गया। भाजपा नेता नारायण राणे ने एक बयान देकर राजनीतिक हलचल को और बढ़ा दिया। उन्होंने दावा किया कि सुशांत की मौत से एक रात पहले 13 जून को अभिनेता डिनो मोरिया ने सुशांत सिंह राजपूत और कुछ राजनेताओं के लिए पार्टी रखी थी।
उनके मुताबिक, यह पार्टी पहले मोरिया के घर में हुई और फिर सुशांत के घर में। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पार्टी में एक नेता पुत्र शामिल हुए थे, जो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं। उनका इशारा उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की ओर था।
आदित्य ने पूरे विवाद पर बयान जारी किया था और कहा था कि वे बालासाहब ठाकरे के पोते हैं, ऐसा कोई काम नहीं कर सकते, जिससे परिवार की छवि खराब हो। उन्होंने भाजपा और उसके सहयोगी दलों पर गंदी राजनीति करने और सुशांत की मौत का फायदा राजनीतिक लाभ के लिए उठाने का आरोप लगाया था।
रिया के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस
31 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया था। पूछताछ में रिया ने सुशांत के खाते से पैसे निकालने के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रिया या उनके फैमिली मेंबर्स ने सुशांत के पैसों का गबन किया था। लेकिन पिछले दिनों फोन क्लोनिंग से यह खुलासा जरूर हुआ था कि रिया चक्रवर्ती ने सैमुअल मिरांडा (सुशांत का हाउस मैनेजर) की मदद से सुशांत के डेबिट कार्ड के पिन हासिल कर लिए थे। मामले की जांच अभी जारी है।
ईडी की जांच में खुला ड्रग्स कनेक्शन का राज
26 अगस्त को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती व अन्य के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया। दरअसल, पिछले दिनों ईडी ने रिया चक्रवर्ती के दो फोन को क्लोन करके उससे डिलीट डाटा रिकवर किया था। इसका खुलासा एक ऐसे लेटर में हुआ, जो ईडी का आधिकारिक डॉक्यूमेंट बताया जा रहा था। क्लोनिंग के बाद रिया के चैट के रिकॉर्ड सामने आए और उसमें ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ।
ईडी टीम ने यह डाटा सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से भी शेयर किया था। एनसीबी ने ड्रग पैडलर अब्दुल बासित परिहार और जैद विलात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल का कनेक्शन रिया के सहयोगी सैमुअल मिरांडा के साथ बताया जा रहा है, जो एक्ट्रेस के भाई शोविक के इशारे पर काम कर रहा था।
जैद से यह पता चला है कि वह अब्दुल बासित परिहार और सूर्यदीप मल्होत्रा के संपर्क में था। ये दोनों शोविक के संपर्क में थे। इससे पहले 27 और 28 अगस्त को ड्रग डीलर अब्बास लखानी और करण अरोड़ा की गिरफ्तारी हुई थी। दोनों के पास से गांजा भी बरामद हुआ था।
इस बीच कई नेता और सोशल मीडिया यूजर्स बॉलीवुड सेलेब्स के ड्रग टेस्ट की मांग उठा रहे हैं। एक्ट्रेस कंगना रनोट खुलकर रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और विकी कौशल से ड्रग टेस्ट कराने की अपील कर चुकी हैं। उन्होंने यह दावा भी किया है कि अगर उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन मिले तो वे बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को उजागर करने में एनसीबी की मदद कर सकती हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनोट लगातार ग्लैमर इंडस्ट्री को आड़े हाथों ले रही हैं। नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म को लेकर पिछले दो महीनों से लगातार बयानबाजी करने के बाद हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को ड्रग्स लेने वाला बता दिया। उनके इस बयान से इंडस्ट्री की विभिन्न यूनियनें और एसोसिएशन्स नाराज हो गई हैं। सबका कहना है कि कंगना ये ठीक नहीं कर रहीं हैं और इससे बॉलीवुड की छवि धूमिल हो रही है।
प्रोड्यूसर्स की सबसे प्रभावी संस्था 'इम्पा' के प्रमुख टीपी अग्रवाल ने इस बारे में कहा, 'कंगना के बयानों से बॉलीवुड को लेकर लोगों का गलत परसेप्शन बन रहा है। इन्वेस्टर्स यहां इनवेस्ट करने से हाथ खींच सकते हैं। जिसका सीधा नुकसान उन हजारों परिवारों को होगा जिनकी रोजी रोटी फिल्में, वेब शोज और सीरियल के निर्माण से जुड़ी हैं। नशा करने वाली बिरादरी मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही होगी। लेकिन कंगना उसे बढ़ा-चढ़ा कर 90 से 99 प्रतिशत बता रहीं हैं, जो कि सरासर गलत है।'
'कंगना खुद भी आउटसाइडर हैं। पूरी इंडस्ट्री में 80 प्रतिशत आउटसाइडर हैं। उन सबको कभी समय से तो कभी देर से उनका ड्यू मिलता है। इम्पा कंगना के इस अतिश्योक्ति वाले बयान की निंदा करता है।'
सिने वर्कर्स फेडरेशन प्रमुख बोले- यहां सभी नशेड़ी नहीं हैं
सिने वर्कर्स यूनियन फेडरेशन के प्रमुख बीएन तिवारी भी कंगना रनोट के इस बयान को अतिरंजित मानते हैं। वो कहते हैं, 'हमारी इंडस्ट्री सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से एक है। लोग बढ़-चढ़कर चैरिटी वर्क करते हैं। हजारों लोगों को यहां रोजगार मिलता है। बाकी सेक्टर्स में तो मैट्रिक पास वालों की तनख्वाह चंद हजार रुपयों में ही होती है, मगर यहां मैट्रिक पास मेकअप मैन से लेकर स्पॉट बॉय आदि की सैलरी 30 से 40 हजार रु महीना होती है। बाकी सेक्टर्स के मुकाबले ये सिक्युरिटी देता है। ऐसे में इसके बारे में गलत जानकारी देकर इसका नुकसान करना सही नहीं है। नशा करने वाले लोग हैं। उसका मतलब ये नहीं कि हर कोई नशेड़ी है।'
स्टंट यूनियन प्रमुख ने कहा- कंगना खुद ड्रग्स लेती थीं
स्टंट यूनियन के प्रमुख एजाज खान कहते हैं, 'हम कंगना के बयान की निंदा करते हैं। मैं व्यक्तिगत तौर पर 1989 से काम कर रहा हूं। काम करते हुए मुझे 31 साल हो गए हैं, ड्रग्स वगैरह की बात तो दूर मैंने खुद कभी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया। शराब का स्वाद कैसा होता है पता नहीं। पर कंगना जैसी एक्ट्रेस जो खुद ड्रग्स में इंवॉल्व रही हैं, को लगता है कि बाकी लोग भी उनकी तरह ही हैं।'
लीगल एक्शन लेगा जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन
जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन तो उस चैनल पर भी लीगल एक्शन लेने जा रहा है, जिसने यह कहा है कि जूनियर डांसर्स स्टार्स तक ड्रग्स की सप्लाई करते हैं। 70 साल पुरानी जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट हिमांशु डाभावाला ने कहा, 'हमारे संगठन में 1400 से ज्यादा वर्कर्स बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर काम करते हैं। कई तो पिछले 70 सालों से काम कर रहे हैं। ड्रग माफिया के सप्लायरों के तौर पर हमें जोड़े जाने से हमारी रेप्युटेशन पर दाग लगा है। हमारे मेंबर्स के उन कामों में संलिप्त होने के सबूत हैं तो वो हमें दिखाएं, अन्यथा हम चैनल पर लीगल एक्शन लेने वाले हैं।'
Sushant Singh Rajput's death case is currently being investigated by the Central Bureau of Investigation. SSR's family, his fans and a lot of celebs have been demanding justice for the late actor. Recently, Sushant's sister Shweta Singh Kirti initiated a new campaign #Flag4SSR on social media.
Mouni Roy is currently in London for her next film with Purab Kohli. The actress who is busy shooting for the project never fails to take out some time and click stunning pictures in the British capital.