Wednesday, September 23, 2020

केंद्रीय एजेंसियों की जांच को बताया उनके खिलाफ विच हंट, सुशांत की बहनों को लेकर कहा- एक्टर को उनके इरादों पर शक था September 23, 2020 at 08:07PM

16 दिन से भायखला जेल में बंद रिया चक्रवर्ती ने जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कस्टडी आगे बढ़ने से उनकी मानसिक हालत और बिगड़ सकती है। बेल एप्लिकेशन उनके वकील सतीश मानशिंदे ने फाइल की है। उन्होंने लिखा है कि उनकी मुवक्किल निर्दोष है और एनसीबी जानबूझकर उनके ऊपर कड़े आरोप लगा रही है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों (एनसीबी, सीबीआई और ईडी) की जांच को रिया के खिलाफ विच हंट बताया है।

सुशांत को बताया इकलौता ड्रग्स कंज्यूमर

रिया चक्रवर्ती की याचिका में लिखा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत इकलौते ड्रग्स कंज्यूमर थे। वे अपने स्टाफ मेंबर्स सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को ड्रग्स खरीदने के लिए कहते थे। रिया ने यह दावा भी किया है कि सैमुअल और दीपेश के अलावा सुशांत ने उनका और उनके भाई शोविक का इस्तेमाल भी ड्रग्स खरीदने के लिए किया था।

सुशांत को बहनों के इरादे पर शक था?

रिया ने जमानत याचिका में दावा भी किया है कि सुशांत को उनकी बहनों के इरादे पर शक था। उन्होंने लिखा है कि सुशांत को लगता था कि उनकी बहनों को उनकी मेंटल हेल्थ की चिंता नहीं थी, बल्कि वे उनके पैसों के पीछे पड़ी थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने जमानत याचिका में लिखा है- सुशांत सतत रूप से अपने परिवार के संपर्क में थे और उन्हें अपने डिप्रेशन के बारे में बता रहे थे। लेकिन अभिनेता के फैमिली मेंबर्स को इसकी चिंता नहीं थी। नवंबर 2019 में उनकी तीन बहनें मुंबई आईं और उन्हें बताया कि वे उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जा रही हैं।

रिया ने उनके इस फैसले में दखल नहीं दिया। बल्कि उन्हें राहत थी कि कम से कम उनके फैमिली मेंबर्स ने उनकी हेल्थ में रुचि तो जताई। हालांकि, 26 नवंबर को सुशांत ने रिया को फोन किया और कहा कि वे

चंडीगढ़ नहीं जाएंगे। क्योंकि उन्हें उनकी बहनों के इरादे पर शक है और उन्हें लग रहा था कि उनकी बहनें उनके पैसों के पीछे पड़ी थीं।

मानशिंदे के मुताबिक, सुशांत की बहनों की वजह से उनका डिप्रेशन पीक पर पहुंच गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती ने याचिका में दावा किया है कि सुशांत लगातार अपने फैमिली मेंबर्स के संपर्क में थे और उन्हें अपने डिप्रेशन के बारे में बता रहे थे।

Deepika to take a charter plane from Goa today September 23, 2020 at 07:28PM

Deepika Padukone, who is currently shooting in Goa is reported to return to Mumbai in the afternoon. The actress has been summoned by Narcotics Control Bureau as her name emerged during the interrogation of Sushant Singh Rajput's talent manager Jaya Saha in the Bollywood drug nexus.

Has Ahmed signed Disha, Aditya for his next? September 23, 2020 at 07:39PM

Aditya and Disha will be seen reuniting after the super success of their last film, ‘Malang’. The report added that if the dates of the actors match, they will start shooting for the movie by the end of the year.

Mahesh Manjrekar to direct Salman Khan and Aayush Sharma starrer Guns Of North September 23, 2020 at 06:50PM

Touted to be the biggest action drama in the making, Salman Khan and Aayush Sharma's Mulshi Pattern Hindi remake titled Guns Of North will see the face-off between gangster and cop. Now, it's been learned that Mulshi Pattern actor Mahesh Manjrekar will direct the Hindi remake and he has reportedly replaced the previous director Abhiraj Minawala.

Mahesh Manjrekar to direct Salman Khan and Aayush Sharma starrer Guns Of North

According to a daily, it was Manjrekar who recommended himself to Salman Khan. He has previously directed Vaastav and City Of Gold and Guns Of North is in a similar setup. Mahesh will conduct workshops with Aayush Sharma in October. The plan is to take the film on the floor in November as the makers have almost locked the script.

At first, Salman was roped in for an extended cameo of just 20 minutes. During the lockdown though, the script was reworked on, and the extended cameo became a full-fledged role. According to the reports, the script was rewritten to focus on the confrontation between Salman Khan and Aayush Sharma. Salman now has almost 50-55 days of the shoot. The makers plan to shoot for 90 days.

Earlier, it was reported that the story will be set up in Punjab, featuring Sharma as a dreaded Jat gangster. A big-scale film, makers have been working on Guns of North since January 2019 and the shoot was expected to kick-start in April 2020. However, due to the novel coronavirus pandemic, the shooting of the project has been stalled and is expected to start once the situation is better.

Guns Of North will release in five different languages including Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, and Oriya.

ALSO READ: This BTS video of Salman Khan shooting for the promo of Bigg Boss 14 will get you even more excited!

Nagma asks why Kangana Ranaut has not been summoned by NCB when she has admitted to having drugs September 23, 2020 at 06:27PM

Bollywood actors including Deepika Padukone, Shraddha Kapoor, Rakul Preet Singh, and Sara Ali Khan have been summoned by Narcotics Control Bureau (NCB) in the drugs scandal that is being investigated. At the forefront is Kangana Ranaut who has claimed that 99 percent of the film industry consumes drugs. But, actress and Congress politician Nagma has asked why then the Narcotics Control Bureau (NCB) has not yet summoned Kangana Ranaut, who has admitted to taking drugs on camera.

Nagma asks why Kangana Ranaut has not been summoned by NCB when she has admitted to having drugs

"Why has the NCB not summoned Kangana Ranaut who has admitted to have taken drugs. If they could summon other actresses on basis of what's app chat ?? Hypocrite and is this the duty of NCB to leak out information to Press and malign the image of only female top actresses 56 inch," Nagma tweeted on Wednesday evening.

Nagma claimed that it is hypocritical of them to do the investigation and yet the details are being leaked to the media to malign the image of top actresses in the country.

NCB is probing the drug angle related to Sushant Singh Rajput's death. For procuring drugs, Rhea Chakraborty has been arrested and is in judicial custody.

ALSO READ: Renuka Shahane feels that Sushant Singh Rajput’s death case was left behind when Kangana Ranaut started talking about unrelated things

Simone Khambatta reaches the NCB office September 23, 2020 at 07:04PM

Designer Simone Khambatta was spotted at the Narcotics Control Bureau office today to record her statements. Times Now reported that this is related to the drug probe in Sushant's death case. The NCB wants to find the larger drug nexus prevailing in the industry.

SSR case: Rhea's bail plea will be heard today September 23, 2020 at 06:42PM

Rhea Chakraborty and her brother Showik had filed for bail in the Bombay High Court on Tuesday. Their application will be heard today after it got postponed on Thursday due to heavy rains. Her lawyer Satish Maneshinde has released an official statement which states that the hearing will be taken up today.

Rakul has not received summons by NCB September 23, 2020 at 06:57PM

The Narcotics Control Bureau (NCB) on Wednesday issued summons to Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Shraddha Kapoor and Rakul Preet Singh in the drugs-probe, in connection to Sushant Singh Rajput’s death case. However, Rakul Preet Singh’s team has acclaimed that they have not received any summons from the investigating agency. The actress was supposed to join the probe today. According to Times Now, sources have stated that Rakul was served the summons digitally.

SSR's sister shares Bhagavad Gita verses September 23, 2020 at 05:51PM

Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti took to her Twitter handle to pen a post about 'truth'. She shared Bhagavad Gita verses.

Zayn Malik and Gigi Hadid welcome baby girl September 23, 2020 at 05:19PM

Recently, there were rumours doing the rounds on the Internet that Zayn Malik and his ladylove Gigi Hadid secretly welcomed their first child together. It came after the model's father, Mohamed Hadid shared a post that appeared to be a birth announcement. Now, Malik took to his Twitter handle to confirm the birth of their little angel.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी ने यौन शोषण और धोखाधड़ी का लगाया आरोप, दर्ज शिकायत पर आज हो सकती है एफआईआर September 23, 2020 at 05:39PM

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी उर्फ अंजना किशोर पांडे ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बलात्कार और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ये शिकायत मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आलिया की शिकायत पर पुलिस आज एफआईआर दर्ज कर सकती है।

शिकायत दर्ज करने के बाद उनके वकील अदनान शेख ने एक बयान जारी कर कहा,'मेरे मुवक्किल ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में यौन दुराचार और धोखाधड़ी पर एक विस्तृत लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उम्मीद है कि जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।' आलिया अदालत में नवाजुद्दीन से तलाक की अर्जी भी डाल चुकी हैं। इसके बाद से ही इन दोनों के बीच में खूब बयानबाजी हो रही है।


नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है। नवाजुद्दीन के भाई शम्स पर जब आलिया ने कथित तौर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, तो कहा जाता है कि वह भाग गया था। शम्स ने दावा किया था कि आलिया वित्तीय लाभ के लिए यह सब कर रही है। हालांकि एक इंटरव्यू में आलिया ने सभी आरोपों से इनकार किया था।

पहले भी परिवार पर केस दर्ज करवा चुकी हैं आलिया
27 जुलाई को आलिया ने नवाज सहित उनकी मां और 3 भाइयों पर मारपीट और प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। यह मामला मुंबई का नहीं था इसलिए उस शिकायत को मुजफ्फरनगर के पास बुढ़ाना के लिए स्थानांतरित किया गया। उस एफआईआर की एवज में ही आलिया को मुंबई से बुढाना अपना बयान दर्ज करने पुलिस स्टेशन जाना पड़ा।


फिलहाल अपने पैतृक बुढाना में हैं नवाज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोविड-19 लॉकडाउन के कारण मुंबई से बुढाना में अपने पैतृक स्थान लौट आए थे और तब से यहीं रह रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने मुंबई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी तो परिवार की ओर से फैजुद्दीन सिद्दीकी ने सफाई देते हुए कहा था कि आलिया सिद्दीकी से उनके भाई नवाजुद्दीन का तलाक हो चुका है। आलिया उनपर और परिवार पर झूठा आरोप लगा रही हैं, जो निराधार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आलिया अदालत में नवाजुद्दीन से तलाक की अर्जी भी डाल चुकी हैं, इससे पहले उन्होंने उनके परिवार पर केस दर्ज करवाया था।

Sapna Bhavnani shares a throwback pic with SSR September 23, 2020 at 05:01PM

Celebrity stylist and filmmaker Sapna Bhavnani recently shared a throwback picture of herself with Sushant Singh Rajput. The picture is from their MS Dhoni biopic days. The two are seen striking a pose for the camera

Pic: Kangana reminisces her shooting days September 23, 2020 at 04:34PM

Kangana Ranaut took to her micro-blogging site to share a gorgeous picture of herself reminiscing her shooting days. In the slightly blurry picture, Kangana is seen colouring her lips as she got ready for the camera.

आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई संभव, अदालत ने बुलडोजर चलाने वाले अधिकारी और संजय राउत को पार्टी बनाने का दिया है आदेश September 23, 2020 at 04:32PM

कंगना रनोट के पाली हिल्स वाले ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर एक्ट्रेस की और से बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका पर आज 11.30 बजे सुनवाई हो सकती है। बुधवार को भारी बारिश की वजह से हाई कोर्ट के बंद हो जाने के कारण यह सुनवाई गुरुवार के लिए टल गई थी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले में एक्ट्रेस के ऑफिस पर बुलडोजर चलाने का आदेश देने वाले अधिकारी भाग्यवंत लाते और शिवसेना के राज्यसभा से सांसद संजय निरुपम को पक्षकार बनाने की बात कही है। कंगना की तरफ से संजय राउत के उखाड़ दिया वाले बयान कि सीडी हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दी गई थी जिसके बाद हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है।

इस बंगले के कुछ हिस्सों को बीएमसी ने 9 सितंबर को तोड़ दिया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने हाई कोर्ट का रुख किया था। अदालत ने इस मामले में कंगना से 14 सितंबर को और बीएमसी से 18 सितंबर को जवाब मांगा था। एक्ट्रेस की और से सोमवार को सप्लीमेंट्री एफिडेविट दायर किया गया था।

बीएमसी के आरोप से कंगना का आरोप

इससे पहले कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में बीएमसी के हलफनामे पर अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि उनके दफ्तर पर की गई बीएमसी की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण थी। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि जब कार्रवाई हुई, उस दौरान उनके दफ्तर में कोई निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं दूसरी तरफ बीएमसी अवैध निर्माण का कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाई है।

उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि तोड़फोड़ को अवैध घोषित करने और बीएमसी द्वारा मुआवजे के तौर पर दो करोड़ रुपये की मांग वाली उनकी याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। हलफनामे में उन्होंने कहा, “मैं इस बात से इनकार करती हूं कि मैंने गैरकानूनी रूप से कुछ जोड़ा या बदलाव किया जैसा कि आरोप लगाया गया है।”

बीएमसी ने अपने हलफनामे में कही थी यह बात

बीएमसी ने पिछले हफ्ते अपने वकील जोएल कार्लोस के जरिये रनोट की याचिका के जवाब में न्यायमूर्ति एस जे कथावाला की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष हलफनामा दायर किया था। नगर निकाय ने कहा था कि अभिनेत्री ने इमारत में बिना इजाजत अहम ढांचागत बदलाव किये थे। उसने कहा कि बीएमसी अधिकारी नौ सितंबर को उन बदलावों को तोड़ने के दौरान सिर्फ नियमों का पालन कर रहे थे। नगर निकाय ने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया था कि वह रनौत की याचिका को रद्द कर दे और उन पर याचिका दायर करने का जुर्माना भी लगाए जो कि न्यायिक प्रक्रिया का “दुरुपयोग” थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
9 सितंबर को बीएमसी की ओर एक्ट्रेस कंगना रनोट के पाली हिल्स वाले ऑफिस पर बुलडोजर चलाया गया था।

टॉप एक्ट्रेसेस के बाद अब चार मेल एक्टर्स एनसीबी की राडार पर, टैलेंट मैनेजर जया साहा ने पूछताछ में लिया इनका नाम September 23, 2020 at 04:19PM

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में अब 4 मेल एक्टर्स एनसीबी की राडार पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान की पार्टनर जया साहा ने बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की पूछताछ में इन एक्टर्स का नाम लिया है।

आज हो सकता है नाम का खुलासा

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को जया साहा से करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई। इस दौरान उन्होंने जिन चार एक्टर्स का नाम लिया, उनमें से एक खासतौर पर सफल अभिनेता है। आज इनके नाम का खुलासा हो सकता है। एनसीबी एक सप्ताह के अंदर इन अभिनेताओं को समन भेज सकती है।

कई एक्ट्रेस का नाम सामने आ चुका

इस मामले में अब तक एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, दीया मिर्जा और नम्रता शिरोडकर, फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा और प्रोड्यूसर मधु मंतेना का नाम सामने आ चुका है।

बुधवार को मधु मंतेना से एनसीबी ने पूछताछ की। बताया जा रहा है कि इस दौरान जया साहा से उनकी ड्रग्स चैट को लेकर दोनों का आमना सामना भी कराया गया।

एक्ट्रेसेस को भेजा जा चुका समन

एनसीबी ने बुधवार को दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को समन जारी कर दिया। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, गोवा में शूटिंग कर रहीं दीपिका को पूछताछ के लिए 25 सितंबर को बुलाया जाएगा। रकुल प्रीत सिंह को 24 सितंबर, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को 26 सितंबर को पेश होना होगा। एनसीबी की टीम ने श्रद्धा और सारा अली को घर जाकर समन दे दिया है।

सुशांत के दोस्त का दावा- जया सिर्फ एजेंट हैं

सुशांत के दोस्त युवराज ने रिपब्लिक भारत से बातचीत में कहा कि क्वान बहुत बड़ी एजेंसी है। इसका मतलब है कि इस मामले (ड्रग्स) में कई A- लिस्टर्स शामिल हैं। वे कहते हैं, "मैंने सुना था कि ये सभी सितारे कोकीन और ड्रग्स लेते हैं। लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है।"

युवराज ने आगे कहा, "जया साहा सिर्फ एजेंट हैं। सुपरस्टार उन्हें जो कहते हैं, वे वह करती हैं। सुपरस्टार उन्हें कहते हैं कि मुझे यह चाहिए, मुझे वह चाहिए। आखिर क्यों एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी को ड्रग्स सप्लाई में एक्टिव होना चाहिए? क्या वे ड्रग डीलर हैं? किसको पता है, हो सकता है कि वे इससे पैसा कमा रहे हों।"

युवराज ने दावा किया है कि जांच में 15-20 टॉप एक्टर्स के नाम सामने आ सकते हैं। उनकी मानें तो दीपिका की जिंदगी में शामिल खास शख्स भी इसमें इन्वॉल्व है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनसीबी ने बुधवार को जया साहा से करीब चार घंटे तक पूछताछ की।

Celebs who raised awareness about COVID19 September 23, 2020 at 04:30PM

जमानत पर सुनवाई से पहले रिया के वकील सतीश मानशिंदे बोले- रिया ने ड्रग केस में किसी का नाम नहीं लिया, एनसीबी के सारे दावे झूठे September 23, 2020 at 03:00PM

सुशांत केस में जब से ड्रग एंगल सामने आया है तब से केवल यही चर्चा है कि रिया ने पूछताछ के दौरान एनसीबी को बॉलीवुड के बड़े सितारों के नाम बताए हैं। जो ड्रग्स लेते हैं। लेकिन रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने इस बात को खारिज कर दिया है। सतीश ने कहा है कि ड्रग केस में रिया ने किसी का नाम लिया था। एनसीबी के सारे दावे झूठे हैं।

एनसीबी पाकिस्तान जाकर पकड़े

सीएनएन न्यूज 18 की खबर के अनुसार सतीश ने कहा है कि अगर एनसीबी ऐसा कोई दावा करती है कि रिया ने नामों का खुलासा किया है तो यह सरासर झूठ है। रिया ने एनसीबी के सामने कोई नाम नहीं लिया है। सतीश ने यह भी कहा कि एनसीबी को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल जाकर ड्रग पैडलर्स को पकड़ना चाहिए। वे कहते हैं कि एनसीबी ने अब तक जो भी जांच की है, वे उसे रिया चक्रवर्ती से नहीं जोड़ पाए हैं।

एनसीबी ध्यान खींचने समन भेज रही

सतीश ने यह दावा किया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को रिया की तरफ किसी भी तरह के गलत काम का कोई सबूत नहीं मिला। एनसीबी के पास रिया को ड्रग सिंडिकेट से जोड़ने के लिए कोई सबूत नहीं है। चर्चा के दौरान सतीश ने कहा कि रिया सिर्फ सुशांत के घर में रहती थी, इसके लिए उसे दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। बॉलीवुड एक्टर्स को समन देना इस महामारी के दौर में सिर्फ ध्यान खींचने के लिए किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before the bail hearing, Rhe chakraborty's lawyer Satish Manashinde said - Rhea did not name anyone in the drug case

Sharon Stone: De Niro the 'best kisser' September 23, 2020 at 02:08PM

Actress Sharon Stone says veteran actor Robert De Niro is the best kisser among all her on-screen leading men.

Drug case: Four male actors under NCB scanner September 23, 2020 at 01:08PM

The Narcotics Control Bureau has summoned Bollywood actors Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Shraddha Kapoor and Rakul Preet Singh for questioning in a drug-related case which emerged during the investigation of the death of Bollywood actor Sushant Singh Rajput.

Meera Chopra: How is CBD oil is illegal? September 23, 2020 at 02:20PM

Actress Meera Chopra has raised the question why cannabis oil, or CBD oil, is freely available for online purchase if it is illegal in India. On Wednesday evening, Meera tweeted to say CBD oil can be bought off the net and that she had checked its availability on a shopping website.

Deepika blames manager for revealing chats September 23, 2020 at 11:28AM

The Narcotics Control Bureau (NCB) on Wednesday said that it has summoned Bollywood actresses Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Shraddha Kapoor and Rakul Preet Singh for questioning in a drug-related case.

‘टू स्‍टेट्स’ के बाद सुशांत की एक और फिल्‍म जा रही अर्जुन कपूर के पास, SSR की जगह रिया कर रही थी प्रोडक्शन हाउस से मूवी की डील September 23, 2020 at 02:30PM

सुशांत सिंह राजपूत मामले में इतिहास फिर से खुद को दोहरा रहा है। एक फिल्म जिसमें उन्हें लेने की बातें चल रही थीं, अब वो फिल्म अर्जुन कपूर के पास जा रही है। इससे पहले सुशांत ने जब '2 स्‍टेट्स' छोड़ी थी तो वो भी अर्जुन को ही मिली थी। नई फिल्म 'टू नाइसमैन' प्रोडक्‍शन हाउस के बैनर तले बनेगी। फिल्म को लेकर मार्च महीने में मेकर्स की बातें रिया चक्रवर्ती से हुई थीं, जो सुशांत सिंह राजपूत के बिहाफ पर बात कर रही थीं।

‘टू नाइसमैन मीडिया वर्क्‍स’ के सूत्रों ने बताया, 'सुशांत खुद भी उस प्रोजेक्‍ट को लेकर दिलचस्‍पी दिखा रहे थे। हालांकि अब जब वो इस दुनिया में नहीं हैं, तो मेकर्स अर्जुन कपूर को लेकर फिल्‍म बनाने की तैयारी में हैं। हालांकि अर्जुन के लिए भी उन्‍हें इंतजार करना पड़ रहा है। क्योंकि कोरोना होने की वजह से अर्जुन फिलहाल घर पर ही हैं।'

रिया ने बताया था सुशांत रिहैब सेशल ले रहे हैं

प्रोडक्‍शन हाऊस के सूत्रों ने बताया, 'फिल्‍म की राइटिंग कंप्‍लीट हो गई थी। कास्टिंग पर बात चल रही थी। सुशांत की ओर से दिलचस्‍पी भी जाहिर हुई थी। उनकी जगह पर रिया चक्रवर्ती बात कर रही थीं। उन्‍होंने बताया था कि सुशांत रिहैब सेशन ले रहे हैं। लिहाजा वो उनके एंड से प्रोजेक्‍ट फाइनल करेंगी। मगर इससे पहले ही लॉकडाउन लग गया और फिर सुशांत के निधन की खबर आ गई। आज तक हमलोग भी इस झटके से ऊबर नहीं पाए हैं।'

मेकर्स को सुशांत के रिहैब से दिक्कत नहीं थी

आगे उसने कहा, 'प्रोडक्‍शन हाउस के लिए इंडस्‍ट्री के एक बड़े कास्टिंग डायरेक्‍टर बातें कर रहे थे। उनको रिया ने बताया था कि सुशांत रिहैब सेशन ले रहे हैं। मेकर्स को इससे प्रॉब्‍लम नहीं थी, क्‍योंकि और भी सेलेब्‍स को एंग्जाइटी इश्‍यू रहे हैं। फिर भी वो काम करते रहे हैं।'

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में सुशांत को बनना था रिपोर्टर

सूत्र ने ये भी बताया, 'ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍म थी। जिसमें सुशांत को एक रिपोर्टर का रोल करना था। जो कि नॉर्थ इंडिया के एक छोटे शहर का फायरब्रांड टीवी रिपोर्टर का था। इस प्रोजेक्‍ट को लेकर मार्च में रिया से आधा दर्जन बार बातें हो गई थीं। तब उन्होंने ऐसी कोई डिमांड तो नहीं रखी थी कि एक्‍ट्रेस का रोल उन्‍हें ही मिलना चाहिए।'
'फिलहाल ये प्रोजेक्‍ट ठंडे बस्‍ते में रहा है। मगर अब इसे फिर से अर्जुन कपूर के साथ बनाने की तैयारी चल रही है। उनके पूरी तरह दुरूस्‍त होने का इंतजार किया जा रहा है।'

सुशांत सक्सेस पार्टी में शामिल होने वाले थे

सूत्र ने आगे बताया, 'हम लोगों के प्रोडक्‍शन से एमएक्‍स प्‍लेयर पर वेब शो ‘पति पत्‍नी और वो’ रिलीज हुई थी। उसकी सक्‍सेस पार्टी 17 जून को करने वाले थे। उसमें सुशांत सिंह राजपूत भी आमंत्रित थे, मगर 14 जून को ही दुखद खबर आ गई।'

कमल जैन अपनी फिल्म के लिए वरुण से कर रहे बात

उधर कमल जैन भी सुशांत को लेकर साउथ की एक फिल्म का रीमेक बनाने वाले थे। अब वो वरुण धवन को लेकर फिल्‍म बनाने वाले हैं। ठीक इसी तरह एक अन्य प्रोडक्शन हाउस अपनी फिल्म 'रायफलमैन' में सुशांत को लेना चाहता था, पर अब उसके प्रमुख विक्रम मल्‍होत्रा वरुण धवन को कंसिडर कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After 'Two States' another Sushant Singh Rajputs film going to Arjun Kapoor, Rhea Chakraborty was dealing for it with makers