Saturday, June 20, 2020

एक्टर ने अपने प्रशंसकों से सुशांत के फैंस का साथ देने की अपील की, बोले- किसी चहेते का जाना बेहद दर्दनाक होता है June 20, 2020 at 08:48PM

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद उनके फैन्स इसके लिए बॉलीवुड की खेमेबाजी, नेपोटिज्म और बुलिंग को जिम्मेदार मान रहे हैं। उनके निशाने पर सलमान खान भी हैं। लेकिन इसी बीच सलमान ने एक ट्वीट करते हुए अपने फैंस से सुशांत के फैंस का साथ देने और उनका विरोध नहीं करने की अपील की है।

शनिवार रात किए अपने ट्वीट में सलमान ने लिखा, 'मेरे सभी प्रशंसकों से अनुरोध है कि वे सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहें और उनकी भाषा और अपशब्दोंपर ध्यान ना दें, बल्कि इसके पीछे की भावनाओं को समझें। कृपया उनके परिवार और फैन्स का समर्थन करें और उनके साथ खड़े रहें, क्योंकि किसी प्रियजन का जाना बेहद दर्दनाक है।'

मौत पर लिखा था- तुम याद आओगे

पिछले रविवार को सुशांत की मौत की खबर सामने आने के बाद सलमान ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए किए अपने ट्वीट में लिखा था, 'तुम याद आओगे... #RIPSushant'

##

फैंस ने चलाया बहिष्कार करने का अभियान

सुशांत की आत्महत्या के बाद से ही इंडस्ट्री के सभी बड़े बैनर और कलाकार लोगों के निशाने पर हैं और वे सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। सुशांत फैंस इंडस्ट्री के बड़े नामों और बैनरों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी फिल्मों का बहिष्कार करने की अपील भी कर रहे हैं।

अभिनव कश्यप ने लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले फिल्म 'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप ने हाल ही में फेसबुक पर एक बड़ी सी पोस्ट लिखते हुए सुशांत आत्महत्या मामले में विस्तृत जांच की मांग करते हुए सलमान खान के परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था, 'सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने एक बहुत बड़ी समस्या को सामने ला खड़ा किया है, जिसका सामना हममें से कई लोग कर रहे हैं। वास्तव में वो क्या है जो एक व्यक्ति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर सकता है?? उन्होंने सुशांत की मृत्यु को #metoo आंदोलन जैसे एक बड़े से हिमखंड का बहुत छोटा सा हिस्सा बताया था।

आगे उन्होंने सलमान खान समेत उनके पिता और उनके भाइयों को अपना दुश्मन बताते हुए लिखा था, 'यहां कई अन्य छोटी मछलियां भी हैं, लेकिन सलमान खान का परिवार जहरीले सांप का सिर है। किसी को भी डराने के लिए वे अवैध धन, राजनीतिक रसूख और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के मिश्रण का इस्तेमाल बेहद चतुराई के साथ करते हैं।'

14 जून को हुआ था सुशांत कानिधन

सुशांत ने रविवार 14 जून की सुबह अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 15 जून को परिवार की मौजूदगी में सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया था। उनकी बड़ी बहन श्वेता अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं ले सकी थीं। वे 17 जून को अमेरिका से भारत आ पाईं थीं। सुशांत का अस्थि विसर्जन 18 जून को पटना में गंगा नदी में किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सलमान खान ने अपने फैंस से सुशांत के परिवार और फैन्स का सपोर्ट करने की अपील की है। उनका कहना है कि किसी भी प्रियजन का जाना बेहद दर्दनाक होता है।

पिता ऋषि कपूर को याद कर भावुक हो गईं रिद्धिमा, पुरानी तस्वीरों के साथ लिखा- 'काश आप वापस आ जाते' June 20, 2020 at 08:19PM

आज पूरी दुनिया में फादर्स डे मनाया जा रहा है इसी बीच रिद्धिमा कपूर अपने स्वर्गीय पिता ऋषि कपूर को बेहद याद कर रही हैं जो महज 2 महीनों पहले ही चल बसे हैं। रिद्धिमा हमेशा से ही अपने पिता से काफी करीब रही हैं ऐसे में इस खास दिन उन्होंने पिता की कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ इमोशनल नोट भी लिखा है।

रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऋषि कपूर और नीतू कपूर की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने याद करते हुए लिखा, ‘हैप्पी फादर्स डे पापा, मुझे आपकी याद आ रही है। आई लव यू’।

इसके अलावा भी रिद्धिमा ने अपनी इंस्टास्टोरी पर कुछ पोस्ट शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, ‘हम आपको हर दिन सेलिब्रेट करते हैं। पापा कभी मैं सोचती हूं कि आप वापस आ जाओ, मगर मैं नहीं चाहती कि आप फिर तकलीफ देखो। मैं जानती हूं कि आप मेरे साथ हो। मैं दिल से आपको हमेशा प्यार और याद करती हूं। जब तक हम दोबारा ना मिलें।’

रिद्धिमा कपूर की इंस्टा स्टोरी।

इसी के साथ रिद्धिमा ने अपने पिता के साथ पोज करती हुई तस्वीर भी दिखाई है जो उन्हें काफी पसंद है। वहीं उन्होंने अपने पति और बेटी की तस्वीर के साथ भरत साहनी को दुनिया का सबसे पोजेसिव पिता बताया है। गौरतलब है कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को मुंबई के अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली हैं। दिल्ली में होने के चलते रिद्धिमा 2 दिन बाद घर पहुंची हैं जिसके बाद से वो अपने परिवार के ही साथ हैं।

ऋषि कपूर के साथ रिद्धिमा कपूर।
भरत साहनी, रिद्धिमा कपूर के साथ बेटी समारा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Riddhima became emotional after remembering her father Rishi Kapoor, wrote with old pictures- I wish you come back

SSR death: Case filed against Rhea in Bihar June 20, 2020 at 07:59PM

A complaint was filed in a court in Bihar on Saturday, accusing actress Rhea Chakraborty of abetting the suicide of actor Sushant Singh Rajput. Rhea and Sushant were reportedly in a relationship.

Tulsi remembers her late father Gulshan Kumar June 20, 2020 at 07:30PM

In an exclusive interview with ETimes, singer Tulsi Kumar opened up about her fondest memories with her late father Gulshan Kumar, a song that she had dedicated to him and more.

Watch: Jaaved & Meezaan mimic B'wood actors June 20, 2020 at 09:30AM

Kirti on her favourite memory with her dad June 20, 2020 at 06:30PM

On the occasion of Father’s Day, Kirti Kulhari opened up exclusively to ETimes about her fondest memory with her father, her first tattoo she dedicated to her dad and the qualities she admires in him.

Ranbir to work with 'Kabir Singh' director? June 20, 2020 at 06:35PM

Shahid Kapoor and Kiara Advani starrer ‘Kabir Singh’ which was directed by Sandeep Reddy Vanga has completed a year today. Despite facing criticism from the critics, the film went on to be the second highest-grossing film of 2019. According to the latest reports, Sandeep is gearing up for his next film ‘Devil’ which might star Ranbir Kapoor in the lead role.

PC congratulates Malala on her graduation June 20, 2020 at 05:58PM

Actress Priyanka Chopra Jonas, who is a global icon, has taken to social media to congratulate Malala Yousafzai as she completed her graduation. Malala, who is a Nobel Peace Prize winner, completed her Philosophy, Politics and Economics degree at Oxford University.

Pranutan on her equation with father Mohnish June 20, 2020 at 05:30PM

In an exclusive interview with ETimes, Pranutan Bahl opened up about her relationship with her daddy dearest Mohnish Bahl, her fondest memories with him, and her plans to celebrate Father’s Day.

Dil Bechara: Sanjana pens a note for SSR June 20, 2020 at 05:26PM

Bollywood actor Sushant Singh Rajput’s untimely death has shocked the entire fraternity and his fans. On June 14, the actor was died by suicide at his Bandra residence and reports suggest that he was in depression. Sushant, who was last seen in Nitesh Tiwari’s ‘Chhichhore’, was also getting treated for depression. Currently, the case is being investigated by the Mumbai Police and his close friends are being summoned to record the official statements.

Celebs who have inspired with their workouts June 20, 2020 at 05:00PM

Ajay shares a TB pic with his late father June 20, 2020 at 05:02PM

Ajay Devgn is one of the most loved actors of Bollywood. Today, on the occasion of Father’s day, the actor shared a heartwarming picture with his late father Veeru Devgan on social media. His father was an action choreographer and the picture he has shared is from one of their film sets.

#FathersDay: B'town dads twinning with kids June 20, 2020 at 04:30PM

#FathersDay: Telugu stars giving 'Daddy Goals' June 20, 2020 at 02:30PM

When it comes to the coolest dads of Tollywood, a string of Telugu superstars are certain to compete with their adorable kids. Despite busy with films and brand endorsements, they manage to spend quality time with their children on a daily basis

Rahul's pic: Cutest thing you will come across June 20, 2020 at 01:48PM

Rahul Khanna who has entertained us in films like 'Raqeeb', '1947: Earth' and more turned a year older on June 20. On the occasion of his 47th birthday, the actor took to Instagram to share an absolutely adorable childhood picture of himself.

Amitabh Bachchan's wise words on life! June 20, 2020 at 01:31PM

Amitabh Bachchan is an avid social media user and keeps his fans updated about his life through regular posts. Now, the megastar took to Instagram to share a picture of himself in a cool blue suit. And without any doubt, the actor looked handsome as he posed for the camera.

Kajol on Sushant Singh Rajput's demise; read June 20, 2020 at 01:14PM

Kajol has come a long way in Bollywood and made a place for herself in everyone's hearts. And recently, the actress has shared a tip for the upcoming actors.

#FathersDay: Sonam's throwback pic with Anil June 20, 2020 at 12:45PM

Sonam Kapoor who is quite active on social media took to Instagram to share a picture with her actor-dad Anil Kapoor on the occasion of Father's Day.

#FathersDay: Mouni shares old pics of her dad June 20, 2020 at 11:35AM

Mouni Roy is quite active on social media and loves to keep fans updated about her day-to-day activities through regular posts. On Father's Day, the actress took to Instagram to share old pictures of her dad to remember him on this special occasion.

Pics: Riddhima remembers Rishi on Father's Day June 20, 2020 at 10:47AM

On the occasion of Father's Day, Riddhima Kapoor Sahni took to Instagram to share a beautiful picture of her father and late legend, Rishi Kapoor. The photo also featured her mom Neetu Kapoor.

Israel mourns Sushant Singh Rajput's demise June 19, 2020 at 09:28PM

Sushant Singh Rajput passed away on June 14th due to suicide at his Bandra residence. The 'Kedarnath' actor's untimely demise has left everyone in shock. Fans, as well as B-town stars, took to their social media to mourn the demise of Sushant. Recently, Gilad Cohen, the Deputy Director-General of Israel’s Foreign Ministry, mourned the loss of the actor in a tweet.

सुष्मिता सेन ने पांच साल बाद की एक्टिंग की दुनिया में वापसी, ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने लिखा इमोशनल नोट June 19, 2020 at 09:31PM

सुष्मिता सेन ने वेबसीरीज आर्या से अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है। सीरीज19 जून से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होनी शुरू हो गई है। इस बात से खुश उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो आर्या की शूटिंग के दौरान सेट पर बनाया गया है। इस वीडियो में रोहमन गिटार बजाते हुए गाना गाते नजर आ रहे हैं।

रोहमन ने वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं इस वीडियो को कई महीनों से शेयर करना चाहता था। आखिरकार वो समय आ गया है। मैं इसके पीछे की कहानी आपको बताता हूं। यह पहला मौका था जब मैं आर्या के सेट पर गया था।

रोहमन ने आगे लिखा, 'मैं सुष को इतने अच्छे तरीके से जानता हूं कि मुझे पूरा भरोसा था कि वह आर्या के किरदार को बखूबी निभा पाएंगी। जब मैंने उन्हें पहली बार परफॉर्म करते हुए देखा तो मुझे लगा कि एक एक्टर के तौर पर मैं मैं उनके असली पोटेंशियल से अब तक अनभिज्ञ था। सुष्मिता मैंने आपको आर्या के किरदार को जीते देखा है और अब मैं जानता हूं कि आप आर्या की तरह पूरी दुनिया पर राज करेंगी।'

रो पड़ीं सुष्मिता: सुष्मिता ने रोहमन के इस मैसेज पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुमने मुझे रुला दिया। इस यात्रा में मेरे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया। मैं यह सब तुम्हारे बिना नहीं कर सकती थी। आई लव यू।' इस वीडियो को सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिपोस्ट करते हुए लिखा, 'रोहमन मेरे प्यार और मेरे बेस्ट फ्रेंड। मेरा हाथ थामे रखने के लिए धन्यवाद।’

रोहमन की पोस्ट पर सुष्मिता का जवाब

डच फिल्म की रीमेक है सीरीज: आर्या सीरीज के डायरेक्टर और राइटर राम माधवानी हैं। सुष्मिता ने सीरीज में आर्या सरीन नाम की महिला का किरदार निभाया है जिसके पति (चंद्रचूड़ सिंह) की हत्या कर दी जाती है। यह डच सीरीज पेनोजा की रीमेक है।

'निर्बाक' में दिखीं थी आखिरी बार: सुष्मिता की पिछली फिल्म निर्बाक थी जो कि 2015 में रिलीज हुई थी। यह एक बंगाली फिल्म थी। बॉलीवुड की किसी फिल्म में सुष्मिता दस साल पहले नजर आई थी।फिल्म का नाम नो प्रॉब्लमथा जो कि 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी थे।

बेटियों के लिए लिया था ब्रेक: नो प्रॉब्लम के बाद सुष्मिता ने अपनी छोटी बेटी अलीसा को गोद लेने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी बेटी की परवरिश में समय देना चाहती हैं और साथ ही उसके बचपन के यादगार लम्हों को मिस नहीं करना चाहती हैं। अलीसा से पहले वह रेने नाम की एक बेटी को भी गोद ले चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Boyfriend rohman shawl congratulates Sushmita sen on her acting comeback from aarya

साल 2010 में मिला था सुशांत सिंह राजपूत को पहला अवॉर्ड, याद करते हुए एकता कपूर ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो June 19, 2020 at 08:55PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 6 दिन बाद भी हर कोई उनकी यादों में खोया हुआ है। उनके सुसाइड करने से जहां करीबियों को धक्का लगा है वहीं कई लोग सवालों के घेरे में भी आ चुके हैं। सुशांत ने फिल्मों से पहले टेलीविजन इंडस्ट्री में एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता से घर-घर पहचान बनाई थी। एक्टर को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था जिसका थ्रोबैक वीडियो एकता कपूर ने शेयर किया है।

सुशांत को टेलीविजन शो से एक्टिंग ब्रेक देने वालीं एकता कपूर ने उन्हें याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। ये थ्रोबैक वीडियो इंडियनटेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड 2010 की है जब सुशांत को पहली बार बेस्ट पॉपुलर एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। उनके नाम की घोषणा होते ही सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे काफी खुश हो जाती हैं।

एकता कपूर की इंस्टास्टोरी में शेयर किया गया वीडियो।

एकता कपूर को कहा शुक्रिया

बेस्ट पॉपुलर एक्टर अवॉर्ड लेते हुए सुशांत कहते हैं, शुक्रिया 'आईटीए, बालाजी टेलीफिल्म्स और एकता कपूर, मुझे ये मौका देने के लिए शुक्रिया। इस बेहतरीन शो का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया। ये आपके लिए है मां, लव यू'। ये अवॉर्ड साल 2010 अक्टूबर में आयोजित हुए थे।

एकता कपूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा

सुशांत के सुसाइड कर लेने पर हर किसी का मानना है कि उन्हें फिल्मों से निकाला जा रहा था इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है। हालांकि अब तक पुलिस जांच किसी भी जवाब पर नहीं पहुंची है। इसी बीच बिहार के एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने एकता कपूर, करण जौहर समेत 8 निर्माताओं पर मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने इन सब पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ekta Kapoor shared a throwback video, remembering the first award for Sushant Singh in 2010

Prabhas accused KJo of starting dating rumour June 19, 2020 at 08:49PM

South star Prabhas and Anushka Shetty are one of the most popular pairs of the film industry. Their on-screen chemistry and off-screen camaraderie are loved by everyone. Their fans can't get enough of the duo whenever they are papped together. Today, we are revisiting some of the interesting quotes of Prabhas on Anushka.

KJo approached Chandrachur Singh for 'KKHH' June 19, 2020 at 08:19PM

Bollywood actor Chandrachur Singh opened up why he rejected the role in Karan Johar's directorial debut 'Kuch Kuch Hota Hai'.

Hotstar-Disney rents Ramoji Film City for 3 years June 19, 2020 at 07:34PM

For those film crews in Bollywood contemplating a move to Hyderabad’s sprawling Ramoji film City, there is some disappointing news. Apparently the affluent Hotstar-Disney organization, has rented the entire Ramoji film city for the next three years thereby putting an unofficial embargo on any other film unit desirous of shooting at the vast premise, said to be the world’s largest film city.

Hotstar-Disney rents Ramoji Film City for 3 years

Star and Hotstar were acquired by the Disney label in 2019. The merger makes Hotstar one of the most powerful OTT creators in the Asian subcontinent. By reserving India’s biggest film city for three years Hotstar intends to ensure an advantageous venue for manufacturing an incessant flow of content for consumption in these parts.

No wonder the movie theatre business seems noticeably threatened by the resources and reach of the digital manufacturers.

Also Read: Prabhas gears up to meet a crowd of 100,000 at the Saaho pre-release event at Hyderabad’s Ramoji Film City!