नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को समन भेजकर जांच से जुड़ने को कहा है। एनसीबी अभिनेता की मौत में ड्रग्स मामले की जांच कर रही है। इससे पहले दोनों से मुंबई पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की टीम भी कई बार पूछताछ कर चुकी है।
एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि मामले के कुछ पहलुओं पर स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए एनसीबी ने श्रुति मोदी और जया साहा को जांच से जुड़ने के लिए तलब किया है। उन्होंने बताया कि दोनों को बुधवार को ड्रग मामले की जांच कर रही एनसीबी टीम के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।
अधिकारी ने बताया कि ईडी की पूछताछ के दौरान रिया और जया साहा की कुछ चैट सामने आई थी। बता दें कि 34 वर्षीय राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे।
अबतक हुई 17 लोगों की गिरफ्तारी
अब तक एनसीबी ने मामले में सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले श्रुति मोदी और जया साहा ने सीबीआई के सामने अपना बयान दर्ज कराया था जो सुशांत मौत मामले की अलग से जांच कर रही है। सुंशात मौत मामले में दोनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और मुंबई पुलिस ने भी पूछताछ की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment