Saturday, August 15, 2020

अभिनेता की पार्थिव देह के पास काले बैग के साथ दिखा एक शख्स, नीचे उतर कर मिस्ट्री गर्ल से मिला और फिर उसके हाथ से बैग गायब हो गया August 15, 2020 at 08:16PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच दो केंद्रीय एजेंसियां सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही हैं। इस बीच एक न्यूज चैनल ने अभिनेता की मौत वाले दिन के कुछ अनसीन वीडियो मिलने का दावा किया है, जिनमें नजर आ रहे एक आदमी और एक महिला को संदिग्ध बताया जा रहा है। इस आदमी और मिस्ट्री वुमन को लेकर सुशांत के परिवार ने सवाल उठाया है।

वीडियो में क्या दिखाई दे रहा?

रिपब्लिक टीवी द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में ब्लैक ड्रेस में एक आदमी सुशांत की पार्थिव देह के पास काला बैग पकड़े नजर आ रहा है। इसने लाइट पिंक कलर की कैप लगाई हुई है। इसे सुशांत का हाउस मैनेजर दीपेश सावंत बताया जा रहा है। इस आदमी को बैग थामे सीढिय़ों से उतरते भी देखा जाता है।

इसी वीडियो में ब्लू और व्हाइट रंग की स्ट्रिप्ड शर्ट पहने एक लड़की भी सुशांत के बिल्डिंग कंपाउंड दौड़ती नजर आती है। वह जाकर इस ब्लैक ड्रेस वाले शख्स से मिलती है और कुछ बात करती है। इसके बाद ब्लैक ड्रेस वाले शख्स के हाथ से बैग गायब नजर आता है। खास बात यह है कि जिस समय यह सब हो रहा होता है, तब मुंबई पुलिस भी वहीं मौजूद रहती है।

क्या है परिवार का सवाल?

वीडियो देखने के बाद सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने संदिग्ध शख्स, बैग और महिला की पहचान को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, "अगर कोई आदमी घर से कुछ लेकर जा रहा है तो यह संदिग्ध है। अगर वह किसी लड़की से बात करता है, जो बाद में गायब हो जाती है। यह बहुत ही संदिग्ध है। उस लड़की की पहचान की जानी चाहिए।" विकास सिंह ने इसे लेकर मुंबई पुलिस को भी घेरा है। उनका कहना है कि मुंबई पुलिस की मौजूदगी में कैसे एक अनजान शख्स और महिला क्राइम सीन में आ-जा सकती है। उन्होंने संदेह जताया है कि कहीं यह सब सबूत मिटाने के लिए तो नहीं किया गया?

सिंह ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर उठाया सवाल

विकास सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सिंह ने कहा, "मैंने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी है। इसमें मौत का समय नहीं लिखा है, जो कि बहुत ही जरूरी जानकारी है। उसे मारकर लटकाया गया या वह लटककर मरा? यह सब मौत के समय से ही स्पष्ट होता है।"

सिंह ने आगे कहा, "सबूत गायब होने से सीबीआई का काम मुश्किल होगा। मुंबई पुलिस बहुत सक्षम है, लेकिन इस मामले में वह फिसल गई। कहा जा रहा है कि सुशांत ने सुबह जूस पिया था। लेकिन किसी ने भी उन्हें जूस पीते नहीं देखा। ऐसे में पोस्टमॉर्टम में दी गई समय की डिटेल से ही पता चलेगा कि कहीं उनकी मौत एक रात पहले तो नहीं हुई? कूपर अस्पताल से तो किसी को भी आसानी से कोई भी सर्टिफिकेट मिल जाता है। यह बहुत बदनाम हॉस्पिटल है। सुशांत को पोस्टमॉर्टम के लिए वहां ले जाना संदिग्ध है।"

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत डेथ केस:अब खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड बता रहीं रिया चक्रवर्ती, उनकी मौत से दो महीने पहले अफेयर की बात से कर रही थीं इनकार

सुशांत केस में मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप:सुशांत की मौत के 24 दिन बाद उनका फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा, फोन के लिए ईडी ने चार लेटर लिखे, लेकिन नहीं दिया गया

सोशल मीडिया पर वापसी:सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दो महीने बाद करन जौहर ने की पहली पोस्ट, ट्रोलिंग से परेशान होकर हुए थे इस प्लेटफॉर्म से दूर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत की पार्थिव देह के पास ब्लैक ड्रेस में नजर आए शख्स का नाम दीपेश सावंत बताया जा रहा है, जो अभिनेता का हाउस मैनेजर था। महिला की पहचान अभी भी नहीं हो सकी है।

Ranveer remembers his first meeting with Dhoni August 15, 2020 at 08:16PM

Former Indian Cricket team skipper Mahendra Singh Dhoni announced his retirement from international cricket yesterday. Today, Ranveer Singh, who is a huge Dhoni fan, took to his Instagram handle and remembered his first meeting with him.

Inside pic from Saif's birthday celebration August 15, 2020 at 07:51PM

Saif Ali Khan, who is one of the most loved actors in Bollywood, has turned a year older and wiser today. On his special day, Malaika Arora and Amrita Arora have taken to social media to wish the birthday boy.

'सड़क 2' के ट्रेलर के बाद अब 'तुम से ही' गाने को भी झेलना पड़ा सुशांत के फैंस का आक्रोश, लाइक्स के मुकाबले तीन गुना ज्यादा डिस्लाइक August 15, 2020 at 07:12PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में जारी नेपोटिज्म का मुद्दा गर्म है। एक्टर की मौत से आक्रोश में आए लोगों ने अब स्टार किड्स की फिल्मों को बायकॉट करना शुरू कर दिया है। जान्हवी कपूर की गुंजन सक्सेना के बाद अब आलिया भट्ट की सड़क 2 पर लोग जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद अब उसके पहले गाने तुमसे ही को लोगों ने लाइक से तीन गुना ज्यादा डिस्लाइक कर दिया है।

सड़क 2 फिल्म का रोमांटिक ट्रेक तुमसे ही 15 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। अंकित तिवारी के कंपोजीशन में बने गाने को जहां अंकित तिवारी और लीना बोस ने आवाज दी है वहीं लिरिक्स शब्बीर अहमद ने तैयार की है। ये एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसे आलिया और आदित्य पर फिल्माया गया है।

तुम से ही गाना रिलीज होते ही सुशांत की मौत का गुस्सा इसके कमेंट और लाइक सेक्शन में देखने मिल रहा है। इसे अब तक 2.3 मिलियन बार देखा जा चुका है जिसमें 50 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और 1.9 मिलियन लोगों ने इसे नापसंद किया है।

तुम से ही गाने को मिले लाइक्स के मुकाबले तीन गुना डिस्लाइक्स।

सड़क 2 का ट्रेलर दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा नापसंद किया गया वीडियो

तुम से ही गाने से पहले सड़क 2 के ट्रेलर को जनता का आक्रोश झेलना पड़ा। इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा डिस्लाइक मिल चुके हैं जिसके बाद ये गाना दुनिया भर के सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले वीडियोज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है।

10 मिलियन डिस्लाइक पाकर तीसरा सबसे ज्यादा नापसंंद किया जाने वाला वीडियो।

पूजा भट्ट ने दिया रिएक्शन

ट्रेलर को लगातार नापसंद किया जाता देख पूजा भट्ट ने अपना नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर के जरिए लिखा, नफरत करो, बहस करो, झूठ बोलो। बाय- कूट (बायकॉट), दोस्त मत रखो, ट्रेंड करो, सबसे ऊपर। क्यों नहीं। होट बोट के लिए आपको जो करना बेहतर लगे वो करिए।

महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सड़क 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, गुलशन ग्रोवर, जीशू सेनगुप्ता अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा भी हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After the trailer of 'Sadak 2', now the song tum se hi also had to face the wrath of Sushant's fans, three times more dislikes than likes

Undated video of SSR & his sisters goes viral August 15, 2020 at 06:46PM

An undated video of Sushant Singh Rajput and his four sisters Shweta Singh Kirti, Priyanka, Mitu and Neetu has been doing the rounds on the internet. The video is released by Times Now and in the video, Sushant can be seen having a gala time with his sisters.

Saif to Marlon: Celebs who fathered big families August 15, 2020 at 06:30PM

Maha Home Minister on SSR's death case August 15, 2020 at 06:12PM

Sushant Singh Rajput passed away on June 14 at his Bandra residence. Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh has come out and defended the Mumbai Police. He has also said that the Maharashtra government will act according to the Supreme Court order.

Bebo spills the beans on son Taimur August 15, 2020 at 05:46PM

Recently in an interview, Kareena Kapoor Khan spilled the beans on her son Taimur Ali Khan and how he brings out the best and also worst in her. She even said that she sometimes ends up losing her patience.

Fans share old pics & videos of Dhoni & SSR August 15, 2020 at 05:25PM

Former Indian Cricket team skipper Mahendra Singh Dhoni announced his retirement from international cricket yesterday. Fans started sharing pictures and videos of Dhoni with the late actor Sushant Singh Rajput on social media.

5 unmissable moments of Saif & Taimur August 15, 2020 at 04:00PM

Saif Ali Khan is one of the established actors in Bollywood known for his impeccable niche. Besides, he is also quite a family man and a doting father to four kids, including Sara Ali Khan, Ibrahim Ali Khan, Taimur Ali Khan, and now the second baby with wifey Kareena Kapoor Khan. No wonder he shares a close relationship with all of his kids and even closer to his youngest son, Timtim. Ever since the nationwide lockdown has begun the actor has been happily spending time with Taimur at home and continues to make it to the headlines for the same. Today as daddy Saif turned a year old and fantabulous, we are looking back at their adorable father-son relationship. In case if you missed it, here are five unmissable moments of Saif Ali Khan with his son Taimur during the lockdown. Photo credit: Kareena Kapoor Khan Instagram

गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा-राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हिसाब से काम करेगी August 15, 2020 at 03:19PM

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार काम करेगी। गृहमंत्री शनिवार को गोंदिया जिले के दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने यह बातें कहीं है।

उन्होंने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सभी पक्षों द्वारा हलफनामे प्रस्तुत किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगले सप्ताह अपना फैसला देगा और फिर हम उसी के अनुसार काम करेंगे।"

सीबीआई ने दर्ज किया है केस

बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पटना से मामले में जांच को स्थानांतरित करने के लिए बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार करने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ सुशांत की मौत के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है।

पटना में सुशांत राजपूत के पिता केके सिंह ने आत्महत्या और धोखाधड़ी से संबंधित धारा के तहत एक शिकायत दर्ज करवाई थी। अभिनेता को 14 जून को उनके मुंबई स्थित आवास पर मृत पाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गृहमंत्री इससे पहले सीबीआई जांच की मांग का विरोध करते रहे हैं-फाइल फोटो।

When Aparshakti faced the camera with his dad August 15, 2020 at 09:30AM

Read on

Celebs arrive for Saif's birthday celebration August 15, 2020 at 01:16PM

Saif Ali Khan has come a long way in Bollywood and made a place for himself in the industry. Today, the actor has turned a year older and he is ringing in the same with family at home. On the occasion, sister Soha Ali Khan, brother-in-law Kunal Kemmu, sister-in-law Karisma Kapoor and Amrita Arora along with her husband have arrived at his residence for the celebration of his big day.

Saiee wishes dad Mahesh Manjrekar on his bday August 15, 2020 at 12:40PM

Mahesh Manjrekar has come a long way in Bollywood and today as the veteran actor turned a year older, daughter Saiee Manjrekar took to Instagram to wish him on his special day.

Tisca's friend offers her Russian vaccine August 15, 2020 at 12:08PM

Tisca Chopra took to Twitter to share what happened after a friend offered her 'Russian Covid-19 antivirus serum'. Well, from her tweet, it seems the serum started showing its effects while she was typing her tweet!

Priyanka wishes Joe Jonas on his birthday August 15, 2020 at 11:29AM

Priyanka Chopra is quite active on social media and loves to keep fans updated about her day-to-day activities through posts. Now, she took to Instagram to share a candid click with brother-in-law Joe Jonas to wish him on his birthday.