संजय खान की बेटी औरऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने ट्विटर पर खुलासा किया है कि उनके इन हाउस स्टाफ में से एक मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।फराह ने अपने मैसेज में लिखा, 'कोविड न्यूज वायरस से भी तेजी से फैलती हैं। हमारा इन हाउस स्टाफकोविड पॉजिटिव है तो हम सब भी घर पर टेस्ट करवा रहे हैं और क्वारेंटाइन हो रहे हैं। सुरक्षित रहिए और मजबूत रहिए। यह दौर भी बीत जाएगा।'
सेलेब्स ने जताई चिंता: फराह के इस ट्वीट पर पूजा बेदी ने लिखा, 'हम सभी इस मुश्किल घड़ी से बेहतरीन तरीके से बाहर निकलेंगे। मजबूत और सकारात्मक बने रहिए। आपको ढेर सारा प्यार। सोफी चौधरी ने लिखा, 'उम्मीद है कि आप सब ठीक होंगे।'
फराह की पोस्ट पर कई फैन्स ने भी उनके हालचाल जानने की कोशिश की जिसके बाद फराह ने लिखा, 'मेरे प्रति इतनी चिंता जाहिर करने के लिए आपका शुक्रिया, मैं आपके प्यार से अभिभूत हूं लेकिन इस समय कोविड 10 से डरकर मारने की बजाए, मुझे जिंदा रहकर फाइनेंसियल क्राइसिस की चिंता सता रही है।'
जूलरी डिज़ाइनर हैं फराह: 50 साल कीफराह पेशे से जूलरी डिज़ाइनर हैं। उन्होंने डीजे अकील से शादी की है। वह दो बच्चों की मां हैं।
लॉकडाउन के बीच अमिताभ बच्चन अपना ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर दे रहे हैं और पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं। साथ ही इनसे अपने फैन्स को भी वाकिफ करा रहे हैं। बिग बी ने मंगलवार रात 12:19 बजे सोशल मीडिया पर अपने पहले फोटोशूट की झलक साझा की है। उनकी मानें तो उस वक्त न तो वे स्टार थे और न ही उनकी कोई स्टाइल थी।
अमिताभ ने फोटो के साथ लिखा है, "फिल्म मैगजीन 'स्टार एंड स्टाइल' के लिए मेरा सबसे पहला फोटोशूट (1969 में इंडस्ट्री ज्वॉइन करने के बाद)। मुझ जैसे शर्मीले और मितभाषी को प्रोत्साहन और आगे बढ़ने का हौसला दिया था उस वक्त की पत्रकार देवयानी चौबल ने। जाहिरतौर पर प्रोजेक्ट में स्टार या स्टाइल नहीं था, लेकिन देवयानी को ऐसा लगा था।"
सोशल मीडिया यूजर्स को भाईं अमिताभ की आंखें
सोशल मीडिया यूजर्स फोटोशूट में अमिताभ के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "आपकी आंखें सबसे एक्स्प्रेसिव हैं। हजार शब्द बोलती हैं। प्लीज अपनी आंखों का ख्याल रखें। यह मासूम लुक भी पसंद आया। दिल के आकार की आंखों के साथ मुस्कराता चेहरा। शुक्रिया देवयानी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आपकी आकर्षक आंखों से क्या शर्मीला लुक है।" एक यूजर ने लिखा है, "सदा अपने रहो, खुद को एक्सप्रेस करो, खुद पर यकीन करो। बाहर मत जाओ और एक सफल व्यक्तित्व की तलाश कर उसकी नक़ल करो।"
अमिताभ ने नसीब के गाने को भी किया याद
अमिताभ ने एक अन्य फोटो शेयर की है, जिसमें वे फिल्म 'नसीब' (1981) के गाने 'रंग जमाके जाएंगे' की याद दिला रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "फिल्म 'नसीब' के गीत 'रंग जमाके' की शूटिंग चंदिवाली स्टूडियो में एक घूमने वाले रेस्त्रां के सेट पर हुई थी। चिंटू (ऋषि कपूर) चैपलिन के रूप में, मोई मेटाडोर के रूप में, क्रेजी जीनियस डायरेक्टर मन मोहन दवाई, गीत के लिए एक्शन सीन शूट करते हुए। अद्भुत समय था।"
Salman Khan has a very unique way of interacting and engaging with his fans which we all are aware of. The most loved superstar of our country shares glimpses from his personal life every now and then, for millions of his fans. A source close to him shared a piece of good news for all his fans that Salman Khan is very soon going to announce and start his own YouTube channel, ‘Being Salman Khan’. This news surely serves as a delight for all the fans where they all look forward to connecting with the superstar, getting more insights into his life.
This channel will be a platform where he will share moments from his personal life for his fans, every now and then which will only get his fans closer to him. The fans have always demanded more from the actor when it comes to getting up-close with his life and knowing further, the ongoings of his life. Every piece of content that he shares, however big or small gets immediately popular by his massive fanbase within minutes. The biggest characteristic of his fanbase is the loyalty factor which cuts across age and geography to an enormous level of popularity.
Definitely, this news is a treat to us all and all the fans where everyone will already be waiting for the launch of ‘Being Salman Khan’ channel on YouTube. What are your thoughts on this? Be sure to let us know in the comments below.
देश में जारी लॉकडाउन के बीच 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इन दिनों अपने परिवार के साथ हैं, और क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपनी मां और दादी के साथ मिलकर सब्जियां साफ करते दिखीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'कहानी घर-घर की'।
वीडियो में नुसरत और उनकी मां जमीन पर बैठकर अपने सामने रखी कई तरह की सब्जियां साफ कर रही हैं, वहीं एक्ट्रेस की दादी सोफे पर बैठकर हाथ बंटा रही हैं। वीडियो में नुसरत की मां अपनी बेटी से अंग्रेजी मिक्स गुजराती में बात करते हुए भी दिखीं। नुसरत ने इस वीडियो के अंत में सीरियल 'कहानी घर-घर की' का म्यूजिक भी लगाया और इसके लिए सौजन्य में बालाजी टेलीफिल्म्स और स्टार प्लस का नाम भी लिखा।
इससे पहले नुसरत ने अपने वर्कआउट का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए उसकी याद आने की बात लिखी थी।
Talking about the precautions they have been taking for herself and her daughter, Neha Dhupia reportedly said that she has made sure very few people are in contact with their daughter.
Bollywood actors are finding new ways to stay connected with their fans and followers amid the self-quarantine time. Some are sharing their daily routine amid the lockdown while some are preferring to walk down the memory lane and share a throwback pictures on social media.
Farah Khan, sister of Sussanne Khan and daughter of actor Sanjay Khan recently took to her Twitter handle to inform that her in-house staff has tested positive for COVID-19. She even mentioned that her family members too have undergone tests and will be in self-isolation as a precautionary measure.
Amid the ongoing lockdown due to Coronavirus outbreak, actors Shah Rukh Khan and Priyanka Chopra Jonas have confirmed their participation in global concert, One World: Together At Home. It is all set to take place on April 18, 2020.
Dressed in a two-piece bikini, Krishna is seen taking a mirror selfie. While comments and reactions of her followers poured in from all sides, it was brother Tiger’s reaction that caught our eyes.
Superstar Salman Khan is one of the most loved actors of Bollywood. Ever since his debut, Salman has managed to win the hearts of his audience with his performances. From ‘Maine Pyaar Kiya’, ‘Tere Naam’, ‘Hum Aapke Hain Koun…!’ to ‘Wanted’, ‘Dabangg’, he has enjoyed doing almost all genres.
Film and TV productions have been halted amid nationwide lockdown due to the novel Coronavirus. Production houses are suffering losses due to schedule delays. Ajay Devgn starrer Maidaan was supposed to begin the next schedule in March. The team had begun making makeshift stadium in Mumbai for football scenes. Reportedly, over Rs. 7 crores have been spent on the set.
But, the set remains unused. The team began work in January on the makeshift stadium set and the cast was supposed to shoot from March 21st onwards. However, on March 16, the shoot was called off amid lockdown. Amit R Sharma was supposed to shoot the football sequences required for the film. The set has everything from toilets, to makeup rooms to the production control room. As the set remains unused, the production house will reportedly face a financial setback.
If the lockdown, which has been extended till May 3, goes further till June, then the team faces another setback due to monsoons. If the set gets exposed to rains, it will get completely damaged. A daily also revealed that the schedule also requires the availability of foreign actors and technicians. Depending on the condition, the availability of the actors will be decided.
Maidaan is a story of one of the finest coaches that emerged from India, the one who put India on the world map. It is based on the Golden years of Indian Football and will see Ajay Devgn essay the role of the legendary coach Syed Abdul Rahim who is also known as the father of Indian football for his achievements in making India a top nation in Football during his lifetime.
Produced by Zee Studios, Boney Kapoor, Akash Chawla, and Arunava Joy Sengupta, Maidaan is directed by Amit Sharma, screenplay and dialogues are written by Saiwyn Quadros and Ritesh Shah respectively. The film will release on November 27, 2020.
Karisma Kapoor is missing meeting her parents Randhir Kapoor and Babita, sister Kareena Kapoor Khan and nephew Taimur Ali Khan Pataudi amid lockdown. Now that the lockdown has been extended we all will have to stay away from the social life for some more days.
After taking an indirect dig at Mukesh Khanna over ‘Ramayan’ row, Shatrughan Sinha has now taken a dig at Akshay Kumar for his huge contribution of Rs 25 crore towards PM’s CARES fund in wake of the coronavirus pandemic.
कोरोनोवायरस संकट के दौर में देश के कई शहरों में पुलिसवालों के खिलाफ हिंसा की ख़बरें पढ़कर आयुष्मान खुराना बेहद दुखी हैं। सोशल इश्यू को लेकर हमेशा जागरूक रहने वाले अभिनेता उन सभी पुलिसवालों के खिलाफ हिंसा के मामलों से बहुत परेशान हैं,जो देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर दिन अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर की निंदा:हिंसा की ऐसी घटनाओं की निंदा के लिए आयुष्मान खुरानाने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। वह कहते हैं, "पुलिसवालों और सुरक्षाकर्मियों पर पूरे देश में हो रहे हमले के बारे में जानकर मेरा मन काफी दुखी हो जाता है। पूरी पुलिस फोर्स हमें,हमारे परिवारों और हमारे दोस्तों को सुरक्षित रखने के लिए हर दिन अपनी जान जोखिम में डाल रही है,और मैं उन पर किए जा रहे हमलों की निंदा करता हूं।”
पिछले कुछ दिनों में पुलिसवालों पर हिंसा के कई मामले सामने आए हैं,जैसे कि पटियाला में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसवाला जब लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकता है,तब उसका हाथ काट दिया जाता है,साथ ही इंदौर,कटक और अहमदाबाद में लोगों की भीड़ पुलिस वालों पर हमला करती है। आयुष्मान देश के हर नागरिक से निवेदन करते हैं किवे पुलिसफोर्स की कड़ी मेहनत का सम्मान करें जो देश को कोविड-19महामारी से बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। वह कहते हैं, "वे हमें और हमारी ज़िंदगी बचाने के लिए अपनी जान को दांव पर लगा रहे हैं,इसलिए हमें उनका सम्मान करना चाहिए क्योंकि वे हम सभी की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं। हर भारतवासी को पुलिस फोर्स की तारीफ़ करनी चाहिए और उन्हें सलाम करना चाहिए!जय हिन्द!
Actor Kristofer Hivju, best known for his role of Tormund in HBO series Game Of Thrones, tested positive for Coronavirus almost a month ago. He was in self-quarantine while taking care of his health. Now, he has recovered from it.
Taking to Instagram on Tuesday, the actor revealed that he and his wife have fully recovered. Hi! We are fully recovered and in good health, after I was infected by the [Coronavirus], and most likely my wife @grymolvaerhivju," he posted on Instagram.
"After several weeks inn quarantine, and also a couple more indoors after being free of all symptoms, we are finally safe and sound. We were lucky to only have mild symptoms of the Covid 19. We send our love and thoughts to all of the people where the virus has hit much harder, and to everyone who has lost their loved ones due to the Cornonavirus. Thank you for all of your support, and please remember to stay vigilant and keep your distance, wash your hands, and most of all ; take care of each other in this strange time. Lots of love from us❤️???????? #takecare."
On the work front, after his stint in Game Of Thrones, Kristofer Hivju was cast in season 2 of Henry Cavill starrer The Witcher for the role of Nivellen.
Filmmaker Scott Derrickson stepped down as director of Marvel's Doctor Strange in the Multiverse of Madness earlier in January this year. The departure was due to creative differences but the director amicably parted ways. As Marvel Studios was on a lookout for a new director, Sam Raimi has confirmed that he will direct the sequel to Doctor Strange.
“I loved Doctor Strange as a kid, but he was always after Spider-Man and Batman for me, he was probably at number five for me of great comic book characters,” Raimi said to ComicBook.com. “He was so original, but when we had that moment in Spider-Man 2 I had no idea that we would ever be making a Doctor Strange movie, so it was really funny to me that coincidentally that line was in the movie. I gotta say I wish we had the foresight to know that I was going to be involved in the project.”
Earlier in February, when the reports stated that Sam has stepped in as the new director, Scott Derrickson has nothing but praise for him. "I’ve worked with Sam Raimi. One of the nicest people I’ve known in the film business, and as a director, a true living legend. What a great choice to take over Doctor Strange."
I’ve worked with Sam Raimi. One of the nicest people I’ve known in the film business, and as a director, a true living legend. What a great choice to take over Doctor Strange.
— N O S ⋊ Ɔ I ᴚ ᴚ Ǝ ᗡ ⊥ ⊥ O Ɔ S (@scottderrickson) February 6, 2020
Sam Raimi has directed Spiderman trilogy starring Tobey Maguire.
Doctor Strange In The Multiverse Of Madness will arrive on November 5, 2021. It stars Benedict Cumberbatch, Elizabeth Olsen, and Benedict Wong.
स्पेन में अपने पतिआंद्रेई कोशीव के साथ रह रहीं एक्ट्रेस श्रिया सरन अपने साथ घटा एक झकझोर देने वाला किस्सा शेयर किया है। श्रिया सरन ने कहा कि वह पतिको कफ और बुखार की शिकायत होने पर अस्पताल ले गईं। परअस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उनसे विनती की कि आप लोग यहां से वापस चले जाइए। श्रिया ने यह बात एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कही।
आंद्रेई और श्रिया की शादी 2018 में हुई थी, तबसे श्रिया स्पेन में ही हैं। स्पेन उन देशों में से है, जहां कोरोनावायरस का संक्रमण बेहद ज्यादा है। यहां 1 लाख 72 हजार 541 लोग संक्रमित हैं और अब तक कोरोना से 18 हजार 56 लोगों की जान जा चुकी है।
डॉक्टरों ने श्रिया और आंद्रेईको दी क्वारैंटाइनसलाह :श्रिया नेबताया कि आंद्रेई को बुखार और ड्राय कफ की परेशानी हो रही थी। हम तुरंत अस्पताल की ओर भागे, पर वहां मौजूद डॉक्टरों ने हमसे कहा कि आप लोग यहां से चले जाइए। डॉक्टरों ने बताया कि यहां हालात ऐसे हैं कि अगर इन्हें कोरोना का इन्फेक्शन नहीं हुआ होगा और वे यहां रुके तो इस वायरस से संक्रमित हो जाएंगे। डॉक्टरों ने कहा कि आप लोग खुद को क्वारैंटाइन कर लीजिए। इसके बाद हमने वापस लौटने का फैसला किया।
आंद्रेई और मैंने सेल्फ डिस्टेंस मेंटेन किया : श्रिया ने कहा कि हम लोगों ने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया। घर पर ही आंद्रेई का इलाज किया गया। मैं और आंद्रेई अलग-अलग कमरे में सोते थे और खुद ही डिस्टेंस मेंटेन करके रहते थे। अब आंद्रेई काफी बेहतर महसूस कर रहा है और शुक्र है कि बुरा वक्त पीछे छूट गया है।
शादी की सालगिरह पर पता लगा कि हालत बिगड़ गए हैं : 13 मार्च को श्रिया कीशादी की सालगिरह थी। श्रिया बताती हैं-हमने एक रेस्टॉरेंट बुक किया, पर हमें हालात का अंदाजा तब हुआ जब हम वहां पहुंचे। रेस्टोरेंट बंद था। उन लोगों ने बताया कि हालात बिगड़ चुके हैं। पूरे स्पेन में लॉकडाउन है। इस घटना के बाद से सबकुछ बदल गया। पुलिस ने इसके बाद नियम बनाया कि एक वक्त में घर का एक ही व्यक्ति बाहर निकल सकता है और वह भी तब जब ऐसा करना बेहद जरूरी हो। एक बार तो पुलिस ने हमें और आंद्रेई को रोका भी था, लेकिन क्योंकि आंद्रेई गोरा है और मैं ब्राउन स्किनहूं तो पुलिसवालों को यह नहीं पता चल पाया कि हम दोनों साथ-साथ हैं।
Like all the citizens, Bollywood celebs are following the rules laid down by the government during the lockdown. And during this time at home, celebs are exploring new skills and honing their talents along with the daily home chores in the absence of house help.
ETimes had the privilege of interviewing the budding actor Sudhakar Komakula who started off his career as a small-time actor in Jai Akash starrer Manasutho in 2001. He had a supporting role in Aadhi Pinisetty starrer Oka V Chitram.
पिता को खोया ही था कि दो महीने बाद नवजात बेटा चल बसा। फिर मां भी हमेशा के लिए साथ छोड़ गई। सालभर के अंदर एक के बाद एक तीन मौतों से सेलिना जेटली इस कदर टूटीं कि उन्हें सहारा देने के लिए उनके पति पीटर हाग को नौकरी तक छोड़नी पड़ी। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया। सेलिना करीब 8 साल बाद एक्टिंग में वापसी कर रही हैं। उनकी 45 मिनट की फिल्म 'सीजंस ग्रीटिंग' का प्रीमियर स्ट्रीमिंग सर्विस जी- 5 पर 15 अप्रैल को होगा। सेलिना की मानें तो उन्होंने यह फिल्म अपनी दिवंगत मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए की।
'फिल्म की शूटिंग करना सबसे मुश्किल काम था'
सेलिना ने फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में कहा, "तब कैमरे को फेस करना बहुत मुश्किल होता है, जब आप डिप्रेशन से गुजर रहे हों और आपने अपने माता-पिता और एक बेटे को खोया हो। इस फिल्म की शूटिंग करना मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल काम था।"
एक साल के अंदर पैरेंट्स और मां को खोया
जुलाई 2017 में लंबी बीमारी के बाद सेलिना के पिता कर्नल वीके जेटली का निधन हुआ। इसके बाद सितंबर 2017 में हार्ट प्रॉब्लम के चलते उनके नवजात जुड़वां बेटों में से एक की मौत हो गई। और इसके 9 महीने बाद जून 2018 में कैंसर से जंग लड़ते हुए उनकी मां मीता ने दम तोड़ दिया। सेलिना कहती हैं, "लगभग एक ही समय में माता-पिता और अपने बच्चे को खोने की दुखद परिस्थितियों से उबरना, ठीक वैसा है, जैसे कि आप कोई बुरा सपना देख रहे हों। मैं कुछ इसी हाल में जी रही थी।"
'पैरेंट्स की मौत के गम से कभी नहीं उबर सकते'
बकौल सेलिना, "अपनी जिंदगी की सबसे कीमती चीजों को खोने के बाद आपको कभी क्लोजर नहीं मिल सकता। डैडी गुजरे ही थे कि जल्दी ही मम्मा भी चली गईं। मेरे पैरेंट्स जीवन से भरे हुए थे, जवान थे, मिलिट्री आर्मी कपल थे। सच्चाई यह है कि आप अपने पैरेंट्स की मौत के गम से कभी नहीं उबर सकते। लेकिन इस फिल्म ने कई इमोशंस को बाहर निकालने में मेरी मदद की। पिछले एक साल से मुझे ऑस्ट्रिया में इलाज नहीं मिल रहा है।"
पति ने जॉब छोड़ा, ताकि सेलिना को ठीक कर सकें
सेलिना कहती हैं, "पीटर (पति) ने जॉब छोड़ दिया, क्योंकि मैं बहुत ही डिप्रेशन में थी। हमारे पास दुबई छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने कहा कि चलो हम तब तक के लिए ऑस्टिया चलते हैं, जब तक कि तुम हर चीज से डिस्कनेक्ट होकर ठीक नहीं हो जातीं। उन्होंने वाकई मुझे बहुत मदद की। पति का सपोर्ट मिलना बहुत मायने रखता है। एक तरह से 'सीजंस ग्रीटिंग' ने भी मुझे ठीक करने और अच्छा महसूस कराने में अहम भूमिका निभाई है।"
मां की अंतिम इच्छा की खातिर की यह फिल्म
सेलिना ने डिप्रेशन के बावजूद 'सीजंस ग्रीटिंग' की शूटिंग की। क्योंकि उनकी मां उन्हें वापस फिल्मों में देखना चाहती थीं। वे बताती हैं, "मैंने यह फिल्म (सीजंस ग्रीटिंग) इसलिए की, क्योंकि यह मेरी मां की अंतिम इच्छा थी। वे चाहती थीं कि मैं सिनेमा में वापसी करूं। रामकमल मुखर्जी(फिल्म के डायरेक्टर) ने मुझे दुबई की एक पार्किंग में कहानी सुनाई। उन्होंने मुझसे कहा कि कहानी का सबसे महत्पूर्ण पहलू मां-बेटी (लिलेट दुबे और सेलिना) के बीच का रिश्ता है। कहीं न कहीं यह मेरे लिए बड़ा संकेत था। मम्मा फिल्मों में मेरी वापसी चाहती थीं, इसलिए मैंने इसे कर लिया।"
इससे पहले सेलिना को आखिरी बार 2012 में रिलीज हुई 'विल यू मेरी मी' में देखा गया था। जुलाई 2011 में सेलिना ने ऑस्ट्रिया बेस्ड पीटर हाग से शादी की और मार्च 2012 में पहली बार ट्विन्स बेटों विंस्टन और विराज को जन्म दिया। इसके पांच साल बाद सितंबर 2017 में वे दोबारा ट्विन्स की मां बनीं, जिनका नाम आर्थर और शमशेर हाग रखा। लेकिन शमशेर हार्ट प्रॉब्लम के चलते सर्वाइव नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गई।
Anurag Kashyap is one of the talented filmmakers of Bollywood. Also, he is quite active on various social media platforms and never shies away from expressing himself. Apart from his movies, he often rocks the headlines for his tweets on current affairs but not today!
Ranveer Singh is one of the most talented actors of Bollywood. The actor is quite active on social media and loves to keep his fans updated about his day-to-day activities. And now, amid the Coronavirus lockdown, the actor took to his Instagram story to share a photoshopped picture himself. In the photo, he can be seen posing with a Tiger and for the unversed, the original picture is of Joe Exotic who is an American ZooKeeper.
Taking to his Instagram handle, Milind recently shared a picture of himself along with Ankita where they are seen engaged in egg fight as they celebrated Rongali Bihu.
Ananya Panday, who made her debut last year with a scintillating performance in 'Student Of The Year 2' alongside Tiger Shroff and Tara Sutaria is taking big strides towards success.