Saturday, December 12, 2020

बॉडीगार्ड का बर्थ-डे सेलिब्रेट करने आए सलमान खान, लेकिन केक खाने से कर दिया इंकार December 12, 2020 at 09:49PM

बॉलीवुड के दबंग खान ने शनिवार को अपने बॉडीगार्ड जग्गी का बर्थ-डे सेलिब्रेट किया। जग्गी का केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जग्गी ने केक काट कर सलमान को खिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, सलमान ने केक खाने के लिए मुंह तो खोला लेकिन, फिर सलमान ने केक खाने से इंकार कर दिया। ये देख आसपास खड़े लोग हंसने लगे और फिर जग्गी ने अपने पास खड़े साथी को केक खिलाया।

बॉडीगार्ड से है स्पेशल बॉन्डिंग
सलमान जब भी पब्लिक इवेंट्स में होते हैं तो, वह प्राइवेट सिक्योरिटी से ज्यादा अपने बॉडीगार्ड्स पर भरोसा करते हैं। सलमान के बॉडीगार्ड शेरा सबसे भरोसेमंद और पुराने बॉडीगार्ड्स में से एक हैं। सलमान के साथ शेरा पिछले 20 साल से हैं। सलमान भी शेरा को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। एक इंटरव्यू में शेरा ने कहा था कि ''जब तक जिंदा हूं, भाई के साथ रहूंगा।''

सलमान और शेरा की फिल्म 'बॉडीगार्ड' के दौरान की तस्वीर (फाइल फोटो)

सलमान बोले- शेरा सबसे वफादार इंसान हैं
2011 में आई फिल्म 'बॉडीगार्ड' में सलमान ने बॉडीगार्ड का किरदार निभाया था। इस फिल्म को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था। सलमान से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा कि क्या यह फिल्म उनके बॉडीगार्ड शेरा के जीवन को दर्शाती है? तब उन्होंने जबाव दिया- ''नहीं इस फिल्म का किरदार शेरा से अलग है, शेरा मेरे लिए बहुत मेहनत करता है, वह मेरे लिए सबसे ज्यादा ईमानदार और वफादार इंसान है। इस फिल्म के किरदार के लिए मैंने शेरा से थोड़ी-बहुत चीजें सीखी जैसे उनकी वफादारी।''



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan celebrates bodyguard's birthday but refuses to eat cake

थलाइवी की शूटिंग हुई पूरी, कंगना रनोट ने फोटो शेयर कर लिखा- ये फिल्म जीवन का सबसे बड़ा मौका December 12, 2020 at 09:03PM

जयललिता की बायोपिक की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस बात का खुलासा कंगना ने शनिवार को सोशल मीडिया पर किया। थलाइवी टाईटल से बनी इस फिल्म को लेकर कंगना ने कहा है कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा मौका है। फिल्म में अपने रोल और जयललिता के शुरुआती दिनों की फोटो शेयर की है।

कंगना ने लिखी मन की बात
कंगना ने लिखा- और अब शूट पूरा हुआ। आज हमने अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट थलाइवी-द रिवॉल्यूशनरी लीडर की शूटिंग पूरी कर ली है। शायद ही कभी कोई एक्टर ऐसा कर पाता है। जो खून में बसता है इसलिए यह मुझे बहुत प्यारी है। बहुत मुश्किल है लेकिन अब अचानक अलविदा कहने का समय आ गया है।

इसके बाद एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा- थलाइवी टीम के हर सदस्य, वंडरफुल क्रू का शुक्रिया, जिनके साथ मुझे अपनी लाइफ का यह अद्भुत मौका मिला। बहुत बहुत बहुत धन्यवाद।

7 महीने रुकी रही शूटिंग
'थलाइवी' फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता की बायोग्राफी है जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस किरदार के लिए कंगना ने अपना वजन 20 किलो तक बढ़ाया था। लॉकडाउन के चलते 7 महीने तक इसकी शूटिंग नहीं हो सकी थी। इसके चलते रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी। हालांकि, अभी तक नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut Calls Thalaivi her most ambitious project as she announced wrap up of biopic

Lucky Ali singing O Sanam in Goa goes viral December 12, 2020 at 08:54PM

Days after singer Lucky Ali’s viral video, another of his soulful videos from Goa where he is seen singing ‘O Sanam’ is breaking the internet. Actress Nafisa Ali Sodhi took to her Instagram handle to share the video with her fans.

Malaika shares a ‘fully focused’ picture December 12, 2020 at 08:57PM

Malaika Arora had posted an 'outta focus' moment on Instagram on Saturday and today she followed it up with a ‘fully focused’ picture today. Dressed in a stripped teal pants and a chic white shirt, Malaika Arora looked all things stylish. Lounging on a sofa, her laid back mood was perfectly captured in this picture.

Natasa and Hardik Pandya’s love story December 12, 2020 at 08:30PM

A timeline of Natasa Stankovic and Hardik Pandya’s love story

आर्या बैनर्जी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने; एक्ट्रेस ने सुसाइड नहीं किया, पेट में मिला 2 लीटर अल्कोहल, लिवर सिरोसिस भी था December 12, 2020 at 07:55PM

बांग्ला एक्ट्रेस आर्या बनर्जी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। जिसके बाद पुलिस ने उनकी मौत के पीछे किसी भी तरह की साजिश से इनकार कर दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आर्या के बहुत ज्यादा शराब पीने का खुलासा हुआ है। आर्या के पेट में करीब 2 लीटर शराब मिली। इसके अलावा यह भी पता चला कि आर्या लिवर सिरोसिस से जूझ रही थीं।

बॉडी पर मिला था खून का निशान
काेलकाता पुलिस के सीनियर ऑफिसर के अनुसार मशहूर सितार वादक निखिल बंद्योपाध्याय की बेटी आर्या की डेडबॉडी शुक्रवार को संदिग्ध हालात में मिली थी। पोस्टमाॅर्टम में भी यह बताया गया कि उनकी बॉडी के पास मिला खून उनके जमीन पर गिरने से बहा हो सकता है। गिरते समय उनका चेहरा जमीन पर लगा, जिससे उन्हें चोट लगी और खून बह गया। पुलिस को आर्या के घर से शराब की कई बोतलें और खून लगे टिश्यू पेपर भी मिले।

बीमारियों से भी जूझ रहीं थीं
जांच में यह भी सामने आया कि 33 साल की आर्या बीमार चल रही थीं और हार्ट डिसीज के अलावा कई बीमारियों से जूझ रहीं थीं। शुक्रवार को उनकी मेड ने सुबह दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर उसे अनहोनी का अंदेशा हुआ और उसने पड़ोसियों को इस बारे में बताया। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उन्हें आर्या की लाश मिली। मेड ने बताया कि वे अकेली रहती थीं और किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखती थीं।

आर्या ज्यादातर ऑनलाइन ही फूड ऑर्डर करती थीं, इसलिए पुलिस अभी उनके घर फूड डिलीवरी देने वाले, उनसे बात करने वाले और पिछले कुछ दिनों में उनसे मिलने वालों से भी पूछताछ कर रही है।

आर्या ने 'एलएसडी' में भी किया था काम
आर्या सितार वादक निखिल बंदोपाध्याय की बेटी थीं। उनका असली नाम देवदत्ता बनर्जी था। उन्होंने 'द डर्टी पिक्चर' (2011) के अलावा 'एलएसडी : लव सेक्स और धोखा' (2010) में भी काम किया था। मुंबई में उन्होंने कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में भी किए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
autopsy confirms Actress Arya Banerjee's death not homicide, got 2 liters of alcohol in her stomach

#BigInterview! Shilpa Shirodkar on Bollywood December 12, 2020 at 07:30PM

Shilpa Shirodkar is a name synonymous with 90s blockbuster like Hum, Aankhen, Khuda Gawah to name a few. Shilpa had shared screen space with names like Rajnikanth, Mithun Chakraborty, Rekha, Jaya Prada, Amitabh Bachchan to Govinda, Suneil Shetty, Anil Kapoor and others.

SRK on donating 500 remdesivir injections December 12, 2020 at 08:07PM

Shah Rukh Khan has been actively doing his bit doing for the needy during the pandemic. One of his foundations recently donated 500 remdesivir injections. Delhi Health Minister Satyendar Jain had thanked SRK for his generous act. Forever ready to help, SRK humbly replied, “This crisis will be overcome only if we continue to maintain a united front. My team and I are available to help in the future as well. Thank you to your team for all their service.”

Ayushmann's wife welcomes a new member December 12, 2020 at 08:04PM

An overjoyed Tahira took to her social media handle to share the news of welcoming a new member to the family — 'Peanut'. Well, those who are curious about this new member can relax. It’s a super cute pet dog!

Prateik pens a note for mother Smita Patil December 12, 2020 at 06:58PM

Prateik Babbar penned an emotional note remembering his mother, late Smita Patil on her death anniversary. Sharing a monochrome picture the celebrated actress, Prateik wrote, “34 years ago today my mother left us.. over the years.. iv tried to imagine & create the perfect image of her.. in my mind & heart.. we’ve arrived at a very special place.. a very precious place.. now.. she’s the perfect mother.. the perfect woman.. the perfect role model.. the apple of every little boys eye.. that perfect mother every little boy idolises.. & wants to grow up to be like.. the one that will never leave your side.. & stay #4ever.. till the end of time.”

Alia poses with a fan on the sets of ‘RRR’ December 12, 2020 at 06:18PM

Alia Bhatt has millions of fans across the country and an ardent follower of the actress recently stepped out to meet her on the sets of her film ‘RRR’. Alia recently started shooting for the film in Hyderabad and cheerfully entertained a fan during the film’s midnight shoot. Decked in a simple yellow Punjabi suit, Alia looked charming as she posed for several pictures and a selfie with her fan.

Arya Banerjee's death not a case of homicide December 12, 2020 at 06:25PM

The post-mortem report of actor-model Arya Banerjee, alias Debdatta Banerjee (35), the daughter of sitar maestro late Pandit Nikhil Banerjee, has confirmed that her death was not a case of "homicide".

10 times Jassie gave men fashion goals December 12, 2020 at 06:38PM

Top 10 stylish looks of Jassie Gill

Salman celebrates bodyguard's birthday December 12, 2020 at 06:02PM

Salman Khan celebrated the birthday of his Jagraj Ghooman aka Jaggi on the sets of his latest film ‘Antim- The Final Truth’. A video shared on social media feature Salman participating in the cake cutting but the health freak that he is, Salman expertly avoided eating the sweet.

Kangana announces the wrap of ‘Thalaivi’ December 12, 2020 at 05:21PM

Kangana Ranaut had returned to the sets as lockdown norms were eased and on Saturday she announced the wrap of her next offering ‘Thalaivi’. She essays the role of late Jayalalithaa in the biopic and shared her picture from the film, along with that of the late politician. Thanking the film’s crew, Kangana had shared, “Opportunity of a lifetime thank you team.”

Ira-Renee enjoy ‘endless conversations’ December 12, 2020 at 05:41PM

Aamir Khan’s daughter Ira and Sushmita Sen’s daughter Renee seem to be close friends and this latest post by Renee gives a glimpse of their fun bonding. Renee shares a charming selfie with Ira on Instagram recently and had captioned it as “Endless cake, conversation and lots of love.” The two star kids flashed their happiest smiles for the camera, with Ira capturing the fun moment.

Aanand to make a biopic on Viswanathan Anand December 12, 2020 at 09:30AM

The film is scheduled to go on the floors in the first half of 2021

Janhvi Kapoor's mesmerising candid pictures December 12, 2020 at 04:30PM

Janhvi Kapoor's mesmerising candid pictures

Jacqueline is having an exciting time December 12, 2020 at 03:00PM

Actress Jacqueline Fernandez has multiple projects in hand, and finds this busy period exciting.

शिवानी शिवाजी राव के किरदार में दिखीं रानी मुखर्जी ने बोलीं- पुलिसवालों के लिए हर जगह एक युद्ध का मैदान है December 12, 2020 at 02:30PM

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' को आज (रविवार) एक साल पूरा हो गया है। फिल्म पिछले साल 13 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फैंस को फिल्म में रानी का फीमेल कॉप शिवानी शिवाजी राव का किरदार बहुत पसंद आया था। अपनी फिल्म का एक साल पूरा होने पर रानी ने कहा कि पुलिसवालों के लिए उनका युद्ध का मैदान हर जगह होता है।

रानी मुखर्जी ने कहा कि उनके लिए मर्दानी फ्रेंचाइजी बहुत महत्वपूर्ण है। केवल इसलिए नहीं कि यह महिला सशक्तिकरण और महिलाओं पर होने वाली क्रूरताओं के बारे में है। बल्कि यह एक महिला के बारे में भी है, जो मुख्य नायक है। जो इन सबके खिलाफ खड़ी है। यह एक सूचनात्मक फिल्म भी है। क्योंकि यह बहुत सारी ऐसी चीजों को प्रस्तुत करती है। जिनसे महिलाओं को अवगत होने की आवश्यकता है। यह फिल्म उन सबके बारे में है। क्योंकि एक समाज में हम हमेशा सकारात्मक चीजों को देखने की कोशिश करते हैं।

महिला पुलिसकर्मियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली

42 वर्षीय रानी ने आगे कहा, "रिलीज होने पर फिल्म एक कॉमर्शियल हिट बन गई थी। इसके अलावा फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू भी मिले। उन्होंने कहा, "देश भर से महिला पुलिस की भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। जब भी मैं महिला पुलिसकर्मियों से मिली हूं, उन्होंने सिर्फ फिल्म के लिए प्रतिक्रिया नहीं दी। बल्कि उन्होंने शिवानी शिवाजी राव के कैरेक्टर पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जो उन सभी चीजों को प्रदर्शित करता है, जिनसे अपनी लाइफ और करियर के दौरान निपटना है। इस किरदार की तरह ही पुलिसवालों के लिए हर दिन हर जगह युद्ध का मैदान होता है।"

'मर्दानी 2' में अपने काम के लिए बहुत प्रशंसा मिली: विशाल

फिल्म में साइको क्रिमिनल की भूमिका में रहे विशाल जेठवा ने कहा, "मुझे 'मर्दानी 2' में अपने काम के लिए बहुत तारीफ मिली। गोपी सर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि विशाल पानी की तरह है। आप उसे कोई भी आकार दे सकते हैं और वह उसे अपना लेगा। गोपी सर जैसे अनुभवी निर्देशक से इस तरह का कॉम्लीमेंट मेरे लिए अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। महान रेखा जी भी फिल्म देखने के बाद रोने लगी थीं। उन्होंने फिल्म में मेरी परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें मुझमें बहुत मैच्योरिटी दिखती है। मेरे लिए वे गोल्डन वर्ड्स थे।"

फिल्म में मैसेज देने का प्रयास किया: डायरेक्टर गोपी

फिल्म के डायरेक्टर गोपी ने कहा, "मैं कहूंगा कि जिसने भी इस फिल्म को देखा है। उसे फिल्म में दिए गए मैसेज जरूर समझ आए होंगे। क्योंकि इसमें बहुत ही ईमानदारी से वो मैसेज देने का प्रयास किया गया। हमने एक कहानी के जरिए उन सभी मैसेज को दिखाया। यही कारण है कि यह फिल्म इतनी सफल हो पाई।

रिलीज से पहले फिल्म का हुआ काफी विरोध

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'मर्दानी 2' को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। तमाम कानूनी अड़चनों के बाद भी फिल्म दर्शकों के बीच अपने उपस्थिति दर्ज कराने में सफल हुई थी। रानी को शिवानी शिवाजी राव के किरदार में दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं फिल्म में एक साइको क्रिमिनल की भूमिका में रहे विशाल की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।

फिल्म 'मर्दानी 2' एक ऐसी फीमेल कॉप की कहानी है, जो एक सीरियल रेपिस्ट और हत्यारे की तलाश कर रही है। फिल्म में रानी के अलावा राजेश शर्मा, श्रुति बापना, विक्रम सिंह चौहान ने अहम भूमिका निभाई। इसका निर्देशन गोपी पुथरन ने किया। जबकि म्यूजिक रचिता अरोड़ा का है। शुरुआत में फिल्म को काफी कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। एजुकेशन हब कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा के दृश्य दिखाए जाने के कारण फिल्म ने रिलीज से पहले काफी विरोध झेला था।

दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में कोटा में एक सीरियल किलर को दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में फिल्म को सच्ची कहानी से प्रेरित बताया गया है। कोटा के लोगों को इसी बात से सबसे ज्यादा आपत्ति थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
one year of Mardaani 2: Rani Mukerji said, For cops, their battleground is everywhere

लक्ष्मी बॉम्ब के टाइटल विवाद से पहले, बॉलीवुड की इन 8 फिल्मों को रिलीज से पहले बदलने पड़े थे नाम December 11, 2020 at 10:18PM

नवम्बर में रिलीज हुई अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म लक्ष्मी अपने टाइटल के कारण काफी विवादों में रही थी। एक्टर मुकेश खन्ना समेत कई लोगों ने देवी के नाम के साथ बॉम्ब जोड़े जाने पर आपत्ति जताई थी। लंबी बहस के बाद आखिरकार मेकर्स को इस फिल्म का टाइटल बदलना पड़ा था। इससे पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्में टाइटल के चलते विवादों में आ चुकी हैं जिनका बाद में नाम बदला जा चुका है।

पदमावत- पदमावती

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म पदमावती कई कारणों से कन्ट्रोवर्सी में रही थी। शूटिंग के दौरान ही करणी सेना ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया था। राजपूत समुदाय के कई लोगों ने अपने लोगों की छवि खराब करने के आरोप भी लगाए। विवाद बढ़ने के बाद सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को बैन कर दिया गया था। इसके कुछ महीनों बाद ही नाम में बदलाव और कुछ सीन और तथ्यों को बदलकर फिल्म को जनवरी 2018 में रिलीज किया गया था।

जजमेंटल है क्या- मेंटल है क्या

26 जनवरी साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म जजमेंटल है क्या अपने पहले नाम के कारण काफी विवादों में थी। फिल्म का नाम पहले मेंटल है क्या रखा गया था जिसपर साइकेट्रिक सोसाइटी के लोगों ने आपत्ति जताई थी। इनका आरोप था कि टाइटल में मेंटल होना मेंटल इलनेस से जूझ रहे लोगों का अपमान है। बाद में फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने मामले को समझते हुए नाम बदलकर जजमेंटल कर दिया था।

आर राजकुमार- रैंबो राजकुमार

प्रभु देवा द्वारा निर्देशित की गई फिल्म आर राजकुमार साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का नाम पहले रैंबो राजकुमार रखा गया था जिसे बाद में बदलना पड़ा था। हॉलीवुड फिल्म रैंबो का इस नाम पर कॉपीराइट है जिसे इस्तेमाल कर फिल्म लीगल पचड़ों में फंस सकती थी। फिल्म के टाइटल के साथ शाहिद कपूर के किरदार का नाम भी बदला गया था।

मद्रास कैफे- जाफना

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म मद्रास कैफे राजीव गांधी हत्याकांड पर बनाई गई है। फिल्म में कई राजनीतिक पार्टियों की नेगेटिव छवि दिखाई गई थी जिसके चलते इसे बैन करने की मांग की गई। तमिलनाडु में फिल्म को बैन तक कर दिया गया। इस फिल्म का नाम शुरुआत में जाफना रखा गया था जो श्रीलंका का एक शहर है। इसपर श्रीलंका की सरकार ने आपत्ति जताई थी। बाद में इस फिल्म का नाम बदलकर मद्रास कैफे रखा गया। फिल्म एक हिट साबित हुई थी।

टोटल सियापा- अमन की आशा

साल 2014 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म टोटल सियापा में यामी गौतम और अली जफर लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म का नाम पहले लीड किरदारों अमन और आशा के नाम पर रखा गया था लेकिन इस नाम को पहले ही पाकिस्तान के जागरण ग्रुप और टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा लिया जा चुका है। कॉपीराइट से बचने के लिए रिलीज से पहले फिल्म का नाम बदलकर टोटल सियापा कर दिया गया।

हसीना पारकर- द क्वीन ऑफ मुंबईः हसीना

दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पर बनी फिल्म हसीना पारकर साल 2017 में रिलीज हुई थी जिसमें श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म का नाम पहले द क्वीन ऑफ मुंबईः हसीना रखा गया था। श्रद्धा का दमदार लुक रिलीज होते सी फिल्म चर्चा में आ गई थी लेकिन मुंबई के अलावा पूरे देश के लोगों तक पहुंचने के फिल्म के नाम से मुंबई का नाम हटाते हुए सीधे हसीना पारकर कर दिया गया।

लव-यात्रि- लव-रात्रि

फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही लव-रात्रि नाम काफी विवादों में आ गया था। धार्मिक भावनाएं आहत करवाने के आरोप में सलमान खान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी। बाद में इस फिल्म का नाम बदलकर लव-रात्रि से लव-यात्रि कर दिया गया।

गोलियों की रासलीलाः राम-लीला- रामलीला

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर और संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का नाम पहले रामलीला रखा गया था जिसपर जमकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर इसका नाम राम-लीला कर दिया गया था। बाद में रिलीज के कुछ दिन पहले ही फिल्म का अचानक नाम गोलियों की रासलीलाः राम-लीला कर दिया गया। ये फिल्म एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
title controversy: Before the title controversy of Laxmi Bomb, these 8 Bollywood films had to changed thier title before film release.

रजनीकांत का आज 70वां जन्मदिन, PM मोदी ने सोशल मीडिया पर दी बधाई; बोले- आप हमेशा स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों December 11, 2020 at 10:09PM

मेगास्टार रजनीकांत आज (शनिवार) अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके फैंस, फैमिली, फ्रेंड्स, सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन भी उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, डियर रजनीकांत जी, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान करे आप हमेशा स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों। मोदी के अलावा कई स्टार्स ने भी सोशल मीडिया पर रजनीकांत को शुभकामनाएं दी हैं।

म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने लिखा-सुपरस्टार रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस की तरफ से ये CDP जारी करते हुए मैं बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपको एक शानदार जन्मदिन और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं।

##

साउथ के एक्टर वेंकट प्रभु ने लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं थलाइवा। तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने भी रजनीकांत को बर्थडे विश किया है। पन्नीरसेल्वम ने लिखा- अपने निरंतर काम करते रहने और गजब की प्रतिभा की वजह से रजनी ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं।

##

जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'अन्नाथे' में दिखाई देंगे
बता दें कि रजनीकांत जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'अन्नाथे' में दिखाई देंगे। यह फिल्म सिरुथाई शिव के निर्देशन बन रही है। फिल्म ग्रामीण ड्रामा पर बेस्ड होगी। इस फिल्म में चार फिमेल एक्ट्रेस लीड रोल में होंगी। कीरथि सुरेश, नयनतारा, खुशबू सुंदर और मीना फिल्म में रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देंगी। इस फिल्म में प्रकाश की भी अहम भूमिका है। जबकि सोरी और सतीश भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

31 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे
फिल्म की शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में हो रही थी। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। मेकर्स को उम्मीद है की फिल्म की शूटिंग इसी महीने दिसंबर में शुरू होगी और रजनीकांत जनवरी में सेट पर शामिल होंगे। इसके अलावा रजनीकांत ने भी कुछ हफ्ते पहले एक घोषणा की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 31 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे और उसी दिन अपनी पार्टी के नाम का खुलासा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आध्यात्मिक राजनीति के साथ तमिलनाडु के भाग्य को बदलने का समय आ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PM Narendra Modi sends a heartfelt note to Rajinikanth on his 70th birthday; Wishes him a healthy and longer life

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के पास मिला पाकिस्तान का क्रेडिट कार्ड, कंगना बोलीं- इंडिया पाकिस्तान न बन जाए December 11, 2020 at 09:56PM

कंगना रनोट ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल, मनी लॉन्डरिंग मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) को सरनाईक के पास से पाकिस्तान का क्रेडिट कार्ड मिला है। जब कंगना ने यह खबर सुनी तो उन्हें सरनाईक की वह धमकी याद आ गई, जो उन्हें मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने के बाद दी गई थी।

कंगना ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में प्रताप सरनाईक पर निशाना साधते हुए लिखा है, "जब मैंने कहा कि मुंबई में पीओके जैसा महसूस होता है तो उसने मेरा मुंह तोड़ने की धमकी दी थी। भारत उन लोगों को जानता है, जो आप पर हर चीज कुर्बान कर रहे हैं और जो आपसे चीजें दूर ले जा रहे हैं। जहां आप अपना विश्वास रखते हैं, वही आपका भविष्य है। इंडिया पाकिस्तान न बन जाए संभालो यारो।"

सरनाईक ने कंगना को लेकर क्या कहा था

कंगना ने जब मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी, तब प्रताप सरनाईक ने एक इंटरव्यू में उन्हें धमकाते हुए कहा था, "अगर वे मुंबई आती हैं तो हमारी महिला कर्मचारी उनका मुंह तोड़ देंगी।" हालांकि, इस बयान के चलते उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा था कि अभिनेत्री को धमकी देने के आरोप में उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut targeted Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik

Fans trend #HappyBirthdayRajinikanth December 11, 2020 at 10:04PM

Today superstar Rajinikanth turned a year older as he is celebrating his 70th birthday. While there’s no update about his big birthday bash as he is gearing up to launch his political party in January, currently the social media is busy with heartfelt birthday wishes from his fans and friends, owing to the COVID-19 pandemic.

Sussanne to redo the Bandra Police station December 11, 2020 at 09:21PM

She was reportedly doing a recce with Abhishek for the renovation of the Bandra Police station.