रंगीला के आदित्य नारायण से लेकर कोई मिल गया की हंसिका मोटवानी तक बॉलीवुड में अब तक कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके हैं जिन्होंने बड़े होकर बतौर लीड फिल्मों में काम किया है। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों और शोज में अपनी क्यूट नेस का जादू चलाने वाले सितारे अब बड़े हो चुके हैं। आइए देखते हैं कितने बदल चुके हैं पसंदीदा चाइल्ड आर्टिस्ट
जिबरान खान
कभी खुशी कभी गम फिल्म में शाहरुख खान और काजोल के बेटे ऋषि का किरदार निभाने वाले जिबरान खान अब 27 साल के हैंडसम हंक बन चुके हैं। 4 दिसम्बर को एक्टर ने अपना जन्मदिन मनाया है। बचपन में बेहतरीन एक्टिंग से पहचान बनाने वाले जिबरान जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं। एक्टर की सोशल मीडिया पर डेढ़ लाख की तगड़ी फैन फॉलोविंग है।
अभिषेक शर्मा
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कहो ना प्यार है में रोहित मेहरा के भाई अमित का किरदार निभाने वाले अभिषेक शर्मा 33 साल के हो चुके हैं। फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके अभिषेक इन दिनों टेलीविजन शो का हिस्सा है। एक्टर बेस्ट ऑफ लक निक्की, सुरवीन गुग्गल और निमकी मुखिया जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।
साक्षी सेम
साल 2000 में अजय देवगन, काजोल और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म राजू चाचा में नजर आ चुकीं बेबी साक्षी अब एक ग्लैमरस मॉडल बन चुकी हैं। एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म रहस्य में साल 2015 में सपोर्टिंग रोल में नजर आई हैं।
परजान दस्तूर
फिल्म कुछ कुछ होता है में तारे गिनते हुए क्यूट-नेस से पहचान बनाने वाले परजान दस्तूर अब 29 साल के हो चुके हैं। हम तुम, कहो ना प्यार है, जुबैदा, कहो ना प्यार है जैसी फिल्मों में नजर आ चुके परजान आखिरी बार साल 2017 में पॉकेट मम्मी में नजर आए हैं। एक्टिंग के साथ एक्टर ने इस फिल्म में बतौर राइटर भी काम किया है।
पूजा रूपारेल
बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्मों में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में चुटकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अब 40 साल की हो चुकी हैं। पूजा इससे पहले किंग अंकल में भी नजर आई हैं। कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अब एक स्टेंडअप कॉमेडियन और सिंगर भी हैं।
माल्विका राज
फिल्म कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर उर्फ पूजा के बचपन का किरदार निभा चुकीं माल्विका राज अब तेलुगू एक्ट्रेस बन चुकी हैं। एक्ट्रेस साल 2017 में रिलीज हुई जयदेव फिल्म में बतौर लीड नजर आई हैं।
झनक शुक्ला
शाहरुख खान की हिट फिल्म कल हो ना हो में प्रीति जिंटा की स्टेप सिस्टर का किरदार निभा चुकीं झनक शुक्ला अब 24 साल की हो चुकी हैं। टीवी शो करिश्मा का करिश्मा, हातिम, सोनपरी जैसे शोज में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं झनक आखिरी बार चैनल वी के शो गुमराह में नजर आई थीं।
अथित नाइक
कल हो ना हो फिल्म में प्रीति जिंटा के छोटे भाई का किरदार निभा चुके अथित अब तक 7 फीचर फिल्म, 176 टीवी कमर्शियल और कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। एक्टर ने 7 सालों तक फिलिपींस, लॉस एंजिलिस और सेनफ्रांसिसको जैसी जगह में रहकर अपना टैलेंट तराशा है। फिलहाल अथित इंडिया में डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी कर रहे हैं।
एहसास चन्ना
शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की मल्टीस्टारर फिल्म में क्यूट लड़के का किरदार निभाने वाली एहसास खन्ना इन दिनों टेलीविजन शोज का जाना माना चेहरा हैं। एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वास्तु शास्त्र, माय फ्रेंड गणेश, फूंक, फूंक 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने बतौर एक्टर क्राइम पेट्रोल, सीआईडी, कोटा फैक्टरी, होस्टल डेज जैसे कई शोज में लीड भूमिका निभाई है।
आएशा कपूर
अमिताभ बच्चन के साथ साल 2005 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्लैक में नजर आ चुकीं आएशा कपूर अब 26 साल की हो चुकी हैं। इस फिल्म में आएशा ने स्पेशल चाइल्ड रानी मुखर्जी के बचपन की बेहतरीन भूमिका निभाई थी। आखिरी प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्ट्रेस साल 2020 की शेखर कपूर डायरेक्टेड फिल्म पानी का हिस्सा हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment