फिल्म मेकर्स इस बात को मान चुके हैं कि अगले कुछ महीने उन्हें कोरोना के साथ ही जीना होगा। ऐसे में वो उन देशों में जाकर शूटिंग कर रहे हैं, जहां कोरोना के मामले कम हैं या फिर जहां स्थानीय प्रशासन कास्ट और क्रू की काफी मदद कर रहा है। इसी वजह से अक्षय कुमार ग्लासगो में हैं और दीपिका गोवा में शूटिंग कर रही हैं। अब खबरें हैं कि आर. माधवन दुबई के एक आईलैंड में अपने अपकमिंग वेब शो की शूटिंग कर रहे हैं।
माधवन वहां वेब शो 'सेवेंथ सेंस' की शूटिंग कर रहे हैं और उनके साथ सौ लोगों की टीम भी वहां मौजूद है। इस वेब सीरीज को जिब्रान नूरानी ने लिखा है। इस बारे में बताते हुए जिब्रान ने कहा, 'यह क्लासिक मर्डर मिस्ट्री वाला वेब शो है। जैसी आगाथा क्रिस्टी और अन्य लेखकों की किताबों पर बेस्ड फिल्में होती थीं।'
'गुमनाम' जैसी मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेगी
आगे उन्होंने कहा, 'मर्डर हो गया है, पर किसने किया, वही बात पता करना है। जैसे फिल्म ‘गुमनाम’ थी। बहुत सारे सस्पेक्ट हैं। खून किसने किया है, उसकी खोज का मामला है। ये नौ एपिसोड की सीरीज होगी। जिसमें माधवन के अलावा विजय राज, आशिम गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ईशा कोप्पिकर भी बोर्ड पर आई हैं। कुल सौ लोगों की टीम सेट पर हैं। सब तीन चरणों में यहां आए हैं।'
माधवन की सातवीं इंद्रिय सक्रिय रहेगी
आगे नूरानी ने बताया 'कहानी से ऐसी फीलिंग देने की कोशिश है कि लगे कि हम कोरोना के बाद की कहानी कह रहे हैं। यहां पूरा 52 दिनों का शेड्यूल है। इसका टाइटिल गौरांग दोषी की फिल्म ‘आंखें’ में अक्षय कुमार के कैरेक्टर से आया था। उसमें उस किरदार की छठी इंद्री सक्रिय रहती है। जबकि इसमें मेन लीड माधवन सर के कैरेक्टर की सातवीं इंद्रिय सक्रिय रहती है। वेब शो को करण डायरेक्ट कर रहे हैं।'
पहली बार हो रही वर्ल्ड आईलैंड पर शूटिंग
नूरानी ने कहा, 'माधवन सर तो पूरी फैमिली के साथ आए हैं। उनके बेटे यहां पर पढ़ाई भी कर रहे हैं। इसकी शूटिंग दुबई के सभी प्रमुख स्थानों पर हो रही है। रॉयल ऑपेरा थिएटर मुख्य केंद्र है। फिर दुबई में वर्ल्ड आईलैंड है वहां भी शूटिंग हो रही है। यह पहली बार है, जब वर्ल्ड आईलैंड पर कोई शूट कर रहा है। यहां हिंदी फिल्मों की शूटिंग अब तक नहीं हुई थी।'
दुबई सरकार से मिल रही मदद
उन्होंने बताया, 'यह भी एक मानव निर्मित द्वीप है, जैसे पाम अटलांटिस है। वैसे ही यह वर्ल्ड आईलैंड है। यह अभी निर्माणाधीन है। 25 प्रतिशत ही बना है। वहीं शूट हो रही है। शहर से दूर है। दुबई सरकार से काफी हेल्प मिल रही है। टिकट से लेकर टेस्टिंग तक सब वो करवा रहे हैं।'
'दुबई की गामा कंपनी से कोलैबोरेट किया है। कैमरा, लेंस, ग्रिप्स सब वो मुहैया करवा रहे हैं। मुनीर अवान, मंध भंडारी और अमेय नार्वेकर एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं। यहां के एक्सीलेंसी हैं सोहेल मोहम्मद अल जरूनी। उनका साथ भी मिला है। उनका संरक्षण फिल्म को मिला हुआ है।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment