अभिनेता दिलीप कुमार के भाई असलम खान(88) का मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। देर रात से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और वे वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे। उनके दूसरे भाई ईशान खान(90) की भी तबियत नाजुक बनी हुई है। हॉस्पिटल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें भी क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। दोनों भाइयों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें आर्टिफिशियल ब्रिथिंग सपोर्ट लगाया गया था।
।
दोनो भाई रेपिड एंटिजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर जलील पार्कर ने असलम के निधन की पुष्टि करते हुए कहा,"महान अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का डायबिटीज, उच्च रक्तचाप और इस्केमिक हृदय रोग के साथ कोविडी-19 के कारण लीलावती अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।"
दिलीप कुमार-सायरा सुरक्षित हैं
एहसान और असलम खान अलग घर में रहते थे इसलिए दिलीप कुमार और सायरा बानो कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं। हालांकि, इनमें कोरोना की पुष्टि के बाद दोनों का टेस्ट भी करवाया गया था। दिलीप कुमार ने अप्रैल में अपने फैन्स से अपील करता हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस कोरोना महामारी के समय में आप अपने घर पर ही सुरक्षित रहें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment