Wednesday, August 12, 2020

सुशांत सिंह राजपूत के जिम पार्टनर अंगद हसीजा बोले, उनकी मौत की खबर सुनकर लगा मुझे भी ये इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए August 12, 2020 at 03:30PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सभी को गहरा सदमा लगा था। खासकर वो लोग जो उन्हें करीब से जानते थे वो तो अंदर तक हिल गए थे। अभिनेता अंगद हसीजा की भी सुशांत से अच्छी दोस्ती थी, और उनके लिए भी ये खबर काफी झटका देने वाली थी। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान अंगद ने बताया कि जब उन्होंने सुशांत के सुसाइड की खबर सुनी, तो उन्हें भी लगा था कि वे भी इंडस्ट्री छोड़ दें।

अंगद ने कहा, 'मैंने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, क्योंकि मुझे लगा कि कुछ लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए सुशांत का नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह गलत है। सुशांत और मैं 'जरा नचके दिखा' शो पर दोस्त बने थे और तब भी जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। टच-एंड-ऑफ।

आगे उन्होंने कहा 'ऐसा नहीं था कि हम हर दिन एक-दूसरे को मैसेजस किया करते थे या हर दिन बातचीत हुआ करती थी लेकिन हां, हम एक-दूसरे के संपर्क में जरूर थे। वो जल्दी ही एक स्टार बन गए, जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा था।

ऐसा लगा जैसे मुझे इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए

उन्होंने बताया, 'जब मुझे पता चला कि सुशांत उदास थे, तो मुझे लगा कि अगर उनके जैसा इतना शानदार अभिनेता भी उदास है तो मनोरंजन उद्योग में जीवन और करियर का कोई मूल्य नहीं है। ऐसा लगा कि मुझे इस इंडस्ट्री को छोड़ देना चाहिए।'

मुझे बॉलीवुड में एंट्री की कोई उम्मीद ही नहीं

वे आगे कहते हैं, 'ऐसी खबरें आ रही थीं कि वे उदास हैं, वे दवा के अधीन थे, और जाने क्या-क्या। मेरा एकमात्र विचार यही है कि अगर उनके जैसे प्रतिभाशाली और शानदार कलाकार को उद्योग की वजह से इतना नुकसान उठाना पड़ा तो मुझे तो बॉलीवुड में कदम रखने की कोई उम्मीद ही नहीं रखनी चाहिए।'

कई दिनों तक ठीक से खाना नहीं खा सका

'मैं हैरान था कि उनके जैसा जिंदादिल और ऊर्जावान व्यक्ति कैसे अपनी जान ले सकता है। मैं कई दिनों तक खाना नहीं खा सका था, क्योंकि मैं विश्वास नहीं कर पा रहा था कि वे हमारे साथ नहीं है।'

हम सभी सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं

अंगद और सुशांत एक ही जिम में भी जाते थे। इस बारे में अंगद कहते हैं, 'जिम में भी वो पूरी तरह एनर्जेटिक रहते थे। जब भी वे आसपास रहते एक पॉजिटिव माहौल रहता था। हम एक-दूसरे की खूब टांग खिंचाई करते थे। खुश हूं कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की बातें हो रही हैं क्योंकि यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत जैसा व्यक्ति अपनी जान ले सकता है?'

'अगर कोई उनकी मौत का दोषी है तो उसे दंडित किया जाना चाहिए और मुझे विश्वास है कि हमें यह भी पता चल जाएगा कि आखिरकार हुआ क्या था। हम सभी सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं। वे न्याय के हकदार हैं।'

रियलिटी शो के दौरान हुई थी दोस्ती

डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' के दूसरे सीजन के सेट पर अंगद और सुशांत की मुलाकात हुई थी, जहां वे दोनों मस्त कलंदर बॉयज टीम के प्रतिभागी थे और तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' के दूसरे सीजन के सेट पर अंगद और सुशांत की दोस्ती हुई थी।

No comments:

Post a Comment