वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर 'कुली नं. 1' शुक्रवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स ने निराशाजनक पाया है और ऑडियंस से भी इसे मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। सोशल मीडिया पर फिल्म का जमकर मजाक उड़ रहा है। इसके एक एक्शन सीन को लेकर तो इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
कैसा है फिल्म का यह सीन
सीन के मुताबिक, फोन पर बात कर रही एक महिला का बच्चा खिलौना उठाने के चक्कर में रेल की पटरियों पर पहुंच जाता है और वहीं खेलने लगता है। इतने में एक ट्रेन आती दिखाई देती है और बच्चे को लेकर स्टेशन पर मौजूद लोगों में हडकंप मच जाता है। वरुण धवन बच्चे को बचाने के लिए सबवे से छलांग लगाकर तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेन पर कूद जाते हैं। फिर डिब्बों के ऊपर दौड़ते हुए इंजन के ठीक सामने से कूदकर बच्चे को बचा लेते हैं, जो कि भौतिक विज्ञान के मुताबिक संभव नहीं है। यही बात ऑडियंस को हजम नहीं हो रही है।
सीन पर कैसे मीम बन रहे?
एक सोशल मीडिया यूजर ने सीन शेयर करते हुए लिखा है "न्यूटन की आत्मा आज वाकई मर गई होगी।"
##एक यूजर की पोस्ट है, "RIST (रजनीकांत इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी) का एंट्रेंस एग्जाम।"
##एक यूजर ने लिखा है, "अब वक्त आ गया है कि न्यूटन आएं और डेविड धवन के फिजिक्स के नियम देखें।"
##कुछ और मजेदार मीम्स देखें...
## ## ## ## ## ##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment