Friday, May 15, 2020

Akshay Kumar donates 500 wristbands to Nashik Police to detect coronavirus after helping Mumbai Police with 1000 bands  May 15, 2020 at 07:10PM

Actor Akshay Kumar extended his support to Nashik’s frontline workers. After donating 1,000 smartwatches that track symptoms of the virus to the Mumbai Police, the actor gave 500 to the Nashik police after positive cases rise up in the city.

Akshay Kumar donates 500 wristbands to Nashik Police to detect coronavirus after helping Mumbai Police with 1000 bands 

Vishwas Nangre Patil, the Nashik police commissioner, says, "We are grateful to Mr. Kumar for donating 500 smartwatches, which will be utilized by our frontline workers who are above 45 years of age. The data of their body temperature, heart rate, and blood pressure will be collected on the COVID dashboard, which is centrally monitored by the police force. The health and wellness dashboards, which records BMI and footsteps will also be tracked constantly."

The bands will be available in India in phases. Before making it available for the general public, the wrist bands will be given on an immediate basis to frontline workers.

ALSO READ: Akshay Kumar donates 1000 wrist bands to Mumbai Police to help detect Coronavirus symptoms

Childhood picture of Kareena and Karisma May 15, 2020 at 07:53PM

We got our hands on a cute childhood picture from their childhood days and it is the cutest picture you will see on the internet today. Kareena and Karisma are seen posing for the camera in this monochrome picture.

Saroj Khan showers praise on Madhuri Dixit May 15, 2020 at 07:17PM

Talking about Madhuri Dixit, Saroj Khanreportedly said they have worked together in many songs and they have enjoyed each other’s dances. According to her Madhuri is a beautiful student and a perfect dancer.

रेड चिलीज के टीम मेंबर की मौत पर भावुक हुए शाहरुख खान, लिखा- तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरे दोस्त May 15, 2020 at 07:15PM

शाहरुख खान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के कर्मचारी अभिजीत के निधन पर शोक जताया है। शुक्रवार देर रात अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखते हुए उन्हें याद किया है। शाहरुख की मानें तो अभिजीत रेड चिलीज के साथ इसकी शुरुआत से ही जुड़े हुए थे।

रेड चिलीज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, "रेड चिलीज के सबसे पुराने सदस्यों में से एक अभिजीत की मौत ने हमारे दिलों में कभी न भरने वाली जगह छोड़ी है। हम उन्हें और हमारे आसपास उनकी मौजूदगी को हमेशा याद करेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी सच्ची संवेदना।"

शाहरुख को याद आया पहला प्रोडक्शन हाउस
रेड चिलीज के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए शाहरुख ने अपने पहले प्रोडक्शन हाउस ड्रीम्ज अनलिमिटेड को याद किया है। वे लिखते हैं, "हमने फिल्में बनाना ड्रीम्ज अनलिमिटेड के साथ शुरू किया था। अभिजीत मेरा सबसे मजबूत सहयोगी था। हमने कुछ अच्छा, कुछ बुरा काम किया। लेकिन हमेशा माना कि हम आगे बढ़ेंगे। क्योंकि टीम में उसके जैसे स्ट्रॉन्ग सदस्य थे, जो सब संभाल लेते थे। तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरे दोस्त।"

##

'ड्रीम्ज अनलिमिटेड' ही बाद में 'रेड चिलीज' हुई
1999 में शाहरुख ने अपने दोस्त और कलीग्स जूही चावला और अजीज मिर्जा के साथ ड्रीम्ज अनलिमिटेड की शुरुआत की थी। इसके बैनर तले 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'अशोका' और 'चलते-चलते' का निर्माण किया गया। 2003 में शाहरुख ने कंपनी को टेक ओवर किया और पत्नी गौरी खान के साथ इसे रेड चिलीज में कन्वर्ट कर दिया। 'मैं हूं न' रेड चिलीज के बैनर तले बनी पहली फिल्म थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shah Rukh khan gets emotional over death of Red Chillies Entertainment member, writes we will miss you my friend

Vicky's dad wasn't sure of his acting talent May 15, 2020 at 06:31PM

In an interview with a news portal, his father and action director Sham Kaushal had reportedly said that he wasn’t sure what the casting directors saw in his son, and believed them only when the reviews came in.

Salman Khan to remain in his Panvel farmhouse till the lockdown May 15, 2020 at 05:52PM

Reports in a section of the media claiming Salman  Khan has returned to his Mumbai /Bandra apartment “because he wanted to meet his parents” are false.

Salman Khan to remain in his Panvel farmhouse till the lockdown

Salman Khan won’t budge from quarantine on his farm in Panvel on the outskirts of Mumbai,until  the lockdown is lifted. “He misses being with his parents, of course. But he won’t return until the lockdown is over. The news that he has gone back to Galaxy Apartments (Salman’s home in  Mumbai) is completely false,” says a close friend of the superstar.

Salman and his family and friends have been isolated at the Khans' farmhouse in Panvel since before the lockdown. Salman’s special Romanian  friend Iulia Vantur and his favourite Sri Lankan  co-star Jacqueline Fernandez are also with him at the farm.

Also Read: Salman Khan dismisses rumours of casting for a new film, issues statement

Vicky Kaushal's aww-dorable childhood pics May 15, 2020 at 05:30PM

You can't get over SRK's sun-kissed selfie May 15, 2020 at 05:21PM

The King of Bollywood recently took to his Instagram handle to share a sun-kissed selfie along with a note of the lessons for everyone during this lockdown and it is simply unmissable!

BTS video: PC groves to a Punjabi number May 15, 2020 at 05:00PM

Priyanka recently took to her Instagram handle to share a BTS video of herself where she is seen dancing her way into the weekend and it is sure to drive away all your lockdown blues.

Viral posts of Bollywood celebs this week May 15, 2020 at 04:30PM

One more week passes and celebrities just seem to be getting better and better at acing the social media game. We must say, this is one skill, everyone has surely mastered during this lockdown – that of using the different features on different apps. Talking about the past week, we saw some interesting posts that did the rounds on social media including those of Waluscha De Sousa interviewing Salman Khan and Jacqueline Fernandez and Shah Rukh Khan’s princess, Suhana Khan sharing some clicks from a photo shoot done by her mother Gauri Khan and Kartik Aaryan starting a new series ‘Koki Poochega’ on his video sharing channel. Let’s have a look at posts that set the internet on fire this week.

Highest grossing films of Vicky Kaushal May 15, 2020 at 04:00PM

5 भाषाओं की 7 फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर होंगी रिलीज, दुनिया के 200 देशों में देख सकेंगे दर्शक May 15, 2020 at 04:30PM

लाॅकडाउन के कारण 24 मार्च से थिएटर बंद हैं। ऐसे में मेकर्स ने अपनी तैयार हो चुकी फिल्मों की रिलीज के लिए और ज्यादा इंतजार करना मुनासिब नहीं समझा। अब इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। इन्हीं में से एक अमेजन प्राइम वीडियो ने आने वाले महीनों में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है।

फिल्मों का प्रीमियर विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर अगले तीन महीनों में होगा और यह दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा। जिसकी शुरुआत 29 मई से हो रही है।

अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया के निर्देशक और देश के महाप्रबंधक गौरव गांधी कहते हैं-भारतीय दर्शकों को फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। हमें खुशी है कि अमेजन प्राइम वीडियो इनका प्रीमियर करेगा। भारत के4000 से अधिक कस्बों और शहरोंके साथ प्राइम वीडियो 200 से अधिक देशों मेंइन फिल्मों को ग्लोबलरिलीज मिलेगी। हम इसकेलिए वास्तव में उत्साहित हैं।

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली फिल्में
पोनमागल वंधाल (तमिल) 29 मई से ज्योतिका, पार्थीबन, भाग्यराज, प्रताप पोथेन और पंडियाराजन द्वारा अभिनित पोनमागल वंधाल एक लीगल ड्रामा है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं जे.जे. फ्रेड्रिक और इसे प्रोड्यूस किया है सूरिया और राजशेखर कर्पूरासुंदरापांडियन।
गुलाबो सिताबो (हिन्दी) 12 जून से अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो एक पारिवारिक कॉमेडी है, जिसमें आम आदमी का दैनिक संघर्ष दिखाया गया है। इस फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा और शूजित सिरकार ने निर्देशित किया है और रॉनी लाहिरी तथा शील कुमार इसके निर्माता हैं।
पेंग्विन (तमिल और तेलुगु) 19 जून से कीर्ति सुरेश द्वारा अभिनीत पेंग्विन के लेखक और निर्देशक हैं ईश्‍वर कार्तिक। इस फिल्म के निर्माता हैं स्टोन बेंच फिल्म्स और कार्तिक सुब्बाराज।
लॉ (कन्नड़) 26 जून से रागिनी चंद्रन, सिरि प्रहलाद और महान अभिनेता सीएम चंद्रू द्वारा अभिनीत लॉ के लेखक और निर्देशक हैं रघु समर्थ और निर्माता हैं अश्विनी तथा पुनीत राजकुमार।
फ्रैंच बिरयानी (कन्नड़) 24 जुलाई से इसमें दानिश सैत, साल युसुफ और पितोबाश की मुख्य भूमिकाएं हैं। इसके लेखक हैं अविनाश बालेक्कला, निर्देशक हैं पन्नागा भाराना और इसे प्रोड्यूस किया है अश्विनी और पुनीत राजकुमार और गुरूदत्त ए. तलवार ने।
शकुंतला देवी (हिन्दी) - मुख्य भूमिका विद्या बालन ने निभाई है, यह गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक है, जो ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर थीं। इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। प्रोड्यूस किया है सोनी पिक्‍चर्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्‍शंस एवं विक्रम मल्‍होत्रा ने
सुफीयम सुजाथायुम (मलयालम) - अदिति राव हैदरी और जयसूर्या द्वारा अभिनीत इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं नारानीपुझा शनावास और निर्माता हैं विजय बाबू का फ्राइडे फिल्म हाउस।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो सोशल मीडिया से साभार

श्रद्धा कपूर ने बयां किया जू में बंद जानवरों का दर्द, बाघिन की आवाज बन पूछा- क्या मैं आजादी के इंतजार में यहीं मर जाऊंगी May 15, 2020 at 03:20PM

श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पिंजरों में बंद जानवरों का दर्द बयां कर रही हैं। उन्होंने कैप्शन में जू बंद करने की अपील करते हुए लिखा है, "इस लॉकडाउन के दौरान हम में से बहुत से लोग चिंतित और पराधीन महसूस कर रहे हैं। कल्पना कीजिए की आपको अपने परिवार और घर से दूर रखा जाए तथा अपने पूरे जीवन काल के लिए जेल में बंद कर दिया जाए तो आपको कैसा महसूस होगा?"

वीडियो में जानवरों की इमोशनल कहानी
जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा इंडिया द्वारा बनाए गए इस वीडियो को श्रद्धा कपूर ने एक बाघिन की बच्ची को आवाज दी है। इस बेबी टाइग्रेस के जरिए उन्होंने जू में बंद जानवरों की इमोशनल कहानी सुनाई है।

पिंजरे में कैद बेबी टाइग्रेस बताती है, "मेरी मां कहती है दूर कहीं एक जादुई नगरी है, जिसका नाम है आजादी। जहां न बेड़ियां हैं, न कोई बंदिश। सब एक समान हैं। जहां मेरे जैसे बच्चे खुले मैदानों में घूमते-फिरते हैं। जहां तेज हवाओं से तेज दौड़ते हैं हमारे पैर। कई किस्म के दोस्त हैं सबके। और खेलते भी सब एक साथ हैं। साहस भरी छलांग लगाते हैं। शाम हुई और थक गए, तब भी परिवार को लौट जाते हैं। है न कमाल की कहानी।"

इसके बाद वह बेबी टाइग्रेस भावुक होते हुए अपनी हकीकत सामने रखती है और कहती है, "मेरी जिंदगी इस कहानी से बिल्कुल अलग है। मैं तो पैदा ही इस पिंजरे में हुई हूं। दो साल से यही मेरा घर है। मेरी मां आठ सालों से यहां कैद है। आठ साल में कितने दिन होते हैं और कितने घंटे?"

और अंत में उस बेबी टाइग्रेस ने लॉकडाउन में रह रहे लोगों से सवाल पूछा है, "आपको कितने दिन हुए? जानती हूं तकलीफ तो आपको भी बहुत हो रही होगी। मैं अपनी मां से कहूंगी कि वह आपको भी उस जादुई नगरी की कहानी सुनाए। आजादी की बात करने से शायद आजादी महसूस होने लगे। क्या यह मुमकिन नहीं कि यह जादुई नगरी सच में कहीं हो। क्या सच में कभी मेरी मां आजाद थी। क्या यह मुमकिन नहीं कि आप मुझे आजादी की सैर कराएं। आजादी की राह पर ले चलेंगे मुझे? या फिर यूं ही मैं इस पिंजरे में दिन गिनती रहूंगी? और दिन गिनते-गिनते एक दिन मर जाउंगी।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shraddha Kapoor tells the emotional story of animals locked in zoo cage

असल जिंदगी में पुलिस ऑफिसर होने पर हैदराबाद केस की तरह एनकाउंटर करतीं ईशा गुप्ता, 'रिजेक्ट एक्स 2' में निभाया है दमदार किरदार May 15, 2020 at 01:33PM

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता जल्द ही गोल्डी बहल के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'रिजेक्ट एक्स 2' में नजर आ रही हैं। इसकी स्ट्रीमिंग 14 मई से जी 5 एप्प पर हो रही है। हाल ही में भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में ईशा ने अपने किरदार और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं।

इस किरादर के लिए कया तैयारियां की थीं?
इस किरदार के लिए बहुत ज्यादा अलग से कोई तैयारी नहीं की थी। गोल्डी सर का ख्याल क्लियर था कि वह आज की ऑफिसर है और एक स्ट्रांग वूमेन है। यह एक थ्रिलर स्टोरी है और इसमें उसे आज के बच्चों के साथ डील करना पड़ रहा है। आज की यंग जनरेशन को लगता है कि उन्हें सबसे ज्यादा पता हैं। उनसे डील करते वक्त आपको दिखेगा कि कैसे हर कोई घुमा रहा है। ये बात आपको ट्रेलर में भी दिखेगी कि यह मेरा आखिरी केस है तो हर हालत में मैं उसे सॉल्व करना चाहती हूं।

इस जेनरेशन की ओवर अचीवमेंट वाली सोच पर आपके क्या विचार हैं?

ओवर अचीवमेंट मेरे लिहाज से एक अच्छी चीज है ,मुझे लगता है कि सपना हमेशा बड़ा होना चाहिए मगर मेरे लिहाज से आज की पीढ़ी बिना मेहनत के ओवर अचीव करना चाहती हैं जो कि गलत है । क्योंकि उन्हें लगता है वे सोशल मीडिया पर यह कर देंगे वह कर देंगे, लेकिन उनकी अपनी पर्सनालिटी कुछ नहीं।

पुलिस ऑफिसर के किरदार के लिए कौन था इंस्पिरेशन?

मुझे वर्दी से बहुत प्यार है मेरे पिताजी ऑफिसर थे। वो एयरफोर्स में थे उनका रिटायरमेंट हुआ है। वर्दी का एक अलग भारीपन होता है तो मैंने कई किरदार किए हैं और मैंने देखा है की वर्दी पहनने के बाद एक अलग ही कॉन्फिडेंस आता है अलग ही सर ऊपर होता है। मुझे पुलिस वालों के लिए या हर वर्दी वाले के लिए रिस्पेक्ट बहुत ज्यादा है और मैं खुश हूं कि मुझे इस तरह के रोल मिलते हैं। मेरे दिल में हमेशा से वर्दी के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा।

रियल लाइफ में कौन सा केस सॉल्व करती ?

हैदराबाद रेप केस में जो कनविक्ट्स हैं मैं निर्भया केस में वह कर पाती जिसको इतना लंबा खींचा गया। एक औरत होने के नाते मैं उस दर्द को समझ सकती हूं कि एक औरत के साथ रेप होना, छेड़खानी होना और जब बुरी तरीके से देखता है तो हमें ही पता होता है तो कितना बुरा लगता है। अगर मैं सच में पुलिस वाली होती तो हैदराबाद पुलिस की तरह एनकाउंटर कर देती। सच में मैं यह जरूर करना चाहती।

अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण किरादर कौन सा है?

मुझे अपना हर किरदार बेहतर लगता है और हर किरदार को उतनी ही मेहनत से मैं निभाती हूं । मुझे खुद को स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है और मैं खुद की क्रिटिक हूं, मैं नहीं कहती कि मैं बेस्ट एक्टर हूं मगर मैं आज जहां भी हूं अपने कैलिबर के दम पर हूं। फिल्म रुस्तम के नेगेटिव किरदार ने मेरी जिंदगी बदल दी थी। मैंने नेगेटिव रोल किए हैं मगर वो अलग थे। लेकिन इस तरह का किरदार निभाना अच्छा लगता है। मेरी लाइफ में सबसे मुश्किल रोल राज 3D में था। वह बहुत ही इमोशनल रोल था। लेकिन रुस्तम का रोल सच में ग्रेट था। लाइफ चेंजिंग रोल था । चेहरे पर हंसी नहीं लाना हमेशा एटीट्यूड में रहना सच में मुश्किल था ।

लाइफ में रिजेक्शन मिला हो किसी कारण ?

जी वह तो मेरी लाइफ में बहुत हुआ है जब भी हम ऑडिएंस देते हैं। उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यह जरूरत और फिट होने की बात है आप वहां फिट नहीं है तो कोई नहीं।

‘समाज को डरपोक लड़कियां पसंद है’- ईशा गुप्ता

मुझमे कॉन्फिडेंस बहुत है मुझे ऐसा लगता है हमारा समाज बहुत ही ज्यादा मेल डोमिनेटेड है। वे किसी भी कॉन्फिडेंट औरत को देखते है तो उन्हें पसंद नहीं है चाहे वो किसी भी फील्ड में हो। सोसाइटी को डरपोक महिलाएं पसंद है और फिल्मो की बात करूं तो पहले मैं स्टोरी सुनती हूं रोल सुनती हूं तो फिर मैं खुद से सवाल पूछती हूं इसमें मेरा फायदा है या नहीं। मैं मतलबी हूं।

लॉकडाउन में क्या कर रही हैं

आज 54 दिन हो गए हैं, मैं एकदम अकेली हूं। मैं योगा कर रही हूं। डेनियल गिलबर्ट की किताब स्टम्ब्लिंग ऑन हैप्पीनेस बस मैंने दो पन्ने पढ़े हैं आई लव इट। मैं पूरी तरह अकेली हूं मेरी फैमिली नहीं है, मदद नहीं दोस्त नहीं। सुबह उठकर जब आप वर्कआउट करते हो और फिर अपना खाना बनाते हो, बर्तन धोते हो फिर दोबारा लंच का टाइम हो जाता है, फिर दूसरे काम। मैं बहुत हाइजीनिक हूं मुझे साफ-सफाई बहुत पसंद है ।ऐसे में मुझे बाई की बहुत याद आई मगर कोरोना का एक फायदा है इसके खत्म होते होते हर व्यक्ति हाइजीनिक होने लगेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If Isha Gupta were a police officer in real life she encounters like Hyderabad case, has played a strong character in Reject X2

फिल्म में इरफान खान से पहले मनोज बाजपेयी को ऑफर हुआ था रोल, डायरेक्टर तिग्मांशू धूलिया ने बताया क्यों नहीं मिल सका नेशनल अवॉर्ड May 15, 2020 at 01:30PM

16 मई साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म हासिल में नेगेटिव किरदार से इरफान ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़ी थी। इस फिल्म के लिए इरफान को बेस्ट विलेन फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला था। हाल ही में भास्कर से बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशू धूलिया ने बताया कि इरफान से पहले ये रोल मनोज बाजपेयी को दिया गया था।

डायरेक्टर तिग्मांशू बताते हैं,रणविजय सिंह के लिए मैंने पहले मनोज बाजपेयी को रोल ऑफर किया था। इरफान तो ज्यादा अजीज दोस्त था लेकिन मनोज को भी मैं बहुत अच्छे से जानता था। बिजी होने के चलते उन्होंने मना करते हुए कहा कि और विलेन का रोल नहीं करना। मैंने उन्हें समझाया पर उस वक्त उन्हें पता नहीं क्या लगा और उन्होंने मना कर दिया। मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था तो मैंने सोच लिया कि अब तो यह इरफान से ही कराना है। इरफान को फिल्म की शूटिंग से 10 दिन पहले इलाहाबाद छोड़ दिया था। वहां वह सबके साथ घुले मिले। इलाहाबाद और छात्र नेताओं का मिजाज पकड़ा।
शूटिंग में आई थीं दिक्कतें:
जब मैं इस फिल्म की शूटिंग के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में गया तो मुझे वहां शूटिंग नहीं करने दी गई। इसके बावजूद कि मेरे पास शूटिंग के सारे परमिशन थे। हम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को बैड लाइट में ना दिखा दें इसलिएवहां के छात्र नेताओं ने मुझे वहां शूट नहीं करने दिया गया।इस पर मैंने हालांकि उनसे कहा भी कि अगर रामायण बनती है तो उसमें राम होते हैं तो रावण भी होता है।

एक साल तक फिल्म को नहीं मिला डिस्ट्रीब्यूटर:हम लोगों ने फिल्म तो बना ली मगर वह एक साल तक रिलीज नहीं हो पाई। हम लोग मुंबई में तकरीबन सभी बड़े डिस्ट्रीब्यूटर एक्टर्स प्रोड्यूसर्स को फिल्म दिखाते रहे। सब उसकी तारीफ करते रहे मगर उसे खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। सबको यही लगता था कि पता नहीं इरफान की फेस वैल्यू पर लोग सिनेमाघर आएंगे या नहीं। फिर एक साल बाद श्रृंगार फिल्म्स ने फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट करने में दिलचस्पी दिखाई।पहली बार जब इरफान को विशाल भारद्वाज ने देखा था तो उन्होंने उन्हें मकबूल में ले लिया था। मकबूल, हासिल के बाद बननी शुरू हुई, लेकिन वह पहले रिलीज हो गई।

मिल चुका है कल्ट का दर्जा:उस फिल्म को जो मेरे पहले प्रोड्यूसर ने ढंग से रिलीज नहीं किया जिसके चलते फिल्म को तब कमर्शियली उतनी सक्सेस नहीं मिली। बाद में मगर जब अगली जेनरेशन ने डीवीडी और यूट्यूब पर देखा तो फिल्म को कल्ट का दर्जा दिलवा दिया।

मिल सकता था नेशनल अवॉर्ड:प्रोड्यूसर फिल्म को ढंग से रिलीज नहीं कर रहे थे जिसपर मेरा प्रोड्यूसर साहब के साथ झगड़ा हो गया। जिसके चलते हमारे प्रोड्यूसर ने फिल्म को नेशनल अवॉर्ड के नॉमिनेशन में भेजा ही नहीं। वरना मुझे यकीन है कि इरफान को या मुझे उस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल गया होता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Manoj Bajpayee was offered the role before Irrfan Khan in the film Haasil, director Tigmanshu Dhulia told why he could not get the National Award

प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वदेशी अपनाने के मंत्र पर बनी है संजय मिश्रा और विजय राज स्टारर फिल्म 'वाह जिंदगी' May 15, 2020 at 01:30PM

कोविड-19 के‌ कहर ने जैसे पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। पूरी दुनिया जहां एक ओर कोरोना वायरस से‌ लड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने इन अभूतपूर्व हालात से निपटने का मंत्र देते हुए देश से आत्मनिर्भर बनने और स्वदेशी समान खरीदने की अपील की है। ऐसे में संयोग से अशोक चौधरी भी इसी विषय पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं।

अशोक चौधरी द्वारा निर्मित फिल्म 'वाह जिंदगी' भी स्वदेशी को अपनाने और 'मेक इन इंडिया' की हिमायती है। यह फिल्म भी हूबहू वही बात कहती है, जिसकी प्रधानमंत्री मोदी ने‌ अपील की है। फिल्म एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जो अपने अतीत से परेशान होकर स्वयं की खोज पर निकलता है। इस दौरान वह अपने वतन में ही चीजों के निर्माण के नए सफर पर चल पड़ता है, मगर उसे अपनी इस अनूठी राह में चीनी सामानों से प्रतिद्वंद्विता झेलनी पड़ती है।

'वाह जिंदगी' का निर्देशन एफटीआईआई के छात्र रह चुके दिनेश एस. यादव ने‌ किया है। इस फिल्म में संजय मिश्रा, विजय राज, नवीन कस्तूरिया, प्लाबिता बोरथाकर जैसे धाकड़ कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।'वाह ज़िंदगी' से पहले भी निर्माता अशोक चौधरी और निर्देशक दिनेश एस. यादव साथ में 'टर्टल' फिल्म में काम कर चुके हैं। राजस्थान में पानी के संकट पर बनी इस फिल्म‌ को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजागया था।

अशोक चौधरी ने इस फिल्म को आज के दौर में एक बेहद प्रासंगिक फिल्म बताया। उन्होंने कहा, "इस फ़िल्म के माध्यम से हमने मनोरंजक ढंग से एक बेहद अर्थ पूर्ण कहानी कहने की कोशिश की है। एक ऐसी कहानी जो आज के दौर में स्वदेशी के महत्व को बखूबी दर्शाती है।

अशोक चौधरी कहते हैं, "हमें इस बात पर गर्व है कि लोगों को अब इस बात का एहसास हो रहा है कि स्वदेशी महज मुख्यधारा की बात नहीं, बल्कि एक जीवन धारा की तरह है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के इस भाषण के बाद लोग उनके कहे गए शब्दों को अपने जीवन में उतारेंगे और इसे सिर्फ अस्थायी व्यवस्था के तौर पर नहीं लेंगे। हमारी फिल्म भी लोगों को यही संदेश देने की असरदार कोशिश है।”

ओटीटी में रिलीज हो सकती है फिल्म

बता दें कि निर्माता इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहते हैं, मगर मौजूदा समय को ध्यान में रखते हुए उन्होंने‌ इस फिल्म को सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के विकल्प को भी खुला रखा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sanjay Mishra and Vijay Raj starrer film Wah Zindagi is built on the mantra of indigenous adoption of Prime Minister Modi ji

5 साल तक रिजेक्शन झेलने के बाद विक्की कौशल को मिली थी 'मसान' फिल्म, पिता शाम कौशल ने शेयर की स्ट्रगल जर्नी से जुड़ी दिलचस्प बातें May 15, 2020 at 01:30PM

कम समय में अपने टैलेंट से बॉलीवुड में पहचान हासिल करने वाले विक्की कौशल आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके पिता शाम कौशन ने विक्की की स्ट्रगल जर्नी भास्कर के साथ शेयर की है। उन्होंने बताया कि किस तरह नाकामयाबी का सामना किया और आगे बढ़े।

'मसान' से पहले कहा जाता था कि विक्की कौशल शाम कौशल के बेटे हैं। अब मैं यह सुनते हुए फूला नहीं समाता कि शाम कौशल विक्की के पिता हैं। यह जो फर्क आया है'मसान', 'उरी' और 'भूत: हॉन्टेड पार्ट वन' तक, उसका क्रेडिट खुद विक्की को और उनकी मेहनत को जाता है। आज मैं विक्की कौशल के पिता के नाम से जाना जाता हूं और इस पर मुझे बड़ा गर्व है।एक बाप के लिए इससे बड़ी बात नहीं हो सकती कि उसे उसके बेटे के नाम से जाना जाए।

नाश्ता करके रोज ऑडिशन के लिए निकल जाते थे विक्की

विकी ने अपनी मंजिल खुद हासिल की है। उन्होंने साल 2009 में अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी। तब उन्होंने कहा था कि उन्हें फिल्म लाइन में करियर बनाना है तो मैंने उनकी दिनचर्या फिक्स कर दी थी कि सुबह 10 बजे घर से नाश्ता करके सीधा ऑडिशन पर निकल जाया करो। ऑडिशन दो, रिजेक्शन झेलो, तब जाकर निखर पाओगे, वैसा ही हुआ। मसान मिलने से पहले तक उन्हें 5 साल के रिजेक्शन से गुजरना पड़ा।

मसान से मिला करियर को ब्रेक

वे 5 साल स्ट्रगल, थिएटर, असिस्टेंस को समर्पित रहे थे। आखिरकार 2014 में मसान और जुबान मिली। मसान पहले रिलीज हुई। मेरा शुरू से यह मानना रहा था कि रिजेक्शन और अपमान से इंसान या तो टूट जाता है या और मजबूत बनकर सामने आता है

गरीब और गांव के लड़के के मिलते थे रोल

'मसान' और 'जुबान' तो उनको मिल गई, लेकिन उसके बाद भी उनका संघर्ष बना रहा। उसको भी विक्की ने बड़ी समझदारी और पेशेंस के साथ फेस किया। मसान के बाद उन्हें गरीब किसान के बेटे तो गांव में रहने वाले युवक के रोल आ रहे थे। मैं तो कभी-कभी विक्की पर हंसता भी था। कि उसे गरीब बाप का बेटा कैसे इंडस्ट्री वालों ने मान लिया है। बहरहाल, वह भी उस प्रक्रिया का हिस्सा था, जिसके तहत सही मौके और इंसान के पास विक्की धीरे-धीरे पहुंच रहे थे।

अपने पिछले काम से स्टार बनता है एक्टर

उरी फिल्म से उनके बतौर कमर्शियल सोलो हीरो की पारी का आगाज हुआ। हालांकि एक पिता के नाते मेरे ख्याल से मसान ने उन्हें क्रेडिबल एक्टर तो बना दिया था। कोई भी कलाकार स्टार तब बनता है जब उसके पिछले काम अच्छे रहे हों। विकी को मसान से क्रेडिबिलिटी मिलनी शुरू हो गई थी और संजू तक आते-आते वह और पुख्ता हो गई थी।

उरी से मिला स्टारडम

फिर जब उरी आई और सोलो हिट हुई तो वहां से विक्की के स्टारडम की शुरुआत हो गई। प्रोड्यूसर्स समझ गए कि विक्की की फेस वैल्यू पर भी मोटी रिकवरी हो सकती है। उरी ने उसे हीरो मटेरियल के तौर पर स्थापित कर दिया।मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि सही परवरिश के चलते विक्की को हम ग्राउंडेड रखने में सफल रहे हैं। पहली फिल्म से लेकर अब की फिल्मों के भी जो चेक पाते हैं वह हमारे घर के मंदिर में रखे जाते हैं। वह चेक एक-दो दिन वही मंदिर में ही रहता है।

पीएम केयर फंड में दिए एक करोड़ रुपए

भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने विक्की को इस लायक बनाया कि पीएम केयर फंड में भी एक करोड़ रुपए की रकम जमा की। मैं चाहूंगा कि हर पिता का बेटा इस लायक बने। आज पूरा परिवार विक्की कौशल के नाम से जाना जा रहा है। इससे बड़ा कोई गिफ्ट क्या हो सकता है।

परिवार के साथ मनाएंगे जन्मदिन

विक्की को बर्थडे पर लैविश पार्टी देने की आदत नहीं रही है। पिछली बार भी उसका बर्थडे था तो घर पर ही कुछ लोगों के साथ सेलिब्रेट किया गया। इस बार तो लॉकडाउन ही है। छोटा बेटा सनी कुकिंग में माहिर है विक्की उसका हेल्पर रहता है। हम लोग ही आपस में कुछ बनाकर इसे सेलिब्रेट करने वाले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After facing rejections for 5 years, Vicky Kaushal got the film Masan, father Sham Kaushal shared interesting things related to his Struggle Journey