Monday, March 2, 2020

'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम तय, आदित्य और जॉन के साथ दिखेंगी दिशा March 02, 2020 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हीरोइन का नाम फाइनल हो गया है। डायरेक्टर मोहित सूरी ने इसके लिए दिशा पाटनी को चुना है, जो हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'मलंग' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं। उनके अलावा इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2014 में आई फिल्म 'एक विलेन' का सीक्वल होगी। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं।

इस बारे में बात करते हुए मोहित ने कहा, 'दिशा पहली हीरोइन है जो मेरे पास आई और बोली.. मैं और एक्शन करना चाहती हूं, लोगों को पीटना, स्टंट करना, किक मारना चाहती हूं। जिस तरह से लड़के आपकी फिल्मों में करते हैं, उसी तरह मैं भी हीरो बनना चाहती हूं।'

दिशा की इमेज बदल देगी फिल्म

फिल्म में दिशा के किरदार के बारे में बात करते हुए मोहित ने बताया, 'जिस तरह हालिया रिलीज मलंग में दिशा का बिल्कुल नया अवतार सबके सामने आया था, उसी तरह ये फिल्म एक्शन फ्रेंचाइजी के अभिन्न अंग
के रूप में उसे स्थापितकर देगी।' दिशाजल्द ही सलमान खान के अपोजिट फिल्म 'राधे' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास 'कैटीना' नामकी एक फिल्म है। वे'बागी-3' के एक गाने में भी डांस परफॉर्म करती नजर आएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Disha Patani Ek Villian | Disha Patani Ek Villian 2 Sequel Upcoming Movie Latest News and Updates On Disha Patani Aditya Roy Kapur, John Abraham

No comments:

Post a Comment