Saturday, October 10, 2020

कोविड-19 से जंग लड़ रहे 85 साल के एक्टर सौमित्र चटर्जी, डॉक्टर्स बोले- उन्हें बुखार नहीं, लेकिन वे हाई रिस्क जोन में हैं October 10, 2020 at 07:19PM

दिग्गज बंगाली फिल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी कोलकाता के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स के हवाले से लिखा गया है कि 85 साल के सौमित्र बेचैन और अर्ध-चेतन अवस्था में हैं। हालांकि, उनका ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल हो गया है। मंगलवार को जब उन्हें अस्पताल लाया गया था, तब उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था। सौमित्र का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था।

अभी हाई रिस्क जोन में हैं सौमित्र

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एक डॉक्टर ने कहा,"सौमित्र का सोडियम लेवल सही है। लेकिन पोटेशियम लेवल कम है, जिसमें सुधार की कोशिश की जा रही है। चटर्जी काफी सुस्त, गंभीर रूप से संशय वाली स्थिति में और बेचैन हैं। उनके ऑक्सीजन लेवल को सामान्य कर लिया गया है और उन्हें बुखार भी नहीं है। लेकिन वे अब भी हाई रिस्क जोन में हैं।"

डॉक्टर्स 24 घंटे निगरानी कर रहे

अस्पताल के डॉक्टर्स 24 घंटे सौमित्र की निगरानी कर रहे हैं। बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें शुक्रवार को आईटीयू में भेजा गया था। वे बेहद कन्फ्यूजल स्टेज में थे। इससे पहले चटर्जी की बेटी पौलोमी बसु ने कहा था कि स्वास्थ मानकों के मुताबिक, उनकी हालत सामान्य है। उन्होंने कहा था, "डॉक्टर्स की टीम मेरे पिता को देख रही है। उनके मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है। उनका ब्लड प्रेशर नॉर्मल है और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत भी नहीं है।"

सत्यजीत रे के साथ कोलेबोरेशन पॉपुलर रहा

सौमित्र चटर्जी को खासकर ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर सत्यजीत रे के साथ कोलेबोरेशन के लिए जाना जाता है। दोनों ने साथ में 14 फिल्मों में काम किया था। ये बांग्ला फिल्में हैं - 'अपुर संसार', 'देवी', 'तीन कन्या', 'अभिजन', 'चारुलता', 'कुपुरुष', 'अरंयेर दिन रात्रि', 'अशनी संकेत', 'सोनार केला', 'जोय बाबा फेलुनाथ', 'हीरक राजार देशे', 'घरे बैरे', 'गणशत्रु' और 'शाखा प्रोशाखा'।

चटर्जी ने अपने करियर में करीब 100 फिल्मों में काम किया है, जिनमें दो हिंदी फिल्में 'निरुपमा' और 'हिंदुस्तानी सिपाही' भी शामिल हैं। उन्होंने हिंदी में 'स्त्री का पत्र' नाम से फिल्म डायरेक्ट भी की है।

ये बड़े सम्मान भी मिले

  • 2012 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिला।
  • तीन बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजे गए।
  • 2004 में भारत सरकार ने सौमित्र को पद्म भूषण से सम्मानित किया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौमित्र चटर्जी ने अपने करियर में करीब 100 फिल्मों में काम किया है।

Amitabh Bachchan's 5 highest-earning films October 10, 2020 at 04:30PM

Anand Pandit talks about Big B on his b'day October 10, 2020 at 06:30PM

On the occasion of Big B’s 78th birthday, we got in touch with the filmmaker who spoke at length about his memories and experience of working with the megastar.

Big B with actors before they were famous October 10, 2020 at 04:00PM

जब राजीव गांधी की मौत के बाद पूछा गया था- क्या आप सोनिया को असिस्ट करने राजनीति में आएंगे October 10, 2020 at 02:30PM

अमिताभ बच्चन 78 साल के हो गए हैं। 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में जन्मे अमिताभ 51 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। हालांकि, इस अवधि में तीन साल के लिए वे राजनीति में भी चले गए थे। 1984 में वे राजनेता बने और 1987 में पॉलिटिकल करियर छोड़ दिया। लेकिन यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि राजीव गांधी की मौत के बाद उनसे दोबारा राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया गया था। हालांकि, उन्होंने बड़ी ही सावधानी से टालमटोल वाला जवाब दिया था।

जाने-माने ऑथर और कॉलमिस्ट राशिद किदवई ने अपनी बुक 'नेता-अभिनेता : बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स' में लिखा है- राजीव गांधी की मौत के एक साल बाद 1992 में अमिताभ बच्चन से पूछा गया कि क्या वे विधवा सोनिया (गांधी) को असिस्ट करने के लिए पॉलिटिक्स ज्वॉइन करेंगे?

जवाब में उन्होंने कहा- आदत के अनुसार मैं अपने काम में पूरी तरह इन्वॉल्व हूं। मैंने काम लिया है और उसे हर कीमत पर पूरा किया है। अब मैंने अपनी फिल्मों में कटौती करने का फैसला लिया है तो लोगों को लगता है कि मैंने यह पॉलिटिक्स में आने के इरादे से किया है।

जी हां, राजीव गांधी मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे और यह भी सच है कि मैं सोनियाजी का सच्चा शुभचिंतक हूं और उनके परिवार का करीबी हूं। लेकिन मेरे पॉलिटिक्स में आने से उनकी चिंताएं और प्लान कैसे आसान हो जाएंगे? और उन्हें मेरी मदद की जरूरत क्यों है? वे बहुत स्ट्रॉन्ग, सेंसीबल और कम्पलीट इंसान हैं। अपने फैसले लेने में पूरी तरह सक्षम हैं। वे जानती हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं? बुक में यह किस्सा सुमंत मिश्रा की बुक 'मैं अमिताभ बोल रहा हूं' के हवाले से लिखा गया है।

किस्सा नं. 2 : जब अमिताभ को राजनीति में न लाने की चेतावनी दी गई

गांधी और नेहरु के पारिवारिक संबंध उस समय से हैं, जब इंदिरा गांधी की शादी भी नहीं हुई थी। इलाहाबाद में नेहरु परिवार के पुश्तैनी घर आनंद भवन में सरोजनी नायडू ने हरिवंश राय बच्चन-तेजी बच्चन से इंदिरा की मुलाकात कराई थी। यहीं से इंदिरा और तेजी की दोस्ती हुई। लेकिन 80 के दशक में इस दोस्ती में तब दरार आ गई, जब इंदिरा गांधी ने तेजी बच्चन की जगह नरगिस दत्त को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया।

मेनका गांधी द्वारा निकाली गई मैगजीन सूर्या के एक कॉलम में इस बात का जिक्र का था कि इंदिरा गांधी के फैसले से तेजी काफी नाराज हो गई थीं। दोनों के बीच का रिश्ता काफी लंबे समय तक तनाव भरा रहा। राशिद किदवई की बुक के मुताबिक, गांधी परिवार के करीबी रहे सीनियर कांग्रेस नेता एमएल फोतेदार ने 2015 में अपने संस्मरण में लिखा था कि इंदिरा गांधी ने अपने बेटे राजीव को चेतावनी दी थी कि वे अमिताभ को राजनीति में न लाएं।

उस वक्त राजीव गांधी कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव थे। फोतेदार के मुताबिक, इंदिरा गांधी ने उन्हें और अरुण नेहरु को राजीव गांधी के साथ मीटिंग में बुलाया था। उन्होंने राजीव गांधी को दो काम न करने की सलाह दी थी। पहला कि वे कभी तेजी बच्चन के बेटे (अमिताभ) को राजनीति में न लाएं और दूसरा ग्वालियर के महाराज माधव राव सिंधिया को हमेशा अपने साथ रखें।

किस्सा नं. 3: राजीव राजनीति में भी लाए, फिर इस्तीफा भी मांग लिया

राजीव गांधी ने अपनी मां की चेतावनी को नजरअंदाज किया और 1984 में अमिताभ बच्चन को इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया। फोतेदार के मुताबिक, उन्हें इस बात की जानकारी मिल रही थी कि अमिताभ मंत्राालय में ऑफिसर्स के ट्रांसफर और नियुक्तियों में दखलंदाजी कर रहे थे। कई नेताओं ने भी इस बात की शिकायत की थी। अपने निर्वाचन क्षेत्र का चार्ज बिग बी ने एक ऐसे इंसान को दे दिया था, जिसे लोग गंभीरता से नहीं ले रहे थे।

फोतेदार उस वक्त राजीव गांधी के राजनीतिक सचिव थे। हालांकि, उनकी मानें तो उन्होंने कभी इस बारे में राजीव गांधी को नहीं बताया। लेकिन अमिताभ न सिर्फ उत्तर प्रदेश में, बल्कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार में भी दखल देने लगे थे।

अमिताभ के इस्तीफे वाले दिन को याद करते हुए फोतेदार ने बताया, "अमिताभ उस रोज प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) से मिलने आए थे। उस वक्त दोपहर करीब 2:45 का समय था और मैं लंच पर जाने वाला था। प्रधानमंत्री ने मुझे बुलाया। फिर हम सेवन रेस कोर्स के अंदर गए। पीएम ने एक चेयर ली और अमिताभ के दाईं ओर बैठ गए। मुझे बाईं ओर बैठने को कहा गया।

इसके बाद बाद पीएम ने अमिताभ से कहा, "फोतेदार जी आपका इस्तीफा चाहते हैं।" मैं हैरान था और जाहिर तौर पर अमिताभ भी हुए होंगे। फिर अमिताभ ने कहा, "अगर फोतेदार जी मेरा इस्तीफा चाहते हैं तो मैं तैयार हूं। पेपर दीजिए और बताइए क्या लिखना है?" इसके बाद अमिताभ ने अपना इस्तीफा लिखा, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan Turns 78, Here Are Three Stories About His Political Career

The witch-hunt that broke Rekha forever October 09, 2020 at 08:12PM

Rekha, as we know her today, is the ‘reclusive diva’ of Bollywood. We are in awe of this particular image. It has an air of secrecy. It smells of mystique. She rarely speaks to the media. Since the last three decades, there’s hardly an interview of Rekha where she seems to express her feelings or thoughts without restraint. But was this always the case? Was she always reclusive and silent?

Alia wishes SS Rajamouli on his birthday October 09, 2020 at 08:06PM

Director SS Rajamouli, who is well known for his blockbuster films 'Baahubali', 'Baahubali 2: The Conclusion', 'Chatrapathi' and many more is celebrating his 47th birthday today.

HBD, Rekha: Rare pictures of the actress October 09, 2020 at 06:30PM

These films of Rakul are unmissable! October 09, 2020 at 05:30PM

Rakul Preet Singh, who was a contestant at the Femina Miss India pageant in 2011, and bagged five pageant titles, turns 30 on Saturday, October 10. Rakul is a perfect combination of beauty with brains. While studying, she decided to devote more time to the beauty pageants and subsequently to films. Rakul is known for her fitness and is a fitness enthusiast.

Vaani Kapoor heads to Chandigarh for her next with Ayushmann Khurrana October 09, 2020 at 07:22PM

Vaani Kapoor is heading to Chandigarh to start shooting her next in which she has been paired opposite the poster boy of content cinema, Ayushmann Khurrana. The gorgeous girl will be directed by Abhishek Kapoor, who has delivered some classics like Kai Po Che, Rock On!! and Kedarnath.

Vaani Kapoor heads to Chandigarh for her next with Ayushmann Khurrana

It has been learnt that the film is set to start its shooting schedule in Chandigarh sometime soon and Vaani has left for the city so that she can follow all the quarantine processes for her to begin right on time. This is the first time that Vaani has been paired opposite Ayushmann Khurrana and their jodi is definitely one of the freshest on-screen pairings of Bollywood to hit the screens in 2021.

Vaani has just wrapped Bellbottom in which she has been paired opposite Akshay Kumar and she dives straight into this untitled Ayushmann Khurrana starrer that is set to be a progressive love story. Vaani, it seems, has been prepping intensely for the film and she is thrilled to collaborate with Abhishek Kapoor, a director she has been wanting to work with.

While speaking about the film, Vaani had said, “It’s a lovely heart-rendering film. I have always wanted to work with Abhishek Kapoor, being so inspired by his films this feels like an amazing opportunity to be part of his vision. Ayushmann is one of the most talented actors of our generation and I’m only thrilled about our first film together to be this beautiful love story."

ALSO READ: Akshay Kumar returns home after wrapping the shoot for Bell Bottom with co-star Vaani Kapoor

Neither of the 2 Sushant Singh Rajput bio-pics will be made October 09, 2020 at 06:44PM

There is a legal scuffle going on between two producers desirous of making a quickie with a Sushant Singh Rajput lookalike named Sachin Tiwari. However it is unlikely that either of the proposed Sushant bio-pics will ever get made.

Neither of the 2 Sushant Singh Rajput bio-pics will be made

Sources say Sushant’s family has taken charge of all creative resources connected with the actor including films and books. This means, anyone making a film or writing a book on Sushant would have to go get full and final consent from the Singh parivar.

Also, it is too early at the moment to attempt to chronicle the actor’s life. There is no closure to his life’s story as yet.

Also Read: “Justice for Sushant Singh Rajput shouldn’t preclude justice for Rhea Chakraborty” – Shatrughan Sinha

Amitabh Bachchan to be paid more than Deepika Padukone for director Nag Ashwin's Telugu film featuring Prabhas October 09, 2020 at 06:40PM

Director Nag Ashwin’s Telugu film featuring Prabhas and Deepika Padukone will now have Mr Bachchan on board, but there is a precondition. He will be paid more than Deepika Padukone who we are told is getting approximately Rs. 12 crores.

Amitabh Bachchan to be paid more than Deepika Padukone for director Nag Ashwin's Telugu film featuring Prabhas

A source in the know informs, “Of course it is still just a fraction of what Prabhas is getting. Just why this should be so when Bachchan Saab is the most iconic superstar of the country, is beyond any comprehension.”

The producers of the Prabhas starrer have cast Mr Bachchan in a role parallel to Prabhas.

“He isn’t there in the film for just a portion. Bachchan Saab and Prabhas will share screen space from the beginning to The End,” a source informs. And since this is Mr Bachchan’s first Telugu starrer he will be learning the language, although his voice will finally be dubbed.

Also Read: Amitabh Bachchan joins Deepika Padukone and Prabhas starrer to be helmed by Nag Ashwin