Saturday, April 11, 2020

दीपिका ने बनाया पिज्जा, वीडियो शेयर कर रणवीर बोले- आज तो मैं उसके हाथ के बड़े बड़े पिज्जे खाऊंगा April 11, 2020 at 08:22PM

देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने घर पर पिज्जा बनाया। जिसका वीडियो उनके पति रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। इस वीडियो में वे कहते हैं, 'आज तो मैं दीपिका के हाथ के बड़े-बड़े पिज्जे खाऊंगा'। इसके बाद उन्होंने कुछ तस्वीरों के जरिए दीपिका के हाथों बन रहे पिज्जा को दिखाया।

इसी इंस्टा स्टोरी में शेयर एक वीडियो क्लिप के साथ उन्होंने लिखा कि उसे (दीपिका को) पनीर बहुत पसंद है। आखिरी स्लाइड में उन्होंने दीपिका की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, कि 'वो इस काम में अच्छे से प्रशिक्षित है।'

नई-नई चीजें कर रहीं दीपिका

लॉकडाउन के दौरान खुद को व्यस्त रखने के लिए दीपिका काफी कुछ नया कर रही हैं। वे अपनी स्किन और बॉडी केयर के अलावा घर के कामों में भी पूरा इंट्रेस्ट ले रही हैं। इसके बारे में वे अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए बताती रहती हैं। कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपने हाथों बनाई डिशेज की फोटो शेयर करते हुए लिखा था... 'बनाओ, खाओ, सो जाओ और यही दोहराओ।' इस तरह की सभी पोस्ट्स को वे 'प्रोडक्टिविटी इन द टाइम ऑफ कोविड-19' सीरीज के तहत शेयर कर रही हैं। किचन में कौन सा सामान कहां रखा हैं, इस बारे में भी याद रखने के लिए उन्होंने सामानों के नाम के स्टीकर्स बनाए थे, जिसके बारे में उन्होंने अपनी एक पोस्ट में बताया था।

## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रणवीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पिज्जा बनने के फोटोज/वीडियोज शेयर किए। (तस्वीरें और वीडियो साभारः रणवीर सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट्स से)

Aadar calls Tara by THIS nickname April 11, 2020 at 07:17PM

Tara Sutaria and Aadar Jain have been painting the social media red with their adorable PDA for quite a while now. They often share amazing pictures of them or drop in comments on each other's post.

Ranveer binges on pizzas made by Deepika April 11, 2020 at 04:34PM

Early morning at around 4 am while we all were enjoying our sweet Sunday sleep, the dynamic star Ranveer Singh took to his Instagram to give us a glimpse of his late-night dinner- yummy pizzas prepared by his dear wifey Deepika Padukone.

Janhvi is all praise for Kartik's initiative April 11, 2020 at 06:20PM

Kartik Aaryan has been quite active on social media in raising awareness about the pandemic and at the same time. He has taken up a unique route to make sure that his words reach a larger audience and people stay indoors. Yesterday, he took to Instagram to announce his new series 'Koki Poochega' in which he will be interacting with COVID-19 fighters.

Here’s how Ileana is celebrating Easter April 11, 2020 at 09:30AM

Read On...

Here’s what went viral this week April 11, 2020 at 04:30PM

The lockdown has been taking a toll on people as being at home for so long is raising the frustration levels in everyone. In these times, social media and the internet are proving to be a boon as it is helping in keeping all sane. Meanwhile, celebrities have been consistently sharing posts – some serious, some not-so-serious, to hold their fans back at home in whatever way possible. They have been motivating as well as entertaining their fans during these quarantine days and we salute them for their mindful effort. And on this note, we take a look at Bollywood stars from Salman Khan to Akshay Kumar whose posts were not just interesting but also went viral during the last week.

कार्तिक आर्यन ने यू-ट्यूब पर लॉन्च की नई सीरीज 'कोकी पूछेगा', कोरोना फाइटर्स और वॉरियर्स बनेंगे मेहमान April 11, 2020 at 06:30PM

कोविड -19 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, कार्तिक आर्यन अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल- 'कार्तिक आर्यन- बेबी स्टेप्स' पर एक नया शो लेकर आ रहे है। इस सीरीज को 'कोकी पूछेगा' नाम दिया गया है। यह कार्तिक का निकनेम है और सोशल मीडिया पर उन्हें फैन्स इस नाम से पुकारते हैं । इस सीरीज में कार्तिक कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और उन लोगों का इंटरव्यू करेंगे जो घातक वायरस COVID - 19 से लड़ चुके हैं और उसे हराकर जीवित भी हैं।

जागरूकता फैलाना है मकसद: इस नई सीरीज के बारे में बात करते हुए, कार्तिक कहते हैं, "जब से COVID-19 फैला है तभी से, वायरस के बारे में लोगों को बहुत गलत जानकारी है। मैंने सोचा कि स्पष्टता होनी चाहिए और उन लोगों से बात करनी चाहिए जिन्होंने वायरस से लड़ाई लड़ी है। और यह कोरोनोवायरस के बारे में नहीं है, लोगों को यह जानने और समझने के लिए भी है कि इस वायरस को हम कैसे भगाएंगे। हमारे देश में सेवा करने वाले डॉक्टर, पुलिसकर्मी और हर कोई हमारे लिए दिन-रात काम कर रहा है। एक अभिनेता के रूप में मैंने यह सोचा कि इस सवेंदनशील बात को बड़े माध्यम से कर सकता हूं। मेरा शो कुछ भी नहीं है, लेकिन यह हर भारतीय से बात करने के लिए है , सुरक्षा के बारे में इन इंटरव्यूज के माध्यम से हम हर घर तक पहुंचें और इस समय में सही सावधानियां ली जाएं, बस यही कोशिश है।'

मोनोलॉग और रैप भी हुए हिट: कार्तिक इस वैश्विक महामारी के दौरान समय-समय पर जागरूकता फ़ैलाने के लिए #CoronaStopKaroNa मोनोलॉग और रैप लेकर आए उनके इस जागरूकता अभियान की तारीफ पीएम मोदी ने भी की। इतना ही नहीं इस महामारी से लड़ने के लिए कार्तिक ने पीएम केयर रिलीफ फंड में 1 करोड़ की राशि डोनेट की। कार्तिक के इस सीरीज का प्रीमियर 11 अप्रैल को उनके यूट्यूब चैनल पर हो गया और सीरीज की पहली अतिथि सुमिति सिंह हैं, जो कि भारत के कोरोना रोगियों में से एक थी और वह कोरोना से बचने में सफल हुई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kartik Aaryan launches new series 'Koki poochega' on YouTube, Corona Fighters and Warriors to be guests

कृति खरबंदा ने कहा, 'वो तीन दिन मैंने डर-डरकर गुजारे कि कहीं मैं कोरोनावायरस से संक्रमित तो नहीं हूं' April 11, 2020 at 06:00PM

एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि पिछले महीने उन्हें लगा था कि उन्हें कोरोनावायरस हो गया है और इस बात से वह बेहद डर गई थीं। कृति ने बताया कि पिछले महीने ब्वॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के भाई की सगाई में हिस्सा लेने के बाद वह इंटरनेशनल फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई लौटीं थीं। इसके तुरंत बाद उन्हें सर्दी और खांसी हो गई और वह बिना देर किए सेल्फ क्वारेंटाइन में चली गईं थीं।

कृति ने आगे कहा, 'मैं बेहद डर गई थी कि मेरे अंदर वायरस कॉन्ट्रैक्ट हो चुका है लेकिन उस दौरान टेस्ट किट्स भी उपलब्ध नहीं थी और डॉक्टर ने मुझे कहा कि आपको फीवर नहीं है इसलिए सबसे दूरी बनाए रखें और लक्षणों पर गौर से ध्यान दें। मैं शुरुआती तीन दिन बेहद डरी हुई थी लेकिन फिर धीरे-धीरे तबियत में सुधार के बाद हालात काबू में आए।'


लिव-इन में रह रहे पुलकित-कृति: कृति ने आगे यह भी बताया कि लॉकडाउन पीरियड में वह अपने ब्वॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के साथ रह रही हैं और इस वजह से वह काफी अच्छा महसूस कर रही हैं। कृति ने कहा, 'पहले ट्रैफिक से बचने के लिए हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे लेकिन अब पुलकित के साथ रहकर मैं बेहद खुश हूं। मैं नहीं जानती कि लॉकडाउन के दौरान जो कपल्स एक-दूसरे से दूर रह रहे हैं, वह अपने दिन कैसे काट रहे हैं?' कृति ने 'पागलपंती' और 'हाउसफुल-4' जैसी फिल्मों में काम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
I was terrified I had contracted the virus - Kriti Kharbanda on coronavirus scare

दीपिका पादुकोण से लेकर अर्जुन कपूर तक सेलेब्स ने खोले यादों के पिटारे, शेयर कर रहे हैं बचपन की तस्वीरें April 11, 2020 at 04:30PM

इन दिनों लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स अपना फुरसत का समय घर पर ही बिता रहे हैं। घर पर फ्री रहकर सेलेब्स ने अपनी बचपन की यादें ताजा की हैं। जिसका नतीजा है कि इन दिनों सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें दीपिका अपने कजिन भाई और बहन के साथ काफी क्यूट नजर आ रही हैं। तस्वीर में जमीन पर बैठीं खाना खा रही दीपिका की उम्र लगभग 6 से 7 साल हो सकती है। अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की ये तस्वीर देखकर फैंस ने पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी है।

‘पानीपत’ एक्टर अर्जुन कपूर ने वर्ल्ड सिब्लिंग्स डे के मौके पर अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। सामने आई एक तस्वीर में अर्जुन के साथ सोनम कपूर और हर्षवर्धन भी नजर आ रहे हैं। आगे तस्वीर में अर्जुन ने अपने टीनेज के दिनों की भी तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर तब की है जब अर्जुन काफी मोटे हुआ करते थे।

इंस्टाग्राम पर कुछ ही दिनों पहले डेब्यू करने वालीं करीना कपूर अब इंस्टा क्वीन बन चुकी हैं। करीना लगातार अपनी मजेदार पोस्ट और कैप्शन से फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। कुछ ही दिनों पहले करीना ने अपनी पुरानी एलबम की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनका बचपन नजर आ रहा है। करीना के अलावा इस तस्वीर में करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर भी नजर आ रहे हैं।

##

वर्ल्ड सिब्लिंग डे के मौके पर श्वेता बच्चन ने भी भाई अभिषेक बच्चन के साथ बचपन की तस्वीर शेयर की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दोनों बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं।

##

हाल ही में तारा सुतारिया ने भी अपने बचपन की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है इसमें नन्हीं सी तारा हाथों में टेलीफोन पकड़ी दिख रही हैं। इससे पहले भी तारा ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो काफी हद तक तैमूर अली खान की तरह नजर आ रही थीं।

##

कंगना रनौट की बहन रंगोली चंदेल भी इन दिनों लगातार पुरानी तस्वीर शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने कंगना की भी एक क्यूट तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने कजिन भाईयों के साथ सड़क पर खड़ी हुई हैं। कंगना इस तस्वीर में काफी छोटी हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone to Arjun Kapoor Celebs opened up memories, sharing childhood photos On Social media

अनुपम ने किया वीडियो कॉल, शक्ति कपूर ने उड़ाया उनके गंजेपन का मजाक April 11, 2020 at 04:24PM

लॉकडाउन का पालन कर रहे अनुपम खेर वीडियो कॉल के जरिए अपने दोस्तों के संपर्क में हैं। वे उनसे बात करते हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। अनुपम ने इस सेगमेंट को 'कॉल पीपल हू मेक यू हैप्पी' नाम दिया है। ताजा वीडियो में वे अपने कलीग और खास दोस्त शक्ति कपूर से बात करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच मजेदार बात हो रही है। यहां तक कि शक्ति अनुपम के गंजेपन का मजाक भी उड़ा रहे हैं और खुद अनुपम भी उनका साथ दे रहे हैं।

अनुपम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "चैट विद शक्ति कपूर। मेरी सीरीज 'कॉल पीपल हू मेक यू हैप्पी' में मैंने अपने प्रिय मित्र और कई फिल्मों के को-एक्टर शक्ति कपूर का नंबर डायल किया। मजेदार बात हुई, हंसी से भरपूर। यादें और आऊ (शक्ति कपूर का पॉपुलर डायलॉग)। मजे लो।" इसके साथ अनुपम ने फन इन दि टाइम्स ऑफ कोरोना को हैशटैग किया है।

वीडियो में दोनों की बातचीत के कुछ अंश

अनुपम : (शक्ति कपूरजी को फोन लगाया) नमस्ते शक्ति जी।
शक्ति: अरे अनुपम जी जय हो।
अनुपम : जय हो...क्या हालचाल हैं मेरी जान?
शक्ति : बहुत अच्छे हैं।
अनुपम : आप बहुत अच्छे दिख रहे हैं।
शक्ति : हां सर दाढ़ी- वाढ़ी, जो है बढ़ गई है। मैंने कहा बढ़ने दो। और बहुत प्यार से मेरे बाल उग गए तो मैंने अपने बाल काट दिए।
अनुपम : ये (बाल) मैंने तो बहुत साल पहले काट दिए सर।
शक्ति (हंसते हुए) : आपने काटे नहीं, ऊपर वाले ने ले लिए।

अनुपम : अब पता नहीं किसने लिए। मगर ये बालों का टॉपिक आपको उठाना जरूरी था कोरोना प्रॉब्लम में।
शक्ति : नहीं नहीं...मेरी बीवी बोल रही थी कि आपको अपने बालों से बहुत प्यार है, तो मैंने कहा रुक अभी आधे घंटे में आता हूं। मुझे सिर्फ प्यार है अपने देश के साथ बालों के साथ नहीं है। 15 मिनट के बाद उसके रूम में गया तो वह हंसते-हंसते गिर गई। बोली यह क्या किया आपने? मैंने कहा कि मुझे उतना प्यार अपने बालों से नहीं है।

इसके बाद दोनों एक्टर्स एक-दूसरे के डायलॉग्स पर मजेदार बातचीत में लग गए। बता दें कि दोनों ने 'चालबाज़', 'हमारा दिल आपके पास है' और 'लाडला' जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो साभार : अनुपम खेर के इंस्टाग्राम अकाउंट से।

Neha: Singers don't get paid for B'wood songs April 10, 2020 at 09:05PM

She has belted out some of the biggest foot-tapping hits including 'Garmi', 'Aankh marey', 'O saki', 'Dilbar' and 'Kala chashma' among many others, and enjoys as much popularity as any top singer in contemporary Bollywood

फैन्स के लिए मैसेज रिकॉर्ड कर रहे अंगद को पत्नी नेहा धूपिया ने टोका- 'जल्दी आ जाओ राजमा ठंडे हो रहे हैं' April 10, 2020 at 09:10PM

अंगद बेदी ने शादीशुदा जिंदगी में खुशहाल रहने का एक मंत्र सीख लिया है-हमेशा अपनी बीवी की सुनो. दरअसल, हाल ही में वह इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर रहे थे तभी नेहा उन्हें टोक देती हैं लेकिन अंगद कुछ नहीं कहते और हंस पड़ते हैं।


नेहा ने कहा-राजमा ठंडे हो रहे हैं: अंगद ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फैन्स से लॉकडाउन में उनके हाल-चाल जानने की कोशिश करते हैं और पूछते हैं-'आपके क्या हाल हैं, उम्मीद है कि आप सब घर पर क्वारेंटाइन टाइम एन्जॉय कर रहे होंगे। इतने में ही पीछे से नेहा की आवाज आती है जो कि अंगद से कहती हैं-अंगद चलो जल्दी आ जाओ राजमा ठंडे हो रहे हैं। यह सुनकर अंगद को बीवी की बात सुनने की सलाह देते हैं और इतने में ही नेहा उन्हें फिर टोककर कहती हैं-जल्दी आ जाओ प्लीज।' अंगद ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-'राजमा ठंडे हो रहे हैं, अपनी जिंदगी से प्यार करने के लिए, आपको अपनी बीवी को प्यार करना पड़ेगा'@nehadhupia.


फैन्स ने लिए मजे: अंगद के वीडियो पर फैन्स ने भी मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा,'बहुत-बहुत क्यूट, खासकर आपके एक्सप्रेशंस'। एक और यूजर ने लिखा, 'कमाल पाजी'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हाहाहा आपका दर्द समझ गए भाई।' अंगद और नेहा ने मई 2018 में शादी की थीं। इसके छह महीने बाद ही दोनों एक बेटी मैहर के पेरेंट्स बन गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Angad Bedi’s video message gets interrupted by wife Neha Dhupia says : ‘Rajma thande ho rahe hai’

Shatrughan takes an indirect dig at Mukesh April 10, 2020 at 08:35PM

Recently, actor Mukesh Khanna had said that the ongoing rerun of ‘Ramayan’ and ‘Mahabharat’ will help people like Sonakshi Sinha as they do not know about their own culture and literature. He took a dig at Sonakshi because a few months ago, she was trolled on social media after she failed to answer a ‘Ramayan’ related question on Amitabh Bachchan’s show.