Sunday, September 20, 2020

पायल घोष के आरोप पर अनुराग कश्यप ने वकील के जरिये दिया जवाब, कहा- झूठे और गलत नीयत से लगाए गए आरोपों से गहरे दुख में हैं मेरे क्लाइंट September 20, 2020 at 08:28PM

अनुराग कश्यप पर लगे सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोपों के बाद उनकी वकील प्रियंका खिमानी ने उनकी ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें इन सभी आरोपों को झूठा और दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए कहा गया है कि इससे मेरे क्लाइंट को गहरा सद्मा पहुंचा है।

फिल्ममेकर ने अपनी वकील के इस बयान को सोशल मीडिया पर शेयर किया। स्टेटमेंट शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, 'ये मेरी तरफ से मेरी वकील प्रियंका खिमानी का बयान है... धन्यवाद।'

चरित्र हत्या के लिए आंदोलन का इस्तेमाल हो रहा

बयान में कहा गया है... 'मेरे मुवक्किल अनुराग कश्यप को हाल ही में उन पर लगे यौन दुर्व्यवहार के झूठे आरोपों से गहरा दुख पहुंचा है। ये आरोप पूरी तरह से झूठे, दुर्भावनापूर्ण और कपट वाले हैं। ये दुखद है कि एक #metoo आंदोलन जितने महत्वपूर्ण सामाजिक आंदोलन को निहित स्वार्थों द्वारा अपनाकर उसे चरित्र हत्या के एक उपकरण मात्र के तौर पर सीमित कर दिया गया है।'

आंदोलन को खोखला कर देते हैं ऐसे आरोप

'इस तरह के काल्पनिक आरोप गंभीर रूप से आंदोलन को खोखला कर देते हैं और अनजाने में ही यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के वास्तविक पीड़ितों के दर्द और आघात पर व्यापार करने की कोशिश करते हैं। मेरे मुवक्किल को कानून के तहत जरूरी अधिकार और उपचार मिले हुए हैं, और उन्हें अधिकतम रूप से आगे बढ़ाने का इरादा है।'

पायल घोष ने लगाए थे अनुराग पर आरोप

अनुराग पर हाल ही में पायल घोष नाम की एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल के मुताबिक साल 2014-15 के दौरान जब वे अनुराग के यारी रोड स्थित घर पर गई थीं, तो उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी, उस वक्त वे अपनी फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' में बना रहे थे। हालांकि फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए एक्ट्रेस के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था।

##

अनुराग ने आरोपों को बेबुनियाद बताया था

अनुराग ने शनिवार देर रात कई ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुराग पर हाल ही में पायल घोष नाम की एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Kareena Kapoor Khan turns 40; Remembering the best on-screen characters of Bebo September 20, 2020 at 07:40PM

Madhur Bhandarkar on 8 years of Heroine September 20, 2020 at 07:35PM

Today, as the film clocks eight years, the filmmaker opened up about the criticism he received from his Bollywood counterparts, working with Kareena Kapoor Khan and more in an exclusive interview with ETimes.

“These allegations are completely false, malicious and dishonest” – says Anurag Kashyap’s lawyer in a statement September 20, 2020 at 06:08PM

This past weekend, actor Payal Ghosh made sexual assault allegations against filmmaker Anurag Kashyap. In an interview, she said that the filmmaker allegedly harassed her during the shooting of Bombay Velvet. The filmmaker, since then, has denounced these allegations and called them baseless.

“These allegations are completely false, malicious and dishonest” – says Anurag Kashyap’s lawyer in a statement

In the statement released on Sunday, Kashyap's lawyer Priyanka Khimani said that the filmmaker is deeply pained by these false allegations. He shared the statement on Twitter that read, "These allegations are completely false, malicious and dishonest. It is sad that a social movement as important as the #metoo movement has been co-opted by vested interests and reduced to a mere tool for character assassination. Fictitious allegations of this nature seriously undermine the movement and seek to unconscionably trade upon the pain and trauma of actual victims of sexual harassment and abuse. My client has been fully advised of his rights and remedies in law and intends to pursue them to the fullest extent."

In her Twitter post, Payal Ghosh claimed that Anurag Kashyap was sexually inappropriate & tagged Prime Minister Narendra Modi in her tweet to take action.

In a series of tweets on late Saturday night, Anurag Kashyap said, “You took so long in your attempt to shut me up. Never mind. However, in the process of silencing me, you had no qualms in dragging other women, being a woman yourself. Have some dignity, madam. All I want to say is that all the claims are baseless. I have never indulged in such behaviour nor do I tolerate such acts. We will see what happens next. Watching your video, it becomes evident how much truth there is to it, and how much of it is fake. All I want to extend is lots of good wishes and love. I apologise for replying to you in Hindi even as you speak in English.”

After Payal Ghosh made her allegations public, Rekha Sharma, chairperson, National Commission for Women, reached out to her on Twitter and urged her to file a detailed complaint & mail it to her.

ALSO READ: Taapsee Pannu defends Anurag Kashyap against sexual harassment charge – “I’ve never seen him ever disrespecting a woman”

Sonu Sood on circus around SSR's case September 20, 2020 at 06:28PM

According to Sonu Sood, people who never even met Sushant Singh Rajput have been coming out and speaking on his behalf. He added that if Sushant were to be alive today, he would have laughed at the circus going on in his name.

Akshay kumar breaks his 18 year rule for Bellbottom September 20, 2020 at 05:45PM

Always the large-hearted, Akshay Kumar has turned saviour for the producers of Bellbottom. Currently being shot in the beautiful highlands of Scotland, Akshay Kumar has managed to introduce his strict discipline and work culture to the large unit of Bellbottom - the first Bollywood film post the pandemic to fly a massive large cast and crew in a chartered plane to Scotland.

Akshay kumar breaks his 18 year rule for Bellbottom

Aware of the precious time lost to the initial 14 days of quarantine after landing in Scotland, Akshay realized the financial hit the producers would have to take given the huge size of the unit. That's when he decided to break his cardinal rule of working 8 hours a day after 18 years only for Pooja Entertainment's Bellbottom - Akshay managed to surprise everyone by recommending a double shift - two simultaneous units shooting to ensure that the shoot goes on the fast track and save the producers their money.

The unit has been shooting simultaneously with the local teams in double shifts making it the first film of its kind post lockdown - maximizing every day by packing in more into every available hour. Not to mention the Pooja entertainment team also managed to set a benchmark in observing fail-safe safety standards on the sets to ensure the well-being of everyone.

Producer Jackky Bhagnani says “Akshay sir is truly a producer's actor and it has been a privilege to work with him. He is constantly thinking about everyone and everything. From safety measures for the entire unit to shooting schedules to the challenges faced by producers - the man is pure gold. Akshay sir is doing a double shift for the first time in 18 years. So when he suggested two units we were absolutely stunned and excited at the same time. And seeing his work discipline and respect for time, everyone on the sets is super energized and also pitching in their best. It's like well-oiled machinery working round the clock to make this happen."

ALSO READ: REVEALED: The REAL reason why makers of Akshay Kumar’s Laxmmi Bomb locked November 9 as the release date

Amrita's sweetest b'day wish for Bebo September 20, 2020 at 06:22PM

Kareena Kapoor Khan is celebrating her 40th birthday today. The actress who completed two decades in the industry is known as one of the most beautiful and talented actresses in Bollywood. Recently, her bestie Amrita Arora took to her Instagram handle to wish Bebo on her special day.

Anurag on dropping Ranveer from Bombay Velvet September 20, 2020 at 06:04PM

According to Anurag Kashyap, although people call Ranveer Singh an insider due to some remote connection, he has struggled in the industry.

BREAKING! John Abraham starrer Satyameva Jayate 2 set to release on Eid 2021 September 20, 2020 at 04:47PM

After the lockdown restrictions were eased by the government, several filmmakers and production houses have resumed work while maintaining the safety norms. Satyameva Jayate 2 director Milap Zaveri has been polishing his script in the lockdown and John Abraham will now take down corruption in the town of Lucknow, instead of Mumbai. Produced by T-Series and Emmay Entertainment, the makers today announced the shoot of this action drama will begin next month and is slated to release on Eid 2021.

BREAKING! John Abraham starrer Satyameva Jayate 2 set to release on Eid 2021

After tasting commercial success with their 2018 release, John, Milap, and the producers decided to take ahead the franchise with Divya Khosla Kumar opposite John this time. While the first film dealt with corruption, the sequel tackles corruption in all spheres from the police to politicians, industrialists, and the common man.

Changing his shoot location and story from Mumbai to the heart of our nation - Lucknow, director Milap says, ”Creatively we changed the script to Lucknow as it gave us a chance to make it more massy and also make the canvas larger. Visually also Lucknow adds to the scale and grandeur. The action of this film is gonna be ten times more dynamic, heroic, and powerful. John is going to smash, Rip and annihilate the corrupt like he never has before on the silver screen and Divya is going to wow audiences with her power-packed scenes, dramatic prowess, grace, and beauty. Satyameva Jayate 2 like part one is a film of the masses and is also a celebration of action, music, dialogue-baazi, patriotism, and heroism. “Eid” is a perfect occasion to release as it will offer entertainment galore. With Bhushan sir, Monisha Advani, Madhu Bhojwani and Nikkhil Advani backing me once again I can promise next year on 12th May we will do our best to deliver a festive bonanza for all audiences!”

Producer Nikkhil Advani adds, “As Milap kept developing the subject, he realized that India’s heartland lent itself increasingly to his plotline. As producers, we were happy to pivot to support his creative choices. Hence the story is now based and to be shot in Lucknow, one of my personal favourite cities in India. This is an extremely special film for us. The love shown by fans to the first installment in this franchise has encouraged us to create a bigger, more exciting experience, presenting John Abraham as never seen before. We are hopeful that prevailing circumstances will improve and pave the way for us to reach our audience in theatres once again”

Satyameva Jayate was a commercial hit not just at the box office but audiences loved the action and drama. John has become our nation’s action hero since then. Nikkhil and we decided to take the franchise ahead and continue to make entertaining commercial cinema with Milap and John. The success of the first part definitely adds responsibility on us to deliver a bigger and better film this time around. Milap has written a mind-blowing script which is massy, that will have fabulous songs and will connect with the audiences. And John will don a never seen before look. And we are coming to the theatres on Eid next year which makes it even more festive.”, says producer Bhushan Kumar.

Satyameva Jayate 2 produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar (T-Series), Monisha Advani, Madhu Bhojwani, Nikkhil Advani (Emmay Entertainment) is slated to release ‪on May 12, 2021.

ALSO READ: FIRST LOOK: John Abraham and Aditi Rao Hydari to play Arjun Kapoor’s grandparents in untitled next

कुछ देर में एक्ट्रेस पायल घोष मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा सकती हैं केस, रवि किशन ने 'दरिंदा' कह संसद में उठाया मुद्दा September 20, 2020 at 04:59PM

कुछ देर में अभिनेत्री पायल घोष के वकील नितिन सतपुते मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन जाकर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ केस दर्ज करवा सकते हैं। अभिनेत्री पायल घोष ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने उनके साथ एक बार छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि वह उनके सामने न्यूड हो गए थे और उन्होंने उनके साथ अंतरंग होने की कोशिश की थी।

संसद में गूंजा पायल घोष का मामला
बीती रात 1 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही चली इस दौरान गोरखपुर से सांसद रवि किशन द्वारा अनुराग कश्यप का मामला संसद में उठाया गया। उन्होंने बिना नाम लिए दरिंदा कहकर अनुराग कश्यप को संबोधित किया। उन्होंने कहा देश में हमारी बेटियां देवी दुर्गा की तरह पूजनीय है, लेकिन बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनकी तकदीर चमकाने का दावा कर उनके साथ सौदेबाजी पर उतारू हैं। बीजेपी सांसद ने इस मुद्दे को लेकर कड़े कानून बनाने की मांग की ताकि ऐसा करने वालों कानून का डर पैदा हो। 2 दिन पहले अनुराग कश्यप ने सांसद रवि किशन पर गांजा पीने का आरोप लगाया था।

एक्ट्रेस के आरोप पर अनुराग कश्यप के वकील ने सफाई दी

अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने इन आरोपों के बारे में आधिकारिक बयान जारी किया। सोशल मीडिया पर इसे साझा करते हुए आरोप को झूठे और दुर्भावनापूर्ण करार दिया गया है। वकील की और से फिल्म निर्माता को पीड़ित बताय गया है। इसमें आगे कहा गया है कि अब #MeToo जैसे सामाजिक आंदोलन को चरित्र हनन के लिए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया गया है।


एक्ट्रेस का आरोप
आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने 2014 में हुई घटना के बारे में खुलासा किया। पायल ने बताया, "अनुराग कश्यप ने 2014 में मेरे साथ छेड़छाड़ की थी। निर्देशक ने मुझे बताया कि जो लड़कियों उनके साथ काम करती हैं वे उनके साथ 'गाला टाइम' बिताते हैं।"

पायल ने कहा, "अनुराग उस समय बॉम्बे वेलवेट पर काम कर रहे थे। उसने यह भी कहा कि लड़कियां रणबीर कपूर के साथ सिर्फ एक फिल्म करने के लिए उसके साथ सोने के लिए तैयार थीं। इसके बाद अनुराग ने एक एडल्ट फिल्म देखना शुरू कर दिया। मैं डर गई। इसके बाद वह अचानक मेरे सामने न्यूड हो गया और मुझसे अपने कपड़े निकालने के लिए कहा। मैंने कहा, 'सर मैं कंफर्टेबल नहीं हूं'।"

उन्होंने आगे कहा, "अनुराग ने कहा कि मैंने जिन अभिनेत्रियों के साथ काम किया है, वे मेरे सिर्फ एक कॉल पर मेरे पास आने के लिए तैयार हैं। तब मैंने फिर से कहा कि मैं कंफर्टेबल नहीं हूं और बीमार हूं। किसी तरह मैं वहां से भागी। इसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिली। उसने कई बार मुझसे मिलने के लिए कहा। मैं आज तक वो घटना नहीं भूल पाई और वो मुझे बहुत परेशान करती है।"


इसलिए इतने साल बाद तोड़ी चुप्पी
इतनी देर से चुप्पी तोड़ने को लेकर पायल ने कहा, "मैंने कई बार इस बारे में बोलना चाहा लेकिन मेरे परिवार और करीबी दोस्तों ने मुझे चुप रहने के लिए कहा ताकि भविष्य में मुझे किसी तरह की समस्या न हो। लेकिन हमें ऐसे लोगों की बात करनी चाहिए तो अपनी पोजीशन का दुरुपयोग करते हैं।"


अनुराग कश्यप ने आरोप किए खारिज
अनुराग कश्यप ने पायल घोष के लगाए आरोपों को किया खारिज किया है। कश्यप ने ट्वीट किया, "क्या बात है, मुझे चुप करने की कोशिश में इतना समय ले लिया। चलो, कोई बात नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए भी दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए, मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं, वे सब बेबुनियाद हैं।"

साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं पायल
पायल घोष ने 2009 की तेलुगु फिल्म 'प्रायनम' से करियर शुरू किया और फिर 2011 में कन्नड़ फिल्म 'वर्षाधारे' में नजर आईं। उन्होंने 2008 में ब्रिटिश टीवी फिल्म 'शार्प्स पेरिल' में भी भूमिका निभाई, इसमें सीन बीन ने अभिनय किया था।
बॉलीवुड में उन्होंने केवल एक फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' की है, जिसमें ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास, प्रेम चोपड़ा और शिल्पा शिंदे थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साउथ की एक्ट्रेस पायल(बाएं) ने साल 2014 की एक घटना का जिक्र कर निर्माता अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाया है।

#MeToo: Richa Chadha issues a statement September 20, 2020 at 05:13PM

Payal Ghosh who starred in the film 'Patel Ki Punjabi Shaadi' has accused Bollywood filmmaker Anurag Kashyap of sexual misconduct. Taking to her Twitter handle, the actress she opened up against Kashyap on Saturday evening.

Satyameva Jayate 2 to release on Eid 2021 September 20, 2020 at 05:10PM

John Abraham and Divya Khosla Kumar starrer ‘Satyameva Jayate 2’ is all set to release on Eid 2021. John took to social media to share a new poster of the film and its release date. The film will hit theatres on May 12, 2021.

Bebo celebrates her 40th b'day with family September 20, 2020 at 04:34PM

Dressed in green attire, Kareena Kapoor Khan is seen looking stunning as ever as she poses with her “fabulous at 40” cake. Karisma Kapoor, Randhir Kapoor, Babita, Saif Ali Khan, and others are also seen striking a pose for a group picture with Bebo at the party.

5 highest-earning films of Bebo September 20, 2020 at 04:30PM

फिल्ममेकर के साथ काम कर चुकीं कणिका ढिल्लन बोलीं- उनके साथ मैं हमेशा कंफर्टेबल रही, तापसी और मेरी तस्‍वीरें तब आईं जब दो लोग कंफर्टेबल थे September 20, 2020 at 02:30PM

एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्‍यप पर #MeeToo के संगीन आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर अरेस्‍ट अनुराग कैंपेन भी चलाया जा रहा है। अनुराग के साथ कणिका ढिल्लन और तापसी पन्नू की इन्फॉर्मल फोटोज भी वायरल हो रही है। जिसमें अनुराग उनकी गोद में बैठे नजर आ रहे हैं। ये फोटो फिल्म 'मनमर्जियां' के वक्त की है, जिसकी राइटर कणिका ही थीं। अनुराग पर लगे आरोपों से जुड़े कई सवालों के जवाब कणिका ने दिए।

- मीटू कैंपेन इतना लंबा चलता रहा, तब अनुराग पर संगीन आरोप नहीं लगे। अब लग रहे हैं। क्‍या कहना चाहेंगी?

कणिका- 'सभी पक्षों और मीटू के संदर्भ में देखा जाए तो यह मूवमेंट मर्दों के लिए भी है। इस अभियान का सही मतलब यह नहीं है कि आप 'विच हंट' में चली जाएं। सिर्फ आरोपों के बेसिस पर किसी को अरेस्‍ट करने की बात चल पड़े, तो वो ना तो मूवमेंट के लिए और ना ही सभ्‍य समाज के लिए सही है।'

आगे उन्होंने कहा, 'किसी को उसके किए की सजा मिलनी चाहिए, ना कि किसी के कहे पर सजा मुकर्रर कर देनी चाहिए। किसी के कहे पर किसी को अरेस्‍ट कर जेल में डालना सही नहीं होगा। जो आरोप लगे हैं, उन पर ड्यू इनवेस्टिगेशन बनती है। उसके बाद अरेस्‍ट करने की प्रक्रिया होनी चाहिए। यह औरत और मर्द दोनों के लिए है।'

- अनुराग चूंकि एंटी इस्टेबलिशमेंट रहे हैं, कहीं उसके चलते भी तो उन्‍हें इस तरह के आरोपों के घेरे में लिया जा रहा है?

कणिका-'मैं अनुमान व्‍यक्‍त नहीं करना चाहूंगी। बड़ा बेसिक स्‍टैंड लेते हुए कहना चाहूंगी कि सिर्फ आरोपों के बेसिस पर मीडिया या सोशल मीडिया आपको गुनहगार बोल दे या दोषी करार दे, उससे पहले जांच होनी चाहिए।'

अनुराग की फिल्म 'मनमर्जियां' की राइटर और डायलॉग राइटर कणिका ही थीं।

- तापसी और आपके साथ अनुराग की जो फोटोज वायरल हो रही हैं, उन पर क्‍या कहना चाहेंगी?

कणिका-'हम अनुराग के साथ काम कर चुके हैं। सबका एक कंफर्ट जोन होता है। ऐसे में कोई उन फोटोज पर कैसे जजमेंट दे सकता है, कि फलाने ने ढिमकाने पर ऐसे हाथ कैसे रखा है। दो लोगों ने तस्‍वीर खिंचवाई है। दोनों कंफर्टेबल हैं, तब वह तस्‍वीर आई है। मुझे समझ ही नहीं आ रहा, इसमें क्‍या एंगल है। जब लोग लॉजिक भूल जाते हैं तो इस तरह की चीजों को वायरल किया जाता रहा है।'

- अनुराग आप के साथ किस तरह से पेश आते रहे हैं। वो खाका हम देना चाहते हैं?

कणिका-'मैं बाकी लोगों के अनुभवों को बयान नहीं कर सकती। अपनी बात करूं तो अनुराग के साथ मेरा अनुभव बहुत ही कंफर्टेबल और अच्‍छा रहा। मैंने कभी भी अनुराग के साथ अनकम्फर्टेबल फील नहीं किया। बहुत ही अच्‍छा प्रोफेशनल रिलेशन रहा हमारा।'

- ये विच हंट कितना दुर्भाग्‍यपूर्ण है?

कणिका-'जैसा मैंने कहा, ‘मीटू’ सिर्फ औरतों के लिए नहीं है, दोनों लपेटे में आते हैं। साथ ही अगर बतौर समाज हमने तय कर लिया कि बिना तथ्‍यों और जांच के किसी को दोषी करार दे दें और आरोप लगाने लगें तो कोई नहीं बचेगा। इसकी निंदा करनी चाहिए।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तापसी और कणिका के साथ अनुराग की वायरल फोटो।

मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर 'फुट फेरी’ में नजर आएंगे गुलशन देवैया और सागरिका घाटगे की जोड़ी, सीधे टीवी पर रिलीज होगी फिल्म September 20, 2020 at 02:00PM

एंड पिक्‍चर्स भी अब ओरिजिनल सिनेमा प्रोड्यूस करने की फील्‍ड में आ चुका है। इसके तहत उनकी पहली सायकोलॉजिकल फिल्‍म ‘फुट फेरी’ आ रही है। इसके जरिए ‘चक दे इंडिया’ फेम सागरिका घाटगे की वापसी हो रही है और उनके अपोजिट गुलशन देवैया नजर आएंगे।

यह फिल्‍म न तो सिनेमाघरों और न डिजिटल, बल्कि सीधे सैटेलाइट यानी टीवी पर रिलीज हो रही है। फिल्‍म का प्‍लॉट सीबीआई अफसर और अंधविश्‍वासी सीरियल किलर के बीच ‘कैट एंड माउस चेस’ पर बेस्‍ड है। गुलशन इसमें सीबीआई अफसर के रोल में हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए सागरिका घाटगे ने बताया, 'साइक्लॉजिकल थ्रिलर्स ने मुझे हमेशा अपने इमर्सिव एक्सपीरियंस के कारण अट्रेक्ट किया। यह आपका इंट्रेस्ट बनाए रखता है। साथ ही आपकी जिज्ञासा को जगाता है कि अब क्या होगा। आप मन ही मन अपने अंदर इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं जो आपको इस तरह की कहानी से जोड़ता है और इसका हिस्सा बनाता है।

गुलशन देवैया ने बात करते हुए बताया, 'हमने अपनी भूमिकाओं की तैयारी में दो महीने का वक्‍त दिया। ताकि अपने किरदारों में उतर सकें। मैं सीबीआई अफसर के रोल में हूं। डायरेक्‍ट टीवी रिलीज और सीबीआई को लेकर मौजूदा हालातों के चलते हम ज्‍यादा दर्शकों तक पहुंच सकेंगे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gulshan Devaiah and Sagarika Ghatge will be seen in the psychological crime thriller 'Foot Ferry', the film will be released directly on TV

NCW awaits Payal's formal complaint September 19, 2020 at 10:48PM

NCW chief Rekha Sharma is yet to receive a formal complaint from.actress Payal Ghosh who has alleged sexual harassment by filmmaker Anurag Kashyap.

अनुराग कश्यप का खुलासा- परिणीति ने 'हंसी तो फंसी' में सुशांत के साथ काम करने से कर दिया था मना, कहा था- मैं किसी टीवी एक्टर के साथ फिल्म नहीं करना चाहती September 19, 2020 at 10:23PM

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर के साथ हुई बातचीत के कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर किए थे और बताया था कि वे सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहते थे, क्योंकि वे प्रॉब्लमैटिक थे। अब एक नए इंटरव्यू में अनुराग ने सुशांत को ऐसा कहने की वजह बताई है। कश्यप के मुताबिक दिवंगत अभिनेता अपनी बात पर कायम नहीं रहते थे और अचानक दूरी बना लेते थे।

जर्नलिस्ट फाये डिसूजा को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि मैंने दो प्रोजेक्ट को लेकर सुशांत से बात की थी, लेकिन पहले हां बोलने के बाद उन्होंने किसी ना किसी वजह से वो फिल्में नहीं कीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म 'हंसी तो फंसी' का किस्सा भी बताया।

परिणीति बोली- मैं टीवी एक्टर्स के साथ काम नहीं करूंगी

अनुराग ने कहा, शुरुआत में सुशांत 'हंसी तो फंसी' का हिस्सा थे और हम फिल्म के लिए हीरोइन तलाश रहे थे। हमने इस बारे में परिणीति चोपड़ा से बात की। उन्होंने ये कहकर सुशांत के साथ काम करने से इनकार कर दिया कि 'मैं किसी टेलीविजन एक्टर के साथ काम नहीं करना चाहती'।

अनुराग के मुताबिक इसके बाद हमने उन्हें बताया कि सुशांत सिंह राजपूत कौन है। वो 'काय पो छे' कर रहा है, वो 'पीके' कर रहा है और जब तक 'हंसी तो फंसी' आएगी, वो सिर्फ टेलीविज एक्टर नहीं रहेगा।

यशराज का ऑफर मिला तो छोड़ दी हमारी फिल्म

अनुराग ने कहा, तब परिणीति के पास फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' थी। सुशांत के बारे में जानने के बाद उन्होंने यशराज फिल्म्स से इस बारे में बात की। फिर उन्होंने सुशांत को फोन लगाते हुए कहा कि आप हमारे साथ आओ और 'हंसी तो फंसी' की बजाय 'शुद्ध देसी रोमांस' करो। इसके बाद उसने हमसे कोई संपर्क नहीं किया और वो गायब हो गया।

यशराज से जुड़ना फायदे का सौदा था

अनुराग ने आगे कहा, 'हर कोई समझ सकता है कि यशराज के साथ काम करना सुशांत के लिए ज्यादा फायदे का सौदा था। इसलिए इसके लिए किसी ने उसका विरोध नहीं किया।' इसके बाद परिणीति और सुशांत की जोड़ी 'शुद्ध देसी रोमांस' में नजर आई। वहीं अनुराग ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'हंसी तो फंसी' बनाई।

'मुक्काबाज' के वक्त भी सुशांत ने दिया धोखा

इसके बाद साल 2016 में भी सुशांत ने एकबार फिर अनुराग के साथ वही किया। दो महीने पहले एक अन्य इंटरव्यू में इस बारे में बताते हुए अनुराग ने कहा था, 'साल 2016 में 'एमएस धोनी' की रिलीज से पहले मैंने एक स्क्रिप्ट लिखी थी। जिसके बारे में बताने के लिए मुकेश छाबड़ा सुशांत के पास गया और उससे कहा कि अनुराग ने एक स्क्रिप्ट लिखी है और उसे एक ऐसे एक्टर की तलाश है जो यूपी से बाहर का हो।

फिर धोनी रिलीज हुई और फिल्म सुपरहिट हो गई। इसके बाद सुशांत ने कभी मुझे फोन नहीं किया। मैं निराश नहीं हुआ, मैं आगे बढ़ गया और फिर मैंने 'मुक्काबाज' बनाई।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यशराज बैनर की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत और परिणीति चोपड़ा।

Malaika: Blessed to overcome this virus September 19, 2020 at 10:00PM

Malaika Arora, who had tested positive for COVID-19, took to her social media handle to express gratitude to her medical examiners for a hassle free experience during her home quarantine period.

Anubhav: #MeToo should not be misused September 19, 2020 at 09:56PM

Payal Ghosh accused filmmaker Anurag Kashyap of sexual misconduct on Saturday evening, thus re-igniting the conversation around the #MeToo movement. Filmmaker Anubhav Sinha also tweeted in response, urging that the movement should not be misused. “It is the joint responsibility of women and men both to carefully protect the sanctity of #Metooindia. It is a very very very important movement that should not be misused for any other reason but the dignity of women,” Anubhav Sinha posted.

Sushant's sister praises his wax statue September 19, 2020 at 09:48PM

Fans have signed a petition for a wax statue for Sushant Singh Rajput at Madame Tussauds and amid all this, a West Bengal based sculptor has created a sculpture of the late actor. The pictures and videos of the same are creating a buzz on social media. Recently, Sushant’s sister Shweta Singh Kirti too saw his work and was touched by the same.

Nawazuddin: Nepotism is everywhere September 19, 2020 at 08:30PM

Here are excerpts from our conversation with the actor where he shares how he’s been battling the pandemic, his thoughts on his own work and his memories of working with his friend - the late Irrfan Khan.