Friday, January 17, 2020

कजिन की सगाई अटेंड करने मनाली पहुंचीं कंगना रनोट, बहन रंगोली ने शेयर की तस्वीरें January 17, 2020 at 08:38PM

बॉलीवुड डेस्क. कंगना रनोट अपने कजिन की सगाई अटेंड करने के लिए मनाली, हिमाचल प्रदेश पहुंचीं। उनकी मैनेजर और बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कंगना परिवार के सदस्यों के साथ सगाई के मौके को एन्जॉय करती दिख रही हैं। कंगना के ऑफिसियल इन्स्टाग्राम पेज ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें कंगना अपने भाई अक्षत और उनकी मंगेतर रितु सांगवान के साथ दिखाई दे रही हैं।

'पंगा' में दिखेंगी कंगना: कंगना स्टारर 'पंगा' 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। वह फिल्म में कबड्डी प्लेयर की भूमिका में नजर आएंगी जो कि शादी के बाद अपने करियर को कुर्बान कर देती है लेकिन उसका पति और बेटा उसे एक बार फिर उसके कबड्डी प्रेम को जिंदा करते हैं और उसे खेलने उकसाते हैं। फिल्म की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी हैं। कंगना के अलावा फिल्म में जस्सी गिल, नीना गुप्ता, ऋचा चड्ढा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut attends cousin’s engagement in manali, himachal pradesh
Kangana Ranaut attends cousin’s engagement in manali, himachal pradesh
Kangana Ranaut attends cousin’s engagement in manali, himachal pradesh

No comments:

Post a Comment