Sunday, June 14, 2020

सुशांत के सुसाइड की खबर सुन भावुक हुए बिग बी, लिखा- क्यों? आप शानदार अभिनेता थे June 14, 2020 at 08:43PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से पूरी फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है। कोई यह यकीन नहीं कर पा रहा है कि 34 साल का यह हंसमुख सितारा इस तरह का कदम उठा सकता था। सबका बस एक ही सवाल है कि सुशांत आखिर क्यों? महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग में उनसे यही पूछा है।

आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर ली: अमिताभ

भावुक बिग बी ने लंबे-लंबे स्पेस देकर लिखा है, 'क्यों..क्यों...क्यों?' इसके बाद अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए वे लिखते हैं, "क्यों सुशांत सिंह राजपूत? आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर ली? आप शानदार अभिनेता थे। बिना कुछ कहे, बिना कुछ मांगे हमेशा के लिए सो गए।"

अमिताभ ने सुशांत की तारीफ भी की

अमिताभ ने इसके आगे सुशांत की तारीफ की है। उनके मुताबिक, जितना शानदार उनका काम था, उससे कहीं ज्यादा अच्छा उनका दिमाग था। वे लिखते हैं, "हो सकता है कई बार उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कुछ कहने की कोशिश की हो। वे जो देख सकते थे या तो वह आश्चर्य था या उन्हें खुद अपनी ताकत का अंदाजा नहीं था।"

ब्लॉग में फिल्म 'एम.एस. धोनी' का जिक्र

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में सुशांत की फिल्म 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' का जिक्र किया है। वे लिखते हैं, "मैंने 'धोनी' में उनका पूरा काम देखा। फिल्म उनके यादगार परफॉर्मेंस को सहेजे हुए है।" बिग बी ने यह भो लिखा है कि सुशांत ने जब भी कभी बात की या संवाद किया तो उनके अंदर कुछ ऐसा था, जो अनकहा रह गया।

सुशांत से मुलाकात का किस्सा बताया

अमिताभ ने सुशांत के साथ अपनी एक मुलाकात के बारे में भी बताया। वे कहते हैं, "उनके साथ एक मुलाकात में मैंने पूछा था कि उन्होंने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में धोनी के उस शॉट को कैसे मैनेज किया था, जो उन्होंने छक्का मारकर जीता था। उनका जवाब था कि इसके लिए उन्होंने धोनी का वीडियो 100 बार देखा था। यह उनके प्रोफेशनल एफर्ट की गंभीरता थी।"

श्यामक डाबर के डांसर ग्रुप में शामिल रहे

बिग बी आगे लिखते हैं, "उनकी विनम्र शुरुआत हुई थी। वे हमारे समय के टैलेंटेड कोरियोग्राफर श्यामक डावर के शोज में डांसर्स के ग्रुप में चौथी लाइन का हिस्सा हुआ करते थे। वहां से उठकर, आज वे जहां थे, वहां तक पहुंचना अपने आपमें एक कहानी है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविवार दोपहर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

अमेरिका में रहने वाली सुशांत की बहन 16 जून को भारत के लिए रवाना होंगी, क्वारैंटाइन पीरियड को लेकर चिंता जताई June 14, 2020 at 08:30PM

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम आज (सोमवार) शाम मुंबई में किया जाएगा। इसके लिए उनके पिता केके सिंह और बड़ी बहन पटना से मुंबई पहुंचेंगे। उनकी एक बहन मुंबई में ही रहती है, वहीं अमेरिका में रहने वाली उनकी बहन समय पर नहीं पहुंच पाएंगी। वे मंगलवार 16 जून को भारत के लिए रवाना होंगी।

अमेरिका में रहने वाली उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि वे मंगलवार को भारत के लिए रवाना होंगी और दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंचेंगीं। वे इस बात से परेशान हैंकि भारत पहुंचने पर उन्हें हफ्तेभर के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा।

क्वारैंटाइन पीरियड को लेकर चिंता जताई

श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सभी की मदद से भारत जाने के लिए टिकट कन्फर्म हो गए हैं। मैं 16 तारीख को उड़ान भरूंगी। दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंचुंगी। 7 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड की चिंता है... क्या ऐसा कोई तरीका है, जिससे की इससे बचा जा सके। मुझे जल्द से जल्द अपने परिवार से मिलने की जरूरत है।'

संवेदनाओं के लिए धन्यवाद दिया

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने संवेदनाओं के लिए लोगों का आभार जताया। उन्होंने लिखा, 'प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं होने की वजह से मैं माफी चाहती हूं। मैं मजबूत बने रहने की कोशिश कर रही हूं... सभी संवेदनाओं के लिए धन्यवाद... उनसे मुझे ताकत मिल रही है... मेरे परिवार के लिए प्रार्थना कीजिए।'

टिकट दिलाने के लिए मदद मांगी थी

इससे पहले रविवार को एक पोस्ट के जरिए उन्होंने भारत जाने के लिए टिकट दिलाने मेंमदद मांगी थी। उन्होंने लिखा था, 'मुझे जल्द से जल्द भारत के लिए उड़ान भरना है... मुझे किसी भी फ्लाइट की टिकट नहीं मिल पा रही है... क्या कोई मदद कर सकता है... कृपया मुझे बताएं।'

रविवार को लगाई थी फांसी

34 साल के सुशांत ने रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस को सुशांतके कमरे से एक फाइल मिली, जिससे पता चलाकि वोछह महीने से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। माना जा रहा है कि इस बीच लॉकडाउन की वजह से वे शायद अपने डॉक्टरके पास नहीं जा पाए।

देर रात दोस्त को औरसुबह बहन को फोन किया था


जानकारी के अनुसार, सुशांत ने शनिवार रात 12:45 बजे अपने एक एक्टर दोस्त को कॉल किया था, लेकिन उसनेरिसीव नहीं किया। रविवार सुबह सुशांत उठे, करीब 9 बजेउन्होंने जूस पिया। इसके बाद मुंबई में ही रहने वाली अपनी बहन को फोन किया, फिर बेडरूम में चले गए। दोपहर 12:30 बजे उनके कुक ने लंच के लिए कई बार दरवाजा खटखटाया। मोबाइल पर कॉल किया। लेकिनजब कोई जवाब नहीं मिला तोउनकी बहन को फोन लगाया। बहन के आने के बाद चाबी वाले को बुलाकर बेडरूम का दरवाजा खोला गया। अंदर सुशांत की फांसी पर लटके मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपनी बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति के साथ सुशांत। (फोटो/वीडियो श्वेता की फेसबुक वॉल से साभार)

Irrfan's son Babil pens a tribute for SSR June 14, 2020 at 08:15PM

Irrfan Khan’s son Babil penned a tribute note for Sushant Singh Rajput, who died due to suicide yesterday. Reports suggested that the actor was battling depression and Babil penned that the actor should have taken medical advise. “I can’t find the words. Man, if you feel clear signs, don’t go searching for a reason, please go to the doctor instead,” shared Babil.

Bhumi remembers SSR with a BTS picture June 14, 2020 at 08:02PM

Sushant Singh Rajput’s sudden demise on June 14 shocked the nation. The 34 year old actor was much loved for his onscreen performances and his ‘Sonchiriya’ co-star Bhumi Pedenekar penned a memorable note for the actor. “Rest in Peace my friend...Shocked and Heart broken...Still can’t believe it...To star gazing and our endless chats...am going to spot you twinkling bright up there with the rest cause you are and will always be a star my dearest SSR,” shared Sushant.

Arjun Kapoor recalls his chat with SSR June 14, 2020 at 08:05PM

Sushant Singh Rajput passed away yesterday at his Bandra residence. The actor passed away due to suicide on June 14. The news about him shocked and saddened everyone in the nation. Recently, Arjun Kapoor took to his Instagram handle to remember his conversation with him during the release of his 2018 film 'Kedarnath'.

THIS is what SSR did in his final hours June 14, 2020 at 05:48PM

A recent report in Mumbai Mirror revealed the actor’s last few moments before he finally took the drastic decision to end his life and it included early rise and a glass of pomegranate juice.

Mahesh Shetty on SSR's untimely demise June 14, 2020 at 07:58PM

Bollywood actor Sushant Singh Rajput passed away on June 14 at his Bandra residence. The news of his untimely demise has shocked everyone. According to ANI, the 34-year-old actor committed suicide. It is being reported that the actor was depressed and taking treatment for the same. The case is being investigated by Mumbai police.

Nitesh Tiwari on his last chat with SSR June 14, 2020 at 07:34PM

Sushant Singh Rajput was last seen in Nitesh Tiwari's 'Chhichhore'. He was paired opposite Shraddha Kapoor in the film and won the hearts of his fans instantly with his acting prowess. In an interaction with Mumbai Mirror, the filmmaker opened about Sushant.

Throwback pic of SSR with Dhoni's daughter June 14, 2020 at 06:58PM

In the monochrome picture, Sushant is seen cuddling with Ziva who is seen sitting on his daddy dearest Dhoni’s lap. Dhoni, on the other hand, can be seen smiling as he looks at them having fun together.

From Akshay Kumar’s Laxmmi Bomb to Ajay Devgn’s Bhuj, 10 movies to directly release on Disney + Hotstar? June 14, 2020 at 06:00PM

As the nationwide lockdown that commenced in March earlier this year, many films were postponed due to the shutdown of theatres. The coronavirus pandemic has brought the showbiz to a standstill. Even as the restrictions are slowly being lifted, it’s uncertain when the theatres will reopen and whether the audience will head to the cinema halls. Producers are opting for direct-to-OTT options in order to not suffer more losses.

From Akshay Kumar’s Laxmmi Bomb to Ajay Devgn’s Bhuj, 10 movies to directly release on Disney + Hotstar

It was already rumoured that after several movies like Gulabo Sitabo and Shakuntala Devi took the OTT route, many projects will be making it to the digital platforms. Now, as per recent development, sources reveal that Disney + Hotstar will premiere ten films on their platform including two of the highly awaited movies – Akshay Kumar’s Laxmmi Bomb and Ajay Devgn starrer Bhuj: The Pride Of India.

Here are all the movies releasing on the OTT:

LAXMMI BOMB:

The film stars Akshay Kumar and Kiara Advani in the leading roles. The upcoming horror thriller is written and directed by Raghava Lawrence as this film marks his Hindi directorial debut. Akshay plays the role of a transgender. It is a remake of the Tamil movie Muni 2: Kanchana.

BHUJ: THE PRIDE OF INDIA:

Ajay Devgn stars as IAF Squadron Leader Vijay Karnik. The story is set during the Indo-Pakistani War of 1971, where Karbnik was then in-charge of the Bhuj airport who and his team reconstructed the IAF airbase with the help of 300 local women. Sanjay Dutt, Sonakshi Sinha, Nora Fatehi, Sharad Kelkar, Ammy Virk and Pranitha Subhash are starring in key roles. It is being co-produced, written and directed by Abhishek Dudhaiya.

SADAK 2:

The film marks the return of Mahesh Bhatt as a director after his 1991 film, Sadak. The sequel will bring back the original actors Pooja Bhatt and Sanjay Dutt along with new pair Alia Bhatt and Aditya Roy Kapur. This is also the first time Alia is working with her father since her launch in Student Of The Year.

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️❤️ ???? @jayeshoo

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

DIL BECHARA:

The much delayed film starring Sushant Singh Rajput and Sanjana Sanghi finally will get release. It was earlier named Kizie and Manny. The film is remake of Hollywood romance drama The Fault In Our Stars. The film marks the directorial debut of casting director, Mukesh Chhabra.

BIG BULL:

The much awaited Abhishek Bachchan starrer, that was set for theatrical release on 23rd October, 2020, is also heading to OTT. It is the story of a man who sold dreams to India. The film will also star Ileana D'Cruz, Nikita Dutta and Soham Shah.  It is produced by Ajay Devgn and Anand Pandit, directed by Kookie Gulati and co-produced by Kumar Mangat Pathak and Vikrant Sharma.

LOOTCASE:

The film will see Kunal Kemmu in the lead along with Gajraj Rao, Rasika Duggal, Ranvir Shorey, and Vijay Raaz. The movie is directed by Rajesh Krishnan and produced by Fox Star Studios and Soda Films Productions.

MIMI:

Kriti Sanon takes on the lead and will play a surrogate mother in the film. Produced by Dinesh Vijan’s Maddock Films in association with Jio Studios, Mimi is based on Marathi film Mala Aai Vhaaychay which won the National Award for Best Feature Film in Marathi in 2011. The film, directed by Laxman Utekar, also stars Pankaj Tripathi and Sai Tamhankar.

ROOHI AFZANA:

This will mark Janhvi Kapoor’s second film making its way to OTT, first being Gunjan Saxena – The Kargil Girl which is releasing on Netflix. The film stars Rajkummar Rao and Varun Sharma and it is directed by Hardik Mehta.

SHIDDAT:

The film stars Sunny Kaushal, Radhika Madan, Mohit Raina and Diana Penty. While Radhika is starring opposite Sunny, Mohit will be paired opposite Diana. Directed by Kunal Deshmukh, the film is produced by Dinesh Vijan.

KHUDA HAAFIZ:

Khuda Haafiz is directed by Faruk Kabir and backed by Kumar Mangat Pathak and Abhishek Pathak. The film features Vidyut Jammwal and Shivaleeka Oberoi in lead roles.

Also Read: Akshay Kumar’s Laxmmi Bomb may not take the straight-to-digital route

SSR was aiming to become an astronaut? June 14, 2020 at 06:15PM

Sushant Singh Rajput has been an engineering student and he was studying for the same since the last few years. The actor was very keen on space science.

John Cena pays a heartfelt tribute to Sushant June 14, 2020 at 06:03PM

Bollywood actor Sushant Singh Rajput untimely demise has left the entire nation in shock. From his fans to co-stars everyone took to their social media to mourn the demise of the 'Raabta' actor.

Salman Khan mourns the demise of Sushant June 14, 2020 at 05:43PM

Bollywood superstar Salman Khan took to his Twitter handle to mourn the untimely and sad demise of actor Sushant singh Rajput, says he will be missed.

Sapna says SSR was going through tough time June 14, 2020 at 05:12PM

Taking to her Twitter handle, hairstylist Sapna Bhavnani revealed that Sushant Singh Rajput was going through a tough time and yet no one lent him a helping hand from the industry.

Sushant’s college to have online prayer meet June 14, 2020 at 04:47PM

Sushant Singh Rajput’s school in Patna mourns the loss of the actor and his Delhi Technical University will be organising an online prayer meet for Sushant in his memory.

Gym looks of Malaika we miss amid lockdown June 14, 2020 at 04:30PM

Was Sushant getting married in November? June 14, 2020 at 04:23PM

According to a report in a news portal, Sushant's cousin revealed that the actor and his family were gearing up for wedding preparations. They were reportedly planning to pay him a visit to Mumbai soon after the relaxation of the lockdown.

लॉकडाउन के 70 दिनों में कई एक्टर्स ने मौत को गले लगाया, किसी का दिल टूटा था तो किसी के सपने June 14, 2020 at 12:42AM

देश भर में हुएलॉकडाउन ने कई सितारों के सपने तोड़ दिए। ये सितारे गुजारे के लिए परेशान थे, वहीं इन्हें यह डर भी सता रहा थाकि भविष्य में काम मिलेगा या नहीं? इनकी यही चिंता इनकी मौत का कारण बन गई। लॉकडाउन के दौरान ही बॉलीवुड, टीवी, तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्री के कुछ कलाकारों ने मौत को गले लगा लिया। वजहें सबकी अलग थीं, लेकिन सिनेमाई पर्दे पर मजबूत दिखने वाले ये कलाकार असल जिंदगी में हार गए...।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushsant Singh Rajput Suicide Case | Bollywood TV Industry actors who commits suicide during lockdown

‘छिछोरे’ में सुशांत सुसाइड की कोशिश करने वाले बेटे को जीने का हौसला देने वाले पिता बने थे, पर असल जिंदगी में खुद जान दे बैठे June 14, 2020 at 12:42AM

पिछले साल यानी सितंबर 2019 में एक फिल्म आई थी। नाम था ‘छिछोरे’। सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। फिल्म नितेश तिवारी ने बनाई थी। वही नितेश तिवारी जो दंगल और चिल्लर पार्टी जैसी फिल्में बना चुके थे।

इस फिल्म में सुशांत ऐसे तलाकशुदा पिता के किरदार में थे, जिसका बेटा पढ़ाई के तनाव से गुजर रहा होता है। बेटा जब फेल हो जाता है, तो वह सुसाइड की कोशिश करता है। जब बेटा आईसीयू में होता है, तब बतौर पिता सुशांत अपने बेटे को बताते हैं कि कॉलेज लाइफ में कैसे वे पीछे थे, लेकिन जीने का हौसला उन्होंने नहीं छोड़ा और बाद में टॉपर बने।

एक सीन में अनिरुद्ध के रोल में सुशांत कहते हैं- मैंने बेटे को यह तो बताया कि चुने जाने पर सेलिब्रेट कैसे करना है, मगर यह नहीं बताया कि अगर वह एग्जाम पास नहीं कर पाया, तो क्या करना है।

इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इसका खास कोई प्रमोशन नहीं हुआ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से भी ज्यादा था।

फिल्म की पूरी कहानी...
फिल्म शुरू होती है अनिरुद्ध पाठक ऊर्फ अन्नी के बेटे गौरव से। अनिरुद्ध यानी सुशांत सिंह राजपूत। बेटा गौरव इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है। पिता अपने दौर में टॉपर रहा है। उसकी मां भी टॉपर रही है। गौरव अपने मां-बाप की तरह ही टॉपर रहना चाहता है। उससे कम उसे कुछ भी मंजूर नहीं। रिजल्ट उसके मन मुताबिक नहीं आने पर वह सुसाइड की कोशिश करता है। फिल्म इसके साथ ही आगे बढ़ती है।

यह बताने की कोशिश की जाती है कि कामयाब होने पर जिंदगी में क्या-क्या किया जाए उसकी प्लानिंग तो सबके पास है, पर नाकामी हाथ मिलने पर उससे कैसे डील करना है, उसकी प्लानिंग भी होनी चाहिए। इसके लिए लीड कैरेक्टर अन्नी यानी सुशांत की कहानी फ्लैशबैक में जाती है। 1992 के दौर में उसका एडमिशन देश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में होता है, लेकिनवहां उसे कॉलेज के लूजर्स को अलॉट हुए हॉस्टल फोर में कमरा मिलता है।

उसकी गहरी दोस्ती सेक्सा, बेवड़ा, मम्मी, एसिड और डेरेक से होती है। कॉलेज के क्रीम बच्चे हॉस्टल थ्री में रहते हैं। वहां अन्नी और उसके दोस्त तकरीबन लूजर होते हैं। वे लूजर एक कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेते हैं और सभी को सकते में डाल देते हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्तों की पलटन में वरुण शर्मा, तुषार पांडे, ताहिर राज भसीन, सरस शुक्ला और नवीन पॉलिशेट्टी होते हैं। वरुण सेक्सा के रोल में है। तुषार मम्मी बने हैं। ताहिर डेरेक के किरदार में हैं। सरस बेवड़ा और नवीन एसिड की भूमिका में हैं। फीमेल लीड में श्रद्धा कपूर हैं। इन्हें हैरान परेशान करने वाले रैगी के रोल में प्रतीक बब्बर हैं। फिल्म की कहानी हॉस्टल लाइफ से निकलकर बरसों बाद नौकरी में फंसे रहने वाले लोगों की लाइफ में भी ट्रैवल करती है।

डायरेक्टर ने कहा- सुशांत का यह कदम मेरी समझ से परे है
सुशांत के सुसाइड करने के बाद ‘छिछोरे’ मूवी के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने भास्कर से बातचीत में कहा, ‘क्या कहूं। समझ नहीं आ रहा। ये मेरी समझ से बाहर है। मुझे नहीं पता कि सुशांत ने ऐसा क्यों किया। ये मेरे लिए ट्रैजडी की तरह है।’

सुशांत सिंह से जुड़ीं और भी खबरें...

खुदकुशी /एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर सुसाइड किया, मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में शव मिला; 6 दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी

यादें शेष /सुशांत ने 11 दिन पहले शेयर की थी इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट, मां को याद कर जीवन को क्षणभंगुर बताया था

जमीन से चांद तक सुशांत /बॉलीवुड में जमीनी स्ट्रगल के दौरान सुशांत की पहली कमाई 250 रुपए थी, जब स्टार बन गए तो चांद पर प्लॉट खरीदा

सुशांत की खुदकुशी पर रिएक्शन /मोदी ने कहा- होनहार युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया, खुदकुशी पर हैरान बॉलीवुड बोला- डिप्रेशन सबसे बड़ी महामारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
sushant singh rajput suicide Story of Chhichhore had a message of not giving up

बॉलीवुड में जमीनी स्ट्रगल के दौरान सुशांत की पहली कमाई 250 रुपए थी, जब स्टार बन गए तो चांद पर प्लॉट खरीदा June 14, 2020 at 12:37AM

सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे। उन्होंने रविवार को मुंबई में अपने फ्लैट पर फांसी लगा ली। बिहार में जन्मे 34 साल के सुशांत ने बॉलीवुड में शुरुआत से काफी स्ट्रगल किया था। उनकी पहली कमाई 250 रुपए की थी। जब स्टार बन गए तो चांद पर न सिर्फ प्लॉट खरीद लिया, बल्कि उसे देखने के लिए दूरबीन भी ले आए।

पहली कमाई 250 रुपए थी

सुशांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्ट्रगलके दिनों में वे 6 लोगों के साथ रूम शेयर करते थे। इस दौरान उन्हें एक प्ले के 250 रुपए मिलते थे। सुशांत कभी-कभार फिल्मों में हीरो-हीरोइन के पीछे बतौर एक्स्ट्रा डांसर भी काम कर लिया करते थे।

2008 में मिला पहला टीवी शो

मुंबई में कई साल स्ट्रगल करने के बाद सुशांत को 2008 में टीवी पर पहला ब्रेक बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'किस देश में है मेरा दिल' से मिला। हालांकि, उनके करियर को असली उड़ान 2009 से 2011 के बीच आए टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से मिली। सुशांत को 2013 में पहली फिल्म 'काई पो छे' मिली। यहां से उनका करियर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा।

2015 में खरीदा था पेंटहाउस

कभी मुंबई के मलाडमें स्थित 2 बीएचके अपार्टमेंट में रहे सुशांत ने 2015 में पाली हिल में एक पेंटहाउस खरीदा। इसके लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपए कीमत चुकाई थी। सुशांत अपने घर के लिविंग रूम को ट्रैवलिंग रूम कहते थे। दरअसल, घर की दीवारों पर लगी पेंटिंग्स से लेकर एंटीक आइटम्स तक घर का कोना-कोना नॉस्टेल्जिक और फ्यूचरिस्टिक दोनों झलक दिखाता है।

सुशांत के घर में एक बड़ा सा टेलिस्कोप है, जिसे वे'टाइम मशीन' कहते थे। उनके मुताबिक, इससे वेअलग-अलग ग्रहों और गैलेक्सीज को घर बैठे देखते रहते थे।

एक फिल्म के 5 से 7 करोड़ रुपए लेते थे सुशांत
सुशांत ने 'एमएस धोनी' और 'केदारनाथ' जैसी हिट फिल्में दीं। आमिर खान की 'पीके' में भी उनके काम की तारीफ हुई थी। फिलहाल, सुशांत एक फिल्म के करीब 5 से 7 करोड़ रुपए तक चार्ज करते थे। फिल्मों के अलावा उनकी कमाई का जरिया विज्ञापन और स्टेज शो भी थे।

लग्जरी कार और बाइक के मालिक थे सुशांत
सुशांत के कार कलेक्शन में मसेराटी क्वाट्रोपोर्टो (कीमत 1.5 करोड़) जैसी लग्जरी कार हैं। इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू K1300R बाइक भी थी। 170 बीएचपी पावर जनरेट करने वाली इस बाइक की कीमत करीब 25 लाख रुपए है।

चांद पर भी जमीन खरीद चुके हैं सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत ने 2018 में चांद पर भी जमीन खरीदी थी। उनका ये प्लॉट ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है। दिलचस्प ये है कि उन्होंने अपने प्लॉट पर नजर रखने के लिए एक दूरबीन भी खरीदी थी। उनके पास एडवांस टेलिस्कोप 14LX00 था। सुशांत ने ये जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी है।

सुशांत ने 25 जून, 2018 को ये प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई थी।हालांकि, इसमें भी कई अंतरराष्ट्रीयसंधि हैं, जिनके मुताबिक इसे कानूनी तौर पर मालिकाना हक नहीं माना जा सकता, क्योंकि पृथ्वी से बाहर की दुनिया पूरी मानव जाति की धरोहर है और इस पर किसी एक देश का कब्जा नहीं हो सकता। सुशांत ऐसे पहले एक्टर थे, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी।

सुशांत से जुड़ी और भी खबरें...

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर सुसाइड किया, मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में शव मिला; 6 दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी

डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे सुशांत; अक्षय ने कहा- इस घटना से हैरान हूं, नवाजुद्दीन बोले- यकीन नहीं होता



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपए लेते थे। -फाइल फोटो

सुशांत के सुसाइड के कुछ घंटो पहले एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता ने शेयर की दुखभरी पोस्ट, लिखा- 'भगवान लोगों को जिंदगी से हटाते हैं क्योंकि उसने वह वो बातें सुनी हैं जो आपने नहीं सुनी' June 14, 2020 at 12:34AM

टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़ चुके सुशांत सिंह राजपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक्टर ने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। खबर सामने आते ही पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है। वहीं दूसरी तरफ सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड की एक संदिग्ध पोस्ट सामने आई है जो उन्होंने सुशांत की मौत के महज कुछ घंटो पहले ही शेयर की थी।

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन से एक दुखभराकोटेशन शेयर किया है। इसमें लिखा गया है, 'भगवान लोगों को हमारी जिंदगी से निकालतेहैं क्योंकि उन्होंनेवो बातें सुनी हैं जो आपने नहीं सुनी'। इस पोस्ट का इशारा अंदाजन सुशांत सिंह राजपूत की ओर हो सकता है।

अंकिता ने शेयर किया दुखभरी स्टोरी।

चर्चा में थी अंकिता लोखंडे की सगाई

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं। हाल ही में अंकिता ने डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद से ही उनकी सगाई की खबरें सुर्खियों में हैं। हालांकि इस मामले पर अंकिता और विक्की ने कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है।

6 साल के रिलेशनशिप के बाद हुआ था ब्रेकअप

सुशांत और अंकिता की मुलाकात पॉपुलर टीवी शो पवित्र रिश्ता में हुई थी। दोनों को साथ काम करते हुए प्यार हुआ और दोनों लिवइन में आ गए। सुशांत-अंकिता इंडस्ट्री की सबसे पंसदीदा जोड़ी थी। साल 2016 में हुए ब्रेकअप का कारण लगातार अंकिता लोखंडे का एल्कॉहोलिक होना और सुशांत सिंह के अफेयर बताए जा रहे थे। इन खबरों से भड़ककर सुशांत ने ट्विटर पर लिखा, ना ही वो एल्कॉहोलिक है और ना ही मैं वुमनाइजर हूं। लोग अलग हो जाते हैं और ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

ब्रेकअप के बाद सुशांत ने दी थी सफाई।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A few hours before Sushant's suicide, ex girlfriend Ankita shared a sad post, writing, 'God removes people from life because…'

सुशांत ने 11 दिन पहले शेयर की थी इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट, मां को याद कर जीवन को क्षणभंगुर बताया था June 14, 2020 at 12:10AM

बॉलीवुड के लिए रविवार को एक और बहुत बुरी खबर आई, जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। फिलहाल इसके पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। सुशांत ने अपनी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में मां को याद करते हुए जीवन को क्षणभंगुर बताया था।

सुशांत ने इंस्टाग्राम आखिरी पोस्ट 3 मई को शेयर की थी। जिसमें उन्होंने अपनी मां और अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'धुंधला अतीत आंसुओं के रूप में वाष्प बनकर उड़ रहा है, मुस्कुराहट को उकेरते असीमित सपने और क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच सामंजस्य कर रहा है। मां'

मां की मौत को बताया था सबसे दुखद क्षण

सुशांत की मां की मौत साल 2002 में हुई थी। जनवरी 2016 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे दुखद मौका बताया था। उन्होंने कहा था, 'वो एक भयानक अहसास था, जो अब भी डराता है। परिवार के किसी सदस्य की मौत से ये मेरा पहला सामना था। जब इस तरह की चीजें होती हैं तो आपको हर चीज के क्षणिक होने का पता चलता है। इस घटना ने मेरे अंदर कुछ बदल दिया। मैं वही व्यक्ति नहीं हूं जो उनके जाने से पहले था।'

12 फिल्मों में काम किया

सुशांत ने अपने बॉलीवुड करियर में 12 फिल्मों में काम किया था। उन्होंने काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेशबख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यूयॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा फिल्मों में काम किया था।

सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा ने14वीं मंजिल से छलांग लगाई थी


8 जून को सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने मुंबई में एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दिशा ने मलाड में एक इमारत की 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उन्हें बोरीवली के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था। उनकी चार बहनों में से एक बहन मीतू सिंह राज्यस्तरीय क्रिकेटर हैं।

Sushant Singh Rajput passes away at 34 June 13, 2020 at 11:05PM

Bollywood lost yet another actor when actor Sushant Singh Rajput committed suicide at his residence in Mumbai on Sunday afternoon. Rajput's last release was 'Chhichhore', which hit the screens in 2019. The actor debuted in Bollywood with movie 'Kai Po Che!' in 2012.

Ajay sends condolences to Sushant's family June 14, 2020 at 12:08AM

Bollywood just lost one of its talented stars, as reports have surfaced on social media that Sushant Singh Rajput passed away. The reports suggest that the 'Chhichhore' actor committed suicide at his residence in Mumbai. B-town celebs have taken to their social media handles to express grief on the demise of the actor.

Sushant passes away: Celebs express grief June 13, 2020 at 11:57PM

Sushant Singh Rajput shocked the world as he passed away at the age of 34. The actor reportedly committed suicide at his Mumbai residence. After the unfortunate news was reported, Bollywood celebrities flooded Twitter expressing shock over the actor’s demise.

Akki expresses grief as Sushant passes away June 13, 2020 at 11:46PM

Bollywood has been shocked with yet another death as reports suggest that Bollywood actor Sushant Singh Rajput passed away. The 34 year old actor committed suicide at his Mumbai residence, suggest reports. After the unfortunate news was reported, Bollywood celebrities flooded Twitter expressing shock over the actor’s demise.

Sukhe Muzical Doctorz on Sushant's demise June 13, 2020 at 11:55PM

On one hand, where the world is already disheartened by the state of the pandemic that has hit every hard, on the other hand, the reports of Bollywood star Sushant Singh Rajput’s suicide has left everyone in shock. Though details are awaited, reports suggest that Sushant Singh Rajput has committed suicide at his residence in Mumbai. Disheartened and shocked by the news, Punjabi singer-music composer Sukhe Muzical Doctorz took to his social media handle to express his grief.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर सुसाइड किया, मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में शव मिला; 6 दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी June 13, 2020 at 11:40PM

एक्टरसुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे। रविवार को उन्‍होंने मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ऐसा कहा जा रहा है किउनके नौकर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। 34साल केसुशांत ने खुदकुशी क्‍यों की, इसको लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। 8 जून कोसुशांत की मैनेजर दिशा सलियन ने भीबिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत ने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में काम किया था।

सुशांत ने बतौर बैकअप डांसर करियर शुरू किया था। टीवी पर उनका पहला सीरियल बालाजी टेलीफिल्म्सका ‘किस देश में है मेरा दिल’ था। इसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था। इसके बाद ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से उन्हें शोहरत मिली। वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए।वे आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ड्राइव में नजर आए थे। उन्होंने जी टीवी के सीरियल पवित्र रिश्ता से एक्टिंग की शुरुआत की थी।

सुशांतका जन्म पटना में हुआ था। 2000 के शुरुआत में उनका परिवार दिल्ली में बस गया था। सुशांत की 4 बहनें हैं। उनमें से एक मीतू राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

12 फिल्मों में काम किया
काय पो छे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेशबख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यू यॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा फिल्मों में काम किया था।

सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा मे 14वीं मंजिल से छलांग लगाई थी
8 जून को सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने मुंबई में एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दिशा ने मलाड में एक इमारत की 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उन्हें बोरीवली के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
sushant singh rajput committed suicide

राम्या कृष्णन की कार से जब्त की गईं 96 शराब की बोतलें, पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया ड्राइवर June 13, 2020 at 11:37PM

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहूबली' में शिवगामी देव का किरदार निभा चुकीं राम्या कृष्णन नए विवाद में फंस चुकी हैं। हाल ही में उनकी एसयूवी गाड़ी की चैकिंग में लगभग 96 शराब की बोतलें पकड़ाई गई हैं जिसमें से कुछ हार्ड शराब भी थी। लॉकडाउन के नियमों के खिलाफ होने के कारण शराब की बोलतें जब्त कर ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया था। चैकिंग के दौरान राम्या भी कार में ही मौजूद थीं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुतुकाडु चैकपोस्ट पर पुलिस वालों द्वारा महाबलीपुरम की सभी गाड़ियों की चैकिंग की जा रही थी। राम्या कृष्णन भी टोयोटा इनोवा कार से महाबलीपुरम से चेन्नई आ रही थी, तभी चैकपोस्ट पर उनके ड्राइवर ने चेकिंग करवाने से इनकार कर दिया। संदिग्ध नजर आने पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो उन्हें 96 शराब की बोतलें मिलीं, जिनमें बियर और हार्ड लिकर शामिल है। पुलिस के मुताबिक राम्या ने बिना किसी झिझक के जांच के लिए हां कह दिया था मगर ड्राइवर को इससे आपत्ति थी।

हिरासत में लिया गया राम्या का ड्राइवर

चेन्नई में शराब बेचने और ले जाने पर पाबंदी होने के कारण इससे पहले भी कई लोग अवैध शराब की जमाखोरी करते पकड़ाए जा चुके हैं। राम्या के ड्राइवर को भी इस मामले की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया था। मगर उसे जमानत पर छुड़वाया जा चुका है। बताया जा रहा है कि राम्या ड्राइवर की इस हरकत से पूरी तरह अनजान थीं। शराब रखने के पीछे क्या वजह थी इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है।

फिल्म 'बाहुबली' में शिवगामी के दमदार किरदार में अपनी छाप छोड़ने वाली राम्या ने फिल्म परंपरा से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। इसके बाद एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'खलनायक' में भी नजर आई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस तमिलनाडुकी पूर्व सीएम जे जयललिता पर बनी वेब सीरीज में दिखी हैं जिसे एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
96 liquor bottles seized from Ramya Krishnan's car, driver detained for questioning

अनुपम खेर ने फोटोज शेयर कर पत्नी किरण खेर को जन्मदिन की बधाई दी, बोले- हम दोनों यहां हैं और तुम्हें याद करते हैं June 13, 2020 at 10:59PM

अभिनेत्री और सांसद किरण खेर रविवार को 65 साल की हो गईं। इस मौके पर उनके पति और सीनियर एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने पत्नी के 5 अलग-अलग फोटोज शेयर किए और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।

किरण को बधाई देते हुए अनुपम ने लिखा, 'हैपी बर्थडे मेरी प्रियतमा किरण, ईश्वर आपको दुनिया की सारी खुशियां दें। आप लंबा और स्वस्थ जीवन जियो। क्षमा चाहूंगा कि आप अपने दम पर चंडीगढ़ में हैं और सिकंदर और मैं, हम दोनों ही तुम्हारे साथ नहीं हैं। लेकिन हम तुम्हें याद करते हैं... जल्द ही मिलेंगे... प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा। किरण खेर #बर्थडेगर्ल'

अनुपम खेर से की दूसरी शादी

किरण खेर वर्तमान में चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं। उनका जन्म 14 जून 1955 को इसी शहर में हुआ था। उनका असली नाम किरण ठाकुर सिंह संधू है। उनकी पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी के साथ मार्च 1979 में हुई थी। 1982 में उनके बेटे सिकंदर का जन्म हुआ। हालांकि 1985 में उन्होंने गौतम से तलाक लेकर अनुपम से शादी कर ली।

पंजाबी फिल्म से किया था डेब्यू

किरण ने फिल्मों में डेब्यू 1983 में आई पंजाबी फिल्म 'आसरा प्यार दा' से किया था। हालांकि उन्हें पहचान 1996 में आई फिल्म 'सरदारी बेगम' से मिली। जिसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिला था। इसके बाद उन्हें लगातार फिल्में मिलती रहीं। 1999 में आई बंगाली फिल्म 'बारीवाली' के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला।

सतीश कौशिक को कहा था धन्यवाद

इससे पिछली पोस्ट में अनुपम ने एक्टर-निर्देशक सतीश कौशिक का एक वीडियो शेयर करते हुए अपना प्ले देखने के लिए उन्हें शुक्रिया कहा था। अनुपम ने लिखा था, 'प्रिय सतीश कौशिक मेरे डिजिटल प्लेटफॉर्म www.theanupamkher.com पर मेरा नाटक #कुछ भी हो सकता है देखने और उसके बारे में इतनी प्यारी बातें कहने के लिए आपका धन्यवाद। अब मुझे इस बात का यकीन है कि दर्शकों पर डिजिटल वर्जन का असर भी वैसा ही होता है। तुम्हारे प्यार और दोस्ती के लिए तुम्हारा शुक्रिया।'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किरण खेर ने साल 2003 से अपने बड़े नाम को छोटा करते हुए सिर्फ किरण खेर लिखना शुरू किया। (फोटो/वीडियो अनुपम के सोशल मीडिया अकाउंट्स से साभार)

Mallika takes a relaxing walk at sea face June 13, 2020 at 10:44PM

Amid the lockdown, everyone is craving to have a breath of fresh air. Bollywood actress Mallika Sherawat too went out on a stroll, but as a preventive measure, she was wearing a mask as she headed out. And during the same, she posed with Mumbai Police on Marine Drive.

रवीना टंडन ने शेयर किया 20 साल पुराना थ्रोबैक वीडियो, सलमान खान के साथ कर रही हैं धमाकेदार डांस June 13, 2020 at 10:08PM

लॉकडाउन के बाद से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पूरी तरह बंद हो गई है। घर में फुरसत के पल बिता रहे तमाम एक्टर्स अपने पुराने दिनों को जमकर याद कर रहे हैं। इसी बीच रवीना टंडन ने भी अपने कॉन्सर्ट के दिनों को याद करते हुए सलमान खान के साथथ्रोबैक शेयर किया है।

हाल ही में रवीना ने यूके में हुए एक स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसमें सलमान और रवीना 'प्यार दिलों का मेला है' गाने पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए रवीना ने लिखा, 'ये कुछ कॉन्सर्ट के क्लिप हैं जो हम इंटरनेशनली यूके में करते थे। यूके में हुई इस परफॉर्मेंस में मैंने सलमान खान के साथ स्टेज में धमाकेदार परफॉर्म किया था। दर्शकों द्वारा दी गई पॉजिटिव एनर्जी ने हमें और हाई कर दिया। बहुत मजा आया था। 2000 में हुए इस शो का नाम था मिलेनियन मस्ती'।

सलमान खान के साथ किया था बॉलीवुड डेब्यू

रवीना टंडन ने सलमान खान के साथ पहली बार फिल्म 'पत्थर के फूल' (1991) में काम किया था। यह उनकी डेब्यू फिल्म भी थी। 'पत्थर के फूल' के वक्त से सलमान और रवीना की दोस्ती अब भी कायम है। दोनों ने 'अंदाज अपना अपना' (1994) और 'कहीं प्यार न हो जाए' (2000) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raveena Tandon shares 20-year-old throwback video, doing a bang dance with Salman Khan

ईला अरुण की अपील- लाइव शो आर्टिस्ट की मदद करें, क्योंकि अब लोग भीड़ के रूप में इकट्ठा होने से डरेंगे June 13, 2020 at 09:45PM

सिंगर ईला अरुण लाइव शोज के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उनका मानना है कि कोविड 19 की वजह से सोशल डिस्टैंसिंग जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी है, ऐसे में लाइव एंटरटेनमेंट बिजनेस खासा प्रभावित होगा। इसी परेशानी को देखते हुए ईला ने कॉर्पोरेट कंपनियोंसे कलाकारों की मदद करने की अपील की है।

ईला कहती हैं - मैंने सालों तक थिएटर में एक्टिंग की है। हजारों शोज फोक सिंगर के तौर पर किए हैं। यह सच है कि लाइव परफॉर्मिंग आर्ट को बदलते वक्त के साथ कई खतरों का सामना करना पड़ा है, लेकिन तबहम बच गए। मेरे पास आज भी कई दूसरे माध्यम हैं, लेकिन ऐसे कई लोक कलाकार हैं जिनकी रोजी-रोटी केवल लाइव शो के जरिए ही चलती है।

आने वाले समय में सोशल गैदरिंग्स आसान नहीं होंगी। ऐसे में कॉर्पोरेट कंपनियों को इन कलाकारों की मदद करने आगे आना चाहिए। क्योंकि हम सारी चीजें सरकारों पर नहीं डाल सकते। ये अजीब हालात हैं, इसलिए लोग भीड़ के रूप में इकट्ठा होने से डरेंगे क्योंकि वे जानते हैं कि वायरस उन्हें मार सकता है। इसके कारण ही लाइव शो करने वालेआर्टिस्ट को ज्यादा सपोर्ट की जरूरत है।

समय बदलेगा जरूर

उन्होंने आगे कहा- सच ये है कि हम कलाकार कला को ही अपना जीवन देते हैं। हम रातों-रात अपना प्रोफेशन नहीं बदल सकते। कलाकार पैसे मांगने बाहर नहीं जाएंगे। लेकिन मुझे लगता है कि एक सीमा के बाद लोग वर्चुअल म्यूजिक कॉन्सर्ट्स से बाहर आ जाएंगे और हम फिर से स्टेज पर गाने गाएंगे। बस तब तक हमें सर्पोट चाहिए।कोई भी कलाकार दिल नहीं हारें, हम लोगों जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं, इसलिए हमें जीवन खत्म नहीं करना है।

पिछले दिनों बनाया सोशल डिस्टैंसिंग पर गाना

ईला अरुण ने लॉकडाउन के दौरान अपनी बेटी इशिता और दामाद ध्रुव धानेकर के साथ मिलकर बिल्डिंग के बेसमेंट एक गाना शूट किया था। सुन लो ना .. लिरिक्स के साथ बना यह गाना सोशल डिस्टैंसिंग पर ही आधारित है। इस गाने को 10 अप्रैल को रिलीज किया था। हाल ही में रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म घूमकेतू में भी ईला नजर आई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ila Arun Appealing to help live folk artistes who will be badly affected post COVID-19

Shraddha posts funny clip of her pet dog June 13, 2020 at 10:05PM

Bollywood celebrities seem to be in a relaxed mood this Sunday as they are posting pictures of them or their family lazing around this weekend. After Alia Bhatt sharing a beautiful sun-kissed picture on her Instagram handle, actress Shraddha Kapoor has posted an adorable video of her pet dog Shyloh sleeping on his back. As the dog continues to lie with his paws in the air, Shraddha seems to be petting him with just her hand visible in the video. And while this clip is quite entertaining to watch in itself, Shraddha's brother Siddhant Kapoor had a rather interesting observation.

Neil’s daughter's cute video is unmissable June 13, 2020 at 08:42PM

The pandemic scenario has affected one and all. However, we are glad that some things are still untouched, like the innocence of the toddlers. Proof of the same is the latest video of Niel Nitin Mukesh’s daughter Nurvi Neil Mukesh.