Wednesday, January 29, 2020
Scoop! Song being added for Alia Bhatt in RRR to justify presence January 29, 2020 at 07:32PM
By now we all know that Alia Bhatt whose dream it was to work with S S Rajamouli, has a guest appearance in Rajamouli’s RRR. Agreed, Alia agreed to be part of this mammoth project just to work with Rajamouli. But the director is apparently suffering from guilt pangs about the scope of Alia’s role.
Apparently, Rajamouli feels Alia’s presence is unjustified by the length of her role in RRR. He has therefore decided to add a song for Alia Bhatt. Says a source close to the project, “Alia’s role is extremely decorative in RRR. Considering her superstar status in Bollywood it isn’t fair to have her in RRR just because she wanted to work with Rajamouli. The respect and admiration should be mutual. Alia does author-backed central roles like Raazi and Gangubai Kathiawadi in Hindi. Rajamouli has now added a whole song to Alia’s character.”
While more details of role-enhancing song are awaited, we can tell you that Alia is very excited about doing an elaborate Rajamouli-styled lavish number for RRR, since she has no songs in her other dream-director Sanjay Leela Bhansali’s Gangubai Kathiawadi.
Also Read: Alia Bhatt reacts to Rangoli’s comment on receiving flowers, says she doesn’t regret sending it
फुटबॉल कोच बने अजय देवगन, पोस्टर शेयर कर लिखा- बदलाव लाने के लिए एक अकेला ही काफी है January 29, 2020 at 08:03PM
बॉलीवुड डेस्क. इंडियन फुटबॉल के गोल्डन पीरियड और उसके सबसे बड़े कोच की कहानी पर बन रही फिल्म 'मैदान' से अजय देवगन का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इसमें अजय एक हाथ में छाता और बैग लिए फुटबॉल को किक करते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने लिखा है- बदलाव लाने के लिए एक अकेला ही काफी है। फिल्म 27 नवंबर कोरिलीज होगी।
सैय्यद अब्दुल रहीम की हो सकती है कहानी : बात अगर फिल्म के प्लॉट की करें तो यह भारतीय फुटबॉल टीम के सफलतम कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की कहानी हो सकती है। 1951 से 1962 के समय को भारतीय फुटबॉल का स्वर्ण युग माना जाता है। सैय्यद अब्दुल रहीम के प्रशिक्षण में ही भारतीय टीम एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बन गई थी। 1956 के मेलबर्न ओलम्पिक खेलों में भारत ने चौथा स्थान प्राप्त किया था। यह भारतीय फुटबॉल टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि थी।
सैय्यद का हैदराबाद में हुआ था। वे हैदराबाद सिटी पुलिस के कोच के साथ-साथ टीम इंडिया के भी कोच रहे। हालांकि इनकी मौत कैंसर के चलते 1963 में हो गई थी, लेकिन तब तक वे भारतीय फुटबॉलटीम के कोच ही रहे।
##4 भाषाओंमें होगी रिलीज : बोनी कपूर, जी स्टूडियोज और फ्रेशलाइम फिल्म्स के प्रोडक्शन में बन रही मैदान 27 नवंबर 2020 को रिलीज होगी। फिल्म 4 भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में बन रही है। डायरेक्शन अमित रविन्द्रनाथ शर्मा का होगा।बोनी कपूर, जी स्टूडियोज और फ्रेशलाइम फिल्म्स के प्रोडक्शन में बन रही मैदान 27 नवंबर 2020 को रिलीज होगी। फिल्म 4 भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में बन रही है। डायरेक्शन अमित रविन्द्रनाथ शर्मा का होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना रनोट बोलीं- मुझे पद्मश्री 3 साल पहले ही मिलना था, तब एक साजिश हुई और यह प्रियंका को मिल गया January 29, 2020 at 07:31PM
बॉलीवुड डेस्क (अमित कर्ण). कंगना रनोट का कहना है कि पद्मश्री उन्हें तीन साल पहले ही मिलना था। लेकिन कुछ लोगों ने साजिश के तहत उनका नाम सूची से हटवा दिया था। कंगना ने यह बयान दैनिक भास्कर से खास बातचीत में दिया। वे कहती हैं, "मेरे एक को-एक्टर और एक्स को-एक्टर ने मुझे नोटिस भिजवाया था। पद्म पुरस्कार के लिए आप पर किसी भी तरह के नोटिस या केस वगैरह नहीं होने चाहिए। यह मैं कन्फर्म नहीं कर रही, पर मुझे लगता है कि उस नोटिस के चलते मेरा नाम लिस्ट से हटाया गया होगा और फिर प्रियंका चोपड़ा को पद्मश्री दे दिया गया था।"
अदनान पद्मश्री डिजर्व करते हैं: कंगना
अदनान सामी के पद्मश्री विवाद को लेकर कंगना रनोट ने कहा, "मुझे लगता है कि वे यह पुरस्कार डिजर्व करते हैं। ‘भारत’ एक विचार है। वह सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है। यह पूरा वैल्यू सिस्टम है। अदनान ने इस मुल्क के विचार है, को जिया है। उस पर वे खरे उतरे हैं। बहरहाल, लोगों को हर चीज से प्रॉब्लम होती है। अदनान का विरोध करने वालों को इग्नोर किया जाना चाहिए।"
बीते शुक्रवार कंगना रनोट की फिल्म 'पंगा' रिलीज हुई है। अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली। 6 दिन में इस फिल्म ने 19.83 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि, फिल्म की माउथ पब्लिसिटी बहुत अच्छी है।
फिल्म के 6 दिनों के कलेक्शन पर एक नजर
दिन | कलेक्शन |
शुक्रवार (24 जनवरी) | 2.70 करोड़ रुपए |
शनिवार (25 जनवरी) | 5.61 करोड़ रुपए |
रविवार (26 जनवरी) | 6.60 करोड़ रुपए |
सोमवार (27 जनवरी) | 1.65 करोड़ रुपए |
मंगलवार (28 जनवरी) | 1.65 करोड़ रुपए |
बुधवार(29 जनवरी) | 1.62 करोड़ रुपए |
टोटल | 19.83 करोड़ रुपए |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fans love Ajay Devgn's ‘Maidaan’ look January 29, 2020 at 06:38PM
Jayeshbhai Jordaar: Ratna Pathak Shah to play Ranveer Singh's mother January 29, 2020 at 06:03PM
Ranveer Singh and Yash Raj Films are coming together on what he has called ‘a miracle script’ penned by debutant writer-director Divyang Thakkar. After Boman Irani, who is set to play Ranveer's father in the film, veteran actress Ratna Pathak Shah has been roped for the role of his mother in Jayeshbhai Jordaar.
Divyang Thakkar was one of the proteges of Ratna Pathak Shah in theatre and was keen on bringing her on board for the film. Ratna said that a young actor approached her a few months ago with a script. She said that actors making movies can be tricky so she began reading the script and was thoroughly entertained by the end of it. She said that the story not only had a message but also has a heart.
Meanwhile, Ranveer Singh will soon be seen on the big screen playing the role of ace skipper Kapil Dev in the Kabir Khan directorial. Apart from ‘83, Ranveer will also be seen in Karan Johar's magnum opus, Takht.
ALSO READ: Jayeshbhai Jordaar: Boman Irani roped in to play Ranveer Singh’s father
धनुष और सारा के साथ होगी अक्षय कुमार की अगली फिल्म, 1 मार्च से करेंगे शूटिंग January 29, 2020 at 07:03PM
बॉलीवुड डेस्क. पिछले कई दिनों से आनंद एल राय के साथ अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म के बारे में काफी चर्चा है। इसका टाइटल अब मेकर्स ने रिवील कर दिया है। फिल्म का नाम ‘अंतरंगी रे’ है। अक्षय के अलावा इसमें सारा अली खान और धनुष भी हैं। फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान देंगे। इस फिल्म को आनंद एल राय के पुराने जोड़ीदार हिमांशु शर्मा ने लिखा है। हालांकि इसकी कहानी में लव ट्राएंगल होगा या कुछ और दिखाया जाएगा। इस पर मेकर्स फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। आनंद एल राय ने धनुष और सारा की कास्टिंग पर कहा कि बतौर ऑनस्क्रीन जोड़ी दोनों परदे पर काफी फ्रेश लगेंगे।
फिल्म को लेकर अक्षय ने यह कहा
अक्षय ने कहा, "आनंद जिस तरीके से कहानियां कहते हैं उसका मैं मुरीद हूं। उनके साथ एसोसिएशन कर मैं बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने जब मुझे कहानी सुनाई तो मैंने 10 मिनट में ही फिल्म के लिए हामी भर दी थी। यह जरूर है कि इसे शूट करने में मैं उतने दिन नहीं लूंगा, जितना मैं बाकी फिल्में करने के लिए लेता हूं।फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू 1 मार्च से इसकी शूटिंग पर जा रही है। फिल्म ह्यूमरस है, साथ ही एक स्ट्रॉन्ग सोशल मैसेज भी देती है।"
जिंदगीभर याद रखने वाला हूं यह किरदार: अक्षय
अक्षय आगे कहते हैं, "यह किरदार और इसकी कहानी कुछ ऐसी है कि जो मैं पूरी जिंदगी याद रखने वाला हूं। इस फिल्म का टाइटल भी बिल्कुल सटीक है। इसमें मैं धनुष और सारा के साथ हूं। यह एक अतरंगी कास्ट है। मुझे पता है कि आनंद जिस सरल तरीके से स्टोरी कहते हैं, उससे फिल्म अपने आप खास बन जाती है।"
फीस को लेकर आ रही खबर सही नहीं
सूत्रों की मानें तो यह खबर सही नहीं है कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए 120 करोड़ लिए हैं। फिल्म में उनका कैमियो या एक्सटेंडेड कैमियो है? इस पर भी मेकर्स ने चुप्पी साधी हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dia hits back at netizens' harsh remarks January 29, 2020 at 06:01PM
Akshay to shoot an episode with Bear Grylls January 29, 2020 at 05:09PM
'Maidaan': First look poster of Ajay out January 29, 2020 at 05:40PM
Akshay Kumar, Sara Ali Khan and Dhanush to star in Aanand L Rai's Atrangi Re January 29, 2020 at 04:54PM
Bollywood Hungama was first to inform that Sara Ali Khan has been roped in alongside Dhanush for Aanand L Rai's next directorial. In recent times, rumours were rife that Akshay Kumar has joined the cast too. Now, the film has been announced starring the three actors which is titled Atrangi Re.
Filmmaker Aanand L Rai said that it takes a secure actor like Akshay to do such a role. He said that the actor is always pushing the envelope and ready for challenges. On casting Sara and Dhanush as a pair, Aanand added that the fans will enjoy this new pairing as they bring freshness to the big screen.
AR Rahman will compose for the film whereas National Award winner Himanshu Sharma has written the film.
Atrangi Re is presented by T-Series, Color Yellow Productions and Cape Of Good Films. It is set to go on floor on March 1, 2020.
ALSO READ: After Rajinikanth, Akshay Kumar to now shoot for Man Vs Wild episode with Bear Grylls TOMORROW!
"I got Jawaani Jaaneman without an audition. Saif Ali Khan recommended me,” says Kubbra Sait January 29, 2020 at 04:30PM
In 2018, the world was introduced to the magic of Cuckoo which was brought alive on the screen by actress Kubbra Sait. One might have not noticed her limited screen appearance in big films like Sultan and Ready. However, her persistence got her the Sacred Games and now she along with Sartaj is back for Jawaani Jaaneman. Kubbra Sait is now all set to play a character, as she would like to put ‘ hot and pretty’ in the film being headlined by Saif Ali Khan, Tabu and debutante Alaya F. In an exclusive conversation with Bollywood Hungama, Kubbra Sait opened up about Jawaani Jaaneman and working with Saif Ali Khan.
Kubbra and Saif Ali Khan previously worked on the web series Sacred Games, though they did not share screen in the Netflix original series. However, her performance not only impressed the audience but looks like Saif Ali Khan also took notice. Talking about landing the role of Saif's confidante in Jawaani Jaaneman, Kubbra said, "I got this without an audition. I got a narration. Much later I found out that I was recommended by Saif. So, once Saif recommends you, the excitement has died and pressure has taken place and you have pressure to perform and do work also."
From the trailer of Jawaani Jaaneman, one gets to know that Kubbra plays a hairdresser and also a friend to Saif who listens to his problems. Talking further about her character, Kubbra said, "She is a hairdresser. All of us have a hairdresser in our life. Somebody who listens to you without judgement and keeps your secret. She is one of those secret keepers without judgement.”
Kubbra Sait who has transitioned from being a host to an actor, spoke further about playing a best friend and how there is no fear of being stereotyped now. “If you were told 20 years ago, that you got the role of a best friend, people would say that for the next 40 years you will only play the role of a best friend. Thankfully, today's best friend or even a friend has so many shades of niceness and kindness. I remember reading an interview of Waheeda Rehman ji when she said that I don't want to play a regular mother, I want to play a different mother. And I was like this is such a smart thing to say because no two mother or no two friends are the same. For me this opportunity was fun. In my head I would say I am Saif’s girlfriend."
Not only is it new for Alaya F to perform alongside Saif, but same is the case with Kubbra. Talking about how it was working with Saif, Kubbra said, "He is awesome. He doesn't take himself too seriously. He makes it incredibly easy for people to work with him. But I think what stood out for me the most is that he is so collaborative on a script that before a scene you sit together and run your lines together and you are questioning till the last minute 'do I need to do this or say this'. And you put everything together. He is not the kind of person who says, ‘yaar mera do line nahi hai. Mereko aur line do.’ None of that. And then in addition to all of that, his skill is very evident. Say like he takes 10 takes and he will know which take will make to the edit and that is the skills that will only come with experience. He knows exactly which will make it to the edit table and that is what blew my mind. To see him as a performer, as a person is outstanding."
Talking about Jawaani Jaaneman, Kubbra said, “There are films that have content and driven by content and you watch it to have something shipped inside you. And then you got a genre of film where everybody says leave your brain at home and to not question the film. Rarely do you get a film that does both. For me a Dil Chahta Hai is that kind of a contemporary film where you can have a lot of fun and yet it leaves something with you and ships something inside you. For me, Jawaani Jaaneman is also one of those happy go lucky film for which you don't need to leave your brains at home. Bring your brain with you and you will still enjoy the film and I think that is what is special about it.”
Jawaani Jaaneman is scheduled to hit the screens on January 31.
Also Read: Jawaani Jaaneman: ‘Ole Ole’ choreographer Mudassar Khan on recreating song for Saif Ali Khan
'डैमेज्ड 2' में काम करने को लेकर बोलीं हिना खान, 'थ्रिलर और हॉरर से भरपूर कहानी है' January 29, 2020 at 05:00PM
बॉलीवुड डेस्क.‘फैमिली मैन’, ‘घोस्ट स्टोरीज’, ‘घोल’ और ‘ब्रीद’ जैसी थ्रिलर सीरीज के साथ यह जोनर इंडस्ट्री का काफी पसंदीदा बनता जा रहा है। इस ट्रेंड को बरकरार रखते हुए एमएक्स प्लेयर ने हाल ही में दो सीरीज, ‘डैमेज्ड 2' और ‘माधुरी टॉकीज’ को लॉन्च किया है।
थ्रिलर-हॉरर में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी:‘डैमेज्ड‘ 2 ने एक ऐसे कपल की जिंदगी को दिखाया है, जो अपने अंदर बहुत ही बड़ा राज छुपाए हुए हैं। ‘डैमेज्ड’ 2 की लीड एक्ट्रेसहिना खान बताती हैं,''मुझे ऐसा लगता है कि सस्पेंस किसी भी रूप में आपका ध्यान खींचता है। कई बार, थ्रिलर या हॉरर, ये दो जोनर वाकई लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं, उनमें पूरे समय रोमांच बना रहता है और यह जानने की दिलचस्पी बनी रहती है कि आगे क्या होने वाला है। ‘डैमेज्ड’ 2 में ये दोनों ही चीजें हैं, भले ही यह हॉरर नहीं है लेकिन इसमें कुछ सुपरनैचुरल जैसी चीजें भी है।''
हिना के अपोजिट लीड भूमिका निभा रहे अध्ययन सुमन ने कहा, ''यह बेहद रोमांचक और दिलचस्प है, आपको पता नहीं होता कि आगे क्या होने वाला है, आपको पता नहीं होता है कि वह किरदार आगे किस तरह का रूप दिखाएगा, उसका आखिर असली रूप है क्या।ऐसी कहानियों में यह ट्विस्ट और टर्न ही सबसे रोमांचक होता है।''
माधुरी टॉकीज की कहानी भी है दिलचस्प:वहीं, दूसरी सीरीज 'माधुरी टॉकीज' में बताया गया है कि किस तरह समाज महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार से त्रस्त है और किस तरह एक युवा अपने प्यार के लिये बदला लेता है। बनारस की पृष्ठभूमि पर बना, यह थ्रिलर एक बेहद ही महत्वपूर्ण सवाल खड़ा करता है कि क्या न्याय में देरी, न्याय नहीं मिलने के बराबर है। साथ ही इस सीरीज में इस बात पर जोर दिया गया है कि चीजों को अपने हाथ में लेने की जरूरत क्यों बढ़ती जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शो में शेफ बने सौरभ रियल लाइफ में बन गए अशनूर और नन्ही सायशा के फूड गाइड January 29, 2020 at 04:59PM
टीवी डेस्क.पटियाला बेब्स के कलाकार अशनूर कौर, सौरभ राज जैन और सायशा बजाज फूडीज़ हैं, जिनकी सेट पर खानपान को लेकर खूब बन रही है। सौरभ बताते हैं कि अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने मुंबई के मशहूर फूड जॉइंट्स के बारे में बहुत कुछ जाना और अब वो इस मामले में अशनूर और सायशा के फूड गाइड बने हुए हैं। रेस्टोरेंट्स को लेकर किसी भी तरह की सलाह के लिए ये दोनों लड़कियां उन्हीं के पास जाती हैं। लीप के बाद हाल ही में इस शो में आए सौरभ इसमें पटियाला बेब्स रेस्टोरेंट के शेफ नील ओबेरॉय की भूमिका निभा रहे हैं। यह रेस्टोरेंट मिनी चलाती हैं, जिसका रोल अशनूर कौर निभा रही हैं। सायशा इसमें हनुमान और बबीता की बेटी और मिनी की सौतेली बहन आर्या का रोल निभा रही हैं।
खानपान के शौकीन हैं सौरभ:इस शो में शेफ बने सौरभ असल जिंदगी में भी खानपान के शौकीन हैं। उन्हें फाइन डाइनिंग जितना पसंद है, वो स्ट्रीट फूड के भी उतने ही बड़े फैन हैं। जैसे ही इस एक्टर को पता चला कि उनकी नई को-स्टार्स भी फूड की शौकीन हैं, तो उन्होंने शहर के उन सभी स्थानों के बारे में उन्हें बताना शुरू कर दिया, जिन्हें वो आजमा चुके हैं। सौरभ पिछले कई साल से मुंबई में रह रहे हैं और वो शहर की छोटी-बड़ी कई जगहों के बारे में जानते हैं, जहां स्ट्रीट फूड परोसा जाता है। वो अक्सर अशनूर और सायशा को ऐसे नए-नए फूड जॉइंट्स के बारे में बताते रहते हैं जहां पर पावभाजी, भेलपुरी, सेवपुरी, वडापाव और ऐसी ही कई लज़ीज़ चीजें मिलती हैं। चूंकि सायशा मुंबई में नई हैं इसलिए उन्हें ज्यादा जगहों के बारे में नहीं पता है। मुंबई में अपने खान-पान के सफर को मजेदार बनाने के लिए वो सौरभ पर ही निर्भर हैं।
सेट पर को-स्टार्स के बीच अच्छी बॉन्डिंग:अपने को स्टार्स के फूड गाइड बनने को लेकर सौरभ कहते हैं, "मैं मल्टी-कुजीन के बजाय सिंगल-कुजीन वाली जगहों पर जाना पसंद करता हूं क्योंकि मुझे असली खानपान पसंद है। जब मुझे पता चला कि अशनूर और सायशा भी फूड की शौकीन हैं, तो मुझे इस बात की खुशी हुई कि अंततः अब मैं सेट पर किसी से तो फूड के प्रति अपने प्यार के बारे में बात कर सकता हूं। अशनूर और मैं स्ट्रीट फूड वाली जगहों को लेकर चर्चा करते रहते हैं।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेनिफर विंगेट ने एक सीन के लिए पहना 68,000 रुपए का ब्राइडल दुपट्टा, चांदी के तारों से 48 घंटे में हुआ तैयार January 29, 2020 at 04:30PM
टीवी डेस्क. शो 'बेहद 2' अपने प्रीमियर से ही काफी चर्चाएं बटोर रहा है। इसके पिछले सीजन की तरह ही इस शो के ताजा सीजन को भी दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बेहद 2 अपने भव्य सेट्स और किरदारों के शानदार प्रजेंटेशन के चलते चर्चा का विषय बन गया है। शो के दूसरे सीजन में माया का लुक दर्शकों के लिए स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है।
3 दिन में हुआ बनकर तैयार : शो में आगे रूद्र माया के माया-जाल में फंस जाएगा और माया से भाग कर शादी करेगा। सुनने में आया है किशो की लीड एक्ट्रेस जेनिफर, जो माया का किरदार निभा रही हैं, उन्होंने एक सीक्वेंस के लिए 68,000 रुपयों का दुपट्टा पहना।यह दुपट्टा विशेष रूप से सिर्फ और सिर्फ माया के लिए बनवाया गया। इस दुपट्टे में चांदी के धागों से कारीगरी की गईहै। इसे बनाने के लिए 48 घंटोंऔर 3 कारीगरों की मेहनत लगी है।
प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र जेनिफर के कपड़ो के बारे में बताते हैं, "माया को बेहद-2के पूरे सीजन में काले कपड़ो में देखा जाएगा क्यूंकि वो एम. जे.से बदला लेने आई हैं। लेकिन जब वो रूद्र से शादी कर रही हैं तो उनके कपड़ो में कुछ लाल होना ज़रूरी था। इसलिए उनका दुपट्टा लाल रखा गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today