Friday, January 24, 2020

'Tanhaji' inches close to Rs. 200 crore January 24, 2020 at 08:42PM

Ajay Devgn's 100th Bollywood film, 'Tanhaji-The Unsung Warrior' is doing immensely well at the box office. The film that sees Ajay and Kajol collaborating onscreen after nine years is been receiving rave reviews and accolades from the masses and now this Ajay's ambitious project is inching closer to Rs. 200 crore.

Is Ranveer’s shirt inspired by Deepika? January 24, 2020 at 07:36PM

Besides his movies, Ranveer Singh is known for his quirky sense of fashion and style. Today, also the actor took to the micro blogging site Twitter to flaunt his style for which we are guessing he has picked out a leaf from wife Deepika Padukone’s style book.

After his lip injury, Shahid Kapoor resumes shooting for Jersey January 24, 2020 at 08:42PM

Shahid Kapoor has been a thorough professional in all these years as an actor. So much so, he is known to keep his professional life as a priority once he commits to something. Being the man of his words, the box office disruptor has returned to shooting for his much-anticipated film Jersey after suffering an injury.

After his lip injury, Shahid Kapoor resumes shooting for Jersey

The actor had dived deep in the second schedule of the film when he got injured while shooting. Shahid, who plays a cricketer in the film got hit by the ball and suffered 13 stitches on his lips. However, now, after getting proper treatment and rest at home, he has once again joined the cast in Chandigarh.

Talking about this, producer Aman Gill says, "Shahid is a thorough professional and didn't want to waste any time. He took the proper treatment and has returned without any delay. His energy and dedication is admirable."

Shahid also thanked his fans on social media as he headed back and posted, "Thank you for all your wishes. The torn lip is still a bit raw but doesn't show much now. So, back on the set."

The film's first schedule was shot throughout December in the biting cold of Chandigarh and the team successfully finished it within a set time.

Jersey, directed by Gowtam Tinnanauri is presented by Allu Aravind and produced by Aman Gill and Dil Raju. The film is set to release on August 28, 2020.

ALSO READ: Jersey actor Shahid Kapoor hides his face from paparazzi after getting 13 stitches, arrives back in Mumbai

RIP: Sejal Sharma of Dil Toh Happy Hai Ji commits suicide, police discovered a suicide note January 24, 2020 at 08:28PM

Almost a month after Kushal Punjabi's unfortunate suicide, Sejal Sharma of Dil Toh Happy Hai Ji was found hanging by a dupatta in her rented apartment at Mira Road. The actress started off her career with modelling and has even acted in a few Bollywood films moved to Mumbai in 2017 from her native place Rajasthan.

RIP: Sejal Sharma of Dil You Happy Hai Ji commits suicide, police discovered a suicide note

 

The news of this unfortunate event reached the police at 5:30 am yesterday. Sejal was found hanging by a dupatta while her flatmate was in the other room. The police have discovered a suicide note but the police have not yet gone through the contents of it to find out what made her take this step. Sejal's flatmate informed the police about her death.

May her soul rest in peace.

Also Read: RIP: Kushal Punjabi’s sudden demise leaves fans in shock; Karanvir Bohra confirms his death on social media

Raj Nidimoru-Krishna DK finally BREAK silence on their film with Shah Rukh Khan January 24, 2020 at 08:18PM

US software engineers turned directors, Raj Nidimoru and Krishna DK, have slowly become one of the most reputed filmmakers of Bollywood. Their films like 99 and Shor In The City were creative and entertaining but didn’t get the due. Go Goa Gone showed their brilliance again and that in a way made them a little popular followed with Stree, which they wrote and produced. But, it was the web series The Family Man that finally got them the recognition and love that they always deserved. Starring Manoj Bajpayee as an undercover spy who’s balancing between work and his family, the show was loved for its humour, realism, quirkiness and performances.

Raj Nidimoru-Krishna DK finally BREAK silence on their film with Shah Rukh Khan

Then in a few months, reports began to come in that they are making a film with none other than Shah Rukh Khan. The superstar has been in a self-imposed sabbatical ever since his 2018 biggie Zero flopped. Earlier, it was speculated that he’s doing with blockbuster Tamil director Atlee. Some reports also suggested that he’s doing a film with acclaimed filmmaker Rajkumar Hirani. This led to a lot of confusion and on top of that, Raj and DK, as they are called, got busy into making the second season of The Family Man. Not just that, around 10 days back, it was officially announced that they are also working on another web show, Citadel, backed by Avengers makers, the Russo brothers. Hence, SRK fans began to feel that the Raj-DK film might not happen.

However, in their latest interview to Rajeev Masand, the quirky filmmakers have opened up for the first film on this film and also made it clear that it’s very much on. Raj Nidimoru began talking first and he said, “We have narrated a story few months ago, and Shah Rukh loved it. We are in talks. He wants to do it and he said that we'll do it. The news is not out (officially) but it leaked a couple of times. So I think I can talk a little bit about it. Because (until now), we have kept mum. It's not like Shah Rukh said 'Don't tell a word'. Like, we didn't talk about the Russo project till it came out. I guess if we hold it too long, then it leaks!”

There have been fears that this film might not be the typical Raj-DK film but the duo clarify that it’s in their space. Krishna DK said, “We just told him the story that we wanted to say and he immediately loved it.” Raj, at this, added, “He did say one nice thing that 'your script is great and it's important to keep the script intact. So whatever happens in the journey, make sure that the script is whatever you guys wanted it to be. Make the film that it should be. Don't be bogged down by the actor in it or the staff in it and stuff like that'” Krishna then stated, “It was his way of saying that even if I offer a suggestion, don't feel compelled to take it.”

Raj Nidimoru then shared more details on this aspect, Usually, you feel that in the second meeting, you'll see the (true) colours and he'll be like 'So now let's change the story'! But no, after many, many meetings, it's still the same. (In fact), he's even stronger into it. So it's wonderful that he's so open to it. It is one of our favourite scripts that we've been holding on, hoping to make it at the right time. So yeah, it'll be exciting if we can pull it off with him.”

It now remains to be seen when Raj Nidimoru and Krishna DK begin this film and how they manage to fit it in their extremely busy schedule.

टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने सुसाइड किया, साथी कलाकार ने कहा- पिता की बीमारी की वजह से वो तनाव में थीं January 24, 2020 at 08:38PM

टीवी डेस्क. सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' फेम एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने शुक्रवार को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उन्होंने निजी कारणों को सुसाइड की वजह बताया। वहीं उनके को-स्टार निर्भय शुक्ला का कहना है कि पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से वो काफी तनाव में थीं। स्पॉटबॉय वेबसाइट से बात करते हुए निर्भय ने कहा, 'पिता के स्वास्थ्य को लेकर इन दिनों सेजल मानसिक तनाव से गुजर रही थीं। मैंने 15 नवंबर को उन्हें मैसेज करते हुए उनसे मिलने के बारे में पूछा था, तो उन्होंने बताया था कि एक मेडिकल इमरजेंसी की वजह से वे उदयपुर जा रही हैं। जब मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ है, तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा है।'

आगे उन्होंने कहा, 'सेजल के पिता काफी समय से अस्वस्थ थे, वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। हार्ट अटैक की खबर ने जरूर उसे हिलाकर रख दिया होगा। मैं लगातार उसके संपर्क में रहा और उसका कहना था कि वो ठीक हो रही है। हालांकि सब ठीक नहीं था और फिर मैं अपने काम में व्यस्त हो गया।'

जनवरी में हुई थी आखिरी बार बातचीत

सेजल से आखिरी बातचीत के बारे में बताते हुए निर्भय ने कहा, 'दिसंबर में मेरे जन्मदिन पर शुभकामना देने के लिए उन्होंने मुझे मैसेज किया था। फिर मुझे लगता है कि जनवरी में मैंने उससे बात की थी और मिलने की योजना बनाई थी। वो भी आयशा कदुस्कर से भी मिलने वाली थीं, जो कि हमारे शो में नैना की बहन का किरदार निभाती थीं और वो उनके काफी करीब थीं।'

निजी कारणों को वजह बताया

सेजल मुंबई में मीरा रोड स्थित रॉयल नेस्ट बिल्डिंग में रहती थीं, जहां उन्होंने शनिवार तड़के करीब 4 बजे फांसी लगा ली। उनका शव पंखे से ओढ़नी के सहारे फंदे पर लटका मिला। उस समय उनके दो दोस्त भी उसके निवास पर मौजूद थे। पुलिस ने उनके पास जो सुसाइड नोट बरामद किया उसमें लिखा था कि वे निजी कारणों की वजह से वे ये कदम उठा रही हैं।

उदयपुर की रहने वाली थीं सेजल

सेजल मूल रूप से उदयपुर (राजस्थान) की रहने वाली थीं, और माता-पिता की इच्छा के खिलाफ 2017 में मुंबई आईं थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मिडिल क्लास फैमिली से होने की वजह से

उनका परिवार एक्टिंग में करियर बनाने के उनके फैसले से खुश नहीं था। सेजल ने स्टार प्लस पर प्रसारित 'दिल तो हैप्पी है जी' में सिम्मी खोसला का किरदार निभाया था। सिम्मी शो के मुख्य किरदार अंश बागरी उर्फ रॉकी की बहन थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेजल शर्मा (फाइल फोटो)

प्रोड्यूसर वेंस्टीन पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस एनाबेल ने सुनाई झकझोर देने वाली आपबीती January 24, 2020 at 07:29PM

हॉलीवुड डेस्क. मीटू के सबसे बड़े आरोपी और कुल 80 से ज्यादा एक्ट्रेस व महिलाओं से यौन शोषण का आरोप झेलने वाले नामी हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वेंस्टीन के काले कारनामे अब पीड़िताओं की जुबानी सामने आने लगे हैं।

हॉलीवुड शो 'द सोप्रानोस' की एक्ट्रेस एनाबेल स्कीयरा ने विगत दिवस अमेरिकी कोर्ट में रोते हुए वेंस्टीन द्वारा उनके साथ किए दर्दनाक अपराध को बयां किया। उन्होंने बताया कि हार्वे वेंस्टीन ने उनका रेप किया था। हार्वे उनके न्यूयॉर्क वाले अपार्टमेंट में देर रात जबरन घुस आए और उनके साथ जबरदस्ती करने लगे थे। हार्वे ने उन्हें उनके बिस्तर पर जकड़ लिया था और उसने उनका रेप किया। रेप के बाद उनके साथ ओरल सेक्स किया गया। इस गवाही को वहां मौजूद 67 साल के हार्वे वेंस्टीन बेशर्मी के साथ सुनते रहे।

'मेरा शरीर बुरी तरह से कांपने लगा था'

एनाबेल ने वेंस्टीन के काले अपराध को याद करते हुए कहा, "वो इतना बेहूदा था कि मेरा शरीर बुरी तरह से कांपने लगा था। रेप की वजह से मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे मुझे दौरा पड़ रहा है। मैंने खुद को नुकसान भी पहुंचाया। सदमे में मैंने भारी मात्रा में शराब पीनी शुरू कर दी थी। खुद को काटना भी शुरू कर दिया था। इस दुष्कर्मी के कारण मेरे अंदर लड़ने की क्षमता खत्म हो गई थी। मेरा शरीर बंद पड़ गया था।'

1993-94 की घटना

एनाबेल के साथ ये कथित अटैक 1993-94 की सर्दियों में मैनहैटन के ग्रामेर्सी पार्क इलाके में हुआ, जब हार्वे ने उन्हें एक बिजनेस डिनर करने के बाद रेस्टोरेंट से घर छोड़ा था। ऐनाबेल ने कोर्ट में ये खुलासा भी किया कि जब हार्वे से इस बारे में उन्होंने बात की तो वे गुस्सा हो गए और उन्हें धमकाने लगे। सेक्सुअल असॉल्ट के मामले में इसकी वजह से हार्वे वेंस्टीन को उम्र कैद होना मुमकिन है।

कौन है हार्वे वेंस्टीन

हार्वे वेंस्टीन हॉलीवुड के बेहद प्रख्यात प्रोड्यूसर हैं। उन्हें एक समय तो गॉड ऑफ हॉलीवुड तक कहा जाता था। उन्होंने शेक्सपियर इन लव, किल बिल और गैंग्स ऑफ न्यूयॉर्क जैसी बेहद चर्चित फिल्में बनाई हैं। वेंस्टीन पर यौन प्रताड़ना व रेप के कई संगीन आरोप लगे हैं। उनकी शिकार बनने वाली अभिनेत्रियों में एंजेलिना जोली, रोज मैकगाउन, उमा थर्मन, ग्वायनेथ पाल्त्रो और सलमा हायेक जैसे नाम शामिल हैं।

रोज मैकगाउन ने अपनी किताब में खुलासा किया कि 1997 में सनडांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान वेंस्टीन ने एक होटल में उनके साथ जबरदस्ती कर संबंध बनाने पर मजबूर किया था। अब तक कुल 80 से ज्यादा एक्ट्रेस/महिलाओं ने हार्वे पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनाबेल स्कीयरा और हार्वे वेंस्टीन।

Deepika Padukone, Siddhant Chaturvedi, Ananya Panday starrer to start rolling in March January 24, 2020 at 06:00PM

After starting the year with Chhapaak, Deepika Padukone will begin shooting for Shakun Batra's next. Filmmakers Karan Johar and Shakun are all set to collaborate on a relationship drama that will star Deepika opposite Siddhant Chaturvedi. Ananya Panday will be starring in a key role and the actor opposite her is yet to be cast.

Deepika Padukone, Siddhant Chaturvedi, Ananya Panday starrer to start rolling in March

The yet-untitled film will kick off in March, this year. When asked Deepika why she chose a script like this, she said is a big fan of Shakun's work. She said that he is beautiful when it comes to dealing with interpersonal relationships. She was looking forward to being in a space like this. To develop a comfort level with each other, the cast will take workshops and do reading sessions to get into the skin of their characters.

Shakun, who has previously directed Ek Main Aur Ekk Tu (2012) and Kapoor & Sons (2016), will also produce the movie along with Karan Johar and Apoorva Mehta. The film, which will go on floors early next year, will hit the screens on February 12, 2021.

ALSO READ: Deepika Padukone joins the Louis Vuitton family, becomes the first Bollywood actress to collaborate with the brand!

'Street Dancer'-'Panga' first day collection January 24, 2020 at 06:19PM

As reported earlier, Kangana Ranaut's 'Panga' had a bad start as compared to Varun Dhawan and Shraddha Kapoor starrer, 'Street Dancer 3D'. As per the report in Box Office India, 'Street Dancer 3D' has had a fair start of around 20% which is reported to be more than Ajay Devgn's 'Tanhaji: The Unsung Warrior'. But the dance film has failed to surpass the period drama in Maharashtra.

Top 7 Highest Grossing Telugu Films in the US January 24, 2020 at 04:30PM

While Rs 50 crore and Rs 100 crore clubs are the yardsticks for the box-office performance of a film in the domestic circuit, $1 million dollars or more is considered to be a success in the United States. Scroll down for the top 7 highest-grossing Telugu films in the US.

Celebs & the food recipes they swear by January 24, 2020 at 04:30PM

दोनों एनएसडी से पासआउट, एक ने 100 तो दूजे ने 500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम January 24, 2020 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क. हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता आमने-सामने हैं। नसीरुद्दीन शाह ने सीएए और एनआरसी का विरोध करते हुए अनुपम खेर पर चापलूस और जोकर कहा था। इसके जवाब में अनुपम भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने मेरे खून में हिंदुस्तान है। आप इसको समझ जाइए बस। दोनों की बयानबाजी के बीच नजर डालते हैं, इनके जीवन के दिलचस्प फैक्ट्स पर...
नसीरुद्दीन शाह अनुपम खेर
जन्म: 16 अगस्त 1949 जन्म: 7 मार्च 1955
जन्मस्थान:बाराबंकी,उत्तरप्रदेश जन्मस्थान:शिमला, हिमाचल प्रदेश
पृष्ठभूमि:नसीर के पिता का नाम मोहम्मद शाह है जबकि उनकी मां का नाम फर्रुख सुल्तान है। नसीर के दो बड़े भाई भी हैं। बड़े भाई जमीरूद्दीन शाह भाई जमीरूद्दीन शाह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रह चुके हैं। नसीर की स्कूली शिक्षा अजमेर के सेंट एन्सलमाज से पूरी हुई जिसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का रुख किया। इसके बाद अभिनय की बारीकियां सीखने के लिए उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। नसीर के पिता उनके अभिनय की दुनिया में जाने के खिलाफ थे और चाहते थे कि उनका बेटा डॉक्टर, इंजीनियर या आर्मी ऑफिसर बने। इसी वजह से पिता से उनके रिश्ते ठीक नहीं रहे।जब नसीर 18 साल के थे, तो उन्होंने राज कपूर और हेमा मालिनी की फिल्म 'सपनों के सौदागर' में काम किया। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही उनके सीन्स को हटा दिया गया था। एनएसडी से पास होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में किस्मत आजमाना शुरू की। पृष्ठभूमि:अनुपम के पिता पुष्करनाथ खेर वन विभाग में क्लर्क थे और मां का नाम दुलारी है। अनुपम के छोटे भाई राजू खेर भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं। अनुपम अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर सरकारी नौकरी नहीं करना चाहते थे। स्कूल डेज में ही उन्होंने 'अनुपम कला संगम' नामक एक नाट्य ग्रुप की स्थापना की । इसके बाद शिमला के गवर्नमेंट कॉलेज में दाखिला लिया। फिर अपनी मां के मंदिर से 100 रुपए चुराए और एनएसडी में दाखिला लिया था। स्कूल से पढ़े अनुपम के सपने उन्हें मुंबई ले आए। अनुपम अपने स्ट्रगलिंग डेज में मुंबई के रेलवे स्टेशन पर ही सो जाते थे। यहां उन्होंने कई रातें बिताई हैं।
करियर:1975 में नसीर ने फिल्म 'निशांत' से डेब्यू किया था। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। ये फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। बॉलीवुड में डेब्यू करने के दो साल बाद उन्होंने 1977 बेनजामिन गिलानी और टॉम ऑल्टर के साथ मिलकर मोटले प्रोडक्शन हाउस नाम से एक थिएटर ग्रुप की शुरुआत की थी। नसीर आज भी थिएटर से जुड़े हैं। उन्होंने 'मंथन', 'सुनैना', 'हम पांच' , 'चक्र', 'बाजार', 'सितम', 'गुलामी', 'हीरो हीरालाल', 'त्रिदेव' (1989), 'विश्वात्मा’ 'कृष', 'बेगम जान', निशांत, आक्रोश, स्पर्श, मिर्च मसाला, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, मंडी, जुनून, मोहन जोशी हाजिर हो और अर्थ सहित कई फिल्मों में काम किया है। शाह की पहली पाकिस्तानी फिल्म 'खुदा के लिए' थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी पाकिस्तानी फिल्म 'जिंदा भाग' में काम किया। करियर: अनुपम की डेब्यू फिल्म 1984 में आई 'सारांश' मानी जाती है इस फिल्म में 28 साल के अनुपम ने एक मिडिल क्लास रिटायर बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था। लेकिन इससे पहले भी वे दो फिल्में 1981 में 'टाइगर सिक्सटीन' और 1982 में फिल्म 'आगमन' में काम कर चुके थे।अनुपम खेर के फ़िल्मी करियर में मिसाल, मेरे बाद, राम लखन, निशानेबाजी, त्रिदेव, राम लखन, नागिन और लुटेरे, खेल, शोला और शबनम, बेटा, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, बड़े मियाँ छोटे मियां, हसीना मान जायेगी, कहो ना प्यार है, शिकार, कोई मेरे दिल से पूछे, एक अलग मौसम, क्या कूल हैं हम, यारां नाल बहारां, यारां नाल बहारां, जानेमन, प्रतीक्षा, आप की खातिर, उमर, विवाह, अपना सपना मनी मनी, शादी से पहले, खोसला का घोसला, चुप चुप के, लागा चुनरी में दाग, गौरी, जाने भी दो यारों, दिलरुबा, दस कहानियां, गांधी पार्क, अय्यारी , ताशकंद फाइल्स जैसी फिल्में शामिल हैं।
निजी जीवन:नसीर की पहली शादी परवीन मुराद (मनारा सिकरी) से हुई थी। उस दौरान नसीर 19 तो परवीन 35 साल की थीं। शादी के एक साल बाद बेटी हीबा शाह का जन्म हुआ। जल्द ही परवीन और नसीर अलग हो गए और हीबा मां के साथ ईरान चली गई थीं। परवीन के अलग होने के कुछ साल बाद नसीर एक्ट्रेस रत्ना पाठक करीब आए। 1982 में रत्ना की मां दीना पाठक के घर पर दोनों ने रजिस्ट्रर्ड मैरेज की थी। रत्ना ने नसीर से शादी करने के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया था।रत्ना से शादी के कुछ वक्त बाद नसीर की पहली पत्नी परवीन की डेथ हो थी जिसके बाद बेटी हीबा वापस इंडिया इनके साथ रहने लगी। हीबा की परवरिश नसीर-रत्ना के दोनों बेटों इमाद और विवान के साथ हुई। निजी जीवन:अनुपम की पहली शादी मधुमालती के साथ हुई थी लेकिन ये नाकामयाब रही। इसके बाद वह किरण खेर के करीब आए। जब किरण और अनुपम नादिरा बब्बर के प्ले के लिए कोलकाता गए तो वहां इनकी मुलाकात हुई। इसी मुलाकात के बाद अनुपम ने किरण को प्रपोज कर दिया। दोनों अक्सर मिलने लगे। दोनों ने अपने पार्टनर्स से तलाक ले लिया और 1985 में शादी कर ली। अनुपम ने किरण खेर के बेटे सिकंदर को अपनाकर उसे अपना सरनेम दिया।
सम्मान:2003 में सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें पद्मभूषण पुरस्कार दिया गया। सम्मान: अनुपम खेर पहले एक्टर हैं जिन्होंने कॉमेडी के लिए 5 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीता है और उन्होंने बैक टू बैक 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं। साथ ही भारत सरकार ने उन्हें 2004 में पद्मश्री और 2006 में पद्मभूषण से सम्मानित किया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
life comparison of anupam kher and naseeruddin shah 

सनी हिंदुस्तानी ने गाया जिया धड़क-धड़क जाए, कुणाल खेमू ने खुश होकर दिया देवी लक्ष्मी का लॉकेट January 24, 2020 at 04:30PM

टीवी डेस्क. सनी हिंदुस्तानी इंडियन आइडल सीजन 11 के उन प्रतिभागियों में से हैं, जिन्होंने अपनी गायकी से एक अच्छाफैन बेस बना लिया है। इंडियन आइडल के जजों से लेकर शो में आने वाले मेहमानों तक, सभी सनी की दिल छू लेने वाली आवाज की तारीफ करते नहीं थकते। इस वीकेंड फिल्म मलंग की टीम - अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू अपनी आगामी फिल्म को प्रमोट करने इंडियन आइडल के मंच पर नजर आएंगे।

सनी का गाना सुनकर सेलेब्स हुए प्रभावित:सनी हिंदुस्तानी ने इस मौके पर उन्होंने 'जिया धड़क धड़क जाए' गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी। सनी की परफॉर्मेंस देखकर कुणाल भी पुरानी यादों में खो गए और उन्होंने बताया कि फिल्म 'कलयुग' हमेशा उनके लिए खास रहेगी। इतना ही नहीं, सनी की परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर उन्होंने सनी को देवी की मूर्ति वाला एक लॉकेट भी गिफ्ट किया और कहा कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे।

कुणाल ने दिया तोहफा:कुणाल खेमू ने कहा, "आपको मां सरस्वती ने एक प्यारी आवाज का आशीर्वाद दिया है। मैं चाहता हूं कि मां लक्ष्मी भी सदा आपके साथ रहे, इसलिए मैंने आपको मां लक्ष्मी का यह लॉकेट दिया है। मेरी दुआ है कि इस मंच से आप नई ऊंचाइयों पर पहुंचें।" नेहा कक्कड़ ने कहा, "यह गाना मेरे पसंदीदा गानों में से एक है। इस गाने को लेकर मुझे सनी से बहुत उम्मीदें थीं और आपने इस गाने के साथ पूरा न्याय किया है। जिस तरह से आपने इस गाने के सुर लगाए, वह अद्भुत है।" इस शो में आगे दिशा ने कहा कि सनी की आवाज सुनने के बाद उन्हें कैलाश खेर की याद आ गई। इतने बड़े सिंगर के साथ अपनी तुलना होते देखकर सनी को भी बेहद खुशी हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kunal Khemu gives a gift to Sunny Hindustani on Indian Idol season 11

Exclusive! Himesh on Bollywood remixes January 24, 2020 at 04:00PM

Bollywood remixed are ruling the roost and seems like the fad is not going to die down anytime soon. From ‘Aankh Marey’ in ‘Simmba’ to ‘Ole Ole’ from ‘Jawaani Jaaneman’ – musicians are working hard on giving desi hits a new twist. Speaking exclusively to ETimes, popular musician Himesh Reshammiya revealed the reason for the craze of remixes and said, “When music doesn’t do well before the release of the film then people will go with recall value which comes with recreation and that is why more and more songs are going to be recreated till the time composers decide they will give super hit songs before the release and they will have to compel the companies. The companies are only looking for success which they are right because they are spending money. How do they get that? If they do not get content before the release then they will immediately go for a remix which has a recall value and that is why this is happening.”

आयुष्मान ने तिरंगे और LGBTQ झंडे के साथ करवाया स्पेशल फोटाेशूट, समलैंगिकता पर स्वीकार्यता का स्वागत किया January 24, 2020 at 04:00PM

बॉलीवुड डेस्क.जब सिल्वर स्क्रीन पर विविध और रोचक कहानियों की बात आती है, तो मेकर्स के दिमाग में आयुष्मान खुराना का भी नाम आता है। आयुष्मान ने न केवल मनोरंजक भूमिकाएं निभाई हैं, बल्कि उन कहानियों के चेहरे भी रहे हैं, जो सामाजिक रूप से प्रासंगिक स्थान में एक गहरे राग छेड़े हैं। 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्म में जाति के नाम पर अत्याचारों के बारे में थी। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में समलैंगिकता को स्वीकार करने की बात की गई है। उस मुद्दे को भी वे मेनस्ट्रीम में ला रहे हैं। इसीलिए उन्होंने स्पेशल फोटोशूट करवाया।

आयुष्मान कहते हैं, "मैं हमेशा ऐसे विषयों की इच्छा रखता हूं, जो सामाजिक रूप से प्रासंगिक हों, जो हलचल पैदा करें या किसी तरह की चर्चा करें।कई सामाजिक रूप से प्रासंगिक मुद्दों पर और जिस तरह का सिनेमा मैं कर रहा हूं, वह मेरे थिएटर के दिनों का विस्तार है।"

आयुष्मान ने अपने इस थॉट को प्रमुखता से पेश करने के लिए एक खास फोटोशूट करवाया है। एक हाथ में भारतीय ध्वज तिरंगा तो दूसरी तरफ एलजीबीटीक्यू + प्राइड एंड इक्वलिटी का झंडा। वे कहते हैं, 'जैसा कि हम 71 वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाते हैं, दोनों झंडे देश और समानता पर प्राइड समुदाय के विश्वास को दर्शाता है।

आयुष्मानने कहा, "यह समलैंगिकता और एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए भारत को एक प्रगतिशील रुख में दिखाता है और हमें भारतीय होने पर गर्व है। इसने धारा 377 के खिलाफ कानून पारित किया और हम अधिक गर्व नहीं कर सकते।"

21 फरवरी को होगी रिलीज : आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव भी अहम रोल में नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ayushmann Khurana News : Ayushmana welcomed the acceptance on homosexuality with the Tiranga and LGBTQ flag

Sneak peek of what went viral this week January 24, 2020 at 03:30PM

Like always, this week too was full of interesting updates coming from the B-town. While some celebrities treated fans with their new releases, some quizzed them by sharing some amazing memories. B-town hotties were as a usual present to slay with their drool-worthy pictures this week, while fans also got a sneak peek into the first looks of the forthcoming films.