Saturday, March 14, 2020

कमाई घटने के बाद भी ढाई महीनों में आए 5 सीक्वल, इस साल रिलीज हो सकती हैं 13 और सीक्वल फिल्में March 14, 2020 at 08:12PM

मुंबई (मनीषा भल्ला). बॉलीवुड पर इन दिनों सीक्वल्स का खुमार है। पिछले 2.5 महीनों में 5 सीक्वल फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें स्ट्रीट डांसर 3डी (एबीसीडी 3), लव आजकल, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, बागी 3 और अंग्रेजी मीडियम शामिल हैं। साल के अंत तक 8 सीक्वल फिल्में और आएंगी, यानी एक साल में 13 सीक्वल्स। ये संख्या और बढ़ भी सकती है। अगले साल के लिए 10 से ज्यादा सीक्वल्स की घोषणा हो चुकी है। वहीं सफलता के आंकड़े कुछ और बयां कर रहेहैं,क्योंकि इनकी सफलता की दर लगातार घट रही है।

अगर आखिरी 5 सीक्वल्स की कमाई पर नजर डाली जाए तो 5 में से 4 फिल्मों की कमाई घटी है। जब हमने 2017, 2018 और 2019 में रिलीज हुई 24 प्रमुख सीक्वल्स पर नजर डाली तो पाया कि इनमें से 70% फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कमी आई। ऐसी फिल्मों को हो रहे घाटे पर 'हिंदी मीडियम' के लेखक और फिल्म प्रोडयूसर अमितोष नागपाल का कहना है कि दूसरी फिल्म बनाते वक्त सिर्फ बिजनेस हावी रहता है।

दूसरी फिल्म बनाते वक्त सिर्फ कमाई पर ध्यान

नागपाल ने कहा'हमारे सीक्वल सफल नहीं हो पाते क्योंकि पहली दफा में फिल्म बिजनेस समेत तमाम पहलुओं पर बहुत बारीकी से ध्यान दिया जाता है लेकिन बाद में सिर्फ बिजनेस हावी होता है। प्रोडयूसर को भरोसा होता है कि जिसने पहली फिल्म देखी है वह दूसरी भी जरूर देखेगा, अब वो पहली बार में तो ब्रांड बना लेता है दूसरी बार में जरूरी नहीं कि कहानी उतनी दमदार हो।' आगे नागपाल ने कहा'रोहित शेट्टी के कुछ सीक्वल को छोड़ दिया जाए तो बाकी फिल्मों के सीक्वल कुछ नहीं कर पाए।

हॉलीवुड में पहले ही प्लान हो जाते हैं सीक्वल

फिल्म 'ड्रीमगर्ल' के एसोसिएट प्रोडयूसर अक्षत आर सलूजा बताते हैं कि सीक्वल इसलिए बनते हैं क्योंकि यह सेफ बेट है। उसका ऑडियंस पक्का रहता है लेकिन फेल इसलिए हो जाते हैं क्योंकि फ्रेंचाइजी मॉडल होना ही काफी नहीं होता है। पहली फिल्म की कहानी पर जो मेहनत की जाती है वह सीक्वल में कहीं न कहीं ढीली हो जाती है।'फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन बताते हैं कि हॉलीवुड में जब फिल्म बनाई जाती है तो पहले ही सीक्वल प्लान कर लेते हैं। लेकिन हमारे यहां कोई फिल्म चल जाए तो सोचते हैं कि अरे वाह, फिल्म चल गई, चलो सीक्वल अनाउंस कर देते हैं।

कई तरह के बन रहे हैं सीक्वल

सीक्वल्स कई प्रकार के बन रहे हैं और इन्हें 'स्पिन ऑफ' या 'स्प्रिचुअल' सीक्वल कहा जा रहा है। 'स्पिन ऑफ' यानी पिछली फिल्म के कुछ किरदारों को लेकर कहानी, वहीं 'स्प्रिचुअल' सीक्वल का मतलब है कि सीक्वल पुरानी कहानी पर आधारित नहीं होता, लेकिन उसमें पुरानी फिल्म की थीम, स्टाइल, एलीमेंट आदि होते हैं। कुछ फिल्मों में किरदार वही होते हैं, लेकिन कहानी नई होती है। अब कृष, नो एंट्री, खलनायक, मुन्नाभाई, इश्क विश्क और कांटे जैसी फिल्मों के सीक्वल्स की भी चर्चा हो रही है।

इस साल आने वाले सीक्वल्स:लूडो (लाइफ इन अ मेट्रो सीक्वल) (24 अप्रैल), बंटी और बबली 2 (26 जून), सड़क 2 (10 जुलाई), भूल भुलैया 2 (31 जुलाई), हंगामा 2 (14 अगस्त), सत्यमेव जयते 2 (2 अक्टूबर), केजीएफ: चैप्टर 2 (23 अक्टूबर), दोस्ताना (दिसंबर)। अगले साल के सीक्वल्स- एक विलेन, गो गोवा गॉन, प्यार का पंचनामा, हेराफेरी, दोस्ताना, हीरोपंती, बधाई हो, बॉब विश्वास (‘कहानी’ का स्पिनऑफ)।

आखिरी 5 सीक्वल्स की कमाई

सीरीज नई फिल्म पिछली फिल्म
कमांडो 40 करोड़ 34 करोड़
मर्दानी 67.12 करोड़ 89.7 करोड़
दबंग 158.5 करोड़ 150 करोड़
स्ट्रीट डांसर-3 95 करोड़ 165 करोड़
लव आजकल 53 करोड़ 113 करोड़


सीक्वल के मुकाबले हिट फिल्में

साल सीक्वल हिट
2016 12 01
2017 09 03
2018 07 03
2019 06 03
2020 13


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म मर्दानी-2 और लव आजकल-2 का पोस्टर।

मैक्सिको में शुरू हुआ म्यूजिक फेस्टिवल, 70 हजार से ज्यादा टिकट बिके; दुनिया के कई बड़े ईवेंट कैंसिल March 14, 2020 at 07:31PM

हॉलीवुड डेस्क. दुनियाभर में कोरोनावायरस के कारण कई बड़े ईवेंट्स कैंसिल कर दिए हैं। इसके बावजूद मैक्सिको में होने वाले म्यूजिक फेस्टिवल विवे लैटिनो में हजारों लोग जुटे। विवे लैटिनो को मैक्सिको के बड़े फेस्टिवल में से एक माना जाता है। वहीं, देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 41 हो गई है। हालांकि अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है।

बिके 70 हजार से ज्यादा टिकट
दो दिनों तक चलने वाले इस ईवेंट का आगाज शनिवार को हुआ। अंग्रेजी वेबसाइट हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक आयोजकों ने बताया कि, दो दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल के दोनों दिन के लिए 70 हजार से ज्यादा टिकट बिके हैं। हालांकि आयोजकों ने वायरस को लेकर सावधानी बरती। रेग्युलर चेकिंग के अलावा प्रवेश के समय आने वालों के बुखार समेत दो स्तरों पर स्वास्थ्य की जांच हुई। कार्यक्रम में कुछ ही लोग मास्क लगाए नजर आए।

जोखिम लेकर पहुंचे लोग

ईवेंट में पहुंचे एलन मिरांडा ने बताया कि, लोग इस खतरे को लेकर ओवररिएक्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे मैक्सिको में सफाई पर खासा ध्यान दिया जाता है। ऐसे में इस तरह के खतरों को सीमित कर देता है। अपनी पत्नी और 9 साल की बेटी के साथ पहुंचे सेंटियागो ने बताया कि, हमने सोचा कि हम कभी भी इस वायरस से ग्रस्त हो सकते हैं, लेकिन हमने रिस्क लेने का सोचा और यहां आ गए।

पैसे रिफंड नहीं हो रहे थे इसलिए शामिल होना पड़ा
वेबसाइट के अनुसार कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने बताया कि टिकट रिफंड नहीं मिलने के कारण उन्हें ईवेंट का हिस्सा बनना पड़ा। उन्होंने बताया कि दो दिन के कार्यक्रम के टिकट की कीमत 228 डॉलर थी और आयोजक पैसे वापस नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि टिकट बेचने की भी कोशिश की, लेकिन सही कीमत नहीं मिलने के कारण उन्हें यहां आना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Music Festival started in Mexico, sold over 70 thousand tickets; Many big events cancelled

नाना पाटेकर के एनजीओ ने तनुश्री पर ठोका 25 करोड़ रु की मानहानि का मुकदमा, एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप March 14, 2020 at 07:17PM

बॉलीवुड डेस्क. मीटू कैम्पेन के जरिए नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर मुश्किलों में हैं। नाना के एनजीओ 'नाम फाउंडेशन' ने तनुश्री के खिलाफ 25 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। इस दावे के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने तनुश्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाना पाटेकर के 'नाम फाउंडेशन' के खिलाफ आरोप लगाने से रोक दिया है।

पिछले दिनों तनुश्री ने नाना के एनजीओ पर भ्रष्टाचार समेत दूसरे गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद एनजीओ ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। जस्टिस एके मेनन ने 'नाम फाउंडेशन' को राहत प्रदान की। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में तनुश्री कोर्ट में उपस्थित नहीं थीं। न ही उनके वकील समय से कोर्ट पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर।

रोडीज में दिए बयान पर बढ़ा विवाद तो नेहा धूपिया ने लिखी पोस्ट, 'मेरे पिता का व्हाट्सएप गालियों से भर गया है' March 14, 2020 at 05:00PM

बॉलीवुड डेस्क.रियलटी शो'रोडीज रिवॉल्यूशन' में दिए बयान को लेकर नेहा धूपिया को विरोध का सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है जिसकी वजह से नेहा का सब्र का बांध अब टूट गया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर अपनी बात रखी है।


नेहा ने दी सफाई: नेहा ने अपने नोट में लिखा, 'मैं पिछले पांच साल से रोडीज से जुड़ी हुई हूं और इसका हरपल एन्जॉय किया है। यह मुझे भारत के हर कोने में लेकर जाता है और यह मौका देता है कि मैं देश के रॉक स्टार्स के साथ मिलूं और काम कर सकूं। मैं यह पसंद और स्वीकार नहीं करती जो कि पिछले दो हफ्तों से हो रहा है. एक एपिसोड में मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई। एक प्रतिभागी ने बताया कि उसकी पार्टनर ने उसके साथ चीटिंग की और बदले में उसने उस लड़की पर हाथ उठा दिया। लड़की ने जो किया वो उसकी च्वॉइस थी।मैं चीटिंग का समर्थन नहीं करती और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे गलत समझ लिया गया, मैं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फ़िक्रमंद हूं।'


परिवार को किया जा रहा प्रताड़ित: नेहा ने आगे लिखा,'दुर्भाग्यवश, मेरे ओपिनियन पर कई हफ़्तों तक मेरा मजाक उड़ाया गया। मेरी एक पोस्ट पर 56,000 से ज्यादा कमेंट आए।मैं अब तक चुप थी लेकिन अब मुझसे जुड़े मेरे करीबियों जैसे मेरा परिवार,मेरे दोस्त, मेरे सहकर्मी और यहां तक कि मेरे पिता के निजी व्हाट्सएप पर कई गालियों से भरेमैसेज आए। मेरी बेटी का पेज भी गालियों से भरा पड़ा है जो मुझे कतई बर्दाश्त नहीं।'


अपने बयान को बताया सही: एक पुरुष और महिला रिलेशनशिप में जो करते हैं, वो उनकी चॉइस है और मोरल वैल्यूज सबके लिए अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन शारीरिक हिंसा किसी भी रिश्ते में बर्दाश्त के बाहर है। रिश्ते में जो भी हुआ हो लेकिन कोई किसी पर हाथ नहीं उठा सकता।महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा देश और दुनिया में बड़ी समस्या है।मैं गुजारिश करती हूं कि चाहे पुरुष हो या महिला, उन्हें घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक करना चाहिए।अगर आप हिंसा से पीड़ित हैं तो कृपया अपने लिए आवाज उठाइए।

क्यों हुआ विवाद:दरअसल, शो के दौरान जब एक कंटेस्टेंट ने बताया थाकि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था, क्योंकि उसने मेरे अलावा पांच और ब्वॉयफ्रेंड बना रखे थे। इसी बात को सुन नेहा भड़क गईं थीं और उन्होंने उससे कहा कि ये उस लड़की की च्वॉइस है। लड़के की बात सुनने के बाद नेहा ने उससे कहा 'ये जो तुम क्या बकवास कर रहे हो कि वो एक नहीं 5 अन्य लड़कों के साथ गई थी, तो सुन मेरी बात ये उसकी च्वॉइस है कि वो किसके साथ घूमे। शायद समस्या तेरे साथ है। अगर वो चीट कर रही है तो शायद वो तुझसे खुश नहीं है। कोई भी बात तुझे एक लड़की पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं देती है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neha dhupia addresses roadies revolution controversy

Bollywood newsmakers of the week March 14, 2020 at 04:30PM

Adorable childhood pics of birthday girl Alia Bhatt March 14, 2020 at 04:00PM

Alia Bhatt is undeniably one of the most loved stars in Bollywood. Ever since her first outing with ‘Student of the Year’, she has only been tasting success by delivering back to back stellar performances.