Tuesday, March 31, 2020
Juhi Chawla reveals her family took help of Indian High Commission in London to return home safely March 31, 2020 at 05:52PM
Just like some of the celebrities who were travelling, actress Juhi Chawla was abroad along with her husband Jay Mehta and kids Jahnavi and Arjun. They had scheduled their Austria trip on March 1 followed by London vacation.
Speaking to a daily, Juhi Chawla revealed when they were in Austria, the situation had started to become grim. It was only after when they reached London, the Indian government announced the Janta curfew along with restrictions on international flights. Since the Coronavirus pandemic had hit India, the foreign travellers were being checked at the airport and have made mandatory to stay indoors for 15 days as a precautionary measure.
Juhi Chawla revealed that whilst they were in London, they reached out to Indian High Commission for help and they assured that they could travel back to Mumbai safety. Juhi and her family returned on March 20 and since then have been in quarantine.
ALSO READ: Juhi Chawla’s son Arjun contributes 300 pounds from his pocket money for the Australian bushfire
Disha Patani and her amazing dance videos March 31, 2020 at 05:06PM
अक्षय कुमार ने बिग बॉस से की लॉकडाउन की तुलना, कहा-'इस समय भगवान ही बिग बॉस है' March 31, 2020 at 05:05PM
बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित हो चुका है। इस दौरान लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी तरफ से लोगों को जागरूक करने की हर कोशिश कर रहे हैं। अक्षय कुमार भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से घर में रहने की बात कह रहे हैं। हाल ही में अक्षय ने एक इंटरव्यू में लॉकडाउन को लेकर कई सारी बातें कही हैं। साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के चलते अपने वर्किंग पैटर्न पर भी बातें शेयर की हैं।
अक्षय ने कहा, 'भगवानबिग बॉस है': अक्षय ने रेडियो नशा नाम के होम टॉकीज सेगमेंट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ये बहुत जरुरी है कि हम सब घर पर रहें, थोड़ा टाइम बिता लेते हैं छोटे-छोटे वीडियो बना लेते हैं। आपका फोन आने के पहले एक वीडियो कॉल पर था एक डायरेक्टर और राइटर के साथ। हम वीडियो कॉल पर पूरी स्क्रिप्ट पढ़ रहे होते हैं, किसी को बुलाते नहीं, किसी को मैं बुलाता नहीं क्योंकि आ नहीं सकते, आना ही नहीं चाहिए।'
अक्षय ने आगे कहा, 'निजी तौर पर मिल कर बात होती है वो वीडियो कॉल पर नहीं हो सकती लेकिन तकनीक का फायदा उठाना चाहिए। आपने वो खेल देखा है? बिग बॉस, सलमान खान का जो शो आता है? मेरे ख्याल से भगवान जो है वो बिग बॉस है और उसने बोला है कि सब अपने घर पर रहेंगे। बिग बॉस चाहते हैं तो अपने घर पर ही रहना पड़ता है। जो घर पर रहता है वो विनर बनता है। बीवी-बच्चों के साथ रहें, अपने हाइजीन का ध्यान रखें, अब तो बस ये ही कह सकता हूं कि चुपचाप घर में बैठे रहो, हिलो-डुलो मत,सबसे जरुरी है सेहत का ध्यान रखना। ऐसे वक्त पर इंसान सेहत का ध्यान छोड़ देता है।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Impact: SHAH RUKH KHAN’s YRF film hits the ROAD-BLOCK; Siddharth Anand cancels his recce March 31, 2020 at 04:30PM
Bollywood Hungama had revealed that Shah Rukh Khan is teaming up with Siddharth Anand on an action film, which is a part of YRF’s 50 years celebration called YRF Project 50. We also informed our readers that the film will be announced in April. However, following the coronavirus pandemic across the nation, the workings in the film industry came to a stand-still and not much is known if YRF will go ahead with its plan of announcing a slate of releases in April.
However, we can confirm that the pre-production of Shah Rukh Khan’s next with Sidharth Anand had already begun and the same has hit the road block. “It’s a big scale action film, which was to be shot across the globe, and Siddharth Anand was planning to go on a recce to explore several virgin locations. However, he has dropped the plan now owing to the travel ban, and will go on a recce only once everything settles down,” revealed a source close to the development.
In the meantime, the director is working from home towards fine tuning the script and is in constant touch with both Aditya Chopra and SRK through video conference. The trio is also discussing other aspects of the film such as scale of action, probable locations, budget and working on the timelines of the shoot. “The idea was for SRK to shoot for two films this year – the Siddharth Anand actioner and Rajkumar Hirani’s feel good drama. But it is all a wait and watch scenario and there lies a strong possibility of his comeback film post Zero getting delayed further,” the source added.
Shah Rukh Khan’s last was a box-office flop, and ever since then the actor has taken time off to read scripts and retrospect on what went wrong. According to sources, he has rejected over 30 scripts in a span of last 2 years, and has finally decided on three of the most exciting stories, which will be shot one after another in next two years. The three scripts include Rajkumar Hirani, Sidharth Anand, and Raj and DK. Rajkumar Hirani is also working towards fine tuning his script. He is still contemplating on Ali Abbas Zafar’s Mr India and Atlee’s mass action film, which is being scripted. When will be start shooting is something we would know once all the travel restrictions are released. Stay tuned for more updates on Bollywood Hungama.
मुंबई की खाली सड़कें देखकर आयुष्मान ने लिखी कविता, कहा- ‘अमीर तो ये सब सह लेगा लेकिन गरीब नहीं सह पाएगा’ March 31, 2020 at 04:30PM
बॉलीवुड डेस्क. कम ही समय में अपनी अदाकारी से पूरे बॉलीवुड में पहचान बना चुके आयुष्मान अपनी शायरी औऱ कविता से भी लोगों का दिल जीतते आए हैं। लॉकडाउन के चलते इन दिनों मुंबई की सभी सड़के खाली हो गई हैं, जिन्हें देखकर आयुष्मान को फिक्र हो रही है। हाल ही में इस स्थिति पर आयुष्मान ने एक इमोशनल कविता लिखी है जिसके उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।
आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘ग़लतियाँ सारी बक्श दे, ग़र बक्श सके।दौलत शोहरत भी उतनी दे, जो पच सके। ले ले वापस हैसियत से ज़्यादा दिया हो ग़र तूने। बस ध्यान रहे कभी किरदार पे दाग ना लगे। -आयुष्मान’।
अपनी इस खूबसूरत कविता के साथ आयुष्मान ने खाली सड़कें दिखाते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी इतनी खाली सड़कें नहीं देखी हैं खासकर मंडे के दिन। गेट से गाड़ी निकाले हुए काफी मुद्दत हो गई है ऐसा लगता है। अमीर तो ये सब सह लेगा लेकिन गरीब नहीं सह पाएगा। मुझे लगता है विशेषाधिकार लोगों को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए जिन्हें एक वक्त का खाना भी नहीं मिलता। मुझे आशा है कि हमें हमारा पॉजिटिव समय दोबारा मिल जाए’।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहली मुलाकात में सनी लियोनी को लेस्बियन समझ बैठे थे उनके पति, कपल ने इंटरव्यू में किया खुलासा March 31, 2020 at 02:53PM
बॉलीवुड डेस्क. सनी लियोनी की मानें तो पहली मुलाकात में उनके पति डेनियल वेबर ने उन्हें लेस्बियन समझा था। उन्होंने यह खुलासा एक इंटरव्यू में किया। सनी और डेनियल 12 साल से एक-दूसरे के साथ हैं। उनकी शादी को भी 9 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी तो उन्होंने इससे जुड़ा दिलचस्प किस्सा साझा किया।
किसी और के साथ डेट पर जाने वाली थीं सनी
सनी ने बताया, "हमारी पहली मुलाकात लॉस वेगास में हुई थी और उस वक्त मैं अपनी बहुत ही क्लोज फ्रेंड के साथ थी। दरअसल, मैं पॉली शोर (उस वक्त के कॉमेडियन) के साथ डेट पर जाने वाली थी, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया।" इसके आगे डेनियल ने कहा, "पॉली को रास्ते में कोई और मिल गया और वह अपने दोस्त से मिलने रावाना हो गया। और भगवान ने मुझे उसके (सनी) पास पहुंचा दिया। यही नियति है।"
'डेनियल को लगा मैं लेस्बियन हूं'
सनी कहती हैं, "डेनियल को ऐसा नहीं लगा कि मैं स्ट्रैट नहीं हूं। उसने मुझे लेस्बियन समझा। मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थी, जो कि लेस्बियन है। लेकिन उसने कुछ मर्दाना कपड़े पहने हुए थे। इससे डेनियल को गलतफहमी हो गई।" डेनियल बताते हैं, "मैं कन्फ्यूज था, क्योंकि वे दोनों ही हाथों में हाथ डाले थीं और मैंने सिचुएशन का गलत आंकलन कर लिया।"
3 साल की डेटिंग के बाद कर ली शादी
सनी ने एक इंटरव्यू में बताया था, "डेनियल हर सुख-दुख में मेरे साथ रहे। हम जब मिले थे, तब मैंने अपनी मां को खोया था। मैं डिप्रेशन में थी और जिंदगी से इतनी निराश हो चुकी थी कि कोई भी लड़का मेरी हालत देखता तो शायद मुझे छोड़कर चला जाता, लेकिन डेनियल डटे रहे। तीन साल डेट करने के बाद हमने शादी कर ली। फिर मेरे पिता की मौत हो गई, तब भी उन्होंने मुझे संभाला।"
सनी की बदौलत परिवार का महत्व पाए डेनियल
डेनियल के अनुसार, सनी की बदौलत वे परिवार का महत्व जान पाए और उनके करीब आए। सनी के पति डेनियल वेबर भी एडल्ट फिल्मों के स्टार रह चुके हैं। 2011 में दोनों की शादी हुई थी। 2017 में सनी और डेनियल ने महाराष्ट्र के लातुर से बेटी निशा को अडॉप्ट किया था। वहीं 2018 में कपल सेरोगेसी से जुड़वां बेटों Asher और Noah का पेरेंट बना।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today