Tuesday, August 18, 2020

Maanayata Dutt reveals Sanjay Dutt will complete preliminary treatment in Mumbai August 18, 2020 at 06:12PM

Sanjay Dutt and Maanayata Dutt were spotted at Mumbai’s Kokilaben hospital on Tuesday. Hours later, the actor's wife issued a statement thanking everyone for prayers and requesting people to stop the speculations around the actor's cancer diagnosis. She also said that the preliminary treatment will happen in Mumbai.

Maanayata Dutt reveals Sanjay Dutt will complete preliminary treatment in Mumbai

Here's Maanayata Dutt’s statement:

"To all of Sanju’s fans and well wishers, I can’t begin to thank you for the love and warmth you have shown him all these years.

Sanju has been through many ups and downs in his life, but what has kept him going through every tough phase has always been your adulation and support. And for this, we will always be grateful. We are now being tested through yet another challenge, and I know, the same love and warmth will see him through this time as well.

As a family, we have decided to face this with positivity and grace. We are going to go about our life as normally as possible, with a smile, because this will be a tough fight and a long journey. And, we need to do this for Sanju, without any negativity setting in.

In these trying times, unfortunately, I have been unable to be by his side in the hospital, due to my home quarantine which ends in a couple of days. Every battle has a torchbearer and someone who holds the fort. Priya who has worked extensively over two decades with our family-run Cancer foundation, and who has also seen her mother battle this illness, has been our incredible torchbearer, while I will hold the fort.

For those asking, Sanju will complete his preliminary treatment in Mumbai. We will formulate further plans of travel depending on how and when the covid situation eases. As of now, Sanju is in the best hands of our esteemed doctors at Kokilaben hospital.

I request everyone, with my folded hands, to stop speculating the stage of his illness and let the doctors continue to do their work. We will update you all regularly with his progress.

Sanju is not only my husband and father to our children, but he has also been a father figure to Anju and Priya, after losing their parents.

He is the heart and soul of our family.

While our family is shaken up, we are determined to fight tooth and nail. With God and your prayers on our side, together we will overcome, and emerge as winners."

Sanjay Dutt, on the work front, will be next seen in Sadak 2 along with Alia Bhatt, Aditya Roy Kapur and Pooja Bhatt.

ALSO READ: Sanjay Dutt’s best friend Paresh Ghelani pens an emotional note after the actor’s lung cancer diagnosis

Twinkle on video of dog being run over August 18, 2020 at 06:50PM

Maneka Gandhi had shared a video of a dog being run over by a man in Punjab. The accused was captured assaulting the animal in the video. Twinkle Khanna calls it "horrific".

Pakistani actor Hasan Khan to play Sushant Singh Rajput in a digital series? August 18, 2020 at 04:30PM

According to the reports, a young theatre and television actor Hasan Khan from Pakistan is all set to play Sushant Singh Rajput in a digital series to be produced by Amazon Prime Video.

Pakistani actor Hasan Khan to play Sushant Singh Rajput in a digital series?

So what happened to the complete embargo on all cultural exchanges with Pakistan? “It (the embargo) is very much in place,” says filmmaker Ashoke Pandit. “All trade and cultural cross-border exchange remains suspended. There is no question of an actor from across the border playing Sushant or anybody.”

Public sentiments about Sushant’s sudden death are running high. Given the tense emotions, it seems pretty much absurd to cast a Pakistani actor as Sushant.

Several questions need to be answered before any film on Sushant is attempted. Has the full story of his life and death emerged for any film to be attempted?  More importantly has Sushant’s family been taken into confidence before attempting any film or series on his life? Most important of all, with political tensions running high between the two countries is it a good idea to get someone from across the border to play a beloved Indian actor?

I asked Amazon about the authenticity of the Hasan Khan’s claim. No one was willing to comment officially.  Unofficially someone close to Amazon said, “It’s all in the air right now. No idea why he (Hasan Khan) tweeted about playing Sushant Singh Rajput.”

Also Read: Sushant Singh Rajput’s sister Shweta Singh Kirti requests Supreme Court for early decision

Live updates from Sushant Singh Rajput case August 18, 2020 at 05:10PM

Big B's befitting response to a netizen August 18, 2020 at 06:18PM

Amitabh Bachchan is an enthusiastic social media user and his keenness for interacting with fans is evident in his responses. The veteran actor shares a mix of Hindi and English posts and recently a user stated that Big B should write his posts in Hindi. Commenting on one of Amitabh Bachchan’s tweets, a user shared, “Amitabh Bachchan ji, agar aapke post Hindi mein aaye toh bohot achcha rahega (Amitabh Bachchan sir, it would be very nice if your posts were written in Hindi).”

Abhay slams Sonam-Dhanush's ‘Raanjhana’ August 18, 2020 at 05:54PM

Abhay Deol took to his Instagram handle to slam his one of his own film ‘Raanjhana’ helmed by Aanand L.Rai. Accusing the Sonam Kapoor and Dhanush starrer for glorifying sexual harassment, he pointed out several insights from the film as suggested by a personal blogger on the internet.

Swara talks about SSR's depression theory August 18, 2020 at 05:34PM

People close to Sushant Singh Rajput and his fans refused to believe that the actor was depressed and actress Swara Bhasker wondered why.

Sonu Sood on his biopic: Bit too early August 18, 2020 at 05:33PM

Sonu Sood has emerged as a real life hero for his generous acts during the Covid crisis. And several Bollywood filmmakers have already approached him for a movie featuring his bighearted gestures and philanthropy. According to Mumbai Mirror, several makers and writers with scripts have approached Sonu Sood for a biopic but he is yet to green lit any venture because he feels, “It's a bit too early".

Sonam-Anand enjoy a ‘spectacular’ weekend August 18, 2020 at 05:20PM

While Sonam Kapoor continues to stay in London, recently ‘The Zoya Factor’ actress took to social media to share a glimpse of her “spectacular weekend” with Anand and friends in Gleneagles of Scotland. Sharing a happy picture of the squad, she captioned her post, “A spectacular weekend with amazing friends. All we need to warm our hearts and rejuvenate our souls.”

आज तय होगा पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर होगा या सीबीआई के पास रहेगा; सुबह 11 बजे कोर्ट फैसला सुना सकती है August 18, 2020 at 05:31PM

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की उस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है, जिसमें सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से पटना में दर्ज कराए गए केस को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की गई है। इसी के साथ यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस मामले की जांच मुंबई पुलिस करेगी या सीबीआई।

रिया की ओर से वरिष्ठ वकील श्याम दीवान और बिहार सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह पैरवी कर रहे हैं। वहीं, सुशांत के पिता की ओर से वरिष्ठ वकील विकास सिंह और महाराष्ट्र सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे हैं। इस मामले में सीबीआई, केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार भी पक्षकार है। सभी ने 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल किया है।

जस्टिस हृषिकेश रॉय सुबह 11 बजे मामले में फैसला सुनाएंगे। रिया द्वारा केस को ट्रांसफर करने के लिए दायर याचिका का बिहार सरकार और सुशांत सिंह के पिता केके सिंह विरोध कर रहे हैं।

बिहार सरकार ने यह कहा
बिहार सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि 'राजनीतिक प्रभाव' की वजह से मुंबई पुलिस ने अभिनेता सुशांत की मौत मामले में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है और इसके साथ उसने मामले में बिहार पुलिस को भी कोई सहयोग नहीं दिया है।

केंद्र सरकार का पक्ष
केंद्र सरकार ने सीबीआई और ईडी से मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मांगी है। केंद्र ने शीर्ष अदालत को बताया कि बिहार सरकार द्वारा किए गए अनुरोध पर सीबीआई ने पहले ही एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का पक्ष
रिया ने लिखित तौर पर में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि पटना में एफआईआर को जीरो एफआईआर माना जाना चाहिए और इसे मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर देना चाहिए।
इसके साथ रिया ने जोर देकर कहा कि सुशांत के पिता ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। अब केस को अधिकार क्षेत्र वाले पुलिस स्टेशन को भेज दिया जाना चाहिए। रिया का यह भी कहना है कि बिहार में जांच पूरी तरह से अवैध है। इस तरह की अवैध कार्रवाई को सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

सुशांत के पिता की ओर से दलील
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रिया ने पहले ही मामले से जुड़े गवाहों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है और सीबीआई जांच पर भी यू-टर्न ले लिया है। केके सिंह के वकील ने दलील दी है कि रिया भी इस मामले की सीबीआई जांच चाहती थी, फिर अब वह इसके खिलाफ क्यों हैं?

केंद्र ने कहा- सीबीआई जांच के लिए उपयुक्त मामला
केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी है कि यह सीबीआई जांच के लिए बिल्कुल उपयुक्त मामला है। मेहता ने सवाल किया कि मुंबई पुलिस ने 56 लोगों को कैसे बुलाया और उनके बयान दर्ज किए, क्योंकि वे पूछताछ की कार्रवाई के तहत ऐसा नहीं कर सकते। उन्होंने कोर्ट से कहा कि मुंबई पुलिस ने कभी भी जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की। मेहता ने जोर देकर कहा कि ईडी ने पहले ही जांच शुरू कर दी है और एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा केस दर्ज करने के बाद दूसरी केंद्रीय एजेंसी (सीबीआई) भी मामले में शामिल होनी चाहिए।

फैसले से पहले बहन ने यह कहा

आज के फैसले से पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने गीता के एक श्लोक के साथ महाभारत की एक तस्वीर को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। इस पर लिखा है-‘अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो!’

सुशांत सिंह राजपूत के केस में अब तक हुआ ये

  • 14 जून को सुशांत सिंह ने अपने बांद्रा स्थित माउंट ब्लॉक के अपार्टमेंट में कथित रूप से फांसी लगा ली थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस केस काे सुसाइड केस बताकर जांच शुरू की थी।
  • 25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने बेटे की मौत के 38 दिन बाद पटना के राजीवनगर थाने में रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखवाई थी। जिन पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने और 15 करोड़ के हेरफेर का आरोप था।
  • 29 जुलाई को एफआईआर के जवाब में रिया चक्रवर्ती ने वकील सतीश मानशिंदे को हायर किया और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। जिसमें कहा था कि पटना में दायर केस को मुंबई ट्रांसफर किया जाए।
  • 2 अगस्त को पटना एसपी विनय तिवारी जांच के लिए मुंबई पहुंचे। उनकी 4 मेंबर्स की टीम पहले ही पहुंच चुकी थी। लेकिन एसपी तिवारी को क्वारैंटाइन के नाम पर हिरासत में ले लिया गया था। बाद में टीम को भी जांच रोककर वापस आना पड़ा।
  • 7 अगस्त को रिया चक्रवर्ती ईडी के दफ्तर पहुंची। टीम ने सोमवार को रिया, भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से 10 घंटे पूछताछ की।
  • 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका पर सुनवाई की थी। इसके पहले रिया ने मीडिया ट्रायल को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका भी लगाई थी।
  • 13 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों (बिहार पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, सीबीआई और ईडी) को अपनी दलीलों पर लिखित नोट जमा करवाने का आदेश दिया था और फैसला सुरक्षित रख लिया था।

दो अन्य याचिकाएं खारिज कर चुका है सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की जांच के संबंध में दो याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था। इनमें एक याचिका अलका प्रिया नाम की महिला ने लगाई थी। जिसकी सुनवाई करते हुए कहा था- यह अधिकार क्षेत्र का मामला है, आप बॉम्बे हाईकोर्ट जा सकती हैं। वहीं एक लॉ स्टूडेंट की सीबीआई और एनआईए की मांग वाली याचिका पर सीजेआई एसए बोबडे ने पूछा था कि तुम कौन हो? बेंच ने कहा कि तुम एक अजनबी हो, जो इस मामले में बेवजह दखल दे रहा है। इस केस को सुशांत के पिता लड़ रहे हैं। हम तुम्हारी याचिका खारिज करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में मीडिया ट्रायल रोकने को लेकर भी एक याचिका दायरा की है, जिस पर 21 अगस्त को सुनवाई होनी है।

63 साल के अनिल कपूर ने बनाई जबरदस्त बॉडी, 60 पार सन्नी-जैकी सहित ये बॉलीवुड स्टार्स भी हैं बेहद फिट August 18, 2020 at 05:30PM

63 साल के अनिल कपूर ने लॉकडाउन के खाली समय का इस्तेमाल करते हुए जबरदस्त बॉडी बनाई है। इसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसमें वह अपने बाईसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। अनिल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, जब आपकी मसल्स चेहरे से ज्यादा बेहतर दिखाई देती हैं।

अनिल उन सेलेब्स में से हैं जो कि बढ़ती उम्र के बावजूद बेहद फिट नजर आते हैं। साथ ही अपनी फिटनेस पर भी जमकर फोकस करते हैं।

अनिल के अलावा और बॉलीवुड एक्टर्स पर नजर डालते हैं जो 50 की उम्र पार हो जाने के बाद भी बेहद फिट और डैशिंग नजर आते हैं।

1) शाहरुख खान-उम्र 54 साल

बॉलीवुड में बादशाह और किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने अपने पूरे फिल्मी करियर में जबरदस्त फिट बॉडी बनाई रखी। उन्होंने अपनी इमेज बॉडी बिल्डर जैसी तो नहीं बनाई लेकिन ओम शांति ओम में उन्होंने सिक्स पैक एब्स बनाकर जरूर सबको चौंका दिया था। इसके बाद हैप्पी न्यू ईयर में भी उनके सिक्स पैक एब्स नजर आए। 54 साल की उम्र में भी शाहरुख की बेहतरीन फिटनेस बरकरार है।

2) सलमान खान-54 साल

50 पार सलमान की फिट बॉडी पर भी फैन्स फिदा रहते हैं। सलमान अक्सर वर्कआउट करते हुए अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं। सलमान बिजी होने के बावजूद वर्कआउट मिस नहीं करते और अगर उन्हें रात दो बजे वक्त मिले तो उस वक्त भी जिम में एक्सरसाइज करने पहुंच जाते हैं।

3) आमिर खान-उम्र 55 साल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भी देखकर नहीं लगता कि वह 55 साल के हो चुके हैं। आमिर अपनी फिल्मों के जरिए अपनी बेहतरीन फिटनेस दर्शाते आए हैं। गजनी में उन्होंने सिक्स-पैक दिखाकर सबको चौंका दिया था तो दंगल में फैट दिखने के बाद उन्होंने फिर से खुद को कुछ महीनों में फिट बना लिया था।

4) जावेद जाफरी- उम्र 56 साल

अपनी एक्टिंग, कॉमेडी और बेहतरीन डांसिंग के बल पर फैन्स के दिलों में राज करने वाले 56 साल के जावेद जाफरी भी फिटनेस प्रेमी हैं। कुछ समय पहले उन्होंने शर्टलेस फोटो शेयर कर सबको चौंका दिया था जिसमें उनकी फिट बॉडी नजर आ रही थी।

5) सुनील शेट्टी- उम्र 59 साल

सुनील को इंडिया का अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर कहा जाता है। 59 साल की उम्र में भी सुनील बेहद फिट हैं। सुनील अक्सर अपने जिम सेशन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बढ़ती उम्र के बावजूद सुनील इंटेंस वर्कआउट से नहीं चूकते। उन्हें घंटों जिम में पसीना बहाना पसंद है।

6) सन्नी देओल- उम्र 63 साल

बॉलीवुड के एक्शन किंग सन्नी अपनी दमदार फिल्मों के लिए मशहूर हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्शन हीरोज में गिना जाता है। बढ़ती उम्र के बावजूद सन्नी को बुढ़ापा छू नहीं पाया है और वो आज भी उतने ही फिट नजर आते हैं जितने कि पहले दिखते थे। सन्नी अपनी फिटनेस को बेहद अहम मानते हैं। वह रोजाना एक से दो घंटे वर्कआउट करते हैं।

7) जैकी श्रॉफ-63 साल

##

बढ़ती उम्र में भी जैकी की बेहतरीन फिटनेस को देखकर आज की जनरेशन को जलन हो सकती है। कुछ सालों पहले फिट बॉडी शो करते हुए जैकी की एक फोटो उनके बेटे टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

इसे शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा था , मैं उम्मीद करता हूं कि जब मैं 60 साल का हो जाऊंगा तो अपने हीरो की तरह दिखूंगा। इस इमेज के कैप्शन में उन्होंने दाल-चावल डाइट और रियल बागी लिखा था। यह फोटो बेहद वायरल हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood actors who are fit at 50 plus

Doctors face abuse post Sushant's demise August 18, 2020 at 05:06PM

Sushant Singh Rajput’s passed away on June 14 and his post-mortem was performed at a city hospital, whose doctors are now facing abuse. According to Mumbai Mirror, a team of five doctors had signed on Sushant’s post-mortem examination report and now their names as well as phone numbers, with a copy of the autopsy report were shared online a few days back. From abusive phone calls to online trolling and demanding that the doctors' licences be cancelled to stating that they should be booked for murder – the doctors have been facing a lot of harassment.

Nidhhi on South films: We pack up early August 18, 2020 at 04:30PM

In an exclusive talk with Etimes, the beautiful actress shared her experience of working in South films. She also cleared the rumours of her making a debut in Kannada films.

Sushant's sister shares a powerful post August 18, 2020 at 05:05PM

Today, Supreme Court will pass judgement on Rhea Chakraborty’s plea to transfer Sushant Singh Rajput’s case to Mumbai. Hours before the judgement, the late actor’s sister Shweta Singh Kirti shared a powerful post on social media.

SSR was sleepless post #MeToo accusation August 18, 2020 at 04:41PM

Actor Sushant Singh Rajput was also accused of sexually harassing his ‘Dil Bechara’ co-star Sanjana Sanghi by an anonymous person. His teammate Samuel Haokip recently revealed that the actor used to have sleepless nights then.

फिल्म के सेट पर जाने के लिए आयुष्मान खुराना हैं बेकरार, बोले- ऐसा लगता है हम पिछले जन्म में फिल्में बना रहे थे August 18, 2020 at 03:30PM

फिल्म अभिनेता आयुष्‍मान खुराना का कहना है कि लॉकडाउन के माहौल के बावजूद फिल्‍म इंडस्‍ट्री में नए सिरे से कामकाज शुरू हो जाना चाहिए। क्योंकि अगर लोग काम पर आने लगेंगे तो इससे उनका आत्‍मविश्‍वास काफी बढ़ जाएगा। खुराना के मुताबिक कोरोना के दौर में जीने के नए तरीकों के साथ तालमेल बैठाना जरूरी हो गया है।

आयुष्‍मान हाल ही में तीन एंडोर्समेंट कैंपेन की शूटिंग के लिए अपने होमटाउन चंडीगढ़ पहुंचे हैं। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'अपने होमटाउन में रहते हुए मैंने कई चीजों की शूटिंग की है और मजे की बात तो यह है कि क्रू मेंबर्स भी चंडीगढ़ में ही रहते हैं, इसलिए उनके साथ शूटिंग करना बेहद आसान हो गया।'

दिलो-दिमाग तरोंताजा हो गया

उन्होंने कहा, 'इतने महीनों बाद सेट पर काम करके दिलो-दिमाग तरोंताजा हो गया। अपने मन से इस वायरस के डर को बाहर निकालने और इसके साथ रहने की आदत डालने में कुछ समय लगा, लेकिन सच कहूं तो अब मैं सुरक्षा के सभी आवश्यक उपायों के साथ अपना काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।'

जरूरी कदम उठाकर काम शुरू किया जा सकता है

आयुष्मान का कहना है कि सभी जरूरी कदम उठाकर नए सिरे से कामकाज शुरू किया जा सकता है। वे कहते हैं 'अगर पूरी प्रोडक्शन टीम सुरक्षा के लिए जरूरी उपायों को अपनाए और सावधानी बरते, तो इससे बीमारी फैलने का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री में एक नई शुरुआत के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा और मुझे खुशी है कि मैंने अपनी ओर से एक कोशिश की है।'

अक्टूबर में शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग

आयुष्मान के मुताबिक वे अक्‍टूबर में अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनने वाली फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा, 'मैं अक्टूबर में अभिषेक कपूर के साथ प्रोग्रेसिव लव स्टोरी पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाला हूं और एकबार फिर से फिल्म के सेट पर जाने के लिए उत्साहित हूं।'

उन्होंने कहा, 'अगली फिल्म की शूटिंग का अनुभव एक सपने की तरह ही होगा। ऐसा लगता है कि मानो हम सभी पिछले जन्म में फिल्में बना रहे थे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आयुष्मान खुराना अक्टूबर में अभिषेक कपूर की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।

ब्वॉयफ्रेंड के साथ काम करने के लिए सुगंधा मिश्रा ने बिग बॉस को कहा ना, सुनील ग्रोवर के शो में लेंगी एंट्री August 18, 2020 at 03:00PM

कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर जल्द ही टीवी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से वापसी करने जा रहे हैं। उनके अलावा शो में कुछ और कॉमेडियंस के भी एंट्री लेने की खबरें हैं, जो पिछले कई शोज में दर्शकों को हंसा चुके हैं। शो में सुगंधा मिश्रा और संकेत भोंसले को भी दर्शक एकबार फिर से देख पाएंगे। एक-दूसरे को डेट करने को लेकर ये दोनों काफी खबरों में रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर चर्चा नहीं की।

सूत्रों की मानें तो इस शो से पहले सुगंधा को बिग बॉस के लिए भी एप्रोच किया गया था। उन्होंने शुरूआती तौर पर अपनी दिलचस्पी भी दिखाई थी हालांकि जब उन्हें 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' ऑफर हुआ तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी।

बिग बॉस को ठुकराकर सुगंधा इस शो को करने के लिए इसलिए तैयार हो गईं, क्योंकि शो के मेकर्स ने सुगंधा के साथ-साथ उनके बॉयफ्रेंड संकेत भोसले को भी एप्रोच किया था। वे एक साथ काम करने के मौके को गंवाना नहीं चाहती थीं।

हमने जब इस बारे में सुगंधा मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि, 'इस बारे में मैं बस इतना कहूंगी कि मैं इस चैनल में वापस आकर वाकई बहुत खुश हूं। लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से दर्शकों के साथ जुड़ना बहुत अच्छा है। फिल्मी मसालों से भरा 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' शो बहुत मजेदार है। एकसाथ इतने सारे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का अनुभव भी बहुत शानदार है।'

इसके अलावा हमने संकेत भोंसले से भी बात की, जिस पर उन्होंने कहा, 'मैं सेट पर वापस आकर खुश हू। इस कठिन दौर में मुझे लोगों का मनोरंजन करने में बहुत खुशी महसूस हो रही है। मैं वास्तव में बहुत उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे इस शो को बहुत पसंद करेंगे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sugandha Mishra rejects Bigg Boss show to work with boyfriend, Accepts show of Sunil Grover

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पर यशराज फिल्म्स का बड़ा दांव, अक्षय कुमार के बाद अब विक्‍की कौशल के अपोजिट फिल्म के लिए साइन किया August 18, 2020 at 02:30PM

यशराज फिल्म्स ने विक्की कौशल के साथ बनने वाली अपनी कॉमेडी फिल्म के लिए उनके अपोजिट पूर्व मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्‍लर को साइन कर लिया है। इस बारे में मंगलवार को खबरें आईं। ये यशराज के साथ मानुषी की दूसरी फिल्म होगी। वे इसी बैनर के साथ 'पृथ्वीराज चौहान' भी कर रही हैं।

खास बात ये है कि पिछले साल 18 नवंबर को अपनी पहली फिल्‍म ‘पृथ्‍वीराज चौहान’ की शूटिंग शुरू की थी। अब 18 अगस्‍त को उन्‍होंने दूसरी फिल्‍म विक्‍की कौशल के अपोजिट साइन की है। दिलचस्‍प बात है कि तीन साल पहले 18 नवंबर को उन्‍हें मिस वर्ल्‍ड का ताज भी मिला था। अब जल्‍द वो विक्‍की कौशल के साथ फिल्‍म की प्रेप पर जुड़ने वाली हैं।

ऑडिशन के बाद हुआ मानुषी का सिलेक्शन

ट्रेड एक्सपर्ट्स ने इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, 'मानुषी छिल्‍लर आउटसाइडर हैं। इसके बाद भी यशराज उनमें काफी भरोसा कर रहा है और अपनी अहम फिल्‍मों में उन्‍हें कास्‍ट कर रहा है। विक्‍की कौशल के साथ वो पहली बार साथ नजर आएंगी। इस फिल्‍म के लिए भी मानुषी ने ‘पृथ्‍वीराज चौहान’ की तरह ऑडिशन दिया था। बहुत जल्‍द विक्‍की के साथ प्रेप पर भी जुड़ेंगी।'

'यह फिल्‍म भी यशराज के प्रोजेक्‍ट 50 का हिस्‍सा है और इसकी आधिकारिक अनाउंसमेंट 27 सितंबर को आदित्‍य चोपड़ा खुद करेंगे। निजी तौर पर उन्‍हें इस फिल्‍म से खासी उम्‍मीदें हैं।'

'पृथ्‍वीराज चौहान’ का आधे से ज्यादा शूट पूरा

'फिल्म 'पृथ्‍वीराज चौहान’ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इसका 60 से 65 प्रतिशत हिस्‍सा शूट हो चुका है। बाकी के पोर्शन के लिए अक्षय कुमार ने अक्‍टूबर की तारीखें दी हैं। जो कि वॉर सीक्‍वेंस है और उसमें मानुषी भी हिस्‍सा होंगी। दिलचस्‍प बात ये है कि इसमें मानुषी ने बॉडी डबल का उपयोग नहीं किया है और खुद अपने एक्‍शन सीक्‍वेंसेज अंजाम दिए हैं।'

'अक्‍टूबर में वॉर सीक्‍वेंसेज के क्‍लोज शॉट शूट किए जाने हैं। यशराज ने उसे स्‍टूडियो में ही शूट करने का फैसला किया है। वाइड एंगल शॉट्स दहिसर के मैदान में फिल्‍माए गए थे। स्‍टूडियो में इन दिनों रणबीर कपूर ‘शमशेरा’ की शूटिंग कर रहे हैं। तबियत नासाज होने के चलते संजय दत्‍त ‘शमशेरा’ में हिस्‍सा नहीं ले पा रहे हैं। अक्‍टूबर में ‘पृथ्‍वीराज चौहान’ पर भी उनके शामिल होने के चांसेज कम हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मानुषी छिल्लर ने 18 नवंबर 2017 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतकर सबसे खूबसूरत महिला का ताज पहना था।

SSR's ex-manager: Why no one reached till 2pm? August 18, 2020 at 01:22PM

Why did no one break open the door? Why was Dipesh Sawant seen with a bag? Why was evidence tampered? These are some of the questions that Ankit Acharya, former manager of Sushant Singh Rajput, has raised while questioning the accountability of the house staff present at the time the Bollywood star died.

Camila off to the UK for 'Cinderella' shoot August 18, 2020 at 01:28PM

Makers of the Camila Cabello-starrer Cinderella have decided to resume shooting the film amid the Covid-19 pandemic.

Randeep: Changed as a person amid the pandemic August 18, 2020 at 09:31AM

Read On...

SSR case: Pithani to be named as co-conspirator August 18, 2020 at 01:12PM

The Supreme Court is scheduled to pronounce on Wednesday its verdict on the jurisdiction matter of Sushant Singh Rajput death case. Meanwhile, the case is getting more and more complicated as new pieces of evidence are emerging with each passing days.

Javed Ali’s next is a tribute to Sushant August 18, 2020 at 09:30AM

Javed Ali is set to pay a musical tribute to Sushant Singh Rajput through his upcoming single, titled Sushant. Talking about the song, which encapsulates Sushant’s journey as an actor, Javed says, “Lalit Sen, who is a friend, had approached me with this beautiful and emotional composition.”