Tuesday, February 25, 2020
'थॉर' के साथ काम करने के लिए मैंने छोड़ दी अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' February 25, 2020 at 08:38PM
आकाश खरे. ‘मैं बचपन से क्रिस हेम्सवर्थ का फैन रहा हूं। पूरी अवेंजर्स सीरीज में से मुझे उनका ही रोल सबसे दमदार लगा है और जब मुझे पता चला कि मैं अपने फेवरेट सुपरहीरो ‘थॉर’ के साथ काम करने वाला हूं तब तो मैं पागल ही हो गया। उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। उनके जरिए मैं अवेंजर्स सीरीज के डायरेक्टर जो रूसो से भी मिला। जिन्होंने मुझे प्रॉमिस किया है कि वो मुझे अगली अवेंजर सीरीज में जरूर कास्ट करेंगे। हो सकता है कि आप मुझे अगली ‘अवेंजर्स’ सीरीज में देखें। कोई भराेसा नहीं कि मैं नेक्स्ट अवेंजर बन जाऊं।’यह कहना है भोपाल में जन्मे 16 वर्षीय चाइल्ड आर्टिस्ट रुद्राक्ष जयसवाल का जो हाल ही में शूट हुई नेटफ्लिक्स की मूवी ‘एक्सट्रैक्शन’ में क्रिस हेम्सवर्थ के साथ काम कर चुके हैं।
रुद्राक्ष ने शेयर किया शूटिंग एक्सपीरियंस
फिल्म की शूटिंग के दौरान की यादें ताजा करते हुए रुद्राक्ष बताते हैं, ‘क्रिस सेट पर पर मैजिकल फीलिंग लाते हैं। उन्होंने मेरी हर एक सीन में मदद की है। वो मुझे वॉइस मॉड्यूलेशन से लेकर एक्शन और एक्टिंग की हर एक बारीकी से रुबरु कराते थे। जो भी डायरेक्टर मुझसे चाहता था वो मुझे आसान भाषा में समझाते थे। सेट पर वो मुझे लिटिल लेजेंड नाम से बुलाते थे। शो के लिए हमने दो महीने अहमदाबाद और फिर चार महीने बैंकॉक में शूटिंग की। सेट पर हम साथ में फुटबॉल खेलते थे। मैंने उनसे बॉलीवुड के कई हिंदी डायलॉग भी बुलवाया। इस दौरान मेरी मां पूरे वक्त मेरे साथ रहीं।’
इस फिल्म के लिए छोड़ी ‘तान्हाजी’
रुद्राक्ष बताते हैं, ‘इस फिल्म के लिए मैंने अजय देवगन की ‘तान्हाजी’ छोड़ी। मुझे उस फिल्म में अजय के बचपन का रोल मिला था। इसके लिए मेरी ट्रेनिंग भी हो चुकी थी पर ‘एक्सट्रैक्शन’ की डेट्स के साथ ‘तान्हाजी’ के डेट्स मैच नहीं हुए इसलिए मुझे वो फिल्म छोड़नी पड़ी। इस फिल्म का नाम पहले ढाका था पर अब इसे बदलकर ‘एक्सट्रैक्शन’ कर दिया गया है। फिल्ममें मेरा रोल एक गैंगस्टरके बेटे का है जिसे दूसरी गैंग के गुंडे किडनैप कर लेते हैं। क्रिस हेम्सवर्थ का किरदार मुझे बचाता है। ये इस साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी।’
नाखून से मिलाक्रिस का ऑटोग्राफ
‘अहमदाबाद में एक टफ एक्शनसीक्वेंस शूट कर रहे थे। क्रिस को मेरी शर्ट पकड़कर मुझे रूम से बाहर खींचना था। हमने इस सीन के 9 बार रीटेक दिए होंगे। जब उन्होंने मुझे खींचा तो मैंने देखा कि मेेरे सीने पर उनके नाखूनों से खरोंच आ गई। मैंने जब यह उन्हें बताया तो वो मेरी मॉम को रोते हुए सॉरी बोलने लगे। इस पर मैंने उनसे कहा कि कोई बात नहीं मुझे मेरे चेस्ट पर अपने सुपरहीरो का ऑटोग्राफ मिल गया। उन्होंने मुझे यह भी कहा कि एक बार जब यह सीरीज रिलीज हो जाए तो तुम हॉलीवुड में जरूर ट्राय करना। मैं हॉलीवुड में काम करके अवेंजर बनना चाहता हूं और यही मेरा ड्रीम रोल भी है।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तमिल एक्ट्रेस रेखा बोलीं- सीन के लिए कमल हासन ने मुझे सहमति के बगैर किस किया था, तब मैं 16 साल की थी February 25, 2020 at 08:08PM
बॉलीवुड डेस्क. तमिल एक्ट्रेस रेखा ने सुपरस्टार कमल हासन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनके मुताबिक, फिल्ममेकर के. बालाचंदर की फिल्म 'पुन्नागाई मन्नान' के एक सीन के लिए सुपरस्टार ने उनकी सहमति के बगैर किस किया था। एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में यह रेखा ने कहा, "मैं सैकड़ों बार इस बारे में बात कर चुकी हूं कि सीन मुझे पहले से जानकारी दिए बगैर शूट किया गया था। लोग मुझसे बार-बार एक ही सवाल करते हैं और मैं जवाब दे-देकर तंग आ चुकी हूं।"
अब इस पर बात करने का मतलब नहीं : रेखा
रेखा ने आगे कहा, "जो हुआ सो हुआ। कई साल बीत चुके हैं। लेकिन सवाल बार-बार सामने आ जाता है। कमल सर अब 65 साल के हो गए हैं। इस बारे में बात करने का अब कोई मतलब नहीं?" रेखा की मानें तो वे उस वक्त महज 16 साल की थीं और उन्होंने 10वीं की परीक्षा ही पास की थी। रेखा और कमल पर फिल्माया गया वह किस सीन दर्शकों के बीच काफी हिट हुआ था और इससे एक्ट्रेस के करियर को फायदा ही हुआ था।
'उस वक्त सीन की जरूरत थी'
रेखा ने सीन के बारे में बताते हुए कहा, "स्क्रीन पर यह किस बुरा या एग्रेसिव नहीं दिखता। उस वक्त इसकी जरूरत थी। लेकिन मैं बहुत छोटी थी और इसके बारे में कुछ भी नहीं जानती थी। डायरेक्टर (के. बालाचंदर) ने कहा- 'कमल अपनी आंखें बंद करो। याद है मैंने क्या कहा?' कमल बोले- 'हां मैंने कर ली हैं।' सीन में हमें कूदना था। डायरेक्टर के एक, दो, तीन बोलते ही हमने किस किया और कूद गए। जब मैंने थिएटर में इसे देखा, तब इसका इम्पैक्ट समझ में आया।"
'असहमति जताने पर झूठ बोला गया था'
रेखा ने यह भी बताया कि जब उन्होंने किस सीन को लेकर असहमति जताई तो उनसे झूठ बोला गया था। वे कहती हैं, "जब मैंने फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर्स सुरेश कृष्णा और वसंत से कहा कि किस के बारे में मुझे बताया नहीं गया था और मैं इसके लिए तैयार नहीं थी तो उन्होंने कहा, 'ऐसा सोचो कि एक बड़े राजा ने एक छोटी बच्ची को किस किया है।' उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि यह किस सेंसर से पास नहीं होगा। तब मैंने सवाल किया था कि ये सेंसर क्या होता है।"
'मेरी बातों का कोई यकीन नहीं करता'
एक्ट्रेस के मुताबिक, जब वे कहती हैं कि किस उनकी सहमति के बगैर किया गया था और कमल हासन इसके बारे में सब जानते थे तो कोई यकीन नहीं करता। बकौल एक्ट्रेस, "सिर्फ कमल हासन और वहां मौजूद यूनिट ही इस बात की पुष्टि कर सकते हैं। बालाचंदर सर अब रहे नहीं। जो लोग सेट पर मौजूद थे, वे जानते हैं कि किस सीन मेरी सहमति के बगैर शूट हुआ था।"
'किसी ने कभी माफी नहीं मांगी'
एक्ट्रेस के मुताबिक, किस सीन के लिए न तो बालाचंदर और न ही कमल हासन ने कभी उनसे माफी मांगी। वे कहती हैं, "वे माफी क्यों मांगते? फिल्म सुपरहिट हो गई थी। इसके बाद मुझे कई फिल्में मिलीं। उन दिनों में हम सब एक शेड्यूल से दूसरे शेड्यूल में व्यस्त थे।" रेखा के मुताबिक, अगर उन्हें किस के बारे में जानकारी होती तो वे इसके लिए कभी तैयार नहीं होतीं। उन्होंने बालाचंदर और कमल हासन से कभी माफी की मांग नहीं की, लेकिन आगे लिए सतर्क हो गई थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ali Fazal proposed Richa Chadha in Maldives, the Fukrey stars planning to get hitched in April February 25, 2020 at 07:25PM
Bollywood actors Ali Fazal and Richa Chadha, who’ve starred in Fukrey, are engaged. After years of dating, the couple is finally ready to tie the knot. Ali proposed to Richa back when they were on vacation in the Maldives and her answer was an instant “yes”. The actors are currently working round the clock to plan their wedding. They are looking at April dates for their marriage.
The wedding will reportedly take place in Delhi in the presence of their families and friends. The festivities will go on for two days. Richa Chadha and Ali Fazal also plan to host a party in Mumbai for industry friends. The couple might get hitched in the third week of April.
Back in 2012, Ali Fazal and Richa met for the first time on the sets of Fukrey. They started dating in 2015. It was only in 2017 when they made their relationship public. Since then, they have been quite open about it on their social media.
ALSO READ: Sunil Grover REPLACES Ali Fazal in Salman Khan’s Bulbul Marriage Hall for THIS REASON
Posters that got a makeover in Asian countries February 25, 2020 at 06:30PM
Salman Khan to drop Radhe - Your Most Wanted Bhai teaser on Holi February 25, 2020 at 06:10PM
Superstar Salman Khan is busy with the shooting schedule of his upcoming Eid release, Radhe - Your Most Wanted Bhai. The actor is reuniting with Prabhu Dheva for the third time post Wanted, and Dabangg 3. If the reports are anything to go by, Salman Khan will reportedly unveil the teaser of the film soon.
Salman Khan had a discussion with Prabhu Dheva and reportedly decided that he will release the first teaser of Radhe - Your Most Wanted Bhai during Holi. This way, the eager fans will have something to look forward to. It will create a huge buzz for the upcoming action film. While the cast is currently on the last leg of shooting, the director is simultaneously working on edits and final touches of the teaser. Salman Khan will have a look next week post the final edit is done and it will be released on the day of Holi.
The film is releasing on May 22 which is Eid. It is also the day another huge star Akshay Kumar will be bringing Laxmmi Bomb on the big screen. So, it seems like, releasing the teaser two months ahead of the film is a big strategy to create a buzz around the film.
Radhe - Your Most Wanted Bhai stars Disha Patani and Randeep Hooda.
ALSO READ: Watch: Salman Khan kissing a little fan is the sweetest thing on the internet today
कृति ने शेयर किया अनुभव, कहा- नववारी साड़ी-वजनी ज्वेलरी पहनकर घोड़ा दौड़ाना, तलवार घुमाना आसान नहीं था February 25, 2020 at 06:27PM
बॉलीवुड डेस्क. फिल्म ‘पानीपत’ कृति सेनन के कॅरिअर की पहली पीरियड फिल्म थी। अब इस भव्य फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है। इस मौके पर कृति ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव और रोल के बारे में बताया।
कृति ने बताया, स्कूल लाइफ में मुझे इतिहास में जरा भी दिलचस्पी नहीं थी इसलिए मैंने इस विषय में उतना ध्यान नहीं दिया। हां, मुझे पार्वती बाई के बारे में कुछ बातें पता थीं कि उन्होंने युद्ध के दौरान क्या भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के दौरान मैंने उनके सफर के बारे में जाना।
उन्होंने बताया कि,आशुतोष की फिल्मों की दूसरी हीरोइनों की तरह पार्वती बाई का मेरा किरदार भी दमदार औरत का था। पार्वती बाई एक ऐसी औरत थीं, जो अपने लोगों की रक्षा करने के लिए किसी का भी सामना करने से नहीं डरतीं। यह किरदार निभाते हुए वाकई मुझे बड़ा अनूठा अनुभव हुआ।
उन्होंने बताया कि, फिल्म पर काम करने से पहले मैं मराठी भी नहीं जानती थी, लेकिन मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैं जितनी भी मराठी बोलूं वो विश्वसनीय और सहज लगे। इससे पहले मैंने कुछ तेलुगु फिल्मों में काम किया है, जहां मुझे तेलुगु में डायलॉग बोलने थे। उसकी तुलना में मराठी बोलना उतना कठिन नहीं था। मेरी बोली सुधारने के लिए एक कोच भी था, जिसने मेरे हर डायलॉग पर खास ध्यान दिया।
अपने एक्सप्रेशन सही ढंग से देने के लिए मैं कुछ समय के लिए यह मानने लगी थी कि मैं उस काल से ही हूं। मेरे पहनावे ने इस यकीन को और मजबूत कर दिया और मुझमें पार्वती बाई जैसा एहसास जगाया। शूटिंग खत्म होते तक मैं इस भाषा को एंजॉय करने लगी थी।
महाराष्ट्रीयन ड्रेस के लिए उत्साहित थी
मैं पंजाबी पृष्ठभूमि से हूं इसलिए मैं एक महाराष्ट्रीयन की तरह ड्रेसअप होने के लिए वाकई उत्साहित थी। अपने पारंपरिक लुक के लिए मैंने नववारी साड़ी पहनी, खोपा लगाकर अपने बाल बांधे, और ज्वेलरी और नथ के साथ पेशवा लुक प्रस्तुत किया। पार्वती बाई का सच्चा अवतार दिखाने के लिए काफी रिसर्च करने के बाद मेरी टीम ने मुझे बड़ी बारीकी से ज्वेलरी पहनाई। मेरे हेयर पिंस गोल्ड के बने थे, जिन पर पक्षियों की डिजाइन थी और मेरे ईयर रिंग्स पर मोर की टेल्स थीं। इस भव्य ड्रेसअप के बाद मुझे ऐसा लगा जैसे मैं भी उसी दौर की हूं।
कृति के मुताबिक,फिल्म में जीनत अमान और पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ काम करने का भी मौका मिला। जब जीनत जी से मिली, तो उन्होंने गले लगाकर मेरे काम की तारीफ की। पद्मिनी जी भी काफी शांत और खुले दिल की एक्ट्रेस हैं। दोनों में इतने दशकों बाद भी काम करने की भूख है।
तलवारबाजी की ली स्पेशल ट्रेनिंग
इसके अलावा मैंने अपनी पिछली एक फिल्म के लिए पहले ही घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली थी इसलिए ‘पानीपत’ में मुझे ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। हां, तलवारबाजी सीखने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग की। हालांकि यह उतना मुश्किल नहीं लेकिन मुझे नववारी साड़ी और कई किलो की हैवी ज्वेलरी पहनकर अपने फाइट सीन्स परफॉर्म करने थे। जो कि बहुत चुनौतीपूर्ण था लेकिन साथ ही यह मजेदार भी रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia Bhatt to star in a social drama, helmed by Hindi Medium director Saket Chaudhary February 25, 2020 at 05:33PM
Bollywood actress Alia Bhatt is juggling between multiple projects right now. Amid her busy schedule, the actress has given her nod to an upcoming social drama. The actress will reportedly work with Hindi Medium director Saket Chaudhary and producer Sajid Nadiadwala.
Post Hindi Medium, Saket Chaudhary was working on another script that has both humour and message. The story set in the heartland of India. Alia Bhatt liked the script and has given her nod to the project. She will soon sign the contract on the dotted line. Meanwhile, the hunt for leading man is in progress. Once the cast is locked, the makers plan to announce the film.
Meanwhile, on the work front, Alia Bhatt has two releases this year - Gangubai Kathiawadi and Brahmastra. Next year, she'll star in RRR and Takht.
ALSO READ: Alia Bhatt opens up about reports of her December wedding with Ranbir Kapoor
Salman to revive THIS trend from Wanted days February 25, 2020 at 05:54PM
Chris Hemsworth mouths SRK's DDLJ dialogue February 25, 2020 at 05:16PM
'हाथी मेरे साथी' के लिए राणा दग्गुबाती ने कम किया 30 किलो वजन, पूरी फिल्म में झुके हुए कंधों के साथ आएंगे नजर February 25, 2020 at 05:30PM
बॉलीवुड डेस्क. 2020 कासबसे बड़े एडवेंचर ड्रामामानी जा रही फिल्म हाथी मेरे साथी में राणा दग्गुबाती मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। एरोस इंटरनेशनल प्रोडक्शन, राणा को विष्णु विशाल के साथ तमिल में 'कादन' और तेलुगु में 'अरण्या' के लीड एक्टर के तौर पर प्रस्तुत करेगा। वहीं हिंदी फिल्म 'हाथी मेरे साथी ’में पुलकित सम्राट के साथ श्रिया पिलगांवकर और ज़ोया हुसैन भी दिलचस्प भूमिकाओं में नज़र आएंगी।
राणा दग्गुबाती का लुक ख़बरों में बना हुआ है, इससे पहले उन्हें इस तरह के अवतार में कभी नहीं देखा गया है। जब से मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक रिलीजकिया है। फैंसकी उत्सुकता बढ़ गईहै।35 साल के राणाको बनदेव नामक एक जंगल मैन की भूमिका में दिखाया जाएगा। अपने लुक के लिए राणा ने एक सख्त डाइट का पालन किया और 30 किलो से भी ज्यादा वजन कम करने की ट्रेनिंग ली। फिल्म में, वह लम्बी दाढ़ी और ग्रे रंग के बालों में दिखे हैं और पूरी फिल्म में कंधे झुके हुए होंगे।
दिलचस्प बात यह है कि, निर्माताओं ने दग्गुबाती के किरदार को अलग दिखने की कोशिश की और फिल्म शुरू होने के पहले दिन तक उनका लुक रिवील नहीं किया गया था।बड़े पैमाने पर फिज़िकल ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में हमें जानकारी देते हुए, राणा ने खुलासा किया- "प्रभु सर चाहते थे कि सब कुछ रियल और ऑर्गेनिक हो। मेरे लिए वजन कम करना बहुत ही मुश्किल था क्योंकि मैं हमेशा से ही बड़े फिजीक वाला रहा हूं| मुझे बनदेव के इस किरदार में दुबला दिखने के लिए व्यापक फिज़िकल ट्रेनिंग लेनी पड़ी। यह मेरे लिए अद्भुत और सीखने वाला अनुभव रहा है।"
हाथी मेरे साथी, तमिल में कदान और तेलुगु में अरण्या इन तीनों को ही एरोस इंटरनेशल प्रोड्यूस कर रहा है। यह फिल्म 2 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाथी मेरे साथी की कहानी असम के काजीरंगा में हाथी गलियारों को घेरने वाले मनुष्योंसे प्रेरित हैं। राणा दग्गुबातीद्वारा निभाया गया किरदार एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बयां करता है जिसने अपने जीवन का अधिकांश समय जंगल में व्यतीत किया हैऔर जानवरों को बचाना अपना एकमात्र लक्ष्य बनाया है। लेकिन इन सबके लिए उसे काफी संघर्ष करना पड़ता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डिज्नी की एनिमेटेड सीरीज 'मीरा, रॉयल डिटेक्टिव' के लिए डबिंग करेंगी फ्रीडा पिंटो February 25, 2020 at 05:00PM
बॉलीवुड डेस्क. फ्रीडा पिंटो और काल पेन डिज्नी की आगामी एनिमेटेड सीरीज 'मीरा, रॉयल डिटेक्टिव' में अपनी आवाज देंगे। 'स्लमडॉग मिलेनियर' से लोकप्रियता हासिल करने वाली फ्रीडा इस सीरीज में रानी शांति की आवाज देंगी, जो कि मीरा को शाही जासूस के तौर पर चुनती है। एक एनिमेटेड सीरीज में पहली बार अपनी आवाज दे रहीं, फ्रीडा इस सीरीज का हिस्सा बनकर बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस सीरीज के बारे में बताते हुए वह कहती हैं, ''मीरा को रानी (शांति) ने दरबार का आधिकारिक जासूस चुना है और मैं रानी की आवाज बनूंगी। इस शो का माहौल और पृष्ठभूमि इस तरह की है कि नई पीढ़ी को अलग-अलग संस्कृतियों तथा रहन-सहन के बारे में जानकारी मिलेगी।''
काल पेन देंगे मिक्कू को आवाज: एक्टर और कॉमेडियन काल पेन ने प्यारे मिक्कू की आवाज दी है जो कि मीरा का नेवला दोस्त है और उसके साथ-साथ चलता है। इस शो के कॉन्सेप्ट के बारे में बताते हुए, वह कहते हैं, ''यह काफी मजेदार है, इसे बखूबी तैयार किया गया है, यह एक शिक्षाप्रद शो है।'' मुख्य किरदार मीरा के बारे में काल ने कहा, ''मीरा बेहद आत्मविश्वास से भरी हुई और काबिल लड़की है और यह शो लड़कियों और लड़कों को भी एक बेहतरीन संदेश देगा, जो कि इस शो को देखेंगे और मीरा से प्रेरित होंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि नन्हे बच्चे उन शानदार संदेशों को देखें और इस बारे में सोचें कि उन्हें भी वास्तविक जीवन में ऐसा होना चाहिए।''
फिल्म से जुड़े कई कलाकार:मीरा को 16 साल की लीला लाडनियर ने आवाज दी है। इस सीरीज के साथ और भी सितारे जुड़े रहे हैं जिनमें उत्कर्ष अम्बुदकर, हना सिमोन, जमीला जमील, अर्पणा नानचेलरा, आसिफ मांडवी, करण सोनी, मौलिक पंचोली, सरायू ब्लू, सरिता चौधरी, रोशनी एडवर्ड्स, कामरान लुकास, करण बरार, प्रवेश चीना और सोनल शाह के नाम शामिल हैं।इस सीरीज का दूसरा सीजन पहले ही बन चुका है और इसका प्रीमियर यूएस और इंडियामें शुक्रवार, 20 मार्च को होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
51 साल की उम्र में रोहित रॉय ने बनाई बॉडी, ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सलमान खान ने बढ़ाया था हौसला February 25, 2020 at 05:00PM
बॉलीवुड डेस्क. एक्टर रोहित रॉय अपने फैट टू फिट ट्रांसफॉर्मेशन के कारण चर्चा में हैं। रोहित ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसके बाद उनके लुक्स की काफी चर्चा हो रही है।रोहित ने अपनीजर्नी एक इंटरव्यू में शेयर की है।
1 साल पहले हुआ एहसास: रोहित ने बताया, 'मैंने एक साल पहले अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू किया, मैं हमेशा से हेल्दी रहा हूं और ईमानदारी से कहूं तो मेरी हाइट और पर्सनालिटी की वजह से लोगों को समझ नहीं आता था कि मेरा वजन बढ़ गया है, मैं एक फिल्म बना रहा था तो मैंने ऊपर ध्यान नहीं दिया लेकिन एक सुबह मुझे लगा कि अब मुझे अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा। यहां तक कि मेरी मां ने कहा कि तुम्हें वजन कम करना चाहिए और तभी मैंने फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया।'
डाइट पर किया काफी फोकस: रोहित ने कहा, 'सिर्फ जिम जाकर वर्कआउट करने से ही कुछ नहीं होता, इस दौरान आपको डाइट का भी काफी ध्यान रखना पड़ता है। हम जो भी खाते हैं, उसका असर शरीर पर पड़ता है। मैंने दिन में 6 बार खाना खाने की शुरुआत की, मैं बैलेंस्ड डाइट लेता था, मैंने विगन या कीटो जैसी डाइट फॉलो नहीं की बल्कि हेल्दी इंडियन खाना खाया।'
इंडस्ट्री में हुए 25 साल: 51 साल के रोहित ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल का सफर पूरा कर चुके हैं। उन्होंने 'स्वाभिमान', 'देश में निकला होगा चांद', 'संजीवनी 2' जैसे कई शोज में काम किया है और वे फैशन, दस कहानियां, एक खिलाड़ी एक हसीना, शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्वे विंस्टीन को खुद की कंपनी ने निकाला, ऑस्कर विजेता को एकेडमी ने बाहर किया; अर्श से फर्श पर आया हॉलीवुड मुगल February 25, 2020 at 04:37PM
हॉलीवुड डेस्क. किसी समय हॉलीवुड पर राज करने वाले हार्वे विंस्टीन आज सलाखों के पीछे हैं। न्यूयॉर्क कोर्ट में उनपर दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म और यौन हिंसा के आरोप साबित हुए हैं। 6 हफ्तों तक चली इस मामले की सुनवाई में 12 जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया। उन्हें 11 मार्च को सजा सुनाई जाएगी, लेकिन तब तक 67 वर्षीय विंस्टीन को जेल में ही रहना होगा।
हार्वे हॉलीवुड की दो बड़ी प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों(मिरामैक्स और विंस्टीन कंपनी) के को-फाउंडर हैं। हार्वे ने इन कंपनियों के जरिए ‘द क्राइंग गेम’,‘पल्प फिक्शन’, ‘शेक्सपीयर इन लव’ का निर्माण किया है। उनकी फिल्मों को अब तक 300 से ज्यादा ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुके हैं। फिल्मों के अलावा हार्वे राजनीतिक रूप से भी काफी मजबूत हैं। वे बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन जैसे डैमोक्रेटिक पार्टी के कैंडिडेट्स के लिए फंड भी जुटा चुके हैं।
एलिजा मिलानो ने शुरु किया #Metoo ट्रेंड
एक्टिविस्ट तराना बुर्के ने 2006 में #Metoo की शुरुआत की थी। हार्वे के केस में एलिजा मिलानो ने 16 अक्टूबर को #Metoo की शुरुआत की थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि, अगर आप यौन उत्पीड़न का शिकार हुईं हैं तो रिप्लाई में #Metoo लिखें। इसके बाद से ही लाखों महिलाओं ने इस हैशटैग का इस्तेमाल कर अपनी कहनी शेयर की।
ऐसे जमीन पर आया विंस्टीन का करियर
हार्वे का पर आरोप लगने के बाद उन्हें खुद की ही कंपनियों से निकाल दिया गया। पेशे से फैशन डिजाइनर जॉर्जीना चैपमैन भी पति हार्वे से 2017 में अलग हो गईं थीं। ऑस्कर ज्यूरी में शामिल रहे हार्वे को एकेडमी ने बर्खास्त कर दिया। उनकी फिल्मों को 300 से ज्यादा ऑस्कर नॉमिनेशन मिले हैं।
एंजेलीना जोली, एश्ले जुड, रोजना आर्केट, केट ब्लेनशेट, हीथर ग्राहम, ईवा ग्रीन, सलमा हायक, लीना हेडे, लुपिता न्योंगो, ग्वेनेध पॉल्ट्रो, ले सिडॉक्स जैसी कई बड़ी हस्तियों ने भी हार्वे पर आरोप लगाए हैं। इटालियन एक्ट्रेस असिया अर्जेंटो ने बताया था कि, 1997 में प्रोड्यूसर ने होटल रूम में उनके साथ जबरदस्ती की थी। इसके अलावा विंस्टीन पर उनके एम्पलॉई ने रेप और यौन उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पढ़ाई से है इतना लगाव कि 50 की उम्र में निशिगंधा वाड शूटिंग के साथ कर रहीं हैं ट्रिपल डॉक्टरेट February 25, 2020 at 03:30PM
टीवी डेस्क.'मेरी गुड़िया' शो मां-बेटी की एक अनोखी कहानी पर बना है जहां एक मां मरकर भी अपनी 4 साल की बेटी अवि की रक्षा के लौट आती है और उसकी आत्मा अपनी बेटी की एक गुड़िया में बस जाती है। इस शो में लीड किरदार निभा रहे एक्टर गौरव बजाज (राघवेंद्र गुजराल) की मां का किरदार निभा रहीं निशिगंधा वाड का लगाव पढ़ाई से इतना है कि 50 साल की उम्र में भी वह अपनी ट्रिपल डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही हैं।
लोग कहते हैं कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती इस बात का पूरा प्रमाण देते हुए हिंदी और मराठी सिनेमा की चर्चित अदाकारा निशिगंधा वाड एक्टिंग के साथ फिलहाल ट्रिपल डॉक्टरेट की पढ़ाई भी कर रही हैं। सुनने में थोड़ा मुश्किल लगता है पर यह सच है।निशिगंधा वाड बताती हैं- "मैं एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई से हमेशा जुड़ी रही हूं। इसलिए मेरा पढ़ने का रिदम कभी टूटा नहीं। मैं आज भी सेट से लौटने के बाद एक से दो घंटे की पढ़ाई करती हूं। यदि मैं ऐसा न करूंतो मुझे नींद नहीं आती है। मैं हमेशा अपने स्कूल और कॉलेज के ज़माने में मेरिट लिस्ट में हुआ करती थी तो मैंने अपनी पढ़ाई को ख़ुद से कभी दूर नहीं जाने दिया।"
9 किताबें लिख चुकी हैं निशिगंधा : वे कहती हैं -"रही बात मेरे ट्रिपल डॉक्टरेट की तो साल 2003 में मैंने मुंबई यूनिवर्सिटी से 'चेंजिंग रोल ऑफ वीमन इन सोसायटी'टॉपिक पर अपनी पहली पीएचडी की थी। इस दौरान दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से मुझे स्कॉलरशिप भी मिली थी। इसके बाद साल 2013 में मैंने मुंबई यूनिवर्सिटी से 'वीमन एम्पॉवरमेंट' पर अपनी दूसरी पीएचडी पूरी की थी और तीसरी पीएचडी मैं पुणे यूनिवर्सिटी से 'मराठी लिटरेचर' में कर रही हूं।मैं हमेशा लिखती रही हूंऔर मैंने अब तक 9 किताबें लिखी हैं। 'मैडम कामा' में मेरा जर्नल भी पब्लिश हुआ है, जिसकी मुझे बहुत ख़ुशी है। ऐसे में अगर हम चाहें तो अपने जरुरी चीजों या पढ़ाई के लिए समय बिलकुल निकल सकता है। सेट पर हर वक़्त हमारी जरुरत नहींहोती है ऐसे में बीच-बीच में बचने वाले समय में मैं अपनी पढ़ाई कर लेती हूं।
टीवी-फिल्मों में निभाए मां के रोल : एक्ट्रेस निशिगंधा वाड ने कई शोमें मांका किरदार बहुत बेहतरीन तरीके से निभाया है।निशिगंधा वाड न सिर्फ हिंदी सिनेमा का एक चर्चित चेहरा हैं बल्कि यह मराठी इंडस्ट्री का भी सबसे नामी चेहरा हैं। निशिगंधा ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today