Friday, December 27, 2019
'गुड न्यूज' ने पहले दिन कमाए 17.56 करोड़, अच्छी शुरुआत के बावजूद साल की टॉप 10 ओपनर्स से बाहर December 27, 2019 at 09:32PM
बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी स्टारर 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर शुरुआत की है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 17.56 करोड़ रुपए की कमाई की। आदर्श ने यह भी लिखा है कि दूसरे और तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल देखा जा सकता है।
साल की टॉप 10 ओपनर्स से बाहर
क्रिटिक्स से मिले जबर्दस्त रिव्यूज और माउथ पब्लिसिटी के चलते शुक्रवार शाम के शोज से फिल्म ने गति पकड़ी। लेकिन यह इस साल की 10 सबसे बड़ी ओपनर्स में शामिल होने से दो पायदान दूर रह गई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के मामले में यह 12वें स्थान पर आती है। जबकि 11वीं पॉजिशन पर अक्षय की ही पिछली फिल्म 'हाउसफुल 4' है, जिसने 19.08 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।
ये हैं साल की 10 सबसे बड़ी ओपनर
रैंक | फिल्म | रिलीज डेट | पहले दिन की कमाई |
1 | वॉर | 10 अक्टूबर | 53.35 करोड़ रुपए |
2 | एवेंजर्स : एंडगेम (हॉलीवुड) | 26 अप्रैल | 53.10 करोड़ रुपए |
3 | भारत | 5 जून | 42.30 करोड़ रुपए |
4 | मिशन मंगल | 15 अगस्त | 29.16 करोड़ रुपए |
5 | दबंग 3 | 20 दिसंबर | 24.50 करोड़ रुपए |
6 | साहो (हिंदी वर्जन) | 30 अगस्त | 24.40 करोड़ रुपए |
7 | कलंक | 17 अप्रैल | 21.60 करोड़ रुपए |
8 | केसरी | 21 मार्च | 21.06 करोड़ रुपए |
9 | कबीर सिंह | 21 जून | 20.21 करोड़ रुपए |
10 | गली ब्वॉय | 14 फरवरी | 19.40 करोड़ रुपए |
गौरतलब है कि इस साल अक्षय की 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं। इनमें से दो 'मिशन मंगल' और 'केसरी' साल की 10 सबसे बड़ी ओपनर्स में चौथे और आठवें स्थान पर रहीं।
अक्षय की टॉप 5 ओपनर्स से भी बाहर 'गुड न्यूज'
अगर अक्षय के करियर की बात करें तो 'गुड न्यूज' उनकी 7वीं सबसे बड़ी ओपनर है। इस लिस्ट में इसी साल रिलीज हुई 'मिशन मंगल' 29.16 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ टॉप पर है।
अक्षय की टॉप 7 सबसे बड़ी ओपनर्स
रैंक | फिल्म | रिलीज डेट | पहले दिन का कलेक्शन |
1 | मिशन मंगल | 15 अगस्त 2019 | 29.16 करोड़ रुपए |
2 | गोल्ड | 15 अगस्त 2018 | 25.25 करोड़ रुपए |
3 | केसरी | 22 मार्च 2019 | 21.06 करोड़ रुपए |
4 | सिंह इज ब्लिंग | 2 अक्टूबर 2015 | 20.67 करोड़ रुपए |
5 | 2.0 (हिंदी वर्जन) | 29 नवंबर 2018 | 20.25 करोड़ रुपए |
6 | हाउसफुल 4 | 25 अक्टूबर | 19.08 करोड़ रुपए |
7 | गुड न्यूज | 27 दिसंबर 2019 | 17.56 करोड़ रुपए |
नोट: अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर '2.0' के सभी वर्जनों (हिंदी, तमिल, तेलुगु) ने पहले दिन साझा रूप से करीब 81 करोड़ रुपए कमाए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farah Khan apologises for inadvertently hurting religious sentiments on her show December 27, 2019 at 08:44PM
A day after Raveena Tandon, Farah Khan and comedian Bharti Singh were booked by Amritsar police, Farah Khan has apologized for inadvertently hurting religious sentiments on her show, Backbenchers.
Farah Khan, on Friday, took to Twitter to apologize on behalf of the entire team of her show and wrote, "I’m extremely saddened that some sentiments have been inadvertently hurt by a recent episode of my show. I respect all religions, n it would never be my intention 2disrespect any. On behalf of the entire team, Raveena Tandon, Bharti Singh and Myself.. we do sincerely apologise."
I’m extremely saddened that some sentiments have been inadvertently hurt by a recent episode of my show. I respect all religions, n it would never be my intention 2disrespect any.On behalf of the entire team, Raveena Tandon, Bharti Singh and Myself.. we do sincerely apologise.
— Farah Khan (@TheFarahKhan) December 27, 2019
On Thursday, even Raveena Tandon apologized on Twitter and wrote, “I haven’t said a word that can be interpreted as an insult to any religion. The three of us (Farah Khan, Bharti Singh and I) never intended to offend anyone, but in case we did, my most sincere apologies to those who were hurt."
Please do watch this link. I haven't said a word that can be interpreted as an insult to any religion. The three of us (Farah Khan, Bharti Singh and I) never intended to offend anyone, but in case we did, my most sincere apologies to those who were hurt. https://t.co/tT2IONqdKI
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) December 26, 2019
A case was registered on Wednesday after the complaint was filed by Sonu Jafar, President of Christian Front of Ajnala Block. The video was also provided which aired during Christmas eve. The FIR was registered in Amritsar at Ajnala police station under section 295-A of the IPC.
ALSO READ: Raveena Tandon, Farah Khan and Bharti Singh booked for hurting religious sentiments of a community during a TV show
मां बनी अर्पिता से मिलने यूलिया के साथ पहुंचे सलमान, भांजी आयत की देखी पहली झलक December 27, 2019 at 08:54PM
बॉलीवुड डेस्क. 27 दिसंबर को जन्मदिन के मौके पर सलमान खान को नायाब तोहफा मिला। उनकी बहन अर्पिता दूसरी बार मां बनीं और बेटी आयत को जन्म दिया। अर्पिता की डिलिवरी शुक्रवार दोपहर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में हुई। जैसे ही बेटी के जन्म की खबर सामने आई, अर्पिता से मिलने और बेबी गर्ल की एक झलक देखने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों का जमावड़ा अस्पताल में लग गया।
यूलिया के साथ पहुंचे सलमान: सलमान अपनीगर्लफ्रेंड यूलिया वंतुर के साथ अर्पिता को देखने पहुंचे। इस दौरान सलमान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आए। वहीं, यूलिया रेड ब्लेजर, ब्लैक ट्राउजर और स्नीकर्स में नजर आईं। सलमान जब कार से उतरे तो एक फैन उनके लिए बर्थ-डे केक लेकर खड़ा हुआ था और उनसे मिलने की गुजारिश कर रहा था। सलमान ने फैन को निराश नहीं किया और उसे बुलाकर मिले और केक भी काटा।
खान फैमिली के सदस्य भी दिखे: सलमान के अलावा खान परिवार के सदस्यों का भी देर रात तक अस्पताल में आना-जाना लगा रहा। अर्पिता के पति आयुष बेटे आहिल के साथ काफी खुश नजर आए। वहीं, सोहेल खान पत्नी सीमा खान, बेटे निर्वाण और योहान के साथ दिखाए दिए। हेलन, सलीम खान और सलमा खान के अलावा डेजी शाह, संगीता बिजलानी भी अर्पिता से मिलने पहुंचे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूलिया वंतूर के साथ भांजी से मिलने पहुंचे सलमान खान, कहा- अगर मेरी बेटी होती तो उसका नाम आयत रखा जाता December 27, 2019 at 08:53PM
बॉलीवुड डेस्क. अपने 54वें जन्मदिन पर दूसरी बार मामा बने सलमान खान भांजी आयत से मिलने अस्पताल पहुंचे। अर्पिता ने मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पाताल में बेटी को जन्म दिया है। खान ने हॉस्पिटल पहुंचकर बाहर प्रशंसकों के साथ केक काटा। इससे पहले उन्होंने अपना जन्मदिन सोहेल खान के फ्लैट पर परिवार और दोस्तों के साथ मनाया।
गर्लफ्रेंड यूलिया के साथ भांजी से मिलने पहुंचे सलमान
सलमान अपनी कथित गर्ल्फ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हिंदुजा हॉस्पिटल पहुंचकर आयत से मुलाकात की। मीडिया के साथ बातचीत में एक्टर ने बताया कि "मैं सुबह उठकर फोन चैक किया और आयत की फोटो दिखी। हमारे परिवार के लिए इससे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता है।" उन्होंने कहा कि अब इसके बाद तो हमारे परिवार के लिए 27 दिसंबर का मतलब ही बदल गया है। उन्होंने प्रशंसकों के साथ अस्पताल परिसर में भी केक काटते देखा गया।
परिवार अस्पताल में जबकि घर पर थे सलमान
रिपोर्ट् के अनुसार अर्पिता के मां बनने के वक्त खान परिवार अस्पताल में मौजूद था, लेकिन सलमान घर पर थे। प्रशंसकों के भाईजान गैलेक्सी अपार्टमेंट की बिल्डिंग से फैंस से मुलाकात कर रहे थे। सलमान खान ने मुंबई स्थित महबूब स्टूडियो में मीडिया के साथ केक काटा था। इसके अलावा उन्होंने फैंस के साथ भी केक कटिंग की।
सलमान ने भांजी आयत का वेलकम ट्विटर के जरिए किया। उन्होंने लिखा कि 'इस खूबसूरत दुनिया में तुम्हारा स्वागत है आयत। मुझे इतना बढ़िया बर्थडे गिफ्ट देने के लिए आयुष और अर्पिता का थैंक्यू'। उन्होंने लिखा कि जो भी इसे पढ़ रहे हैं, वो आयत को आशीर्वाद दें कि वो बड़े होकर सबका मान बढ़ाए। सभी के प्यार और सम्मान के लिए शुक्रिया। सलमान ने बताया कि भांजी का नाम आयत उनके पिता सलीम खान के सुझाव पर रखा गया है। एक्टर ने बताया कि अगर उनकी बेटी होती तो आयत उसका नाम रखा जाता।
##एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेशन आधी रात से ही शुरु हो गया था। पनवेल स्थित फार्महाउस में पार्टी करने वाले सलमान ने इस बार जन्मदिन छोटे भाई सोहेल खान के फ्लैट पर मनाया। सोहेल के घर के बाहर उन्होंने 'दबंग 3' की टीम के साथ केक काटा। उनकी पार्टी में विद्या बालन, तब्बू, तुषार कपूर, कैटरीना कैफ समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएए विरोध पर अक्षय कुमार बोले- मुझे हिंसा पसंद नहीं, चाहे फिर किसी भी पक्ष से हो December 27, 2019 at 07:53PM
बॉलीवुड डेस्क. देश भर में जारी सीएए को लेकर विरोध पर अक्षय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। अक्षय ने कहा कि मुझे हिंसा पसंद नहीं है, फिर चाहे वो कोई भी हो। गौरतलब है कि मामले पर खिलाड़ी कुमार की चुप्पी पर लगातार सवाल उठ रहे थे। एक्टर देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं। बीते शुक्रवार को उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' रिलीज हुई है। फिल्म में उनके अलावा दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी और करीना कपूर अहम भूमिका में हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय ने कहा कि चाहे कोई भी पक्ष हो, मुझे हिंसा पसंद नहीं है। हिंसा मत करो, किसी की भी संपत्ति को नुकसान मत पहुंचाओ। उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी को भी कुछ बोलना हो तो सकारात्मकता के साथ शांति से कहे। दोनों पक्ष बिना हिंसा किए आपस में बात करें। एक्टर ने कुछ समय पहले जामिया के छात्र का विरोध संबंधी ट्वीट लाईक कर दिया था। हालांकि उन्होंने तुरंत ही इसपर सफाई देते हुए कहा था कि यह गलती से हो गया था।
अक्षय से पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स सीएए पर लगातार विरोध और समर्थन दर्ज करा चुके हैं। एक ओर जहां अनुराग कश्यप, फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा, शबाना आजमी सहित कई सेलेब्स सीएए के खिलाफ हैं। वहीं दूसरी ओर अशोक पंडित, अनुपम खेर, कंगना रनाउत जैसे कई स्टार्स इसका समर्थन कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी में चल रही फिल्मों पर नहीं पड़ा सीएए-एनआरसी विरोध का असर, मेकर्स ने जारी रखी शूटिंग December 27, 2019 at 07:03PM
बॉलीवुड डेस्क. विक्रम भट्ट के वेब शो 'शुक्राणु' का सेट लखनऊ में सजाया गया है। चूंकि शूटिंग लखनऊ के बाहरी इलाकों में हो रही है और प्रदर्शन शहर के अंदरूनी इलाके में हुआ। इसके चलते सभी साहस और समझदारी से शूटिंग करते रहे और कोई समस्या नहीं हुई।
वहीं दूसरी तरफ वेब शो आश्रम के सेट से जुड़े लोगों की मानें तो, 'प्रदेश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन का असर हमारी शूटिंग पर नहीं पड़ा। अभी इस शो की शूटिंग 23 जनवरी तक चलनी है।' इसके अलावा सान्या की फिल्म 'पगलैट' की शूट पर भी कोई असर नहीं हुआ।
सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शनों से उत्तर प्रदेश में आम जनजीवन भले ही प्रभावित हुआ हो पर फिल्मों और वेब शोज की शूटिंग इससे अप्रभावित रहीं। अयोध्या में बॉबी देओल और प्रकाश झा वेब शो 'आश्रम' की शूटिंग डेढ़ से ढाई हजार जूनियर आर्टिस्टों के साथ लगातार कर रहे हैं। पिछले 16 से 17 दिनों में वहां शूटिंग पर विरोध का कोई असर नहीं हुआ। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में विक्रम भट्ट और सान्या मल्होत्रा अपने-अपने प्रोजेक्ट पर जुटे रहे। इन सभी पर विरोध प्रदर्शनों का कोई असर नहीं हुआ।
उत्तर प्रदेश में हिंसा के दौरान 19 लोगों की मौत हुई
उत्तर प्रदेश में लखनऊ, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, सीतापुर, शामली, बुलंदशहर, सहारनपुर, फिरोजाबाद और मथुरा समेत 21 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया। पिछले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 22 जिलों में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 19 लोगों की मौत हो गई थी। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। शुक्रवार को 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रूस ली की फोटो इस्तेमाल करने पर चीनी रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा दायर, बेटी ने हर्जाने में मांगे 214 करोड़ रुपए December 27, 2019 at 06:22PM
हॉलीवुड डेस्क. मार्शल आर्ट्स फिल्म स्टार ब्रूस ली की बेटी शैनन ली ने एक चीनी रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। शैनन ने आरोप लगाया है कि रेस्टोरेंट बिना राइट्स खरीदे पिता की फोटो का 15 साल से उपयोग कर रहा है। उन्होंने मामले में रेस्टोरेंट से 210 मिलियन युआन(भारतीय करंसी में करीब 214 करोड़ रुपए) की मांग की है। हालांकि रेस्टोरेंट ने कहा कि लोगो को चीनी अधिकारियों ने बहुत पहले ही अधिकृत कर दिया था।
शैनन ने क्या आरोप लगाए
चीनी वेबसाइट सिना के मुताबिक शैनन का कहना है कि कंपनी 15 साल से अपने लोगो में उनके पिता ब्रूस ली के फोटो का इस्तेमाल बिना अनुमती के कर रही है। साथ ही उन्होंने कंपनी से लगातार 90 दिनों तक यह स्पष्ट करने की मांग की है कि इससे उनके पिता का कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने रेस्टोरेंट चैन से 214 करोड़ रुपए के मुआवजे की भी मांग की है। शैनन लॉस एंजिलिस में ब्रूस ली एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी चलाती हैं, जो सुपरस्टार के फोटो को लाइसेंस करने का काम करती है।
कंपनी ने क्या कहा
ग्वांग्झू स्थित रेस्टोरेंट चैन रियल कुंग फू का कहना है कि हम कंफ्यूज हैं कि इतने सालों बाद हमपर मुकदमा किया गया। हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही प्रतिक्रिया देंगे। गुरुवार को कंपनी ने कहा था कि लोगो को अधिकारियों ने अधिकृत कर दिया है।
गौरतलब है कि इस रेस्टोरेंट चैन की शुरुआत 1990 में हुई थी और साल 2004 से यह लोगो का इस्तेमाल कर रहा है जिसमें ब्रूस ली जैसे दिखने वाले व्यक्ति की एक तस्वीर है। कंपनी के संस्थापक के मुताबिक चैन के पूरे देशभर में 600 से अधिक स्टोर्स हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tanhaji: Ajay Devgn deletes the word ‘Om’ from Maratha flag after historians point out the discrepancy December 27, 2019 at 05:38PM
Ajay Devgn’s 100th film in the industry, Tanhaji: The Unsung Warrior is surely going to be a hit by the looks of its trailer and songs. From the casting to the details, Ajay Devgn has made sure to be very particular about this project. Special for multiple reasons, Tanhaji: The Unsung Warrior also marks the on-screen reunion of Ajay Devgn and Kajol after a long time.
Playing the role of Tanhaji Malusare, Ajay Devgn looks dapper as the Maratha warrior, however, there has been a recent change made in the film. Initially, the Maratha flags that were shown in the film had a logo of the word ‘Om’, now, Ajay Devgn and the makers have decided to remove it from the final edit. The historians have pointed out to the discrepancy in the same.
Slated to release on January 10, Tanhaji: The Unsung Warrior also stars Saif Ali Khan who will be portraying the role of Uday Bhan.
Also Read: “After Badhaai Ho, Ajay Devgan wants a real film from me” – Amit Sharma
Esha Gupta stuns in a sultry picture December 27, 2019 at 04:00PM
2020 में 'गुड न्यूज' दे सकते हैं गौतम रोड़े, फैमिली प्लानिंग पर कर रहे हैं विचार December 27, 2019 at 03:32PM
टीवी डेस्क. ‘सरस्वतीचंद’, ‘महाकुंभ’, ‘सूर्यपुत्र कर्ण’, ‘काल भैरव रहस्य-2’ आदि मेल ओरिएंटेड शोज में लीड रोल निभा चुके गौतम रोडे़ सोनी सब के चलते शो ‘भाखरवाड़ी’ में एंट्री कर चुके हैं। टेलीविजन के जाने-माने स्टार गौतम ने बताया कि आखिर कैमियो रोल क्यों निभाने के लिए क्यों राजी हुए। साथ ही उन्होंने बताया कि वे इस साल फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं। एक्टर ने की भास्कर से खास बातचीत।
आप लीड रोल निभाते आए हैं। अब चलते शो में एंट्री करने का मकसद क्या है?
जी हां, यहां कैमियो कर रहा हूं। मैंने हमेशा से थोड़ा अलग करने के बारे में सोचा है। ‘महाकुंभ’, ‘सूर्यपुत्र कर्ण’, ‘काल भैरव रहस्य-2’ आदि ऐसे शोज किए, जो सीजनल हैं। हां, ‘सूर्यपुत्र...’ थोड़ा लंबा खिंच गया, लेकिन उसकी कहानी तीन से छह की थी। कुछ इंटरेस्टिंग करना चाह रहा था, लेकिन मेरे पास जो भी ऑफर आ रहे थे, वह मनमुताबिक नहीं थे। दूसरी बात जेडी मजीठिया के साथ करियर का पहला शो- ‘बा बहू और बेबी’ किया है।
एक दिन जब उनका फोन आया और वे कहने लगे कि गौतम, ‘भाकरवड़ी’में 15-20 दिन का काम है। क्या करोगे? उन्होंने किरदार के बारे में बताया, जो मुझे डिफरेंट लगा। मैंने सोचा चलो कॉमेडी भी कर लेते हैं। कुछ दिन का काम करके निकल जाएंगे। मुझे शॉर्ट फॉर्म में कुछ करना अच्छा लगता है। मैं डिजिटल प्लेटफार्म पर एंट्री करना चाहूंगा, जहां शॉर्ट फॉर्मेट चीजें बनती हैं। इसकी सबसे बड़ी बात यह होती है कि चार-छह महीने में काम भी निपट जाता है और एक अलग किरदार के बारे में बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है।
यह भी बताते चलिए की लॉन्ग टाइम के धारावाहिक में क्यों नहीं काम करना चाहेंगे?
ऐसे शोज चलते रहते हैं, पर थोड़ा टाइम के बाद उसकी कहानी कहां जा रही है, किसी को कुछ समझ में नहीं आता है। फिर तो टीआरपी चलता है। यह अच्छी बात है, सबका घर चलता है। मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि ऐसे शोज नहीं करूंगा, पर इंटरेस्टिंग चीजें होनी चाहिए। मेरे पास जो भी चीजें आ रही थीं, वे इंटरेस्ट नहीं थीं। ऐसी चीजों को अभी नहीं करना चाहता हूं।
इसमें आपका कैसा किरदार है?
अभिजीत राइटर है। इसकी वाइफ की डेथ लेबर बर्थ में हो गई थी। अब उसका 7 साल का बेटा है। बच्चा स्कूल में जब मां के साथ बच्चों को देखता है, तब वह अपनी मां से मिलना चाहता है। अभिजीत सोचता है कि अपने लिए नहीं, पर बच्चे के लिए शादी कर लेते हैं। वह मैरिज ब्यूरो में एप्लीकेशन भेजता है, जहां पर उसका नाम गायत्री से जुड़ जाता है। गायत्री को भूलने की आदत है। मैरिज ब्यूरो में वह अपने हस्बैंड का नाम लिखवाने के बजाय अभिजीत का नाम लिखवा देती हैं, जहां पर कन्फ्यूजन बढ़ जाता है। आगे अभिजीत घर में सभी महिलाओं का चहेता बन जाता है, वहीं आदमी उससे ईर्ष्या करने लगते हैं।
पिछली बातचीत में बताया था कि एथलीट पर एक स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। उसका क्या हुआ?
कोशिश जारी है। पहली बार जब कुछ करते हैं, तब उसे वर्कआउट करने में थोड़ा टाइम लग जाता है। आज नहीं तो कल कुछ न कुछ अच्छा निकलकर आएगा। उस पर काम जारी है। जैसे कुछ होता है, जरूर बताता हूं।
आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्यों नहीं कुछ करते, जहां आजकल टेलीविजन के काफी स्टार्स कुछ न कुछ कर रहे हैं?
डिजिटल की काफी कुछ चीजें मेरे पास आ रही हैं, लेकिन कोई ऐसी चीजें नहीं आ रही है, जो मैं कर सकूं। मुझे छोटे-बड़े से कोई प्रॉब्लम नहीं है। बस, कैरेक्टर पसंद आना चाहिए। बेसिकली, मुझे कैरेक्टर निभाने से प्यार है। मेरा मानना है कि जितना करूंगा, उतना ज्यादा सीखने को मिलेगा और ऐसा ही होता है, क्योंकि यह एक ऐसी फील्ड है, जहां पर आप कभी पूरी तरह से नहीं सीख पाते। भले ही कितना काम कर लो, लेकिन जब नया किरदार निभाने की बात आती है, तब उसके लिए जीरो से शुरुआत करनी पड़ती है।
साल 2019 कैसा रहा और 2020 की क्या प्लानिंग है?
2020 में अपने प्रोडक्शन में कुछ सेटल करना चाहूंगा। कितना कामयाब होता हूं, यह अलग बात है। अगर पहली बार कुछ शुरू करते हैं, तब थोड़ा टाइम लग ही जाता है। आशा करता हूं कि 2020 में सेटल कर पाऊं। अच्छे किरदार प्ले करना चाहता हूं।
आपकी शादी को 2 साल होने जा रहे हैं। फैमिली प्लानिंग के बारे में क्या कहेंगे?
जी हां, अभी तो 2 साल पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन 2020 में फैमिली प्लानिंग के बारे में जरूर सोच रहा हूं। इस मामले में 2020 मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। फैमिली सबसे पहले आती है, तब फैमिली और काम भी साथ-साथ चलता रहेगा। इस लिहाज से नए साल में नई-नई चीजें करने का प्लान है।
क्या आगे कहीं घर लेने का प्लान है?
अभी नहीं। अभी तो चीजों में इन्वेस्ट करने का प्लान है। अभी घर नहीं लेना है। डेफिनेटली घर खरीदने का टाइम अच्छा चल रहा है, मगर थोड़ा-सा अलग सोचता हूं। सोच रहा हूं कि थोड़ा काम में इन्वेस्ट कर दिया जाए, जो लाइफ में करना चाहता हूं। घर भी ले लूंगा, ऑलरेडी एक घर तो है। इसे तो इन्वेस्टमेंट के तौर पर ले रहा था। सोचा था कि थोड़ा बड़े घर में शिफ्ट हो जाएंगे। मॉम-डैड, पंखुड़ी और मैं एक साथ ही रहते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुशल पंजाबी की मौत पर अक्षय कुमार ने जताया शोक, फरहान अख्तर ने कहा-''भाई तुम बहुत याद आओगे'' December 27, 2019 at 03:30PM
बॉलीवुड डेस्क. फिल्म और टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की मौत पर अक्षय कुमार ने शोक जताया है।अक्षय ने एक इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, कुशल ने मेरे साथ फिल्म अंदाज (2003) में काम किया था।सबकी जिंदगी में कुछ न कुछ चलता रहता है। कुछ इसे समझने में कामयाब होते हैं तो कुछ नहीं।हमेशा याद रखिए कि परिवार सर्वोपरि है। हर मुसीबत का सामना करने की कोशिश कीजिए क्योंकि यह जिंदगी खूबसूरत है।आपके माता-पिता ने यह खूबसूरत जीवन दिया है।बस उसपर काम कीजिए और डिप्रेशन हो तो उससे भी लड़िए।मैं जानता हूं कि मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि डिप्रेशन से लड़िए और जिंदगी खत्म मत कीजिए।अगर मुझे मौका मिले तो मैं डिप्रेशन पर एक फिल्म करना चाहूंगा क्योंकि यह भारत में बहुत बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है।
फरहान ने भी किया कुशल को याद: अक्षय कुमार के अलावा फरहान अख्तर ने भी ट्विटर पर कुशल को याद करते हुए लिखा, कुशल पंजाबी की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं जिन्होंने अपने हाथों अपनी जिंदगी खत्म कर ली।लक्ष्य में उनके साथ काम करने के दौरान की खूबसूरत यादें हैं. तुम बहुत याद आओगे भाई।भगवान परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।
कुशल ने लगा ली थी फांसी: कुशल ने गुरुवार देर रात मुंबई में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था। साथ ही पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला जिसमें किसी को मौत का जिम्मेदार न ठहराए जाने की बात कही गई थी। कुशल का अंतिम संस्कार शनिवार को मुंबई में किया जाएगा।कुशल ने धनाधन गोल, अंदाज, लक्ष्य, काल जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वह सीआईडी, देखो मगर प्यार से, कभी हां कभी न, कसम से, श्स्स्स फिर कोई है, फियर फैक्टर और झलक दिखला जा जैसे टेलीविजन शो में काम कर चुके थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिग बॉस में शामिल ना होने पर शरद केलकर बोले- "मैं स्क्रीन पर 24 घंटे किसी और की तरह दिखावा नहीं कर सकता' December 27, 2019 at 02:30PM
बॉलीवुड डेस्क. शरद केलकर ने बिग बॉस में शामिल ना होने के कारण का खुलासा किया है। शरद ने कहा कि वे अपने निजी जीवन को निजी ही रखना चाहते हैं। अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक शरद ने बताया कि मेकर्स ने उन्हें हर सीजन में अप्रोच किया, लेकिन उन्होंने हर बार ऑफर को मना कर दिया। गौरतलब है कि एक्टर 'गोलियों की रासलीला', 'रॉकी हैंडसम' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई है।
भारतीय टीवी के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का 13वां सीजन जारी है। हर दिन सेलेब्स के लड़ाई-झगड़े, रिश्ते टूटने या बनने की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी रहती हैं। ऐसे में टीवी से बॉलीवुड में कदम जमाने वाले शरद केलकर का कहना है कि 'मैंने अब तक इसे एक भी बार नहीं देखा और ना ही इसके बारे में मैं जानता हूं। जब से यह शुरु हुआ मेकर्स मुझे हर साल फोन करते हैं।'
उन्होंने कहा कि वे अपने जीवन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि मैं जो भी हूं, मैं किसी और की तरह टीवी स्क्रीन पर दिखावा नहीं कर सकता। शरद 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही अजय देवगन स्टारर 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today