उमेश कुमार उपाध्याय. फिल्म इंडस्ट्री में 36 साल गुजार चुकीं माधुरी ने कभी अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव का दौर देखा है। दैनिकभास्कर से खास बातचीत में उन्होंने कहा,'करियर के शुरुआती दौर में मेरी चार-पांच फिल्में ज्यादा चली नहीं। फिर तो लोग कहने लगे कि अरे हीरोइन क्यों बनी हो। तब निराशा होती थी। लेकिन फिर ठाना कि मैं प्रूफ करके दिखाऊंगी। तेजाब हिट हुई तो करियर चल निकला।
करियर में उतार-चढ़ाव तो आते ही हैं, लेकिन कभी निराश नहीं होना चाहिए। दिल में हमेशा एक चिंगारी होनी चाहिए, उसे ढूंढकर निकालें कुछ करने की ठान लें।'
माधुरी ने हाल ही मेंसिंगिंग में डेब्यू किया है।उनकी आवाज में कैंडल नाम का एक गाना भी पिछले दिनों लॉन्च हुआ है जिसको लेकर माधुरी ने कहा, 'सिंगिंग का पैशन तो बचपन से रहा जिसे अब पूरा कर रही हूं। पहले फिल्मों में काफी बिजी थी। उसके बाद मेरी शादी और बच्चे हो गए तो भी वक्त नहीं मिला।
कुछ समय पहलेलॉस एंजलिस में थी। वहां पर सेट बिसला से मुलाकात हुई, जिनकी वर्ल्ड वाइल्ड कंपनी है। उन्होंने कहा कि आप क्यों नहीं गाती!मैंने सोचा क्यों न कुछ किया जाए। हम लॉस एंजिलिस के एक स्टूडियो में गए। वहां यह गाना बनाया।
आज देश-दुनिया की स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि कैंडल... को रिलीज करने का यही सही वक्त है, क्योंकि यह गाना आज के इमोशन को दर्शाता है।'
घर में की शूटिंग: माधुरी ने कहा, 'लॉकडाउन में कहीं बाहर नहीं जा सकते थे, इसलिए हमने इसकी शूटिंग घर पर ही की। मेरे पति डॉक्टर हैं, उन्होंने कभी प्रोफेशनली कैमरा हैंडल नहीं किया, लेकिन कैमरा के साथ लाइटिंग उन्होंने अरेंज की।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment