सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हाल ही में अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए एक ग्लोबल प्रेयर मीट रखी थी। जिसमें ऑनलाइन तरीके से दुनियाभर के लोगों ने हिस्सा लिया। श्वेता ने बताया कि शनिवार को हुई इस प्रेयर मीट में दुनियाभर के 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए।
सोशल मीडिया पर प्रेयर मीट के कुछ फोटोज शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'सुशांत के लिए प्रार्थना करने को लेकर दुनियाभर के एक मिलियन से ज्यादा लोग शामिल हुए। ये एक आध्यात्मिक क्रांति है और ये दुनियाभर में तेज गति से आगे बढ़ रही है, हमारी प्रार्थनाएं अनुत्तरित नहीं रहेंगी।#GlobalPrayers4SSR #CBIForSSR #Godiswithus #JusticeForSushant'
अंकिता लोखंडे ने किया कमेंट
श्वेता की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने लिखा, 'प्रार्थनाएं कुछ भी बदल सकती हैं।'
14 अगस्त को पोस्ट शेयर करते हुए दी थी जानकारी
श्वेता ने 14 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ग्लोबल प्रेयर मीट में शामिल होने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, 'मैं आप सभी से अपील करती हूं कि सुशांत सिंह राजपूत के लिए रखी गई 24 घंटे की ग्लोबल स्प्रिचुअल और प्रेयर ऑब्जर्वेशन में हमारे साथ शामिल हों, ताकि सच सामने आ सके और हमारे प्यारे सुशांत के लिए हमें न्याय मिल सके।'
काल भैरव की उपासना की
श्वेता ने आज (सोमवार) को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे पूजा करती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज काल भैरव से प्रार्थना की और उनसे सच्चाई की ओर हमारा मार्गदर्शन करने और हमें उस ओर ले जाने के लिए कहा।' #GlobalPrayersForSSR #CBIForSSR #Warrior4SSR #JusticeForSushantSinghRajput #Godiswithus
##शेयर किया था फैमिली वीडियो
इससे पहले रविवार को श्वेता ने सोशल मीडिया पर सुशांत के साथ अपना एक फैमिली वीडियो शेयर किया था, जिसमें सभी भाई-बहन मिलकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा था, 'हमारे पास खुशियां थीं, हम मजे में थे। हमारे पास धूप में भी सुहाना मौसम था। लेकिन मौसम की तरह ही वो मुस्कान और वो गाने भी चले गए हैं। काश हम सब फिर से एक साथ हो पाते।' #Youwillstayinourheartsforever #comeback
##सुशांत की मौत को हो चुके दो महीने
सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटकते हुए पाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने बताया था कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की है। हालांकि इसके बाद 25 जुलाई को उनके पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया था।
इसके बाद बिहार सरकार की सिफारिश पर इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया। सुशांत के परिवार ने रिया पर 15 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप भी लगाया है। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले की जांच कर रहा है और वो अबतक कई लोगों से पूछताछ कर चुका है।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment