Friday, November 20, 2020

500 करोड़ के मानहानि केस में अक्षय पर भड़का यूट्यूबर, बोला- नोटिस वापस लें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें November 20, 2020 at 09:33PM

यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी ने अक्षय कुमार के 500 करोड़ रुपए के मानहानि के नोटिस का विरोध किया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। सिद्दीकी ने अपने वकील जेपी जायसवाल के जरिए भेजे जवाब में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उन्होंने जो वीडियो बनाए, उनमें कुछ भी अपमानजनक नहीं है। उन्होंने अक्षय कुमार द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा, अफसोसजनक और दमनकारी बताया है और कहा है कि इन आरोपों का उद्देश्य उन्हें परेशान करना है।

'बोलने की आजादी मौलिक अधिकार है'

जायसवाल ने जवाब में लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को सिद्दीकी समेत कई स्वतंत्र पत्रकारों ने कवर किया, क्योंकि कई प्रभावशाली लोग इसमें शामिल थे और जाने-माने मीडिया चैनल्स सही जानकारी नहीं दे रहे थे।
उन्होंने यह भी लिखा है कि बोलने की आजादी नागरिकों का मौलिक अधिकार है। सिद्दीकी द्वारा अपलोड किए गए कंटेंट को अपमानजनक नहीं माना जा सकता, क्योंकि उन्होंने निष्पक्षता के साथ अपना नजरिया रखा।

'पहले ही पब्लिक डोमेन में थी जानकारी'

जवाब में जायसवाल ने आगे लिखा है- "सिद्दीकी द्वारा रिपोर्ट की गई न्यूज पहले से ही पब्लिक डोमेन में थी और उन्होंने सूत्रों के तौर पर अन्य न्यूज चैनल्स का हवाला दिया था। इसके अलावा मानहानि का नोटिस देरी से भेजने पर भी सवाल खड़ा होता है, क्योंकि वीडियो अगस्त 2020 में अपलोड किए गए थे।"

'500 करोड़ का हर्जाना बेतुका, अनुचित'

जायसवाल लिखते हैं- "500 करोड़ रुपए का हर्जाना एकदम बेतुका और अनुचित है और यह सिद्दीकी पर दबाव बनाने के इरादे से मांगा गया है। सिद्दीकी अक्षय कुमार से अपना नोटिस वापस लेने की अपील करते हैं और अगर वे ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।"

अक्षय के पुराने इंटरव्यू का जिक्र भी किया

जायसवाल ने अपने जवाब में लिखा है, "जब अक्षय कुमार ने एक प्रभावशाली राजनेता (पीएम नरेंद्र मोदी) का इंटरव्यू लिया था, तब कई यूट्यूब वीडियोज और वेबसाइट्स पर उन्हें निशाने पर लिया गया था और उनके खिलाफ व्यक्तिगत कमेंट किए गए थे। हैरानी की बात है कि उस वक्त अक्षय ने कोई भी एक्शन नहीं लिया। लेकिन, उन्होंने सिलेक्टिवली सिद्दीकी को मानहानि के आरोप के लिए चुन लिया।"

अक्षय का यूट्यूबर पर क्या आरोप है?

बुधवार को अक्षय कुमार ने राशिद सिद्दीकी को 500 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा था। अक्षय का यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े फर्जी वीडियो पोस्ट किए थे और उन पर रिया चक्रवर्ती को कनाडा भागने में मदद करने आरोप लगाया था। साथ ही दावा किया था कि सुशांत केस में अक्षय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य से गुपचुप बात कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
YouTuber Rashid Siddiqui threatened Akshay Kumar with legal action after receiving a defamation notice

Pic: Rakul stuns in an orange swimsuit November 20, 2020 at 08:26PM

Actress Rakul Preet Singh, who was last seen in Sidharth Malhotra and Tara Sutaria starrer ‘Marjaavaan’, is currently holidaying with her family in the Maldives. She has been sharing dreamy pictures from her getaway and shelling out major travel goals.

AR Rahman shares throwback pic of Rajinikanth November 20, 2020 at 08:42PM

Indian music maestro A.R. Rahman is quite active on social media. Today, the Oscar-winning singer-composer took to a trip down memory lane to share a throwback picture of his daughter Khatija with Superstar Rajinikanth.

कॉमेडियन भारती सिंह के मुंबई स्थित 3 घरों पर NCB की रेड, पति के साथ ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोप November 20, 2020 at 08:43PM

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को रेड की। भारती और उनके पति पर ड्रग्स लेने का आरोप है। NCB ने दोनों को समन भी किया है। एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया था। इसके बाद अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में रेड की गई । NCB ने यहां से नशीला पदार्थ भी बरामद किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया। NCB ने दोनों को समन भी किया है। -फाइल फोटो

हेलन से दूसरी शादी कर सलीम खान को झेलनी पड़ी थी पहली पत्नी और तीनों बेटों की नाराजगी,कभी परिवार में खूब हुए थे मनमुटाव November 20, 2020 at 08:43PM

50 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली हेलन 21 नवंबर को 82 साल की हो गई हैं। हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर कैबरे क्वीन रहीं हेलन अपने डांस के जरिए ना सिर्फ लोगों के दिलों पर छाई रहीं, बल्कि मशहूर लेखक सलीम खान को भी अपना दीवाना बना लिया और वो भी इस कदर कि शादीशुदा होते हुए भी सलीम ने हेलन से शादी कर ली।

शादी से खुश नहीं था परिवार

सलीम खान ने 5 साल तक सुशीला चरक को डेट करने के बाद 1964 में उनसे शादी कर ली थी। शादी के बाद सुशीला चरक ने अपना नाम बदलकर सलमा खान रख लिया। सलीम और सलमा खान के तीन बेटे - सलमान, अरबाज और सोहेल हुए, लेकिन हेलन के प्यार में सलीम ऐसा गिरफ्तार हुए कि दोनों ने 1980 में शादी कर ली।

शादी के बाद खान परिवार में खूब मनमुटाव हुए। सलमान सहित तीनों भाई हेलन के बिल्कुल विरुद्ध थे। खुद सलमा खान भी इस शादी से दुखी थीं। इसका खुलासा एक इंटरव्यू में करते हुए सलमा ने कहा भी था कि इस शादी की वजह से बहुत ही डिप्रेस और डिस्टर्ब हुईं। सलमान, अरबाज और सोहेल तो हेलन से बात तक नहीं करते थे।

इस बारे में सलीम खान ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कहा भी कि उनकी मां (सलमा खान) इसके विरुद्ध है इसलिए उन्हें देखकर उनके बच्चे भी। लेकिन वो कहावत है ना कि समय से बड़ा मरहम कोई नहीं। धीरे-धीरे तीनों भाईयों और खुद सलमा खान को महसूस हुआ कि हेलन उतनी बुरी नहीं हैं जितना वो समझते हैं। बल्कि वो तो बहुत ही अच्छी हैं और सभी का ख्याल रखती हैं।

फिर तो जैसे सलीम खान और हेलन को कायनात ही मिल गई। पूरा परिवार एकजुट हो गया और हर फंक्शन सभी को लोग मिल-जुलकर मनाने लगे। कुछ ऐसे वाकये हुए थे जिनकी बदौलत पूरा खान परिवार हेलन पर मर-मिटने लगा था...और रही बात हेलन की तो वो तो सलीम खान पर तब से फिदा थीं जब से उन्होंने हेलन की आर्थिक तंगी के दिनों में मदद की थी।

अर्पिता को लिया गोद

शादी के बाद हेलन और सलीम खान की कोई संतान नहीं हुई इसलिए उन्होंने अर्पिता खान को गोद लिया। अर्पिता खान परिवार की जान बन गईं। तीनों भाई उन्हें जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं। खासकर सलमान खान से अर्पिता की बॉन्डिंग बेहद खास है।

8 नवंबर 2014 को अर्पिता आयुष शर्मा के साथ हैदराबाद के होटल फलकनुमा पैलेस में शादी के बंधन में बंधी थीं। मार्च 2016 में उनके बेटे आहिल का जन्म हुआ। वहीं, 2019 में वह बेटी आयत की मां बनीं। अर्पिता कभी अर्जुन कपूर को भी डेट कर चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How Helen married to married man Salim Khan, here's a interesting love story

'दिल दियां गल्लां' फेम नेहा भसीन बोलीं- 10 की उम्र में मुझे मोलेस्ट किया गया था, कई बार हो चुका यौन शोषण November 20, 2020 at 07:58PM

'सुल्तान' में 'जग घूमया', 'टाइगर जिंदा है' में 'दिल दियां गल्लां' और 'भारत' में 'चासनी' जैसे गानों की सिंगर नेहा भसीन की मानें तो उनका अब तक कई बार सेक्सुअल हैरेसमेंट हो चुका है। वे एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रही थीं। उनके मुताबिक, जब वे 10 साल की थीं, तब हरिद्वार में एक अजनबी ने उन्हें मोलेस्ट किया था।

'मैं हैरान होकर वहां से भाग गई थी'

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में 37 साल की नेहा ने बताया- उस वक्त मैं 10 साल की थी। देश के धार्मिक स्थलों में से एक हरिद्वार में मेरी मां मुझसे कुछ दूरी पर खड़ी थी। अचानक एक आदमी आया और मेरे पीछे गलत तरीके से उंगली लगाने लगा। मैं हैरान रह गई और दूर भाग गई।

'एक हॉल में भी गंदी हरकत की गई'

नेहा आगे कहती हैं- कुछ सालों बाद एक आदमी ने एक हॉल में मेरे सीने पर गलत तरीके से हाथ लगाया। मुझे ये घटनाक्रम साफ-साफ याद हैं। मुझे लगता था कि मेरी गलती है। अब लोग सोशल मीडिया पर आते हैं और दूसरों को मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और धार्मिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर देते हैं। मैं इसे बिना चेहरे का आतंकवाद मानती हूं।

'सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिली'

नेहा ने साइबर बुलिंग को याद करते हुए बताया कि उन्हें एक बार के-पॉप बैंड के प्रशंसकों ने रेप करने और जान से मारने की धमकी दी थी। वे कहती हैं- यह सब तक शुरू हुआ, जब मैंने एक अन्य सिंगर के नजरिए का समर्थन किया।

मैंने के-पॉप बैंड के बारे में कोई कमेंट नहीं किया था। सिर्फ इतना कहा था कि मैं इस पर्टिकुलर बैंड की प्रशंसक नहीं हूं। इसके बाद मुझे ट्रोल किया गया। मेरा रेप करने और मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। मैं यह सब देखा है। मैं अब चुप नहीं रहती। पुलिस में शिकायत भी कर देती हूं।

घटनाओं ने गाना बनाने को प्रेरित किया

नेहा की मानें तो इस तरह की घटनाओं ने उन्हें सॉन्ग 'कहंदे रहंदे' बनाने के लिए प्रेरित किया, जो साइबर बुलिंग के खिलाफ है। ट्रैक का उद्देश्य फूहड़ता, शेमिंग, सेक्सिज्म, साइबर बुलिंग और महिलाओं के प्रति समाज की रूढि़वादिता को उजागर करना है। नेहा कहती हैं- किसी को भी गलत को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। गलत कामों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neha Bhasin The Bollywood Singer reveals she was molested at the age of 10 in haridwar

#BigStory: How horror has evolved in B'wood November 20, 2020 at 08:00PM

From the camp over the top gore-filled horror classics of the Ramsay Brothers in the 80s to the stylish slick special effects of a Vikram Bhatt film, horror has come a long way. Our #BigStory this week we take a look at how horror has evolved in the entertainment space over the years.

Natasa shares a sneak peek into son's room November 20, 2020 at 07:31PM

Actress Natasa Stankovic is quite active on social media. She is often seen sharing pictures and videos with her husband Hardik Pandya and baby boy Agastya on Instagram. Today, she took social media and shared a glimpse of Agastya’s cute bedroom.

Vaani: Akshay Kumar can ace any genre November 20, 2020 at 07:05PM

Actress Vaani Kapoor will be seen sharing screen space with Akshay Kumar in the upcoming film ‘Bell Bottom’. Vaani believes that Akshay can pull off any role in any genre with utmost ease.

Nikhil on his association with SRK, Salman November 20, 2020 at 06:30PM

Nikhil Dwivedi has seen showbiz from both sides of the camera. In front of the camera, he won praise in films like 'Shor In The City' and 'Tamanchey' and as a producer, he worked on films like 'Veere Di Wedding' and 'Dabangg 3'. Now Nikhil is wearing a producers hat for his next project - a superhero supernatural film with Shraddha Kapoor in the lead playing a shape-shifting 'Naagin'. In an exclusive chat with ETimes, Nikhil spoke about his struggles in the industry, his association with his industry friends - Shah Rukh Khan and Salman Khan and what he’s learnt from them. Here are excerpts from the chat.

Stars who reprised their iconic roles in films November 20, 2020 at 05:50PM

Shah Rukh Khan to Salman Khan: Actors who reprised their iconic roles in films

Saif plans to cancel his autobiography November 20, 2020 at 06:19PM

Actor Saif Ali Khan, who is currently shooting for his next film ‘Bhoot Police’ in Dharamshala, has said that he is thinking to back out of his book deal. He said that he is having second thoughts about his autobiography.

Saif thinks Taimur will be an actor for sure November 20, 2020 at 05:20PM

Saif Ali Khan is currently in Dharamshala as he is busy shooting for his next ‘Bhoot Police’. The film also stars Jacqueline Fernandez, Arjun Kapoor and Yami Gautam in key roles. Recently, Saif appeared on Jacqueline and Amanda Cerny’s podcast and revealed interesting facts about his sons, Taimur and Ibrahim Ali Khan.

Aish remembers dad on his birth anniversary November 20, 2020 at 04:56PM

Actress Aishwarya Rai Bachchan took to social media to remember her late father Krishnaraj Rai on his birth anniversary. She shared his throwback picture and penned a beautiful note for him.

Helen B'day Special: Her Iconic dance numbers November 20, 2020 at 09:48AM

Chadwick's wife now administrator of his estate November 20, 2020 at 10:03AM

Hollywood star Chadwick Boseman's widow has been named as the administrator of the late actor's estate with limited authority.