Wednesday, August 19, 2020
SSR's friend: Sushant-Sara were in love August 19, 2020 at 08:00PM
Sharad Pawar: Govt will fully cooperate August 19, 2020 at 07:19PM
Sushant's family lawyer takes a dig at Rhea August 19, 2020 at 06:33PM
Jacqueline Fernandez to do a video podcast show with Amanda Cerny August 19, 2020 at 06:20PM
Jacqueline Fernandez, one of the most influential celebrities from India, has amassed an online following of well over 90 million on Instagram, Facebook, Twitter, and YouTube. Amanda Cerny is one of the most popular social media stars with over 45 million followers across YouTube, Facebook, and Instagram.
Launching later this summer, “Feels Good”, with Amanda and Jacqueline, brings together these two “lost sisters” from different sides of the world to give weekly inspiring news story updates from around the globe, along with reviews and unexpected guests.
Conversations will revolve around dating, wellness, and culture while delivering to audiences all that ‘feels good’.“We love what we do and to have a new platform to curate insightful conversations about wellness, culture, dating, inspiring news stories along with the occasional unexpected guest and all that…well… Feels Good,” Jacqueline and Amanda said in a joint statement.
The announcement that a deal has been inked with the two celebrities was made by podcast platform PodcastOne.
ALSO READ: Jacqueline Fernandez adopts two villages in Maharashtra for three years; to take care of nearly 1550 people
सुशांत केस और राम मंदिर भूमि पूजन पर अमिताभ की चुप्पी पर कंगना ने उठाया सवाल, कहा- यह माफिया का डर है August 19, 2020 at 07:45PM
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर कंगना रनोट ने सवाल उठाया है। इतना ही नहीं, राम मंदिर भूमि पूजन पर उनकी ओर से बधाई न आने पर भी कंगना ने निशाना साधा है। एक्ट्रेस बुधवार रात चैनल रिपब्लिक भारत से सुशांत डेथ केस में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बात कर रही थीं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि आखिर क्यों अमिताभ जैसे बड़े स्टार्स ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए चलाए गए कैंपेन में हिस्सा नहीं लिया।
यह माफिया का डर है: कंगना
कंगना ने कहा- अमिताभ बच्चन हमारी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक हैं। वे राम मंदिर के भूमि पूजन पर किसी को बधाई नहीं दे सकते। यह माफिया का डर है। मैं उन्हें जज नहीं करना चाहती और न ही मैं यह कहने वाली कोई होती हूं कि वे क्या सोचते हैं?
लेकिन जिस तरह के उनके संस्कार हैं, जिस तरह के ट्वीट वे करते हैं और जिस तरह से वे हिंदुत्व को बढ़ावा देते हैं, यह देखकर मुझे तो नहीं लगता कि उन्हें खुशी नहीं हुई होगी। लेकिन कोई तो डर होगा? अपना या अपने बच्चों के बायकॉट होने का या लोगों का उनके खिलाफ गैंग-अप होने का, वरना वे क्यों बधाई का ट्वीट नहीं करेंगे?
वे सुशांत के लिए इंसाफ नहीं मांग सकते? अब आप सोचिए क्यों? जब अमिताभ जी इतने डरे हुए हैं तो बाकी लोग क्या करेंगे? मैं नहीं मानती कि उनका दिल नहीं रोया होगा। क्योंकि जिस तरह का सुशांत था, जिस तरह से वह सबका मन मोह लेता था, वह मेरी तरह बड़बोला नहीं था। वह हमेशा सबसे दोस्ती करके रखता था और सबका मन मोहित कर लेता था। तो उनका (अमिताभ) भी दिल रोया होगा। लेकिन वे कुछ नहीं कह सकते।
सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो चुके बिग बी
5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया था। तब अक्षय कुमार, वरुण धवन और कंगना रनोट समेत चुनिंदा सेलेब्स को छोड़ किसी ने भी बधाई का ट्वीट नहीं किया था। इसके बाद बिग बी को जमकर ट्रोल किया गया था। कई लोगों ने उन्हें अन-फॉलो भी कर दिया था। इतना ही नहीं, अमिताभ ने इसके बाद जो भी ट्वीट किए, उन सभी पर ज्यादातर ट्विटर यूजर्स ने उनके खिलाफ निगेटिव कमेंट किए थे।
सुशांत की मौत पर सिर्फ शोक जताया
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में उनके निधन पर शोक जताया था। उन्होंने लिखा था, "क्यों सुशांत सिंह राजपूत? आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर ली? आप शानदार अभिनेता थे। बिना कुछ कहे, बिना कुछ मांगे हमेशा के लिए सो गए।"
इसके आगे अमिताभ ने सुशांत की तारीफ करते हुए लिखा था, "वे कई बार जिंदगी के फलसफे में डूबकर खुद को पेश करते थे। लोग उनकी इस गहराई से या तो अचंभित हो जाया करते थे या फिर बेपरवाही से उसकी ताकत का अर्थ नहीं समझ पाते थे। कुछ आश्चर्य किया करते थे तो कुछ आई-गई बात समझकर टाल दिया करते थे। कुछ के लिए ये हल्की-फुल्की चुहलबाजी से ज्यादा और कुछ नहीं था।"
हालांकि, जब सुशांत का परिवार और दुनियाभर से उनके करोड़ों फैन्स उनके लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, तब अमिताभ बच्चन ने एक बार भी इसके समर्थन में ट्वीट नहीं किया। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी उन पर निशाना साध चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CBI S.I.T to visit Sushant's Bandra home August 19, 2020 at 06:15PM
Photo: Ananya Panday resumes work August 19, 2020 at 06:56PM
Sushant Singh Rajput Death Case: CBI to begin investigation by recreating the crime scene at his Bandra apartment August 19, 2020 at 05:46PM
Yesterday, Sushant Singh Rajput’s family heaved a huge sigh of relief along with his colleagues from the industry and fans when the Supreme Court ordered the Central Bureau of Investigation to take over the case. KK Singh, Sushant’s father, had filed an FIR against Rhea Chakraborty with the charges of abetment of suicide and fraud. However, there was also a debate going on regarding the bias of the Mumbai and Bihar police department which led to the family asking for CBI’s involvement in the case. Now that the case is under CBI, the officials will begin investigation from his Bandra apartment where Sushant Singh Rajput died by suicide on June 14.
To ensure that the investigation is thorough, the officials from Delhi will not be quarantined as per the rule after arriving in Mumbai. The officials are planning to recreate the crime scene in the bedroom where Sushant Singh Rajput was found dead. One of the officials spoke about the reason behind simulation and said that to establish whether it was a suicide case or a murder, they will require to recreate the scene as it will help in the line of investigation.
An official from the Government of Maharashtra has said that they will cooperate with the CBI as per requirement and there will be no hurdle caused from their end to unnecessarily draw ire of the Supreme Court. The CBI has already gone through the statements of the witness and other pieces of evidence collected before planning the reconstruction. Even though this simulation will not be the final word, it will definitely help probe the line of investigation, according to the official from the Central Bureau of Investigation.
Arjun Kapoor and Rakul Preet Singh to resume shoot in Mumbai, John Abraham to join them August 19, 2020 at 05:44PM
Director Kaashvie Nair’s debut, a cross-border love story featuring Arjun Kapoor and Rakul Preet Singh in the lead, will be resuming shoot from Monday. Just before the pandemic, it was 14 days away from completion.
Confirming this Nikkhil Advani of Emmay Entertainment says, “Kaashvie, John, Bhushanji, and my team have worked hard to make sure that all actors are safe and comfortable. We’ve taken them through all the safety protocols certified by the state government through the Film’s Producers Guild. It will be a 10-day shoot with the entire cast. After this, we will be left with a four-day schedule, which will happen after the rains, around September end. We had initially planned to film from March 21 to the beginning of April, but the lockdown hit that plan for a six.”
Neena Gupta and Kanwaljit Singh Seth will also be a part of this schedule along with Divya Seth and others. Kanwaljit was among the many senior actors who had raised objections against the government’s resolution prohibiting actors above the age of 65 from shooting for films, TV shows and commercials. The resolution was challenged in and quashed by the Bombay High Court. This is among the first films that will be shot with veteran actors.
“It’s encouraging to see actors and the crew all prepped up and keen to get back to work. The safety protocols will be followed strictly on the set, and we are hoping everything goes as planned,” says Bhushan Kumar of T-Series. Nikkhil also shared that Kanwaljit himself wanted to be on the set while Neena flew down from Dehradun for the shoot and has isolated herself at home.
John Abraham says, “Emmay Entertainment, T-Series and JA Entertainment have to come together with the intent to bring forth fresh talent and curated scripts to the screen. We have waited to ensure the unit is adequately secured given the situation and we’re looking forward to resuming the shoot.”
Bhushan believes, “Completing the upcoming schedule successfully will give confidence to my other production partners to kick-off pending shoots.”
The film yet untitled, directed by Kaashvie Nair, is produced by Bhushan Kumar, Divya Khosla Kumar, Krishan Kumar (T-Series) along with Monisha Advani, Madhu Bhojwani, Nikkhil Advani (Emmay Entertainment), and John Abraham (JA Entertainment).
ALSO READ: Social vice is the villain of John Abraham’s Gorkha regiment story, says writer Aseem Arrora
CBI S.I.T to visit Sushant's Bandra home August 19, 2020 at 06:15PM
Irrfan's son Babil pens a note for Dutt August 19, 2020 at 05:09PM
KK Singh: I am the legal heir of Sushant August 19, 2020 at 04:51PM
'बधाई हो' एक्टर गजराज राव बन गए निर्देशक, वर्चुअल रूप से की अपकमिंग टीवी शो के प्रोमो की शूटिंग August 19, 2020 at 03:30PM
फिल्म 'बधाई हो' फेम गजराज राव ने हाल ही में अपकमिंग टीवी शो 'इंडिया वाली मां' के प्रोमो की शूटिंग वर्चुअल रूप में की। खबरों के मुताबिक इस प्रोमो का निर्देशन उन्होंने जूम कॉल पर किया। सूत्रों का कहना है कि वे इस शो की क्रिएटिव टीम में शामिल हैं और आगे चलकर कुछ और नए प्रोमो या स्पेशल एपिसोड डायरेक्ट कर सकते हैं।
शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि बेटा कपूत हो सकता है, लेकिन मां का प्यार कभी उसके लिए कम नहीं होता और वो मजबूती के साथ सदा बना रहता है। जब कभी बच्चों को जरूरत होती है, तो मां हमेशा उसके लिए खड़ी रहती है।
शो की लीड एक्ट्रेस सुचिता त्रिवेदी ने प्रोमो की शूटिंग से जुड़ा अपना अनुभव बताते हुए कहा, 'यह पहली बार है जब मैंने देखा कि वर्चुअल रूप से किसी प्रोमो की शूटिंग की गई है और गजराज ने वाकई बहुत बढ़िया काम किया है। उन्होंने बहुत अच्छे से हमारा मार्गदर्शन किया और वीडियो कॉल पर ही पूरे ग्रुप को डायरेक्ट किया।'
आगे सुचिता ने कहा, 'हमें लंबे समय तक यह अनुभव याद रहेगा। उन्होंने वीडियो कॉल पर ही हमें बेहद बारीकी के साथ कैमरा एंगल, कॉस्टयूम, एक्सप्रेशन्स और डायलॉग डिलीवरी के बारे में बताया। ऐसे में हमारे सारे सीन आराम से शूट हो गए।'
सुचिता के मुताबिक, 'मुझे यकीन है कि उनमें वो सारी खूबियां हैं, जो 'इंडिया वाली मां' बनाने के लिए जरूरी है। इस शो का प्रोमो हर सिंगल मदर का स्वभाव दर्शाता है। ये और बात है कि इस प्रोमो में एक लाइन है कि 'अगर वीडियो कॉल पर बात करूंगी, तो लगेगा सच में कर ली', लेकिन गजराज के नेतृत्व में हमें तो ऐसा लगा जैसे वो पूरे समय सचमुच सेट पर मौजूद थे और अपने सहयोगियों को गाइड कर रहे थे। इस शानदार अनुभव के लिए गजराज का शुक्रिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेजन प्राइम वीडियो ने पाकिस्तानी एक्टर के दावे को खारिज किया, बोले- सुशांत को लेकर कोई प्रोजेक्ट प्लान नहीं किया August 19, 2020 at 02:30PM
पाकिस्तानी एक्टर हसन खान ने मंगलवार को दावा किया था कि अमेजन प्राइम उनके साथ मिलकर सुशांत सिंह राजपूत पर एक वेब ओरिजिनल प्लान कर रहा है। इस बारे में जब दैनिक भास्कर ने अमेजन प्राइम से बात की तो कुछ और ही जवाब मिला। जिसके मुताबिक फिलहाल ऐसी कोई सीरीज प्लान तक नहीं की गई है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर से उनके प्रवक्ता ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े किसी भी प्रोजेक्ट के लिए अमेजन प्राइम वीडियो ने ना तो हसन खान और ना ही किसी अन्य कलाकार से कोई बात की है। यहां तक कि उनसे जुड़े किसी भी प्रोजेक्ट के लिए अबतक कोई कमीशन या लाइसेंस भी नहीं मिला है। इसलिए ऐसा कहीं कुछ नहीं हो रहा है।'
हॉटस्टार ने अनुमानों को बेबुनियाद बताया
उधर प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ट्रेड एनालिस्ट के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें वे क्लेम कर रहे थे कि अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म भविष्य में कोई और फिल्म नहीं खरीदेगा। उनके मुताबिक मूल कंपनी डिज्नी को लगता है कि उनके इंडियन ऑपरेशंस ने आठ से दस फिल्मों को हड़बड़ी में काफी बढ़ी हुई कीमत पर खरीद लिया है और अब वो डील महंगी लग रही है। ऐसे में आगे फिल्मों की खरीद-बिक्री नहीं होगी।
जब इस बारे में कंपनी के प्रमुख उदय शंकर से बात की गई, तो उन्होंने ऐसी बातों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, 'कंपनी के अंदरूनी मामलों के बारे में हम अधिकारियों के बजाय मीडिया और ट्रेड पंडितों को ज्यादा पता है। ऐसे में इन सवालों के क्या ही जवाब दिए जाएं।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today