Tuesday, December 17, 2019
'Chhapaak' new song 'Nok Jhok is out now! December 17, 2019 at 08:27PM
Akshay Kumar talks about his Punjabi connection with Diljit Dosanjh and how Ranveer Singh is like a kid on the sets! December 17, 2019 at 08:12PM
Akshay Kumar is one of the most respected actors of the industry who has been giving back-to-back hits this year beginning with Kesari, then Mission Mangal, to Housefull 4 and now moving on to his upcoming film Good Newwz. The actor is known to choose scripts that manage to leave a mark on his huge fan base. Known for performing his own stunt, Akshay Kumar justifies the nickname Khiladi Kumar thoroughly.
In an interview with a leading daily, Akshay Kumar revealed that his Good Newwz co-star, Diljit Dosanjh has a great comic timing and they hit it off very quickly, partially because of their Punjabi connection. He also spoke about how he is protective of Kareena Kapoor Khan since he knows her from the time she was nine years old. As we’re all aware, Akshay Kumar has worked in quite a few films with Karisma Kapoor and Saif Ali Khan respectively and for that, his connection with Kareena is all the more special.
Coming to his upcoming cop film, Sooryavanshi, the film has been the talk of the town since its announcement. The news about Ajay Devgn and Ranveer Singh doing cameos in the film as Singham and Simmba respectively spread like wild fire. Speaking of Ranveer Singh, Akshay Kumar revealed that Ranveer Singh is like a kid in a candy store on the sets, always jumping around and having fun. Reuniting with Ajay Devgn after Insan also feels great as the two got to relive their good ol’ days.
He will be working on Bachchan Pandey as soon as the promotions for Good Newwz comes to an end.
Also Read: Watch: Akshay Kumar reveals he agreed to do Good Newwz in 180 seconds
EXCLUSIVE: Will HRITHIK ROSHAN and DEEPIKA PADUKONE appear together in Luv Ranjan’s remake of this 1980s BLOCKBUSTER? December 17, 2019 at 08:11PM
By now it’s almost clear that the remake of Satte Pe Satta (1982), produced by Rohit Shetty and directed by ace filmmaker Farah Khan, has been put on the backburner. There were reports that Farah was planning to make it with Hrithik Roshan and Deepika Padukone but superstar Roshan hadn’t liked the script. The original Satte Pe Satta (1982) was produced by Romu N Sippy and directed by Raj N Sippy and the remake rights are with Rajesh Vasani, of movie marketing firm, Paras Publicity Services. Interestingly, according to trade buzz, Vasani is planning to produce the remake now and has approached one of the talented directors of our times – Luv Ranjan to direct it. Apparently, the filmmaker has approached Deepika Padukone and Hrithik Roshan to play the lead roles of Ravi Anand and Babu and Indu Anand.
Says a trade source, “Now that Farah and Rohit’s movie has been put on the backburner, one has heard that Rajesh Vasani approached Luv Ranjan to direct the remake. Luv is one of the biggest commercial blockbuster directors of today, at par with Rohit Shetty and who else better than him to direct a romantic action drama? Luv and Rajesh are also on cordial terms with everybody in Bollywood and advantage is that Luv is already doing a movie with Deepika, Ranbir Kapoor and Ajay Devgn. Apparently, it was his suggestion that they approach Hrithik again to play the male lead. After all, the actor had loved the characters of the good -hearted elder brother Ravi Anand and the darker yet pivotal character of Babu from the original Satte Pe Satta. Hrithik and Deepika have not done a movie before so this will be a fresh pairing. But everything is still in the nascent stages as talks have just started and nobody is willing to talk about it. If everything goes well, an announcement is expected to be made in January 2020.”
The source adds that it has appeared to be smooth sailing for Rohit Shetty and Farah Khan’s next movie, and Hrithik Roshan and Anushka Sharma, had almost given their nods - but there were two hitches – Rohit would have to use another title and couldn’t use the character of the antagonist Babu in his movie as the original rights of the movie and the title lay with Rajesh Vasani. “Apparently, the lack of a double role was something that created an issue with Hrithik Roshan as in Satte Pe Satta, that role play by Amitabh Bachchan as Ravi Anand, the good elder brother was balanced by the darker and pivotal character of Babu (again played by Bachchan). That would be an exciting character for anybody, including an actor like Hrithik to play and with that missing, something was lacking in the script. Buzz was that Hrithik had told Farah and the team to re-write the script and come back.”
Satte Pe Satta revolves around seven unsophisticated brothers, living on a farmhouse, led by their eldest brother Ravi Anand (Amitabh Bachchan), who are taught manners and etiquettes by a nurse Indu (Hema Malini). But everything becomes chaotic when Ravi’s lookalike and impersonator, Babu, turns up. He kidnaps Ravi as part of a plan by somebody (with evil intentions), who has hired him. Apart from Amitabh Bachchan and Hema Malini, Satte Pe Satta (1982) featured Sachin, Shakti Kapoor, Paintal, Sudhir, Inderjeet and Vikram Sahu as the rest of the six Anand brothers and Amjad Khan, Ranjeeta Kaur, Sarika, Kanwaljit Singh, Prema Narayan, Mac Mohan and Kalpana Iyer in other roles.
Also Read: VIDEO: Hrithik Roshan grants THIS wish by Deepika Padukone!
बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड के लिए प्रस्तुत हुईं 344 फिल्में, 13 जनवरी को ऐकेडमी जारी करेगी नॉमिनेशन्स December 17, 2019 at 08:37PM
हॉलीवुड डेस्क. साल 2020 में होने जा रही ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के लिए 13 जनवरी को नॉमिनेशन जारी किए जाएंगे। मंगलवार को ऐकेडमी ने बताया कि बेस्ट पिक्चर ऑस्कर अवॉर्ड की रेस के लिए साल 2019 की 344 फिल्में प्रस्तुत की गईं हैं। गौरतलब है कि कार्यक्रम का आयोजन 9 फरवरी 2020 को किया जाएगा।
क्या हैं लिस्ट में शामिल होने की शर्तें
ऑस्कर अवॉर्ड में जनरल कैटेगरी में एंट्री के लिए फिल्मों को कईं शर्तों को पूरा करना पड़ता है। ऐकेडमी के नियमों के मुताबिक रेस में उन्हीं फिल्मों को एंट्री मिलती हैं, जो लॉस एंजेलिस में लगातार 7 दिनों तक थियेटर में प्रदर्शित की गई हो। वहीं फीचर लेंथ फिल्मों का कम से कम रनिंग टाइम 40 मिनट का होना चाहिए। नियमों में यह साफ कहा गया है कि जो फिल्में रिलीज नहीं की गईं हैं, वे ऑस्कर कैटेगरी में शामिल नहीं की जाएंगी।
ऐकेडमी द्वारा जारी लिस्ट में उन्हीं नामों को शामिल किया गया, जिन्होंने सभी शर्तों को पूरा किया है। फिल्म में साल के ब्लॉकबस्टर फिल्म्स - 'जोकर', 'कैप्टन मार्वल', 'जूमांजी- द नेक्स्ट लेवल', 'द आयरिशमैन', 'मैरिज स्टोरी', 'द टू पोप्स', 'फोर्डvफरारी', 'जोजो रैबिट', 'लिटिल वुमन', 'डोलमाइट इस माय नेम', 'द फेयरवेल', 'एवेंजर्स एंडगेम' सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' फेम जीशान अयूब ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, बोले- वे मुस्लिमों को विलेन बना रहे December 17, 2019 at 08:04PM
बॉलीवुड डेस्क. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब ने विवादित एक्ट बताया है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्मों में काम कर चुके जीशान की मानें तो सरकार के पास दिखाने के लिए कोई काम नहीं है। इसलिए वे हर दिन नया विलेन पैदा कर रहे हैं। वे नई दिल्ली के प्रेस क्लब में हुई एक सभा में बोल रहे थे।
वे मुस्लिमों को विलेन बना रहे हैं : जीशान
जीशान ने कहा, "आज वे मुस्लिमों को विलेन बना रहे हैं। अगर आप उन्हें निकाल भी दोगे तो आपको क्या लगता है कि वे कोई नया विलेन नहीं बनाएंगे? वे विलेन बनाना जारी रखेंगे। उनके पास दिखाने के लिए कोई काम नहीं है। लोग पाकिस्तान और कश्मीर से ऊब चुके हैं। वे अपने मनोरंजन के लिए आपको बेवकूफ बना रहे हैं। मूर्ख मत बनिए, एकता के साथ खड़े रहिए।"
सीएए के विरोध में ये सेलेब्स भी
सीएए के विरोध में जीशान अयूब के अलावा आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और परिणीति चोपड़ा ने भी आवाज बुलंद की है। आलिया ने संविधान की प्रस्तावना शेयर करते हुए दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के छात्रों का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा है, "स्टूडेंट्स से सीखने सीखिए।"
इसी तरह सोनाक्षी ने भी संविधान की प्रस्तावना शेयर करते हुए लिखा है, "हम क्या थे, क्या हो गए और क्या होंगे अभी।"
परिणीति चोपड़ा ने लिखा है, "अगर हर बार ऐसा ही होना है तो एक नागरिक का विचार है कि #CAB को भूल जाइए। हमें एक बिल पास करना चाहिए और अपने देश को लोकतांत्रिक कहना बंद कर देना चाहिए। अपनी बात रखने के लिए निर्दोषों की पिटाई? यह बर्बरता है।" परिणीति ने यह ट्वीट जामिया स्टूडेंट्स के समर्थन और सीएए के विरोध में किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan and Prabhu Dheva are working on a different cop look for Radhe December 17, 2019 at 07:01PM
Now that Salman Khan is all set to play a cop for the second time in a row after Dabangg 3, and that too under the direction of the same director Prabhu Dheva, the superstar and super-director are searching for ways to make the two cop-heroes look completely different from one another.
One of the suggestions that have come up is that Salman should be a civil dressed cop in Radhe. Confirming this possibility a source in the know says, “Yes, they may do away with the khaki uniform in Radhe. That could be a big change for Salman. So the changes will have to be cosmetic. Doing away with the uniform is a good option.”
The other more radical change is to make the cop in Radhe completely free of laughter. “Chulbul Pandey in Dabangg is jokey and fun. The cop in Radhe would be a very serious man with nothing to laugh about,” says a source close to the project.
न्यू ईयर ईव के लिए डबलिन के बार ने कृति सैनन का फोटो किया यूज, फैन ने पूछा तो बोलीं- ये झूठ है December 17, 2019 at 07:03PM
बाॅलीवुड डेस्क. डबलिन के एक बार ने अपनी न्यू ईयर पार्टी के लिए कृति सैनन की अनुमति के बिना ही उनका फोटो यूज किया है। इस फोटो मेंपार्टी का दिन 28 दिसंबर लिखा है। वहीं इस इवेंट को बैंग ऑन बॉलीवुड 11 नाम दिया गया है। कृति के फोटो के साथ ही इसमें ऑर्गनाइजर्स के नाम और नंबर भी दिए गए हैं।
फैन ने पूछा -प्लीज कन्फर्म करें : एक फैन प्रांजल डेकाने कृति को टैग करते हुए उनसे पूछा कि-क्या आप 28 दिसंबर को डबलिन के टेम्पल बार में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आ रही हैं? टिकट और प्रमोशन आपकी फोटो के साथ वायरल हो रहे हैं। हम टिकट खरीदें उसके पहले कृपया कन्फर्म कर दीजिए। धन्यवाद।
कृति ने रिट्वीट कर दिया जवाब : प्रांजल के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कृति ने लिखा- नहीं, यह झूठी खबर है। बात अगर कृति के वर्क फ्रंट की करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'पानीपत' रिलीज हुई है। अगली फिल्म मिमी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pics: Ira Khan raises the mercury levels December 17, 2019 at 06:24PM
दिवंगत डॉ. श्रीराम लागू को दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- सालों तक उनका काम याद किया जाएगा December 17, 2019 at 07:29PM
बॉलीवुड डेस्क. दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता और सर्जन डॉ. श्रीराम लागू 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने 17 दिसंबर, मंगलवार को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन पर इंडस्ट्री समेत देश के कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके प्रशंसकों को सांत्वना देता हूं। उनका काम को हमेशा याद रखा जाएगा।
पीएम ने कहा कि डॉ. श्रीराम लागू बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने सालों तक अपनी परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया है। उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा। उनके प्रशंसकों के साथ मेरी सांत्वना है। ओम शांति।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PM Modi mourns the demise of Shreeram Lagoo December 17, 2019 at 06:53PM
Deepika to reunite with Rishi for her next? December 17, 2019 at 05:41PM
Kriti Sanon calls out a bar in Dublin, Ireland for using her picture for fake promotions December 17, 2019 at 05:53PM
Kriti Sanon recently had two releases, Housefull 4 and Panipat: The Great Betrayal. Kriti Sanon was appreciated for being a versatile actress since one was an out-and-out comedy while the other one was a period drama that required her to maintain composure and intense character. Being a star surely comes with a lot of perks, but sometimes, people also misuse their name.
A bar in Dublin has been sending out pamphlets with Kriti Sanon’s picture on it, claiming that she will be celebrating the New Year’s Eve there as a special guest. One of her fans took to their Twitter to share a poster of the same and clarify the matter. Kriti Sanon was however generous enough to notice it among the huge number of tweets that mention her throughout the day.
The fan tweeted asking, “@kritisanon are you coming to Dublin on 28 th December at Temple Bar for New Years celebration & some kind of a gig. Tickets and promotions are going viral with your pic on it. Please confirm before we buy tickets. Thanks”. Kriti Sanon was quick to reply saying, “Nope! This is fake!”
Nope! This is fake! https://t.co/U9EchtIx3Y
— Kriti Sanon (@kritisanon) December 17, 2019
On the professional front, Kriti Sanon will next be seen in Mimi.
Also Read: Kriti Sanon pens the sweetest birthday wish for sister Nupur Sanon
चुलबुल के रोल पर बोले सलमान : जैसे वह लोगों की सुताई कर रहा है, अगर जांच हो तो सीधा हवालात में होगा December 17, 2019 at 06:00PM
बॉलीवुड डेस्क.सलमान के प्रशंसक इस हफ्ते आने वाली उनकी फिल्म 'दबंग 3' के बारे में खुद सलमान के मुंह से कुछ जानना चाहते हैं। अपने फैंस के लिए खुद सलमान दैनिक भास्कर को बता रहे हैं अपनी इस फिल्म के और कुछ अन्य बातों के बारे में...।
बकौल सलमान-
शेख हसीना का टाइम मैनेजमेंट पसंद : सलमान कहते हैं-"मैं हमेशा अपना टाइम मैनेजमेंट सही तरीके से करने की कोशिश करता रहता हूं। मैं तीन से 4 घंटे ही सोता हूं। मेरे ख्याल से उतना काफी होता है। बॉडी क्लॉक ही वैसा है। वैसे भी ज्यादा सोकर आप करोगे क्या? मुझे बांग्लादेश की पीएम पीएम शेख हसीना का टाइम मैनेजमेंट काफी इंप्रेसिव लगता है। हाल ही में मैं बांग्लादेश गया था। वहां हमें शेख हसीना से मुलाकात का पांच मिनट का ही वक्त मिला था। वे बहुत बड़ेओहदे पर हैं, बहुत बिजी हैं, इसके बावजूद उन्होंने अपने टाइम को बहुत अच्छे से मैनेज करके हमारा पूरा फंक्शन देखने के लिए वक्त निकाला। हमारे साथ वक्त बिताया। आमतौर पर लोग 5-10 मिनट देकर चले जाते हैं। उन्होंनेसब आर्टिस्ट्स की इज्जत रखी। फंक्शन को एंजॉय भी किया। तो यह है टाइम मैनेजमेंट वाली बात। फंक्शन में वह न केवल सेलिब्रिटीज बल्कि वहां मौजूद आम नागरिकों से भी मिलीं। ऐसा टाइम मैनेजमेंट मुझे काफी इंप्रेसिव लगता है।
'मेरी जिंदगी के दबंग तो मेरे पापा-मम्मी और परिवार वाले हैं'
मेरी असल जिंदगी में मौजूद दबंगों की बात की जाए, तो जाहिर तौर पर मेरे फादर सलीम साहब से लेकर सभी फैमिली मेम्बर मेरे लिए दबंग हैं। सबसे दबंग तो हमारी मम्मी होंगी। उनके बाद हम सब का नंबर आता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रीराम लागू ने बताया था- दो मिनट के सीन में इतना रोना-धोना था कि आंखें सूज गई थीं December 17, 2019 at 05:55PM
मुंबई/पुणे.डॉ. श्रीराम लागू ने सैंकड़ों फिल्मों भले ही की हों पर उनका दिल हमेशा थिएटर के लिए ही धड़कता रहा। पुराने जमाने की फेमस अभिनेत्री तबस्सुम ने उनका एक साक्षात्कार अपने कार्यक्रम तबस्सुम टॉकीज के लिए लिया था, जिसमें डॉ. लागू अपने थिएटर प्रेम का खुलकर इजहार करते नजर आते हैं। डॉ. श्रीराम लागू के देहावसान पर तबस्सुम ने भास्कर से उनका यह खास साक्षात्कार शेयर किया।
डॉ. लागू ने बताया, "मैं एक जमाने में सर्जन था। नाक कान और गले का डॉक्टर था। जिस साल मैं मेडिकल कॉलेज में गया उसी साल से मैंने थिएटर शुरू किया था। बस थिएटर का शौक था। जब मैं हिंदी फिल्मों में मशरूफ हो गया तो एक समय ऐसा आया जब मैं थिएटर बिल्कुल कर ही नहीं रहा था। तब मुझे महसूस हुआ कि यह मेरी जिंदगी में बहुत गलत चीज हो रही है। इस से काम नहीं चलेगा। थिएटर तो मेरी जिंदगी है। इसे तो मुझे करते ही रहना चाहिए। इस चीज का अहसास होते ही मैं थिएटर की ओर वापस गया और हर संडे मैंने थिएटर करना शुरू किया। बाकी छह दिन फिल्मों का काम करना शुरू किया। जो लोग फिल्मों में बिजी होने के बाद थिएटर को बिल्कुल भुला देते हैं, उन्हें महसूस नहीं होता कि थिएटर उनके लिए बहुत जरूरी है। पर मेरे लिए यह बहुत जरूरी था। मैं मुंबई के छबीलदास स्कूल में थिएटर किया करता था। मैंने शुरू से यह कभी नहीं माना कि एक्सपेरिमेंटल थिएटर अलग होता है और कमर्शियल थिएटर अलग होता है। मैं बस इतना मानता हूं कि एक अच्छा थिएटर होता है और एक बुरा थिएटर होता है। बिल्कुल ऐसा ही मेरा मानना फिल्मों के लिए भी है। यहां भी एक्सपेरिमेंटल और कमर्शियल सिनेमा अलग-अलग नहीं होती। एक्सपेरिमेंटल थिएटर भी मैंने किया और कमर्शियल थिएटर भी मैंने किया, लेकिन थिएटर करते वक्त थिएटर की तरफ देखने का मेरा एक ही अंदाज था कि जो थिएटर मैं कर रहा हूं वह अच्छा थिएटर है या बुरा थिएटर है।"
'मुझे तरह-तरह के रोल मिले'
"आर्टिस्ट के टाइप्ड हो जाने का खतरा फिल्मों में तो बहुत है, बल्कि थिएटर में भी है। हां थिएटर में आर्टिस्ट्स यह खतरा टाल सकता है, लेकिन फिल्मों में आने के बाद वह बात आर्टिस्ट के हाथों में नहीं रहती। अगर प्रोड्यूसर ने कहा कि फलां आदमी केवल विलन का ही काम करेगा, क्योंकि पब्लिक उसको विलेन के रूप में ही देखना चाहती है और फलां आदमी एक रईस शरीफ आदमी का ही काम करेगा तो मजबूरन आर्टिस्ट को वही काम करना पड़ता है। थिएटर में मैंने काफी सारे रोल इसलिए किए कि वहां मामला मेरे अपने हाथों में था और मैं अपने रोल चुन सकता था। फिल्मों में यह बात मेरे जैसे आर्टिस्ट के लिए नामुमकिन थी, फिर भी मेरी खुशकिस्मती यह रही कि फिल्मों में भी मुझे तरह-तरह के रोल करने को मिल गए।"
फिल्मों की तुलनामें थिएटर मुश्किल है
"फिल्मों में काम करना स्टेज पर काम करने की तुलना में बहुत मुश्किल हो जाता है। मुश्किल इसलिए हो जाता है कि यहां टुकड़ों-टुकड़ों में काम करना पड़ता है। थिएटर में आपको तीन घंटे दिए हुए हैं और एक किरदार का ए से लेकर जेड आपको अच्छी तरह से बनाना है। जितनी खूबसूरती आप उसमें डालना चाहते हैं, डालिए। डायरेक्टर आकर कट नहीं बोलेगा। वहां रीटेक भी नहीं होगा। फिल्मों में तो इसके विपरीत ही होता है। बहुत बार आपने देखा होगा कि फिल्मों का आखिरी सीन शुरू में ही शूट हो जाता है और जो शुरू का सीन है वह आखिर में शूट होता है। जो चरित्र आप फिल्म में कर रहे हैं उसका एक पूरा मेंटल ग्राफ दिल में पक्का रखना पड़ता है। दिमाग में तैयार रखना पड़ता है। इसमें सोचना पड़ता है कि मेरा ए कहां है और मेरा जेड कहां जाने वाला है। इन ए और जेड के बीच में मुझे कैसा ट्रेवल करना है। यह आपके दिमाग में पक्का नहीं है तो आपकी फिल्म की परफॉर्मेंस में कंसिस्टेंसी आने में दिक्कत हो जाती है। यह चीज एक थिएटर के कलाकार के लिए बहुत आसान चीज है। उदाहरण के तौर पर देखें तो एक लंबा-चौड़ा सीन अगर फिल्म में हो रहा है और टुकड़ों-टुकड़ों में शूट हो रहा है और बहुत इमोशनल भी है तो इसे निभाना बहुत मुश्किल हो जाता है। वहीं, थिएटर में अगर आप एक लंबा-चौड़ा सीन कर रहे हैं तो आपको बहुत सहूलियत हो जाती है। आपको अपनी एक फिल्म से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा सुनाता हूं। यह देवता फिल्म थी, जिसमें संजीव कुमार के साथ मैंने एक काफी लंबा सीन किया था। इसमें बहुत ज्यादा रोना-धोना था। पूरे दिन भर सीन की शूटिंग चलती रही। फिल्म के सीन में बार-बार ग्लिसरीन आंख में डालकर आंखें सूख जाती है। यह सीन था तो 2 या 3 मिनट का, पर अपने फिल्मी प्रोसेस के कारण यह काफी मुश्किल भरा हो गया था।"
कुछ खास बातें
- मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही डॉ. लागू ने नाटकों में अभिनय करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बालचंद्र वामन केलकर के साथ कई नाटक किए।
- 1969 में वे मराठी नाटकों में फुल टाइम एक्टर बन गए।
- सन 1999 में उन्होंने और सामाजिक कार्यकर्ता जी पी प्रधान ने भ्रष्टाचार-विरोधी अन्ना हजारे के समर्थन में उपवास किया था।
- उनकी आत्मकथा का शीर्षक है लमन (लामा), जिसका अर्थ है 'माल का वाहक'।
ये मिले अवॉर्ड्स
- 1978: फिल्मफेयर अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का 'घरौंदा' के लिए।
- 1997: कालिदास सम्मान।
- 2006: सिनेमा और थिएटर में योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान।
- 2007: 'पुण्यभूषण' पुरस्कार
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Star Wars will affect the Dabangg 3 collection? December 17, 2019 at 05:00PM
सिर्फ पायल रोहतगी ही नहीं, ये 7 बॉलीवुड सेलेब्स भी खा चुके जेल की हवा December 17, 2019 at 04:31PM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विलेन विशाल जेठवा बोले- बेहद दर्दनाक थी साइको रेपिस्ट-किलर की भूमिका, खुद को घंटों घर में बंद रखता था December 17, 2019 at 04:00PM
बॉलीवुड डेस्क. सीरियल 'भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप' में अकबर के बचपन के किरदार से पॉपुलर हुए विशाल जेठवा ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। वे रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 2' में सीरियल रेपिस्ट और साइको किलर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके काम की खूब सराहना हो रही है। हाल ही में एक बातचीत में विशाल ने अपने किरदार की तैयारी पर बात की। उनकी मानें तो रेपिस्ट का किरदार निभाना उनके लिए बेहद दर्दनाक था। इसकी तैयारी के लिए वे खुद को कई घंटे तक घर में बंद रखते थे।
खुद को साबित करना था
बकौल विशाल, "यह बहुत ही मुश्किल था। लेकिन मैं जानता था कि एक्टर के तौर पर मुझे खुद को साबित करना था। फिल्म की तैयारी भावनात्मक रूप से बेहद दर्दनाक थी। मुझे पता था कि मीडिया और लोगों को मेरा किरदार पसंद आएगा। मुझे उन्हें सनी (फिल्म में विशाल का रोल) से नफरत कराने की जरूरत थी, जिसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की। यह आसान नहीं था, क्योंकि हकीकत में मैं इस तरह का बुरा इंसान नहीं हूं।"
फिल्म सनी जैसों को चेतावनी
विशाल आगे कहते हैं, "मैं घर जाता, खुद को कई घंटे तक वहां कैद रखता और सनी की तरह व्यवहार करने की कोशिश करता था। उसकी बॉडी लैंग्वेज, पोस्चर और आचरण को अपनाने की कोशिश करता था। इस पूरी प्रक्रिया में मैं बुरी तरह थक जाता था, क्योंकि सनी ऐसा इंसान है, जैसा किसी को कभी नहीं बनना चाहिए। हमारी फिल्म उस जैसे लोगों को चेतावनी देती है।"
21 करोड़ रु. कमा चुकी फिल्म
गोपी पुथ्रण के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी आईपीएस शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में हैं, जो सीरियल रेपिस्ट और साइको किलर सनी को पकड़ने के लिए संघर्ष करती हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने चार दिन में 21 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म 2014 में रिलीज हुई 'मर्दानी' का सीक्वल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today