Friday, February 7, 2020

Deepika-Kartik to play Radha and Lord Krishna? February 07, 2020 at 08:12PM

Deepika Padukone and Kartik Aaryan’s act on the airport, performing ‘Dheeme Dheeme’, led to speculations that the duo will soon be cast in a film. It would definitely be a fresh pairing for the silver screen and seems like Imtiaz Ali has grabbed the opportunity. According to a report on a news portal, Deepika and Kartik are keen to play Radha and Lord Krisha in Imtiaz’s next offering and since Radha was older to Krishna — Deepika is 34 to Kartik’s 29, the couple’s casting seems apt. Deepika and Kartik have been reportedly warming up on social media and in person, to create a buzz about their chemistry ahead of their onscreen collaboration.

Video: Bebo's impromptu dance with Taimur February 07, 2020 at 07:13PM

Kareena Kapoor Khan impressed fans with her dance performance at Armaan Jain and Anissa Malhotra’s wedding festivity and now yet another video of Bebo shaking a leg is winning the internet. Netizens are in awe of Kareena’s impromptu jig with Taimur Ali Khan at Yash and Roohi’s birthday bash. Soha Ali Khan’s daughter Inaaya was also grooving to the beats. Dressed in casual denims and a black top, Bebo seemed to be a fun mood at the bash hosted by Karan Johar for his kids.

#BoycottShikara: Internet opposes VVC's film February 07, 2020 at 06:28PM

Vidhu Vinod Chopra’s ‘Shikara: The Untold Story Of Kashmiri Pandits’ has been hitting headlines ever since it released on Friday. While the film made several viewers emotional, others have been lashing out at the filmmaker for ‘undermining’ and ‘commercializing’ genocide. Several users on social media started trending #Boycott_Shikara stating that the film should be shunned for ‘twisting’ facts.

Photo: Taapsee Pannu casts her vote in Delhi February 07, 2020 at 05:49PM

Taapsee Pannu is a responsible citizen and proved the same by casting her vote for Delhi assembly elections. The actress with her parents and sister posed for a picture after getting inked. Taapse and her family stepped out early in the morning to exercise their right to vote. “‘Pannu Parivaar’ has voted. Have you?” shared the ‘Pink’ actress.

जगजीत सिंह के जूनियर हरिहरन ने साझा किए उनसे जुड़े किस्से, बोले- वे मेरे लिए हमेशा भाई जैसे थे February 07, 2020 at 07:42PM

बॉलीवुड डेस्क. गजल किंग जगजीत सिंह की जन्मतिथि पर उनके जूनियर और मशहूर गायक हरिहरन ने दैनिक भास्कर के साथ उनसे जुड़े किस्से शेयर किए। हरिहरन कहते हैं- जगजीत जी मेरे लिए हमेशा भाई जैसे थे। भले ही औरों के लिए वे दुनिया से रुखसत हो गए हों, पर हमारे लिए जिंदा हैं। एक युवा के तौर पर मुझे एनकरेज करने के उनके कई वाकए याद आते हैं। एक बार की बात है कि मैं जयदेव जी के साथ उनसे मिलने एक स्टूडियो में गया था। उस वक्त जगजीत भाई एक जिंगल रिकॉर्ड कर रहे थे। मैं उनके कद के आगे कहीं नहीं था, पर मुझे देखते ही बोले- ‘अरे हरी कैसा है तू। आ बैठ मेरे पास। क्या मेरे लिए अभी एक जिंगल गाएगा।"

मैं सोच ही नहीं सकता था कि जगजीत सिंह जी जैसे बड़े फनकार मुझे ऐसे ही बैठे-बैठे कुछ काम ऑफर कर देंगे। मैंने आश्चर्य से जयदेव जी की ओर देखा तो उन्होंने कहा- ‘अरे भई जगजीत सिंह जी ऑफर कर रहे हैं, सोचो मत, गाओ।’ मैंने फिर वहीं उनके लिए जिंगल गाया। उन्होंने इसके बाद मेरी बहुत तारीफ की। उसी तरह से प्रोत्साहन देते हुए उन्होंने एक ग़ज़ल आर्टिस्ट के लिए मुझसे वॉइस ओवर कराया। मुझे बुलाकर गुरुवाणी शपथ गवाई। मुझसे फिर दो फिल्मों में गाना गवाया।

जब मैंने गुरुवाणी गाई तो एक हफ्ते बाद उनका फ़ोन आया। उन्होंने कहा,‘हरी तूने बहुत अच्छा गाया। रुक इसी बात पर मैं अभी तुरंत तुझे गिफ्ट भेज रहा हूं।’ फिर तुरंत उन्होंने उसी वक्त मुझे मेल किया। मतलब अपनों के बारे में ऐसी छोटी-छोटी बातें भी वे कभी भूलते नहीं थे।उनका एक गाना है। ‘सामने हैं लोग उसे बुरा कहते हैं और जिसे देखा भी नहीं उसे खुदा कहते हैं।’ जब मैंने यह सुना तो इतना इमोशनल हो गया कि अपनी सुध-बुध ही भूल गया। मैंने उनको फ़ोन किया और बोला ‘जगजीत सर, आपका गाना सुनने के बाद मेरी हालत बिगड़ गई है।’

उन्होंने तपाक से कहा- ‘अरे तुझे वह गाना अच्छा नहीं लगा।’ मैंने कहा- ‘सर ऐसा नहीं है, बल्कि मेरा हाल बिल्कुल ही उल्टा है। मैं इसे सुनकर इतना भावुक हो गया हूं, कि अपने ही बस में नहीं हूं, यही हालत बताने तो आपको फ़ोन किया है।’ उनकी आवाज को ऊपर वाले की मेहरबानी हासिल है। जब भी कोई उनके गीत गाएगा तो आंखों के आगे सिर्फ जगजीत जी का चेहरा घूमेगा चाहे उसे किस स्टार पर या सुपरस्टार पर ही क्यों न फिल्माया गया हो।

(जैसा ज्योति शर्मा को बताया)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hariharan Shared Unheard Stories On Ghazal Singer Jagjit Singh Birth Anniversary

अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में ली एक्टिंग छात्रों की क्लास, अमेरिकन टीवी सीरीज ‘न्यू एम्सटर्डम’ में निभा रहे हैं अहम किरदार February 07, 2020 at 07:36PM

बॉलीवुड डेस्क. एक्टिंग लीजेंड अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क पहुंचकर एक्टिंग स्टूडेंट्स की क्लास ली। उन्होंने टिस्क स्कूल ऑफ आर्ट्स के अंडरग्रेजुएट ड्रामा के छात्रों से बात की। इस सेशन में अनुपन में छात्रों के साथ अपना एक्टिंग और फिल्मों का अनुभव शेयर किया। अनुपम रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगे। फिलहाल वे अमरिकन टीवी सीरीज‘न्यू एम्सटर्डम’ में डॉ. विजय कपूर के अहम किरदार निभा रहेहैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, खेर ने अंडरग्रेजुएट ड्रामा विभाग के तीसरे वर्ष में पढ़ रहे छात्रों से मीजनर स्टूडियो में मुलाकात की। खेर ने बताया कि, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में इतने प्रतिभाशाली छात्रों से मुलाकात शानदार रही। वे सभी काफी टैलेंटेड हैं। एक्टर ने बताया कि, सभी छात्रों से फिल्मों और एक्टिंग के बारे में बात करना मेरी खुशनसीबी, उम्मीद करता हूं कि यह उन्हें लंबी पारी खेलने में मदद करेगा।

नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच छिड़ा था वीडियो वॉर
कुछ समय पहले बॉलीवुड के दो दिग्गज अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भिड़ गए थे। एक इंटरव्यू के दौरान शाह ने खेर को जोकर बता दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि, चापलूसी अनुपम के स्वभाव में है।

हालांकि इसके बाद खेर ने भी वीडियो जारी कर शाह को जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि, सभी जानते हैं कि आप जिन चीजों का सेवन करते हैं, उससे सही गलत का अंदाजा लगाने में दिक्कत होती है। मैं आपको सीरियसली नहीं लेता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anupam Kher| Anupam Kher in New York University| Anupam Kher in english TV series

बीजेपी सांसद ने कहा- लौट सकता है मुगल शासन, जावेद बोले- फिक्र मत करो हम बचा लेंगे February 07, 2020 at 07:17PM

बॉलीवुड डेस्क. जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर अपनी प्रतिक्रिया भी देते रहते हैं। हाल ही वे भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने उनके एक ट्वीट को लेकर भिड़ गए। दरअसल, तेजस्वी ने लोकसभा में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए एनआरसी और सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक समाज को सतर्क रहने की जरूरत है, नहीं तो मुगल शासन फिर लौट सकता है। तेजस्वी सूर्या के इस बयान पर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

जावेद ने लिखा- हम बचा लेंगे

जावेद ने कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, " अगर आप मुगल राज को लेकर इतना ही भयभीत हैं तो मैं अंदाजा भी नहीं लगा सकता हूं कि आप "एटीला द हन' और "इन्वेजन ऑफ वाइकिंग्स' को लेकर कितना ज्यादा डरे हुए होंगे। फिक्र मत करो, हम उदारवादी तुम्हें बचा लेंगे।"

तेजस्वी सूर्या ने भी किया पलटवार

जावेद के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए तेजस्वी सूर्या ने लिखा, "जावेद जी, भगवान ना करे कि अगर मुगल राज वापस आता है तो उदारवादी को सबसे पहले फांसी के फंदे पर चढ़ाया जाएगा, हालांकि आप बच जाएंगे क्योंकि आप उनके धर्म के ही हैं।"

##

गौरतलब है कि वाइकिंग्स एज इतिहास में एक ऐसा दौर रहा है, जब कुछ क्रूर बंजारों ने यूरोप और स्केंडिनेविया देशों के कई हिस्सों पर अत्याचार करते हुए अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू की थी। आपको बता दें कि तेजस्वी सूर्या ने में कहा था कि यदि बहुसंख्यक समुदाय सतर्क नहीं रहा तो मुगल राज दूर नहीं है।

बॉलीवुड की बात करें तो सीएए-एनआरसी को लेकर जावेद अख्तर, अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, सुधीर मिश्रा, जोया अख्तर, फरहान अख्तर, तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा, अली फजल और सहित अनुभव सिन्हा जैसे कई सितारे इसके खिलाफ हैं। ये सभी आए दिन इससे जुड़े ट्वीट करते रहते हैं। हालांकि, इंडस्ट्री का एक धड़ा इसके समर्थन में भी है जिसमें अनुपम खेर, कंगना रनोट, अक्षय कुमार और प्रसून जोशी जैसे कलाकारों के नाम आते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Javed Akhtar Reacts On The Comment Of BJP MP Tejasvi Surya Who Compared Shaheen Bagh From Mughal Era

Poonam Pandey files a criminal case against Raj Kundra and his associates; the latter denies association with the firm February 07, 2020 at 06:54PM

Poonam Pandey has moved to Bombay High Court after the police refused to register an FIR against Raj Kundra and his associates. It all began when Poonam Pandey signed a contract with a firm called Armsprime Media, in 2019, to get an app after her name made. She was to receive a certain share of revenues generated from the same, however, as per Poonam, she discarded the contract a month later when she realised there were discrepancies in the revenue sharing. Soon after she withdrew the contract, she started receiving calls on her private number from all around making explicit requests.

Poonam Pandey files a criminal case against Raj Kundra and his associates; the latter denies association with the firm

She spoke to a leading tabloid regarding the issue and revealed that she took it up with the police but they refused to lodge a complaint against Raj Kundra and his associates so she moved on to the court. Poonam further revealed that she left the country for three months hoping that it will all go away, however to her disappointment, it continued when she returned. After changing her number, she then spoke to Saurabh Kushwah, Raj Kundra’s associate, from her new number and started receiving similar calls on the same.

Saurabh Kushwah has denied all the allegations and said that it was their firm that discarded the contract since the content that Poonam posted was obscene and explicit. When Raj Kundra was asked to comment, he said that he had sold his shares to the current shareholder back in December 2019. Poonam Pandey further said that just because she is Poonam Pandey, she cannot be subjected to this treatment.

Stay tuned to this space for more updates regarding the case.

Also Read: Shilpa Shetty’s note for husband Raj Kundra on 10th wedding anniversary is all things love

Katrina Kaif and Ali Abbas Zafar are all set to reunite for a superhero flick February 07, 2020 at 06:11PM

Katrina Kaif and Ali Abbas Zafar have known and worked with each other for almost a decade now; they first worked together in Mere Brother Ki Dulhan. Needless to say, they have come a long way from where they started and Katrina even introduced him to Salman Khan. The trio has worked in two films already and it looks like Katrina Kaif is all set to work with him again. If the reports are to be believed then Katrina Kaif and Ali Abbas Zafar will be reuniting for a superhero action film that will eventually turn into a franchise.

Katrina Kaif and Ali Abbas Zafar are all set to reunite for a superhero flick

Ali Abbas Zafar will be directing the film and is planning to co-produce it with Ronnie Screwvala. The script of this untitled project is still a work in progress; however, they plan to begin shooting sometime this year. The team is waiting for Ali to finish the script so that they can later on head out for a recce of locations and lock in on a date. Both Katrina Kaif and Ali Abbas Zafar have been quite excited about the project and they are planning to have a few never-seen-before action sequences in the film. Katrina’s fitness has made planning the stunts easier since she is currently the fittest actress in the showbiz.

We can’t wait to see what this dynamic duo has in store for us!

Also Read: VIDEO: Salman Khan admits he zooms in on every picture of Katrina Kaif!

कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म शिकारा देखने के बाद भावुक हुए आडवाणी, वीडियो वायरल February 07, 2020 at 07:14PM

नई दिल्ली. भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को कश्मीरी पंडितों के निष्कासन पर बनी फिल्म 'शिकारा' देखी। वे अपनी बेटी प्रतिभा के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। फिल्म देखने के बाद आडवाणी भावुक हो गए। डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है।

विधु विनोद चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'आडवाणी शिकारा देखने के बाद अपने आंसूओं को नहीं रोक पाए।' वीडियो में चोपड़ा आडवाणी को संभालते दिख रहे हैं। फिल्म शिकारा 1990 में कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन पर आधारित है। फिल्‍म में 4000 से ज्यादा कश्मीरी पंडित शरणार्थियों ने अभिनय किया है। इससे पहले शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। याचिकाकर्ताओं का दावा है कि इस फिल्म में 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए पूरी कश्मीरी आबादी को दोषी ठहराया गया है।

एक दिन पहले अभिनेता आमिर खान ने ट्वीट कर लिखा, 'विनोद आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। 'शिकारा' एक ऐसी फिल्म है, जो हमारे हाल के इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक पर बनी है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसे बताए जाने की जरूरत है।

##

विधु की आपबीती है फिल्म
यह फिल्म विधु विनोद चोपड़ा और फॉक्स स्टार स्टूडियों के प्रोडक्शन में बनी है। शिकारा से दो नए चेहरे, आदिल खान और सादिया डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग कश्मीर में और जगती शरणार्थी कैम्प में हुई है। इसमें करीब 4000 हजार कश्मीरी पंडितों ने काम किया है। विधु विनोद चोपड़ा ने एक ट्वीट के जरिए फिल्म के बारे में कहा था कि यह उनकी आपबीती है। विधु ने लिखा- "मैंने फिल्म् की दिल्ली स्क्रीनिंग के दौरान भी यह कहा था कि सॉफ्ट पोर्न बनाने वाले मेकर्स की तरह नहीं। कश्मीर और वहां 1990 में पंडितों के साथ हुई घटनाएं मेरे लिए पैसा कमाने का जरिया नहीं हैं। यह वो हकीकत है जिसे मैंने खुद जिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लालकृष्ण आडवानी, बेटी प्रतिभा और विधु विनोद चोपड़ा।

‘Malang’ rakes in Rs 6 crore on first day February 07, 2020 at 05:33PM

Aditya Roy Kapur and Disha Patani starrer ‘Malang’ hit the screens on Friday and opened to a decent response at the box office. According to a report on Boxofficeindia.com, the film grossed around Rs 6 crore nett on day one, which is a good figure for the cast but not for the genre, which can do better at the box office. The report stated that the film could well register a growth of 40-50% growth on Saturday, which is a norm now with most films.

LK Advani turns teary at ‘Shikara’ screening February 07, 2020 at 05:18PM

Vidhu Vinod Chopra directed ‘Shikara: The Untold Story Of Kashmiri Pandits’ hit the screens on Friday and the film explores a love story that revolves the event of the mass exodus of the Kashmiri Pandits from the valley. Veteran politician LK Advani was snapped at the film’s screening and a video of him holding back tears after watching the film is going viral on the internet. Vidhu Vinod Chopra is seen kneeling down beside the politician as he turns emotional after the screening.

फिल्म इंडस्ट्री के आठ हजार से ज्यादा एक्स्पर्ट्स की वोटिंग के बाद चुने जाते हैं ऑस्कर विजेता, 6 बार मुकाबला हुआ टाई February 07, 2020 at 05:30PM

हॉलीवुड डेस्क. 9 फरवरी को 92 एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर का आयोजन होने जा रहा है। सिने जगत के इस सबसे बड़े अवॉर्ड शो में 24 कैटेगरी में पुरस्कार दिए जाएंगे। एकेडमी के 8 हजार से ज्यादा वोटर्स विजेताओं का चुनाव करेंगे। हालांकि कई दर्शकों को अभी तक यह साफ नहीं है कि ऑस्कर विजेता फिल्मों का चुनाव कैसे होता है। कई वजहों से यह प्रक्रिया विवादों में भी रही है। कुछ समय पहले ब्रिटिश अभिनेत्री कैरी मुलीगन ने कहा था कि, वोटर्स को यह साबित करना चाहिए कि उन्होंने वोट की हुई फिल्में देखी हैं।

कैसे होता है चुनाव
एकेडमी अवॉर्ड्स ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के 8 हजार से ज्यादा वोटर्स हैं। हर वोटर अलग-अलग 17 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट करता है। खास बात है कि नॉमिनेशन के समय हर वोटर केवल अपनी ब्रांच के लिए वोट कर सकता है। उदाहरण के तौर पर एडिटर केवल एडिटर्स, एक्टर्स केवल एक्टिंग कैटेगरी में वोट कर सकते हैं। हालांकि बेस्ट पिक्चर के लिए वोट करने का आधिकार सभी के पास होता है।

नॉमिनेशन वोटिंग पेपर और ऑनलाइन बैलेट के जरिए दिसंबर के आखिर में शुरु हो जाती है। इसके बाद जनवरी में लाइव इवेंट के जरिए नॉमिनेशन्स की घोषणा की जाती है। इस नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद फाइनल वोटिंग की जाती है, जिसमें वोटर्स हर ब्रांच के लिए वोट कर सकते हैं।

6 बार ऑस्कर में टाई हुआ मुकाबला

  • साल 1931/32 में हुए एकेडमी अवॉर्ड्स के पांचवे संस्करण में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में ‘डॉक्टर जैकॉल और मिस्टर हाइड’ के लिए फ्रेड्रिक मार्च और ‘द चैम्प’ के लिए वॉलेस बैरी के बीच टाई हुआ था। हालांकि मार्च को बैरी के मुकाबले एक वोट ज्यादा मिला था, लेकिन एकेडमी के नियमों के अनुसार मुकाबले को टाई माना गया।
  • साल 1949 में हुए 22वें एकेडमी अवॉर्ड्स में डॉक्यूमेंट्री (शार्ट सब्जेक्ट) कैटेगरी में ‘ए चांस टू लिव’ और ‘सो मच फॉर सो लिटिल’के बीच मामला टाई हुआ था।
  • 41वें एकेडमी अवॉर्ड्स में ‘द लॉयन इन विंटर’ के लिए कैथरीन हपबर्न ‘फनी गर्ल’ के लिए बारबरा स्ट्रीसैंड के बीच बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में टाई हुआ था।
  • साल 1986 में डॉक्यूमेंट्री (फीचर) कैटेगरी में ‘आर्टी शॉ: टाइम इज ऑल यू हैव गॉट’ और ‘डाउन एंड आउट इन अमेरिका’ के बीच मुकाबला टाई हो गया था।
  • 67वें एकेडमी अवॉर्ड्स में शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन) कैटेगरी में ‘फ्रांज काफ्का’ और ‘ट्रेवर’ के बीच टाई हुआ था।
  • 2012 में फिल्म ‘स्कायफॉल’ और ‘जीरो डार्क थर्टी’ के बीच साउंड एडिटिंग कैटेगरी में टाई हुआ था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oscar Awards 2020| Oscar voting| Oscar winners| Oscar nomination process

Varun-Natasha to get married in May 2020? February 07, 2020 at 04:47PM

Just yesterday reports suggested that Ranbir Kapoor and Alia Bhatt are planning to get married in December this year and here’s yet another wedding being talked about. A report on a news portal stated that Varun Dhawan and Natasha Dalal have finalized May 22 as the date for their grand wedding. The couple was rumoured to tie the knot last year but since the actor had ‘Street Dancer 3’coming up, the nuptials were pushed to 2020. Varun and Natasha want a grand destination wedding and the couple will reportedly tie the knot at a five star resort in Thailand.

जल्द ही होगा ऑफ-एयर 'तारा फ्रॉम सातारा', आखिरी एपिसोड की शूटिंग के दौरान रो पड़े सुधा चंद्रन और उपेंद्र लिमये February 07, 2020 at 05:00PM

किरण जैन, मुंबई.हाल ही में सीरियल 'तारा फ्रॉम सतारा' के सभी कलाकारों में मिलकर उनके शो का अंतिम एपिसोड शूट किया और एक दूसरे को यादगार विदाई दी। शूटिंग के आखिरी दिन यह टीम सेलिब्रेट करती नजर आई, जिसमें उन्होंने एक दूसरे से विदा लेते हुए कुछ खूबसूरत यादें ताजा कीं और आंसू भी छलकाए।

रोशनी वालिया बताती हैं- "इस शो के ख़त्म होने को लेकर काफी इमोशनल हूं। हालांकि मैं पहले से ही जानती थी कि यह फाइनाइट सीरीज है और यह जल्द समाप्त हो जाएगा। सेट पर सभी लोग, दोस्तों और परिवार की तरह बन गए हैं। एक एक्टर के रूप में मैंने हमेशा अपना बेस्ट शॉट देने पर फोकस किया है और जब मैंने तारा के इस सफर को खूबसूरत पलों के बीच खत्म होते देखा, तो मैं थोड़ी इमोशनल हो गई। यह किरदार निभाते हुए मैंने बढ़िया वक्त गुजारा।"

असल में इस शो के अन्य कलाकार उपेंद्र लिमये और सुधा चंद्रन तो इसके अंतिम सीन की शूटिंग करते हुए रो पड़े थे। सुधा चंद्रन बताती हैं-"मैंने यहां सभी के साथ मिलकर इस शो के सफर का मजा लिया है। इस शो की सबसे अच्छी बात इसकी बड़ी स्टारकास्ट थी, जिन्होंने सेट पर हमेशा जोश बनाए रखा। उपेंद्र कहते हैं-"द शो मस्ट गो ऑन... मैं सचमुच यह चाहता हूं कि इस शो का एक सीक्वल बने और हम उसी हौसले और जोश के साथ एक बार फिर काम करने के लिए मिलें।"

ये शो तारा माने नाम की एक लड़की के सफर की कहानी है, जो अपने पिता की इच्छा के खिलाफ डांस रियलिटी शो डांसर नं.1 में हिस्सा लेती है। इस सफर के अंत में अब दर्शक देखेंगे कि तारा यह ट्रॉफी जीत जाती है और अपने पिता की खोई प्रतिष्ठा वापस लौटाने में उनकी मदद करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tara from Satara Soon to be off-air Sudha Chandran and Upendra Limaye wept during the final shoot

'मैडम सर' में पुलिस अफसर बनी हैं गुल्की जोशी, अलग अंदाज में देंगी अपराधियों को नसीहत February 07, 2020 at 04:30PM

टीवी डेस्क. शो 'फिर सुबह होगी' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस गुल्की जोशीजल्द ही सीरियल 'मैडम सर' में अफसर हसीना मलिक का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने बताया कि इस किरदार से वे कितनी अलग हैं। साथ ही इस शो से जुड़ी कुछ बातें भी शेयर कीं। शो 24 फरवरी से ऑन एयर होने जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gulki Joshi on her upcoming tv show Madam sir

धर्मेन्द्र को याद आए मुंबई के शुरूआती दिन, बोले- मेरे पास घर नहीं था, गैरेज में रहकर गुजारा करना पड़ा था February 07, 2020 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क. दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' में पहुंचे। इस दौरान जब एक कंटेस्टेंट ने फिल्म 'चरस' (1976) से उनका गाना 'कल की हसीन मुलाकात के लिए' गाया तो उन्हें अपने संघर्ष के दिनों की याद आ गई। 84 साल के धर्मेन्द्र ने अपने उस दौर का जिक्र करते हुए बताया कि मुंबई में उनके पास घर नहीं था, जिसकी वजह से उन्हें गैरेज में रहकर गुजारा करना पड़ा था।

महीने के 200 रुपए मिलते थे: धर्मेन्द्र
बकौल धर्मेन्द्र, "शुरूआती दिनों में मैं गैरेज में रहता था। क्योंकि मुंबई में मेरे पास घर नहीं था। मुंबई में रहने के लिए मैं एक ड्रिलिंग फर्म में काम करता था, जहां से महीने के 200 रुपए मिलते थे। एक्स्ट्रा पैसों के लिए मुझे ओवरटाइम करना पड़ता था।"

जब पुरानी यादों के चलते भावुक हुए थे धर्मेन्द्र
सितम्बर 2019 में धर्मेन्द्र सिनिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में पहुंचे थे। शो में जब उनकी जीवन यात्रा पर आधारित एक वीडियो चलाया गया तो वे भावुक हो गए थे। वीडियो में उनके गांव, वहां का पुल और स्कूल समेत कई यादों को शामिल किया गया था। इसे देखने के बाद धर्मेन्द्र ने कहा था,"यही मैं ख्वाब देखता था यहां आने के। उस पुल पे जाता हूं तो उससे कहता हूं कि धर्मेन्द्र तू एक्टर बन गया यार।"

मूलरूप से लुधियाना (पंजाब) से 10 किमी. दूर बसे गांव सानेहवाल के रहने वाले धर्मेन्द्र ने 60, 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में 'हकीकत', 'फूल और पत्थर', 'समाधि', 'ब्लैक मेल', 'शोले', 'प्रोफेसर प्यारेलाल', 'रजिया सुलतान', 'पुलिसवाला गुंडा', 'यमला पगला दीवाना'और 'अपने' शामिल हैं। उन्हें भारत सरकार की और से देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्म भूषण दिया जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dharmendra remembered the early days of Mumbai, said - I did not have a house, had to live in a garage.

Here are B-town's most romantic proposals February 07, 2020 at 03:30PM

Unseen photos of most underrated hero Sumanth February 07, 2020 at 03:30PM

Despite only a few hits in his kitty, this most-loved grandson of legendary thespian Akkineni Nageswara Rao is still a bankable lead at the box-office courtesy his solid acting chops, handsome looks and natural screen-presence.

Oscars '20: Controversies of the Academy Awards February 07, 2020 at 04:30PM

Posts that went viral on the internet this week February 07, 2020 at 04:00PM

Every week sees the celebrities posting something new, something interesting to engage their fans and make sure that they are entertained. This week too, the who’s who of Bollywood made appearances on social media with posts that broke the internet. Some were posted by the celebrities themselves and some were shared by other sources. But all of them were entertaining and loved by social media users. Here’s a look at five posts that did the rounds on social media this week.

Here's everything that happened this week February 07, 2020 at 02:30PM

Did you miss the top stories trending in Tollywood this week? Not to worry, we have put together a roundup of the top stories for you to catch up on. Tollywood is always teeming with some or the other story, be it a famous star's upcoming film, trailer, release date, film's release and the people from tinsel-town. From Nikhil Siddhartha's engagement to Jaanu release, here's everything that happened this week.

महेश भट्ट बोले- परवीन बॉबी को गले लगाने के उस अहसास को ताउम्र नहीं भुलाया जा सकता February 07, 2020 at 01:30PM

बॉलीवुड डेस्क. वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे पर निर्देशक महेश भट्‌ट ने फिल्म एक्ट्रेस परबीन बॉबी से अपने रिश्ते पर खुलकर चर्चा की है। वे कहते हैं, "परवीन बॉबी से मेरे प्रेम, मेरे रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हुई, पर मैंने अपने इस रिश्ते को कभी छुपाया नहीं। जब मेरा दिल उनके लिए धड़का, तब वे एक तन्हा औरत थीं। दुनिया ने उनकी सुंदरता, स्टारडम और ग्लैमर देखा था। पर मैंने दरवाजे के पीछे की एक बहुत अकेली औरत को देखा। महेश भट्ट का रिश्ता तो उस तन्हा औरत से हुआ था, उस ग्लैमर गर्ल से कभी नहीं हुआ, जिसको लोग एक बड़ी तारिका के रूप में पहचानते हैं।

'उनसे मेरा बहुत ही अहम रिश्ता रहा है'
लोग सोचते हैं कि महेश भट्ट कोई स्ट्रगलिंग फिल्ममेकर था, जिसका अपना कुछ था नहीं। उसने उस बड़ी सितारा शख्सियत से इश्क किया और खुद को भी स्टार बना लिया। किसी को नहीं पता कि उनकी अपनी एक जेहनी प्रॉब्लम थी। इसके बाद वे इओसिनोफिलिया की शिकार हो गईं। मैंने उन्हें नॉर्मल स्थिति में लाने की बहुत कोशिश की। लेकिन उन्हें ऐसा जिस्मानी, दिमागी रोग हुआ जिसका जन्म जिस्म के बायोकेमिकल डिसऑर्डर से होता है। मैंने पहले भी इसका जिक्र कई बार किया है। बल्कि मेरी कुछ काफी फिल्मों में उसका रंग भी आया है। यह तो तय है कि उनसे मेरा बहुत ही अहम रिश्ता रहा है।

'अगर वे बर्बाद नहीं होतीं, तो हम आबाद भी नहीं होते'
सच तो यह है कि अगर वे बर्बाद नहीं होतीं, तो हम आबाद भी नहीं होते। फिर ‘अर्थ’ नाम की फिल्म कभी बनती ही नहीं। परबीन और मेरी जिंदगी का अजीब कॉन्फ़िगरेशन था। उनकी तबाही ने मुझे आबाद किया। पहले उनके लिए मेरा और मेरे लिए उनका दिल धड़का, दिल टूटा और उसी कहानी से ‘अर्थ’ फिल्म बनी, जिससे लोगों का मनोरंजन हुआ। परवीन बॉबी से जब मैं अलग हुआ, तो वह बिछड़ना मुझे हमेशा याद रहेगा। उस दौरान मैंने उन्हें गले लगाया था। इस हग में बहुत ज्यादा प्यार था। न चाहते हुए भी हमारा बिछड़ना जरूरी था। वह एक ऐसा हग था, जो अपने आप में बहुत अलग था। जरूरी नहीं है कि जब हम मिलते हैं, वही हग याद रहे। जब दो लोग बिछड़ते हैं, तब एक-दूसरे को जिस तरह गले लगाते हैं उस अहसास की गहराई ताउम्र नहीं जाती। जब हम अपनों से बिछड़ते समय हग करते हैं, वह हग भुलाए नहीं भूलता।

'सोलह की उम्र में पहली किरण के लिए धड़का था दिल'
ऐसा नहीं है कि पहली बार परबीन के लिए ही मेरा दिल धड़का हो। इससे पहले भी मेरा दिल धड़का था और वह भी केवल सोलह साल की उम्र में। यह दिल धड़का था चौदह साल की लड़की किरण के लिए। बाद में वह मेरी बेटी पूजा की मां भी बनीं। जिन लोगों ने फिल्म ‘आशिकी’ देखी है, उनको मैं बताना चाहता हूं कि उसमें जो कहानी है, वह मेरे और किरण के प्यार की सच्ची कहानी है। वह मैंने अपनी जिंदगी से ही चुराई थी। जिस दौरान किरण और मेरा इश्क हुआ, तब हम दोनों मुंबई स्कॉटिश स्कूल, माहिम में पढ़ते थे। वह अकेली थीं और मैं भी बिना बाप का लड़का था, तो अकेला सा ही था। उनसे इश्क परवान चढ़ा तो मेरी वजह से उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया, क्योंकि मैं खुद चलकर उनके पास गया था।

'आज भी पूजा की मां किरण के लिए ही धड़कता है दिल'
आजकल वैलेंटाइन डे, हग डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे आदि चलते हैं। तब उनका इतना क्रेज नहीं था। उस वक्त उस 14 साल की लड़की को मैंने कैसे प्रपोज किया, वह बताता हूं। ‘आशिकी’ फिल्म में जैसे हीरो अपने टेलर के दोस्त के माध्यम से लवलेटर एक्सचेंज करता है। ऐसा ही हमारी रियल लाइफ में हुआ है। हमारा एक दोस्त टेलर था। उसके जरिए ही मैं और किरण लेटर पास किया करते थे, क्योंकि उस समय स्क्रीन टच करके दिल की बात किसी को भी भेज देने का सिस्टम नहीं था। आखिरकार वे मेरी जिंदगी में आईं। मैंने 17-18 साल की उम्र से वह रिश्ता निभाया। हालांकि मेरी जिंदगी में फिर दूसरी औरत आई, लेकिन रिश्ता तो आज भी उनसे जिंदा है। तो जो पूजा की मम्मी किरण थीं, पहली मर्तबा दिल उनके लिए ही धड़का था और आज भी धड़कता है।

(जैसा कि उमेश कुमार उपाध्याय को बताया)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Valentine Week:Mahesh Bhatt Talks About His Love Story With Parveen Babi On Propose Day