Monday, August 31, 2020
SSR case: CBI summons Rhea's parents August 31, 2020 at 07:49PM
Sushant Singh Rajput death case: NCB registers criminal case against Rhea Chakraborty August 31, 2020 at 06:21PM
The Narcotics Control Bureau (NCB) has registered criminal against Rhea Chakraborty in drug conspiracy angle related to Sushant Singh Rajput's death case. The NCB has named two men Farookh Batata and Bakul Chandalia who allegedly supply drugs in the film fraternity circle. They will likely be questioned.
On August 26, the NCB booked Rhea Chakraborty, her brother Showik Chakraborty and others and registered a case under Sections 20, 22, 27, and 29 of the NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) Act.
On August 19, the Supreme Court gave a go-ahead to CBI to probe Sushant’s death. The Central Bureau Of Investigation (CBI), on August 6, registered an FIR against six people including Rhea Chakraborty, Rhea's brother Showik Chakraborty, father Indrajit Chakraborty, mother Sandhya Chakraborty, house manager Samuel Miranda, and Shruti Modi. The charges leveled against the six of them are abetment to suicide, criminal conspiracy, theft, cheating, intimidation, wrongful restraint, or confinement, among others.
Currently, CBI has questioned Rhea Chakraborty four times already.
ALSO READ: Rhea Chakraborty files a police complaint against media for gathering inside her residential building
कमरे को बंद कर रोया करते थे सुशांत, रात में उठ हनुमान जी की प्रतिमा को लगाते थे गले; फाइनेंस को लेकर थे चिंतित August 31, 2020 at 07:03PM
सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने सीबीआई को बताया कि सुशांत अक्सर बहुत रोया करते थे। मिरांडा ने यह भी बताया कि सुशांत कई बार रात में उठ कर हनुमान जी की प्रतिमा को अपने गले से लगाते थे।
मिरांडा को बहन प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ ने नौकरी पर रखा था। सैमुअल का काम सुशांत के स्टाफ को हैंडल करना और सैलरी देना था। मिरांडा ने सीबीआई को बताया कि एक दिन प्रियंका की सुशांत के घर पर काम करने वाले अब्बास से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद अब्बास ने नौकरी छोड़ दी थी। उसी दौरान दिपेश ने भी जॉब छोड़ दी थी। सैमुअल ने कहा कि सुशांत का अपनी बहन से झगड़ा हो गया था इसके बाद प्रियंका और सिद्धार्थ दिल्ली चले गए।
सुशांत को बीजी रखने के लिए रिया घर पर आयोजित करती थीं पार्टी
सैमुअल के मुताबिक, मई 2019 से रिया चक्रवर्ती का सुशांत के घर काफी आना-जाना शुरू हो गया था। रिया का भाई शौविक और उनके पिता भी सुशांत के घर अक्सर आया करते थे। रिया ने भी सुशांत के साथ रहना शुरू कर दिया था। रिया चक्रवर्ती हफ्ते में एक या दो बार पार्टी रखती थीं ताकि सुशांत को व्यस्त रख सकें। लेकिन कई बार सुशांत इन पार्टियों में शामिल नहीं हुआ करते थे। वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकलते थे और खुद को कमरे में लॉक कर लिया करते थे। इस दौरान उनके कई बार सिसकते हुए सुना गया था।
रात में कमरे से बाहर आकर हनुमान जी की मूर्ति को लगाते थे गले
मिरांडा ने यह भी बताया कि रिया और कई वर्कर्स ने सुशांत के पुराने घर यानी कैप्री हाइट्स को भूतिया बताया था। जिसके बाद सुशांत ने उसे छोड़ बांद्रा शिफ्ट होने का निर्णय लिया था। बांद्रा आने के बाद कई बार सुशांत रात में अपने कमरे से बाहर आ जाते थे और हनुमान की मूर्ति को गले लगाकर वापस कमरे में चले जाते थे। यह सब उनके यूरोप से लौटने के बाद हुआ था। सुशांत, रिया और शौविक के साथ यूरोप की ट्रिप से वापस लौटे थे।
फाइनेंस को लेकर परेशान रहते थे सुशांत
सुशांत अपने आर्थिक पहलुओं को लेकर परेशान रहते थे। उन्हें लगता था कि बहुत फालतू खर्च हो रहा है। जिसके बाद वे अक्सर मीटिंग बुलाकर अकाउंट्स की डिटेल लेते थे। मिरांडा ने यह भी बताया कि सुशांत पहले पैसों को लेकर ज्यादा सजग नहीं रहते थे।
श्रुति मोदी के कहने पर वाटर स्टोन गए थे सुशांत
सैमुअल ने यह भी बताया कि सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और रिया ने उन्हें वॉटरस्टोन क्लब में जाने की सलाह दी थी। लेकिन वहां सुशांत की तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ और वह बहुत बार रोते रहते थे। सैमुअल ने यह भी दावा किया है कि इस क्लब में सुशांत की बहनें भी उनसे मिलने के लिए आई थीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी सैमुअल की मौत की अफवाह
कुछ दिन पहले सैमुअल के मरने की खबर भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुई थी, जिसके बाद खुद सैमुअल ने अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी थी। इस बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हैलो दोस्तों, सहयोग के लिए शुक्रिया, मैं ठीक हूं और जिंदा हूं। मेरा अकाउंट कोई और इस्तेमाल नहीं कर रहा है'।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saif Ali Khan and Arjun Kapoor join the cast of spooky adventure film Bhoot Police August 31, 2020 at 05:55PM
Horror-comedy has become the new favorite genre of Bollywood. Saif Ali Khan and Arjun Kapoor are the lead actors for the upcoming spooky adventure comedy Bhoot Police.
The film will see the duo share screen space for the very first time. Helmed by Pavan Kirpalani, the film will be produced by Ramesh Taurani and Akshai Puri.
An elated director shares, "Rameshji, Akshai Puri and I are excited to bring this spooky adventure comedy on the celluloid for everyone to experience the thrills and laughs on the big screen. I am really thrilled to have Saif and Arjun come together for this entertaining feature. Both of them will be seen bringing their trademark fun elements to the brand new avatars they will portray in this film. We are gearing up to start the shoot by the end of this year."
ALSO READ: SCOOP: Arjun Kapoor in talks for Shah Rukh Khan’s next production on Muzaffarpur shelter mass abuse?
Rhea to take action against SSR's family August 31, 2020 at 06:10PM
रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पांचवें दिन और गौरव आर्य से ईडी दूसरे दिन पूछताछ जारी रखेगी; मीडियाकर्मियों के खिलाफ अभिनेत्री ने दर्ज करवाई शिकायत August 31, 2020 at 05:51PM
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज बारहवां दिन है। केस की सबसे अहम किरदार रिया चक्रवर्ती से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पांचवीं बार पूछताछ होगी। अब तक अभिनेत्री से 34 घंटों की पूछताछ हो चुकी है। सोमवार को उनसे 8 घंटे सवाल किए गए। रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी सीबीआई की रडार पर हैं। बता दें कि सीबीआई ने उनके पिता इन्द्रजीत और मां संध्या चक्रवर्ती से एक बार भी पूछताछ नहीं की है। दोनों पटना में दर्ज एफआईआर में नामजद हैं।
आज सुशांत के घर काम करने वालों और रिया-शोविक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज फिर एक बार गौरव आर्य को पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरव और रिया की वॉट्सऐप में ड्रग्स की बात सामने आने के बाद ईडी इस मामले की अलग एंगल से जांच कर रही है। ईडी ने इस केस में एक नए शख्स कुणाल जानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया के वॉट्सऐप चैट में कुणाल का नाम सामने आया था।
रिया ड्रग्स पर पूछे सवालों के सही जवाब नहीं दे पाईं
सीबीआई ने सोमवार को रिया के साथ उनके भाई शोविक से भी पूछताछ की। दोनों भाई-बहन से आईपीएस नूपुर शर्मा ने आमने-सामने बैठकर पूछताछ की। इनके अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, कुक नीरज सिंह और सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ हुई। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को रिया के ड्रग्स चैट और घर पर होने वाली पार्टिज को लेकर सवाल किये गए, जिनका वे सही से जवाब नहीं दे सकीं।
मीडियाकर्मियों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
रिया ने मीडियाकर्मियों पर उनकी बिल्डिंग में जमावड़ा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। वे चाहती हैं कि पुलिस मीडिया से कहे कि वे उनके रास्ते में बाधा न बने और संवैधानिक अधिकारों के अनुसार काम करें। मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
सुशांत की मौत के मामले से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana celebrates 1 mn followers on Twitter August 31, 2020 at 05:18PM
HBD Izabelle Leite: Beach looks of the beauty August 31, 2020 at 04:30PM
कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने कहा- रिया ने प्रियंका दीदी को इसलिए टारगेट किया क्योंकि वो सुशांत के बिजनेस डिसीजंस लेती थीं, वो उनकी नॉमिनी थीं August 31, 2020 at 03:30PM
सुशांत सिंह राजपूत के 12 साल के साथी रहे कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने अभिनेता से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि सुशांत के मैनेजरों के बाद उनकी बहन प्रियंका ही उनके बिजनेस डिसीजंस लेती थीं। इसी वजह से वो रिया की आंखों में खटकती थीं।
इसके साथ ही गणेश ने बताया कि सुशांत अल्कोहल को छूते तक नहीं थे, ऐसे में ड्रग्स की बात तो बिल्कुल गलत है। गणेश के मुताबिक रिया ने जानबूझकर प्रियंका पर मोलेस्टेशन के आरोप लगाए थे, ताकि उन्हें सुशांत और अपने बीच से हटा सके। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश।
Q- रिया ने हालिया इंटरव्यूज में सुशांत के परिवार पर जो क्लेम किए हैं उन पर क्या कहेंगे?
गणेश- 'यही कि जो परिवार 34 साल उनके साथ रहा। जब सुशांत कुछ नहीं थे, तब साथ दिया। साल 2007 में मुंबई में जब सुशांत के पास बाइक भी नहीं थी, तब से लेकर साल 2019 तक मैं सुशांत को जानता रहा। संघर्ष के दिनों में वो बसों में ट्रैवल करते थे। जो अंकित आचार्य उनके साथ 24 घंटे साथ रहा, आप इन लोगों का भरोसा करेंगे या रिया का करेंगे, जो सिर्फ एक साल पहले उनकी जिंदगी में आई थी। जो अब आरोपी है।'
Q- तो क्या वाकई बड़े प्रोडक्शन हाउस उन्हें साइडलाइन करने में जुटे थे?
गणेश- '‘काय पो छे’ के हिट होते ही यशराज ने अपनी परंपरा के तहत सुशांत के साथ तीन फिल्मों की डील की। ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के टाइमफ्रेम पर रिया का आरोप है कि उस वक्त भी सुशांत डिप्रेस्ड थे और दवाइयां ले रहे थे, जो कि सरासर झूठ है। वो तो सुशांत का गोल्डन पीरियड था। बाकी सुशांत बहुत समझदार इंसान था। लोग ऑडिशंस देते हैं, होना या न होना प्रोसेस पर होता है। जैसे अभिषेक बच्चन ने पूरे मेकअप में ‘रॉकस्टार’ के लिए ऑडिशन दिया था। पर वो फिल्म उन्हें नहीं मिली थी। ये इस जॉब का पार्ट एंड पार्सल है। इसको लेकर वे मेंटली प्रिपेयर्ड थे। आप उससे उनकी पूरी कमाई छीन लो। उसको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। वो तो मेंटली स्ट्रॉन्ग थे।'
Q- और नशे वाले जो आरोप हैं, उन पर आपका क्या कहना है?
गणेश- 'वो तो निरे बकवास आरोप हैं। वो तो अल्कोहल को हाथ तक नहीं लगाता था, ड्रग्स की तो बात ही मत करें। मैं अगर कभी ड्रिंक्स लेता तो उस मसले पर वो मुझसे झगड़ जाता था। रहा सवाल सुसाइड एंगल का तो साल 2007 में उसने मुझे खुद सुसाइड करने से बचाया था। एक लड़की के चक्कर में मैं सुसाइड करने जा रहा था, पर सुशांत ने मुझे बचाया था। उस लड़की से पैचअप भी कराया। तो सुसाइड वाली थ्योरी तो छोड़ ही दें आप।'
Q- श्रुति मोदी ने स्क्रीनशॉट जारी किए कि डूबी की डिमांड होती थी?
गणेश- 'एक भी स्क्रीनशॉट सुशांत के फोन या उनके नंबर से आया क्या? डूबी, मारिजुआना तो छोडि़ए, कभी अल्कोहल ही मांगने का मैसेज आया कभी। पार्टी भी कौन सी होती थी, पिज्जा मंगवा लिया। कुछ स्नैक्स मंगवा लिए। उसकी पार्टी में मैं जाता था तो वहां अल्कोहल पर तो साफ मनाही रहती थी।'
Q- 13 जून की रात पार्टी हुई थी क्या?
गणेश- 'इस पर सीबीआई जांच कर ही रही है। वैसे मैंने बोला भी है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।'
Q- रिया जब कथित तौर पर सभी स्टाफों को हटा रही थी तो सुशांत रोक क्यों नहीं पा रहे थे?
गणेश- 'यकीनन सुशांत भी बिजी रहा होगा। उसने रिया को इमोशनली कमांड दी होगी।'
Q- पिता के साथ सुशांत के कैसे संबंध थे?
गणेश- 'मैंने कितनी बार उनको पिता से बातें करते देखा था। 'राब्ता' फिल्म देखकर तो उनके पिता ने कॉल करके कहा था कि ये सही फिल्म की है तूने मारधाड़, एक्शन-वैक्शन किया है सही। हेल्दी रिलेशन थे उनके।'
Q- तो वो कभी मुंबई आए क्यों नहीं?
गणेश- 'वो पटना खुद जाते थे। अपने फादर के साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में कई बार कहा कि वो आउटसाइडर हैं तो क्या, फादर ही उनके गॉडफादर हैं।'
Q- सुशांत भी तो पटना एक ही बार गए थे मुंबई प्रवास के बाद से?
गणेश- तब उनकी एक बहन दिल्ली में थी, दूसरी गोरेगांव में और तीसरी अमेरिका में थी। वो खुद अपना करियर संवारने में लगे थे।
Q- आपसे वो कब से डिसकनेक्ट हो गए थे?
गणेश- 'छिछोरे के बाद से मेरा फोन नंबर बदल गया था। उनका भी बदल गया था। साथ ही उनका वॉट्स एप अकाउंट भी डिलीट शो करने लगा था। मैं उन महीनों में बिजी था अपने काम को लेकर। फिर 31 दिसंबर को भी कॉल किया था, पर लगा नहीं। फिर इस साल कोरोना का ही प्रकोप रहा। वहां जा नहीं पाया। बाद में अचानक खबर आई।'
Q- फिर यह आरोप भी कि उनका तो तीन-चार साइकाइट्रिस्ट से इलाज चल रहा था?
गणेश- 'मैंने भी साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। जो इंसान अंदर से खुश होता है, वो अगर नशा करे तो नाचने लगता है। ड्रग्स अंदर के बिलीव सिस्टम को खत्म ही नहीं कर सकती। ड्रग्स से वो नफरत करता था। सुसाइड वाला फंडा था ही नहीं उसमें। रिया ने जिस डॉक्टर शेट्टी का नाम लिया, उन्होंने तो एक चैनल पर उसे नकार दिया।'
Q- यानी पिछले साल सितंबर-अक्टूबर तक मेंटल हेल्थ इश्यूज नहीं थे?
गणेश- 'न मानसिक रोग का एंगल है। न ड्रग्स का, न सुसाइड और न फैमिली इश्यू का। बहुत अच्छे रिलेशन थे।'
Q- -प्रियंका पर जो रिया के जो आरोप हैं, उस पर क्या कहेंगे?
गणेश- 'प्रियंका दीदी पर ही रिया ने इसलिए आरोप लगाए, क्योंकि वो सुशांत के अकाउंट हैंडल करती थीं। बिजनेस डिसीजंस फाइनल करती थीं। अकाउंट की नॉमिनी प्रियंका दीदी थीं।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunday, August 30, 2020
Anshuman Pratyush reacts to #SaveCinema August 30, 2020 at 07:29PM
वायरल ऑडियो क्लिप में बीमारी पर बात करते सुनाई दिए सुशांत, अपनी मेसेराती कार भी बेचने को थे तैयार August 30, 2020 at 07:14PM
सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की? उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया? या फिर उनका मर्डर हुआ? इन सवालों के जवाब सीबीआई जांच के बाद सामने आ जाएंगे। लेकिन अभिनेता की मौत के बाद से उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर होने का दावा अक्सर सामने आता रहा है। अब एक वायरल ऑडियो टेप के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सुशांत ने खुद यह बात स्वीकार की थी कि वे बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे। यह ऑडियो टेप जनवरी 2020 का बताया जा रहा है, जिसमें कई आवाजें सुनाई दे रही हैं। इनमें से एक आवाज सुशांत और बाकी रिया चक्रवर्ती और अभिनेता के स्टाफ की बताई जा रही हैं।
डॉक्टर्स के संपर्क में थे सुशांत
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें सुशांत का यह ऑडियो टेप मिला है। इसमें वे बाइपोलर डिसऑर्डर को लेकर क्या बात कर रहे हैं? डालते हैं एक नजर:-
सुशांत: यह बाइपोलर डिसऑर्डर। इस स्थिति में पहली बात तो यह कि मुझे नहीं लगता कि मैं एक्टिंग कर पाऊंगा। दूसरी बात मुझे नहीं पता कि मैं कैसी आर्थिक स्थिति में पहुंचूंगा। इसलिए किसी तरह मैं 50-50 माइंड में हूं। ऐसा नहीं है कि मैं वापसी को लेकर आश्वस्त हो सकता हूं।
एक महिला: आप यह अपने लिए तय कर रहे हैं। क्या मुझे तय नहीं करना है?
सुशांत : मैं अपने डॉक्टर्स से यह पछले दो महीने से डिस्कस कर रहा हूं।
क्या रिया सुशांत का भविष्य सुरक्षित कर रही थीं?
ऑडियो टेप में रिया सुशांत के पैसे को मैनेज करने की बात कर रही है। ऑडियो के मुताबिक, सुशांत का पैसा कोटक प्राइवी में लगा था, जिसे कोटक वेल्थ में शिफ्ट करने की बात हो रही है। सुशांत इस दौरान पूछते हैं कि निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा? और उन्हें जवाब मिलता है कि सालाना 9 से 12 परसेंट। बातचीत में आगे सुशांत अपनी महंगी कारों को बेचने की बात कर रहे हैं।
सुशांत : मैं अपनी इन फैंसी कारों को जाने दे सकता हूं।
रिया : हां। वह अपनी मेसेराती कार बेच सकता है।
महिला : रुकिए, रुकिए। आपको इस तरह के फैसले नहीं लेने होंगे। अगर पर्याप्त रकम है तो हम उससे काम चलाएंगे। और हर महीने अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा मिल जाए। अच्छी कमाई क्या है? आपके लिए अच्छी कमाई का आकंडा क्या है? 8 से 10 लाख या 7 लाख रुपए? बताओ हमें। हम फिर से काम करेंगे। लेकिन संपत्ति को निपटान शुरू न करें, जो आपके पास है।
रिया : हां मैं उसे 1-2 महीने बाद का बोल रही हूं। आप सभी बहुत कुछ कर रहे हैं।
महिला : मेरी सलाह मानिए। आप अपनी संपत्ति निपटाने की स्थिति में नहीं हैं। जितना मैं जानती हूं, मैं आपको सच्चाई बताउंगी। अगर ज्यादा ही है तो नई कार मत खरीदो।
सुशांत : हमें जल्द से जल्द खर्चे बंद करने होंगे।
महिला : अपना कार्ड मुझे दे दो। फिर आप कुछ खर्च नहीं कर पाओगे।
रिया : इस हाउस फंक्शनिंग और स्टाफ के कॉस्ट के अलावा कोई खर्च नहीं है, जो मैंने उसे 1-2 महीने पहले बताया था। जब तक आप किसी प्लान पर नहीं आ जाते, तब तक इसे रहने देते हैं। जब तक वह इस हालत में है, तब तक कुछ नहीं कर सकते। हम एक-दो महीने का समय देंगे। उसके बाद संपत्ति का निपटान और सामान कम करना शुरू कर सकते हैं। एक दो महीने का समय दीजिए और फिर पावना में उनकी जिंदगी देखने के बाद तय कीजिए।
एक आदमी : कार बेचने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। घाटे का सौदा है।
सुशांत : खैर, मैं अब उनका इस्तेमाल नहीं करने वाला।
एक आदमी : फिर भी आपको एक कार तो चाहिए होगी।
सुशांत : अगर मेरे पास एक भी नहीं होगी तो मैं खरीदूंगा भी नहीं।
रिया : तुम इसे (मेसेराती) बेचकर इनोवा खरीद सकते हो।
सुशांत : तुम इसे बुरे दिनों से मत जोड़ो।
महिला : मेसेराती बेचकर इनोवा क्यों खरीदना? आराम से रहो।
सुशांत : ऐसा नहीं है कि उन चीजों को खरीदने का बहुत मोह है।
मुंबई पुलिस ने किया था बाइपोलर डिसऑर्डर का दावा
सुशांत की मौत के कुछ दिन बाद एक न्यूज वेबसाइट ने मुंबई पुलिस से बातचीत के आधार पर लिखा था कि सुशांत पैरानोया और बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे और इन बीमारियों का इलाज कराने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित होने से पहले एक सप्ताह तक हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे। बाइपोलर डिसऑर्डर में कभी इंसान टेंशन में आ जाता है, कभी एकदम आत्मविश्वासी हो जाता है तो कभी एकदम गुमसुम हो जाता है। इस बीमारी में इंसान चाहे भी तो खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाता है। वहीं, पैरानोया ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान दूसरों पर शक करने लगता है। उसे लगने लगता है कि सभी उससे नफरत करते हैं। कई बार वह खुद की हत्या की आशंका में घिर जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samuel reveals SSR would often stay alone August 30, 2020 at 06:17PM
Himansh Kohli’s family tests positive for COVID-19, actor tests negative August 30, 2020 at 06:59PM
Yaariyan actor Himansh Kohli has informed that his family has tested positive for coronavirus. However, the actor tested negative.
“Since the last 2-3 days, mom, dad and my sister, Disha were having symptoms of viral infection including mild fever. Recently, we all got ourselves tested for Novel Coronavirus – mom, dad and Disha have tested positive with mild Covid-19 infection,” he wrote on Instagram.
Himansh thanked the “government authorities for all the help and the advice. Hats off to all the people working hard to make sure we all are safe. I hope we come out of it and recover very soon.”
“I am taking care of myself and my family members. In the meanwhile, safeguard your family and ensure that they are taking all precautions. Even the slightest bit of carelessness can be harmful. But, please don’t be scared, a sane mind deals with all the problems better. Wishing all of you good health and lots of love,” Kohli wrote on Instagram.
On the work front, Himansh Kohli last starred in Ranchi Diaries with Taaha Shah and Dil Jo Na Keh Saka opposite Priya Banerjee.
ALSO READ: Neha Kakkar’s ex-boyfriend Himansh Kohli says that he was made out to be a villain because of the former’s social media post
BREAKING: Yash Raj Films to produce Tiger Shroff’s Rambo for Rohit Dhawan and Siddharth Anand? August 30, 2020 at 06:50PM
Some days back, it was revealed that Rohit Dhawan has replaced Siddharth Anand as the director for the official Indian adaptation of the Hollywood cult franchise, Sylvester Stallone’s Rambo. The Hindi version will be led by Tiger Shroff, who is all charged up to step into his idol’s shoes. Bollywood Hungama has now exclusively learnt that the Rambo remake will be produced by the number one production house of India, Yash Raj Films.
“Siddharth Anand had the rights of Rambo for a while now and always had the plans of spinning a desi version with Tiger. However, the film kept getting delayed, first due to War and then due to his upcoming venture Pathan which is a battle royal between Shah Rukh Khan and John Abraham. Sid has a deal with YRF and with not enough time in his hands to direct Rambo, he decided to partner with YRF to spin a franchise with Tiger Shroff,” a source told Bollywood Hungama. Sid has already signed a multi-film deal with the production house and the association on Rambo has just strengthened their bond further. “It will be a co-production of YRF and Sid, with the latter being involved in script and other creative aspects of the film too. The studio is in talks with Rohit to helm the franchise, however the young director is yet to sign on for the film.”
The source also shared that there is a lot of time before Rambo goes on the floors as Tiger will wrap up a two films including Heropanti 2 before moving on to Rambo. “The earliest it can go on the floors is by the end of 2021, as even Rohit has to finish his next family entertainer with Kartik Aaryan, which kicks off in February. Only after that will he move on to Rambo,” the source shared. Rambo is Sid and Tiger’s baby, which is the reason why both have partnered with the best in business, Yash Raj Films for the actioner. “After War, even YRF wanted to work with Tiger again, considering that he is one of the most bankable action stars in today’s time. Sid is tied up with too many things, and hence decided to pass on the baton to Rohit Dhawan, who is his friend. Next one year will be consumed in Pathan, following which he will move on to scripting War 2.”
Like the original, even Desi Rambo will be a multi-film franchise, with some unheard action scenes mounted on a huge scale. “It’s a massive franchise, no doubts. However, this one won’t be a part of YRF Project 50. The announcement will be made next year only once the director and script is locked. Right now it’s in the early stage of discussion.” In the other news, YRF Project 50 announcement is expected to be made on September 27.
Also Read: SCOOP: Ajay Devgn’s next with Yash Raj Films to be a part of a SUPERHERO franchise?
Ranvir Shorey alleges he was abused by Pooja Bhatt and Mahesh Bhatt’s family August 30, 2020 at 06:29PM
Actor Ranvir Shorey has alleged that he was abused by the Bhatt family. The actor slammed a media house for stating that Pooja Bhatt was in an abusive relationship with him. He also stated that the old media reportage would confirm that he was the one who was targeted.
Reacting to the article, Ranvir Shorey wrote, "These kind of articles are the result of the sustained defamatory & malicious PR campaign that these film moguls have targeted me with for years! None of the media will bother to fact check old police and media records that will show that it was I who was abused by them!"
Pooja Bhatt and Ranvir Shorey dated for a while before getting engaged. Reportedly, Shorey was also friends with Manish Makhija whom Pooja married in 2003. Responding to a tweet that had photos of Pooja and Manish, Ranvir said, "This guy in the photos used to be my best friend right up until after the incident, and then turned around and married her. All kinds of relationships are manipulated and psychological warfare used."
This guy in the photos used to be my best friend right up until after the incident, and then turned around and married her. All kinds of relationships are manipulated and psychological warfare used. ????????
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) August 28, 2020
Pooja Bhatt and Manish Makhija parted ways in 2014 but yet to be legally separated. Ranvir Shorey eventually married Konkona Sena Sharma and they have a son together. The couple got divorced in 2020.
ALSO READ: Pooja Bhatt on the negativity surrounding Sadak 2
Alia radiates happy vibes in latest pic August 30, 2020 at 05:51PM
Kangana sees a drop in Twitter followers August 30, 2020 at 05:12PM
श्रुति मोदी के वकील का आरोप: सुशांत की दो बहने लेती थीं ड्रग्स, परिवार को भी थी इसकी जानकारी; नशे के कारण लगातार गिर रहा था सुशांत का करियर August 30, 2020 at 04:30PM
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामले में सुशांत और रिया की मैनेजर रही श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने दावा किया है कि सुशांत की बहनें उन पार्टियों में शामिल होती थीं जिनमें ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता था। कुछ दिन पहले ईडी द्वारा रिया चक्रवर्ती के दो फोन की क्लोनिंग की गई और इससे रिकवर चैट में ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ था, जिसके बाद गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्य को आज ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
सुशांत के परिवार को उनकी बहनों के ड्रग्स लेने की जानकारी थी
आज तक को दिए इंटरव्यू में सरावगी ने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत की बहनें 'ड्रग्स पार्टी' का हिस्सा होती थीं। वो इनमें शामिल हुआ करती थीं। उन्होंने कहा कि सुशांत की बहन जो मुंबई में रहती हैं वो शराब का सेवन करती थीं। वो इसकी काफी शौकीन थीं। अशोक का मानना है कि सुशांत के परिवार को इस बारे में जानकारी थी कि वो ड्रग्स ले रहे थे।
व्हाट्स ऐप ग्रुप में मौजूद हर शख्स लेता था ड्रग्स
अशोक सरावगी ने कहा, 'एक व्हाट्सएप पर ग्रुप था जिसमें ड्रग्स लेने पर चर्चा होती थी। उस ग्रुप में सुशांत और रिया के अलावा सोहेल (ड्राइवर और बॉडीगार्ड), दोस्त आयुष शर्मा, आनंदी थीं जो कभी-कभी सुशांत के घर रुककर ड्रग्स लेते थे। उस ग्रुप में मौजूद हर कोई ड्रग्स लेता था। मैनेजर श्रुति को इन लोगों ने लेने को कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया और उन्होंने कहा कि अगर उनसे दोबारा यह पूछा गया तो वह ग्रुप छोड़ देंगी, इसलिए उनसे दोबारा यह नहीं पूछा गया। उस ग्रुप में होने के वजह से सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स के बारे में सब कुछ पता था और वह भी इसका सेवन करते थे।'
खर्चों को लेकर परेशान थे सुशांत
अशोक सरावगी ने आगे कहा, "सुशांत अपने खर्चों को लेकर काफी परेशान थे और वह उनको वह जल्द की कम करना चाहते थे। सुशांत सिंह राजपूत के खर्चों को लेकर रिया चक्रवर्ती ने 11 जनवरी को एक मीटिंग भी बुलाई थी, जिसका सुशांत हिस्सा तो नहीं बन पाए थे। लेकिन मीटिंग की रिकॉर्डिंग की गई थी। जिस बाद में सुशांत ने सुना भी था श्रुति समेत कई लोगों से पूछताछ भी की थी।"
परिवार वाले सुशांत के लिए खुलवाना चाहते थे रेस्टोरेंट
अशोक सरावगी ने आगे बताया, " सुशांत को पता था कि उनके खर्च बहुत ज्यादा हैं और इसलिए वह चिंतित थे। वह अपने रुपयों को लेकर काफी असुरक्षित रहते थे। वहीं सुशांत के परिवार वाले चाहते थे कि वह वापस आ जाए क्योंकि वह उनके लिए एक रेस्टोरेंट खुलवाना चाहते थे, लेकिन सुशांत को यह मंजूर नहीं था।"
ड्रग्स ने डाला सुशांत के करियर पर असर
श्रुति मोदी के वकील ने कहा कि ड्रग्स की वजह से सुशांत के करियर पर भी असर पड़ रहा था। उन्होंने कहा, 'जनवरी में एक कंपनी सुशांत को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती थी। लेकिन उस समय वे टाउन में नहीं थे, इसलिए कंपनी ने कहा था कि वे एक्टर की पुरानी फोटोज से काम चलाएगी, लेकिन पैसे भी पचास प्रतिशत कम देगी। सुशांत को वो डील मंजूर नहीं थी और उन्होंने मुंबई आने का वादा किया था। लेकिन जब सुशांत मुंबई पहुंचे तो उनकी हालत को देख कंपनी ने वो ऑफर ही कैंसिल कर दिया था। सुशांत उस समय ठीक नहीं थे।'
श्रुति ने बहन मीतू को बताया था सुशांत डिप्रेशन में थे
इससे पहले रविवार को श्रुति मोदी और सुशांत की बहन मीतू सिंह के बीच हुई वॉट्सऐप चैट सामने आई थी। जिससे यह खुलासा हुआ है कि सुशांत डिप्रेशन में थे, यह बात उनकी बहन को पता थी। इस चैट में श्रुति ने डॉक्टर का नंबर और सुशांत के लिए प्रिस्क्राइब की गई दवाओं का नाम भी बताया गया है।
इस चैट के स्क्रीन शॉट में मीतू ने खुद श्रुति से बात करते हुए डॉक्टर से मिलने की बात कही थी। यह चैट 26 नवंबर 2019 की है। श्रुति ने इस चैट में वह प्रिस्क्रिप्शन भी शेयर किया है जो डॉक्टर ने 10 दिन के लिए उन्हें दिया था। इस चैट में उनकी बहन मीतू का नाम नीतू दीदी लिखा है।
8 जून से सुशांत के साथ थीं मीतू
रिया के घर छाेड़ने के बाद मीतू ही 8 से 13 जून तक सुशांत के साथ थीं। सीबीआई मीतू से सुशांत के बारे में पूछ सकती है कि इतने दिनों में सुशांत का व्यवहार, बातचीत और मानसिक स्थिति कैसी थी। खबर यह भी है कि मीतू और सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नशे में रिया से दुर्व्यवहार किया था। इसी को लेकर प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ से भी सीबीआई पूछताछ करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लगातार चौथे दिन रिया चक्रवर्ती से होगी पूछताछ, मीतू सिंह को भी डीआरडीओ गेस्ट हाउस बुलाया गया; होटल कारोबारी गौरव आर्य ड्रग्स मामले में ईडी के सामने होंगे पेश August 30, 2020 at 03:34PM
मुंबई पहुंची सीबीआई की एसआईटी टीम की पूछताछ का आज 11वां दिन है। इतने दिन बीत जाने के बावजूद सीबीआई अभी तक स्पष्ट नहीं कर पाई है कि सुशांत की मौत सुसाइड है या मर्डर? सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास रिया चक्रवर्ती को फिर से सीबीआई टीम ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई कैमरा के सामने रिया, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के कुक नीरज सिंह और सिद्धार्थ पिठानी को बिठा कर पूछताछ कर सकती हैं। आज ही सुशांत की बहन मीतू सिंह को भी सीबीआई टीम ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में बुलाया है। टीम उनके पिता और बहन प्रियंका का बयान भी अगले एक-दो दिन में ले सकती है।
गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्य से ईडी आज करेगी पूछताछ
इससे पहले रविवार यानी 10वें दिन सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरी बार पूछताछ की। एजेंसी ने रविवार को करीब नौ घंटे तक 8 से लेकर 14 जून के बीच हुई घटनाओं के बारे में सवाल किए। एजेंसी रिया से 26 घंटे पूछताछ कर चुकी है। इस बीच, गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्य भी मुंबई पहुंच गए हैं। यहां आने से पहले आर्य ने गोवा एयरपोर्ट पर कहा कि वह सुशांत से कभी नहीं मिले। हां, 2017 में एक बार उसकी मुलाकात रिया से हुई थी। आर्य को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरव की तलाश में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने भी कई जगह छापेमारी की थी। माना जा रहा है कि जल्द ही नारकोटिक्स टीम भी उससे पूछताछ करेगी। रिया से ड्रग्स की बातचीत में गौरव का नाम सामने आया था।
ड्रग्स को लेकर पूछे सवाल पर नाराज हुईं रिया
सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती से जब ड्रग्स को लेकर सवाल किया गया तो वह सीबीआई जांच अधिकारियों पर नाराज हो गईं। इस सवाल का रिया ने सही से जवाब नहीं दिया है। इसी वजह से आज उनसे फिर से ड्रग्स चैट को लेकर सवाल पूछा जा सकता है। रिया चक्रवर्ती ने कुछ सवालों पर सीबीआई अधिकारी नुपुर प्रसाद से बहस की। पूछताछ के दौरान महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया भी गया। पैसे खर्च करने के सवाल पर रिया ने कहा कि सुशांत खुद उन्हें शॉपिंग कराते थे। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने सैमुअल मिरांडा से सुशांत के डेबिट कार्ड का पिन क्यों हासिल किया, तो इस पर रिया कोई जवाब नहीं दे पाईं।
रिया चक्रवर्ती से कब और कितनी बार हुई पूछताछ
28 अगस्त | 10 घंटे |
29 अगस्त | 07 घंटे |
30 अगस्त | 09 घंटे |
कुल | 26 घंटे |
कांग्रेस का आरोप- फिल्मकार संदीप के भाजपा से संबंध
रविवार को कांग्रेस ने संदीप सिंह का भाजपा से कनेक्शन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, सुशांत की मौत मामले में संदीप सिंह का नाम सामने आया है, आखिर संदीप का भाजपा से क्या संबंध है, संदीप को कौन बचा रहा है? सिंघवी ने कहा, "बीते कुछ महीनों में संदीप ने 53 बार महाराष्ट्र भाजपा दफ्तर में फोन किए हैं। संदीप सिंह ने ही लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनाई थी। इसके पोस्टर को उस वक्त के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रिलीज किया। इससे पहले, सिंघवी के पार्टी नेता और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मुझे संदीप के बारे में ड्रग कनेक्शन की शिकायत मिली है। इनकी शिकायत सीबीआई को भेजेंगे।
सुशांत मामले से भाजपा का कोई संबंध नहीं : दानवे
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत मामले में शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सीबीआई जांच का विरोध ‘किसी’ को बचाने के लिए कर रहे थे और अब वे लोग इस मामले में भाजपा को घसीटने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस द्वारा पार्टी पर लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि इस मामले से भाजपा को कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि हम राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे क्योंकि हम सच्चाई सामने लाना चाहते हैं। हालांकि कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे क्योंकि उन्हें पता था कि मामले में कुछ गड़बड़ी है। वे किसी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजकुमार राव के जन्मदिन पर उनके डायरेक्टर्स ने सुनाए उनसे जु़ड़े किस्से, 'स्त्री' के निर्देशक बोले- वे अपने अलावा सामने वाले एक्टर के डायलॉग भी याद रखते हैं August 30, 2020 at 03:30PM
राजकुमार राव आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुड़गांव में हुआ था। इस मौके पर उनकी फिल्मों 'न्यूटन', 'मेड इन चाइना' और 'स्त्री' के डायरेक्टर्स ने अभिनेता से जुड़े किस्से बताते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
राजकुमार का बचपन जॉइंट फैमिली में गुजरा, जहां सभी को फिल्म देखने का बहुत शौक था। स्कूल के दिनों से ही उनकी खासी रुचि एक्टिंग और डांसिंग में थी। दिल्ली से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग कि ट्रेनिंग ली और फिर फिल्मों में करियर बनाने के मुंबई का रुख किया। वहां उन्होंने आम लोगों कि तरह स्ट्रगल किया और सैकड़ों ऑडिशन देकर उन्होंने अपना मुकाम बनाया है।
राजकुमार राव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से की। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया जैसे 'रागिनी MMS 2', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2', आमिर खान की फिल्म 'तलाश' लेकिन उन्हें उनका ब्रेक थ्रू मिला 2013 में आई फिल्म 'काय पो चे' से।
'शाहिद' ने दिलवाया बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
हंसल मेहता की फिल्म 'शाहिद' के लिए मिला बेस्ट ऐक्टर का नेशनल अवॉर्ड साथ ही इसी फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर क्रिटिक्स च्वाइस बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद आने वाली फिल्म क्वीन (2014), अलीगढ़ (2016) और ट्रैप्ड (2016) में उनके काम को काफी सराहना मिली। 2017 में आई फिल्म 'बरेली की बर्फी' ने उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलवाया।
इंडिया से ऑस्कर के लिए गई थी 'न्यूटन'
'न्यूटन' जैसी फिल्म ने उन्हें इंडस्ट्री में स्थापित किया। इसने उन्हें कमर्शियल सक्सेस के साथ कई अवॉर्ड्स भी दिलाए। उन्हें बेस्ट एक्टर एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड से नवाजा गया। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 67वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया। साथ ही ये भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजे जाने वाली फिल्म भी बनी।
फिल्म 'राब्ता' में निभाया 324 साल के बूढ़े का रोल
दिनेश विजन की फिल्म 'राब्ता' में राव ने 324 साल के बूढ़े का रोल निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं राजकुमार राव एक विलेन की भूमिका में नजर आए थे। अपने किरदार के लिए राजकुमार को प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लेना पड़ा जिसके लिए उन्हें रोज 5 से 6 घंटे लगते थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
साल 2018 में उनकी फिल्म आई 'स्त्री' जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म राजकुमार राव के करियर में अब तक सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी। पिछले साल 2019 में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई थीं। 'मेड इन चाइना', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'जजमेंटल है क्या'।
अमित मसुरकर, डायरेक्टर (न्यूटन)
फिल्म 'न्यूटन' के डायरेक्टर अमित मसुरकर ने राव के बारे में बताते हुए कहा, 'सबसे पहले तो मैं राजकुमार राव को उनकी पहली फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से जानता हूं। उस समय मैं उस फिल्म को मेकिंग शूट करने के लिए आया था और हम लोग छत्तीसगढ़ में एक 2 स्टार होटल में शूट कर रहे थे। जहां पर हमारे कमरे में टीवी नहीं था और राजकुमार को क्रिकेट इतना पसंद था कि उन्होंने उस होटल के नीचे जो इलेक्ट्रॉनिक शॉप थी उसे खुलवाया और रात में बैठकर वहां क्रिकेट मैच देखा करते थे।'
डेडिकेशन के चलते बाल घुंघराले रखवाए
'न्यूटन' की शूटिंग के दौरान न्यूटन के शूट से 3 से 4 महीने पहले उन्होंने एक दिन मुझे कॉल किया और उन्होंने मुझे हाकिम सलीम के सलून में बुलाया। 'न्यूटन' में उनके बाल घुंघराले हों यह आइडिया राजकुमार राव का था। उन्होंने कहा कि उन्होंने साइंटिस्ट आइजक न्यूटन की पिक्चर देखी थी और उसमें उनके बाल उसी तरीके से बिखरे हुए और घुंघराले थे तो उन्होंने भी सोचा कि अगर यह छोटा सा बदलाव अपने बालों में करेंगे तो शायद थोड़ा सा अंश उन्हें मिल जाए और उनकी यह बात और उनका यह डेडिकेशन मुझे बहुत पसंद आया।'
एक्शन सीन करने में निपुण है राजकुमार
'फिल्म के दौरान मुझे पता चला राजकुमार राव मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट है जो कम लोग जानते हैं। इस फिल्म के एक सीन में राजकुमार राव बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते हैं और जिस तरीके से उन्होंने किक मारी उससे मैं बहुत इंप्रेस हुआ। जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें अक्सर ऐसी फिल्मों में कास्ट किया जाता है जिसमें उनका किरदार इंटेंस हो और जहां उन्हें कुछ एक्शन सीन करना ही ना पड़ें। लेकिन वे एक्शन सीन बहुत अच्छे से कर सकते हैं। उनकी इस बात से मैं बहुत इंप्रेस हुआ।'
रात को 3 बजे उठकर तैयार होते थे राजकुमार
'उस समय मुझे याद है कि उनका कॉल टाइम सुबह 6:00 बजे हुआ करता था जिसके लिए राजकुमार राव रात को 3:00 बजे उठते थे, एक्सरसाइज करते थे। 2 घंटा उन्हें मेकअप करने में लगता था और उसके बाद 6:00 बजे शार्प सेट पर आ जाते थे। अपने काम को लेकर इतना डेडिकेशन दिखाना उनकी बहुत अच्छी बात है। अपनी फिटनेस को लेकर भी वह हमेशा कंसर्न रहते हैं। मैं यही कहता हूं कि जितने भी लोग फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते हैं उन्हें राजकुमार से प्रेरणा लेनी चाहिए।'
मिखिल मुसाले, डायरेक्टर (मेड इन चाइना)
'मेड इन चाइना मेरी पहली हिंदी फिल्म थी लेकिन राजकुमार राव ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। वे सेट पर सबको कंफर्टेबल कर देते हैं। मुझे याद है कि शूटिंग के पहले दिन उन्होंने माइक पर एक गाना गाया था और सभी यूनिट मेंबर को डांस करवाया था ताकि सभी जो अलग-अलग जगह से और बैकग्राउंड से आए हैं एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल हो जाए।'
'साथ ही जब मैं शूटिंग के 15 -20 दिन पहले चाइना गया था रेकी के लिए तब मुझे राजकुमार का फोन आया था और उन्होंने मुझे कहा कि वो अहमदाबाद में हैं। वे दरअसल अहमदाबाद इसीलिए गए थे क्योंकि फिल्म में उनका किरदार गुजराती बिजनेसमैन का है और उस किरदार में उतरने के लिए वे उस जगह पर रह रहे थे। उनकी यह क्वालिटी कि वे अपने रोल को स्टडी करते हैं, प्रीपेयर करते हैं और उस पर मेहनत करते हैं यह बहुत ही इंप्रेसिव है।'
अमर कौशिक, डायरेक्टर (स्त्री)
'राजकुमार राव एक ऐसे इंसान हैं जिनसे आप अपने दिल से की बातें शेयर कर सकते हैं और वह बहुत ही ध्यान से आपकी बातें सुनते हैं। वे बेहद ही सात्विक खाना खाते हैं। वे पूर्ण रूप से शाकाहारी हैं और सेट पर उनका खाना छोटी-छोटी कटोरी में आता है जैसा कि हम सब बचपन में खाया करते थे। अगर वे कहीं बाहर जा रहे होते हैं तो वो ढाबे में रुक कर खाना भी पसंद करते हैं।'
'सेट पर सबसे ज्यादा छिछोरे या मस्तीखोर अगर कोई थे तो वो थे राजकुमार राव। उनकी सबसे यूनिक क्वालिटी ये है कि वे खुद के डायलॉग तो याद रखते ही थे लेकिन सामने वाले एक्टर के डायलॉग भी उन्हें याद होते थे। तो अगर सामने वाला कभी अपने डायलॉग भूल जाता था तो राजकुमार खुद उसे याद दिलाया करते थे। वे अपने किरदार में इतना डूब जाते हैं कि हम सेट पर उन्हें राजकुमार की जगह विक्की बुलाया करते थे।'
'सेट पर राजकुमार राव को देखकर ऐसा लगता नहीं है कि उन्होंने बहुत इंटेंस रोल निभाए हैं, वो हमेशा मस्ती के मूड में रहते थे। मुझे लगता है कि उनके अंदर बहुत सारा कमर्शियल मसाला है जो अभी और एक्सप्लोर होना बाकी है। वे इंटेंस किरदार भी बखूबी निभाते हैं।'
'राजकुमार राव को 90 के दशक का लगभग हर गाना याद है। वो पुराने गाने ना सिर्फ सुनना पसंद करते हैं बल्कि उन्हें हर गाने का सिग्नेचर स्टेप भी याद है। वे सेट पर हम सबके सामने इन गानों पर सिग्नेचर स्टेप करके दिखाया करते थे। सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे से लेकर कई अजीबोगरीब गाने भी उन्हें पूरी तरीके से याद है।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today