Monday, July 6, 2020

मुंबई पुलिस ने भंसाली से पूछे 30 सवाल, जवाब में बोले- 'सुशांत ने खुद फिल्में छोड़ीं थी, मैं उनसे सिर्फ 3 बार मिला' July 06, 2020 at 08:40PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस ने उनसे दिवंगत एक्टर के साथ उनके संबंधों और उन्हें फिल्मों से निकालने से जुड़े सवाल पूछे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने उनसे 30 से ज्यादा सवाल पूछे।

पुलिस ने भंसाली से पूछा कि फिल्म 'गोलियों की रासलीला :राम-लीला' और 'बाजीराव मस्तानी' से हटाए जाने की वजह से सुशान्त डिप्रेशन में चले गए थे और इस बारे में आपकी उनसे क्या बातचीत हुई थी?जवाब में भंसाली ने बताया कि 'मैंने सुशांत को किसी फिल्म से ड्रॉप नहीं किया था और ना ही उन्हें रिप्लेस किया गया था।'

भंसाली ने कहा,'सुशान्त सिंह राजपूत से मेरी मुलाकात साल 2012 में 'सरस्वतीचंद्र' नाम के एक सीरियल की कास्टिंग के दौरान हुई थी, लेकिन सुशान्त को उस वक्त इस सीरियल के लिए कास्ट नहीं किया गया था। हालांकि मैं उनकी एक्टिंग स्किल्स से प्रभावित था।'

'मैंने दो फिल्मों के लिए संपर्क किया था'

भंसाली बोले-'साल 2013 में आई 'रामलीला' और साल 2015 में आई 'बाजीराव-मस्तानी' के लिए मैंने 2 बार सुशान्त सिंह राजपूत को एप्रोच किया था, लेकिन उस समय वो यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म 'पानी' की वर्कशॉप और शेड्यूल में व्यस्त थे।'

'खुद सुशांत ने फिल्मों के लिए मना किया था'

आगे उन्होंने कहा, 'एक डायरेक्टर के तौर पर मैं उनका पूरा अटेंशन और डेडिकेशन चाहता था, लेकिन अपने ही शेड्यूल की व्यस्तता के चलते खुद सुशांत ने इन दोनों फिल्मों के लिए मुझे मना कर दिया था। जिसके बाद मैंने उनसे फिल्मों को लेकर दोबारा कोई बात नहीं की।'

'हमारे सामान्य रिश्ते थे, वो मेरे करीबी नहीं थे'

सुशान्त को एक फिल्म अभिनेता के तौर पर मैं उसी तरह जानता था जैसे कि बाकी कलाकारों को जानता हूं। वो मेरे इतने करीबी नहीं थे कि मुझसे निजी बातें साझा करें। उनके डिप्रेशन की बात मुझे पता नहीं थी।

'पिछले चार सालों में सिर्फ तीन बार मिला'

सुशांत से हुई मुलाकातों को लेकर भंसाली ने कहा, 'साल 2016 के बाद सुशान्त सिंह राजपूत से मैं केवल 3 बार मिला था, वो भी सिर्फ फिल्म शोज के दौरान, लेकिन इस दौरान किसी फिल्म को करने या फिर किसी अन्य चीज पर मेरी उनसे बात नहीं हुई थी।'

इस वजह से हुई भंसाली से पूछताछ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली ने 'गोलियों की रासलीला: राम-लीला' सुशांत को ऑफर की थी। लेकिन बाद में उन्हें रणवीर सिंह से रिप्लेस कर दिया गया। कहा जा रहा है कि ऐसा ही कुछ उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' के वक्त भी किया था।'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी पहले सुशांत को अप्रोच किया गया और बाद में उन्हें हटाकर रणवीर सिंह को कास्ट कर लिया गया।

इन 8 लोगों के खिलाफ है बिहार में केस दर्ज

वकील सुधीर कुमार ओझा ने संजय लीला भंसाली के अलावा करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के खिलाफ मुजफ्फरपुर में दर्ज कराया है।

ओझा का आरोप है कि ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे। फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे।उन्हें साइडलाइन करके रखते थे, जिससे हताश और निराश होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। ओझा के मुताबिक, आरोप साबित होते हैं तो सभी को 10 साल तक की जेल हो सकती है।

पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में उनके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। लेकिन पुलिस की जांच अभी जारी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने आखिर सुसाइड का कदम क्यों उठाया।

अब तक 30 से ज्यादा लोगों से हो चुकी पूछताछ

14 जून को सुशांत के सुसाइड के बाद से अब तक मामले में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। इनमें उनका हाउस स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।

यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा भी बयान दर्ज करा चुके हैं। कुछ और अधिकारियों से पूछताछ होगी। शानू को भी दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।

इनके अलावा फिल्ममेकर शेखर कपूर और एक्ट्रेस कंगना रनोट से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। कंगना ने जहां खुलकर आरोप लगाया है कि सुशांत को बॉलीवुड का नेपोटिज्म ले डूबा तो वहीं, शेखर कपूर ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police interrogate Sanjay Leela Bhansali to investigate Sushant Singh Rajputs demise, Bhansali said, 'I did not drop or replace him with any film, he himself left my films'.

अजय देवगन ने ट्वीट में नहीं किया बिग बी-अभिषेक के अलावा बाकी स्टारकास्ट का जिक्र, प्राची देसाई ने कसा तंज July 06, 2020 at 08:35PM

6 जुलाई को फिल्म बोल बच्चन की रिलीज को 8 साल पूरे हो गए। इस मौके पर लीड एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। अजय ने फिल्म से जुड़े कुछ बिहाइंड द सीन के फोटो शेयर किए जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी नजर आ रहे हैं। अजय ने फोटो कैप्शन में लिखा, 'जब बच्चन बोलते हैं तो मैं बस सुनता हूं (खासकर अमितजी)। बोल बच्चन के 8 साल पूरे।' इस पोस्ट में उन्होंने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रोहित शेट्टी को टैग किया।

प्राची देसाई को रास नहीं आई पोस्ट: अजय की यह पोस्ट फिल्म में काम कर चुकीं प्राची देसाई को रास नहीं आई। उन्होंने फिल्म के बाकी एक्टर्स को याद न करने को लेकर अजय देवगन को घेरा। प्राची ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'अजय देवगन मुझे लगता है कि आप हम सबबाकी एक्टर्स जैसे असिन, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरण सिंह, असरानी, नीरज वोरा, जीतू वर्मा आदि को मेंशन करना भूल गए। आपके अलावा, बाकी सब ने भी इस फिल्म को सफल बनाने में अपना योगदान दिया था।

##

'

ट्विटर यूजर्स ने किया सपोर्ट: अजय को आईना दिखाने के लिए ट्विटर यूजर्स ने उनकी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छे प्राची! लगता है कि अजय देवगन भूल गए कि बिग बी फिल्म में केवल गाने के लिए थे। बाकियों का योगदान भूल जाना गलत है।' एक और यूजर ने लिखा, 'बिलकुल सही, सभी एक्टर्स को बराबरी से मेंशन किया जाना चाहिए।' बोल बच्चन 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prachi Desai corrected Ajay Devgn after he missed mentioning all the cast members of Bol Bachchan in his anniversary post

अगस्त से 'राधे' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं सलमान खान, महबूब स्टूडियो में होगी गाने और बचे हुए हिस्से की शूटिंग July 06, 2020 at 08:34PM

दुनिया में जारी महामारी और लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह बंद हो गई थी। कई फिल्मों की रिलीज टल गई वहीं कुछ फिल्में अधूरी अटकी हुई हैं। मगर अब देश के धीरे-धीरे खुलने के साथ ही इंडस्ट्री भी सामान्य होने लगी है। बताया जा रहा है कि सलमान खान भी जल्द ही अपनी रुकी हुई फिल्म राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

हाल ही में आई मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान जल्द ही स्टूडियो बुक करवाने के लिए परमिशन लेने वाले हैं। अगर सब ठीक रहा तो राधे की शूटिंग अगस्त कीशुरुआत में दोबारा शुरू की जाएगी। फिलहाल फिल्म का एक गाना और कुछ हिस्सा बचा हुआ है। मेकर्स इस बात की तैयारी में हैं कि कम से कम क्रू मेंबर्स के साथ किस तरह शूटिंग को अंजाम दिया जाएगा। शूटिंग के लिए महबूब स्टूडियों को बुक करवाया जाएगा।

अगस्त में पूरी होगी शूटिंग

फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा, प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान ने आपसी सहमति से जल्द शूटिंग शुरू करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार अगस्त के पहले हफ्ते से मुंबई कामहबूब स्टूडियो बुक करवाया जाएगा जिसमें कुछ बचा हुआ हिस्सा और एक गाना शूट होगा। सलमान खान अगस्त के आखिरी तक फिल्म की शूटिंग पूरी करने की तैयारी में हैं।

मुंबई में केस बढ़ने से अचानक बंद हुई थी शूटिंग

सलमान खान, दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग मार्च में मुंबई में की जा रही थी मगर अचानक ही केस बढ़ने से शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया था। लॉकडाउन खुलने के बाद भी खबरें थीं कि बड़े स्टार्स फिलहाल शूटिंग करने के लिए तैयार नहीं हैं मगर अब सलमान शूटिंग के लिए राजी हैं। सलमान पहले ए लिस्टर स्टार हैं जो अगस्त में शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan can start shooting of 'Radhey' from August; songs and remaining parts will be shot in Mehboob Studio

MS Dhoni fans pay a heartfelt tribute to SSR July 06, 2020 at 08:12PM

The former Indian skipper MS Dhoni turns a year older today and on his 39th birthday, Dhoni fans have paid a heartfelt tribute to the late actor Sushant Singh Rajput with an emotional fanart that will stir your deepest emotions.

Madonna goes topless for a mirror selfie July 06, 2020 at 07:45PM

Singer Madonna made jaws drop on Tuesday morning when she shared a topless photo of herself on her social media handle.

Pics of Shahid-Mira that are all things love July 06, 2020 at 07:30PM

Shah Rukh Khan's immigration film with Rajkumar Hirani moves between Punjab and Canada July 06, 2020 at 06:12PM

Actor Shah Rukh Khan has been away from the big screen for more than a year. After the debacle of Zero in 2018, the actor took a break and since then has reportedly rejected 20 scripts before agreeing to work with Rajkumar Hirani on his immigration based story. Bollywood Hungama had reported earlier that Kanika Dhillon will be penning with the script for SRK's next with Hirani's frequent collaborator Abhijat Joshi overseeing the script.

Shah Rukh Khan's immigration film with Rajkumar Hirani moves between Punjab and Canada

As per the latest reports, Hirani's story moves between Punjab and Canada. The story is relevant and will be portrayed in seriousness with gentle humour. Shah Rukh Khan is growing his hair for the role. His character is jovial with a sense of humour and emotional too.

The team is currently awaiting for international travel restrictions to be eased since the shooting requires a long outdoor schedule. The makers had plans to begin the shooting in August before the pandemic put a halt to everything. As the makers are chalking out a new schedule, Hirani, Dhillon, and Joshi are working on finalizing the script. If the situation seems stable, they plan to begin the shooting by the end of the year.

Meanwhile, Shah Rukh Khan has been working on several productions. Last year, he produced Taapsee Pannu and Amitabh Bachchan starrer Badla and Netflix web series Bard Of Blood starring Emraan Hashmi. The actor, this year, bankrolled another Netflix production titled Betaal.

ALSO READ: Here’s why Shah Rukh Khan had dropped out of Slumdog Millionaire and was replaced by Anil Kapoor

When Abhishek watched a movie with Sridevi July 06, 2020 at 07:19PM

Abhishek Bachchan reportedly said that Sridevi showed him the Tamil version of the movie which starred R Madhavan. Being one of her greatest fans, Abhishek revealed that he was excited to sit beside her and watch the film.

Sophie Turner's outing with hubby Joe Jonas July 06, 2020 at 07:07PM

Hollywood star Sophie Turner, who is reportedly weeks away from welcoming her first child, was spotted enjoying a sunny day out in town with her husband Joe Jonas.

Riddhima shares doting photos of mom Neetu July 06, 2020 at 06:54PM

Riddhima Kapoor’s Instagram account gives an adorable insight of their family album. From doting photos of Rishi and Neetu Kapoor to childhood memories with Ranbir Kapoor – Riddhima has a plethora of special moments. A day before her mother Neetu Kapoor’s birthday, Riddhima treated her followers with doting photos of the veteran actress. The adorable clicks also featured Riddhima Kapoor’s daughter Samaira.

Composer Ennio Morricone passes away at 91 July 06, 2020 at 06:18PM

Ennio Morricone, the Oscar-winning Italian composer whose haunting scores to Spaghetti Westerns like 'A Fistful of Dollars' and 'The Good, the Bad and the Ugly' helped define a cinematic era, passed away on Monday. He was 91.

Neena reveals Saroj Khan gave her easy steps July 06, 2020 at 06:16PM

Sharing her experience of working with the dance master, Neena Gupta recently posted a video on her social media. In the video, Neena shared how Saroj Khan made her at ease by giving her easy and comfortable steps in the song.

Confirmed: Florence is new Black Widow July 06, 2020 at 06:09PM

We are still months away from the release of Marvel’s highly anticipated ‘Black Widow’ starring Scarlett Johansson and Florence Pugh in the lead.

Amit Trivedi calls nepotism debate rubbish July 06, 2020 at 05:37PM

Amit Trivedi said whenever he will perform these songs on stage or play them, the first thing that will come to anybody’s mind will be Sushant and how heartbroken everybody is for the extreme step he has taken.

Sushmita pens a heartfelt note for Sushant July 06, 2020 at 05:35PM

Sushant Singh Rajput not just touched hearts of his fans but is also remembered those celebrities who didn’t know him personally. Penning a special note for the actor, Sushmita Sen expressed, “I didn’t know Sushant Singh Rajput personally...only through his films & some interviews!! He had tremendous emotional intelligence both on & off screen!! I feel like I know him better now, all thanks to his fans...Countless lives that he touched, with endearing simplicity, grace, love, kindness & that life affirming smile!!!”

Charlize Theron on casting younger actress July 06, 2020 at 05:21PM

Oscar-winner Charlize Theron may have been the one behind the wheel steering director George Miller’s ‘Mad Max: Fury Road’ to a box-office hit and a critically acclaimed film, but sadly she has been replaced by a ‘younger actress’ for the upcoming Furiosa prequel.

SRK, Deepika's BTS from Happy New Year July 06, 2020 at 04:51PM

We got our hands on a BTS picture of Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, Sonu Sood and others from ‘Happy New Year’ and it is sure to make you re-watch the movie.

Shahid Kapoor-Mira Rajput's wedding photos July 06, 2020 at 04:32PM

SRK's next a social comedy on immigration? July 06, 2020 at 04:35PM

According to a report, Shah Rukh Khan film will be a social comedy on immigration where he will be seen moving from Punjab to Canada. The report also added that the film was all set to go on floors in August 2020.

Priyanka to star in Keanu Reeves' 'Matrix 4' July 06, 2020 at 01:21PM

Bollywood actress and global diva Priyanka Chopra has joined the cast of Keanu Reeves' 'Matrix 4'. According to a report, the film stars Carrie-Anne Moss, Yahya Abdul-Mateen II and Neil Patrick Harris in leading roles.