Thursday, August 13, 2020

Vikrant Massey and Kriti Kharbanda pair up for 14 Phere, film to release on July 9, 2021 August 13, 2020 at 06:51PM

Sometimes it takes 14 Phere to get a happily ever after, or does it? Zee Studios announces its next production, a social comedy, 14 Phere, directed by Devanshu Singh and written by Manoj Kalwani, slated to release on July 9, 2021. Actors Vikrant Massey and Kriti Kharbanda will be pairing up for the first time in this quirky, contemporary social comedy that promises to be a complete entertainer—a roller coaster ride with ‘Sanjay’ and ‘Aditi’ on their adventures and misadventures.

Vikrant Massey and Kriti Kharbanda pair up for 14 Phere, film to release on July 9, 2021

Actor Vikrant Massey said, “The script hit me hard, the ideology of the film and the main thought behind the story is something that has been with me, individually. When I heard the script, it felt like two halves becoming one, I would have been a fool to let go of this film. It’s a beautiful story that speaks of very pertinent things relevant in today’s times. I’m really looking forward to working with Kriti. I’ve seen her films and she is a very good actor! Can’t wait to get started!”

Actor Kriti Kharbanda said, “14 Phere is a socially relevant, promising, fun script on a kick-ass subject. From the moment I heard the script, I found myself extremely excited! It’s led by a great team headed by Devanshu, whose previous work I admire. I absolutely love the character of Aditi that I will be portraying in this film—I think I’ve become Aditi already! I’m looking forward to sharing screen space with Vikrant who’s a terrific actor. Super excited to get started in bringing Aditi to life!”

Commenting on the announcement, Shariq Patel, CEO, Zee Studios said, “14 Phere is an important film that beautifully captures the heart and heartland of India—it’s a quirky, contemporary, emotional and relevant film which also highlights how weddings, most often, happen between two families, not just two people. We needed a fresh, new pairing and we couldn’t have been happier to have Vikrant and Kriti on board! We are currently working on pre-production, and prepping to go on floor in November.”

Director Devanshu Singh said, “14 Phere is a full-blown family entertainer. A contemporary social comedy with elements of romance, comedy of errors, lots of emotions, adventures-misadventures, and celebrations. It’s full of surprises. I’m super thrilled to be working with Vikrant and Kriti, they are supremely talented yet so real and fun to work with. The best part is that they believe in the script as much as I do. Can’t wait to go on floors!”

Produced by Zee Studios, 14 Phere, starring Vikrant Massey & Kriti Kharbanda, directed by Devanshu Singh and written by Manoj Kelwani, is slated to release on July 9, 2021.

ALSO READ: Kriti Kharbanda shares a special bond with Pulkit Samrat’s pet dog and her Instagram posts are proof

Akshay Kumar pledges to donate Rs 1 crore each to Bihar and Assam CM Relief Fund August 13, 2020 at 06:12PM

Akshay Kumar, who is currently in Scotland shooting for Bellbottom, has stepped up to help Assam and Bihar amid the devastating floods. After pledging Rs. 25 crores to the PM-Cares Fund in March earlier this year to help in the COVID-19 crisis, the actor has pledged to donate Rs. 1 crore each to Bihar and Assam Chief Minister’s Relief Fund.

Akshay Kumar pledges to donate Rs 1 crore each to Bihar and Assam CM Relief Fund

As per reports, Akshay Kumar reportedly spoke to Chief Ministers of Bihar and Assam on Thursday, August 13, and pledged to donate Rs. 1 crore in order to help the victims of the floods. As per their conversation, both the CMs reportedly expressed their gratitude and appreciated his efforts to help these states.

Earlier this week, Akshay Kumar grabbed the sixth position in Forbes Highest-Paid Actor 2020 list in the world Rs. 362 crore earning.

On the work front, Akshay Kumar is currently in the UK shooting for Bellbottom. He is also set to star in Prithviraj, Atrangi Re, and Bachchan Pandey.

ALSO READ: Dwayne Johnson becomes the highest paid actor in the world; Akshay Kumar takes the sixth place

अभिनेता के खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले जाने की पुष्टि, लेकिन कोई भी पैसा रिया के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर नहीं हुआ August 13, 2020 at 07:43PM

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग केस में जांच जारी है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जुड़े सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के खाते से रिया चक्रवर्ती के खाते में किसी तरह के डायरेक्ट ट्रांजेक्शन के सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि जरूर हुई है कि अभिनेता के एक बैंक खाते से लगभग 15 करोड़ रुपए निकाले गए थे। ईडी इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है कि यह रकम किसके खाते में जमा हुई।

नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की जांच जारी

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, सुशांत के कई खातों से नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की जांच अभी जारी है। ईडी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस निकासी की मैपिंग कर यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि पैसा कहां गया और इसके पीछे का उद्देश्य क्या था? सूत्र ने कहा, "हम इस बात का जांच कर रहे हैं कि डेबिट कार्ड्स और नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कौन कर रहा था। जिसके पास पिन और पासवर्ड्स का एक्सेस होगा, वह यह लेनदेन कर सकता है।"

जरूरतमंद करीबियों की मदद के लिए तैयार रहते थे

ईडी की जांच में यह पता चला है कि सुशांत ने 2.78 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था। इसमें जीएसटी भी शामिल था। इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि वे बहुत उदार थे और अक्सर अपने जरूरतमंद करीबियों का भुगतान करने के लिए तैयार रहते थे। एक अन्य सूत्र ने कहा कि सुशांत और रिया एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसलिए उनके बीच किन्हीं अन्य खातों से छोटे-मोटे ट्रांजेक्शन की उम्मीद की जा रही है। लेकिन अब तक जो जानकारी सामने आई है, उनके मुताबिक, जिस खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले गए हैं, उससे रिया के खाते में कोई रकम ट्रांसफर नहीं हुई।

ईडी पता कर रहा सुशांत-रिया बिजनेस में साथ कैसे आए

ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि सुशांत रिया और उनके भाई शोविक के साथ बिजनेस में कैसे जुड़े। सुशांत की दो कंपनियों फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड फाउंडेशन और विविडवेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती हैं।

गुरुवार को टैलेंट मैनेजर जयंती साहा से पूछताछ हुई

गुरुवार को सेलिब्रिटी टैलेंट मैनेजर जयंती साहा से करीब 11 घंटे पूछताछ की गई, जिन्होंने 2019 से अपनी एजेंसी और सुशांत के बीच का लेनदेन संभाला था। जल्दी ही सुशांत के बॉडीगार्ड, कुक और घरेलू स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। इससे पहले ईडी रिया, उनके पिता इंद्रजीत, भाई शोविक, सीए रितेश शाह, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैट-मेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर चुका है।

सुशांत के पिता ने लगाया 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के एक बैंक खाते में 17 करोड़ रुपए थे, जिसमें से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई। उन्होंने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी का नाम एफआईआर में दर्ज कराया था। 31 जुलाई को ईडी ने मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज जांच शुरू कर दी थी।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया चक्रवर्ती के सपने बड़े थे:आइलैंड और प्राइवेट जेट खरीदना चाहती थीं रिया, होटल्स की मालकिन बनने का सपना भी देख रही थीं, वीडियो वायरल

2. सुशांत डेथ केस:अभिनेता के फैमिली वकील विकास सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी को बताया इंटेलिजेंट क्रिमिनल, बोले- उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए तो असली सच्चाई सामने आ जाएगी

3. सुशांत केस में ईडी की जांच:अभिनेता के खाते से भरी जा रही थी उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किश्त, वह गर्लफ्रेंड अब भी उसी फ्लैट में रह रही है

4. सुशांत की डायरी के पन्नों की पूरी कहानी:मौत के 58 दिन बाद पहली बार सामने आए 15 पन्ने, इनमें लिखा था- परिवार के साथ रहेंगे, कोई भी उनसे न छूटने पाए, इसका ध्यान रखेंगे

5. सुशांत डेथ केस में नया दावा:सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने महेश भट्ट को 16 बार फोन किया था, इस बीच अभिनेता से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया है।

बहन ने 15 अगस्त को भाई के लिए आयोजित की ग्लोबल प्रेयर, सोशल माध्यम से लोगों से जुड़ने को कहा August 13, 2020 at 06:54PM

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग करते हुए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 15 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया है। श्वेता ने इसमें पूरी दुनिया से लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ने की अपील की है।

श्वेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं आप सभी से अपील करती हूं कि सुशांत के लिए रखी गई 24 घंटे की ग्लोबल स्प्रिचुअल और प्रेयर ऑब्जर्वेशन में हमें ज्वॉइन करें। ताकि हम सच सामने सकें और हमें सुशांत के न्याय मिल सकें।

इसको लेकर श्वेता ने एक पोस्टर शेयर किया है ..

पोस्टर के साथ श्वेता ने लिखा है। ये ग्लोबल प्रेयर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे होगी। जहां सुशांत के लिए सभी मिलकर मौन रहेंगे और दुआ करेंगे। इससे पहले श्वेता ने एक वीडियो शेयर कर अपने भाई की मौत की जांच के लिए हाथ जोड़कर सीबीआई जांच की अपील की थी। उनकी अपील का उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी सपोर्ट किया है।

सच जानने के लिए पूरे परिवार की मदद करें

पोस्ट शेयर करते हुए कीर्ति ने लिखा था- "समय है कि हम सच को खोजें ताकि हमें न्याय मिल सके। प्लीज हमारे परिवार और पूरी दुनिया की मदद करें ये जानने के लिए कि क्या सच है। ताकि एक नतीजे पर पहुंचा जा सके। वरना हम कभी शांतिभरा जीवन नहीं जी सकेंगे। सुशांत केस की सीबीआई जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में रहने वाली श्वेता सिंह कीर्ति सुशांत के बेहद करीब मानी जाती थी और उनके जाने के बाद लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं।

SSR case: Bollywood celebs support CBI probe August 13, 2020 at 06:29PM

It’s been two months today since Bollywood actor Sushant Singh Rajput left for his heavenly abode. After his sister Shweta Singh Kirti made a video appeal to all the fans, celebs like Kriti Sanon, Varun Dhawan, Ankita Lokhande have come out in support of CBI probe.

Sanjana Sanghi supports CBI probe for SSR August 13, 2020 at 06:20PM

Sushant Singh Rajput's US-based sister Shweta Singh Kirti, recently shared a video for all the actor's fans and urged everyone to stand together as a nation for a CBI inquiry. Sushant's co-star Sanjana Sanghi took to her social media and shared the video of the actor's sister.

Live Updates from Sushant Singh Rajput case August 13, 2020 at 06:00PM

SSR case: ED finds no money transfer to Rhea August 13, 2020 at 05:33PM

The Enforcement Directorate (ED) has still not found any direct money transfer from Sushant Singh Rajput's account to actress Rhea Chakraborty, one of the six accused in KK Singh’s FIR.

Pics: Disha shows off her makeup skills August 13, 2020 at 05:44PM

Disha Patani is an avid social media user. She enjoys a massive fan following on Instagram. Her admirers go gaga over her pictures and videos. Recently, she took to her social media to share stylish pictures of herself and her fans can't get enough of it.

24 hr spiritual & prayer observation for SSR August 13, 2020 at 05:14PM

As it marks 2 months today, Sushant Singh Rajput’s US-based sister Shweta Singh Kirti has urged everyone to come together and join the family for Global 24-hour spiritual and prayer observation for the late actor.

सुशांत के अकाउंट से हो रही थी पैसों की हेरा-फेरी, बहन और जीजा ने अकाउंटेंट को पकड़ा था; सामने आया फटकार लगाने का वीडियो August 13, 2020 at 06:21PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज दो महीने का समय हो चुका है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी बहन प्रियंका सिंह नजर आ रही हैं। वीडियो में साथ में सुशांत के बहनोई सिद्धार्थ तंवर भी है। दोनों सुशांत का अकाउंट देखने वाले रजत मेवाती से पूछताछ कर रहे हैं।

वीडियो में फटकार लगाते आ रहे हैं नजर

वीडियो में दोनों रजत से कड़े स्वर में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो 3 अप्रैल 2019 का बताया जा रहा है। दोनों बार-बार यह पूछते नजर आ रहे हैं कि पैसे किसे ट्रांसफर किए उसका नाम बताओ। वे बार बार कह रहे हैं कि किसके कहने पर पैसे ट्रांसफर किए। बताओ नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान रजत गर्दन झुकाकर खड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, पैसों में हेरा-फेरी के संदेह में रजत मेवाती को हटाकर उनकी जगह सैमुअल मिरांडा की नियुक्ति की गई। मिरांडा के खिलाफ भी सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में ये आरोप है कि सैमुअल को रिया चक्रवर्ती ने रखा था. वो रिया के लिए काम करता था।

बहन की सहमति पर नौकरी पर रखा गया था मिरांडा

हालांकि, सूत्र यह भी कह रहे हैं कि मिरांडा को ऑफिस में रखने के लिए प्रियंका ने ही सहमति दी थी। वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। सुशांत केस में पैसे को लेकर ही तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. रिया पर इसके आरोप लगे हैं। वीडियो बनाने वाला भी प्रियंका सिंह का जानने वाला लग रहा है।

एक सप्ताह में निकाले गए 28 लाख रुपए
ईडी सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के खाते से एक हफ्ते में 28 लाख रुपये निकाले गये। इसमें से पांच लाख रुपए चेक के जरिए निकाले गये थे। जबकि दो-दो लाख रुपए एटीएम से निकाले गये। एटीएम से 20-20 हजार रुपए निकाले गये। ये रुपये 13 से 21 नवंबर 2019 के बीच निकाले गये।

सुशांत बुजुर्गों को दान भी देते थे
दूसरी ओर सुशांत के नौकर ने इस बात का खुलासा किया है कि वे बुजुर्गों को भी दान दिया करते थे। सुशांत अक्सर अनाथआलय में भी जाते थे और वहां भी डोनेशन देते थे। वे अपने कर्मियों के साथ भी अच्छा व्यवहार रखते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो में सुशांत की बहन और बहनोई अकाउंट देखने वाले शख्स को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।

39 साल की करीना दोबारा बनने वाली हैं मां तो 43 साल की उम्र में फराह खान ने तीन बच्चों को दिया था जन्म August 13, 2020 at 05:30PM

39 साल की करीना कपूर खान दोबारा मां बनने वाली हैं। सैफ और करीना ने अपने दूसरे बच्चे की आने की खुशी को फैन्स के साथ शेयर करते हुए पिछले दिनों एक स्टेटमेंट जारी किया था। सैफ-करीना अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे पहले करीना ने 36 साल की उम्र में बेटे तैमूर को जन्म दिया था।

आमतौर पर 35 साल की उम्र के बाद मां बनना काफी लेट माना जाता है लेकिन अब यह धारणा टूट रही है। कम से कम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को तो सफल करियर और लेट शादी के बाद लेट प्रेग्नेंसी में कोई हर्ज नजर नहीं आता।

ऐसे में नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर जिन्होंने 35 साल की उम्र के बाद फैमिली प्लानिंग की।

1) ऐश्वर्या राय बच्चन

20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन से शादी करने के बाद ऐश्वर्या चार साल बाद मां बनीं। उस वक्त उनकी उम्र 38 साल थी। अब ऐश्वर्या 44 साल की हो चुकी हैं और उनकी बेटी आराध्या 8 साल की हो गई है।

2) माधुरी दीक्षित

17 अक्टूबर 1999 को डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी करने के बाद माधुरी ने 37 साल की उम्र में अपने पहले बेटे एरिन को जन्म दिया। इसके बाद 39 साल की उम्र में वह दोबारा बेटे रयान की मां बनीं। माधुरी अब 53 साल की हो चुकी हैं। उनका बड़ा बेटा एरिन 17 साल तो छोटा बेटा रयान 15 साल का हो गया है।

3) रानी मुखर्जी

2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी करने के बाद रानी 2015 में बेटी आदिरा की मां बनीं। तब उनकी उम्र 38 साल थी। अब रानी 43 साल की गई हैं। वहीं बेटी आदिरा 5 साल की हो चुकी हैं।

4) शिल्पा शेट्टी

22 नवंबर 2009 को बिजनेसमैन राज कुंद्रा को अपना हमसफर बनाने वाली शिल्पा ने 2012 में 38 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। उन्होंने अपने बेटे का नाम वियान रखा जो कि अब 8 साल का हो गया है। शिल्पा 44 साल की उम्र में इसी साल दोबारा बेटी समीषा की मां बनी हैं। समीषा का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है क्योंकि शिल्पा को कंसीव करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

5) फराह खान

2004 में खुद से 8 साल छोटे डायरेक्टर शिरीष कुंदर को अपना हमसफर बनाने वाली कोरियोग्राफर फराह खान 43 साल की उम्र में मां बनी थीं। उन्होंने 43 साल की उम्र में ट्रिप्लेट्स को जन्म दिया था। फराह और शिरीष का एक बेटा (ज़ार) और 2 बेटियां (आन्या और दीवा) हैं। फराह अब 54 साल की हो चुकी हैं जबकि उनके बच्चे 12 साल के हो गए हैं।

6) गुल पनाग

2011 में ऋषि अटारी से शादी करने के बाद गुल 7 साल बाद बेटे की मां बनीं। उन्होंने 39 साल की उम्र में 2018 में बेटे निहाल हो जन्म दिया जो कि अब 2 साल के हो चुके हैं। वहीं गुल 41 साल की हो गई हैं।

7) नेहा धूपिया

2018 में जब नेहा धूपिया ने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी की थी तो वह उसी समय प्रेग्नेंट थीं। शादी के कुछ महीने बीतने के बाद नेहा ने 2018 में बेटी मैहर को जन्म दिया था तब उनकी उम्र 37 साल थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood Actresses Who Opted For Late Pregnancy

सुशांत सिंह राजपूत ने 'किस देश में है मेरा दिल' से किया था टीवी डेब्यू, शो में को-स्टार रहे हर्षद चोपड़ा अब उन्हें देंगे खास श्रद्धांजलि August 13, 2020 at 05:00PM

सुशांत सिंह राजपूत ने 12 साल पहले टेलीविजन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में इस गणेश उत्सव पर उन्हें छोटे पर्दे के जरिए ही एक भव्य श्रद्धांजलि देने की योजना बनाई जा रही है। इस बारे में उनके डेब्यू सीरियल में उनके साथ काम कर चुके हर्षद चोपड़ा ने दैनिक भास्कर से बात की।

सुशांत ने साल 2008 में आए शो 'किस देश में है मेरा दिल' से अपना टीवी डेब्यू किया था। शो में उनके साथ स्क्रीन शेयर कर चुके एक्टर हर्षद चोपड़ा ने उनकी याद में 'स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020' कार्यक्रम के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। इसके लिए हर्षद उनके डांस नंबर्स पर परफॉर्म करेंगे।

सुशांत के जीवन को हमें सेलिब्रेट करना चाहिए

अभिनेता को याद करते हुए हर्षद ने कहा कि, 'जिस सुशांत को मैं जानता था जीवन को लेकर उनका उत्साह, डांस के प्रति उनका जुनून देखने लायक था, वो सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत थे। सुशांत के जीवन को हमें सेलिब्रेट करना चाहिए।'

पहले सीन में सुशांत के साथ फुटबॉल खेली थी

आगे उन्होंने कहा 'मुझे याद है कि उन्हें डांस करना कितना पसंद था। पहली बार जब मैं सेट पर उनसे मिला, तो उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी और वे एनर्जी से भरपूर थे। पहला सीन जो हमने साथ किया वो एक फुटबॉल सीन था, जिसके लिए हमने वास्तव में वो गेम खेला था।'

वे मेरे लिए हमेशा प्रीत ही रहेंगे
'शो में सुशांत ने मेरे छोटे भाई प्रीत की भूमिका निभाई थी और वो मेरे लिए हमेशा प्रीत ही बने रहेंगे। पिछले कुछ सालों में हम अच्छे से मिल नहीं सके, लेकिन जब भी हम मिले ऐसा महसूस होता था मानो कभी दूरी थी ही नहीं। हमने खुद को जहां छोड़ा था बस वही से उठकर हम साथ चल देते थे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत के पहले टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' में हर्षद ने उनके साथ स्क्रीन शेयर की थी।

शो में 'जय जवान, जय किसान' एक्ट को देख भावुक हुए सोनू सूद, बताया- किस तरह किसान और गांव की मदद करने के लिए गिफ्ट किया था ट्रैक्टर August 13, 2020 at 04:30PM

डांस बेस्ड रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में इस बार 'आजादी स्पेशल' एपिसोड के साथ स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा। जिसमें बतौर गेस्ट सोनू सूद नजर आएंगे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की मदद करके लोगों का दिल जीत चुके सोनू ने शो के प्रतिभागियों की परफॉर्मेंस को खूब सराहा।

सोनू को शो में एक एक्ट खूब पसंद आया, जो उनके दिल को छू गया। इसे रायपुर से आए मुकुल जैन ने अपने कोरियोग्राफर प्रतीक के साथ मिलकर पेश किया था। उन्होंने एक गाने पर परफॉर्म किया, जिसमें 'जय जवान, जय किसान' की भावना को डांस के जरिए दिखाया गया।

परफॉर्मेंस देख भावुक हो गए सोनू

मुकुल की परफॉर्मेंस देखने के बाद तीनों जजों (गीता कपूर, मलाइका अरोरा और टेरेंस लुइस) ने खड़े होकर इस एक्ट का सम्मान किया। इसी दौरान वहां मौजूद सोनू सूद भी भावुक हो गए। सोनू ने कहा, 'जब लोग अपना करियर चुनते हैं, तो इसके पीछे एक वजह होती है या कोई ऐसा शख्स होता है, जो आप को प्रभावित करता है।'

सोनू ने दोनों कंटेस्टेंट की तारीफ की

आगे उन्होंने कहा, 'जैसे जब आप किसी एक्टर को देखते हैं, तो संभवतः आप उससे प्रभावित होते हैं। आज आप दोनों (मुकुल और प्रतीक) ने बहुत-से लोगों को प्रेरित किया है, जो आपसे कुछ ना कुछ सीखेंगे, और आप भी वही कीजिए जो आप कर रहे हैं।'

सोनू ने बताई किसान की मदद की कहानी

इसके बाद सोनू ने बताया कि उन्होंने किस तरह एक किसान के साथ-साथ पूरे गांव की मदद करते हुए उन्हें एक ट्रैक्टर गिफ्ट किया था। उन्होंने कहा, 'मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें किसान अपनी दो बेटियों को हल में लगाकर खेत जोत रहा था। तो मैंने उस किसान नागेश्वर राव को कॉल किया, जो तिरुपति (आंध्र प्रदेश) के पास बसे चित्तूर में रहते हैं।'

'उनकी बातों से वो काफी खराब परिस्थिति में लग रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि मैं खेती के लिए मवेशियों का इंतजाम कर दूं तो वो उनके साथ काम कर पाएंगे। लेकिन मैंने उन्हें ट्रैक्टर देने का वादा किया।'

दो दिन में किसान को ट्रैक्टर मिल गया

'उस वक्त लॉकडाउन चल रहा था लेकिन मैंने अपने दोस्त से ट्रैक्टर की व्यवस्था करने को कहा और सिर्फ 2 दिनों में उस किसान को ट्रैक्टर मिल गया। इसके बाद उस किसान की बेटियां काफी भावुक हो गईं, क्योंकि उनके पास खेती का कोई सामान नहीं था। हालांकि मैंने उनसे यह वादा लिया है कि वो गांव के दूसरे लोगों को भी यह ट्रैक्टर इस्तेमाल करने देंगे।'

शो की जज मलाइका अरोड़ा के साथ सोनू सूद।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के आगामी एपिसोड की थीम देशभक्ति होगी। यहां सोनू सूद बतौर मेहमान नजर आएंगे।

List of Alia Bhatt's upcoming films August 13, 2020 at 04:00PM

संजय दत्त ने इलाज के लिए काम से ब्रेक लिया, अटक ना जाए फिल्म इसलिए 'भुज' के मेकर्स पायलट साउंड से चलाएंगे काम August 13, 2020 at 03:30PM

अभिनेता संजय दत्‍त ने हाल ही में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ तक काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी थी। जिसके बाद खबरें आईं कि वे लंग कैंसर से जूझ रहे हैं और इलाज के लिए जल्द ही विदेश जाने वाले हैं। उनके ब्रेक लेने से उनकी कई अपकमिंग फिल्मों पर भी पड़ेगा और वे अटक भी सकती हैं। हालांकि 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' के मेकर्स ने ऐसा होने से रोकने का रास्ता खोज निकाला है।

भुज में संजय दत्त एक भारतीय जासूस बने हैं, जो पाकिस्तान में रहकर वहां की खबरें भारत में पहुंचाता है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल वो एडिटिंग टेबल पर है, जिसका काम अजय देवगन के मौसेरे भाई धर्मेंद्र शर्मा कर रहे हैं। जो कि आखिरी स्टेज पर है। इसके बाद फिल्म की डबिंग की जाएगी।

डबिंग के वक्त पड़ेगी संजू की जरूरत

अजय देवगन फिल्‍म्‍स के लोगों का कहना है कि डबिंग के वक्त संजय दत्त की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि फिल्म को सितंबर के अंत या अक्टूबर में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होना है। ऐसे में प्रोडक्‍शन से जुड़े लोगों ने संजय दत्त को लेकर प्लान बी भी तैयार करके रख लिया है।

संजय को पूरा सहयोग करेंगे

प्रोडक्शन हाउस के लोगों का कहना है कि हमारी तरफ से संजय दत्‍त की सु‍विधा का पूरा ख्‍याल रखा जाएगा। अगर वो डबिंग करने आते हैं तो ठीक, वरना पायलट साउंड तकनीक का सहारा लिया जाएगा। साथ ही उनकी इजाजत से किसी मिमिक्री आर्टिस्‍ट की मदद भी ली जा सकती है।

क्या है पायलट साउंड तकनीक?

मेकर्स ने जिस पायलट साउंड टेक्निक की मदद लेने की बात कही, वो कुछ और नहीं बल्कि शूटिंग के वक्‍त सेट पर रिकॉर्ड की गई संजू की आवाज ही है। उसे ही पायलट साउंड कहते हैं। उसी आवाज को ट्यून कर डबिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा संजय दत्‍त घर से ही फोन पर ही आवाज रिकॉर्ड करके भी भेज सकते हैं।

110 करोड़ में हुई फिल्म की डील

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसे बेहद अच्छी डील मिली है। खबरों के मुताबिक इसके बदले मेकर्स को 110 करोड़ रुपए मिले हैं। साथ ही सुनने को मिला है कि सभी सितारों ने अपनी फीस भी कम कर दी है और सब मिलकर प्रोड्यूसर सेलेक्‍ट मीडिया कंपनी को को-ऑपरेट कर रहे हैं।

फिल्म में जासूस बने हैं संजय

अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में संजय दत्‍त एक इंडियन स्‍पाई के रोल में हैं, जो पाकिस्‍तान में ‘पग्गी’ के नाम से छिपकर रहता है। सोर्सेस का कहना है कि फिल्‍म में उनके डायलॉग्‍स कम हैं, लेकिन एक्‍शन ज्‍यादा है।

फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे।

बेटी के रोल में नहीं दिखेंगी सोनाक्षी

फिल्म में सोनाक्षी सिन्‍हा संजू की बेटी के रोल में नहीं दिखेंगी। संजय का किरदार राजस्‍थान और पाकिस्‍तान की बॉर्डर पर रहता है, जबकि सोनाक्षी का किरदार गुजरात बॉर्डर पर बेस्‍ड है। फिल्म में अजय देवगन का सिर्फ कुछ पैचवर्क बाकी है।

फिल्म में सोनाक्षी का नाम सुंदरबेन जेठा होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sanjay Dutt's dubbing work due in Bhuj The Pride of India will be done only with the help of pilot sound. Deal of Film done in 110 crore.

Vikrant Massey on insider-outsider debate August 13, 2020 at 08:42AM

Vikrant speaks about the insider-outsider debate, nepotism, stereotypes and film elitism — why it is difficult for TV actors to get a breakthrough in films.

Sonu Nigam opens up about his Dubai concert August 13, 2020 at 07:33AM

Sonu Nigam will be among the first artistes to perform live on stage after things came to a standstill, owing to the COVID-19 pandemic. The concert, titled ‘The Light Concert’, will be held in Dubai – the singer’s current home - on August 21.

DeepVeer get dolls inspired by reception look August 13, 2020 at 02:35PM

Deepika Padukone - Ranveer Singh is one of the most loved couples of Bollywood. The duo has been giving us major relationship goals for a long time now. Deepika and Ranveer got married in November 2018 at Lake Como in Italy.

Anupam Kher sends out a strong message; read August 13, 2020 at 01:11PM

Anupam Kher is one of the most active veteran actors on social media. The actor like to keep fans posted about his day-to-day activities. Now, he took to Instagram to share a picture of himself in an all-suited avatar!

Big B plants a sapling on his mother bday August 13, 2020 at 12:35PM

Amitabh Bachchan is quite active on social media and loves to keep fans updated about his day-to-day life. Now, the megastar took to Instagram to share a picture of himself planting a sapling in the premises of his bungalow.

बंगाली लोकगीतों में रैप और हिप-हॉप का तड़का लगवा रहे रणवीर सिंह, अपने म्यूजिक लेबल तले करेंगे रिलीज August 13, 2020 at 02:30PM

लॉकडाउन शुरू होने के बाद अभिनेता रणवीर सिंह ने अपना म्यूजिक लेबल 'इंकइंक' लॉन्च किया था और तब से ही वे इस पर भी काम कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने दो नए टैलेंट को लॉन्‍च किया था। अब वे बंगाली लोकगीतों को रैप/हिप-हॉप के साथ फ्यूजन करते हुए नया प्रयोग कर रहे हैं।

इसके लिए रणवीर की म्‍यूजिक कंपनी के इनहाउस टैलेंट स्लोचीता ने हाल ही में अपने गाने ‘श्वापोन’ के लिए मशहूर बंगाली फोक सिंगर दीपानिता आचार्य के साथ मिलकर काम शुरू किया है। यह ट्रैक रैपर स्लोचीता के 'डेब्यू ईपी' का हिस्सा है, जो उन्होंने इंकइंक के लिए ‘रोक नहीं पाएगा’ टाइटल से बनाया है।

बंगाली फोक और हिप-हॉप का होगा अद्भुत संगम

इस बारे में बताते हुए रणवीर ने कहा, 'हमने भारत के विविधता से भरे शानदार इंडी जीनियस म्यूजिक को सेलिब्रेट करने के लिए इंकइंक की स्थापना की थी। हम मशहूर बंगाली फोक सिंगर दीपानिता आचार्य के साथ मिलकर काम करते हुए बेहद रोमांचित हैं, जो स्लोचीता के नए सॉन्ग ‘श्वापोन’ (ड्रीम्स) में दिखेंगी।'
'यह हमारे लेबल के मेरे पसंदीदा गानों में शामिल है और इसे जो चीज बेहद खास बनाती है, वो है बंगाली फोक के साथ रैप और हिप-हॉप म्यूजिक का अद्भुत संगम।'

फोक म्यूजिक में बड़ा नाम हैं दीपानिता

आगे उन्होंने कहा, 'फोक म्यूजिक के जॉनर में दीपानिता आचार्य एक बेहद कामयाब आर्टिस्ट हैं। वो खुद को और अपने म्यूजिक को ‘बाउल अनुरागी’ के तौर पर आइडेंटिफाई करती हैं तथा अपनी सोलफुल और हरकतों वाली आवाज के लिए चर्चित हैं।'

स्लोचीता के फैन बन गए रणवीर

रणवीर टैलेंटेड आर्टिस्ट स्लोचीता के बहुत बड़े फैन हैं, जिनका असली नाम चैतन्य शर्मा है। दोनों का एक जैसा बैकग्राउंड होने के चलते रणवीर इस रैपर के गानों के बोलों के साथ रिलेट करते हैं। वे कहते हैं- 'चीता के लिए मेरे मन में एक विशेष लगाव है। रैप आर्टिस्टों को आमतौर पर उस हुड/गली से पहचाना जाता है, जहां से वे आते हैं।'

उसकी असली रूप धीरे से सामने आता है

आगे रणवीर ने कहा, 'मेरा और चीता का साझा कोड है- 050! ये लड़का बेहद टैलेंटेड है। उसके पास एक आसान वाइब और ढीली-ढाली स्टाइल है। लेकिन जैसे ही आप कम्फर्टेबल होते हैं वो आपके सामने कुछ ऐसा पेश कर देगा, जिसकी आपको उम्मीद ही नहीं थी। वो जितना इजी-गोइंग है, उतना ही एग्रेशन और धैर्य भी उसके पास है। उसकी हर एक लेयर थोड़ा-थोड़ा करके उतरती है, जिससे कि उसके बहुआयामी पहलू सामने आते हैं, जो एक आर्टिस्ट के तौर पर उसके पास मौजूद हैं।'

स्लोचीता के साथ रणवीर सिंह


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्लोचीता के साथ रणवीर सिंह।

अजय देवगन बोले- मराठा और मुगल युद्ध की बारीकियों की वजह से फिल्म के वॉर सीक्‍वेंस विश्वस्तरीय बन सके थे August 13, 2020 at 02:00PM

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का टीवी प्रीमियर इस स्वतंत्रता दिवस (शनिवार) पर एक मूवी चैनल पर होने जा रहा है। जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस की खूब चर्चा हुई थी। अब छोटे पर्दे पर इसके प्रीमियर के मौके पर फिल्म के प्रमुख कलाकारों ने फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को फिर से रिकॉल किया है।

अजय देवगन ने फिल्म से जुड़ी यादें ताजा करते हुए कहा, 'तान्हाजी मालुसरे अपनी रणनीति और तकनीक के लिए प्रसिद्ध थे। क्‍लाइमेक्‍स में आप अपने मन की चपलता को उस तरह से देखते हैं जैसे वो अपनी सेना को निर्देशित करते हैं।'

वॉर सीन के लिए टीम ने बारीकी से रिसर्च की थी

आगे उन्होंने कहा, 'क्लाइमेक्स में दिखाए गए एक्शन की शूटिंग के दौरान हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षण उदयभान और तान्हाजी की मुठभेड़ थी। उसे ध्‍यान में रखते हुए सभी सीक्‍वेंस को ग्राउंडेड रखा गया। टीम ने मराठा और मुगल युद्ध की विभिन्न बारीकियों का अध्ययन किया और तलवारबाजी और अन्य सीक्‍वेंस को डेवलप किया। जिस समय मराठा सेना सिंहगढ़ किले में प्रवेश करती है और फिर जब तान्हाजी और उदयभान के बीच लड़ाई होती है तो पूरा क्लाइमेक्स दर्शकों को एज पर रखता है।'

सैफ बोले- ये फिल्म एक बड़ी उपलब्धि

उदयभान सिंह के अपने निभाए किरदार के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने कहा, 'जब हम ऐतिहासिक महाकाव्य की शूटिंग करते हैं, तो हम जानते हैं कि एक विश्व मानक का ख्‍याल रखा जाना चाहिए। यह फिल्म हमारे द्वारा एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि है। जिसके लिए VFX टीम तारीफ की हकदार है। इसका एक्शन शानदार था। वॉर सीक्‍वेंस की कोरियोग्राफी बड़ी खास थी। उन सबकी वजह से उदयभान बेरहम और खतरनाक योद्धा बन सका था।'

बता दें कि इस फिल्म ने शक्तिशाली मुगल साम्राज्य के खिलाफ तान्हाजी मालसुरे की भारी जीत का जश्न मनाया था। साथ ही तान्हाजी और उनकी मराठा सेना की वीरता और उनके बलिदान के गौरव को भी बताया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी।

Big Hit Entertainment confirms BTS will release new album later this year, announce Map Of The Soul: One concert August 12, 2020 at 07:15PM

Another great news coming your way, ARMY! The popular group BTS has already teased that they are working on their new album and the seven musicians (RM, Jin, Suga, J-Hope, Jimin, V and Jungkook) have diligently taken different roles in participation. Their parent company, Big Hit Entertainment, on Thursday (August 13) confirmed that BTS will release their new album in the 4th quarter of 2020 (October - December).

Big Hit Entertainment confirms BTS will release new album later this year, announce Map Of The Soul: One concert

Along with the album announcement, BTS will finally showcase their 'Map Of The Soul: 7' performances with an offline and online concert. As the concerts had to be rescheduled amid the pandemic, BTS held their first online showcase during BTS FESTA - Bang Bang Con - The Live which garnered immense response including bagging Guinness World Record. Another concert is on the way, now! "This October, there will be a BTS performance that will be both streamed online and held offline. After a long wait, you can finally look forward to performances of 'MAP OF THE SOUL: 7' at the "BTS - MAP OF THE SOUL: ONE concert," Big Hit Entertainment announced during their corporate briefing.

They also said that Learn! Korean With BTS has been a success and fans from many countries have shown keen interest in learning the language. "Approximately 2.19 million fans from 200 countries and regions watched Learn! Korean with BTS episodes 4.3 million times. As it teaches Korean, most of the viewers were non-Koreans. Although the numbers changed every week, viewers were mostly from the US, India, Indonesia, the Philippines & Japan tuned in the most," it was revealed.

Through their app Weverse, the company official released the poster and announced that the concerts will be held on October 10 and 11. "Hello. This is Big Hit Entertainment."BTS MAP OF THE SOUL ON:E" will be held on October 10 (Sat.) and 11 (Sun.) as a simultaneous online streaming and offline performance event. We look forward to your interest in MAP OF THE SOUL ON:E, a one and only "ONline Edition" concert."

Only limited seating will be available for purchase for the offline performances in accordance with government-mandated concert seat distancing measures for COVID-19 prevention. Please stay tuned for additional notices for more detailed information. Thank you," the statement read.

As BTS moves forward, they are gearing up for the release of their English single 'DYNAMITE' on August 21. Their first performance of the song is set to happen at Video Music Awards 2020 on August 30.

The official music video of 'DYNAMITE' will release on August 21 at 1 pm KST (9:30 am IST) and the second one will drop on August 25 at 12 am KST (August 24 - 8:30 pm IST).

ALSO READ: BTS drop second teaser photo for ‘DYNAMITE’ giving retro chic vibe