Saturday, August 1, 2020

रिया चक्रवर्ती ने पांच बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया August 01, 2020 at 08:11PM

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट की मानें तो कोटक महिंद्रा बैंक से अभिनेता के खाते की डिटेल सामने आई है, जिसके अनुसार पांच बाद पूजा-पाठ और पंडित को देने के नाम पर पैसा निकाला गया। सुशांत के परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि रिया ने इस पैसे का इस्तेमाल अभिनेता पर जादू-टोना करने के लिए किया।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक से सुशांत के खाते के जो पेपर आए हैं, उनमें 2019 में 14, 22 जुलाई, 2, 8 और 15 अगस्त को पैसे पूजा-पाठ के नाम पर निकाले गए। 15 अगस्त के बार कोई पैसा इस तरह के काम के लिए नहीं निकाला गया। रिपोर्ट में तारीख-दर-तारीख पांचों बार की रकम की जानकारी भी साझा की गई है, जो इस प्रकार है:-

तारीख निकाली गई रकम
14 जुलाई 2019 45 हजार रुपए
22 जुलाई 2019 55 हजार रुपए
36 हजार रुपए
2 अगस्त 2019 86 हजार रुपए
8 अगस्त 2019 11 हजार रुपए
15 अगस्त 2019 60 हजार रुपए

90 दिनों में 3.24 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन

इसी रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के बैंक खाते में 4.64 करोड़ रुपए का बैलेंस था, जो महज 90 दिनों में घटकर 1.4 करोड़ रुपए बचा था। जो पैसा सुशांत के खाते से निकला या ट्रांसफर हुआ, उसका ज्यादातर इस्तेमाल रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के लिए हुआ। रिपोर्ट में कुछ खर्चों की डिटेल भी दी गई:-

  • 14 अक्टूबर 2019 को बैलेंस 4.64 करोड़ रुपए।
  • 14 अक्टूबर को रिया के भाई शोविक के अकाउंट में 81, 901 रुपए ट्रांसफर हुए।
  • 15 अक्टूबर को 4.7 लाख रुपए रिया के भाई शोविक के होटल खर्च के लिए भेजे गए।
  • 15 अक्टूबर 2019 को 4.3 लाख रुपए दिल्ली के होटल ताज में रहने के लिए भेजे गए।
  • 16 अक्टूबर 2019 को रिया और शोविक के दिल्ली के हवाई टिकट के लिए 76 हजार रुपए भेजे गए।
  • इसके अगले कुछ दिन तक अलग-अलग अमाउंट के जरिए लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ।
  • 14 नवंबर 2019 को रिया के नाम पर डेढ़ लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ।
  • 20 और 21 नवंबर 2019 को रिया के मेकअप और शॉपिंग पर 75 हजार रुपए खर्च हुए।
  • 24 नवंबर 2019 को रिया की शॉपिंग पर 22,220 रुपए खर्च हुए।
  • 25 नवंबर को इसी खाते से रिया के भाई की ट्यूशन फीस दी गई।

बैंक अकाउंट की डिटेल के मुताबिक, रेगुलर बेसिस पर सुशांत के खाते से कई ट्रांजेक्शन हुए, जो रिया और उनके फैमिली मेंबर्स के नाम पर थे। एक बड़ा अमाउंट कैश के रूप में भी निकाला गया था। हालांकि, इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। खाते में जमा पैसे का एक बड़ा हिस्सा सुशांत के निजी खर्चों और टैक्स पेमेंट के रूप में हुआ था। 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान उन्होंने जीएसटी के रूप में किया था।

परिवार की मांग पुलिस करे फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच

दूसरी ओर सुशांत की फैमिली का दावा है कि अभिनेता के खाते से 15 करोड़ रुपए का लेनदेन रिया और उनके करीबियों के लिए हुआ। उनके वकील विकास सिंह ने एक बातचीत में कहा, "पुलिस को सुशांत के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच करनी चाहिए। सुशांत पूरी तरह रिया के कंट्रोल में थे। उनके क्रेडिट कार्ड भी रिया ही इस्तेमाल करती थीं। हालांकि, खुद रिया ने दावों को गलत बताया है। उनका कहना है कि वे और सुशांत लिव-इन में रहते थे। उन पर लगाए जाए रहे सभी आरोप निराधार हैं।

सुशांत के सीए का तर्क- अभिनेता के अकाउंट में नहीं थे 15 करोड़

पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत के सीए रहे संदीप श्रीधर ने उनके परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि वे जिस रकम का दावा कर रहे हैं, वह सुशांत के अकाउंट में थी ही नहीं। उन्होंने कहा था, "सुशांत आम लोगों की तरह शॉपिंग, किराया और दूसरी चीजों जैसे कि साथ-साथ यात्रा पर पैसे खर्च करते थे। उनकी इनकम इतनी नहीं थी, जितनी का दावा किया जा रहा है। पिछले एक साल से उनकी कमाई कम हो गई थी।" हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो सालभर पहले संदीप श्रीधर को रिया के भाई ने ही सुशांत के यहां अप्वाइंट कराया था।

ईडी ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जुलाई को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले सप्ताह उन्हें समन भेजा जाएगा। रिया से संदिग्ध लेनदेन के बारे में पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही उनके खर्चों, फर्म्स और बैंक खातों की जांच भी की जाएगी।

क्या है सुशांत के पिता का आरोप?

25 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसमें उन्होंने कई आरोप लगाए। इनमें से एक में उन्होंने दावा किया है कि सुशांत के खाते में 17 करोड़ रुपए थे और पिछले एक साल में इसमें से 15 करोड़ रुपए निकाले गए। जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए, उनका उनके बेटे से कोई लेना-देना नहीं था। सिंह ने सभी खातों की जांच की मांग की है। साथ ही यह जांच करने की अपील भी की है कि इन बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजन एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी से निकाला?

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर उठे सवाल:वकील विकास सिंह का दावा- 25 जुलाई तक सिद्धार्थ रिया के खिलाफ बोल रहे थे, अब अचानक पलट गए

2. सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग:गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए समन भेजेगा ईडी, संदिग्ध लेनदेन और बैंक खातों की जांच होगी

3. सुशांत सुसाइड केस:एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन, रोते हुए हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा, जीत सत्य की होगी

4. सुशांत सुसाइड केस:अभिनेता के सीए ने किया उनके पिता के आरोप का खंडन, बैंक डिटेल साझा कर बोले- सुशांत के खाते से रिया को कोई बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं की गई

5.सुशांत सुसाइड केस में बड़ा अपडेट:बिहार पुलिस के चलते मुंबई पुलिस ने जांच रोकी, कोई नया स्टेटमेंट फिलहाल रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा

6.सुशांत राजपूत की मौत का मामला:सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की अर्जी खारिज की, कहा- पुलिस को अपना काम करने दें; सुशांत के परिवार के वकील ने कहा- मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही

7. 41 दिन बाद हुई FIR से सनसनी:सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया को घेरा, कहा- मेरे बेटे को डर था कि रिया उसे दिशा सलियन सुसाइड केस में न फंसा दे

8. सुशांत सुसाइड केस:केस दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

9. सुशांत सुसाइड केस:सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- मुझे क्यों लगता है कि सुशांत की हत्या हुई है, इसके पक्ष में 24 पॉइंट गिनाए; एसआईटी जांच के लिए एनजीओ की बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत राजपूत और रिया चक्रवर्ती डेढ़ साल तक रिलेशनशिप में रहे। अभिनेता के कुक और बॉडीगार्ड ने यह दावा किया है कि दिसंबर में कपल यूरोप घूमने गया था, वहां से लौटने के बाद सुशांत की तबियत खराब रहने लगी थी।

B'wood celebs & their fashion designer BFFs August 01, 2020 at 07:46PM

While the acting and fashion industry go hand in hand, having a fashion designer as a best friend can be very handy for anyone from the Bollywood industry. From curating bespoke red carpet ensembles in a short notice to taking care of styling sessions for every event, some designers always made sure that their famous best friends are always putting their best foot in fashion. Curious to find out who are these best friends in Bollywood? From Kareena Kapoor Khan to Alia Bhatt, here’s a Friendship Day special list of Bollywood stars and their real-life fashion designer best friends who supported each other through thick and thin.Photo credit: Instagram

Tanushree: Mumbai police cannot be trusted August 01, 2020 at 07:26PM

Tanushree Dutta who had created a stir in the industry with her own MeToo movement against Nana Patekar, now took a stand on the ongoing discussion of Sushant Singh Rajput’s untimely demise and expressed why the role of the Mumbai police investigating the death case can’t be trusted through her social media.

Sushant Singh Rajput Case: Bihar CM Nitish Kumar says state will act if actor’s father demands a CBI enquiry  August 01, 2020 at 06:55PM

Several fans of late actor Sushant Singh Rajput and few celebrities have been demanding a CBI enquiry in the case of the actor's death. The case is currently being investigated by the Mumbai and Bihar Police. Bihar Chief Minister Nitish Kumar said that the state government will act only if the actor's father KK Singh demands a CBI probe. 

Sushant Singh Rajput Case: Bihar CM Nitish Kumar says state will act if actor’s father demands a CBI enquiry 

In an interview with a news channel, Nitish Kumar said that the Maharashtra police should cooperate with the Bihar police in the investigation, He said that it is the legal duty and role of the Bihar Police as an FIR has been filed in Patna by KK Singh. 

Meanwhile, Bihar's deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi in a series of tweets attacked the Congress-NCP-Shiv Sena government in Maharashtra. He said that the Maharashtra police is creating hurdles for the Bihar Police visiting Mumbai for investigation. He also said that the Uddhav Thackeray government was under pressure from the 'Congress-funded Bollywood mafia' and is the reason the government is saving people connected to the case. 

ALSO READ: Sushant Singh Rajput’s therapist reveals he was suffering from bipolar disorder; says Rhea Chakraborty was his biggest support  

Sushant Singh Rajput’s therapist reveals he was suffering from bipolar disorder; says Rhea Chakraborty was his biggest support  August 01, 2020 at 06:35PM

Late Bollywood actor Sushant Singh Rajput’s therapist Susan Walker has now opened up about the mental health of the actor. She decided to speak up because of the misinformation and conspiracy theories raging in the press and on social media around Sushant Singh Rajput and Rhea Chakraborty. In an interview with journalist Barkha Dutt, she said that the late actor was suffering from bipolar disorder and also said that Rhea was his biggest support. 

Sushant Singh Rajput’s therapist reveals he was suffering from bipolar disorder; says Rhea Chakraborty was his biggest support 

Susan spoke about Sushant's mental illness and also highlighted the stigma around mental health. “I met Sushant and Rhea on several occasions in November and December of 2019 and communicated again with Rhea in June this year. Sushant was suffering from bipolar disorder, a severe mental illness that can be crippling for an individual during an episode. Symptoms  can include severe anxiety and major depression, sometimes disordered thinking and paranoia. The continuing appalling stigma around mental illness makes it very difficult for patients and their families to reach out for help and support. This has to stop. Mental illness is no different than cancer or diabetes. It can affect anyone regardless of class, financial standing and so on,” she said. 

She said that Rhea was Sushant’s strongest support and cared and loved for him. “Sushant was suffering terribly during his bouts of depression and hypomania. Rhea was his strongest support . The first time I met them as a couple, I was impressed by the degree of concern, support and love she showed and it was very evident how close they were. Rhea took care of his appointment and gave enough courage to attend despite being so fearful that someone might find out.When he was severely ill, he depended on her as somewhat of a mother figure and she completely filled that role with love, encouragement and patience,” she said.

 “It was an incredibly hard time for her as seeing someone suffer through the cruelty of mental illnesses of family members. They need to keep it a secret and bear things in silence, an added trauma. The treatment that Rhea has received on social media is deeply shocking to me as I have only ever experienced her as a deeply caring and sensitive person. Sushant’s sad and untimely death needs to be yet another lesson for us all--in ending of shame and stigma around mental illness,” she added. 

Sushant Singh Rajput passed away on June 14. He was found hanging in his apartment in Mumbai. The actor did not leave behind a note and the case is being investigated by the Mumbai and Bihar Police. 

ALSO READ: Sushant Singh Rajput Case: “If anyone has proof we will interrogate and punish the guilty,” says Maharashtra CM Uddhav Thackeray

Aftab Shivdasani and Nin Dusanj welcome their baby girl  August 01, 2020 at 06:08PM

Actor Aftab Shivdasani and his wife Nin Dusanj have been blessed with a baby girl. The actor took to his Instagram feed to share the happy news with an adorable picture. 

Aftab Shivdasani and Nin Dusanj welcome their baby girl 

The picture has Aftab and Nin's hand forming a heart shape around the tiny feet of their daughter. Sharing the news, Aftab wrote, “A little bit of Heaven has been sent to Earth’.. With God’s blessings, @nin_dusanj and I are elated to announce the birth of our daughter.. we are proud parents and a family of three now.”


Aftab and Nin got their marriage registered in 2014. The couple had a wedding ceremony only three years later in 2017 in Sri Lanka. Nin is also Kabir Bedi's sister-in-law. 

On July 20, the couple had announced the launch of their production company Mount Zen Media. The husband and wife duo has partnered on this together to create content ranging from films, online shows, and documentaries. The first film they will be co-producing is the psychological horror film Dhundh-Evil Has An Address, Your Mind

ALSO READ: Prerna V Arora joins hands with Aftab Shivdasani to produce Dhundh, a psychological horror film

बिग बी ने भावुक होते हुए आइसोलेशन वार्ड से ब्लॉग में लिखा- निकट प्राण, संबंध निकट, वो आत्मा नहीं रही August 01, 2020 at 06:49PM

22 दिन से नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन ने आइसोलेशन वार्ड से ही अपने दोस्त और राजनेता अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने शनिवार शाम अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक फोटो साझा की है, जिसमें वे गर्दन झुकाए दिखाई दे रहे हैं। बिग बी ने सोशल मीडिया पर फोटो को कोई कैप्शन नहीं दिया है। लेकिन ब्लॉग पर इसके साथ अमर सिंह के सम्मान में दो इमोशनल लाइन लिखी हैं।


अमिताभ ने लिखा है, ‘‘शोक ग्रस्त, मस्तिष्क झुका, प्रार्थनाएं केवल रहीं,
निकट प्राण, संबंध निकट, वो आत्मा नहीं रही !’’

यह फोटो अमिताभ बच्चन के ब्लॉग से ली गई। इसमें उन्होंने अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी है।

कभी बच्चन परिवार के बेहद करीब थे अमर सिंह

एक समय था, जब अमर सिंह बच्चन परिवार के काफी करीब थे। कहा जाता है कि वे ही जया बच्चन को समाजवादी पार्टी में लेकर आए थे। हालांकि, 2012 में अनिल अंबानी की पार्टी में जया के साथ हुई कहा-सुनी के बाद बच्चन परिवार से उनके रिश्ते खराब हो गए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘‘अमिताभ ने उस झगड़े में अपनी पत्नी का साथ दिया था। तभी से हमारे बीच दूरियां बढ़ गई थीं।’’

बच्चन परिवार पर लगाए थे कई आरोप

एक म्यूजिक एल्बम की लॉन्चिंग पर अमर सिंह ने कहा था, ‘‘अमिताभ बच्चन एक ऐसे एक्टर हैं, जो कई आपराधिक मामलों में लिप्त हैं। पनामा पेपर्स विवाद में भी उनका नाम आ चुका है।’’ एक अन्य कार्यक्रम के दौरान अमर सिंह ने कहा था, ‘‘ऐश्वर्या मेरी बहुत इज्जत करती है। अभिषेक ने भी आज तक मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा। मुझे अमिताभ बच्चन से भी कोई गिला नहीं है। उन्होंने खुद मुझे चेतावनी दी थी कि मैं जया बच्चन को पॉलिटिकल फील्ड में न उतारूं। मैंने ही उनकी भली सलाह नहीं मानी।’’

फरवरी में बच्चन परिवार से माफी मांगी थी

अमर सिंह ने 18 फरवरी 2020 को अमिताभ बच्चन से माफी मांगी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘आज मेरे पिताजी की पुण्यतिथि है और मुझे इसी वजह से अमिताभ बच्चन जी ने मैसेज भेजा। जिंदगी के ऐसे मोड़ पर जब मैं जीवन और मौत के संघर्ष में जूझ रहा हूं, मैं अमित जी और उनके परिवार के प्रति बेवजह की बयानबाजी के लिए खेद प्रकट करता हूं। भगवान उन सबकी रक्षा करे।’’

अमर सिंह ने 10 साल पुरानी बातें याद की थीं

अमर सिंह ने ट्वीट के अलावा फेसबुक पर वीडियो भी पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों से मैं न सिर्फ बच्चन परिवार से दूर रहा, बल्कि यह भी प्रयत्न किया कि उनके दिल में मेरे लिए नफरत हो, लेकिन आज अमिताभ बच्चनजी ने फिर मेरे पिताजी का स्मरण किया तो मुझे ऐसा लगा कि इसी सिंगापुर में 10 साल पहले गुर्दे की बीमारी के लिए मैं और अमित जी लगभग 2 महीने तक साथ रहे थे और इसके बाद हमारा और उनका साथ छूट सा गया।’’

‘‘10 साल बीत जाने पर भी उनकी निरंतरता में कोई बाधा नहीं आई और वे लगातार अनेक अवसरों पर, चाहे मेरा जन्मदिन हो या पिताजी के स्वर्गवास का दिन हो...वे हर दिन का स्मरण कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहे हैं। मुझे लगता है कि मैंने अनावश्यक रूप से ज्यादा उग्रता दिखाई। 60 से ऊपर जीवन की संध्या होती है। एक बार फिर मैं जिंदगी और मौत की चुनौती के बीच से गुजर रहा हूं। वे मुझसे उम्र में बड़े हैं, इसलिए उनके प्रति मुझे नर्मी रखनी चाहिए थी और जो कटुवचन मैंने बोला है, उसके लिए खेद भी प्रकट कर देना चाहिए।’’

‘‘मेरे मन में कटुता और नफरत से ज्यादा उनके व्यवहार के प्रति निराशा रही, लेकिन उनके मन में न तो कटुता है और न ही निराशा। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सबको ईश्वर उनके कर्मों के अनुसार यथोचित न्याय दे। हमें सब ईश्वर पर छोड़ना चाहिए, बजाय इसके कि हम उसके काम में खुद दखल दें। अमित जी बहुत-बहुत धन्यवाद।’’

अमर सिंह की मौत से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1. अमर सिंह ने मौत से दो घंटे पहले ट्वीट कर ईद की बधाई दी, मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे, अमिताभ से रिश्ते खराब होने का मलाल था

2. मुलायम को सीएम की कुर्सी तक पहुंचाया; अखिलेश ने बताया था बाहरी व्यक्ति, आजम से हमेशा रही तल्खी​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2012 में अमिताभ बच्चन और अमर सिंह के रिश्ते में दरार आई थी। बताया जाता है कि अनिल अंबानी की एक पार्टी में जया बच्चन और अमर सिंह के बीच हुई कहासुनी के बाद ऐसा हुआ था।

Naseeruddin Shah on SSR death case August 01, 2020 at 06:17PM

Ace actor Naseeruddin Shah opened up about the ongoing debate around Sushant Singh Rajput’s death in a recent interview and called the whole discussion becoming "juvenile" and "unnecessary" as he urged people everyone to leave that late actor alone to rest in peace.

Amrita Rao on Friendship’s Day August 01, 2020 at 05:00PM

ETimes caught up with Bollywood’s gorgeous and talented actress Amrita Rao for a candid chat where she opened up about her definition of friendship, her best friend, and her friends from the industry.

करन जौहर-काजोल से अजय देवगन-रोहित शेट्टी तक, बॉलीवुड के वे सेलेब्स, जो लड़े- झगड़े, अलग हुए, लेकिन अब भी हैं अच्छे दोस्त August 01, 2020 at 05:14PM

हर किसी की जिंदगी में दोस्त बेहद अहम होते हैं। हम सभी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स के भी कुछ खास दोस्त हैं और उनकी दोस्ती सालों पुरानी है। हर किसी की तरह ये सेलेब्स अपने दोस्तों के साथ लड़ते भी हैं और फिर दोबारा एक हो जाते हैं। जानते हैं बॉलीवुड के कुछ बेस्ट फ्रेंड्स के बारे में...

1. काजोल और करन जौहर

करन जौहर और काजोल की दोस्ती और झगड़ा किसी से छुपा नहीं है। दोनों की दोस्ती फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के साथ शुरू हुई। यह दोस्ती इतनी गहरी थी कि हर छोटी-बड़ी खुशी में दोनों एक साथ नजर आते। करन की कई फिल्मों में काजोल ही लीड होती और नहीं तो वो किसी न किसी रूप में उनकी फिल्म में नजर आ ही जाती थीं। लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि दोनों के बीच में दरार पड़ गई।
वजह थी करन की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और काजोल के पति अजय की फिल्म 'शिवाय' का एक साथ रिलीज होना। दोनों अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदलने को तैयार नहीं हुए तो काजोल ने पति का साथ देते हुए करन से बातचीत बंद कर दी। दोनों की फिल्म एक साथ रिलीज हुई और अजय की फिल्म को काफी नुकसान हुआ। इसके बाद दोनों के रिश्ते और भी खट्टे हो गए।
बात यहां तक पहुंच गई की करन ने अपनी बायोग्राफी में काजोल के नाम का जिक्र तक नहीं किया। कहते हैं समय सारे घाव भर देता है। दोनों को एक बार फिर अपनी दोस्त याद आई और करन ने काजोल को अपने बुक में शामिल न करने के लिए नेशनल टेलीविजन पर माफी मांगी। आज एक बार फिर ये दोनों अच्छे दोस्त हैं।

2. अजय देवगन और रोहित शेट्टी

काजोल की तरह अजय देवगन भी दोस्ती निभाने में किसी से कम नहीं हैं। अजय देवगन और रोहित शेट्टी बचपन के दोस्त हैं। यही वजह है कि रोहित की ज्यादतर फिल्मों में अजय लीड रोल में नजर आते हैं। लेकिन कुछ वक्त पहले रोहित ने शाहरुख खान को ‘दिलवाले’ में कास्ट किया। इस बात से अजय और रोहित के बीच दूरियां आईं। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद रोहित ने ये साफ कर दिया था कि वो आज जो कुछ है वो अजय की वजह से हैं।
रोहित ने कहा था- 'अजय ने तब मेरा साथ दिया था जब मेरी फिल्में चल नहीं रही थीं। अजय ने मुझ पर भरोसा दिखाया था और मेरी फ्लॉप फिल्म के बाद भी मेरे साथ काम किया।' रोहित के इस बयान के बाद अजय ने भी पुरानी बातें भुला कर रोहित और खुद की अटूट दोस्ती का परिचय दिया था।

3. फराह खान और शाहरुख खान

फराह खान और शाहरुख खान बॉलीवुड में सबसे गहरे दोस्तों में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे की फिल्मों का हिस्सा रहते हैं। लेकिन कुछ साल पहले इन दोनों के बीच में दरार आ गई थी। दरअसल फराह खान के पति शिरीष कुंदर शाहरुख को अपनी एक फिल्म में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन शाहरुख ने उनकी फिल्म करने से मना कर दिया। ऐसे में फराह ने अपने पति का साथ दिया और शाहरुख से दूरी बना ली। तकरीबन 5 साल दोनों के बीच में कोल्ड वॉर चला। लेकिन अब दोनों के रिश्ते एक बार फिर सामान्य हो चुके हैं।

4. सलमान खान और संजय दत्त

सलमान और संजय दत्त बेस्ट फ्रेंड्स हैं। कुछ साल पहले जब 'बिग बॉस सीजन 5' संजय दत्त होस्ट कर रहे थे, तब अचानक मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर सलमान को ही दोबारा होस्ट बना दिया था। तब खूब खबरें आई थीं कि मेकर्स के इस फैसले का असर स्टार्स के रिश्ते पर पड़ा है और दोनों ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया है। लेकिन दोनों के बीच कोई परेशानी नहीं है। जब संजय दत्त जेल में थे सलमान उनसे मुलाकात करने भी पहुंचे थे। वहीं संजय कई मौके पर कह चुके हैं कि सलमान उनके अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे।

5.अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ

अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की दोस्ती भी किसी से छुपी नहीं है। दोनों ने एक साथ शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जब तक है जान' और 'जीरो' में काम किया है। दोनों को कई चैट शोज में एक साथ देखा गया, जहां ये एक्ट्रेस एक-दूसरे की तारीफें करती दिखीं। लेकिन इनके बीच भी कुछ वक्त पहले छोटी सी लड़ाई हो गई थी जिसके बाद दोनों ने कुछ वक्त के लिए एक दूसरे से दूरी बना ली थीं। दरअसल कटरीना के मेकअप मैन ने उन्हें को छोड़ अनुष्का के साथ काम करना शुरू कर दिया था, जिस वजह से वेअनुष्का से नाराज हो गई थीं। लेकिन फिल्म 'जीरो' के साथ दोनों के बीच ये खटास खत्म हो गई।

6. रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह फिल्मों में आने से पहले से ही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। लेकिन फिल्म 'गुंडे' के दौरान दोनों के बीच इगो की तकरार शुरू हो गई थी। दोनों को एक-दूसरे की मौजूदगी खटकती थी। लेकिन कुछ ही वक्त में इन दोनों ने अपने बीच की दूरियों को खत्म कर लिया। अब इन्हें ज्यादातर अवॉर्ड फंक्शन्स, चैट शोज और सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खींचते हुए देखा जाता है। दोनों कई बार ये कहते हुए भी नजर आते हैं- 'ये दोस्ती हम कभी नहीं तोड़ेंगे।'

7. सलमान खान और शाहरुख खान

दोस्ती की बात हो और सलमान खान-शाहरुख खान का नाम न आए, ऐसा नहीं हो सकता। हालांकि, कुछ समय पहले दोनों के रिश्तों में थोड़ी खटास आ गई थी। वजह थी ऐश्वर्या राय बच्चन। दरअसल उन दिनों सलमान-ऐश्वर्या का ब्रेकअप हुआ था और ऐश शाहरुख की फिल्म में काम कर रहीं थीं। सलमान ने शाहरुख के फिल्म सेट पर जाकर खूब हंगामा किया था। इसके बाद दोनों की दोस्ती में खटास आ गई। कुछ वक्त बाद दोनों की दोस्ती हुई, लेकिन 2008 में कटरीना कैफ की पार्टी में नशे में धुत स्टार्स एक बार फिर उलझ गए। दोनों के बीच हाथापाई हुई। इस झगड़े के बाद कई सालों तक दोनों के बीच बातचीत बंद रही। 2014 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों एक बार फिर गिले-शिकवे भुला कर गले मिले। आज दोनों अच्छे दोस्त हैं।

8. सलमान खान और प्रिटी जिंटा

सलमान खान अपने बड़े दिल के लिए जाने जाते हैं। लेकिन जब बात दोस्ती की आती है तो उनका सबसे अच्छा दोस्त बॉलीवुड में कोई और नहीं बल्कि प्रिटी जिंटा हैं। प्रिटी ने जब एक्टिंग से ब्रेक लेकर प्रोड्यूसर बनने का मन बनाया तो वे बड़ी फाइनेंशियल परेशानियों पर फंस गई थीं। कारण था उनकी फिल्म का डिले होना। एक वक्त ऐसा आया जब प्रिटी को लगा कि अब न फिल्म बनेगी और न ही वो अपना पैसा बचा पाएंगी तब सलमान ने उनकी मदद की और उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट कर उनकी फिल्म 'इश्क इन पेरिस' को पूरा करने और रिलीज कराई। प्रिटी कई बार कह चुकी हैं कि सलमान ऐसे शख्स हैं, जिनके लिए वो चट्टान की तरह खड़ी रहेंगी। दोनों के बीच कभी कोई खटास नहीं आई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FriendShip Day Special: Bollywood stars who are best friends in real life

Celebs who had friends with benefits August 01, 2020 at 04:30PM

Ayushmann Khurrana on friendships in B'wood August 01, 2020 at 09:30AM

On Friendship Day, the actor talks about the unbreakable bond that he has with his childhood friends. And, he shares memories of his growing-up years with one of his closest friends, Rochak Kohli, who is also a music composer

Bollywood movies on trios August 01, 2020 at 04:00PM

Ileana-Athiya open up about their friendship August 01, 2020 at 09:30AM

Here's what Ileana D'Cruz and Athiya Shetty say about their friendship; read full interview

जब एक इनकार ने खोल दिए थे शैलेंद्र के लिए राज कपूर से दोस्ती के रास्ते, जिगरी यारों का एक किस्सा है मशहूर August 01, 2020 at 04:05PM

अगस्त का पहला संडे दुनियाभर में 'फ्रेंडशिप डे' के रूप में मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे 2 अगस्त को है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड के दो जिगरी दोस्तों के बारे में, जिनकी दोस्ती अटूट रही। यह दोस्ती की कहानी बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर और गीतकार शैलेंद्र की है जिनकी दोस्ती बेजोड़ थी।

यूं शुरू हुआ दोस्ती का सफर

40 के दशक की बात है। दोनों की मुलाकात एक इवेंट पर हुई थी जहां शैलेंद्र कविता सुना रहे थे। राजकपूर को शैलेंद्र की विभाजन पर सुनाई गई कविता 'जलता है पंजाब' बेहद पसंद आई।

उन्होंने शैलेंद्र से मिलकर इस कविता को खरीदने की बात कही क्योंकि वह इसे फिल्म 'आग'(1948) में इस्तेमाल करना चाहते थे। साथ ही उन्होंने शैलेंद्र को फिल्म 'आग' के लिए गाने लिखने का ऑफर दिया।

शैलेंद्र ने अपनी कविता बेचने से इनकार कर दिया और फिल्म का ऑफर भी ठुकरा दिया। इसके बाद राज कपूर जब 'बरसात' (1949) बना रहे थे तो परिस्थितियां कुछ ऐसी बदलीं कि आर्थिक परेशानियां झेल रहे शैलेंद्र को राज कपूर के पास काम मांगने जाना पड़ा और उन्होंने उनके साथ में काम करने की इच्छा जताई। राज कपूर खुशी-खुशी मान गए और यहीं से दोनों की दोस्ती का सफर शुरू हुआ।

21 फिल्मों में साथ काम किया

शैलेंद्र ने फिल्म बरसात के लिए दो गाने 'बरसात में' और 'पतली कमर है' लिखे जिसके लिए उन्हें 500 का मेहनताना दिया गया। इसके बाद राज कपूर-शैलेंद्र ने 21 फिल्मों में साथ काम किया जिनमें 'मेरा नाम जोकर', 'तीसरी कसम', 'सपनों का 'सौदागर', 'संगम', 'अनाड़ी' और 'जिस देश में गंगा बहती है' शामिल थीं।

शैलेंद्र का लिखा गाना सुन रो पड़े थे राज कपूर

बात उस दौर की है जब फिल्म अनाड़ी (1959) का गाना 'सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी...' रिकॉर्ड किया जा रहा था। यह गाना राज कपूर के पसंदीदा शैलेंद्र ने ही लिखा था। उस दिन वो रिकॉर्डिंग पर स्टूडियो नहीं पहुंचे थे।

राज कपूर को यह गाना बेहद पसंद आया और वह गाने की कॉपी अपने घर ले गए ताकि सुकून से इसे रात को सुन सकें। वह कई घंटों तक लगातार इस गाने को सुनते रहे लेकिन जब उनसे रहा नहीं गया तो वह रात दो बजे शैलेंद्र से मिलने उनके घर पहुंच गए। वहां राज कपूर शैलेंद्र को गले लगाकर रो पड़े और कहने लगे-क्या गाना बना दिया शैलेंद्र, मेरे आंसू नहीं थम रहे।

14 दिसंबर से है दोनों का अहम कनेक्शन

14 दिसंबर 1966 को जब राज कपूर का जन्मदिन मनाया जा रहा था तो शैलेंद्र खराब सेहत के चलते अस्पताल में भर्ती हो गए थे। उन्हें सिंगर मुकेश ने कॉल करके जानकारी दी कि शैलेंद्र की हालत बिगड़ती जा रही है। मुकेश उन्हें रियल टाइम जानकारी दे रहे थे कि अभी शैलेंद्र कोमा में हैं, अभी ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है, ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया और फिर वो खबर आई जिसने राज कपूर का दिल तोड़ दिया। उनके जन्मदिन के दिन ही 43 साल के शैलेंद्र दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए।

शैलेंद्र की मौत से टूट गए थे राज कपूर

इसके बाद फिल्मफेयर मैगजीन में अपने दोस्त शैलेंद्र की असमय मौत से दुखी राजकपूर ने एक ओपन लैटर लिखा था और कहा था, ‘ऐसा लगता है कि जैसे मेरी आत्मा का एक हिस्सा चला गया। यह सही नहीं हुआ। मैं रो रहा हूं और चीख रहा हूं कि मेरी बगिया के सबसे खूबसूरत गुलाब को कोई तोड़ ले गया। वह बेहतरीन इंसान और मेरी जिंदगी का अभिन्न अंग थे जो अब नहीं हैं। मैं केवल शोक मना सकता हूं और उनकी यादों में खो सकता हूं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राज कपूर के साथ बाएं से हसरत जयपुरी, शंकर-जयकिशन और शैलेंद्र (दाएं)

5 times Taapsee aced the fashion game July 31, 2020 at 10:18PM

Taapsee Pannu is one of the most promising new actors in Bollywood who has given several hits, like ‘Pink’, ‘Naam Shabana’, ‘Badla’, ‘Manmarziyaan’, ‘Saand Ki Aankh’ and ‘Thappad’ among several others. Besides her strong acting skills and engaging screen presence, the actress is also quite ahead when it comes to fashion. From acing some of the extravagant outfits to giving out major saree goals, it’s safe to say that Taapsee’s taste in fashion has been quite versatile. And, as the actress turned a year older and stylish today, here’s a low down on five times when the stylish gorgeous aced the fashion game with her versatile red carpet looks. Photo credit: Devki B

Kiara shares a happy pic with her b'day cakes July 31, 2020 at 10:04PM

Kiara Advani turned a year old yesterday as she celebrated her 28th birthday.

Sushant Singh Rajput Case: Supreme Court to hear Rhea Chakraborty’s transfer petition on August 5 July 31, 2020 at 09:48PM

The Supreme Court will be hearing actress Rhea Chakraborty's petition on August 5. She had sought the transfer of an FIR lodged against her in Bihar to Mumbai. As per the apex court's website, Rhea's petition will be heard before the bench of Justice Hrishikesh Roy.

Sushant Singh Rajput Case: Supreme Court to hear Rhea Chakraborty’s transfer petition on August 5

A few days back, late actor Sushant Singh Rajput's father KK Singh filed an FIR against Rhea Chakraborty for abetment of suicide. After Rhea filed a petition, KK Singh filed a caveat in the apex court so that no order is passed in favour of the other party before giving them a notice.

Meanwhile, in her plea Rhea said that Rajput's father has used his influence to lodge an FIR accusing her of abetment of suicide of his son. She also said that she was in a live-in relationship with Sushant and has been in trauma because of his death. “The deceased (Rajput) was suffering from depression for some time and was also on anti-depressants and he committed suicide on the morning of June 14, 2020 at his Bandra residence by hanging himself,” she added in her plea.

ALSO READ: “A lot of horrible things are being said about me,” says a teary-eyed Rhea Chakraborty in a video 

गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए समन भेजेगा ईडी, संदिग्ध लेनदेन और बैंक खातों की जांच होगी July 31, 2020 at 10:45PM

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें समन भेजने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह समन उन्हें अगले सप्ताह भेजा जाएगा। रिया से संदिग्ध लेनदेन के बारे में पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही उनके बैंक खातों की जांच भी की जाएगी।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय यह पता लगाएगा कि कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ में न होने के बावजूद रिया की कमाई कहां से हो रही थी। उनके खर्चे कौन उठा रहा था? निदेशालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि यह केस मनी लॉन्ड्रिंग का है और वे सिर्फ गैरकानूनी तरीके से पैसों के लेनदेन के एंगल से ही जांच करेंगे। इसका सुशांत के सुसाइड या मर्डर क्राइम से कोई लेना नहीं है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी सुशांत के बैंक खातों के गलत तरह से संचालन और उनके पैसों के गलत तरीके से इस्तेमाल के आरोपों की जांच करेगा। साथ ही इस बात की तफ्तीश की जाएगी कि क्या कोई उनकी कमाई और उनकी कंपनियों का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग और गैर कानूनी सम्पति बनाने के लिए कर रहा था?

31 जुलाई को दर्ज हुआ मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों पटना पुलिस से रिया और उनकी फैमिली के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी मांगी थी। इसकी स्टडी करने के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चार्ज लगाने का फैसला लिया। इसके बाद 31 जुलाई को निदेशालय ने रिया, उनके फैमिली मेंबर्स और अन्य 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्टार्ट अप और मनी ट्रांसफर बने जांच की वजह

सुशांत के पिता का आरोप था कि सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपए तीन खातों में ट्रांसफर किए गए। आरोप है कि यह अकाउंट्स रिया, उसके भाई शोविक और उसकी मां के हैं। जांच में इस तरह की बात भी सामने आई है कि सुशांत और रिया ने एक साथ तीन स्टार्ट अप में इन्वेस्टमेंट किया था।

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री को लिखा था पत्र

इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई, ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों से विस्तृत जांच कराने की मांग की थी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सुशांत केस को मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से देखने की अपील की थी। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था, "प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपनी जांच मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से शुरू कर देनी चाहिए।"

रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन सामने आया

शुकवार को रिया चक्रवर्ती ने अपने खिलाफ पटना में दर्ज केस और जांच जो लेकर पहला रिएक्शन दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कह रही रहीं, "मुझे भगवान और न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। मुझे यकीन है कि मुझे न्याय मिलेगा। यहां तक कि लोग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मेरे खिलाफ बहुत कुछ कह रहे हैं, फिर भी अपने वकील के सुझाव के अनुसार मैं चुप रहूंगी। क्योंकि मामला कोर्ट में है। सत्यमेव जयते। जीत सत्य की होगी।"

25 जुलाई को पटना में केस दर्ज हुआ

सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ उनके बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया। रिया, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनके खिलाफ धाराओं 341 और 342 (गलत तरीके से रोकना या बंधक बनाना), 380 (चोरी), 406 (भरोसा तोड़ना), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कराया गया है। सुशांत के परिवार ने रिया पर एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने का आरोप लगाया था।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत सुसाइड केस:एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन, रोते हुए हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा, जीत सत्य की होगी

2. सुशांत सुसाइड केस:अभिनेता के सीए ने किया उनके पिता के आरोप का खंडन, बैंक डिटेल साझा कर बोले- सुशांत के खाते से रिया को कोई बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं की गई

3.सुशांत सुसाइड केस में बड़ा अपडेट:बिहार पुलिस के चलते मुंबई पुलिस ने जांच रोकी, कोई नया स्टेटमेंट फिलहाल रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा

4.सुशांत राजपूत की मौत का मामला:सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की अर्जी खारिज की, कहा- पुलिस को अपना काम करने दें; सुशांत के परिवार के वकील ने कहा- मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही

5. 41 दिन बाद हुई FIR से सनसनी:सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया को घेरा, कहा- मेरे बेटे को डर था कि रिया उसे दिशा सलियन सुसाइड केस में न फंसा दे

6. सुशांत सुसाइड केस:केस दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

7. सुशांत सुसाइड केस:सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- मुझे क्यों लगता है कि सुशांत की हत्या हुई है, इसके पक्ष में 24 पॉइंट गिनाए; एसआईटी जांच के लिए एनजीओ की बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में केस दर्ज कराया है।

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर बरसीं कंगना रनोट, लिखा- दुनिया के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री लोगों से सबूत मांग रहे हैं July 31, 2020 at 10:38PM

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाल ही में दिए बयान को लेकर कंगना रनोट उन पर भड़क गई हैं। कंगना की ओर से ट्वीट करते हुए उनकी टीम ने कहा कि दुनिया का सबसे अच्छा सीएम जिसने मर्डर को दो मिनट में सुसाइड बता दिया था, अब वो लोगों से सबूत मांग रहा है। इससे पहले उद्धव ने मुंबई पुलिस का बचाव करते हुए कहा था कि वो अक्षम नहीं है।

इस मुद्दे को लेकर शनिवार सुबह कंगना की टीम ने तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में लिखा, 'कंगना को चुप कराने के लिए की चीजें की जा रही हैं, मूवी माफिया और राजनीतिक माफिया ने इस मर्डर के लिए हाथ मिलाया, वे अंदाजा लगा रहे हैं कि कंगना किसी चीज से नहीं डरती है, यहां तक कि मौत से भी नहीं, इसलिए छोटी-मोटी चालें चलने की जरूरत नहीं है।'

मुंबई पुलिस पर उठाई उंगली

दूसरे ट्वीट में कंगना की टीम ने उद्धव के बयान वाली एक खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कह रहा है कि मुझ सबूत दो, तो अब ये जनता पर है कि वो उन्हें सबूत दें, लेकिन मुंबई पुलिस क्राइम साइट को सील तक नहीं कर सकी, और ना ही उसने वहां से बालों के रेशे या फिंगर प्रिंट्स जांच के लिए इकट्ठा किए, लेकिन मूवी माफियाओं के बेस्ट सीएम हमसे सबूत चाहते हैं।'

##

सीएम ने दो मिनट में सुसाइड घोषित कर दिया

तीसरे और आखिरी ट्वीट टीम ने लिखा, 'सुशांत के परिवार और दोस्त स्मिता ने पुष्टि की है कि वो इंडस्ट्री को छोड़ना चाहता था, यहां उसका दम घुटता था और वो डरा हुआ था, वो लगातार कहता रहता था कि वे लोग मुझे मार देंगे और दुनिया के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री ने उसकी हत्या को 2 मिनट में सुसाइड घोषित कर दिया, और मूवी माफिया से जुड़े गिद्धों ने मानसिक बीमारी का अभियान शुरू कर दिया।'

##

उद्धव ने कहा था- अगर सबूत हैं तो हमें दें

इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान ट्वीट करते हुए लिखा था 'मुंबई पुलिस अक्षम नहीं है। अगर किसी के पास कोई सबूत है तो वे उसे हमारे पास ला सकते हैं और हम दोषियों से पूछताछ करेंगे और दोषियों को सजा देंगे। कृपया इस मामले का इस्तेमाल महाराष्ट्र और बिहार के बीच दरार डालने के लिए बहाने के रूप में ना करें: उद्धव ठाकरे।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, दुनिया का सबसे अच्छा सीएम जिसने मर्डर को दो मिनट में सुसाइड बता दिया था, वो अब लोगों से सबूत मांग रहा है।

पूर्व मैनेजर दिशा सलियन की मौत की खबर सुनकर सुशांत को आने लगे थे एंजाइटी अटैक, कहा था-'अब ये लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे' July 31, 2020 at 10:36PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के एक हफ्ते पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने 8 जून को बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 14 जून को जब सुशांत के सुसाइड की खबर सामने आई तो लोगों ने दोनों मामलों के बीच कोई ना कोई कनेक्शन होने की बात की। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इन खबरों को झुठला दिया और कहा कि दोनों मामलों में कोई कनेक्शन नहीं था लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि दिशा के सुसाइड की खबर का सुशांत पर गहरा असर पड़ा था। उनकी क्लोज फैमिली फ्रेंड स्मिता पारिख ने भी इस बात की पुष्टि एक इंटरव्यू में की है।

सुशांत को आने लगे थे एंजाइटी अटैक

रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में स्मिता ने कहा, दिशा की मौत की खबर सुनने के बाद सुशांत को एंजाइटी अटैक आने लगे थे। सुशांत की बहन मीतू ने मुझे बताया था कि दिशा की मौत से सुशांत शॉक में थे और टूट से गए थे। वह कहते रहते थे-'अब ये लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे'।

नहीं उठा रहे थे बहन का फोन

स्मिता ने आगे कहा, '14 जून को सुशांत और उनकी बहन मीतू फैमिली टाइम एन्जॉय करने की प्लानिंग में थे। 13 जून की रात, मीतू ने सुशांत को कॉल किया था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, मैसेज किया लेकिन मैसेज का भी रिप्लाई नहीं आया जो कि उन्हें बहुत ही अजीब लगा था।

इसके बाद 14 जून की सुबह मीतू ने सिद्धार्थ पिठानी को कॉल किया जो कि सुशांत के अपार्टमेंट में ही रहते थे और पूछा कि सुशांत फोन या मैसेज का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं जिसपर उन्हें जवाब मिला कि उन्होंने जूस मांगा था और उसे पीकर वापस बेडरूम में जाकर सो गए हैं।

इसके बाद सुशांत के सुसाइड की खबर आ गई थी क्योंकि सुशांत के दरवाजा नहीं खोलने पर मीतू को बुलाया गया था। दूसरी चाबी बनवाकर बेडरूम को खोला गया था तो सुशांत की बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली थी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Close family friend Smita Parikh revealed Sushant started getting anxiety attacks after Disha’s death.

SSR case: Bihar cops to send notice to Rumi July 31, 2020 at 09:31PM

According to the latest reports, the Bihar Police will be questioning director Rumi Jaffery since he was going to do a film with Sushant Singh Rajput and Rhea Chakraborty.

Makers of Film and Web series on Army theme to obtain NOC from Ministry of Defence before telecasting July 31, 2020 at 08:11PM

The Ministry of Defence has written to the Central Board of Film Certification (CBFC), Ministry of Electronics and Information Technology and Ministry of Information and Broadcasting to advise production houses to obtain No Objection Certificate (NOC) from the Ministry before they telecast any content based on the Army theme. This move comes after they received several complaints about the portrayal of Army Personnel and military uniforms in an insulting manner in some films and web series.

Makers of Film and Web series on Army theme to obtain NOC from Ministry of Defence before telecasting

“It has been brought to the notice of this Ministry that some production houses making films on Army themes are using content which are distorting the image of the Indian Army,” the letter read. The Ministry said that the producers of such movies and web series will have to obtain the NOC from the ministry before telecasting it in the public domain. “They may also be advised to ensure that any incident which distorts the image of Defence Forces or hurt their sentiments may be prevented,” the letter further read.

Reportedly some concerned citizens and ex-servicemen associations have even lodged an FIR against a production house and OTT platform to seek legal action.

बॉडीगार्ड का खुलासा, 'बीमार सुशांत हमेशा सोते रहते थे, उनके पैसे खर्च कर रिया चक्रवर्ती घर पर पार्टियां देती रहती थीं' July 31, 2020 at 09:01PM

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पिछले हफ्ते सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया जिसके बाद मामला और ज्यादा गरमा गया। बिहार पुलिस मामले की छानबीन करने के लिए मुंबई आ चुकी है और कई लोगों से पूछताछ जारी है। इस बीच सुशांत के बॉडीगार्ड ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं।

बीमार रहते थे सुशांत, रिया करती थीं पार्टी

बॉडीगार्ड ने रिपब्लिक टीवी को इंटरव्यू में कहा है कि सुशांत अक्सर बीमार रहते थे और ज्यादातर समय बेडरूम में सोते रहते थे। बॉडीगार्ड ने यह भी बताया कि सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती घर पर पार्टी देती रहती थीं जिसमें सुशांत का पैसा इस्तेमाल होता था।

रिया पार्टी में मशगूल रहती थीं और सुशांत बेडरूम में सोते रहते थे। सुशांत के घर पर ऑर्गनाइज की जाने वाली पार्टियों में रिया के अलावा उनके पिता और भाई भी हिस्सा लेते थे।

बॉडीगार्ड ने आगे यह भी बताया कि पिछले कुछ महीनों से सुशांत की फैमिली उनके टच में नहीं थी, ना ही फैमिली का कोई सदस्य सुशांत से मिलने के लिए आ सकते था।

बदल गई थी सुशांत की लाइफस्टाइल

बॉडीगार्ड ने कहा, 'रिया के आने के बाद पिछले एक साल में सुशांत की लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आया था। सुशांत दवाइयां लेने के बाद पूरा टाइम सोते ही रहते थे, मुझे ओवरडोज के बारे में नहीं पता। पिछले साल यूरोप ट्रिप से जब वो वापस लौटे थे तो वह बीमार ही थे, हमेशा बिस्तर पर ही पड़े रहते थे लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पहले वह काफी एक्टिव हुआ करते थे। स्वीमिंग, रनिंग और जिमिंग उनकी लाइफ का हिस्सा थीं।'

इंटरव्यू में बॉडीगार्ड ने यह भी बताया कि सुशांत के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद रिया ने उनके पूरे स्टाफ को बदल दिया था और केवल वही बचे थे जो सुशांत के साथ जुड़े हुए थे। वह चाहते हैं कि मामले की गंभीर जांच हो और सुशांत को न्याय मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bodyguard revealed in interview, Sushant Singh Rajput always asleep, Rhea Chakraborty used to give parties at home,

SSR case: ED to summon Rhea next week July 31, 2020 at 08:38PM

According to the reports, Enforcement Directorate will be summoning Sushant Singh Rajput's girlfriend Rhea Chakraborty next week. She will be questioned about the ‘suspected illegal money transactions’.