Saturday, January 25, 2020
देशप्रेम की फिल्में बनाने का जुनून पर बोले मनोज कुमार- देशप्रेम की फिल्में मेरे प्रारब्ध में ही थीं January 25, 2020 at 08:48PM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मन में भारत मां की छवि और सीने में मर मिटने के जज्बात बसाकर रचे गए देशप्रेम के सुपरहिट गीत January 25, 2020 at 08:11PM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood celebs wish fans on Republic Day January 25, 2020 at 08:01PM
अमिताभ बच्चन मेरे गॉडफादर, आज के डांसर्स की तुलना गोविंदा से नहीं कर सकते: गणेश आचार्य January 25, 2020 at 07:40PM
बॉलीवुड डेस्क. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य इन दिनों भोपाल में फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' के डांस सीक्वेंसेस की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने डांस और फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी राय रखी। खास तौर पर उन्होंने अपने वजन को लेकर किए जाने वाले सवाल पर कहा कि मैं 200 KG का था तब भी डांस करता था और आज भी कर रहा हूं। गणेश आचार्य से बातचीत के खास अंश-
आज के डांसर्स की तुलना गोविंदा से नहीं कर सकते:इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल करने के बाद भी डाउन टूअर्थ बने रहने के सवाल पर वह कहते हैं- कलाकार को हमेशा डाउन टू अर्थ ही रहना चाहिए। मैंने अमिताभ बच्चन से सीखा है- प्यार दो प्यार लो। वो मेरे गॉडफादर हैं। गोविंदा से तालमेल अच्छा है, उनके साथ 150 से ज्यादा फिल्में की हैं। मेरा करियर उन्हीं ने बनाया है। आज के डांसर्स के साथ उनकी तुलना नहीं कर सकते हैं। तो इन लोगों ने ही हमें बनाया है, यह दिखावा नहीं कर सकते कि मैंने तो बचपन से ही सीखा है।
‘कौन कहता है मोटा आदमी डांस नहीं कर सकता? यह लोगों का भ्रम है। जब मेरा वजन 200 किलो होता था, तब भी मैंने डांस किया है। डांस बॉडी से नहीं, फीलिंग्स से किया जाता है। गोविंदा को ही लीजिए... चेहरे से डांस करते थे। डांस की भाषा फीलिंग्स हैं। आज डिसेबल पर्सन भी डांस करते हैं। उनके अंदर फीलिंग्स होती हैं।’
ऐसी रही गणेश की अब तक कीजर्नी : गणेश बताते हैं कि- "मेरा करियर जब मैं पैदा नहीं हुआ था उसके पहले से शुरू हो गया था। मेरे पिता कृष्णा घोंपे साउथ के बहुत बड़े डांसर थे। मैं 10 साल का था तब उनका देहांत हो गया। उनका सपना था कि वे बहुत बड़े कोरियोग्राफर बनें, यही बात मेरे जहन में बचपन से घूमती रहती थी। लेकिन तब घर के हालात अच्छे नहीं थे। फिर मैंने 12 साल की उम्र में बैकग्राउंड जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया। इसके बाद 15 साल में ग्रुप डांसर बना, जहां 500 डांसर हुआ करते थे और 17 साल की उम्र में असिस्टेंट कोरियोग्राफर बना। मैंने कमल मास्टर के पास काम किया। इसके बाद 19 साल में पहली बार डांस कोरियोग्राफर बना फिल्म ‘अनाम’ से। हालांकि बड़ा ब्रेक मिला डेविड धवन और गोविंदा की फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से। इसके तुम तो धोखेबाज हो... गाने और ‘कुली नंबर 1’ के गोरिया चुरा न मेरा जिया... से मुझे पहचान मिली। यह गाना अब फिर से कर रहा हूं। 25 साल पहले का डांस, कपड़े, टाइम, कैमरा सब बदल गया है... लेकिन उन गानों और डांस के विकल्प नहीं मिलते।
मुझे गुरु नहीं शिष्य बनकर ही रहना है: रियलिटी शो से जुड़े सवाल पर गणेश ने कहा- हां, रियलिटी शो से टैलेंट निकलता है। लेकिन मेरे लिए वहां कुछ नहीं है। मैं खुद को अभी उस मुकाम पर नहीं मानता कि दूसरों का टैलेंट जज करूं। मैं आज भी एक स्टूडेंट हूं तो पहले अपने आप को जज कर लूं फिर दूसरे को जज कर सकूंगा। मैं सीखते रहना चाहता हूं। मुझे गुरु नहीं शिष्य बनकर ही रहना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan Johar, Kangana Ranaut, and Ekta Kapoor are overwhelmed and humbled as they are honoured with the Padma Shri award January 25, 2020 at 05:11PM
The 2020 Padma honours were announced and filmmaker Karan Johar, Panga actress Kangana Ranaut, and producer Ekta Kapoor have been conferred with The Padma Shri award for excellence in performing arts. It is the fourth highest civilian award and singer-performer Adnan Sami has also been conferred to the same.
Speaking of the honour, Karan Johar said, ”It’s not very often that I’m at a loss for words, but this is one such occasion... The Padma Shri. Such an honour to receive one of the highest civilian awards in the country. Overwhelmed by so many emotions right now. Humbled, elated and also thankful for the opportunity to live my dream every day, to create and to entertain. I know my father would be proud and I wish he was here to share this moment with me. #blessed”
View this post on Instagram
#PadmaAwards2020 @PadmaAwards @PIBindia
A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on
Expressing her elation, Kangana Ranaut says, "I’m humbled and I’m honored. I thank my country for this recognition and I dedicate this to every woman who dares to dream. To every daughter... to every mother... and to the dreams of women who will shape the future of our country."
Expressing her joy over the news, Ekta Kapoor shares, “Overwhelmed & Emotional! My foray into the industry started when I was just 17. I constantly heard I was ‘too young’, ‘too raw’ and it was ‘too soon’ to make things happen. Through the years I’ve realised it’s never ‘too soon’ to live out your dreams and being ‘too young’ is probably the best thing. Today, as I’m conferred with the 4th highest civilian honor- ‘Padmashri’, I’m humbled. I hope to continue breaking boundaries, to continue giving young talent a chance and to strive to give back to the country for all the love that’s come my way. The timing couldn’t have been more perfect, as this news arrives 2 days before my son’s first birthday. Grateful & Thankful!”
View this post on Instagram
????????JAI MATA DI JAI BALAJI JAI HIND!!! @pibindia #padmaawards2020
A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on
Congratulations to this talented bunch!
Also Read: Kangana Ranaut to play Air Force pilot in Ronnie Screwvala’s production, Tejas
वीडियो में दिखे बिग बी के जुदा अंदाज, कभी स्टंट करने से पहले फूले हाथ-पैर तो कभी को-स्टार्स की खींची टांग January 25, 2020 at 04:30PM
बॉलीवुड डेस्क. अमिताभ बच्चन अपनी एंग्री मैन की छवि की वजह से पॉपुलर हुए। उन्होंने फिल्मी परदे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाए। फिल्म मोहब्बतें में तो वह परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन की वकालत करते हुए बहुत ही गंभीर नजर आए लेकिन पर्दे और असल जिंदगी में बिग बी जितने गंभीर दिखाई देते हैं, पर्दे के पीछे उनका अंदाज बिलकुल ही जुदा है। उनके इस अलग अंदाज की एक झलक हमें वायरल होते वीडियो में देखने को मिली है। इस बिहाइंड द सीन वीडियो में फिल्मों के सेट्स पर बिग बी के जुदा अंदाज की बेहतरीन झलक देखने को मिली है।
वीडियो की शुरुआत फिल्म तूफान के सेट से शुरू होती है जहां कुछ बच्चे बिग बी से ऑटोग्राफ मांगते हैं। इस पर बिग बी उनसे कहते हैं, मैं तुम्हें तभी वीडियो दूंगा जब तुम मेरी फिल्म देखने का वादा करोगे। तुम्हें थिएटर में जाकर फिल्म देखनी होगी, पायरेसी में फिल्म नहीं देखना। इसके बाद अमिताभ बच्चन एक स्टंट मैन से हंसी-मजाक करते दिखते हैं और उसे डायरेक्टर द्वारा कट बोल देने के बावजूद पेड़ से नहीं उतरने देते और हवा में टंगे रहने देने की बात कहते हैं। बिग बी उससे कहते हैं कि तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं,मैं तुम्हारे 22 दिन के नन्हे बच्चे का अच्छे से ख्याल रखूंगा, तुम ऊपर ऐसे ही लटके रहो। इसके बाद बिग बी संगीतकार अनु मलिक के साथ एक गाने पर सुर मिलाते नजर आते हैं। इसी तरह एक सीन की शूटिंग में जब उन्हें ऊंचाई से कूदने के लिए कहा जाता है तो हार्नेस से बंधे बिग बीडायरेक्टर से कहते हैं-सर जी मन में बहुत कंफ्यूजन है तो डायरेक्टर कहते हैं-कोई कंफ्यूजन नहीं तुम जरा चुप बैठो जिसपर बिग बी कहते हैं, मन में सर्कुलेशन से लेकर सब कुछ बंद हो चुका है। इसी तरह वीडियो में बिग बी के वीडियो में कई रंग देखने को मिलते हैं।
झुंड और चेहरे में दिखेंगे बिग बी: वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म झुंड है जो कि 8 मई 2020 को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी नागपुर के रहने वाले फुटबॉल कोच विजय बरसे के जीवन पर आधारित है जिनका किरदार अमिताभ बच्चन निभा रहे हैं। विजय बिरसे ने झुग्गी में रहने वाले बच्चों को प्रेरित करते हुए फुटबॉल की ट्रेनिंग दी और 'स्लम सॉकर' नाम की टीम बनाकर उनके सपनों को पूरा किया। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की चेहरे रिलीज होगी जो कि जुलाई, 2020 में रिलीज होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉलीवुड स्टार्स को भी लगा #डॉलीपार्टन चैलेंज का चस्का, प्रियंका समेत कई स्टार्स ने शेयर किए फोटोज January 25, 2020 at 04:30PM
बॉलीवुड डेस्क. सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इन दिनों #DollyPartonChallenge (डॉली पार्टन चैलेंज) का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है और अब बॉलीवुड स्टार्स ने भी इसमें हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। कई स्टार्स के इस चैलेंज को लेने के बाद शनिवार को प्रियंका चोपड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर 'डॉली पार्टन' लुक का अपना संस्करण शेयर किया। आमतौर पर इस चैलेंज में लिंकडिन, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिंडर के लुक शेयर किए जाते हैं, लेकिन प्रियंका ने इसमें टिंडर और लिंकडिन की जगह पर 'बम्बल' और 'बम्बल बिज' को शामिल कर ट्विस्ट ला दिया।
अपनी इस पोस्ट के साथ कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, 'ये सब इसलिए कर रही हूं क्योंकि डॉली ने कहा है। #dollypartonchallenge'। प्रियंका के अलावा बॉलीवुड से सारा अली खान, करण जौहर, आयुष्मान खुराना और दिलजीत दोसांझ भी इस चैलेंज को ले चुके हैं। आयुष्मान ने चार की जगह पांच कैटेगरी बनाकर फोटो शेयर किए। पांचवीं कैटेगरी उन्होंने 'मूवीज' रखी, और इसमें अपनी फिल्मों के दोफोटो शेयर किए।
अमेरिकी सिंगर के नाम पर शुरू हुआ चैलेंज
ये चैलेंज अमेरिकी सिंगर डॉली पार्टन के नाम पर शुरू हुआ है। जिन्होंने 22 जनवरी को अपने चार अलग-अलग फोटोज का कोलाज बनाकर उन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया एप्लिकेशन का नाम देकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जल्द ही लोगों ने उनकी इस स्टाइल को कॉपी करना शुरू कर दिया और ये ट्रेंड वायरल हो गया। इसलिए इसका नाम भी उन पर #DollyPartonChallenge पड़ गया। 74 साल की इस गायिका ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा, 'आपको एक ऐसी महिला मिले, जो ये सब कर सकती है'
चैलेंज को पूरा करने के लिए क्या कर रहे यूजर्स
इस चैलेंज को पूरा करने के लिए यूजर्स अपने चार अलग-अलग फोटो का कोलाज बनाकर उन्हें चार अलग-अलग सोशल मीडिया साइट्स यानी लिंकडिन, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिंडर का नाम देकर सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर रहे हैं। लोग अपने हिसाब से सोशल मीडिया साइट का नाम भी चेंज कर रहे हैं।
दिलजीत ने लिखा- हुस्न के लाखों रंग
इस दौरान आयुष्मान ने अपने फोटोज को बिना किसी कैप्शन के शेयर किया। वहीं दिलजीत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हुस्न के लाखों रंग कौन सा रंग देखोगे'। सारा अली खान ने अपने फोटो के साथ लिखा 'अलग-अलग व्यक्तित्व लेकिन सारा अब भी वही है'।
## ## ## ##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
35 करोड़ में बनी 'छपाक' की कमाई 60 करोड़ रु., फिर भी फ्लॉप क्यों? एक्सपर्ट ने समझाया गणित January 25, 2020 at 04:09PM
बॉलीवुड डेस्क. दीपिका पादुकोण स्टारर 'छपाक' करीब-करीब सिनेमाघरों से उतर गई है। 10 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह भी सरवाइव नहीं कर सकी और फ्लॉप हो गई। करीब 35 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बमुश्किल 34.03 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकी। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने स्ट्रीमिंग राइट्स और म्यूजिक राइट्स से 26 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके चलते कुल कमाई 60.03 करोड़ रुपए हुई। बावजूद इसके फिल्म फ्लॉप क्यों? यह समझने के लिए हमने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, ट्रेड एनालिस्ट और मल्टीप्लेक्स मालिक राज बंसल से बात की।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर
पहले दिन | 4.77 करोड़ रुपए |
पहले वीकेंड | 19.02 करोड़ रुपए |
पहला वीक | 28.38 करोड़ रुपए |
दूसरा वीक | 5.65 करोड़ रुपए |
कुल कलेक्शन | 34.03 करोड़ रुपए |
ऐसे होता है कलेक्शन का बंटवारा
बंसल कहते हैं, "बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कुल कलेक्शन का बंटवारा सिनेमाहॉल मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच होता है। वैसे तो यह आधा-आधा बंटता है। लेकिन अगर फिल्म हल्की (अपेक्षाकृत कम कमाई) जाती है, तो कुल कलेक्शन में से 52.5% सिनेमा मालिकों के पास जाता है आर 47.5% डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलता है।" अगर इस हिसाब से देखें तो 'छपाक' की कमाई अपेक्षाकृत कम रही है। इसलिए 34.03 करोड़ का 52.5% सिनेमाहॉल मालिकों को मिला होगा और 47.5% डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास गया होगा।
टेबल में समझें 'छपाक' के कलेक्शन का बंटवारा
बजट | 35 करोड़ रुपए |
कलेक्शन | 34.03 करोड़ रुपए |
सिनेमामालिकों का हिस्सा ( 52.5%) | करीब 18.38 करोड़ रुपए |
डिस्ट्रीब्यूटर्स का हिस्सा (47.5%) | 16.16 करोड़ रुपए |
बंसल के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स फिल्म की कमाई पहले ही डिस्ट्रीब्यूशन राइट से निकाल लेते हैं। उनके और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच की गुप्त डील होती है, जिसके असली आंकड़े कभी सामने नहीं आए। फिल्म फ्लॉप हो जाने के बाद घाटा डिस्ट्रीब्यूटर को उठाना पड़ता है। कुछ ऐसा ही 'छपाक' को लेकर भी हुआ।
हिट-फ्लॉप का बैरोमीटर थिएटर्स की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'छपाक' ने 23 करोड़ रुपए स्ट्रीमिंग राइट्स और 3 करोड़ रुपए म्यूजिकल राइट्स से कमाए हैं। इस हिसाब से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिलाकर कुल कमाई 60.03 करोड़ रुपए हुई, जो कि बजट से 25.03 करोड़ रुपए ज्यादा है। इसके चलते कुछ रिपोर्ट्स में फिल्म को फ्लॉप की श्रेणी से बाहर रखा जा रहा है। लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट राज बंसल की मानें तो फिल्म का हिट या फ्लॉप होना इंडियन थिएटर्स से हुई कमाई के आधार पर तय होता है।वे कहते हैं,
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिताजी ने मस्जिद में मत्था टेकने को कहा; मैंने पूछा- क्यों, वे बोले- पूजा की जगह एक होती है, इससे मेरी इस्लाम के प्रति नफरत खत्म हो गई January 25, 2020 at 03:28PM
गुजरे जमाने के अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार ने पूरा जीवन यह संदेश देने में लगा दिया कि देश प्रेम कितना महत्वपूर्ण है। पूरब और पश्चिम, उपकार और क्रांति जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से प्रशंसकों ने उन्हें ‘भारत कुमार’ कहना शुरू कर दिया था। 2015 में उन्हें प्रतिष्ठित फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। खुद के देशभक्ति की फिल्मों के नायक बनने के पीछे के कारणों को अपनी जुबानी बयां कर रहे हैं भारत कुमार.....
सन 1946-47 में मैं लाहौर में था। तब वहां आजाद हिंद फौज के जुलूस निकलते थे। उनके 3 बड़े सैनिक सहगल, ढिल्लों और शाहनवाज कैद थे। लाल किले में उन पर मुकदमा चल रहा था। नारा था- ‘लाल किले से आई आवाज, सहगल ढिल्लों और शाहनवाज।’ मैं भी उस जुलूस में नारे लगाता था। पुलिस ने मुझे भी पकड़ लिया। आधे पौने घंटे बाद डांट-डपट कर छोड़ दिया। घर पहुंचा तो पिताजी ने पूछा कि थानेदार का फोन आया था। क्या बात थी? मैंने उन्हें भी वह नारा सुना दिया। पिताजी ने पूछा भी कौन हैं यह लोग? मैंने कहा मुझे नहीं पता। तो उन्होंने मुझे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कहानी सुनाई। उस वक्त मेरी उम्र 9 साल थी। आजादी के दीवानों को लेकर वह मेरा पहला इंप्रेशन था, जो मेरे जहन में उस समय से ही रच-बस गया था, जो आगे मेरी फिल्मों में उतरकर आया।
बहरहाल, उसके बाद दंगे शुरू हो गए। पार्टीशन हो गया था। मेरे पिताजी उस समय लाहौर के उस इलाके के पीस कमेटी के प्रेसिडेंट थे। कई खूनी जख्मों को सहने के बाद हमारा परिवार खून से लथपथ दिल्ली पहुंच गया। पिताजी को दिल्ली रिफ्यूजी कैंप का भी प्रेसिडेंट चुना गया। फिर पता लगा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू कैंप आने वाले हैं। अगले दिन एक अंग्रेजी अखबार के फ्रंट पेज पर पंडितजी की फोटो थी और साइड में मेरे पिताजी की। अखबार में पंडित जी का बयान था- ‘मैं रिफ्यूजी कैंप गया था। वहां कैंप के प्रेसिडेंट ने कहा कि पंडित जी पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला कर दिया। बोलिए, आपको कितने जवान चाहिए? मैं तो खुद कैंप वालों को कुछ देने गया था पर उनके प्रेसिडेंट ने मुझे ही देने की पेशकश की तो मेरे जेहन में ख्याल आया कि यह जो लोग अपने घर-बार, खेत-खलिहान छोड़कर आए हैं, उनमें देशभक्ति का इतना जज्बा है तो हमारा मुल्क जरूर प्रगति करेगा।’ पंडित जी की यह बात भी मेरे जेहन में घर कर गई।
अगले दिन पिताजी मुझे लाल किला ले गए। वह 16 अगस्त का दिन था। नेहरू जी भाषण दे रहे थे। वे कुछ बोल रहे थे जिस पर लोग तालियां बजा रहे थे। मेरे पिताजी भी तालियां बजा रहे थे। मैं यह देख कर कुछ अजीब सा महसूस कर रहा था, क्योंकि एक दिन पहले मेरे पिताजी अपने छोटे भाई की मौत का गम मना रहे थे और अभी भाषण पर तालियां बजा रहे हैं। भाषण जब खत्म हुआ, तब पिताजी मुझे जामा मस्जिद ले गए। उन्होंने कहा- मत्था टेको। मैंने मना किया। कहा- यह तो मुसलमानों की जगह है। पिताजी ने कहा- नहीं बेटे पूजा का स्थान एक ही होता है। कोई हिंदू-मुस्लिम नहीं है। वह समय बुरा था जो हुआ।’ तब मैंने मत्था टेक दिया। उस वक्त पिताजी ने अगर यह नहीं किया होता, तो शायद मेरे दिल में मुसलमानों के लिए और इस्लाम के लिए मन में घृणा रहती। और वह भी नैरेटिव मेरी फिल्मों में झलकता, मगर ऐसा कभी नहीं हुआ।
- जैसा उन्होंने अमित कर्ण को बताया
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Street Dancer 3D' and 'Panga' BO collection January 24, 2020 at 09:30PM
Fans ask is Ranveer wearing DP's clothes? January 24, 2020 at 09:02PM
Ranveer’s drive has a James Bond connect January 24, 2020 at 08:12PM
सेलिब्रिटी साइकेट्रिस्ट ने कहा- ग्लैमर की चकाचौंध से लोग भटक जाते हैं, मेरे पास डिप्रेशन के शिकार कई सेलेब्स आ चुके January 24, 2020 at 10:02PM
टीवी डेस्क. सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' फेम एक्ट्रेस सेजल शर्मा के सुसाइड के बारे में सुनकर पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है। उनके कदम की वजह मानसिक तनाव को बताया जा रहा है। इस बारे में सेलिब्रिटी साइकेट्रिस्ट डॉक्टर युसूफ माचिसवाला का कहना है कि डिप्रेशन के मामले में भारत अब दुनिया की कैपिटल बन गया है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान माचिसवाला ने बताया कि पास कई सेलिब्रिटीज आते हैं जो डिप्रेशन के शिकार होते हैं।
डिप्रेशन के मरीजों की बढ़ती तादाद के बारे में सेलिब्रिटी साइकेट्रिस्ट डॉक्टर युसूफ माचिसवाला ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहा, 'डिप्रेशन के मामले में भारत अब दुनिया का कैपिटल बन गया है। हर दिन इसका प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा लेकिन मेरे पास कई सेलिब्रिटीज आते हैं जो डिप्रेशन का शिकार होते हैं। ग्लैमर कीचकाचौंध की वजह से कई लोग भटक जाते हैं। डिप्रेशन का इलाज सही वक्त पर करना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ ग्लैमर फील्ड में होता हैं या किसी खास उम्र में होता है। आजकल छोटे बच्चे भी डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं।'
डिप्रेशन है अदृश्य बीमारी
माचिसवाला ने कहा, 'डिप्रेशन एक ऐसी समस्या है जिसके चलते बहुत से लोग आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेते हैं। सच कहूं तो डिप्रेशन एक अदृश्य बीमारी है। इसलिए मेंटल हेल्थ के लिए इसका इलाज कराना चाहिए। इस बीमारी के शुरूआती लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी हैं। कई लोग डिप्रेशन में आकर ये सोच कर नशे की ओर बढ़ जाते हैं कि इससे डिप्रेशन की समस्या कम हो जाएगी, लेकिन नशे से उनकी समस्या और बढ़ जाती है। मुझे खुशी है कि आज कई लोग खुलकर खुद के डिप्रेशन की बात लोगों तक पहुंचाते हैं और इस बीमारी के बारे में दूसरों को सचेत करते हैं। जब सेलिब्रिटीज अपनी बीमारी के बारे में बात करते हैं तो उनके फैन्स भी उनका अनुसरण करते हैं। सोशल मीडिया से बात लोगों तक पहुंचती है जो की एक अच्छा साइन हैं।'
उदयपुर की रहने वाली थीं सेजल
सेजल उदयपुर की रहने वाली थीं और साल 2017 में मुंबई आई थीं। यहां आने के बाद उन्होंने बहुत से ऑडिशन दिए और सीरियल करने से पहले उन्होंने कई ब्रांड के लिए एड भी किए। वे आमिर खान और हार्दिक पंड्या के साथ एड में नजर आ चुकी हैं। 'दिल तो हैप्पी है जी' से पहले सेजल 'आजाद परिंदे' वेब सीरीज में भी नजर आई थीं। बता दें कि सेजल से पहले कुशल पंजाबी, राहुल दीक्षित, प्रत्यूषा बनर्जी जैसे टीवी सेलेब्स भी तनाव की वजह से अपनी जान दे चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Andaz Apna Apna producer passes away, Aamir Khan extends heartfelt condolences January 24, 2020 at 09:20PM
Andaz Apna Apna is still a cult film that starred Aamir Khan and Salman Khan in lead roles. The film is evergreen and even though it did not perform well at the box office, it is loved by the audiences. The producer of Andaz Apna Apna, Vinay Kumar Sinha, has passed away and Aamir Khan expressed his condolences to his family.
He took to his Twitter to inform the fans of his sad demise and tweeted, “Saddened to hear about the demise of Vinayji, the producer of Andaz Apna Apna. It will remain one of my most memorable experiences and films. My heartfelt condolences to Vinayji's family. May his soul rest in peace.”
Take a look.
Saddened to hear about the demise of Vinayji, the producer of Andaaz Apna Apna. It will remain one of my most memorable experiences and films. My heartfelt condolences to Vinayji's family. May his soul rest in peace.
— Aamir Khan (@aamir_khan) January 24, 2020
We hope and pray that his soul rests in peace.
Also Read: Aamir Khan says he does not bother about arbitrary negative comments on social media
टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा की मौत की खबर दूसरी एक्ट्रेस सेज़ल पर भारी पड़ी, फैन्स देने लगे श्रद्धांजलि बोलीं, मैं अभी जिंदा हूं January 24, 2020 at 09:22PM
बॉलीवुड डेस्क. 'दिल तो हैप्पी है जी' फेम टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा (Sejal Sharma) ने शुक्रवार को मुंबई में अपने मीरा रोड स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली। उनका शव पंखे से ओढ़नी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका मिला। मूल रूप से उदयपुर (राजस्थान) की रहने वालीं सेजल माता-पिता की इच्छा के विपरीत 2017 में मुंबई आईं थी। सुसाइड नोट में उन्होंने आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बताया है। उनकी मौत की खबर सुनते ही फैन्स शॉक्ड रह गए और इंस्टाग्राम पर उनके नाम सेबने अकाउंट पर कमेंट करने लगे हालांकि कई फैन्स ने इसी नाम से मिलते-जुलते नाम की अन्य एक्ट्रेस सेज़ल शर्मा (Sezal Sharma) को श्रद्धांजलि देना शुरू किया जिससे इस एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर सफाई देनी पड़ गई।
सेज़ल शर्मा को श्रद्धांजलि देने लगे फैन्स: सेज़ल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, हैलो, मैं अपने सभी दोस्तों और फैन्स को यह बताना चाहती हूं कि मैं जिंदा हूं। मैं एक्ट्रेस सेजल शर्मा की सुसाइड की खबर से शॉक्ड और दुखी हूं। मैं सबसे विनति करती हूं कि अगर आप जिंदगी में दुखी और डिप्रेस्ड हैं तो प्लीज मौत को गले मत लगाइए। सुसाइड किसी समस्या का हल नहीं है। मैं मीडिया द्वारा अपनी तस्वीरें इस्तेमाल करने से भी गुस्सा हूं। उनके ऐसा करने से मेरे करीबियों के बीच काफी पैनिक की स्थिति बन गई थी।सेज़ल ने कुछ पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहले दिन वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर' ने कमाए 10 करोड़, कंगना रनोट की पंगा 2.77 करोड़ पर सिमटी January 24, 2020 at 09:20PM
बॉलीवुड डेस्क. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 10.26 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, कंगना रनोट अभिनीत 'पंगा' 2.77 करोड़ पर सिमट गई। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी 'स्ट्रीट डांसर' की शुरुआत और बड़े नंबर्स के साथ होनी चाहिए थी। क्योंकि यह यूथ सेंट्रिक फिल्म है और इस तरह की फिल्मों की ओपनिंग सामान्यतः बड़ी होती है। डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की 'पंगा' ने शुक्रवार शाम के शोज रफ्तार पकड़ी थी। बावजूद इसके फिल्म बड़ी ओपनिंग हासिल नहीं कर सकी।
उम्मीद के मुताबिक, नहीं हुई शुरुआत
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, एनालिस्ट और मल्टीप्लेक्स मालिक राज बंसल कहते हैं, "दोनों फिल्मों को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली। 'पंगा' की तारीफ है, लेकिन कलेक्शन नहीं है। अच्छी माउथ पब्लिसिटी के चलते आज (शनिवार) कलेक्शन बढ़ सकता है। 'स्ट्रीट डांसर' के कलेक्शन में बहुत ज्यादा बढ़त होती नहीं दिख रही है। अगर आज कलेक्शन में बढ़त नहीं होती है तो दोनों फिल्मों का सरवाइव कर पाना मुश्किल नजर आता है।"
मुंबई सर्किट में 'स्ट्रीट डांसर' पर हावी 'तान्हाजी'
आदर्श ने अपने ट्वीट में यह बताया है कि मुंबई सर्किट में रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी 'स्ट्रीट डांसर' का कलेक्शन पहले से ही चल रही अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' के चलते प्रभावित हुआ है। मजबूत वीकेंड के लिए दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में ग्रोथ होना जरूरी है।
'तान्हाजी' ने 5.38 करोड़ रुपए कमाए
ओम राउत डायरेक्टेड 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने तीसरे शुक्रवार (24 जनवरी) 5.38 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही यह बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 202.38 करोड़ रुपए हो गया है। शनिवार और रविवार को इसके कलेक्शन में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today