Thursday, May 28, 2020
SRK's Khar office lying unused May 28, 2020 at 07:45PM
Salman Khan to showcase his quarantine life through a show, House Of Bhaijaanz May 28, 2020 at 06:12PM
Salman Khan has been stationed in Panvel at his farmhouse since the lockdown was announced. The actor, visited his Bandra residence only once to meet his parents, after receiving the required permission. Since he had been sharing quite a few glimpses of his life online, fans might get to see more through a show.
If the reports are anything to go by, then Salman Khan will showcase his quarantine life through a show, House Of Bhaijaanz. The special show will air on Colors TV. The show will have appearances of celebrities and will be hosted by Waluscha De Souza. Produced by SK TV and Banijay Asia, the show will also feature the house help and staff at his Arpita Farms in Panvel.
On the work front, Salman Khan has released three singles till now - 'Pyaar Karona', 'Tere Bina', and 'Bhai Bhai'. The actor will next be seen in Radhe - Your Most Wanted Bhai.
ALSO READ: Salman Khan's Radhe: India's Most Wanted Bhai to now release in Aamir Khan's slot in December?
Sonu Sood airlifts 177 girls stuck in Kerala May 28, 2020 at 07:05PM
When Alia picked Ranbir for her Swayamvar May 28, 2020 at 05:40PM
माधुरी दीक्षित ने कहा, शुरुआत में 4-5 फिल्में नहीं चलीं तो लोग कहते थे, अरे हीरोइन क्यों बन गई हो लेकिन मैंने हार नहीं मानी' May 28, 2020 at 05:02PM
उमेश कुमार उपाध्याय. फिल्म इंडस्ट्री में 36 साल गुजार चुकीं माधुरी ने कभी अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव का दौर देखा है। दैनिकभास्कर से खास बातचीत में उन्होंने कहा,'करियर के शुरुआती दौर में मेरी चार-पांच फिल्में ज्यादा चली नहीं। फिर तो लोग कहने लगे कि अरे हीरोइन क्यों बनी हो। तब निराशा होती थी। लेकिन फिर ठाना कि मैं प्रूफ करके दिखाऊंगी। तेजाब हिट हुई तो करियर चल निकला।
करियर में उतार-चढ़ाव तो आते ही हैं, लेकिन कभी निराश नहीं होना चाहिए। दिल में हमेशा एक चिंगारी होनी चाहिए, उसे ढूंढकर निकालें कुछ करने की ठान लें।'
माधुरी ने हाल ही मेंसिंगिंग में डेब्यू किया है।उनकी आवाज में कैंडल नाम का एक गाना भी पिछले दिनों लॉन्च हुआ है जिसको लेकर माधुरी ने कहा, 'सिंगिंग का पैशन तो बचपन से रहा जिसे अब पूरा कर रही हूं। पहले फिल्मों में काफी बिजी थी। उसके बाद मेरी शादी और बच्चे हो गए तो भी वक्त नहीं मिला।
कुछ समय पहलेलॉस एंजलिस में थी। वहां पर सेट बिसला से मुलाकात हुई, जिनकी वर्ल्ड वाइल्ड कंपनी है। उन्होंने कहा कि आप क्यों नहीं गाती!मैंने सोचा क्यों न कुछ किया जाए। हम लॉस एंजिलिस के एक स्टूडियो में गए। वहां यह गाना बनाया।
आज देश-दुनिया की स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि कैंडल... को रिलीज करने का यही सही वक्त है, क्योंकि यह गाना आज के इमोशन को दर्शाता है।'
घर में की शूटिंग: माधुरी ने कहा, 'लॉकडाउन में कहीं बाहर नहीं जा सकते थे, इसलिए हमने इसकी शूटिंग घर पर ही की। मेरे पति डॉक्टर हैं, उन्होंने कभी प्रोफेशनली कैमरा हैंडल नहीं किया, लेकिन कैमरा के साथ लाइटिंग उन्होंने अरेंज की।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Vs SRK: Who scored the most 100 crores May 28, 2020 at 04:30PM
डिजिटल स्टार स्क्रीनिंग करने वाली हिंदुस्तान की पहली फिल्म बनी 'पोनमगल वंधल', 29 मई को अमेजन प्राइम पर होगी स्ट्रीमिंग May 28, 2020 at 01:30PM
लॉकडाउन के चलते देशभर में सिनेमाघर बंद हैं। इसकी वजह से हिंदी और साउथ की फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। ऐसे में सिनेमाघर की रिलीज से पहले की जाने वाली स्क्रीनिंग की ही तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म भी फिल्मों की भी डिजिटल स्क्रीनिंग कर रहे है। 29 मई से अमेजन पर स्ट्रीम होने वाली साउथ सिनेमा की पोनमगल वंथल हिंदुस्तान की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसकी स्टार स्क्रीनिंग सिनेमाघरों में नहीं बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुई है।
फिल्म में एक वकील का लीड रोल निभाने वाली ज्योतिका कहती है, हम उत्साहित हैं कि पोनमगल वंधल 29 मई 2020 को डायरेक्ट-टू-स्ट्रीम पर लॉन्च होने वाली पहली तमिल फिल्म है। प्रत्येक अभिनेता चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं की तलाश में होता है जो उनके अभिनय को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करता है और मेरे किरदार वेनबा के रूप में मेरी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस सामने आई है। मुझे खुशी है कि मैंने एक ऐसी फिल्म में काम किया है जो एक मजबूत महिला चरित्र को चित्रित करती है और न्याय की तलाश में एक लंबा सफर तय करेगी।
वहीं साउथ सूपरस्टार और फिल्म के प्रोड्यूसर सूर्या ने कहा, प्रत्येक अभिनेता के पास ऐसी फिल्में होती हैं जिनमें उन्होंने खुद का एक बड़ा हिस्सा निवेश किया होता है। यह ज्योतिका के लिए एक ऐसी फिल्म है जिसने उन्हें एक ही फिल्म में 5 दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करने के लिए उत्साहित किया है। मैं थ्रिलर का भी बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और यह फिल्म मुझे एक दर्शक और एक निर्माता के रूप में भी संतुष्ट करती है। हम अमेजॅन प्राइम वीडियो के साथ जुड़ने से भी खुश हैं जो इस कंटेंट को 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में पेश करेगा।
2डी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, इस लीगल ड्रामा में ज्योतिका एक पावर-पैक परफॉर्मेंस के साथ एक वकील का किरदार निभा रहीं है। पोनमगल वंधल बैनर 2डी एंटरटेनमेंट के तहत ज्योतिका और सूर्या का प्रोडक्शन है। फिल्म का निर्देशन जे.जे. फ्रेड्रिक ने किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुष्का शर्मा ने दी 'पाताल लोक' के किरदारों पर सफाई , बोलीं- 'हमने क्रिमिनल्स को दयावान बताने की कोशिश नहीं की, सिर्फ नजरिया दिया है' May 28, 2020 at 01:30PM
बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा लगातार लीक से हटे हुए कंटेंट प्रोड्यूस कर रही हैं। इन दिनों उनका वेब शो पाताल लोक कई कारणों से लगातार चर्चा में है। अनुष्का खुश और संतुष्ट हैं कि उन्होंने जिस कंटेंट पर यकीन किया था, उसे काफी चर्चा मिल रही है। इस बारे में बात करते हुए अनुष्का ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की है।
शो के क्रिमिनल को थोड़ा सा ह्यूमनआईज किया गया है। ऐसा क्यों?
हमने किसी को ह्यूमनआईज करने की कोशिश नहीं की है। हमने दिखाया है कि हर इंसान के पीछे एक कहानी होती है। और जो वह करता है, जहां उसकी परवरिश हुई है, वह उसका फाइनल प्रोडक्ट होता है। हमने किसी के भी एक्शन को ग्लोरिफाई करने की कोशिश नहीं की है। हमने एक नजरिया दिखाया है। ऑडियंस पर छोड़ दिया है कि वह उस पर अपनी क्या राय बनाते हैं?
जोखिम वाले विषयों बनाने का माद्दा कहां से लाती हैं?
जो भी सब्जेक्ट मैं हाथ में लेती हूं, उसे प्रामाणिकता के साथ पेश करने की कोशिश करती हूं। पाताल लोक के साथ भी ऐसा ही किया। कहानी, किरदार और परिवेश के बहुत करीब रहे। आज जब शो चर्चा में है, सराहा जा रहा है तो बहुत खुशी हो रही है। बहुत अच्छा लग रहा है, जब लोगों से सुनने को मिलता है कि इंडिया का बेहतरीन थ्रिलर वेब शो हमने बनाया है।
भाई कर्णेश के साथ किस तरहडिस्कशन हुआ था
उन्हें भी उसी तरह का काम पसंद है, जैसा पूरी दुनिया में हो रहा है। मेरा मानना है कि ओटीटी प्लेटफार्म आप को ऐसे कंटेंट बनाने में प्रेरित करते हैं, जो एक साथ दुनिया के किसी कोने में कनेक्ट कर सकें।पाताल लोक को लेकर साथी फिल्मकार और कलाकार के बड़े अच्छे रिव्युज आ रहे हैं। लिहाजा बतौर प्रोड्यूसर खुशी होती है कि संपूर्णता में राइटिंग, डायरेक्शन, लोकेशन व जो भी हमने बेक बनाया, वह लोगों को पसंद आ रहाहै। यह सिर्फ मेरी नहीं, इससे जुड़े हर एक इंसान की जीत है।
समाज, सिस्टम का क्रूर चेहरा इतने करीब से दिखाना पहले से तय था?
जी हां। इस वेब शो का बेस्ट पार्ट यह था कि हमने अपनी तरफ से कोई जजमेंट नहीं पास किया। हमने समाज के अलग-अलग पहलुओं को दर्शाया। यह बताया कि बतौर इंसान हम सभ्य समाज के निर्माण में असफल रहे हैं। ताकतवर बने रहने के लिए इंसानियत का गला घोंटते रहे हैं। समाज की सबसे पेचीदा चीज को सबसे अनासक्त भाव से कहा है।
जमुनापार से पाताल लोक कैसे हुआ नाम
हमें लगा पाताल लोग बेहतर नाम है। और यह हमारे शो और स्टोरी को बेहतर तरीके से रिप्रेजेंट कर रहा है।
आगे कैसे वैब शोज और फिल्में करने वाली हैं?
हम जॉनर नहीं सोचते। कहानियों के बारे में सोचते हैं। जब हमें लगेगा कि कोई कहानी अलग, नई और स्पेशल है और उसे कहना है तो हम लोग वह प्रोड्यूस करते रहेंगे।
डिजिटल प्लेटफॉर्म कितना बड़ा होता दिख रहा है?
इस समय पर तो लगता है। एक वजह तो है कि हम सबों के लिए, जब हमारे पास काम करने के लिए कुछ नहीं है तो कम से कम इस प्लेटफार्म की वजह से कुछ कहानियां देखने को मिल रही हैं। ऐसा सिर्फ इंडिया में नहीं, बल्कि दुनिया भर में हो रहा है। जाहिर है यह एक नया जरिया हो सकता है एंटरटेनमेंट का।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today