Monday, March 23, 2020

घर में बर्तन धोती दिखी कटरीना कैफ, अर्जुन कपूर ने कहा- 'मेरे घर में तुम्हारा स्वागत है' March 23, 2020 at 08:08PM

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन हो चुका है और सभी अपने घरों में रहकर क्वारैंटाइन समय बिता रहे हैं ताकि यह वायरस कम से कम फैले और सब इससे बच पाएं। कटरीना कैफ भी मुंबई में स्थित अपने घर पर क्वारैंटाइन हैं। खाली समय में कटरीना कभी वर्कआउट कर रही हैं तो कभी घर के काम भी निपटा रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने गिटार बजाते हुए भी वीडियो शेयर किया था। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बर्तन धोती नजर आ रही हैं।


कैट ने सिखाया बर्तन धोने का सही तरीका: कटरीना ने वीडियो में बर्तन धोने का सही तरीका बताते हुए कहा, 'चूकिं हाउसहेल्प भी सेल्फ-आइसोलेशन में हैं इसलिए मैं और मेरी बहन इज्जी (इसाबेल कैफ) ने बर्तन धोने का काम करना शुरू किया है। मेरे हिसाब से यह प्रोफेशनल ट्यूटोरियल होना चाहिए। पहले मैंने सोचा कि मैं एक-एक बर्तन पर साबुन लगाकर उसे धोऊंगी और फिर उसे रैक में रखती जाऊंगी लेकिन फिर मैंने सोचा कि इससे अच्छा तो ये है कि सभी बर्तनों को सिंक में डालो, थोड़ा पानी भरने के बाद बंद कर दो ताकि पानी बचे और फिर बर्तनों पर साबुन लगाकर पानी चलाकर एक-एक धोकर रखते जाओ।


अर्जुन कपूर ने लिए मजे: कटरीना के वीडियो पर उनके दोस्त अर्जुन कपूर ने जमकर मजे लिए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो देख कमेंट करते हुए लिखा, 'मेरे घर में तुम्हारा स्वागत है, कांताबेन 2.0, सुनील ग्रोवर ने भी कमेंट करते हुए लिखा, यह तरीका क्रांतिकारी है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Katrina Kaif seen washing utensils at home, Arjun Kapoor said- 'Welcome to my house'

किचन में बर्तन धोते दिखे कार्तिक आर्यन, वीडियो शेयर कर लिखा- ये तो हमारे घर का आम नजारा है March 23, 2020 at 07:55PM

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के चलते पूरी फिल्म इंडस्ट्री लॉक डाउन है और सभी सेलेब्स अपने घर पर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। कार्तिक आर्यन तो घर पर रहते हुए घरेलू कामों में भी हाथ बंटा रहे हैं। सोमवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो री-पोस्ट किया, जिसमें वे बर्तन धोते दिखे। इसे पहले उनकी बहन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।

कार्तिक की बहन ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये मत समझना कि ये क्वैरेंटाइन की वजह से है, ये तो घर पर दिखने वाला सामान्य नजारा है।' जिसके बाद कार्तिक ने भी इसे री-पोस्ट किया और कैप्शन में एक लाइन जोड़ते हुए लिखा, 'कहानी घर-घर की...#Repost @dr.kiki_'

कुकर धोते दिखे कार्तिक

कार्तिक ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वे सिंक के पास खड़े होकर लाल रंग का कुकर साफ करते दिख रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में एक अंग्रेजी गाना बजते हुए सुनाई दे रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कार्तिक आर्यन।

Covid-19: Daniel on his secret recovery weapon March 23, 2020 at 07:11PM

‘Hellboy’ actor Daniel Dae Kim had recently revealed that he had tested positive for the novel Coronavirus. In an Instagram video the actor had urged people to follow self isolation. In yet another clip, Daniel stated that he was feeling better now. “I am happy to report that my progress has continued and I feel ‘back to normal’. I have no other symptoms other than residual congestion. I do remain in isolation,” he shared.

Kareena Kapoor Khan's no make up selfies March 23, 2020 at 06:38PM

Coronavirus turns inspiration for new songs March 23, 2020 at 06:41PM

From iMarkkeyz Feat. Cardi B’s ‘Coronavirus’, to Neil Diamond's new rendition of ‘Sweet Caroline’, here are a few songs on the pandemic that have gone viral.

Kamal Haasan, Shruti and Akshara self isolate March 23, 2020 at 06:35PM

Bollywood celebrities are extensively practicing self isolation amidst the Coronavirus health scare. Shruti Haasan returned to India from London 10 days ago and has revealed that her entire family is into self isolation. While Shruti is living in self-isolation, her mother Sarika is in Mumbai while her father Kamala Haasan and sister Akshara are quarantined in different houses in Chennai.

Katrina-Kartik:Celebs who turned house help March 23, 2020 at 06:00PM

The entire nation has come to a standstill due to the severe outbreak of the Coronavirus Pandemic. The government officials have urged the citizens to stay home and stay healthy. Even Bollywood actors are making the best use of this self-quarantine period by doing fun indoor activities and helping with some household chores as the maids and other helpers have also been advised to practise home-quarantine.

Rajkummar helps Patralekhaa in cooking food March 23, 2020 at 06:01PM

From cooking to doing the dishes - Bollywood celebrities are doing a whole lot of things while in quarantine. Recently Rajkummar Rao whipped up a storm in the kitchen as he put to use his knife skills and chopped veggies for a delicious looking, healthy meal. Sharing a glimpse from his prep to the finally cooked meal – Rajkummar gave his fans a sneak-peek of his activity in the kitchen with lady love Patralekha playing the co-chef.

अनुपम खेर का पहला कराओके प्रयास, वीडियो शेयर कर लिखा- जज्बात पर जाइए, आवाज पर नहीं March 23, 2020 at 07:24PM

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच अभिनेता अनुपम खेर सेल्फ क्ववारैंटाइन में हैं। इस समय का उपयोग वे अलग-अलग एक्टिविटीज में कर रहे हैं। मंगलवार सुबह उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपना पसंदीदा गीत 'जीना इसी का नाम है' गा रहे हैं, जो 1959 की फिल्म 'अनाड़ी' में राज कपूर पर फिल्माया गया था। अनुपम गाने पर एक्ट भी कर रहे हैं।

अनुपम ने लिखा- जज्बात पर जाइए, आवाज पर नहीं

अनुपम ने कैप्शन में लिखा है, "सेल्फ क्वारैंटाइन के मेरे पॉजिटिव साइड इफेक्ट्स। अपने पसंदीदा गाने पर मेरा पहला कराओके प्रयास। आवाज और गायकी को नजरअंदाज करें। बस कोशिश के पीछे की खुशी और जूनून पर ध्यान दें। जज्बात पर जाइए आवाज पे नहीं।"

चार दिन पहले अमेरिका से लौटे हैं अनुपम

अनुपम खेर चार महीने बाद अमेरिका से भारत लौटे हैं। चार दिन पहले यानी 20 मार्च को ही उनकी फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुई। लौटने के बाद अनुपम ने खुद को 15 दिन के सेल्फ क्वारैंटाइन में रखा है। इस बीच अनिल कपूर उनसे मिलने पहुंचे थे। लेकिन अनुपम ने बालकनी से ही नीचे सड़क पर खड़े अनिल से बात की थी और दोनों ने इसका वीडियो भी बनाया था। इसी तरह अपने एक अन्य दोस्त सतीश कौशिक से भी अनुपम ने फेसटाइम के जरिए बात की थी।

## ## ##

अमेरिकी टीवी सीरीज में काम कर रहे अनुपम

अनुपम बीते चार महीनों से अमेरिका में थे, जहां वे एनबीसी चैनल पर प्रसारित हो रही टेलीविजन सीरीज और मेडिकल ड्रामा 'न्यू एम्स्टर्डम' में काम कर रहे थे। इस सीरीज में अनुपम न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉक्टर विजय कपूर का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे भारत किस वजह से आए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Outbreak: Self Quarantined Anupam Kher first ever tried at Karaoke with his favourite song

Kanika’s room cleaned every 4 hours March 23, 2020 at 05:42PM

Kanika Kapoor landed in the eye of storm when she revealed about being tested positive with Covid-19. The singer faced a lot of flak on social media for allegedly hiding her travel details and partying, posing a risk to others. According to ANIL, her sample was taken again after her family raised concern about the initial test reports.

Salman’s ‘KEKD’ shoot to go on floors soon? March 23, 2020 at 05:43PM

The ongoing coronavirus pandemic has brought the entire Bollywood film industry to a halt and has disrupted many shoot and film release schedules.

Ranveer Singh and Alia Bhatt to reunite for Sanjay Leela Bhansali's Baiju Bawra? March 23, 2020 at 05:37PM

It's been more six months since Sanjay Leela Bhansali's next project Baiju Bawra started making headlines. While the filmmaker has not announced the film officially yet, the rumours around lead cast continue to grab attention! Now, it seems like the film might see the reunion of Gully Boy pair Ranveer Singh and Alia Bhatt.

Ranveer Singh and Alia Bhatt to reunite for Sanjay Leela Bhansali's Baiju Bawra?

If the latest reports are anything to go by, Baiju Bawra might star the Gully Boy actors in the lead roles. The film will be a remake of the 1952 film with the same name that starred yesteryear actors Meena Kumari and Bharat Bhushan.

In the original film, in Mughal Emperor Akbar's court, young musician Baiju challenges maestro Tansen to a musical duel in order to avenge the death of his father, which he holds Tansen responsible for.

Meanwhile, Alia Bhatt is already shooting for Sanjay Leela Bhansali's Gangubai Kathiawadi which is due for September 2020 release. This is the first time the actress is working with the ace filmmaker.

Ranveer Singh has already given three hits with Sanjay Leela Bhansali and all films starred Deepika Padukone - Ram Leela, Bajirao Mastani and Padmaavat.

On the other hand, Ranveer Singh is prepping for the role of Dara Shikoh in Karan Johar's first-period drama Takht. The film stars an ensemble cast and is slated for December 2021 release. Before that, he will be starring in 83 as Kapil Dev and as a Gujarati man in Jayeshbhai Jordaar.

ALSO READ: Lovebirds Ranveer Singh and Deepika Padukone turn home gym buddies during self-isolation

'बूम' के 17 साल बाद फिर लीड रोल में साथ दिख सकते हैं अमिताभ-कटरीना, 'शहंशाह' का रीमेक बनने की भी खबर March 23, 2020 at 05:30PM

बॉलीवुड डेस्क. इंडस्ट्री में चर्चा है कि 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘बूम’ के 17 साल बाद कटरीना कैफ एक बार फिर अमिताभ बच्चन संग काम करने जा रही हैं। हालांकि, इस बीच वे 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी साथ आए थे पर इसमें कटरीना का गेस्ट अपीयरेंस था। अब खबर है कि कटरीना ने हाल ही में डायरेक्टर विकास बहल की एक फिल्म साइन की है। जिसका नाम ‘डेडली’ है और माना जा रहा है कि इसमें अमिताभ बच्चन, कटरीना के पिता का रोल प्ले करेंगे।

एक तरफ कटरीना ने तो इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दीहै पर अमिताभ ने अब तक इसे लेकर कंफर्मेशन नहीं दिया है। फिल्म को इसी साल मई में फ्लोर्स पर जाना था लेकिन इसकी शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया है। अगर कटरीना और अमिताभ इस फिल्म को करने के लिए तैयार होते हैं तो ये दूसरी बार होगा जब दोनों स्क्रीन शेयर करेंगे।

एक बार फिर ‘शहंशाह’ बन सकते हैं अमिताभ

इसके साथ ही चर्चा है कि साल 1988 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘शहंशाह’ का रीमेक बनने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर टीनू आनंद इसे दोबारा बनाने पर विचार कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ही टाइटल रोल निभाएंगे। हालांकि इससे पहले भी 2016 में ऐसी खबरें सामने आई थीं पर इस बार कहा जा रहा है कि यह अफवाह नहीं है और जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी होगी।

रिलीज सेदो दिन पहले मिला था सर्टिफिकेट

‘शहंशाह’ को लेकर शुरुआत से ही काफी विवाद था क्योंकि फिल्म ने अपने बजट को पार कर दिया था। सीबीएफसी से सर्टिफिकेट भी फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले लिया गया था। जैसे-तैसे फिल्म रिलीज हुई और हिट साबित हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ।

Rangoli gives glimpse of Kangana's B'day bash March 23, 2020 at 05:21PM

Kangana Ranaut turned a year older yesterday and enjoyed her birthday with family in Manali, where the actress is in self isolation. Rangoli Chandel, who is an active social media user, gave a glimpse of Kangana’s birthday celebrations. From Rangoli baking a cake her for her sister to the close knit gang celebrating with Champagne – here’s a glimpse of Kangana’s special day.

नमित दास बोले, 'ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता से फिल्मों पर असर नहीं पड़ा' March 23, 2020 at 05:00PM

बॉलीवुड डेस्क. ‘पटाखा’, ‘सुई धागा’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘आंखों देखी’, ‘घनचक्कर’, ‘वेकअप सिड’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके नमित दास जल्द ही बीबीसी वन की सीरीज ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ में नजर आएंगे। अपने एक्टिंग करियर और पर्सनल लाइफ पर नमित ने दैनिकभास्कर से खास बातचीत की।

'ए सूटेबल ब्वॉय' के बारे में नमित ने कहा, 'इस सीरीज में मैं हरेश खन्ना के किरदार में नजर आऊंगा जो कि फिल्म के तीन शूटरों में से एक है। मीरा नायर के साथ काम करने का अनुभव हमेशा ही शानदार रहता है। मैं उनके साथ मानसून वेडिंग में काम कर चुका हूं। ए सूटेबल ब्वॉय मेरे लिए इसलिए और भी खास है क्योंकि इसके जरिए मैं बतौर म्यूजिक कंपोजर भी डेब्यू कर रहा हूं। मीरा जी मेरे संगीत प्रेम से वाकिफ हैं इसलिए उन्होंने मुझे पुश किया कि सीरीज के तीन फोक गाने में ही कंपोज करूं और मैंने कर दिया। एक्टिंग से ज्यादा लगाव मुझे संगीत से है। सच कहूं तो मैं एक्सीडेंटल एक्टर हूं, संगीत में मेरा मन लगता है। मैंने संगीत के बीच ही पला बढ़ा हूं। पिता जी चंदन दास सिंगर थे और मैंने भी क्लासिकल सिंगिंग में ट्रेनिंग ली है। मुझे एक्टिंग भी पसंद है लेकिन एक किरदार से दूसरे किरदार में अपने आपको ढालना आसान नहीं होता। इसमें समय लगता है और फिर जिंदगी में जो आप सोचते हो ऐसा नहीं कि वो हर बार ही पूरा हो इसलिए संगीत से पहले एक्टिंग मेरे करियर में पहले आई लेकिन मैं खुश हूं।'

क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता की वजह से फिल्मों पर असर पड़ रहा है? इस सवाल के जवाब में नमित ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इससे फिल्मों पर कोई असर पड़ रहा है। अगर ऐसा होता तो फिल्में बनना कम हो जातीं। बॉलीवुड में फिल्में बननी बिलकुल भी कम नहीं हुईं न ही बिजनेस पर कोई फर्क पड़ा। अच्छा कंटेंट कहीं भी हो, दर्शक देखेंगे, इसके लिए किसी मीडियम का दोष नहीं हो सकता। बतौर एक्टर मैं भी किसी भी मीडियम में काम करने को तैयार रहता हूं क्योंकि मीडियम से ज्यादा किरदार मायने रखता है।’

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नमित बोले, ’मैं जी 5 की वेबसीरीज 'माफिया' में नजर आऊंगा जो कि इसी साल मई में स्ट्रीम होगी। एक हॉटस्टार की वेबसीरीज भी है जिसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकता, 'ए सूटेबल ब्वॉय' इसी साल जून में स्ट्रीम होगी। साथ ही 'मानसून वेडिंग 2' की शूटिंग के लिए चार महीने के लिए लंदन में रहूंगा। ‘

नमित की वाइफ श्रुति भी एक्ट्रेस हैं। एक ही प्रोफेशन में होने की वजह दोनों को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने के कम मौके मिल पाते हैं। ऐसे में नमित ने बताया, ‘यह सच कि हमें वक्त नहीं मिलता लेकिन हमने अपने शेड्यूल के लिए एक डायरी बनाई हुई है जिसमें हम महीने की शुरुआत में अपने शेड्यूल लिख देते हैं कि कौन कब व्यस्त रहेगा। उस हिसाब से आगे की प्लानिंग हो जाती है। प्लानिंग और संयम से सब हो सकता है बजाए लड़ने के और हम खुशी-खुशी रहने में ही यकीन करते हैं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actor namit das exclusive interview with dainikbhaskar

Bollywood link-ups that faded quickly March 23, 2020 at 05:00PM

HBD Emraan:The actor looks cute in THESE pics March 23, 2020 at 03:54PM

Emraan Hashmi is one of the most underrated actors of the tinsel town. He marked his debut in the industry with 'Footpath' released in 2003. After the release of 2004 film 'Murder' and several other similar films, he was tagged as the the ‘serial kisser’ of Bollywood. However, gradually with films like 'Azhar', 'Why Cheat India' and 'Shanghai' the actor has somewhat managed to change the perception of the audiences.

Nayanthara and Vignesh's new video goes viral March 22, 2020 at 07:57PM

Cinemas, schools and colleges have been closed till March 31 to curb the spread of Coronavirus.

Janhvi treats her fans with throwback pictures March 23, 2020 at 01:57PM

COVID-19 has caused over 14000 deaths worldwide. India has 467 confirmed cases of Coronavirus right now. Several states of India has been under complete lockdown to stop the spread of the virus. It has brought the whole world to stand still. Everyone has been asked to stay at home to stay safe and avoid infection. B'town celebs have been sharing pictures and videos from their home-quarantine time.

Sonakshi's witty replies to curious fans! March 23, 2020 at 12:57PM

Bollywood actress Sonakshi Sinha shared her marriage plans with fans when a few of them showed interest in her personal life during an interaction on social media.

Disha & Tiger's sister bond over TikTok video March 23, 2020 at 12:20PM

Several countries are under lockdown due to Coronavirus outbreak. It has brought the whole world to stand still. Everyone has been asked to stay at home to stay safe and avoid infection. B'town celebs have been sharing pictures and videos from their home-quarantine time.

Deepika feasts on dessert post her workout March 23, 2020 at 10:58AM

Following her 'Productivity in the time of COVID-19!' series, Deepika Padukone on Monday spent her day in self-isolation by working out and feasting on a dessert.

COVID-19: Riteish lauds Maharashtra government March 23, 2020 at 10:13AM

Actor Riteish Deshmukh on Monday took to social media to appreciate the proactive measures taken by Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray in the backdrop of coronavirus outbreak.