ड्रग्स मामले में बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसे चर्चित नाम उभरकर सामने आए हैं। विज्ञापन जगत में इनकी काफी डिमांड रही है। मगर ड्रग्स मामले में लिप्त पाए जाने के बाद एड गुरुओं का मानना है कि इन एक्ट्रेसेस की ब्रांड वैल्यू और अपकमिंग ऑफर्स पर बुरा असर पड़ेगा।
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक दीपिका के पास फिलहाल 33 से ज्यादा ब्रांड्स हैं। वहीं श्रद्धा के पास 13 और सारा के पास 11 ब्रांड्स हैं। लेकिन नए विवाद के बाद मौजूदा सभी ब्रांड्स भी शूट और प्रमोशन की प्रक्रियाओं को होल्ड पर रख रहे हैं।
दोषी साबित हुईं तो ब्रांड्स हाथ से निकल जाएंगे
इस मामले को लेकर पीयूष पांडे कहते हैं, 'दीपिका या जिसका भी नाम सामने आया है, अगर वो गुनहगार साबित होते हैं तब तो यकीनन ब्रांड्स उनके हाथ से निकल जाएंगे। हालांकि अभी सब कुछ जांच के स्तर पर ही है। इस मामले में दीपिका या किसी और कितना नुकसान होगा, वो कहना जरा जल्दबाजी होगा।'
उन्होंने कहा, 'आलिया भट्ट का ही देखें तो नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया के निशाने पर वे आईं, फिर भी उन्हें आमिर खान के साथ नया ऐड मिला ही। समझदार कंपनी तो ड्रग्स के मामले में जांच के खत्म होने का इंतजार करेगी।'
आगे से कंपनियां भी अलर्ट मोड में आ जाएंगी
आगे उन्होंने कहा, 'इस स्टेज की बात करें तो वैसे भी फिलहाल शूटिंग कम हो रही हैं। ऐसे में दीपिका आदि से जुड़ी कंपनियों ने अपने एंडोर्समेंट होल्ड पर रख लिए हैं। मेरे ख्याल से यह सब जब शांत हो जाएगा, तब दर्शकों की मेंटैलिटी पर सब डिपेंड करेगा। मेरी सोच कहती है कि आगे से नए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने में कंपनियां हड़बड़ी नहीं करेंगी।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment