Thursday, January 2, 2020
Fans trend 'Katrina Owned The Decade' January 02, 2020 at 07:52PM
Laxmmi Bomb: Akshay Kumar opens up about the creative differences between director Raghava Lawrence and the makers January 02, 2020 at 08:24PM
Akshay Kumar’s first look as a man possessed by the spirit of a transgender in Laxmmi Bomb stirred up a lot of buzz ever since it came out. The film is the remake of the Tamil hit, Muni 2: Kanchana. Laxmmi Bomb is being directed by Raghava Lawrence, who walked out of the project because of the creative differences with the makers. Even though he came back to it, nobody really spoke about the issue out in the open.
Akshay Kumar recently opened up about the issue in a recent interview with a leading tabloid. The actor said that he has no clue as to what happened between the makers but he says that Raghava and their producer, Shabina Khan, spoke about it and sorted everything out. He said that once the two got the issues sorted, nobody spoke about it and the shooting went on as scheduled. Akshay also revealed that he has enjoyed working with Raghava Lawrence so far and that he is a great director who knows his way around the horror-thriller genre.
Speaking of his role in the film, Akshay Kumar said that he loved shooting while wearing a saree, he loves doing the tricky stuff. He also revealed that a lot of people asked him not to go ahead with Toilet: Ek Prem Katha and Padman, but he went with his initial decision and the box office speaks for itself.
Akshay Kumar has 4 projects lined up for the coming year including Laxxmi Bomb, Sooryavanshi, Prithviraj, and Bachchan Pandey.
BREAKING: Salman Khan and Kabir Khan gearing up for their FOURTH collaboration? January 02, 2020 at 08:19PM
Salman Khan is presently busy shooting for his Eid 2020 release, Radhe, which is his third collaboration with Prabhu Dheva after Wanted and the recently released, Dabangg 3. Though there have been several speculations about his next from Radhe ranging from Kick 2 to Satte Pe Satta remake, the 54-year-old superstar hasn’t signed on for any film. Bollywood Hungama has exclusively learnt that he is contemplating on several subjects which are offered to him and will take a call on his next only once Radhe is out of his system.
“Kabir Khan, who wrapped up shooting for ‘83 recently, has narrated an idea to Salman, which he has loved. The duo have discussed a probably collaboration and might go ahead with the same once Kabir locks the script and screenplay. Both of them are eager to collaborate after a 4 year break,” revealed a source close to the development.
Salman and Kabir have previously worked on two blockbusters, Ek Tha Tiger and Bajrangi Bhaijaan and one dud, Tubelight, following which there have been reports about a fall-out between the two. The duo however has never spoken about the alleged fall-out. Kabir was recently spotted with Salman at two occasions – the premiere of Dabangg 3 and Arpita Khan’s Christmas party. “It is in a very nascent stage and things will be clear on this towards the second half of the year. Salman will finish another film before moving onto Kabir’s next, if things materialize as expected,” the source added.
Kabir is currently working on the post-production of his upcoming sport-drama, ‘83, which stars Ranveer Singh in the lead. He is simultaneously also developing the script of his next with his team of writers. “Salman – Kabir film belongs to an exciting space, which neither of the two have explored before and the collaboration will definitely happen once the script is final. There is no bad blood between them now as they are aware about being a formidable force together, forming a winning combo,” the source concludes on an optimistic note.
Also Read: SCOOP: Salman Khan OFFERED Farah Khan-Rohit Shetty’s Hum Paanch?
'Roohi Afza' to get another title change? January 02, 2020 at 07:27PM
’83: Kabir Khan reveals that the Tunbridge Wellswhich paid tribute to Kapil Dev after he returned to the ground 36 years later January 02, 2020 at 06:38PM
Director Kabir Khan has put his heart and soul in his next, ’83, with Ranveer Singh portraying the role of Kapil Dev. The team left for an elaborate schedule in June and even shot at the famous Tunbridge Wellswhich stadium where Kapil Dev scored the iconic 150 runs in an ODI against Zimbabwe. While there is no video evidence of this historic moment, the staff at Tunbridge Wellswhich surprised Kapil Dev pleasantly!
While Kapil Dev and Mohinder Amarnath accompanied the team to keep an eye on their stance and give them their expert advice, Kabir asked them to accompany the team for shoots as well. During the shoot, Kabir revealed that the ground officials surprised them with a plaque celebrating Kapil Dev’s record-breaking score. When they found out that Kapil was returning to the ground after 36 years, the county got really excited and it was like their hero had returned.
Kabir reveals that the ground is beautiful but not a lot of matches have happened there. Slated to release on April 10, ’83 also marks the first film of Ranveer Singh and Deepika Padukone post marriage.
'मलंग' में नजर आई आदित्य रॉय कपूर की किलर बॉडी, 6 जनवरी को आएगा ट्रेलर January 02, 2020 at 07:09PM
बॉलीवुड डेस्क. डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपनी फिल्म 'मलंग' से आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। इस पोस्टर में आदित्य के सिक्स पैक एब्स और मस्कुलर बॉडी नजर आ रही है। साथ ही पोस्टर में लिखा है - पागलपन शुरू। फिल्म वेलेंटाइन वीक में 7 फरवरी को रिलीज होगी। जबकि इसका ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज किया जाना है।
ये है फिल्म की स्टार कास्ट : मलंग में आदित्य के अलावा अनिल कपूर, कुणाल खेमूऔर दिशा पाटनी भी काम कर रहे हैं। अनिल के बर्थडे पर मेकर्स ने उनका लुक रिवील किया था। फिल्म में वे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने वाले हैं।मोहित के साथ आदित्य की यह दूसरी फिल्म है। इसके पहले यह जोड़ी आशिकी 2 में काम कर चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं स्टारकिड्स रीवा किशन और प्रियंक शर्मा, कहा- ढीठ बने तब इस लाइन में आ पाए January 02, 2020 at 07:03PM
बॉलीवुड डेस्क(उमेश कुमार उपाध्याय). आज दो सेलेब्स किड्स-रीवा किशन और प्रियांक शर्मा फिल्म 'सब कुशल मंगल' से आज बॉलीवुड में एंट्री करेंगे। रीवा, रवि किशन की बेटी हैं और प्रियांक, पद्मिनी कोल्हापुरे के। करियर के इस खास मौके पर दोनों से बातचीत।
अपनी डेब्यू फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताइए?
रीवा किशन: मेरे किरदार का नाम मंदिरा शुक्ला है। वह चुलबुली और मस्तीखोर लड़की है। उसकी छोटी-छोटी बातें उसे बैलेंस लाइफ देती हैं। एक तरफ वह पतंग उड़ा रही है, तो दूसरी तरफ पापा के लिए रोटी भी सेंकती है। उसमें मासूम-सा प्यार करने की एक चाह भी है।
प्रियांक शर्मा: मेरे किरदार का नाम पप्पू मिश्रा है। वह स्माल टाउन से है। एक रिपोर्टर के जॉब के लिए मेट्रोपॉलिटन सिटी में शिफ्ट होता है। उसकी एक ब्रेकिंग न्यूज़ तो है, जिसका नाम- 'मुसीबत ओढ़ ली मैंने' है। आत्मविश्वासी और स्मार्ट लड़का है।
एक साथ एंट्री कर रहे हैं। यह अनुभव कैसे याद रहेगा?
रीवा: यह तो जिंदगी के हर कदम पर याद रहेगा। बहुत अच्छे पल हमने एक-दूसरे के साथ बिताए हैं। बड़े संघर्ष के साथ हमारी शुरुआत हुई है। मुझे लगता है कि हम चाहकर भी कभी नहीं भूल पाएंगे। यह शुरुआत ही ऐसी है। आज कई सारे स्टार किड्स हैं, जो लॉन्च हो रहे हैं। उन सब चीजों को छोड़कर आज हम अपनी खुद की ही लड़ाई लड़ने निकल पड़े। हम खुशनसीब हैं कि हमें अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया गया है।
प्रियांक: हमारी जर्नी बहुत ही स्पेशल है। जैसा कि रीवा ने कहा कि हम पहली बार शुरुआत कर रहे हैं। इसको हम कैसे भूल सकते हैं। यह तो हमारे लिए जिंदगी भर बहुत ही स्पेशल रहेगा।
आप दोनों थिएटर कर चुके हैं, उसका अनुभव कैसा रहा?
रीवा: मैं नसीरुद्दीन शाह के ग्रुप में उनकी बेटी हिबा शाह के साथ थिएटर कर चुकी हूं। वह बहुत खूबसूरत अनुभव रहा। हां, आसान तो बिल्कुल नहीं था। मैंने शुरुआत बैक स्टेज से किया। उसके बाद जाकर मुझे एक्टिंग करने का मौका मिला। वहां पर एक ही मौका मिलता है, अगर उस मौके पर चौका नहीं मारा, तब आप जिंदगी भर पछताते रह जाओगे। वहां बिल्कुल चूक नहीं सकते।
प्रियांक: नादिरा बब्बर के ग्रुप, नीरज काबी और सलीम आरिफ के साथ थिएटर कर चुका हूं। सलीम आरिफ के साथ वर्कशॉप और थिएटर भी किया। नादिरा बब्बर और नीरज काबी के वर्कशॉप बहुत यूनिक और डिफरेंट थे, लेकिन जब सलीम आरिफ के साथ थिएटर किया, तब मेरा भी बैकस्टेज का पहला अनुभव था। उसके बाद ही कैरेक्टर निभाया। थिएटर में बतौर एक्टर बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
फिल्मी बैकग्राउंड से आने के फायदे हैं, वहीं तुलना भी होती हैं। इसका कितना प्रेशर लेते हैं?
रीवा: मैं तो मेरे पापा का अख्स हूं, उनका खून हूं। आखिर खून की क्या तुलना करेंगे! आखिर मैं तो उनकी बिटिया ही हूं। वह तो मुझसे कोई नहीं छीन सकता है। कोई कितनी भी तुलना करे, मेरे लिए वह मेरे पिता ही रहेंगे। उनका जैसा कर पाई तो खुद को सफल मानूंगी।
प्रियांक: जी हां, इंडस्ट्री में तुलना होती है। लेकिन हम उस प्रेशर में काम करेंगे, तब तो हम काम ही नहीं कर पाएंगे। हमारा लक्ष्य सिर्फ अच्छा काम करने का है। अगर मैं इस प्रेशर में पड़ जाऊंगा कि मैं मॉम की तरह हूं, उस लेवल का हूं या नहीं हूं, तब तो काम ही नहीं कर पाऊंगा।
क्या आपको आपकी फैमिलीज से एक्टिंग की दुनिया में आने को कहा है?
प्रियांक: हमारी अपब्रिंगिंग बहुत सिंपल, नॉर्मल और बड़ी बेसिक रही है, ऐसा कभी नहीं रहा कि सेट पर जाकर देखें कि क्या हो रहा है। फिल्मी स्पेस में हमें कभी नहीं घुसने दिया गया। मुझे साफ तौर पर हिदायत दी गई थी कि पहले पढ़ाई पर ध्यान दो, उसके बाद जो करना है, हम उसमें सपोर्ट करेंगे।
रीवा: जी हां, प्रियांक सही कह रहे हैं कि हमें नेगेटिव चीजें पहले बताई जाती थीं। घर पर यही कहा जाता था कि बेटी अगर एक्टिंग में जाना है, तब मेहनत भी लगती है, दिन में 15-15 घंटे काम करना पड़ता है, पर्सनल लाइफ तो भूल ही जाओ, मनपसंद खाना नहीं खा सकोगी, डाइट करना पड़ेगा। इसके बावजूद एक्टिंग को अपनाने के लिए हम इतने ढीठ बने रहे और इस पर कायम रहे।
शूटिंग के दौरान कोई ऐसी खट्टी-मीठी याद, जो हमेशा याद रहेगी?
प्रियांक: एक सीन था, अक्षय खन्ना सर के साथ मुझे दारू के नशे में धुत्त होकर सीन देना था। उस सीन के लिए चिंतित और नर्वस था। कैमरे के सामने जब सीन किया, तब सीन कट बोलकर डायरेक्टर मेरे पास आए और गले लगाकर बोले-तुमने तो बहुत ही कमाल का सीन दिया। इससे पहले उन्होंने कभी तारीफ तक नहीं की थी, लेकिन इतने में पीछे से कैमरामैन आकर बोले- 'सर लाइट की प्रॉब्लम थी, यह सीन दोबारा करना पड़ेगा। खैर, वह सीन दोबारा शूट किया, पर वह पहले जैसा मैजिक क्रिएट हुआ कि नहीं, यह मुझे पता नहीं।
रीवा: हम दोनों के साथ एक ऐसी घटना हुई थी। शाम का समय था। एक सीन सीक्वेंस के लिए डायरेक्टर साहब ने हमें छोटी-सी नाव में बैठाकर पानी के अंदर भेज दिया। हमें वॉकी-टॉकी दिया था। उन्होंने हिदायत दी थी कि हम जो ऑर्डर देंगे, वही तुम्हें करना है। उन्होंने जो बोला, वह सब किया। हमें लगा कि सूरज ढलने जा रहा है तो अब सीन पूरा हो गया होगा। लेकिन जैसे ही किनारे पहुंचे थे कि उन्होंने ऑर्डर दिया, अब दोनों पानी के अंदर कूद जाओ। हमसे कहा गया कि तुम हमारे बच्चे हो। हमारे लिए यह सीन जरूर करोगे। हमें इमोशनली इस हालत में डाल दिया गया कि हमें कूदना ही पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chhapaak: DP shares a heart-wrenching still January 02, 2020 at 06:18PM
Bhumi Pednekar is all set for a special appearance in Ayushmann Khurrana starrer Shubh Mangal Zyada Saavdhan January 02, 2020 at 05:45PM
Bhumi Pednekar is all set to hit a hattrick with Ayushmann Khurrana with Shubh Mangal Zyada Saavdhan. The actress, according to reports, will be making a guest appearance in the film based on same-sex marriages. Aanand L Rai has confirmed the buzz and said that the Shubh Mangal Savdhan franchise will be incomplete without Bhumi so they had to rope her in for the second film.
It was almost obvious that the makers will rope her in for an appearance in the film and producer Bhushan Kumar was all praises for the Pati Patni Aur Woh actress. He said that Bhumi’s contribution to the film is going to add value to it and that she’s a great actress. Bhumi and Ayushmann Khurrana shot for their sequences in the film over a two-day shooting schedule in Varanasi back in November 2019. The duo’s comfort level with each other is great and they happen to be really good friends who enjoy working together. Shubh Mangal Zyada Saavdhan will mark the fourth on-screen collaboration of Bhumi Pednekar and Ayushmann Khurrana after Dum Laga Ke Haisha, Shubh Mangal Saavdhan, and Bala.
Bhumi Pednekar will next be seen in Durgavati, Bhoot – Part One: The Haunted Ship, and Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare.
लखनऊ के शीरोज कैफे में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ जन्मदिन मनाएंगी दीपिका January 02, 2020 at 05:44PM
बाॅलीवुड डेस्क.दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना जन्मदिन खास अंदाज में मनाने के लिए तैयार हैं। दैनिक भास्कर से एक खास चर्चा में दीपिका ने अपना यह बर्थडे प्लान रिवील किया है। उन्होंने बताया कि वह इस साल अपने जन्मदिन पर पांच जनवरी को लखनऊ शहर में स्थित एक कैफे 'शीरोज' में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगी।
इस कैफे की दो ब्रांच लखनऊ और आगरा में हैं। ये दोनों शाखाएं एसिड अटैक सर्वाइवर्स के द्वारा चलाई जाती हैं। इस कैफे में काम करने वाले चार एसिड अटैक सर्वाइवर ने 'छपाक' फिल्म में रोल भी किए हैं। हरियाणा की ऋतु सैनी ने दीपिका की दोस्त का रोल निभाया है। दीपिका खास तौर पर इन एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिलने आ रही हैं, और उनके साथ ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी।
रणवीर बिना ही यहां पहुंचेंगी दीपिका : इस बारे में दैनिकभास्कर को जानकारी मिली है कि पहले चार जनवरी को 'छपाक' की प्रोडक्शन टीम इस कैफे में पहुंचेंगी और 5 जनवरी को दीपिका यहां आएंगी। दीपिका के बर्थडे के लिए किस तरह के स्पेशल अरेंजमेंट्स किए जाने हैं, उन्हें क्या गिफ्ट दिया जाना है और उनकी बर्थडे सेेरेमनी का केक कैसा होगा, इस पर 3जनवरी शुक्रवार को ही फाइनल डिसीजन किया जाना है। कैफे की ओर से जानकारी दी गई है कि रणवीर का यहां दीपिका के साथ आने का कोई प्लान नहीं है।
जीतू, कुंती बाला और ऋतु रहेंगी मौजूद : दीपिका के साथ 'छपाक' फिल्म में काम कर रहीं एसिड अटैक सर्वाइवर ऋतु सैनी ने भास्कर को बताया कि उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान उनके साथ 'छपाक' मूवी में काम करने वाली चारों एसिड अटैक सर्वाइवर्स जीतू, कुंती बाला और मैं ऋतु चारों मौजूद रहेंगी। शीराेज में जॉब करने वाली सारी सर्वाइवर्स और लखनऊ की एसिड अटैक सर्वाइवर्स भी वहां मौजूद रहेंगी। हम उनके बर्थडे के दौरान केक काटेंगे और इसे स्पेशल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। दीपिका बहुत ही स्वीट हैं और मेरा इस फिल्म में उनके साथ काम करते हुए एक बहुत ही अलग कनेक्शन बन गया था। वह हमारे साथ मस्ती करती थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pic: Alia Bhatt's expression is pure gold! January 02, 2020 at 05:49PM
12 pics of Aryan not smiling for the camera January 02, 2020 at 03:53PM
2020 में छाई रहेंगी ये 7 बॉलीवुड अभिनेत्रियां, रिलीज होंगी सबसे ज्यादा फिल्में January 02, 2020 at 04:30PM
बॉलीवुड डेस्क.साल 2019 में बॉलीवुड अभिनेत्रियों का दबदबा रहा। कंगना रनोट, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट और तापसी पन्नू जैसी अभिनेत्रियों द्वारा कई बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिली। यह सिलसिला 2020 में भी जारी रहने वाला है क्योंकि कई स्थापित अभिनेत्रियों के अलावा नई अभिनेत्रियां भी अपन चमक सिल्वर स्क्रीन पर बिखेरेंगी। ऐसे में हम नजर डालते हैं 2020 में कौन सी अभिनेत्री की कितनी फिल्में आएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today