Saturday, February 29, 2020
'Thappad' box office collection day 2 February 29, 2020 at 08:58PM
BTS pics of Salman from the sets of 'Radhe' February 29, 2020 at 05:53PM
Photo: Taimur looks cute as a button February 29, 2020 at 05:23PM
फैंस को हुई सुपरस्टार जैकी चेन की चिंता, स्टार ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "चिंता मत करो मैं ठीक हूं" February 29, 2020 at 07:48PM
हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस का कहर जारी है। चीन में मरने वालों का आंकड़ा 2835 तक पहुंच चुका है और 79 हजार 251 मामलों की पुष्टि हुई है। ऐसे में सुपरस्टार जैकी चेन के फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, जैकी ने खुद इंस्टा पोस्ट के जरिए यह साफ किया है कि घबराने की कोई बात नहीं है, वे सुरक्षित हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉय के अनुसार जैकी का दुनियाभर में फैनबेस काफी बड़ा है। ऐसे में सभी प्रशंसक अपने स्टार की तबियत को लेकर खासे चिंतित थे। खुद जैकी ने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो पोस्ट कर फैंस की चिंता खत्म कर दी है। उन्होंने लिखा- चिंता करने के लिए सभी का शुक्रिया, मैं सुरक्षित और तंदरुस्त हूं। उम्मीद करता हूं कि आप सभी स्वस्थ होंगे।
चीन में एंटरटेनमेंट मार्केट को हो रहा है नुकसान
जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ का अप्रैल प्रीमियर औऱ टूर कैंसिल हो गया है। वहीं, ‘मुलान’ का चीन में रिलीज होना भी अभी तय नहीं है। इन दोनों फिल्मों के लिए चीन में रिलीज होना बेहद फायदेमंद माना जाता है। साल 2015 में ‘स्पेक्टर’ ने चीन मे ग्रॉस 83.5 करोड़ डॉलर का कारोबार किया था, जबकि ग्लोबली यह आंकड़ा 800 करोड़ डॉलर था। इसके अलावा ‘मिशन इंपॉसिबल’ सीरीज की सातवीं मूवी का प्रोडक्शन भी इस वायरस के चलते रोक दिया गया है।
इंडियन फिल्म्स के शेड्यूल बदले गए
चीन भारतीय फिल्मों का बड़ा मार्केट रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोनावायरस के चलते करीब पांच फिल्मों की शूट लोकेशन बदली गई है। इनमें से तीन बॉलीवुड, एक तमिल और एक तेलुगु फिल्म है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहरुख की कमाई बिना फिल्मों के 122% बढ़ी, एक साल में पढ़ चुके हैं 20-25 स्क्रिप्ट्स February 29, 2020 at 07:14PM
बॉलीवुड डेस्क.अमित कर्ण/मनीष भल्ला. दिसंबर 2018 के बाद से बॉलीवुड स्टार शाहरुख की कोई फिल्म नहीं आई है। लेकिन कमाई की बात करें तो उनकी कमाई 122 फीसदी बढ़ी है। फोर्ब्स के अनुसार 2018 में उनकी कमाई 56 करोड़ रुपए थी, जो 2019 में 124 करोड़ रु. हो गई। हालांकि जो शाहरुख पहले विज्ञापन के भी किंग थे, उन्हें अब क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता रणवीर सिंह जैसे सितारों से कड़ी टक्कर मिल रही है।
भास्कर से बात करते हुए शाहरुख के करीबियों ने बताया कि पिछले करीब एक साल में उनके पास 20 से 25 स्क्रिप्ट्स आई हैं। करीब पांच स्क्रिप्ट्स को उन्होंने जुबानी सहमति दी है। राजकुमार हिरानी, राज-डीके, अली अब्बास जफर और श्रीराम राघवन लगातार उनसे संपर्क में हैं।
निर्देशक राजकुमार हिरानी कहते हैं कि शाहरुख ने फिल्मों में कई लीक से हटकर भूमिकाएं चुनी हैं। कई बार वे पसंद की जाती हैं। कई बार नहीं। मेरे ख्याल से उनमें तो अभी बहुत सिनेमा बचा हुआ है।’फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा बताते हैं कि शाहरुख खान जुलाई में आ रही एक फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म में उनका स्पेशल अपीरियंस है। कोमल कहते हैं कि शाहरुख की अगली फिल्म 2021 में आ सकती है। यह राजकुमार हिरानी के साथ होगी। हालांकि शाहरुख या उनकी टीम ने खुद किसी फिल्म की घोषणा अब तक नहीं की है।
ब्रैंड वैल्यू2017 में विराट से पिछड़े, अब 5वें स्थान पर
- 2017 में डफ एंड फेल्प्स की सेलिब्रिटी ब्रैंड वैल्यूज रैंकिंग में विराट ने शाहरुख को पछाड़ा। इस वर्ष 144 मिलियन डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ विराट टॉप पर रहे। शाहरुख 106 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर थे।
- 2018 में शाहरुख की रैंकिंग घटी और वे 60.7 मिलियन डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ पांचवे पायदान पर आ गए। वहीं 2019 में शाहरुख की ब्रैंड वैल्यू 66.1 मिलियन डॉलर रही। रैंकिंग पांचवी ही रही।
ऐसा रहा शाहरुख का बीता वर्ष
ब्रैंड एंडोर्समेंट में अब 8वें पायदान पर
- 15 ब्रैंड के साथ जुड़े 2019 में। आईसीआईसीआई, बायजूज, बिग बास्केट, टैग ह्यूअर, लक्स आदि।
- 21 ब्रैंड बचे थे 2017 में इस समय शाहरुख के पास।
- 39 ब्रैंड्स थे 2008 में शाहरुख के पास, जो किसी भी एक्टर के द्वारा देश में सर्वाधिक हैं।
सितारे | कुल ब्रैंड |
विराट कोहली | 30 |
रणवीर सिंह | 29 |
अक्षय कुमार | 26 |
दीपिका पादुकोण | 17 |
आयुष्मान खुराना | 17 |
टाइगर श्रॉफ | 16 |
कार्तिक आर्यन | 16 |
शाहरुख खान | 15 |
दिशा पाटनी | 15 |
स्रोत- डफ एंड फेल्प्स एनालिसिस टीएएम मीडिया रिसर्च (ब्रैंड 2019)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टाइगर ने स्वीकारा- ‘स्कूल डेज में श्रद्धा को दिल ही दिल में चाहता था’, सरप्राइज्ड एक्ट्रेस बोलीं- ‘मुझे पता ही नहीं था’ February 29, 2020 at 06:46PM
बॉलीवुड डेस्क. श्रद्धा कपूर को चाहने वाले को-एक्टर्स में एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ गया है। अब टाइगर श्रॉफ ने एक मीडिया इंटरेक्शन में खुलासा किया है कि जब वह स्कूल में थे, तो उन्हें श्रद्धा के ऊपर बहुत बड़ा क्रश था। टाइगर ने अपने स्कूल के दिनों का यह राज उजागर करते हुए बताया कि हम सेम स्कूल में पढ़ते थे। उस समय मेरा श्रद्धा पर बहुत क्रश था, लेकिन मैंने उन्हें अपनी इस फीलिंग के बारे में कभी नहीं बताया, क्योंकि मैं बहुत डरता था।
टाइगर के दिल का यह राज तब सामने आया, जब श्रद्धा से यह पूछा गया कि क्या उन्हें कभी टाइगर पर क्रश था?
इस पर टाइगर बीच में रोकते हुए बोले- ‘उसे क्रश नहीं था, बल्कि मामला उल्टा था। स्कूल डेज में मैं उस पर मरा करता था।’ टाइगर की यह बात सुनकर श्रद्धा तो सरप्राइज्ड रह गईं। उनका जवाब था- ‘मुझे यह बात पता ही नहीं थी। अगर पता होती तो मैं इस मामले में जरूर कुछ करती।’
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने श्रद्धा को अपनी इस फीलिंग के बारे में क्यों नहीं बताया, तो टाइगर ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया। वे बोले-यार मुझे डर लगता था। बस दूर से ही उसे देखा करता था और यह देखना किसी क्रीपी वे में नहीं होता था, बस उसे ताकता रहता था। जब वह अपने स्कूल के दालान से गुजरती थी तो उसके बाल हवा में उड़ते थे।
टाइगर के इन इमोशंस को सुनकर श्रद्धा अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं। उल्लेखनीय है कि टाइगर श्रॉफ से पहले, वरुण धवन भी खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें श्रद्धा पर क्रश था। उन्होंने तो एक टीवी शो के दौरान अपने दिल की यह बात बताकर श्रद्धा को रोमांटिक अंदाज में गुलाब का फूल भी दे डाला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म को आर्मी और एयरफोर्स का पूरा सपोर्ट, असली सैनिकों के साथ टैंक्स और वैपन भी दिए February 29, 2020 at 06:37PM
बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन की अगली फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ है। फिल्म में वे 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का रोल प्ले करेंगे। फिल्म की शूटिंग हाल तक राजस्थान के विभिन्न इलाकों में होती रही।
सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो मेकर्स को इसमें इंडियन एयरफोर्स से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म के वॉर सीक्वेंस फिल्माने के लिए आर्मी की तरफ से टैंक्स और सेना के बड़े वैपन्स मुहैया करवाए जा रहे हैं। फिल्म में असल वायु सैन्य बलों ने भी शूटिंग की है।
बीकानेर से भुज आकर शूटिंग में जुटती हैं सोनाक्षी
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधापारया के रोल में हैं जिन्होंने भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज की औरतों के साथ मिलकर टूटे हुए एयर स्ट्रिप को बनाने में एयरफोर्स की मदद की थी। वे इस फिल्म के साथ ही बीकानेर में अपने एक और प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं। वहां शूट से ब्रेक होने पर वे बीकानेर से 200 किलोमीटर दूर आकर ‘भुज’ की शूटिंग में जुटती हैं। वे जल्द पहुंच सकें इसके लिए इंडियन एयरफोर्स ने उन्हें हेलीकॉप्टर भी मुहैया करवाया है।
संजय दत्त निभा रहे जासूस का रोल
सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो बीकानेर वाला शेड्यूल फिल्म का लास्ट लेग है। यहां अजय तो शूट नहीं कर रहे पर फिलहाल संजय दत्त जरूर नजर आ रहे हैं। उनके किरदार को लेकर भी भास्कर के हाथ खास जानकारी लगी है कि वे फिल्म में भारतीय जासूस के रोल में हैं।
कुछ फिल्मों में की आर्मी ने मदद, कुछ को क्लीन चिट नहीं
- कैप्टन नवाब- इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म को लेकर डिफेंस मिनिस्ट्री अलर्ट रही है। जिन तथ्यों की रिसर्च में उसे कमी मिली उसे उसने हरी झंडी नहीं दी है।
- अरुण खेत्रपाल बायोपिक- वरुण धवन की इस फिल्म के रिसर्च वर्क में मदद आर्मी कर रही है। वे यूनिफार्म से लेकर नियम कायदे की जानकारी शेयर कर रहे हैं।
- शेरशाह- करगिल में शूटिंग हुई। आर्मी ने ‘टी-90 भीष्म टैंक’ से लेकर ‘ड्रैगुनोव स्नाइपर रायफल’, बोफोर्स तोप, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें दीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranveer Singh, Ajay Devgn to be present at Akshay Kumar – Rohit Shetty’s Sooryavanshi trailer launch on March 2 February 28, 2020 at 10:52PM
One of the highly anticipated movies of the year is Akshay Kumar starrer Sooryavanshi, directed by Rohit Shetty. The film takes the Shetty Cop Universe ahead after Ajay Devgn’s Singham franchise and Ranveer Singh’s Simmba. The trailer of the highly awaited film will be launched on March 2, 2020.
The duration of the action-packed trailer is 4 minutes. In fact, Akshay Kumar and Rohit Shetty along with Katrina Kaif will have special guests who will be joining them at the trailer launch on Monday. Ranveer Singh and Ajay Devgn will bring the flavor of Simmba and Singham as the mega-actioner gets a huge launch.
It was recently announced that Sooryavanshi will release on March 24 three days ahead of the scheduled release. Capturing the auspicious occasion of Gudi Padwa and Ugadi, which follows the next day, and also marks the beginning of vacation for schools and colleges, Sooryavanshi is poised to enjoy a festive & summer break release period! Also, following Aditya Thackeray’s recent initiative, turning Mumbai 24x7, Sooryavanshi will be screened all night in theatres in Mumbai.
In Sooryavanshi, Akshay Kumar is essaying the role of an ATS officer Veer Sooryavanshi. The film will be jointly produced by Rohit Shetty Picturez, Cape Of Good Films and Dharma Productions. The film is produced by Hiroo Yash Johar, Aruna Bhatia, Karan Johar, Apoorva Mehta, and Rohit Shetty.
ALSO READ: Akshay Kumar – Rohit Shetty’s Sooryavanshi to release on March 24, will be screened 24/7 in Mumbai
Tusshar Kapoor says Jeetendra and Shobhaa are overjoyed with Laksshya and Ravie in the house February 28, 2020 at 10:49PM
Just a few weeks ago, producer Ekta Kapoor had introduced the world to her son Ravie Kapoor as she celebrated his first birthday. It was the first time she shared a picture of her little one. On the other hand, Ekta Kapoor's brother and actor Tusshar Kapoor who is also a single parent did not wait this long to let the world know of his son, Laksshya.
Talking to a daily, Tusshar said that their parents Jeetendra and Shobhaa are overjoyed with Laksshya and Ravie in the house. He further said that their house has never felt more alive and pleasant than it is right now.
Tusshar further said that when they celebrated Ravie's birthday last month Laksshya was thrilled. Even though he is too small to participate in the preparations, he stood by his little brother's side while Tusshar and his mother handled the arrangements. He further said that the children light up the house with their presence and that the two siblings love playing together.
Filmmaker Milap Zaveri says he plans to make Satyameva Jayate sequel even when John Abraham is 80 February 28, 2020 at 10:39PM
After the success of the 2018 film Satyameva Jayate, director Milap Zaveri had announced the sequel to the film in 2019. While the filmmaker is working on the sequel, he said that he will be taking forward the franchise with John Abraham in the lead.
Talking to a newspaper, Milap said that John and he have a joke that John is like Slyvester Stallone in the Rambo series. Zaveri said that he keeps telling John that they will be making a sequel to Satyameva Jayate even when John is 80. He further said that they want to bring out a new installment every alternate year.
Milap said that John is his muse and is always thinking about developing scripts that will make him look more heroic and larger than life. Satyameva Jayate 2 will go on floors in April. The film will also feature Divya Khosla Kumar in a pivotal role. The film is expected to have 12 action sequences that have been choreographed by action directors Anbu-Arivu.
Also Read: Divya Khosla Kumar opens up on her character from Satyameva Jayate 2
बेसबॉल प्लेयर बनना चाहते थे निक जोनस, सिंगिंग करियर छोड़ने पर कर रहे थे विचार February 28, 2020 at 09:51PM
हॉलीवुड डेस्क. मशहूर सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस सिंगिंग बेसबॉल प्लेयर बनना चाहते थे। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया। निक कई बार पर चैरिटी के लिए बेसबॉल मैच खेल चुके हैं।
एक चैट शो में पहुंचे निक ने बताया कि, एक समय वे बेसबॉल में करियर बनाने को लेकर बेहद गंभीर थे। उन्होंने बताया कि 2008-09 में हम टूर पर थे और शिकागो में रुके हुए थे। मेरा मन था कि, लेखक, पत्रकार या इस तरह का कोई काम करूं, लेकिन सबसे बड़ा सपना मेरा बेसबॉल टीम के लिए खेलने का था।
निक जोनस सिंगिंग फील्ड का बहुत बड़ा नाम हैं। निक बिलबोर्ड आर्टिस्ट 100 चार्ट्स पर 81 हफ्तों तक रहे थे। वे अपने भाईयों कैविन और जो के साथ जोनस ब्रदर्स बैंड में शामिल हैं। इस बैंड ने वॉट मैन गॉटा डू, सकर जैसे हिट गाने दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'खतरों के खिलाड़ी' में रोहित शेट्टी ने लिए तेजस्वी के मजे, पूछा- मैं इधर क्या चपरासी हूं? February 28, 2020 at 10:15PM
टीवी डेस्क. टेलीविजन शो 'खतरों के खिलाड़ी' का दसवां सीजन शुरू हो चुका है। शनिवार को चैनल ने इस शो का एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश एक टास्क करती नजर आ रही हैं। वे मॉनिटर लिजर्ड (गोह) को एक बक्से से निकालकर जालीदार पिंजरे में रखती हैं और उसके दरवाजे को लॉक कर देती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'हमारे छोटा पैकेट बड़ा धमाका तेजस्वी प्रकाश से मिलिए। खतरों के खिलाड़ी 10 के पहले एलिमिनेशन को रात 9 बजे कलर्स पर देखिए।'
रोहित से कहा- आप जाकर चेक करो
तेजस्वी जब गोह को पिंजरे में बंद कर वापस आती हैं, तो बाकी कंटेस्टेंट उन्हें बताते हैं कि गोह बाहर आ गया है। तब तेजस्वी शो के होस्ट रोहित शेट्टी के पास आकर कहती हैं, 'ऐ मैंने तो लॉक किया था, आपका लॉक ठीक नहीं है, आप जाकर चेक करो। मम्मी की कसम'
रोहित कहते हैं मैं इधर क्या चपरासी है?
तेजस्वी की बात सुन रोहित मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'अरे मैं क्या इधर क्या पियून है'? आगे वे कहते हैं 'बेटा गूगल पर रोहित शेट्टी टाइप कर मालूम पड़ेगा रोहित शेट्टी कौन है।' दोनों की बातें सुन बाकी प्रतिभागी लगातार हंसते रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
‘स्टेप अप2’ फेम रॉबर्ट हॉफमैन इंडिया टूर पर, कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ डांस February 28, 2020 at 09:50PM
हॉलीवु़ड डेस्क. एक्टर और कोरियोग्राफर रॉबर्ट हॉफमैन इंडिया टूर पर हैं। रॉबर्ट ने कैंसर पीड़ित बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़िता बच्चों से हुई इस मुलाकात को बेहद खास बताया। उन्होंने बताया कि वे भारत में एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं। ‘स्टेप अप2: द स्ट्रीट्स’, ‘शी इज द मैन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके रॉबर्ट जाने माने डांसर भी हैं।
उन्होंने बताया, मैं डांसिंग के लिए हमेशा बहुत उत्साहित रहता हूं। खासतौर से उन लोगों के साथ जो अपने जीवन के सबसे गंभीर दौर में हैं। उन्होंने बताया कि अगर मैं दूसरी चीजों से उनका ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं, तो यह काफी अच्छा है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे आज यह मौका मिला।
बताया भारत में क्या है पसंद
हॉफमैन बीते हफ्ते से भारत में हैं। उन्होंने बताया कि, मुझे सबसे दिलचस्प चीज जो लगी वो है यहां के लोगों का उथल-पुथल जीवन को संभालने का तरीका। उन्होंने बताया कि वे ब्लो मीडिया के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं। फिलहाल वे मुंबई और दिल्ली में एक डांस क्लास में शामिल होंगे, इसके बाद वे यूरोप का रुख करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Friday, February 28, 2020
दिल्ली हिंसा और सीएए पर बोले सुनील शेट्टी, दुख होता है, जब किसी पुलिसवाले को मारा जाता है February 28, 2020 at 08:58PM
बॉलीवुड डेस्क. सुनील शेट्टी शुक्रवार को मुंबई में एक स्टोर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान जब उनसे दिल्ली में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिता मांगी गई तो उन्होंने उन लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया, जो इसमें शामिल हुए। शेट्टी ने यह भी कहा कि जब किसी पुलिसवाले को मारा जाता है तो उन्हें बहुत दुख होता है। साथ ही कहा कि सभी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और उसके इम्प्लीमेंटेशन को समझने की जरूरत है।
हमारी सोच वैसी हो गई है: शेट्टी
शेट्टी ने कहा, "हमारी सोच वैसी हो गई है। हम सरकार को या इनको-उनको दोष देते हैं। लेकिन अगर अलग रास्ते पर जा रहे हैं तो किसी के बोलने पर हम ही जा रहे हैं न। इंडिया की खूबसूरती यही है कि सभी कल्चर के लोग साथ रहते हैं। मेरे अपने परिवार में हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सब हैं। इसी तरह मैं अपने देश को देखता हूं। अगर हर एक यह ठान ले कि हम झगड़ा नहीं करेंगे, राजनीतिक फायदा किसी को भी हो, नुकसान हमें क्यों हो? तो सब ठीक हो सकता है।"
'दुख होता है, जब पुलिसवाले को मारा जाता है'
सुनील ने अपनी बातचीत में आगे कहा, "सीएए को समझना बहुत जरूरी है। उसके इम्प्लीमेंटेशन को समझना जरूरी है। दुख होता है, जब एक ऐसे इंसान को मारा जाता है, जो पुलिस की वर्दी में है। एक इंसान जो देश के लिए सबकुछ कर रहा है आर्मी, नेवी, एयरफ़ोर्स, पुलिस, सीआरपीएफ, मुझे लगता है कि हमें इन सबका सम्मान करना सीखना बहुत जरूरी है।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साइना की बायोपिक में बॉडी डबल का यूज नहीं करेंगी परिणीति, हर शॉट खुद शूट करेंगी February 28, 2020 at 08:40PM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गौरी ने शाहरुख को सुझाया नया करिअर ऑप्शन, डिजाइनर बनने की सलाह दी February 28, 2020 at 07:21PM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mumbai Saga: Emraan Hashmi says grey characters are not his comfort zone February 28, 2020 at 07:22PM
Emraan Hashmi has often portrayed grey characters on screen. However, the actor refuses to call it his comfort zone. Talking to a daily, the actor said that one may think it is his comfort zone as he has played those characters multiple times. But he said that he had always wanted to try and experiment with different kinds of roles, which he believes is essential for actors.
Emraan Hashmi will next be seen playing a cop in the Sanjay Gupta directorial Mumbai Saga. Talking about his character, the actor said that the way this policeman function is almost like a gangster. He said that once his character is behind a person he will get him even if he has to adopt unfair means. So, the actor said that for him it is like his home turf. However, he also said that even though he has played such characters in the past, but has not portrayed it the way he has done in Mumbai Saga.
Meanwhile, Emraan is happy to be on the right side of the law for a change. He said that he never wore a uniform on-screen and feels that it will be a surprise for the audience as well. Talking about working with Sanjay Gupta, he said that it is an absolute joy to work with the filmmaker. Emraan said that he has been a fan of his filmmaking for a long time and is glad that this film worked out.
Mumbai Saga also stars John Abraham in the lead and is set to release on June 19.
Also Read: Emraan Hashmi plays a deadly cop in John Abraham – Sanjay Gupta’s Mumbai Saga, check out new photos
Urvashi Dholakia says her videos with her son has people call her the Gen X mom February 28, 2020 at 07:01PM
Urvashi Dholakia is one of the most popular vamp on Indian television. She is popularly remembered as Komolika from the TV serial Kasautii Zindagii Kay. Her social media video with son Ksitij is doing the rounds on the internet. Seeing their whacky videos, fans of the actor have commented that the two come across as friends rather than mother and son.
Speaking to a daily, Urvashi said that she embraced motherhood at a very early age. She is mother to two sons- Ksitij and Sagar. The actress said that she is not a quintessential parent and is like a friend to her children. She said that when the bond is so there is no need to dictate. She further reveals that her kids give her advice like joining Tik Tok while she gives them career advice.
Urvashi said that she joined Tik Tok on Ksitij's insistence and now loves to make videos with her son. She said that many people love the rapport she shares with Ksitij and even refers to her as the Gen X mom. The actress who has dominated the television industry at her prime said that we need to move ahead with times. She believes that digital content and social media has taken over the world.
Talking about her children becoming a part of showbiz, Urvashi said that they have been trained behind the camera and will soon be facing the camera. However, she said that it has to be with the right kind of work and the path they choose for themselves.
B'wood stars who locked lips on social media February 28, 2020 at 07:30PM
It will be Ajay vs DP vs Akki in 2021 February 28, 2020 at 07:07PM
श्रुति हासन ने कहा- 'हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई पर मैं इसके लिए शर्मिंदा नहीं हूं' February 28, 2020 at 07:20PM
बॉलीवुड डेस्क. श्रुति हासन उन अभिनेत्रियों में से हैं जो बॉडी शेमिंग से हार नहीं मानती हैं। हाल ही में उन्होंने बॉडी शेमिंग करने वालों के लिए लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर यह बात भी कुबूल की है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है और इसे लेकर उनके मन में कोई शर्मिंदगी नहीं है।
मेरी लाइफ है मेरा चेहरा है
श्रुति ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ''मैं लोगों के विचारों के हिसाब से नहीं चलती जो कभी यह कमेंट करते हैं कि मैं बहुत मोटी दिखती हूं तो कभी उन्हें लगता है कि मैं बहुत पतली हूं। कोई भी फेमस या साधारण व्यक्ति इस पोजिशन पर नहीं कि वह दूसरे को जज कर सके और यह सही भी नहीं। मैं यह बताकर बेहद खुश हूं कि यह मेरी लाइफ है, मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है जिसके लिए मुझे बिल्कुल शर्मिंदगी महसूस नहीं होती। क्या मैं इसे प्रमोट करती हूं? नहीं मैं इसके खिलाफ हूं? नहीं- बस इतनी सी बात है कि मैंने इस तरह से जीना चुना है। हम अपने और बाकियों के साथ सबसे बड़ा फेवर बस इतना कर सकते हैं कि हम अपने शरीर और मन के बदलावों को कुबूलना शुरू करें।''
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan Johar gets honoured with the Iconic Entertainment Leader of the Decade at Indian Business Leader Awards February 28, 2020 at 05:33PM
Karan Johar was honoured with the Iconic Entertainment Leader of the Decade in the presence of finance minister Nirmala Sitharaman at India Business Leader Awards.
Karan Johar has donned several hats in the film industry. He is a producer, director, screenwriter, costume designer, occasional actor and even hosts shows for television and radio. In 2004, Karan Johar had taken over Dharma Productions which was established by his father Yash Johar in 1979. Based in Mumbai, it mainly produces and distributes Hindi films and over the years has produced some wonderful projects in Bollywood. In November 2018, a new sector of the company was created called Dharmatic, which will focus on producing digital content for online distribution platforms.
Karan Johar is currently prepping for his upcoming directorial titled Takht. The film is a periodic drama set in the Mughal era. The film has an ensemble cast including Ranveer Singh, Vicky Kaushal, Kareena Kapoor Khan, Anil Kapoor, Alia Bhatt, Bhumi Pednekar and Janhvi Kapoor. Takht will showcase the story of two warring brothers Aurangzeb and Dara Shikoh. It will be based on the war between Shah Jahan’s son Aurangzeb played by Vicky Kaushal and elder brother Dara Shikoh played by Ranveer Singh.
Also Read: Karan Johar chooses grinning over pouting in this unmissable throwback photo shared by Smriti Irani
Angrezi Medium: Homi Adajania says Kareena Kapoor and Dimple Kapadia’s are a reflection to Irrfan and Radhika’s characters February 28, 2020 at 05:32PM
Filmmaker Homi Adajania's upcoming film Angrezi Medium is the story about a father whose daughter aspires to study abroad with Irrfan Khan and Radhika Madan in the lead. However, there is also a mother-daughter track essayed by Dimple Kapadia and Kareena Kapoor which is an equally important track in the film.
Talking about Dimple Kapadia to a tabloid, Homi said that he has earned the senior actress's blind trust by ensuring that she is always in character and never strikes a false note on the screen.
Dimple Kapadia has been a part of every film made by Homi Adajania from Being Cyrus to Finding Fanny to Cocktail and now Angrezi medium. To this, the director said that he casts her out of the fear of getting beaten up if he did otherwise. He further said that it was producer Dinesh Vijan' idea to get Kareena to play the daughter, Naina.
Homi revealed that the narrative takes a turn with Kareena's entry. The film shows the growing generation gap between Irrfan and Radhika's characters where the latter is always complaining about how her father does not understand her. Homi said that Kareena and DImple's character is a reflection of what could happen to them.
Talking further about the cast he said that stars usually bring their egos on the set but in this film, there was no time for that and he is happy about that. The filmmaker found it to be a liberating experience to be like this with one another without any negativity.
Angrezi Medium is slated to hit the theatres on March 20.
स्मृति ईरानी ने खींची करण जौहर की टांग, कहा- 'आपके हैंपर्स के कारण बढ़ा मेरा वजन' February 28, 2020 at 05:00PM
बॉलीवुड डेस्क. स्मृति ईरानी इंस्टाग्राम पर अक्सर थ्रोबैक फोटोशेयर करती रहती हैं जिन्हें वायरल होने में देर नहीं लगती। हाल ही में उन्होंने एक और थ्रोबैक फोटो शेयर की जिसमें उनके साथ करण जौहर और साक्षी तंवर भी नजर आ रहे हैं। स्मृति ने तस्वीर के साथ एक फनी कैप्शन भी लिखा जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
स्मृति ने खींची करण की टांग: स्मृति ने कैप्शन में करण जौहर की टांग खींची जो अब हर फोटो में केवल पाउट के साथ नजर आते हैं। साथ ही स्मृति ने अपने बढ़े वजन के लिए करण को जिम्मेदार ठहराते हुएलिखा, पाउट अलर्ट, थ्रोबैक टाइम जब करण जौहर फोटो लेते वक्त मुस्कुराते थे। इसके साथ नोटिस कीजिए कि मैं कितनी स्लिम हुआ करती थी, मैं आपके हैंपर्स को वजन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार मानती हूं। स्मृति की इस पोस्ट पर करण जौहर ने कमेंट करते हुए लिखा, हे भगवान, यह शायद अंतिम फोटो होगी जिसमें मुस्कुराया होऊंगा, और मैंने पहना क्या हुआ है?
कॉफी विद करण का है फोटो: यह फोटो करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के सेट पर लिया गया है जब स्मृति और साक्षी क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर घर की जैसे शो में काम किया करती थीं। यह कॉफी विद करण का पहला सीजन था जिसके 18 वें एपिसोड में इन दोनों एक्ट्रेसेस ने शिरकत की थी। शो का पहला सीजन 2005 में ऑन एयर हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Posts that went viral this week! February 28, 2020 at 04:00PM
Thursday, February 27, 2020
RRR Rajamouli's never ending saga, actors take a pay cut February 27, 2020 at 07:36PM
Secretly, sections of the Telugu film industry call it the new-age Mughal-e-Azam. The never-ending shooting of Rajamouli’s latest RRR is turning the film into an impossibly expensive project.
Sources say the producers are at their wit’s end as to how to control the spiraling budget. Sources say both the leading men Ramcharan Teja and NTR Jr have offered to waive a part of their fee to economize the film’s out-of-control budget.
Says a source, “The two leading men are willing to take a cut. Ajay Devgn is not charging any money. And Alia Bhatt may also do her work for a token fee. Everybody is co-operating."
Now if only RRR makes it finally on Sankranti 2020.
Also Read: RRR: SS Rajamouli’s next starring Ram Charan and Jr NTR gets a release date
BREAKING: Akshay Kumar, Ajay Devgn, Deepika Padukone to CLASH on Valentine's Day 2021! February 27, 2020 at 07:29PM
A clash of two films on a festival or part-festival seems passé. Bollywood is gearing up now for a three-way clash. We saw a hint of it last year during Diwali when the biggie Housefull 4 clashed with two small films, Made In China and Saand Ki Aankh. This year, trade and industry is already dreading the epic clash that is scheduled to take place on Eid 2021. On May 22 this year, three films are planning to arrive on the same day – Salman Khan-actioner Radhe, Akshay Kumar’s comedy Laxmmi Bomb and the much-loved Hollywood franchise Fast & Furious 9.
And now it has come to light that another such clash will happen next year as well. Ajay Devgn today announced via Twitter that he has signed the official remake of the super-hit Tamil film Kaithi. It’ll be a joint co-production of Reliance Entertainment, Ajay’s Ajay Devgn Ffilms and Dream Warrior Pictures. The latter were also involved as the producers of the original film. Kaithi released last year and starred Karthi, Narain and Ramana. It is about a man, just released from prison, and who gets involved in the madness involving cops, criminals while trying to meet his daughter. It was a 2019 Diwali release and was a super-success.
Ajay Devgn also made it clear that this film will be out on February 12, 2021. Incidentally, this is the Valentine’s Day weekend, when two more films have already booked their spot. The first one to do so was Shakun Batra’s untitled next, produced by Karan Johar. It stars Deepika Padukone, Siddhant Chaturvedi and Ananya Panday in leading roles. Some time back, producer-director Aanand L Rai also revealed that he plans to bring his next film, Atrangi Re, on this date. The film has an enviable star cast comprising of Akshay Kumar, Dhanush and Sara Ali Khan.
Trade and exhibitors have always spoken sharply against such clashes, especially when films of same stature come on the same day. It remains to be seen if this epic clash indeed takes place on the festival of love in 2021!